*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

Evening Water Supply at low pressure

Chandigarh, October 16:- Due to replacement of 100 mm dia defective sluice valve at outlet of raw water Tank No. 1 at Water Works, Sector 39, Chandigarh, there will be low water supply during evening time in Sector 14, 15, 16, 17, 18, 21-A, 22-A & B, 25 & PGI, Chandigarh. The schedule of water supply for these sectors will be as under:

18.10.2023 to 20.10.2023

Morning: 04.00 am to 09.00 am (Water Supply at full pressure)

Evening: 06.00 pm to 08.00 pm (Water supply at low pressure)

The residents of these sectors are hereby requested to bear with the Municipal Corporation Chandigarh.

call 9914976044
*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (डी0यु0) जयपुर के कुलपति ने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान सैक्टर 05-डी, माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड कैंपस, पंचकूला में बहिरंग विभाग का हवन व दीप प्रज्वलन कर किया उद्घाटन

For Detailed

पंचकूला, 16 अक्तूबर- राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (डी0यु0) जयपुर के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने आज राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान सैक्टर 05-डी, माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड कैंपस, पंचकूला में बहिरंग विभाग का उद्घाटन हवन व दीप प्रज्वलन कर किया।

कार्यक्रम में उप-कुलपति आचार्य आर. के. जोशी, रजिस्ट्रार ए. रमा मूर्ति, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान पंचकूला प्रोफेसर गुलाब चँद पमनानी, वापकोस लिमिटेड के अधिकारीगण व आयुष विभाग हरियाणा के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ गौरव कुमार गर्ग, एम.डी. कायचिकित्सा द्वारा राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान पंचकूला में आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा रोगियों का ईलाज किया जाएगा और रोगियों को निःशुल्क आयुर्वेदिक औषधीयों का वितरण भी किया जाएगा। संस्थान में आयुर्वेदिक चिकित्सा एंव परामर्श, पंचकर्म, ब्लड़ व शुगर जांच, आहार सम्बंधी परामर्श, ई.सी.जी. इत्यादि की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

call 9914976044

कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान पंचकूला का भवन लगभग 271 करोड़ रूपये की लागत से बनाया जा रहा है। संस्थान में डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोतर और स्नातकोतर स्तर के कार्यक्रम, अनुसंधान गतिविधियां, 250 बिस्तरों वाला अस्पताल और रोगी देखभाल सेवाएं आदि प्रदान की जांएगी। परिसर में कई इमारतें और काॅलेज, कार्यालयों, अस्पताल, प्रयोगशालाओं, संग्रहालय, स्टाफ के रहने के लिए कमरे, लड़कों और लड़कियों के लिए छात्रवास, मनोरंजन, खेल और राष्ट्रीय स्तर के संस्थान के मानकों के अनुरूप सभी सुविधांए के लिए पर्याप्त जगह है।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अश्विन नवरात्र मेले के दूसरें दिन धर्मपत्नी सहित किए माता मनसा देवी के दर्शन, लिया महामायी का आशीर्वाद

For Detailed

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अश्विन नवरात्र मेले के दूसरें दिन धर्मपत्नी सहित किए माता मनसा देवी के दर्शन, लिया महामायी का आशीर्वाद

श्री गुप्ता ने देशवासियों, प्रदेशवासियों और जिलावासियों की सुख समृद्वि की कामना करी कामना

माता मनसा देवी मंदिर श्रद्वालुओं की आस्था का केंद्र है और इसे एक भव्य मंदिर के रूप में किया जा रहा है विकसित-श्री गुप्ता

मंदिर परिसर में 6 करोड की लागत से भव्य हनुमान वाटिका का शीघ्र किया जाएगा निर्माण

पंचकूला, 16 अक्तूबर : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अश्विन नवरात्र मेले के दूसरें दिन आज माता मनसा देवी मंदिर में धर्मपत्नी श्रीमती बिमला गुप्ता सहित माता के दर्शन किए और पूजा अर्चना कर महामायी का आशीर्वाद लिया।

इसके उपरांत श्री गुप्ता ने माता मनसा देवी मंदिर परिसर में यज्ञशाला में आयोजित हवन यज्ञ में आहुतियां डाली और देशवासियों, प्रदेशवासियों और जिलावासियों की सुख समृद्वि की कामना की।

