*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धन समिति चुनाव-2024

For Detailed

वार्ड नंबर एक कालका में 7 मतदान पार्टियां और वार्ड नंबर 2 पंचकूला के लिए 6 मतदान पार्टियां मतदान करवाने के लिए पहुंची – उपायुक्त

सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा मतदान प्रक्रिया पूरी होने के तुरन्त बाद ही होगी मतगणना – मोनिका गुप्ता

पंचकूला, 18 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धन समिति चुनाव-2024 का पहला आम चुनाव 19 जनवरी को होगा। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के तुरन्त बाद ही मतगणना का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला में बनाए गए वार्ड-01 कालका एवं वार्ड 02 पंचकूला के मतदान केन्द्रो के अनुसार वोटिंग करवाने वाली पार्टियों को रवाना किया गया। वार्ड नंबर एक कालका में 7 मतदान केंद्र और वार्ड नंबर 2 पंचकूला के लिए 6 मतदान केंद्र बनाए गए। सभी केंद्रों पर पोलिंग पार्टी पहुंच गई हैं।

उपायुक्त ने बताया कि वार्ड नंबर 1 कालका के लिए 1-जीएसएसएस कीरतपुर ईस्ट, 2-जीएसएसएस कीरतपुर वेस्ट, 3-जीएसएसएस कालका, 4-जीएसएसएस पिंजौर ईस्ट, 5-जीएसएसएस पिंजौर वेस्ट, 6-जीएसएसएस कीरतपुर नॉर्थ, 7-जीएसएसएस कीरतपुर साउथ मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 2 पंचकूला के लिए 1-राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12ए पंचकूला (सीनियर विंग), 2- राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12ए पंचकूला (जूनियर विंग), 3-राजकीय मिडिल स्कूल मानक्य (ईस्ट विंग), 4-राजकीय मिडिल स्कूल मानक्य (वेस्ट विंग), 5-राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायपुर रानी, 6-राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवाला मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर-1 कालका के लिए 4 प्रत्याशियों और वार्ड नंबर – 2 पंचकूला के लिए 6 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में हैं। वार्ड नंबर 1 में प्रत्याशी उजागर सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, हरप्रीत सिंह पुत्र शरणजीत सिंह, गुरमीत सिंह पुत्र गुरबचन सिंह, सुजिंदर सिंह पुत्र नरैण सिंह शामिल है। वार्ड नंबर 2 में प्रत्याशी प्यारा सिंह पुत्र चतर सिंह, गुरसेवक सिंह पुत्र रत्तन सिंह, जगजीत सिंह पुत्र टेहल सिंह, सवरन सिंह पुत्र भाग सिंह, जगमोहन सिंह पुत्र संतोख सिंह और गुरचरण सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह शामिल हैं।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Japanese Cultural Performance by Japanese Artists at Panjab University

For Detailed

Chandigarh, January 16, 2025: Japanese Artists today showcased a mesmerizing Japanese cultural performance at Panjab University. The event, which showcased traditional Japanese art forms, was organised by the Department of Ancient Indian History, Culture & Archaeology. The event was attended by students, faculty, and research scholars from across the university.

Earlier, the program began with a live demonstration of Japanese Calligraphy by Ms. T. Hashimoto, who demonstrated the intricate art of brush-ink writing, offering attendees a glimpse into the rich cultural heritage of Japan. This was followed by a stunning group performance of Tamasudare, a traditional Japanese dance form dating back to the Edo period. The performance featured four Japanese artists – Mr. Y. Hashimoto, Mr. T. Hashimoto, Mr. Y. Kaburagi, and Ms. K. Nakajima – who skillfully transformed bamboo instruments into various shapes while performing rhythmic chants in a captivating display of coordination and artistry.

The event was graced by the presence of Professor Simrit Kahlon, Dean Students Welfare (Women), Panjab University, as the chief guest. An interactive session with the performers followed, providing an opportunity for students and faculty to engage in an enriching dialogue about the history and significance of Japanese cultural practices.

