*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

F&CC nod for one year extension to Chandigarh washermen society sector 15

For Detailed

Chandigarh, September 29:- The Finance and Contract committee of Municipal Corporation Chandigarh has accorded approval to renew the license (Agreement) of Chandigarh Washerman Workshop Cooperative (Regd.) Industrial Society Ltd., Sector 15 D, Chandigarh from 01.10.2023 to 30.09.2024 with an increase of 10% in the existing license fee @ Rs. 20,000/- +18% GST per month.

The F&CC meeting was held here today under the Chairmanship of Sh. Anup Gupta, Mayor and attended by Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner and other members of committee namely Sh. Dalip Sharma, Sh. Gurpreet Singh, Smt. Harpreet Kaur Babla, Smt. Prem Lata, Ms. Neha  and other senior officers of MCC.

call 9914976044

The members of committee discussed other various important agenda items in detail and accorded approval for the following:

·        Providing and fixing concertina coil fencing over boundary wall in Community Centre, Sector 45, 46 and fixing of M.S. Gate in Community Centre, Sector 46, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 8.47 lac.

·        Extension of 20 employees transferred from Garbage Processing Plant an amounting to Rs. 48.00 lacs.

·        Extension of existing contract for lifting and removal of dead animals for 12.12.2023 or till the finalized the new contract.

·        The committee member considered and revised the reserved price of 7 old condemned staff cars of the Head Office, MC, Chandigarh for its auction as scrap material through MSTC Ltd., as per the guidelines of the Govt. of India.

·        The leasing of Mango, Amla, Ber & Sapota (Chiku) fruit crop in Rajindera Park, Sector 1, Chandigarh for a period of six years at an estimated cost of Rs. 39.60.

·        Accorded approval for celebration of 36th Chrysanthemum Show 2023 at an estimated cost of Rs. 19.72 lacs.

·        The committee members discussed and decided to fix the booking charges of open space for commercial use at Manimajra @ Rs. 25,000 per day and Rs. 2000 as sanitation charges with 18% GST.

·        The F&CC also approved to fix the booking charges of any open space throughout city @ Rs. 10,000 per day and Rs. 2000 as cleaning charges with 18% GST.

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

4-Day Safaimitras Suraksha mega Shivir comes to a close

5000 safaimitras and their families from various wings of municipal corporation took part in the shivir

Chandigarh, September 27:- The Municipal Corporation Chandigarh successfully organised 4-day Safaimitras Suraksha Shivir under the Swachhata Pakhwada – Swachhata Hi Seva campaign at Rani Laxmi Bai Mahila Bhawan, Sector 38. This event aimed to prioritize the health, safety, and well-being of our dedicated safai karamcharis and their families. The special focus of the Shivir was to saturate all the welfare schemes like Ayushman Bharat and Insurance.

call 9914976044

The Safaimitras Suraksha Shivir has been an indispensable initiative in ensuring the betterment and welfare of our invaluable sanitation workforce. It provided a comprehensive platform for creating awareness, and equipping these frontline heroes with the necessary skills and knowledge to perform their duties safely and efficiently. Near about 5000 safaimitras and their family members got themselves enrolled for various beneficiary schemes and got their medical checkup done during 4 days shivir.

In the presence of Senior Deputy Mayor Sh. Kanwarjeet Rana, the Shivir concluded with a special ceremony where esteemed guests from Punjab and Sindh Bank, State Bank of India, and Punjab National Bank were honored for their valuable contribution to the event. Their support and presence added immense value to the Shivir.

In addition to the Shivir, featured an exclusive “one rupee store” dedicated to serving the needs of the Safaimitras. This initiative received overwhelming response and appreciation from the participants, further highlighting the success and impact of the event.

The Municipal Corporation Chandigarh extended its heartfelt gratitude to all the  bankers, departments and support staff who made this event a resounding success. Their dedication and commitment to the well-being of our safai karamcharis have been truly commendable.