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि उत्तर क्षेत्र की सिद्व पीठ माता मनसा देवी के आशीर्वाद से इस पूरे क्षेत्र का कायाकल्प हुआ है। श्री गुप्ता ने कहा कि आज उन्होने माता मनसा देवी के चरणों में नमन किया और देश और प्रदेश की खुशहाली और लोगों की सुख समृद्वि की कामना की। उन्होने कहा कि नवरात्र मेले के दौरान देश और प्रदेश से भारी संख्या में श्रद्वालु मां का आशीवार्द लेने के लिए आते हैं और माता भी उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं।

21 अक्तूबर को होगा संस्कृत कालेज का भूमिपूजन

श्री गुप्ता ने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर श्रद्वालुओं की आस्था का केंद्र है और इसे एक भव्य मंदिर के रूप में विकसित करने के लिए अनेक कार्य किए जा रहें हैं। माता मनसा देवी परिसर में 8 करोड रूपये कर लागत से पांच मंजिला वृद्वाश्रम का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। इस भवन में 52 वृद्व व्यक्तियों को आवास और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी। उन्होने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड परिसर में संस्कृत कालेज का निर्माण करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस कालेज की आधारशिला रखी थी और अब 21 अक्तूबर को संस्कृत कालेज का भूमिपूजन किया जाएगा। इस कालेज के बनने से बच्चे संस्कृत भाषा का ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे।

श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त प्रवेश गलियारे का निर्माण किया जाएगा

श्री गुप्ता ने बताया कि माता मनसा देवी मंिदर में आने वाले श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए एक अतिरिक्त प्रवेश गलियारे का निर्माण किया जाएगा। वर्तमान में श्री माता मनसा देवी मंदिर के बाई ओर दिए गए प्रवेश शेड के माध्यम से भक्त माता के दर्शन करते हैं और इसी शेड और घुमावदार सीडी के रास्ते से भक्त मंदिर तक पहुंचते है। कतार में खडे भक्तों को मुख्य मुख्य मंदिर के सामने का भव्य दृश्य दिखाई नहीं देता। सीबीआरआई रूडकीए द्वारा मंदिर के सामने से प्रवेश हेतु इस भव्य गलियारे की विस्तृत रूप रेखा तैयार की गई है। इसके अलावा मंदिर परिसर में 500 करोड रूप्ये की लागत से राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इस संस्थान के बनने से उत्तर भारत के लोगों को विशेष लाभ होगा। उन्होने बताया कि श्रद्वालुओं को गाडियों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 10 करोड रूप्ये की लागत से चार मंजिला कार पार्किंग के भवन का निर्माण किया गया है। इस भवन मे 1000 गाडियों की पार्किंग की व्यवस्था है।

call 9914976044

विकलांग, वृद्व एवं गर्भवती महिलाओं को मंदिर तक निशुल्क ई-रिक्शा की सुविधा प्रदान की गई हैं

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड द्वारा नवरात्र मेलें में आने वाले श्रद्वालुओं का बीमा करवाया गया है जिसके तहत आकस्मिक मृत्यु होने पर एक लाख रूप्ये और चोटिल होने पर 50,000 रूप्ये या वास्तविक खर्च की राशि जो भी कम हो, दी जाती है। उन्होने बताया कि पूजास्थल में पहुंचने पर विकलांग, वृद्व एवं गर्भवती महिलाओं को मंदिर तक निशुल्क ई-रिक्शा की सुविधा प्रदान की गई हैं।

काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर माता मनसा देवी मंदिर में भी 8 करोड रूप्ये की लागत से बनेगा कोरिडोर

श्री गुप्ता ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर में बने कोरिडोर की तर्ज पर माता मनसा देवी मंदिर में भी 8 करोड रूप्ये की लागत से कोरिडोर का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। इसके अलावा माता मनसा देवी मंदिर के पावन स्थल पर 6 करोड की लागत से भव्य हनुमान वाटिका की स्थापना की जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस हनुमान वाटिका में भगवान हनुमान की भव्य मुर्ति के साथ साथ पूजास्थल का निर्माण किया जाएगा। उन्होने बताया कि माता मनसा देवी मंदिर को भव्य और व्यवस्थित रूप से विकसित करने के लिए आईआईटी रूडकी के साईंटिस्टों द्वारा डिवलेपमेंट प्लान तैयार किया गया है।
इससे पूर्व श्री गुप्ता ने मंदिर की ओर से गरीब कन्याओं के विवाह के लिए सामान वितरित किया।

