प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय मतदाता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

-एडीसी ने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर दिए उचित दिशा निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 22 जनवरी- 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 में राज्य स्तरीय समारोह मनाया जाएगा। हरियाणा की गृह सचिव श्रीमती सुमिता मिश्रा कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगी। प्रधान सचिव व मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा श्री पंकज अग्रवाल की कार्यक्रम में विशेष उपस्थित रहेगी।  

25 जनवरी को राज्य स्तरीय मतदाता दिवस की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार में बैठक हुई। बैठक में एडीसी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।

एडीसी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नगर निगम पंचकूला को आॅडिटोरियम के अंदर व बाहर व मुख्य रास्ते पर सफाई व्यवस्था व झंडे लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को समारोह के सफल आयोजन के लिए 10-10 सरपंच, 10-10 पंच को कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए भी कहा। उन्होंने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 के प्रधानाचार्य को एनसीसी कैंडिडेट को मुख्यातिथि के स्वागत के लिए स्टेज डेकोरेशन, स्टेज प्रबंधन व काॅलेज के विद्यार्थियों को कार्यक्रम में लाने के निर्देश दिए ताकि विद्यार्थियों को मतदाता दिवस व अपने वोट की शक्ति के बारे में पता लग सके। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को विभिन्न स्कूलों के छात्र, एनसीसी व स्काउट के छात्र कार्यक्रम स्थल पर इंचार्ज सहित नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्हांेंने डीईओ को बच्चों द्वारा रैली आयोजन व एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एडीसी ने जिला सूचना एवं प्राद्योगिकी अधिकारी को समारोह स्थल पर एलईडी व सीडी के प्रर्दशन का प्रबंध करवाने के निर्देश दिए। उन्होनंे सिविल सर्जन को कार्यक्रम स्थल पर एम्बुलेंस व्यवस्था व डाॅक्टरों की टीम को नियुक्त करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीए को 50 आंगनवाॅडी वर्करों को समारोह स्थल पर नियुक्त करने के भी निर्देश दिए। उन्होनंे नायब तहसीलदार पंचकूला को मुख्यातिथि तथा विशिष्ठ अतिथि, निर्वाचन विभाग हरियाणा व वरिष्ठ अधिकारियों के बैठने का उचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए। उन्होंने एचएसवीपी होर्टिकल्चर कार्यकारी अभियंता को समारोह स्थल, स्टेज, मैन गेट को फूलों से सजाने व गमलों से सुसज्जित करने के निर्देश दिए।  उन्होंने यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता को कार्यक्रम में बिना अवरोध बिजली के संचालन के निर्देश दिए। उन्होंने पब्लिक हैल्थ के कार्यकारी अभियंता को समारोह स्थल पर पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम, शिक्षा, स्वास्थ्य, पब्लिक हैल्थ, पुलिस, डीडीपीओ, डीआईओ, एचएसवीपी होर्टिकल्चर, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, यूएचबीवीएन सहित अन्य संबंधित विभाग मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

निगम आयुक्त अपराजिता के मार्गदर्शन में नगर निगम द्वारा 25 दिवसीय नाट्य कार्यशाला जारी