Later, the Japanese delegation met the PU Vice Chancellor Prof. Renu Vig at her office. Appreciating the performance by the Japanese artists at PU Campus, Prof. Vig remarked, ‘Such interactions are incredibly valuable for our students, as they provide a unique opportunity to experience and engage with diverse cultures. These cultural exchanges not only broaden their horizons but also foster global understanding and collaboration.’

In her welcome address, Professor Paru Bal Sidhu, Chairperson of the Department of Ancient Indian History, Culture & Archaeology, highlighted that the event aimed to create stronger cultural ties between India and Japan. She expressed the department’s commitment to fostering inter-cultural dialogues and building bridges between the two great civilizations.

The event was made possible through the collaborative efforts of Professor Sidhu and Panjab University alumnus Dr. Kaburagi Yoshihiro, who completed his post-graduation and Ph.D. in the department. Dr. Kaburagi, who is an advocate for Indo-Japanese relations, played a pivotal role in organizing the event. His doctoral research focused on “Ancient Indian Influence on Japanese Culture: A Comparative Study of Civilizations.”

The Japanese performance was met with enthusiastic appreciation from the attendees and was hailed as an outstanding example of cultural diplomacy, strengthening the bonds of friendship between India and Japan.

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की ओर से बीपीएल परिवारों को स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से दिया जा रहा ऋण

For Detailed

पंचकूला, 16 जनवरी –  उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की ओर से अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं, बीपीएल परिवार को अपना रोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।

उपायुक्त ने बताया कि योजना का लाभ उन पात्र परिवारों को मिलेगा जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 1 लाख 80 हजार रुपये (परिवार पहचान पत्र अनुसार) से अधिक न हो। ऐसे परिवार को बैंकों के माध्यम से 1 लाख 50 हजार रुपये तक का ऋण पशुपालन, किरयाना दुकान, मनिहारी दुकान, ब्यूटी पार्लर, ई-रिक्शा, सूअर पालन या अन्य कोई लाभप्रद योजना इत्यादि के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि निगम द्वारा कुल लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 10 हजार रुपये तक का अनुदान व 10 प्रतिशत मार्जिन मनी 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया जाता है तथा बकाया ऋण बैंकों द्वारा दिया जाता है। इच्छुक आवेदक हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम कार्यालय में  आवेदन के लिए संपर्क करें।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 2025 भव्य एवं दिव्य होगा – धुमन सिंह किरमच

For Detailed

पंचकूला, 15 जनवारी – हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 2025 (29 जनवरी से 2 फरवरी) के आयोजन के सम्बन्ध में एक बैठक मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री बी.बी. भारती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सरस्वती महोत्सव के आयोजन के सम्बन्ध में गहनता से चर्चा की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई एवं विभिन्न विभागों से आए हुए अधिकारियों एवं प्रबुद्धजनों ने अपनी अपनी बाते महोत्सव के विषय में सांझा की।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सरस्वती महोत्सव में हरियाणा की संस्कृति को बढ़ावा एवं उजागर किया जाएगा साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि महोत्सव में पतंगबाजी, कलरफुल गुब्बारे उडाना, खेल एवं हरियाणवी लोकगीत भी प्रस्तुत किए जाएगें। सरस्वती बोर्ड के डिप्टी चेयरमैन धुमन सिंह किरमच ने कहा कि इस बार यह सरस्वती महोत्सव भव्य एवं दिव्य तरीके से मनाया जाएगा।
बैठक में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के अधिकारी, श्री मुकेश गर्ग, सदस्य हरियाणा विद्युत विनयामक आयोग, महानिदेशक, कला एवं संस्कृति विभाग, हरियाणा, अधीक्षण अभियंता सरस्वती हेरीटेज सर्कल, कुरुक्षेत्र, निदेशक, सीईआरएसएस, निदेशक, एनजेडसीसी. पटियाला, निदेशक, मल्टी आर्ट एण्ड कल्चरल सेंटर, कुरुक्षेत्र, एक्सीयन, सरस्वती हेरीटेज डिविजन नं0 1, 2, 3 एवं सरस्वती बोर्ड के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और उनका निवारण करने के दिए निर्देश