इस अवसर पर माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मुख्य कार्याकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, शारदा प्रजापति, पार्षद नरेंद्र लुबाना, सुरेश वर्मा, हरेंद्र मलिक, मंडल अध्यक्ष संदीप यादव, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा योगेद्र शर्मा, बीजेपी मीडिया प्रमुख नवीन गर्ग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

अश्विन नवरात्र के दूसरे दिन आया 27 लाख 14 हजार 801 रुपये चढ़ावा

For Detailed

पंचकूला, 16 अक्तूबर- अश्विन नवरात्र मेले के दूसरे दिन आज श्री माता मनसा देवी मंदिर, श्री काली माता मंदिर कालका और चण्डी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने कुल 27 लाख 14 हजार 801 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की । माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 24,000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

call 9914976044

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री सुशील सारवान ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में 22 लाख 03 हजार 666 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 3 लाख 39 हजार 535 रुपये और चण्डी माता मंदिर में 1 लाख 71 हजार 600 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 6 नग और चांदी के 54 नग और काली माता मंदिर में सोने के तीन और चाँदी के 20 नग भी दान स्वरूप अर्पित की गये।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (डी0यु0) जयपुर के कुलपति ने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान सैक्टर 05-डी, माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड कैंपस, पंचकूला में बहिरंग विभाग का हवन व दीप प्रज्वलन कर किया उद्घाटन

पंचकूला, 16 अक्तूबर- राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (डी0यु0) जयपुर के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने आज राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान सैक्टर 05-डी, माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड कैंपस, पंचकूला में बहिरंग विभाग का उद्घाटन हवन व दीप प्रज्वलन कर किया।

call 9914976044

        कार्यक्रम में उप-कुलपति आचार्य आर. के. जोशी, रजिस्ट्रार ए. रमा मूर्ति, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान पंचकूला प्रोफेसर गुलाब चँद पमनानी, वापकोस लिमिटेड के अधिकारीगण व आयुष विभाग हरियाणा के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

       असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ गौरव कुमार गर्ग, एम.डी. कायचिकित्सा द्वारा राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान पंचकूला में आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा रोगियों का ईलाज किया जाएगा और रोगियों को निःशुल्क आयुर्वेदिक औषधीयों का वितरण भी किया जाएगा। संस्थान में आयुर्वेदिक चिकित्सा एंव परामर्श, पंचकर्म, ब्लड़ व शुगर जांच, आहार सम्बंधी परामर्श, ई.सी.जी. इत्यादि की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने बताया  कि राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान पंचकूला का भवन लगभग 271 करोड़ रूपये की लागत से बनाया जा रहा है। संस्थान में डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोतर और स्नातकोतर स्तर के कार्यक्रम, अनुसंधान गतिविधियां, 250 बिस्तरों वाला अस्पताल और रोगी देखभाल सेवाएं आदि प्रदान की जांएगी। परिसर में कई इमारतें और काॅलेज, कार्यालयों, अस्पताल, प्रयोगशालाओं, संग्रहालय, स्टाफ के रहने के लिए कमरे, लड़कों और लड़कियों के लिए छात्रवास, मनोरंजन, खेल और राष्ट्रीय स्तर के संस्थान के मानकों के अनुरूप सभी सुविधांए के लिए पर्याप्त जगह है।

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

अश्विन नवरात्र के पहले दिन आया 17 लाख 68 हजार 662 रुपये चढ़ावा

For Detailed

पंचकूला, 15 अक्तूबर- अश्विन नवरात्र मेले के पहले दिन आज श्री माता मनसा देवी मंदिर और श्री काली माता मंदिर कालका में श्रद्धालुओं ने कुल 17 लाख 68 हजार 662 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की । माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 80,000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

call 9914976044

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री सुशील सारवान ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में 14 लाख 28 हज़ार 656 रुपये और श्री काली माता मंदिर कालका में 3 लाख 40 हजार 006 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में चांदी के 8 नग भी दान स्वरूप अर्पित की गये।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सेक्टर-20 के सामुदायिक केंद्र का महाराजा अग्रसेन के नाम पर किया नामकरण 