ज्ञान के मन्दिरों से निकलेंगे स्वच्छता और यातायात प्रहरी- डी ई ओ

नाट्य कार्यशाला में पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक

For Detailed

पंचकूला 22 जनवरी – नगर निगम  के सौजन्य से निगम आयुक्त सुश्री अपराजिता  के मार्गदर्शन में एच एस वी पी, हरियाणा पुलिस एवं शिक्षा विभाग के सानिध्य में संचालित नाट्य कार्यशाला में मंगलवार को माडल संस्कृति स्कूल सैक्टर-26 के परिसर में जिला शिक्षा अधिकारी पंचकूला ने कहा कि यह कार्यशाला विद्यार्थियों के बहुआयामी व्यक्तित्व विकास के लिए प्रयोगशाला है। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि ज्ञान के मन्दिरों से ही स्वच्छता और यातायात प्रहरी निकलेंगे। उन्होने कहा कि नगर निगम द्वारा प्रस्तावित विषय स्वच्छ, सुरक्षित एवं स्वस्थ पंचकूला को आधार में रखकर तैयार किया जा रहा नाट्य मंचन इस पूरे अंचल के जनमानस को जागृत करेगा। इस अवसर पर प्रख्यात रंगकर्मी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा नई दिल्ली से आये राजीव गौर ने कहा कि बाल मन जब अपने समय के समस्याओं के समाधान के लिए प्रस्तुतिपरक कार्यशाला से कोई प्रस्तुति तैयार करता है तो समाज उसे गम्भीरता से लेता है। उन्होने कहा कि दृश्य, संवाद, अभिनय और संगीत सब कुछ विद्यार्थियों द्वारा स्वत: स्फूर्त संचालित होगा। कार्यशाला की शिविर निर्देशक एवं नाट्य लेखक श्रीमती रीता राय ने कहा कि पंचकूला समकालीन प्रश्नों के समाधान के लिए नाट्य लेखन नाट्य प्रस्तुति कार्यशालाओं से एक नई पहचान बना रहा है। विद्यालय प्राचार्य संजीव अग्रवाल ने कहा कि बागवानी, पौधारोपण और स्वच्छता हमारा संस्कार होना चाहिए। उन्होने कहा कि पंचकूला हरियाणा का अकेला जनपद है जहां सबसे ज्यादा हरियाली है और प्रकृति का दुलारा है। जिससे सबसे अधिक वर्षा भी इसी हिस्से में होती है। उन्होने कहा कि पंचकूला के जैव विविधता को कैसे संरक्षित किया जाये इसके समाधान के लिए नाटक को माध्यम बनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि पंचकूला के विद्यार्थी रंगकर्म से प्रकृति रक्षा की एक नई पहल आरम्भ कर रहे हैं। ललित कला विषय के प्रवक्ता डॉ. अमित ने कहा कि नगर निगम के सहयोग से 28 से 29 जनवरी 2025 को आयोजित राष्ट्रीय चित्रकला शिविर में देशभर से प्रख्यात चित्रकार हिस्सा ले रहे हैं। इस शिविर में पंचकूला के सभी शिक्षण संस्थाओं से ललित कला विषय में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 5/5 विद्यार्थी विशेष रूप से हिस्सा लेंगे। संगीत शिक्षक घनश्याम ने बताया कि 25 दिवसीय इस कार्यशाला में संगीत को अभिनय के साथ जोड़ा गया है। कार्यशाला में संगीत को स्वर और संवाद को लय सूत्र को लागू किया गया है।

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

एसडीएम ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

लोगों की समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के दिए निर्देश

For Detailed



पंचकूला, 21 जनवरी – एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में जिला के लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।  

एसडीएम ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को पूरे प्रदेश में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर  आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की जनता की समस्याओं का मौके पर व जल्द से जल्द समाधान करना हैं। इसको लेकर सरकार लगातार प्रयासरत है।  
श्री कटारिया ने समाधान शिविर में जिले के 7 अलग अलग लोगों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग आदि  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

पिरामिड हॉल सैक्टर-3 में प्रतिदिन निःशुल्क योग एवं ध्यान कक्षा का हो रहा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 21 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क योग एवं ध्यान कक्षा का आयोजन प्रतिदिन पिरामिड हॉल सैक्टर-3, नजदीक यूथ होस्टल, पंचकूला में किया जा रहा है। इस कक्षा में कोई भी सामान्य नागरिक भाग ले सकता है।


उन्होंने बताया कि सोमवार से शनिवार होने वाली इन योग एवं ध्यान कक्षाओं का समय ग्रीष्म ऋतू (अप्रैल से अक्तूबर) में प्रातःकाल 6 बजे से 7:30 बजे तथा शीत ऋतू (नवम्बर से मार्च) में प्रातःकाल 7 बजे से 8:30 बजे तक रहेगा।

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

Parliamentary panel takes stock of Swachh Bharat Mission, ICCC and other projects in Chandigarh*

For Detailed

Chandigarh, January 20:- A parliamentary Standing Committee, led by Sh. Magunta Sreenivasulu Reddy, Chairperson of the Parliamentary Standing Committee comprising other members from Lok Sabha and Rajya Sabha on Monday visited various flagship Mission projects including Swachh Bharat Mission, AMRUT and Smart City.

The delegation comprising Lok Sabha and Rajya Sabha members and accompanied by members of the committee and the ministry executives was very happy of cleanliness being maintained in Chandigarh.

The delegation visited the construction and demolition plant at industrial area, where the delegation was apprised by the officials of MC Chandigarh that there are total 22 C&D waste collection centers, where the C&D waste collected and transported to the processing plant for its 100 percent recycling to make various products including aggregates of different sizes i.e. 10mm, 20mm, 40mm and recycled washed sand & silt. Recycled aggregates and coarse sand is used for casting of various cement concrete products like kerb stones, paver blocks, PCC channels, PCC tiles, Bricks etc.

They also visited Horticulture Waste processing plant at 3 BRD, where they were apprised by the MCC team that horticulture waste collected from pruning of trees is sundried, shredded, mechanically dried and compressed to make bio fuel ‘briquettes’, which is being sold @ Rs. 5.54 per kg. They were apprised that it is a self sustainable plant which reduces waste at dumping ground and generates revenue.