Recognizing the invaluable contributions of the sanitation workers, the Municipal Corporation Chandigarh remains committed to continuously improving and providing ongoing support for their welfare. The success of the Safaimitras Suraksha Shivir reiterates the commitment to ensuring their safety, health, and dignity are upheld.

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएलएमडब्ल्यूसी गर्वनिंग बाॅडी की बैठक हुई आयोजित

– उपायुक्त ने सीएमओ को मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के बारे में जिला के नागरिकों को जागरूक करने व बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए उचित कदम उठाने के दिये निर्देश 

– श्री सारवान ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के चल रहे विकास कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करने के दिये निर्देश 

-सीएमओ ने जिलावासियो से रविवार को ड्राईडे व जागरूकता दिवस के रूप में मनाने की करी अपील

पंचकूला, 27 सितंबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान की अध्यक्षता में जिला मलेरिया वर्किंग कमेटी, एमआर एलिमिनेशन, पीसी पीएनडीटी गर्वनिंग बाॅडी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त ने सीएमओ और संबंधित विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के बारे में जिला के नागरिकों को जागरूक करें और इन बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिये। 

call 9914976044

सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार ने बताया कि जिले के चारो खण्डों में टीबी, अनीमीया, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, टोबैको, एमआर ऐलिमिनेशन, निरोगी हरियाणा, पीसी पीएनडीटी, आयूष, के दुषप्रभाव के बारे में चलाए जा रहे जागरूकता शिविर और स्वास्थ्य विभाग द्वारा उठाए जा रहे कदम के बारे में उपायुक्त को एक के बाद एक करके विस्तार से जानकारी दी। सीएमओ ने जिलावासियों से रविवार को ड्राई डे के रूप में मनाने की भी अपील की। उन्होंने बताया कि किसी भी बीमारी को दूर करने के लिए जागरूकता अपने ही घर के शुरू की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी जिलावासी अपने घर के आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें और घर में पड़े कूलर, टायर और अन्य चीजों को साफ व सूखा रखें ताकि इन बीमारियों से स्वयं और दूसरों को भी बचाया जा सके। सिविल सर्जन ने सभी विभागों से अपने-अपने कार्यालय और निवास स्थान पर इकट्ठे हुए पानी को निकालने के लिए भी कहा। उन्होंने ट्रांस्पोर्ट विभाग को अपने यहां टायरों को भी साफ करने की अपील की ताकिटायरों मे इकट्ठे पानी में बीमारियां फैलने से बचा जा सके। 

सीएमओ ने पीएनडीटी एक्ट के बारे में बताया। पंचकूला में सेक्स रेश्यो दूसरे जिलों की अपेक्षा कम है। इसको बढाने के लिए पीसी पीएनडीटी एक्ट के तहत छापेमारी की जा रही है और अल्ट्रासाउंड की मशीन व अन्य सामान को जब्त किया जा रहा है। 

इसके अलावा संबंधित डाॅक्टरों की टीम ने अनीमीया, एचआईवी एडस, टीबी और टोबैको के दुष्प्रभावों से बचने के लिए सभी को विस्तार से जानकारी दी और इनका समय पर दवाई लेकर या टैस्ट करवा कर उपचार लेने की भी सलाह दी। सिविल सर्जन ने बताया कि भारत सरकार द्वारा खसरा व रूबेला से देश को मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत किसी भी आयुवर्ग के व्यक्ति को बुखार के साथ-साथ शरीर पर दाने-दाने को तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें ताकि उनका समय पर इलाज किया जा सके। इसके अतिरिक्त 0-5 साल तक के बच्चों को खसरे की दोनो खुराक लगें, यह भी सुनिश्चित करें।  