-युवाओं को शहीदों व महापुरूषों के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए-श्री ज्ञानचंद गुप्ता

-श्री गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन जयंति व नवरात्र की प्रदेशवासियों व जिलावासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

For Detailed

पंचकूला, 15 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सामुदायिक केंद्र सेक्टर-20 का महाराजा अग्रसेन के नाम पर नामकरण किया। उन्होंने बताया कि सेक्टर 17 स्थित सामुदायिक केंद्र का नाम शहीदों व महापुरूषों के नाम पर रखा गया है ताकि युवा पीढ़ी को उनके द्वारा दिए गए बलिदानों से प्रेरणा मिल सके।

इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, शिवालिक बोर्ड के वाईस चेयरमैन ओमप्रकाश देवी नगर, जेजेपी के जिलाध्यक्ष दिलबाग नैन भी उपस्थित थे।

call 9914976044

 हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। महाराजा अग्रसेन जी की जयंति के अवसर पर इस सामुदायिक भवन का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इससे पूर्व उन्होंने प्रदेशवासियों व जिलावासियों को नवरात्र व महाराजा अग्रसेन जयंति की बधाई दी। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन की कृप्या से ही पूरा अग्रवाल समाज फल फूल रहा है और महाराज अग्रसेन के संदेशों को जन जन तक पंहुचाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन वैसे क्षत्रिय थे परंतु उन्होंने जब देखा की हवन यज्ञ में पशुओं की बलि दी जाती है तो उन्होंने क्षत्रिय समाज का त्याग कर वैश्व समाज से नाता जोड़ लिया। 

उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन जी का प्रयास था कि पिछड़े और गरीब व्यक्ति को समाज के अन्य लोगों के समकक्ष बनाया जाए। इसलिए जो भी व्यक्ति गरीब व पिछडा हुआ उनके पास आता था तो सभी मिलकर एक रुपया और एक ईंट से सारा समाज उस व्यक्ति को देते थे, जिससे उसका मकान भी बन जाता था और पैसे से अपना व्यापार शुरू करके औरों के समकक्ष बन जाता था। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी की जयंति देश में ही नहीं पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाई जा रही है। हमें उनके द्वारा दिए गए शिक्षा व आदर्शों पर चलना चाहिए। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा एक हरियाणवी एक का नारा देकर पूरे प्रदेश को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया हैं। उन्होंने सारे प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में  समानरूप से विकास करवाया। पंचकूला पर तो मुख्यमंत्री जी की विशेष कृप्या रही वरना पुरानी सरकारों में पंचकूला पूरी तरह पिछडा हुआ और विकास से परे था। बीजेपी सरकार ने पिछले 9 सालों में प्रदेश की तस्वीर बदल दी और पिछले 50 वर्षों में जितना कार्य हुआ उससे ज्यादा बीजेपी ने 9 वर्षों में पूरा कर दिखाया। उन्होंने कहा कि उन्होंने पंचकूला के विकास के लिए सात सरोकार निर्धारित किए है, स्लमफ्री,  नशा मुक्त, अतिक्रमण मुक्त, पाॅलिथीन मुक्त, स्ट्रे डाॅग व कैटल मुक्त और प्रदूषण मुक्त  बनाने का प्रयास किया है परंतु कोई भी बड़ा अभियान बिना जन भागीदारी के पूरा नहीं हो सकता। इसलिए उन्होंने पंचकूलावासियों से इन सात सरोकारों पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की ताकी पंचकूला को हरा-भरा, सुंदर व स्वच्छ बनाया जा सके। उन्होनंे सेक्टर-20 के व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने मे ंसहयोग की अपील की ताकि मार्केंट को खुली, साफ व सुथरी बनाया जा सके। उन्होनंे बताया कि सेक्टर-20 में अतिक्रमण बिल्कुल भी बरदाशत नहीं किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रदेश के युवा महामंत्री योगेंद्र शर्मा, मंडलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, हरेंद्र मलिक, स्थानीय पार्षद सुशील गर्ग, सोनू बिडला, रितू गोयल, जय कौशिक, सुरेश वर्मा, सेक्टर-20 मार्केंट के प्रधान राकेश गोयल, सीआर मित्तल सहित सेक्टर-20 की मार्केंट के व्यापारी, दुकानदारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सेक्टर-5 में माता मनसा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित फिजियो एंड दर्द निवारक सेंटर का विधिवत रिबन काटकर किया उदघाटन