In addition, the delegation visited Integrated Command and Control Centre (ICCC), Sector 17, a Smart City project. Salient features covered under ICCC project were apprised to the delegation including CCTV surveillance, intelligent traffic management system, adaptive traffic control system, video analytics, communication centre, integrated command and control centre, GIS (geographical information system) etc.

As per the schedule, the standing committee members and officials concerned will attend informal discussion on Tuesday with the representatives of Chandigarh Administration, Housing and Urban Affairs, Urban Planning, Smart City, MC Chandigarh and review various schemes of the Ministry viz. PMAY (U), PM SVANidhi, NULM etc.

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

जिलावासियों की समस्याओं का तय समय सीमा में निदान, हमारी जिम्मेवारी -उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 20 जनवरी उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि लघु सचिवालय के सभागार में प्रत्येक कार्य दिवस को समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की भी अपील की।

 उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को पूरे प्रदेश में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर  आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की जनता की समस्याओं का मौके पर व जल्द से जल्द समाधान करना हैं। इसको लेकर सरकार लगातार प्रयासरत है।  
उपायुक्त ने जिला के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करें। उन्होंने बताया कि इसमें कोताही की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने बताया कि हम सभी जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य कर रहे है। समस्याओं का जल्दी और तय समय सीमा में निदान हो, ये हमारी जिम्मेवारी ही नहीं कत्र्तव्य भी है।

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धन समिति चुनाव-2024

For Detailed

वार्ड नंबर एक कालका में 7 मतदान पार्टियां और वार्ड नंबर 2 पंचकूला के लिए 6 मतदान पार्टियां मतदान करवाने के लिए पहुंची – उपायुक्त

सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा मतदान प्रक्रिया पूरी होने के तुरन्त बाद ही होगी मतगणना – मोनिका गुप्ता

पंचकूला, 18 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धन समिति चुनाव-2024 का पहला आम चुनाव 19 जनवरी को होगा। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के तुरन्त बाद ही मतगणना का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला में बनाए गए वार्ड-01 कालका एवं वार्ड 02 पंचकूला के मतदान केन्द्रो के अनुसार वोटिंग करवाने वाली पार्टियों को रवाना किया गया। वार्ड नंबर एक कालका में 7 मतदान केंद्र और वार्ड नंबर 2 पंचकूला के लिए 6 मतदान केंद्र बनाए गए। सभी केंद्रों पर पोलिंग पार्टी पहुंच गई हैं।

उपायुक्त ने बताया कि वार्ड नंबर 1 कालका के लिए 1-जीएसएसएस कीरतपुर ईस्ट, 2-जीएसएसएस कीरतपुर वेस्ट, 3-जीएसएसएस कालका, 4-जीएसएसएस पिंजौर ईस्ट, 5-जीएसएसएस पिंजौर वेस्ट, 6-जीएसएसएस कीरतपुर नॉर्थ, 7-जीएसएसएस कीरतपुर साउथ मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 2 पंचकूला के लिए 1-राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12ए पंचकूला (सीनियर विंग), 2- राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12ए पंचकूला (जूनियर विंग), 3-राजकीय मिडिल स्कूल मानक्य (ईस्ट विंग), 4-राजकीय मिडिल स्कूल मानक्य (वेस्ट विंग), 5-राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायपुर रानी, 6-राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवाला मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर-1 कालका के लिए 4 प्रत्याशियों और वार्ड नंबर – 2 पंचकूला के लिए 6 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में हैं। वार्ड नंबर 1 में प्रत्याशी उजागर सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, हरप्रीत सिंह पुत्र शरणजीत सिंह, गुरमीत सिंह पुत्र गुरबचन सिंह, सुजिंदर सिंह पुत्र नरैण सिंह शामिल है। वार्ड नंबर 2 में प्रत्याशी प्यारा सिंह पुत्र चतर सिंह, गुरसेवक सिंह पुत्र रत्तन सिंह, जगजीत सिंह पुत्र टेहल सिंह, सवरन सिंह पुत्र भाग सिंह, जगमोहन सिंह पुत्र संतोख सिंह और गुरचरण सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह शामिल हैं।

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

Japanese Cultural Performance by Japanese Artists at Panjab University

For Detailed

Chandigarh, January 16, 2025: Japanese Artists today showcased a mesmerizing Japanese cultural performance at Panjab University. The event, which showcased traditional Japanese art forms, was organised by the Department of Ancient Indian History, Culture & Archaeology. The event was attended by students, faculty, and research scholars from across the university.