डाॅ. मीनू सासन, जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिले में मिशन इन्द्रधनुष के तीसरे चरण की शुरूआत 9 अक्तूबर से शुरू होकर 14 अक्तूबर तक यह मिशन चलेगा। इसमें 260 सैशन लगाए जाएंगे। इन सेशनस में गर्भवती महिलाएं, 0-5 वर्ष के छुटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलावा झुग्गी, कंस्ट्रक्शन साईट, पोल्ट्री फार्म, भट्टों इत्यादि में मोबाइल सैशनस द्वारा टीकाकरण किया जाएगा। 

उपायुक्त ने संबंधित विभागों को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर जिला की जनता को जागरूक करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को शहर व गांव में लगातार फाॅगिंग करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को आंगनवाड़ी, आशा वर्कर व पंचायत के साथ मिल कर जागरूकता कार्यक्रम चला कर जिलावासियों को  इन बीमारियों से बचाने की अपील की। उन्होंने 1 अक्तूबर और 2 अक्तूबर को जिले में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कर स्वच्छता व जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले के संवेदनशील गांव जहां पर डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया फैला है उन पर फोकस कर मोबाईल वैन और टीम भेज कर यहां के लोगों को इन बीमारियों के बारे में जागरूक करने और उनका तुरंत इलाज करने के निर्देश दिये। 

श्री सारवान ने पीडब्ल्यूडी, पब्लिक हैल्थ व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को चल रहे विकास कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, यदि किसी किस्म की कोई परेशानी है तो वो उन्हें बताएं ताकि उस परेशानी को समय रहते हल किया जा सके।   

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, डीडीपीओ राजन सिंगला, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता सुखदीप सिंह, टोबैको स्टेट नोडल अधिकारी डाॅ. रीटा कोतवाल, एसएमओ डाॅ. रितु, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, पीडब्ल्यूडी बीएण्डआर के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, डाॅ. मनकीरत, डाॅ. विकास तथा अन्य संबधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी  उपस्थित थे।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

*उपायुक्त ने जिला में अवैध खनन गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए खनन विभाग और अन्य संबंधित विभागों को संयुक्त अभियान चला कर खनन संभावित क्षेत्रो में छापेमारी करने के दिये निर्देश*

* अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ खनन में प्रयोग किए जाने वाले वाहनों को किया जाए जब्त-उपायुक्त*

*अप्रैल 2023 से अगस्त 2023 तक अवैध माईनिंग में संलिप्त 89 वाहनों को किया जब्त,  90 लाख 39 हजार 240 रूपए का वसूला  जुर्माना और 38 एफआईआर की दर्ज*

पंचकूला, 27 सितंबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने जिला में अवैध खनन गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए खनन विभाग और अन्य संबंधित विभागों को एक संयुक्त अभियान चला कर खनन संभावित क्षेत्रो में छापेमारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ खनन में प्रयोग किए जाने वाले वाहनों को जब्त किया जाए और एफआईआर दर्ज करवाई जाएं। 

श्री सारवान आज जिला सचिवालय के सभागार में अवैध खनन को रोकने के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने खनन, वन, सिंचाई, पंचायत और पुलिस विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे खनन संभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करके अवैध माईनिंग में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और इसकी रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के साथ-साथ जुर्माना भी वसूला जाए। 

वर्तमान में जिला में 8 माईनिंग साईट्स आबंटित हैं जिसमें रत्तेवाली, मण्डलाए, कोट-डबकोरी, नग्गल, चरनियां-कीरतपुर और करनपुर में 1-1 और श्यामटू में 2 साईट्स शामिल हैं। उपायुक्त ने निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इन माईनिंग स्थलों पर तय सीमा से अधिक गहराई तक माईनिंग न की जा रही हो। इसके अलावा उपमण्डल कालका में माईनिंग संभावित क्षेत्रों जैसे बुर्जकोटियां, जबरोट, दीवानवाला, बसौला, पपलोहा, नानकपुर (वन), चरनियां और मेहताब माजरा तथा उपमण्डल पंचकूला में रामपुर, काजमपुर, हरिपुर, खेड़ी बडोना, हंगोली, बतौड़, मौली, टोडा, नटवाल और रिहोड़ में नियमित तौर पर छापेमारी की जाए।  