-श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि माता मनसा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट को देने की करी घोषणा

-श्री गुप्ता ने मनसा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट की पूरी टीम को दी बधाई व शुभकामनाएं

For Detailed

पंचकूला, 15 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अश्विन नवरात्र के पहले दिन आज सेक्टर-5 में  माता मनसा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित फिजियो एंड दर्द निवारक सेंटर का विधिवत रिबन काटकर उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि इस आधुनिक मशीनों से लैस फिजियो  एंड दर्द निवारक सेंटर के शुरू होने से पंचकूलावासियों को कम खर्च पर इलाज की बेहतर सुविधाए मिलेगी। श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से माता मनसा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट को 11 लाख रुपये की राशि को देने की घोषणा की।

call 9914976044

इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, शिवालिक बोर्ड के वाईस चेयरमैन ओमप्रकाश देवीनगर, माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के सीईओ अशोक बंसल भी उपस्थित थे।

श्री गुप्ता ने इस अवसर पर संबोधित करते  हुए कहा कि इस फिजियो एवं दर्द निवारक सेंटर में अति आधुनिक मशीने की व्यवस्था की गई है  जोकि एशिया के 8-10 सेंटरों में ही उपलब्ध है। इस सेंटर में जिले के नागरिकों को कम फीस पर सस्ता और बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट पिछले 50 वर्षों से चंडीगढ और पंचकूला में गरीब व जरूरतमंदों की सेवा कर रहा है। इस ट्रस्ट ने कोरोना काल में भी गरीब व जरूरतमंदों को मास्क, सेनिटाईजर, आॅक्सीमीटर और दो हजार लोगों को प्रतिदिन खाना खिलाकर पुण्य का कार्य किया है। केंद्र और हरियाणा सरकार का प्रयास है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं व फ्री इलाज लोगों तक पंहुचे इसलिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के 40 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड देकर सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज करवाने का अवसर प्रदान किया है। इसके पीछे पीएम की मंशा थी कि देश का कोई भी गरीब व्यक्ति इलाज से वंचित ना रहे।

उन्होंने बताया कि श्रीमाता मनसा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट आधुनिक मशीनों द्वारा एक डेंटल अस्पताल नो प्रोफिट नो लाॅस पर चलाकर लोगों की सेवा कर रहा है। उन्होंने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि वो भी ग्रेन मार्केंट में व्यापार किया करते थे तब इस ट्रस्ट के साथ काफी समय से जुड़ कर उन्हें  भी लोगों की सेवा करने का अवसर मिला।  उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रतिदिन आधुनिक मशीनों द्वारा खाना तैयार करवाकर गरीब व जरूरतमंद लोगों को खिलाया जा रहा है। उन्होंने मनसा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट की पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी।

उन्होंने ट्रस्ट को आश्वासन दिया यदि गरीब व जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए और फंड्स की जरूरत पडेगी, तो वे उसके लिए भी पीछे नहीं हटेंगे।

इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, हरेंद्र मलिक, सुरेश वर्मा, माता मनसा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सतपाल गुप्ता, प्रधान विनोद मित्तल, उपप्रधान राजकुमार, ट्रस्टी सीताराम आहूजा, संदीप पराशर, अनुज अग्रवाल, रामजी दास, किशोरी लाल तथा ट्रस्ट के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

*वर्तमान राज्य सरकार के लगभग 9 वर्षों में तहसील, ब्लाॅक और जिला स्तर पर हुए भरपूर विकास कार्य-मुख्यमंत्री मनोहर लाल*

*मुख्यमंत्री सामुदायिक केंद्र बरवाला में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में हुए लोगों से रूबरू, युवाओं के साथ साथ बुजुर्गों और महिलाओं की रही विशेष भागीदारी*

