*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा गांव भगवानपुर, भरेली और मानक टबरा में विकास कार्यो का जायजा लेते हुए।

पंचकूला, 28 जुलाई:-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आज बरवाला व रायपुरानी खंड के तीन गांवो का दौरा किया। उन्होने इन गांवों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए गये कार्यों का निरीक्षण किया। उनके साथ जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह व विकास एवं पंचायत विभाग के अन्य अधिकारी और सम्बन्धित गांवो के सरपंच भी मौजूद रहे। 

Watch This Video Till End….

श्री आहुजा ने गांव भगवानपुर, भरेली और मानक टबरा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों के निर्माण, कुडा प्रबंधन व अन्य गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होने गांववासियों से भी स्वच्छता विषय पर चर्चा की और उन्हें ओडीएफ प्लस गतिविधियों में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। इसके उपरांत उन्होंने इन गांवों मेंं तैयार की गई व्यायामशालाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि वे योग इत्यादि गतिविधियों को अपने जीवन का हिस्सा बनायें। उन्होने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति ही अपने परिवार, समाज और देश के उत्थान में सहयोग दे सकता है। उपायुक्त ने इन तीनों गांवों में मनरेगा के तहत किये गये विकास कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की और कहा कि इस योजना के तहत पंचायत अपनी इच्छानुसार योजना तैयार करके जितने चाहे विकास कार्य करवा सकती है। उन्होने कहा कि इसमें गांव का विकास होने के साथ-साथ गांव के लोगों को अपने ही गांव में वर्ष में 100 दिन का रोजगार भी मिलता है। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने उपायुक्त को इन तीनों योजनाओं के तहत गांव में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। 

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

नृत्यों व स्वास्थ्य जांच के बीच सम्पन्न हुआ राहगिरी कार्यक्रम।

पंचकूला, 28 जुलाई:-


रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व स्वास्थ्य जांच के बीच आज पुलिस व प्रशासन द्वारा यवनिका पार्क सैक्टर 5 पंचकूला में राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रात: 6 बजे आरम्भ हुए इस कार्यक्रम में बडी संख्या में बच्चे, युवा और वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए। इस कार्यक्रम में एसडीएम ममता शर्मा और सहायक पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश सहित बडी संख्या में अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी भाग लिया और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। 


एसडीएम ममता शर्मा ने कहा कि राहगिरी कार्यक्रम एक उत्साहजनक कार्यक्रम है। इसके माध्यम से प्रतिभागियों को सप्ताह में एक दिन तनावमुक्त समय व्यतीत करने तथा प्रशासन व जनता को एक-दूसरे को समझने का अवसर मिलता है। इसके अलावा प्रतिभावान बच्चों व कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक मंच भी मिलता है। 

Watch This Video Till End….


आज के राहगिरी कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने हरियाणवी नृत्य, घूमर नृत्य, जम्बा डांस और योगा का प्रदर्शन किया। इसके अलावा चित्रकला और वालीबाल के माध्यम से भी प्रतिभागियों ने खूब मनोरंजन किया। इस मौके पर अलकमिस्ट अस्पताल और पारस अस्पताल के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की और स्वस्थ रहने के उपायों की जानकारी भी दी। 

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों के लिए उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि समारोह के सफल आयोजन से जुड़े सभी प्रबंध समय पर पूरे कर लें।