जिला माईनिंग अधिकारी गुरजीत सिंह ने बताया कि अवैध माईनिंग में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। अप्रैल 2023 से अगस्त 2023 तक अवैध माईनिंग में संलिप्त 89 वाहनों को जब्त किया गया है और 90 लाख 39 हजार 240 रूपए का जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा 38 एफआईआर भी दर्ज की गई। 

  इस अवसर पर एसडीएम पंचकुला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रुचि सिंह बेदी, एसीपी सुरेंदर सिंह, डीईटीसी सेल टैक्स हनीश गुप्ता, डीडीपीओ राजन सिंगला, खनन अधिकारी गुरजीत सिंह, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, माईनिंग इंसपैक्टर अतुल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त ने नारको कोर्डिनेशन सेंटर व जिला स्तरीय समिति की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-स्कूल और काॅलेजों में नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रमों में तेजी लाने के दिए निर्देश
-उपायुक्त ने आंगनवाडी वर्कर व आशा वर्कर के माध्यम से नशे के विरूद्ध जिला के गांवों में प्रचार प्रसार करने के दिए निर्देश

पंचकूला, 26 सितंबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान की अध्यक्षता में नारको-कोर्डिनेशन सेंटर (एनसीओआरडी) और ड्रग डी एडिक्शन सेंटर को लेकर बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने पुलिस विभाग व शिक्षा विभाग को स्कूल और काॅलेजों में नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रमों में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि छात्रों को नशे जैसी समाजिक बुराई से दूर रखा जा सके।


उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा को नशामुक्त करने का संकल्प लिया है। इसी संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने 1 सितंबर को करनाल से साईक्लोथोन रैली का आगाज किया, जिसने प्रदेश के सभी जिलों में लोगों को नशा ना करने  के लिए प्रेरित किया। यह साईकिल यात्रा सभी जिलों से होती हुई 25 सितंबर को करनाल में संपन्न हुई।


उपायुक्त ने पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को मोरनी के आसपास के गांवों का दौरा कर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए वहां किसी भी प्रकार के नशे की  खेती ना की जा रही हो। यदि कोई भी व्यक्ति नशे की खेती करता पाया जाए तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाही अमल में लाई जाए।  


उन्होंने ड्रग कंट्रोल आॅफिसर प्रवीन कुमार को पुलिस की सहायता से जिला की दवाई की दुकानों में स्टोक की नियमित तौर पर चैकिंग करने के निर्देश दिए ताकि कोई भी दवाई विक्रेता किसी भी किस्म की दवाई के रूप में नशा ना बेच सके। एसीपी क्राईम अरविंद कुमार ने उपायुक्त को नशा बेचने वालों के खिलाफ उठाए गए कदम की विस्तार से जानकारी दी। श्री अरविंद ने बताया कि साल 2023 में अब तक जिला में नशा बेचने वाले लोगों के खिलाफ 112 केस दर्ज किए गए है। पिछले एक महीने में 20 केस दर्ज हुए है।  

call 9914976044


उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में 9वीं से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को नशों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिऐ सेमिनार आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूलो ंमें छुटटी के समय स्कूल परिसर के बाहर समान बेचने वालों व बच्चों की एक्टिविटी पर नजर रखने के निर्देश भी दिए।  उपायुक्त ने डिपीओ को आंगनवाडी वर्कर, आशा वर्कर के माध्यम से नशे के विरूद्ध जिला के गांवों में प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशा बेच रहा हो तो उसकी सूचना टोल फ्री नंबर 7087081100 नंबर पर दें ताकि नशा बेचने वाले खिलाफ सख्त कार्रवाही की जा सके। जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।