पोल्ट्री फार्म द्वारा सड़क पर पानी छोड़ने की क्षेत्रीय अधिकारी मौके का मुआयना कर पेश करें रिपोर्ट

रतेवाली डिस्पेंसरी का  किया  आकस्मिक निरीक्षण

For Detailed



पंचकूला 15 जनवरी –
 उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने श्यामटू व रतेवाली में लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका निवारण करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने ग्रामीणों की मांग पर श्यामटू आंगनवाडी केन्द्र की चार दिवारी और मुरम्मत करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रतेवाली के पानी की निकासी हेतू श्यामटू तक सड़क के साथ नाला बनाया जाएगा ताकि श्यामटू गांव की फसल की बर्बादी न हो। उपायुक्त ने कनौली से श्यामटू रोड़ पर पोल्ट्री फार्म का पानी छोड़ने को लेकर संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय अधिकारी को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। तत्पश्चात उपायुक्त ने रतेवाली डिस्पेंसरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंनें रोगी रजिस्टर, दवाईयों का रिकाॅर्ड, हाजिरी रजिस्टर सहित विस्तार से निरीक्षण किया। उपायुक्त ने सीएचओ की अनुपस्थिति पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि हेल्थ एण्ड वेलनैस सेंटर में चिकित्सकों के उपस्थित न होने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि डिस्पेंसरी से चिकित्सक भ्रमण पर जाते हैं तो उसके लिए बाहर डयूटी रोस्टर चस्पा कर जाएं ताकि ग्रामीणों को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी 2025 को पंचकूला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का होगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 14 जनवरी – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी 2025 को पंचकूला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस बार राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पंचकूला में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य सचिव हरियाणा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस उत्सव का उद्देश्य आमजन के बीच जागरूकता फैलाना है। साथ ही पात्र नागरिक को मतदाता सूची में मतदाता के रूप में शामिल करना है। स्कूल व कॉलेजों में रंगोली बनाना, निबंध लेखन, भाषण प्रतियागिताओं, रैलियों, परेड दल, नुक्कड़ नाटक गतिविधियों से चुनावी भागीदारी को बढ़ाया दिया जाता है। उन्होंने बताया कि सभी नागरिकों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ भी दिलवाई जाएगी।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*15 जनवरी को शामटू में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की सार्वजनिक सुनवाई होगी*

For Detailed

पंचकूला, 13 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा 15 जनवरी को गांव शामटू में जन सुनवाई शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर में बोल्डर, बजरी और रेत खनन परियोजना की क्षमता विस्तार के संबंध में चर्चा की जाएगी। इस शामटू साइट के लिए ईएआई क्लीयरेंस की आवश्यकता है, जिसके लिए 15 जनवरी को मौके पर सार्वजनिक सुनवाई निर्धारित की गई है।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 14 जनवरी को होगी* 

For Detailed

पंचकूला, 13 जनवरी – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 14 जनवरी 2025 (मंगलवार) को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता पंचकूला के कार्यालय एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी। मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com


*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

राष्ट्रीय युवा दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने युवाओं के लिए सौग़ातों की लगाई झड़ी

ग्रामीण युवाओं के लिए एक साथ 250 ज़िम का किया उदघाटन

अंतर युवा क्लब खेलों ” को वार्षिक खेल कैलेंडर में शामिल करने की घोषणा

कहा ,हर ब्लॉक में कम से कम एक आईटीआई खोली जाएगी

20 ब्लाकों में भी आई.टी.आई. खोलने पर 400 करोड़ रुपये की आएगी लागत

विभिन्न देशों की भाषाओं में युवाओं को दक्ष बनाने के लिए बनाई जाएगी एक खास नीति , संबंधित एजेसी से प्रमाणित करवाने का खर्च वहन करेगी सरकार