*-श्री मनोहर लाल ने गांव बरवाला निवासियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए गांव में जल्द ही सीवरेज सुविधा उपलब्ध करवाने की करी घोषणा*

*-सामुदायिक केंद्र बरवाला अब शहीद राजपाल राणा के नाम से जाना जाएगा-सीएम*

*-पंचकूला जिला में 606 युवाओं को मिली बिना खर्ची पर्ची के सरकारी नौकरी, जिसमें से 62 लोग अकेले बरवाला के*

For Detailed

पंचकूला , 15 अक्तूबर-  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गांव बरवाला निवासियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए गांव में जल्द ही सीवरेज की सुविधा उपलब्ध करवाने की घोषणा की। इससे गांव में जलभराव की समस्या का निदान होगा और पानी की समुचित निकासी सुनिश्चित होगी। इसके अलावा श्री मनोहर लाल ने सामुदायिक केंद्र बरवाला का नाम शहीद राजपाल राणा के नाम से करने की भी घोषणा की।

                श्री मनोहर लाल आज सामुदायिक केंद्र बरवाला में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे। इससे पूर्व उन्होंने बरवाला में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

                मुख्यमंत्री ने लोगों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कहा कि 26 अक्तूबर को वर्तमान राज्य सरकार के 9 वर्ष पूरे होने जा रहे है और इस दौरान तहसील, ब्लाॅक और जिला स्तर पर भरपूर विकास कार्य हुए है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में सड़को के निर्माण के लिए 25-25 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है और सड़को का निर्माण कार्य भी आरंभ हो चुका है। इसके अलावा इस बार हुई भारी बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुए पुल और सड़को के सर्वें का कार्य भी पूरा हो चुका है और इनकी मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

                उन्होंने कहा कि पूर्व में आबादी के सही आंकड़े ना होने की वजह से एक अनुमान के अनुसार ही कार्य करवाए जाते थे परंतु हमने परिवार पहचान पत्र के नाम से एक नई व्यवस्था शुरू की, जिसके माध्यम से किसी भी गांव व शहर की सही आबादी का पता चल जाता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि 30 सितंबर तक गांव बरवाला की आबादी 11  हजार 308 थी। उन्होंने कहा कि पीपीपी के माध्यम से ही लोगों के जन्मदिन की भी जानकारी रखी जाती है और इस दिन को यादगार बनाने के लिए एसएमएस के माध्यम से शुभकामना संदेश भी भेजे जाते है। उन्होंने बताया कि आज 15 अक्टूबर को बरवाला के 33 लोगों का जन्मदिन है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर उन्हें शुभकामनाए दी और इनमें से उपस्थित कुछ लोगों को उपहार भी भेंट किए।

                मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले बुजर्गों को वृद्धा सम्मान पेशन के लिए कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे परंतु अब लाभार्थी को किसी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं बल्कि 60 वर्ष पूरा होते ही उसकी पेंशन स्वतः ही बन जाती है। उन्होंने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित ऐसे लोग जो 60 वर्ष के हो चुके है और जिनकी पेेंशन नहीं बनी है वह मौके पर ही संबंधित विभाग द्वारा लगाए स्टाॅल पर जाकर अपनी पेंशन बनवा सकते है। इसके उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित संबंधित अधिकारियों द्वारा लाभार्थियों की पेंशन बनाई गई । मुख्यमंत्री ने स्वयं अपने हाथों से नरेंद्र पाल, मंजू बाला वर्मा, अनिल कुमार, रजनी देवी, मोहिंद्र और जसवंत कौर को पेंशन सर्टीफिकेट वितरित किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, दिव्यांग और अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशनों के साथ साथ विधुर और अविवाहित व्यक्ति के लिए वित्तीय सहायता योजना भी शुरू की है।

                श्री मनोहर लाल ने कहा कि गरीब लोगों को अपना या अपने परिवार के किसी भी सदस्य का अस्पताल में इलाज करवाने के लिए पैसा ना खर्च करना पड़े इसके लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये वार्षिक तक की निशुल्क इलाज सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। बरवाला में 3 हजार लोगों के आयुष्मान कार्ड बने है और 74 लोग इस सुविधा का लाभ उठा चुके है, जिनके इलाज पर 16 लाख रुपये खर्च हुए है। राज्य सरकार द्वारा इस योजना का दायरा बढ़ाते हुए चिरायु विस्तार योजना लागू की गई हैं, जिसके तहत 1 लाख 80 हजार से लेकर 3 लाख रुपये सालाना आय वाले परिवार मात्र 1500 रुपये जमा करवाकर 5 लाख रुपये तक का बीमा करवा सकते है। इस योजना से 8 लाख अतिरिक्त परिवारों को लाभ होगा।