इस अवसर पर नाॅन गर्वेंमेंट ओरगेनाईजेशन के सदस्य डीपी सिंघल व डीपी सोनी ने उपायुक्त को नशे को रोकने के कुछ सुझाव भी दिए।  उपायुक्त ने एसीपी क्राइम को निर्देश दिए कि चारों खंडो के गांवों में अपने मुखबीर के द्वारा निगरानी रखें ताकि कोई भी व्यक्ति नशे की खेते ना कर सके।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांनगवाल, एसीपी सुरेंद्र यादव, एसीपी क्राईम अरविंद, ड्रग कंट्रोल आॅफिसर प्रवीन कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला कार्यक्रम अधिकारी सविता नेहरा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, जिला वन अधिकारी भूपेंद्र सिंह राघव तथा अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

*जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली में सत्र 2024-25 के लिए  कक्षा नौवीं की उपलब्ध रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 31 अक्तूबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन – उपायुक्त श्री सुशील सारवान  *

10 फरवरी 2024 को आयोजित होगी परीक्षा

 पंचकूला, 26 सितंबर: जवाहर नवोदय विद्यालय , मौली में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा नौवीं में उपलब्ध रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए योग्य अभ्यार्थी 31 अक्तूबर  तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

इस संबंध  में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय मौली की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री सुशील सारवान ने बताया कि पात्र अभ्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदन पोर्टल पर उपलब्ध विवरणिका का भी अवलोकन किया जा सकता है।

call 9914976044

उन्होंने बताया कि वही अभ्यार्थी आवेदन करने के पात्र होंगे जो  शैक्षणिक  सत्र 2023-24 में 8वीं कक्षा में जिला पंचकूला में स्थित किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत हो और अभ्ययार्थी का जन्म 01 मई 2009 से 31 जुलाई 2011 (दोनों तिथियों को मिलाकर ) के मध्य हुआ हो।  उन्होंने बताया कि आयु सीमा सभी वर्गों के अभ्ययार्थियों पर समान रूप से लागू होगी। दाखिले में आरक्षण भारत सरकार नवोदय विद्यालय समिति के नियमानुसार दिया जाएगा।

वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री रुप चंद ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों की परीक्षा 10 फरवरी 2024 को आयोजित जाएगी।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने चिन्हित अपराधों को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

बैठक में 48 आपराधिक मामलों पर की गई चर्चा

पुलिस उपायुक्त श्री मुकेश मल्होत्रा भी बैठक में रहे उपस्थित

संगीन अपराधों की जांच में तेजी लाकर अपराधियों को सजा दिलाना करें सुनिश्चित ताकि पीड़ितों को मिले जल्द न्याय-उपायुक्त

पंचकूला, 26 सितंबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज निर्देश दिए कि जिला में दर्ज संगीन अपराधों की जांच में तेजी लाई जाए और मामलों की गहनता और निष्पक्षता से जांच करके कानून के दायरे में अपराधियों को सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाए ताकि पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।

 श्री सुशील सारवान  ने यह निर्देश आज उपायुक्त कार्यालय में आयोजित चिन्हित अपराधों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त श्री मुकेश मल्होत्रा भी उपस्थित थे।

call 9914976044

 कुल 48 आपराधिक मामलों पर चर्चा की गई, जिसमें 15 मामलें महिलाओं के विरूद्ध अपराध, 15 संगीन अपराध के मामलें, एक पासपोर्ट एक्ट तथा 17 मामलें हरियाणा लोक सेवा आयोग की परीक्षा से संबंधित है। बैठक में मामलों से संबंधित कानूनी पहलुओं पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि चिन्हित अपराध में कोर्ट में जाने से पहले अच्छी तरह जांच कर संगीन मामलों की रिपोर्ट तैयार की जाए और की गई कार्रवाही के बारे में उन्हें अवगत करवाया जाए।