For Detailed

पंचकूला, 12 जनवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज स्वामी विवेकानंद की 163 वीं जयंती युवाओं को समर्पित करते हुए प्रदेश के युवाओं के लिए सौग़ातों की झड़ी लगा दी। उन्होंने ग्रामीण युवाओं के लिए एक साथ 250 ज़िम का उदघाटन करने के बाद जहां आठ अधिसूचित खेलों के लिए मुफ्त खेल उपकरण तथा राज्य के वार्षिक खेल कैलेंडर में ” अंतर युवा क्लब खेलों ” को शामिल करने की घोषणा की , वहीं प्रदेश के हर ब्लॉक में कम से कम एक आईटीआई खोलने की बात कही।

मुख्यमंत्री यही नहीं रुके उन्होंने विभिन्न देशों की भाषाओं में युवाओं को दक्ष बनाने के लिए एक खास नीति बनाने और उसे संबंधित एजेसी से प्रमाणित करवाने का खर्च भी सरकार द्वारा वहन करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज राष्ट्रीय युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में युवाओं को सम्बोधित कर रहे थे।

इससे पूर्व उन्होंने युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए प्रेरित करने वाले एक गीत का लोकार्पण किया जिसको प्रसिद्ध गायक नवीन पुनिया ने गाया। उन्होंने आईटीआई के प्रशिक्षुओं को जॉब के ऑफर लैटर भी प्रदान किए। उन्होंने एनएसएस के अवार्डी युवाओं और वालंटियर्स को भी सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अपने ओजस्वी भाषण में स्वामी विवेकानंद को नमन करते हुए युवाओं को प्रदेश से नशा की सामाजिक बुराई को समाप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने भारत में नव-जागरण का शंखनाद किया था। उन्होंने देशवासियों में आत्म-सम्मान और गौरव से जीने की लौ तथा आध्यात्मिक जागृति पैदा की।

उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द भी कुश्ती के खेल को बहुत पसंद करते थे। वे पढ़ने के भी बहुत शौक़ीन थे , इतने ध्यान और एकाग्रचित्त होकर पढ़ते थे कि वे एक बार जिस किताब को पढ़ लेते थे वह कभी नहीं भुलते थे।

मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद के बचपन से लेकर रामकृष्ण परमहंस आश्रम में पहुंचने और अमेरिका की धर्म संसद में दिए गए उनके प्रभावशाली भाषण का विस्तार से जिक्र करते हुए कहा कि हमारे संविधान और संस्थाओं के भविष्य की जिम्मेदारी भी आप युवाओं के कंधों पर है। आगे चलकर संविधान की मूल भावना के अनुरूप देश आपको ही चलाना है।

10 वर्षों में हमने युवाओं को दिया खुला आसमान

उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के हित में किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि हमारी सरकार का यह तीसरा कार्यकाल है। पिछले दो कार्यकालों के 10 वर्षों में हमने पूरा प्रयास किया है कि आपको खुला आसमान दें। हमने आपको 21वीं सदी की आधुनिक शिक्षा देने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर रहे हैं। हाथ के हुनर से कमाल करने वाले नौजवानों की मदद के लिए पी.एम. विश्वकर्मा योजना लागू की है। प्रदेश के युवाओं को स्किल से जोड़ने के लिए राज्य में देश का पहला श्री विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय भी खोला गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जहां एचसीएस जैसी नौकरियों की बन्दरबाट सत्ताधारी नेताओं के रिश्तेदारों में होती थी वहीं हमारी सरकार ने युवाओं को मेरिट के आधार पर लगाया है , कई गरीब घरों के प्रतिभावान युवा एचसीएस नौकरी लगे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 10 सालों में हमने बिना पर्ची-खर्ची के 1 लाख 71 हजार से अधिक युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी हैं और तीसरे कार्यकाल में 2 लाख युवाओं को योग्यता के आधार पर पक्की सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य रखा हुआ है।