Earlier, the program began with a live demonstration of Japanese Calligraphy by Ms. T. Hashimoto, who demonstrated the intricate art of brush-ink writing, offering attendees a glimpse into the rich cultural heritage of Japan. This was followed by a stunning group performance of Tamasudare, a traditional Japanese dance form dating back to the Edo period. The performance featured four Japanese artists – Mr. Y. Hashimoto, Mr. T. Hashimoto, Mr. Y. Kaburagi, and Ms. K. Nakajima – who skillfully transformed bamboo instruments into various shapes while performing rhythmic chants in a captivating display of coordination and artistry.

The event was graced by the presence of Professor Simrit Kahlon, Dean Students Welfare (Women), Panjab University, as the chief guest. An interactive session with the performers followed, providing an opportunity for students and faculty to engage in an enriching dialogue about the history and significance of Japanese cultural practices.

Later, the Japanese delegation met the PU Vice Chancellor Prof. Renu Vig at her office. Appreciating the performance by the Japanese artists at PU Campus, Prof. Vig remarked, ‘Such interactions are incredibly valuable for our students, as they provide a unique opportunity to experience and engage with diverse cultures. These cultural exchanges not only broaden their horizons but also foster global understanding and collaboration.’

In her welcome address, Professor Paru Bal Sidhu, Chairperson of the Department of Ancient Indian History, Culture & Archaeology, highlighted that the event aimed to create stronger cultural ties between India and Japan. She expressed the department’s commitment to fostering inter-cultural dialogues and building bridges between the two great civilizations.

The event was made possible through the collaborative efforts of Professor Sidhu and Panjab University alumnus Dr. Kaburagi Yoshihiro, who completed his post-graduation and Ph.D. in the department. Dr. Kaburagi, who is an advocate for Indo-Japanese relations, played a pivotal role in organizing the event. His doctoral research focused on “Ancient Indian Influence on Japanese Culture: A Comparative Study of Civilizations.”

The Japanese performance was met with enthusiastic appreciation from the attendees and was hailed as an outstanding example of cultural diplomacy, strengthening the bonds of friendship between India and Japan.

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की ओर से बीपीएल परिवारों को स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से दिया जा रहा ऋण

For Detailed

पंचकूला, 16 जनवरी –  उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की ओर से अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं, बीपीएल परिवार को अपना रोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।

उपायुक्त ने बताया कि योजना का लाभ उन पात्र परिवारों को मिलेगा जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 1 लाख 80 हजार रुपये (परिवार पहचान पत्र अनुसार) से अधिक न हो। ऐसे परिवार को बैंकों के माध्यम से 1 लाख 50 हजार रुपये तक का ऋण पशुपालन, किरयाना दुकान, मनिहारी दुकान, ब्यूटी पार्लर, ई-रिक्शा, सूअर पालन या अन्य कोई लाभप्रद योजना इत्यादि के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि निगम द्वारा कुल लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 10 हजार रुपये तक का अनुदान व 10 प्रतिशत मार्जिन मनी 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया जाता है तथा बकाया ऋण बैंकों द्वारा दिया जाता है। इच्छुक आवेदक हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम कार्यालय में  आवेदन के लिए संपर्क करें।

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 2025 भव्य एवं दिव्य होगा – धुमन सिंह किरमच

For Detailed

पंचकूला, 15 जनवारी – हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 2025 (29 जनवरी से 2 फरवरी) के आयोजन के सम्बन्ध में एक बैठक मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री बी.बी. भारती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सरस्वती महोत्सव के आयोजन के सम्बन्ध में गहनता से चर्चा की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई एवं विभिन्न विभागों से आए हुए अधिकारियों एवं प्रबुद्धजनों ने अपनी अपनी बाते महोत्सव के विषय में सांझा की।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सरस्वती महोत्सव में हरियाणा की संस्कृति को बढ़ावा एवं उजागर किया जाएगा साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि महोत्सव में पतंगबाजी, कलरफुल गुब्बारे उडाना, खेल एवं हरियाणवी लोकगीत भी प्रस्तुत किए जाएगें। सरस्वती बोर्ड के डिप्टी चेयरमैन धुमन सिंह किरमच ने कहा कि इस बार यह सरस्वती महोत्सव भव्य एवं दिव्य तरीके से मनाया जाएगा।
बैठक में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के अधिकारी, श्री मुकेश गर्ग, सदस्य हरियाणा विद्युत विनयामक आयोग, महानिदेशक, कला एवं संस्कृति विभाग, हरियाणा, अधीक्षण अभियंता सरस्वती हेरीटेज सर्कल, कुरुक्षेत्र, निदेशक, सीईआरएसएस, निदेशक, एनजेडसीसी. पटियाला, निदेशक, मल्टी आर्ट एण्ड कल्चरल सेंटर, कुरुक्षेत्र, एक्सीयन, सरस्वती हेरीटेज डिविजन नं0 1, 2, 3 एवं सरस्वती बोर्ड के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com