                श्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में नौकरियों में भ्रष्टाचार का बोलबाला था और खर्ची और पर्ची के आधार पर नौकरियां दी जाती थी परंतु वर्तमान राज्य सरकार द्वारा पारदर्शी तरीके से मेरिट के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में पंचकूला जिला में 606 युवाओं को बिना खर्ची पर्ची के सरकारी नौकरी मिली है, जिसमें से 62 लोग बरवाला के है। उन्होंने बताया कि 1 लाख 80 हजार सालाना से कम आय वाले गरीब परिवारों को स्वरोजगार स्थापित कर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले लगाए गए। जिला में इन मेलो में प्राप्त आवेदनों में से 24 लोगों के ऋण स्वीकृत हुए है और अधिकतम को ऋण राशि भी जारी कर दी गई है।

                मुख्यमंत्री ने कहा कि भारी बरसात के कारण जिला के जिन लोगों की संपत्ति को नुकसान हुआ है और जिन्होंने पोर्टल पर नुकसान का ब्यौरा अपलोड किया है, उसके लिए राज्य सरकार द्वारा 4.50 करोड रुपये की मुआवजा राशि जारी कर दी गई हैं। ऐसे व्यक्ति जिन्होंने पोर्टल पर नुकसान का ब्योरा अपलोड नहीं किया था वह उपायुक्त को लिखित में आवेदन दे सकते है।

                अवैध खनन की समस्या पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि तय सीमा से अधिक गहराई तक खनन किसी भी हालत में बदार्शत नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रतिमाह खनन स्थलों की ड्रोन मैपिंग करवाई जाएगी। उन्होंने पुलिस विभाग को ओवरलोडिंग टिपरो पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओवर लोडिंग वाहनों की वजह से जहां सड़के टूटती है वहीं दुर्घटना के मामले बढ़ते है और पर्यावरण को भी नुकसान पंहुचता है।

                  इस अवसर पर उपायुक्त सुशील सारवान, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, एसडीएम  पंचकूला ममता शर्मा, नगराधीश राजेश पूनिया, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, डीडीपीओ राजन सिंगला, बीडीपीओ बरवाला विशाल पराशर, पब्लिसिटी एडवाईजर तरूण भंडारी, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, महामंत्री वीरेंद्र राणा, सरपंच बरवाला ओम सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुशील सिंगला, गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया , विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति  उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

*विश्व धरोहर एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा प्रसिद्ध ऐतिहासिक शहर अग्रोहा, केंद्र सरकार ने पुरातत्व स्थल की खुदाई को दी मंजूरी*

*अग्रोहा में बनाया जाएगा अत्याधुनिक म्यूजियम*

*एएसआई और हरियाणा राज्य पुरातत्व विभाग संयुक्त रूप से करेगा अग्रोहा पुरातत्व स्थल की खुदाई*

*खुदाई से पहले जीपीआर (ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार ) सर्वेक्षण करवाएगी हरियाणा सरकार*

*प्रसिद्ध ऐतिहासिक शहर अग्रोहा की पुरातात्विक विरासत के जल्द उजागर होने की जगी उम्मीद*

For Detailed

पंचकूला 15 अक्टूबर  – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में अग्रोहा धाम के ऐतिहासिक पुरातत्व स्थल पर एक प्रतिष्ठित संग्रहालय की स्थापना की जाएगी। साथ ही राखीगढ़ी की तर्ज पर जल्द ही सरकार अब ऐतिहासिक स्थल अग्रोहा को विकसित करने जा रही है।

call 9914976044

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज यहां पंचकूला में प्रथम नवरात्रि के अवसर पर माता मनसा देवी मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना करने उपरांत पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सभी के सुखद भविष्य और स्वास्थ्य की कामना की।