कौशल के माध्यम से बनाया युवाओं को हुनरमंद

उन्होंने बताया कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से भी युवाओं को न केवल रोजगार दिया है बल्कि उनके रोजगार की सुरक्षा भी सुनिश्चित की है। ‘नल जल मित्र’ कार्यक्रम के तहत हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड से 6 हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिलवाया है। वे ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति में मदद कर रहे हैं। हमारी सरकार ने ‘ड्रोन दीदी योजना’, ‘कॉन्ट्रेक्टर सक्षम युवा योजना’, और ‘आई.टी. सक्षम युवा योजना’ जैसी योजनाओं की शुरूआत की है। इस योजना से 25 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिले हैं।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने डोंकी रुट से युवाओं के विदेश भेजने पर चिंता जाहिर करते हुए अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को इस ग़लत प्रक्रिया से बचाएं। उन्होंने बताया कि विदेशों में रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं की मदद के लिए ‘विदेश सहयोग विभाग’ बनाया है।

विदेशों में बसे हरियाणवियों के लिए बनाया ‘ग्लोबल हरियाणवी’ पोर्टल

उन्होंने बताया कि जो हरियाणवी दूसरे देशों में बसे हुए हैं और उनके परिवार यहीं पर हैं। ऐसे हरियाणवियों के लिए हमने ‘ग्लोबल हरियाणवी केन्द्र’ नामक एक पोर्टल बनाया है। इस पर वे अपनी समस्याओं को डालकर मदद पा सकते हैं। चाहे वह जमीन-जायदाद से जुड़ी हुई समस्या हो या परिवार में किसी भी प्रकार के झगड़े की अथवा प्रदेश में निवेश करने के लिए उनकी इच्छा की।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्राइवेट क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर देने के लिए सरकार ने ‘डुअल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग’ के तहत लगभग 258 उद्योगों के साथ साझेदारी कर व्यावहारिक प्रशिक्षण देने का भी काम शुरू किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक राज्य का हर युवा हुनरमंद हो और वित्तीय रूप से समृद्ध हो। इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्कूलों में NSQF. कॉलेजों में ‘पहल योजना’, विश्वविद्यालयों में इन्क्यूबेशन सेंटर और तकनीकी संस्थानों में उद्योगों की जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण के लिए उद्योगों के साथ एम.ओ.यू. करने जैसे कारगर कदम उठाये गये हैं।

उन्होंने युवाओं से राजनीति में भागीदारी करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं से आह्वान किया है कि उन्हें सक्रिय राजनीति में आगे आना चाहिए , क्योंकि आने वाला समय युवाओं का है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर युवाओं के लिए कई घोषणाएं करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ‘हरियाणा खेल उपकरण प्रावधान योजना 2024-25’ के तहत खेलों के मुफ्त खेल उपकरण देती है ,अब इस योजना में युवा क्लबों को भी शामिल किया जाएगा। भविष्य में राज्य के वार्षिक खेल कैलेंडर में ‘अंतर युवा क्लब खेलों’ को शामिल किया जाएगा। खेल विभाग इन खेलों का आयोजन हर साल करेगा।

आठ अधिसूचित खेलों के लिए दिए जाएंगे मुफ्त खेल उपकरण

उन्होंने बताया कि 8 अधिसूचित खेलों के लिए मुफ्त खेल उपकरण दिए जाएंगे। इन खेलों में वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, मुक्केबाजी, कुश्ती, जूडो और क्रिकेट शामिल हैं। हर साल खेल विभाग युवा क्लबों के लिए दो साहसिक खेल शिविरों का आयोजन करेगा।