सिरसा, 28 जुलाई।


                4 अगस्त को स्थानीय पुलिस लाईन में श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों के लिए उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि समारोह के सफल आयोजन से जुड़े सभी प्रबंध समय पर पूरे कर लें। उन्होंने कहा कि समारोह में बड़ी संख्या में अन्य जिलों से भी संगत भाग लेगी। इसके लिए बड़ी संख्या में वाहन आएंगे। अत: उन वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मिलकर करें। उन्होंने कहा कि मुख्य पंडाल में भव्य आयोजन किया जाएगा इसके लिए पंडाल को फूलों से सजाया जाए तथा संगत के बैठने के लिए बहतरीन व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी के जीवन से जुड़ी एक प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। प्रदर्शनी को भी भव्य तरीके से सजाया जाएगा। इस प्रदर्शनी में गुरु नानक देव जी महाराज के जीवन चरित्र व शिक्षाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। प्रदर्शनी को देखने के लिए हजारों की संख्या में संगत आएगी। इसलिए लोगों के आवागमन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त ने कहा कि समारोह में आने वाले हर व्यक्ति के लिए लंगर की व्यवस्था की गई है। लंगर के सुचारु संचालन के लिए अधिक से अधिक संख्या में सेवादार लगाएं और सभी आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवानी सुनिश्चित की जाए। इसके साथ-साथ बर्तनों की साफ सफाई की व्यवस्था भी पुख्ता की जाए।


                  उपायुक्त ने कहा कि लोगों के आवागमन के लिए बरनाला रोड़ पर पुलिस लाईन की दीवार में चार बड़े गेट बनाए गए हैं, इन द्वारों को भव्य बनाया जाए। इसके अलावा शहर में भी अनेक स्थानों पर भव्य द्वार बनाए जाए। उपायुक्त ने कहा कि बड़ी संख्या में आने वाली संगत के लिए स्वच्छ पेयजल व्यवस्था जनस्वास्थ्य विभाग सुनिश्चित करें। इसके अलावा पूरे परिसर को साफ व स्वच्छ बनाने में नगर परिषद के कर्मचारी लगाए जाए। उन्होंने कहा कि पूरे कार्यक्रम के लिए समुचित बिजली सप्लाई सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा पूरी सुरक्षा के प्रबंध भी पुख्ता किये जाए। उपायुक्त ने कहा कि सभी कार्यों के लिए सुपरवाईजरी अधिकारी लगाए गए हैं। सभी अधिकारी अपनी-अपनी ड्यूटियों को समझ लें और तत्काल कार्यवाही भी शुरु कर दें। 


                  इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह ने कहा कि पुलिस लाईन में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापक पुलिस बल का प्रबंध किया गया है। सुरक्षा से संबंधित सभी मामलों की देखरेख के लिए एएसपी सुरेश कुमार को लगाया गया है। इसके अलावा डीएसपी स्तर के अधिकारियों को भी जिम्मेदारियां दी गई है। उन्होंने कहा कि हुड्डïा सैक्टर में पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा समारोह के दिन ट्रेफिक व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है।

Watch This Video Till End….                

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि विभिन्न कार्यों के लिए कमेटियों का गठन किया गया है। सभी कमेटी इंचार्ज अपनी ड्यूटियों को समझ ले और आवश्यकता अनुसार स्टॉफ की तैनाती भी कर लें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की भव्यता और सहजता को ध्यान में रखते हुए कार्यों का निष्पादन करें। इस मौके पर हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के निदेशक गुरविंद्र सिंह धमीजा ने बताया कि समारोह में शहर के हर नागरिक को आमंत्रित किया जाए और इसके अलावा सभी धार्मिक, सामाजिक व स्वयं सेवी संस्थाओं को भी जोड़ा जाए और उनका सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव महाराज न केवल सिक्ख समाज के लिए ही नहीं बल्कि पूरी मानव जाति के लिए एक आदर्श हैं। उनके जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। इसी लिए उनके प्रकाश पर्व पर सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया जाए। तत्पश्चात उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ पुलिस लाईन में पहुंच कर समारोह के लिए किये जा रहे प्रबंधों का जायजा भी लिया। 


                  बैठक में एसडीएम हांसी वीरेंद्र सहरावत, एसडीएम कालका वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम शालिनी चेतल, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम डा. वेद प्रकाश, ज्वाईंट डायरेक्टर स्वास्थ्य सेवाएं बिजेंद्र सिंह, डीडीपीओ कुलभूषण बंसल, उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण, कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) अजीत सिंह, डीडीपीओ करनाल गगनदीप भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

मुंबई में आफत भरी बारिश को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

मौसम विभाग ने मुंबई में 24 घंटे का हाई अलर्ट जारी किया है तो वहीं समुद्र के तटीय इलाकों को लेकर भी चेतावानी जारी कर दी है।