महाराजा अग्रसेन जंयती की बधाई देते हुए श्री मनोहर लाल ने कहा कि अग्रोहा के पुरातात्विक स्थल को  महाराजा अग्रसेन की राजधानी माना जाता है। इस स्थल के विकसित होने से ना केवल आस्था का यह केंद्र विश्व में अपनी पहचान बनाएगा बल्कि यह स्थल पर्यटन के रूप में भी विख्यात होगा। केंद्र सरकार ने अग्रोहा पुरातात्विक स्थल एवं निकटवर्ती क्षेत्र का समग्र विकास राखीगढ़ी मॉडल के अनुसार एमओयू के माध्यम से करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। हम राज्य की समृद्ध विरासत को संरक्षित और बढ़ावा देने के अपने व्यापक प्रयासों के तहत अग्रोहा पुरातत्व स्थल संग्रहालय के विकास में निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है।

*राज्य सरकार संभावित क्षेत्रों में करवाएगी जीपीआर(ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार ) सर्वेक्षण*

उन्होंने बताया कि अग्रोहा पुरातत्व स्थल की खुदाई भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) और हरियाणा राज्य पुरातत्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की जाएगी। खुदाई शुरू करने से पहले, राज्य सरकार द्वारा संभावित क्षेत्रों में जीपीआर सर्वेक्षण किया जाएगा। उसके बाद एएसआई और हरियाणा सरकार के बीच ज्वाइंट एम ओ यू होगा।

*मुख्यमंत्री ने अग्रोहा की पुरातात्विक विरासत को उजागर करने लिए केन्द्र से किया था आग्रह*

हिसार जिले में केंद्रीय संरक्षित स्थल अग्रोहा में उत्खनन के संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने केंद्रीय संस्कृति मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी को अगस्त माह में पत्र लिखा था। मुख्यमंत्री ने इच्छा जताई थी कि हरियाणा सरकार प्रसिद्ध ऐतिहासिक शहर अग्रोहा, तहसील आदमपुर, जिला हिसार में पुरातात्विक विरासत को उजागर करना चाहती है ताकि राज्य के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़े। उन्होंने इस स्थल को हरियाणा में एक भव्य विरासत स्थल में बदलने और पुरातत्व स्थल संग्रहालय की स्थापना के लिए एक परियोजना शुरू करने का भी अनुरोध किया है। खुदाई के दौरान अग्रोहा जनपद (गणराज्य) के सिक्कों की खोज और महाभारत सहित प्राचीन साहित्य में इसका प्राचीन नाम अग्रडोका का आना इसके गणतंत्र का मुख्यालय होने के पर्याप्त प्रमाण हैं। अग्रोहा शहर तक्षशिला और मथुरा के बीच प्राचीन व्यापार मार्ग पर स्थित था और इसलिए, यह वाणिज्य और राजनीतिक गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण केंद्र बना रहा। पहले की खुदाई से इस स्थल की क्षमता साबित हुई है और लगभग चौथी शताब्दी से लेकर चौदहवीं शताब्दी ईस्वी तक की पांच अलग-अलग सांस्कृतिक अवधियों का पता चला है।

*100 से अधिक पुरातत्व स्थलों की करी गई है पहचान*

उन्होंने कहा कि समस्त हरियाणा में 100 से अधिक पुरातत्व स्थलों की पहचान की गई है। इन्हें केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर विकसित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार राखीगढी की विरासत को संरक्षित करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा लगभग 23 करोड रुपये प्रदान किए जा रहे हैं उसी प्रकार अग्रोहा के लिए भी वित्तपोषण प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार भी पर्याप्त मात्रा में बजट उपलब्ध करवाएगी।

इसके अतिरिक्त, संत-महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना के तहत संतों व महापुरुषों के संदेश को भी सरकार द्वारा जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। सरकार द्वारा महापुरुषों की जयंती को राज्य स्तर पर मनाया जाता है। सरकार ने संत महापुरुषों को सम्मान देने के लिए राज्य में अनेक शिक्षण संस्थानों का नामकरण भी किया है। महाराजा अग्रसेन की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है। हम स्वर्णिम अतीत पर भविष्य की नींव को खड़ी करने लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। 

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, विधायक असीम गोयल, उपायुक्त सुशील सारवान, पंचकूला मेयर कुलभूषण गोयल, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर,  मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।