श्री नायब सिंह ने यह भी घोषणा की कि हरियाणा के हर ब्लाक में कम से कम एक आई.टी.आई. खोली जाएगी। राज्य के 142 ब्लाक में से 26 ब्लाक ऐसे हैं जहां आई.टी.आई. नहीं है। इनमें से 6 ब्लॉकों में नए सरकारी आई.टी.आई. खोलने का प्रस्ताव पहले ही स्वीकृत हो चुका है और भवन निर्माण प्रक्रिया में है। शेष 20 ब्लाकों में भी आई.टी.आई. खोले जाएंगे जिन पर 400 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि युवाओं का विदेशी भाषा सीखने और उसे संबधित एजेंसी से प्रमाणित करवाने का खर्च सरकार वहन करेगी। उन्होंने बताया कि आज से हॉरट्रान एडवांस्ड स्किल सेंटर परियोजना शुरू कर रहे हैं। इसके तहत पहले वर्ष में 87 एडवांस्ड स्किल सेंटर खोले जाएंगे। ये केंद्र NSQF मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे। इससे हमारे युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कौशल मिल सकेगा।

उन्होंने कहा कि इससे पहले हॉरट्रान के स्किल सेंटर मुख्य रूप से जिला स्तर पर ही खुले हुए थे। अब एडवांस्ड स्किल सेंटर उप-मंडल और ग्रामीण विकास खंडों पर भी खोले जाएंगे। इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा और ब्लॉकचेन जैसी उभरती हुई तकनीकों में उन्नत प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाएँ बढ़ेंगी।

युवा अपनी ऊर्जा को नवाचार के सदुपयोग में लगाएं : गौरव गौतम

खेल एवं युवा सशक्तिकरण व उद्यमिता राज्य मंत्री श्री ग़ौरव गौतम ने कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज का दिन युवाओं में साहस और ऊर्जा का संचार करने वाला दिन है। उन्होंने विवेकानंद जी द्वारा कहे वो शब्द दोहराए जिनमे उन्होंने कहा था कि मुझे 100 युवा दे दीजिये , मैं भारत की तकदीर बदल सकता हूँ। उन्होंने कहा कि अगर विवेकानंद आज होते तो वे डिजिटलकरण के इस युग में इंटरनेट को केवल मनोरंजन का साधन बनाने की बजाए अपनी ऊर्जा को नवाचार में सदुपयोग करने के लिए युवाओं को प्रेरित करते।

श्री गौतम ने हरियाणा को खेलों का पॉवर हाउस और पदकों की खान का दर्जा देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा हर क्षेत्र में प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

इससे पूर्व , उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत गर्ग ने अतिथियों का स्वागत करते हुए युवाओं के हित में शुरू की गई अनेक योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, विधानसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता , सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री के एम पांडुरंग, अतिरिक्त निदेशक श्रीमती वर्षा खांगवाल, उपायुक्त मोनिका गुप्ता, पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक भी उपस्थित थी।

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री के साथ युवाओं ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन भी किया।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में स्वामी विवेकानंद जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह

मुख्यमंत्री करेंगे नशामुक्त साइकिल रैली को फ़्लैगऑफ

मुख्यमंत्री युवाओं को करेंगे जॉब ऑफर लेटर वितरित

For Detailed

पंचकूला 11 जनवरी – स्वामी विवेकानंद जयंती पर इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में 12 जनवरी को राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इसके अलावा युवा अधिकारिता, उद्यमिता एवं खेल मंत्री गौरव गौतम भी समारोह में मौजूद रहेंगे।

युवा दिवस के अवसर पर आयोजित इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लिया।

सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक के एम पांडुरंग, ए डी आई पी आर वर्षा खनगवाल, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, नगराधीश विश्वनाथ, एच एस वी पी के मानव मालिक, एस डी एम कालका राजेश पुनिया सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

उन्होंने बताया कि संत महापुरूष सम्मान प्रचार प्रसार योजना के तहत स्वामी विवेकानंद जयंती प्रदेश में युवा दिवस के रूप में मनाई जा रही है और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूकता रैली का भी आयोजन किया जाएगा। इस रैली को मुख्यमंत्री फ्लैग ऑफ करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री आई टी आई प्रशिक्षण युवाओं को जॉब ऑफर लेटर भी वितरित करेंगे

https://propertyliquid.com