मौसम की जानकारी की रिपोर्ट में एक बार फिर मुंबई में आफत भरी बारिश को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुतातिब, मुंबई आज भारी बारिश होगी। बीएमसी ने कहा कि हम मानसून के लिए तैयार है और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

बीएमसी ने दिन में भारी बारिश को लेकर सचेत किया है। वहीं नागरिक प्रबंधन ने कहा कि वार्ड अधिकारियों को स्थिति की निगरानी के लिए अपने क्षेत्राधिकार के क्षेत्रों का दौरा करने के लिए कहा गया है।

हमने नागरिकों से सावधानी बरतने और समुद्र में जाने से बचने की अपील की है।

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

Mann KI Baat Live: आज 11 बजे पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे मन की बात, पीएम मोदी के कार्यकाल का यह दूसरा कार्यक्रम है।

Mann KI Baat Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर महीने से अंतिम सप्ताह यानी आज 28 जुलाई रविवार को रेडियो कार्यक्रम मन की बात से देश की जनता को संबोधित करेंगे।

इस बार पीएम अपने कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन और सावन के महीने समेत संसद सत्र और तीन तलाक बिल पर चर्चा करेंगे।

पीएम मोदी के कार्यकाल का यह दूसरा कार्यक्रम है। पीएम ने हमेशा जनता से इस कार्यक्रम को लेकर सुझाव भी मांगे हैं।

यह पीएम मोदी का 55 वां कार्यक्रम होगा। जिसका सुबह 11 बजे रेडियो पर प्रसारण होगा।

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

सैक्टर-21 पंचकूला के एक पार्क में पौधा रोपण का कार्यक्रम वहां कि रेजिडन्ट व वैल्फैयर एसोसियषन व पार्क विकास समिति के सहयोग से किया गया।

पंचकूला:

सैक्टर-21 पंचकूला के एक पार्क में पौधा रोपण का कार्यक्रम वहां कि रेजिडन्ट व वैल्फैयर एसोसियषन व पार्क विकास समिति के सहयोग से किया गया । इस अभियान किषुरुवात जन-नायक जनता पार्टी के जिला पंचकूला (शहरी) के प्रधान ओ पी सिहाग ने की । इस मौके पर ओ पी सिहाग ने पंचकूला निवासियो से आहृान किया कि बरसात के इस मौसम मे सभी को बढचढ कर पौधा रोपण के अभियान मे भाग लेना चाहिए ताकि हमारा पंचकूला हरा -भरारहे, इसके अतिरिक्त उन्होने बताया कि जन-नायक जनता पार्टी द्वारा पिछले दिनो नगर निगम प्रषासन व जिला प्रषासन से मांग की थी कि पंचकूला षहर मे जिन-जिन स्थानो पर पेडो के साथ टाईल लगाकर , पेवर ब्लोक्स या कंकरीट लगाकर पक्का कर दिया गया था , जिसकी वजह से पेडो को फलने-फूलने व सांस लेने मे कठनाई आ रही थी , इसलिए पेडो के साथ लगी टाईलो आदि को कम से कम पांच फिट तक हटाया जाए ।

Watch This Video Till End….

तरन्तु इतने दिन बितने के बाद भी प्रषासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है , इसलिए जजपा पचंकूला द्वारा इस मुददे बारे नैषनल ग्रीन ट्रिब्युनल को पत्र लिखने का फैसला किया है कि वो नगर निगम पंचकूला व जिला प्रषासन को इस बारे मे निर्देष दे कि पेडो के फलने-फूलने मे आने वाली हर तरह कि रुकावटो को दूर किया जाए क्योकि पौधे और पेड ज्यादा से ज्यादा लगाए जाएगे तथा उनको फलने-फूलने का पूराअवसर मिलेगा तभी हमारा पर्यावरण पर्यावरण साफ व स्वच्छ रहेगा । श्री सिहाग ने यह भी बताया कि जगलो मे फलो के वृक्ष न होने के कारण जगली जानवर बन्दर,लगंूर आदि खाने कि तलाष मे आबादी वाले क्षेत्रो मे आ जाते है तथा आम लोगो के लिए परेषानी का कारण बनते है ,इसके लिए जिला वन अधिकारी पचकूला को जजपा पचकूला द्वारा एक पत्र लिखा गया कि बरसात के इस मौसम मे ज्यादा से ज्यादा फल वाले पेड-पौधे लगाए जाए ताकि जगंली जानवरो को मन-माफिक खाना मिल सके और वो खाने कि तलाश मे रिहायषी क्षेत्र मे न आए ।