श्री सुशील सारवान ने निर्देश दिये कि मामलों की जांच प्रक्रिया में तेजी ला कर जल्द से जल्द निपटान किया जाए ताकि पीड़ित को समय पर न्याय मिल सके। जिन संगीन अपराधिक मामलों में आरोप तय हो चुके है, ऐसे मामलों में न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को कानून के अनुसार सजा दिलवाना सुनिश्चत किया जाए ताकि आपराधिक प्रवृति के लोगों में कड़ा संदेश जाए तथा वे इस प्रकार की गतिविधियों से दूर रहें। उन्होंने साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय में मामलों की मजबूती से पैरवी करने के निर्देश दिए ताकि अपराधी बच ना पाए।


पुलिस उपायुक्त श्री मुकेश मल्होत्रा ने उपायुक्त को विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किए गए मामलों में की गई कार्रवाई की प्रगति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने उपायुक्त को आश्वासन दिलाया कि आपराधिक मामलों की जांच प्रक्रिया में और तेजी लाते हुए न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को कानून के अनुसार सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा।  

इस अवसर पर जिला न्यायवादी पंकज गर्ग, एसीपी सुरेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के तहत 30 सितंबर तक निकाली जा रही है भव्य अमृत कलश यात्रा : उपायुक्त

अमृत कलश यात्रा के तहत गांव, खंड, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं कार्यक्रम
अमृत कलशों में घर-घर से मिट्टी व चावल किए जा रहे हैं संग्रहित

पंचकूला , 26  सितंबरः मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत  जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में अमृत कलश यात्रा निकल रही हैं। उपायुक्त सुशील सारवान के मार्गदर्शन में लोग उत्साह पूर्वक कलश में मिट्टी व चावल डालकर आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बना रहे हैं।


आजादी के अमृत काल में देश के वीर-शहीदों को समर्पित मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत निकाली जा रही अमृत कलश यात्रा के दौरान जिला में 30 सितंबर तक गांव स्तर पर प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर से अमृत कलश में मिट्टी या चावल का संग्रह पूरे सम्मान जनक तरीके से किया जा रहा है। अमृत कलश में मिट्टी और चावल एकत्र करने के दौरान, स्थानीय परंपराओं के अनुसार ढोल, नगाड़े और अन्य संगीत वाद्ययंत्र बजाने वाले लोग शामिल होकर आजादी अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ को गरिमामयी ढंग से संपन्न कराने में भागीदार बन रहे हैं।


उपायुक्त ने बताया कि आगामी 30 सितंबर तक ग्रामीण स्तर पर व उसके बाद 1 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक खंड स्तर पर अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत गांवों के सभी घरों से एकत्रित की गई मिट्टी और चावल युक्त अमृत कलश को एक चिन्हित स्थान पर लाया जाएगा तथा मिट्टी और चावल को बड़े कलश में डाला जाएगा.  इस दौरान सभी खंड़ों में उत्सव जैसा माहौल रहेगा। उन्होंने बताया कि एनएसएस, एनवाईकेएस, एनसीसी, हिंदुस्तान/भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और अन्य युवा स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी के साथ महिलाओं की भागीदारी पर विशेष जोर देते हुए बहादुरों के सम्मान में खंड स्तर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तरह के कार्यक्रम स्थानीय निकाय में भी आयोजित किए जाएंगे।

call 9914976044


डीसी ने बताया कि 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक राज्य स्तर पर अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी खंडों से अमृत कलश चंडीगढ़ में एक निर्धारित स्थान पर एकत्रित किए जाएंगे।

दिल्ली में बनी अमृत वाटिका में होगा अमृत कलश की मिट्टी का उपयोग : उपायुक्त


उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक अमृत कलश यात्रा का राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान देश के अलग-अलग कोने से अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी और स्वयं सेवकों द्वारा अमृत कलशों को नई दिल्ली ले जाया जाएगा। आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने वाले पारंपरिक परिधान पहने स्वयंसेवक अपने साथ अमृत कलश लेकर कर्तव्य पथ पर मार्च पास्ट करेंगे। उन्होंने बताया कि इन अमृत कलश की मिट्टी का उपयोग देश के  वीर बहादुर शहीदों के सम्मान में देश की राजधानी दिल्ली में बनाई गई अमृत वाटिका में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले लोगों की याद में समर्पित एक स्मारक कर्तव्य पथ के पास स्थापित किया जाएगा।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