पौधा-रोपण के इस अभियान मे रेजिडन्ट व वैल्फैयर एसोसियषन सैक्टर-21 के प्रधान श्री वी के कष्यप, पार्क विकास समिति की प्रधान श्रीमति प्रियन्का पूनिया, श्री सुर्दषन षर्मा, श्री अर्मत लाल गुप्ता, श्री षरद भटनागर, श्री अनिल कष्यप, श्री नरेन्द्र जैन, आदि ने भाग लिया।

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 28 जुलाई को हरियाणा भवन, दिल्ली में मीडिया सेंटर का उदघाटन करेंगे।

चंडीगढ़: 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 28 जुलाई को हरियाणा भवन, दिल्ली में मीडिया सेंटर का उदघाटन करेंगे। 

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 41.75 लाख रुपये की लागत से बने इस वातानुकूलित मीडिया सेंटर में कम्प्यूटर, टी.वी., वीडियो कांफ्रेंस, इंटरनेट, वाई-फाई सहित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

मीडियाकर्मियों को अपने उपकरण रखने के लिए लाकर्स की सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा, जलपान की व्यवस्था के लिए पैंटरी भी है।

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

MCC tree plantation drive in Sector 19

Chandigarh, July 27:- 

Sh. Deepak Yadav, DSP, Chandigarh today started the tree plantation drive at park near Sita Ram Mandir, Sector 19 C, Chandigarh, in the presence of Smt. Asha Jaswal, area councillor Ward No. 4 and  local residents of area and officers of MCC.

 The engineers of Horticulture wing of MCC provided proper safeguard to the newly planted saplings besides creating proper watering arrangement to the plants.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

मतदाता सूचि के द्वितीय विशेष पुन:निरीक्षण-2019

सिरसा, 27 जुलाई।


मतदाता सूचि के द्वितीय विशेष पुन:निरीक्षण-2019 में चार विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता के नाम मतदाता सूचि से हटाने के लिए आए हैं। यदि किसी मतदाता को आपत्ति है तो वह अपने नाम मतदाता सूचि में शामिल करने के लिए विधानसभा क्षेत्रवार सुनवाई में शामिल हो सकते हैं।


यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि रानियां विधानसभा क्षेत्र में विकास कुमार पुत्र कन्हैया लाल गांव खारियां, सोनी पुत्र जगदीश गांव ओटू, जगदीश पुत्र नन्नु राम गांव ओटू, भजन लाल पुत्र भीम सैन गांव बणी 2 अगस्त को प्रात: 10 बजे जिला राजस्व अधिकारी के पास जा सकते है।


डबवाली विधानसभा क्षेत्र डबवाली के जगपाल सिंह पुत्र जगदीश सिंह, गुरजीत कौर पुत्र दिलावर सिंह निवासी रत्ताखेड़ा, पिंकी पुत्री सुनिल कुमार निवासी नौरंग, अमनदीप कौर पुत्र तितर सिंह गांव नौरंग, सर्वजीत कौर पुत्री मेघा सिंह गांव नौरंग, प्रियंका पुत्री राज कुमार निवासी मंडी डबवाली, महेंद्र सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी औढां, नत्थु राम पुत्र श्रवण राम गांव औढां, गुरराज सिंह पुत्र जंग सिंह औढां, नीतू पुत्री नरेश कुमार औढां अपनी सुनवाई के लिए 30 जुलाई को प्रात 10 बजे एसडीएम डबवाली पास सुनवाई के लिए 30 जुलाई को प्रात 10 बजे जा सकते है।

Watch This Video Till End….