Mayor inaugurates state-of-the-art Sanitation Booth for the safaimitras at village Sarangpur*

For Detailed

*Chandigarh, September 25:-* Reiterating its commitment to the well-being of its Safaimitras and improving their working conditions, who are an integral part of the city’s sanitation workforce, the Municipal Corporation Chandigarh has provided them the state-of-the-art Sanitation Booth in village Sarangpur.

City Mayor Sh. Anup Gupta formally inaugurated the sanitation booth under Swachhata Pakhwara -“Swachhata Hi Sewa” campaign in the presence of Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS, Area Councillor Sh. Ram Chander Yadav and prominent persons of local area. The Mayor said that this initiative was a major boost to the morale of the safaimitras, who have been working tirelessly to keep the city clean despite challenging circumstances.

He said that the newly inaugurated Sanitation Booth is equipped with modern facilities that provided a safe and healthy environment for the safaimitras to carry out their routine job work. This booth has been designed to provide shelter from extreme weather conditions, protecting them from harsh sunlight, heavy rains, and biting cold during winters.

He said that the booth has also been equipped with necessary amenities such as drinking water, first aid kits, and proper lighting, ensuring that the safaimitras can work comfortably throughout the day. The new Sanitation Booth is a testament to MCC’s commitment to providing better working conditions for its safaimitras, said the Mayor.

The Mayor further said that it demonstrates the MCC’s recognition of their hard work and dedication toward maintaining the city’s cleanliness. By providing them with modern facilities, MCC aims to enhance their productivity and motivation, ultimately leading to improved sanitation services for the residents of Chandigarh, the Mayor said.

The Mayor also emphasized the importance of the role played by safaimitras in keeping the city clean and tidy. He expressed gratitude to the safai mitras for their relentless efforts and assured them that MCC will continue to support and empower them in every possible way.

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

17 अक्तूबर 2023 से 30 नवंबर 2023 तक किया जाएगा फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिपत पुनरीक्षण का कार्यक्रम-जिला निर्वाचन अधिकारी

-20 अक्तूबर, 2023 तक शिविरों का आयोजन कर मतदाता सूूची में दर्ज किए जाएंगे मतदाताओं के नाम

For Detailed

पंचकूला, 25 सितंबर- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिपत पुनरीक्षण का कार्यक्रम 1 जनवरी 2024 को क्वालिफाइंग तिथि मानकर 17 अक्तूबर 2023 से 30 नवंबर 2023 तक किया जाना है। इस दौरान 18 या इससे अधिक आयु के ऐसे व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, को मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील सारवान ने बताया कि इस कार्य के लिए जिला पंचकूला के अंतर्गत आने वाले  शिक्षण संस्थानों में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा 20 अक्तूबर, 2023 तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

यहाँ आयोजित किए जयेंगे शिविर

उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला में 28 सितंबर तक इस शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालय रायपुररानी तथा राजकीय पोलटैक्निक, नानकपुर में 29 सितंबर तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय बरवाला, राजकीय महाविद्यालय कालका तथा राजकीय पोलटैक्निक सेक्टर 26 में 3 अक्तूबर से 6 अक्तूबर तक जबकि राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 14, बी.आर.एस. डैन्टल महाविद्यालय जलौली तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिटना पिंजौर में 9 से 13 अक्तूबर तक इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सेक्टर 14, राजकीय महिला पोलटैक्निक मोरनी तथा राजकीय महाविद्यालय मोरनी में 16 से 20 अक्तूबर तक इन शिविरों का आयोजन कर मतदाता जिनके नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे।

https://propertyliquid.com