  सिरसा विधानसभा क्षेत्र के कुलवंत सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह सिरसा, रेखा रानी पुत्री गुरनाम चंद मोडिया खेडा, पुनम रानी पुत्री धर्मपाल सिरसा, अभय सिंह पुत्र आर पी सिंह सिरसा, आरपी सिंह पुत्र ज्वाला प्रसाद सिरसा, बिमला देवी पत्नी आरपी सिंह सिरसा, प्रियंका पुत्री हीरा प्रकाश खाजाखेडा,परमिन्द्र सिंह पुत्र कर्म सिंह खाजाखेड़ा, सपना पुत्री इंद्रराज चौबुर्जा, राजेश पुत्र बलबीर सिंह चौबुर्जा अपनी सनुवाई 30 जुलाई को प्रात 10 बजे एडीसी सिरसा के पास सुनवाई के लिए 30 जुलाई को प्रात 10 बजे जा सकते है।

ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंजु पुत्री जय सिंह निवासी बरासरी, शारदा रानी पुत्री प्रकाश चंद उमेदपुरा, महावीर प्र्रसाद पुत्र मोहन लाल ऐलनाबाद, सुनील कुमार पुत्र महावीर प्रसाद ऐलनाबाद, ब्रिज बाला पुत्री/पत्नी महावीर प्रसाद ऐलनाबाद, रितु पुत्री/पत्नी सुनील कुमार ऐलनाबाद, डिम्पल पुत्री/पत्नी जयवीर सिंह ऐलनाबाद, सवित्री पुत्री/पत्नी छोटु राम खारी सुरेरा, पायल पुत्री/पत्नी राम प्रकाश गुसाईआना  एसडीएम ऐलनाबाद के पास  सुनवाई के लिए 30 जुलाई को प्रात 10 बजे जा सकते है।

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

चेयरमैन चोपड़ा ने किया समारोह स्थल का निरीक्षण,

सिरसा, 27 जुलाई।

कार्यक्रम की सफलता के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


                गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व वर्ष पर स्थानीय पुलिस लाईन में आयोजित किये जाने वाले राज्य स्तरीय समारोह में के प्रबंधों बारे आज हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने समारोह स्थल का निरीक्षण किया। इससे पूर्व श्री चोपड़ा ने स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में सिक्ख समाज के गणमान्य व्यक्तियों से समारोह के सफल आयोजन बारे विचार विमर्श किया।


                  श्री चोपड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में लाखों की संख्या में साध संगत शिरकत करेगी, जिस के मद्देनजर समारोह स्थल को भव्य व सभी सुविधाओं से सुसज्जित बनाया जा रहा है। समारोह स्थल में दरबार साहिब, साध संगत के बैठने, लंगर स्थल, पेयजल, शौचालयों की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि मीडिया प्रतिनिधियों की सुविधा के लिए एक आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मीडिया सैंटर बनाया जा रहा है जिसमें सुपरफास्ट इंटरनेट व कम्प्यूटरों की व्यवस्था की जाएगी।



   Watch This Video Till End….

उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए सभी अपने-अपने विभाग से सम्बंधी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएं, ताकि कार्यक्रम में भाग लेने वाली संगत को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रसिद्ध वक्ताओं द्वारा गुरु गं्रथ साहिब की शिक्षाओं का प्रवचन किया जाएगा। इसके अलावा गुरु नानक देव जी महाराज के जीवन चरित्र व उनकी शिक्षाओं पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। 


                  इस अवसर पर गुरुद्वारा चिल्ला साहिब से बाबा जगतार सिंह, बाबा नरेंद्र सिंह, बाबा कश्मीर सिंह दनोदेवाला, बरनाला रोड़ स्थित सरबती गुरुद्वारा से बाबा भजन सिंह, रेलवे गुरुद्वारा से बाबा अवतार सिंह, गुरु नानक नगर स्थित गुरु संगत गुरुद्वारा से प्रधान निरंजन सिंह, जोड़ाघर प्रधान लखबीर सिंह, सरदार सुरेंद्र सिंह वैदवाला, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उनके साथ उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….