*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

हर घर हर गृहणी योजना का पात्र गृहणियों को 500 रूपये में मिलेगा गैस सिलैण्डर – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 28 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि जिले के सभी पात्र और जरूरमंद परिवारों को सरकार की हर घर हर गृहणी योजना का लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाए। एक भी पात्र बीपीएल अंत्योदय परिवार की गृहणी योजना के लाभ से वंचित नहीं रहनी चाहिए।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई हर घर- हर ग्रहणी योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के जीवन में बडा बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण योजना है। यह महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए भी लागू की गई है। इस योजना के तहत पात्र परिवार 500 रूपये में गैस सिलैण्डर प्राप्त कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि जिला में बीपीएल व अंत्योदय परिवारों इस योजना के अंर्तगत पंजीकरण करवाया जाना है। इसलिए इस योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र परिवारों तक पहुंचाने के लिए वार्ड व गांव अनुसार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएं, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी इस योजना से वंचित न रह सके।

उन्होंने कहा कि पात्र परिवारों (बीपीएल तथा एएवाई) को यह भी जागरूक किया जाए कि वे अपने नजदीक लगते सीएससी सेंटर (अटल सेवा केन्द्र) में जाकर हर घर-हर ग्रहिणी योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पात्र परिवार आनलाईन पंजीकरण के लिए https://epds.haryanafood.gov.in पोर्टल पर जाकर अपने परिवार पहचान पत्र संख्या के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की स्थिति बारे जांच भी इसी पोर्टल पर की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि अपने फोन के माध्यम से घर से भी अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इस संदर्भ में यदि किसी व्यक्ति को शिकायत है तो वे अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय अथवा जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

Textbook of English for Law students Released at UILS

Chandigarh, January 25, 2025

For Detailed

A textbook of English with the title “Literary Lyre for the Students of Law”  authored by Prof Chanchal Narang and published by Publication Bureau of Panjab University was released by Honorable Justice Vinod  Bhardwaj, Judge Punjab and Haryana High Court, Justice Mrs Raj Rahul retd Judge,  Sr Advocate Mr Aashish Chopra, Prof Shruti Bedi Director, UILS and Prof Rajinder Director Publication Bureau.

Prof Rajinder introduced the author during the event and shared that this is the 5th book by the author and is meant for the academic training of law students in English language. Prof Chanchal Narang while speaking about the book said that, “the book addresses the teachers of English and navigates their path towards language teaching. Also, the book steers the path of students towards learning language through literature by engaging them in various immersive language experiences and exercises”.

It was a well attended session with literary discussion.

https://propertyliquid.com

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

हरकोफैड चेयरमैन ने गणतंत्र दिवस पर कालका उपमंडल में बतौर मुख्यातिथि फहराया झंडा

15 टुकड़ियों ने निकाला मार्च पास्ट, 11 स्कूलों के विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

शहरी स्थानीय निकायों में बीसी-बी वर्ग के लिए 5 प्रतिशत आरक्षण होगा लागू – चेयरमैन

हमारे मुख्यमंत्री ने खुद शपथ लेने से पहले 25 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग पत्र दिए थे – वेद प्रकाश फुला

For Detailed

कालका/पंचकूला, 26 जनवरी – हरकोफैड चेयरमैन श्री वेदप्रकाश फुला ने कहा कि पंचायतों, नगर निगम और पालिकाओं में पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण को बढ़ाया गया। वर्तमान में पंचायती राज संस्थाओं के लिए बीसी-ए वर्ग में 8 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान था, अब बीसी-बी वर्ग के लिए भी 5 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा। शहरी स्थानीय निकायों में बीसी-बी वर्ग के लिए 5 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा।

हरकोफैड चेयरमैन श्री वेदप्रकाश फुला आज कालका के श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका के खेल मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इससे पहले उन्होंने झंडा फहराया और परेड का निरीक्षण किया।

चेयरमैन ने कहा कि 76वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्वतंत्रता सेनानियों का स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। आज, मैं स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों को भी नमन करता हूं, जिनके अमर बलिदानों से हमें गणतंत्र दिवस मनाने का यह गौरवशाली अवसर प्राप्त हुआ है।

उन्होंने कहा कि 75 वर्ष पहले सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन करते हुए कहा कि सभा के तमाम सदस्यों की बदौलत ही भारत आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र व गणराज्य देश कहलाता है।

श्री वेद प्रकाश फुला ने कहा कि ‘सुशासन से सेवा’ के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते हुए समस्त हरियाणा और प्रत्येक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि हर सरकारी योजना के पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे गरीब की बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बी.पी.एल. कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ, किसानों को उनकी फसल का भुगतान कम्प्यूटर की एक क्लिक से सीधे पात्र व्यक्ति के खाते में जाता है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में भी ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। जिस प्रकार, परिवार पहचान पत्र के डेटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे मिल रहा है, उसी प्रकार, कृषि क्षेत्र में ’मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल बनाकर किसान कल्याण की अनेक योजनाओं को इससे जोडा गया है।

उन्होंने कहा कि गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश को लाल डोरा मुक्त बनाना व महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए एक-तिहाई राशन डिपो महिलाओं को देने का प्रावधान किया है। ‘अटल किसान मजदूर कैंटीन’ व वीटा बिक्री केन्द्रों का संचालन भी महिलाओं को सौंपा गया है। बहन-बेटियों को उच्चतर शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने 20 किलोमीटर के दायरे में एक कालेज स्थापित किया है।

उन्होंने युवा साथियों को खुशी बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान जब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी के लगभग 25 हजार से अधिक अभ्यार्थियों का परिणाम घोषित किया तो मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वायदा किया था कि वे मुख्यमंत्री पद की शपथ बाद में लेंगे, पहले चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देंगे। मुख्यमंत्री ने युवाओं से किया अपना वायदा पूरा किया।

इस मौके पर एसडीएम कालका राजेश पुनिया, नगर परिषद चेयरमैन कृष्ण लाम्बा, नगर परिषद ईओ जरनैल सिंह, तहसीलदार विवेक कुमार, खंड पंचायत एवं विकास अधिकारी विनय प्रताप, श्री काली माता मंदिर कालका सचिव पृथ्वी राज सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

गणतंत्र दिवस पर इनको किया सम्मानित

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा वार विडो और स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शॉल भेंट की। विभिन्न प्रस्तुतियों में हिस्सा लेने वाले सभी स्कूलों की टीमों को सम्मानित किया गया।
अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डा. रिशू मित्तल, छात्र निशांत, जसकरण, सवलीन कौर, सूर्या सेठ, सुजैन जैकी, खुशी और हितेश, अध्यापक आशा शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता में भूषण दीक्षित, चरणप्रीत सिंह, हितेश पाहवा, शेरचंद चावला, कर्ण जोशी, कर्मचारियों में दिग्विजय सिंह, मदन सिंह, कविता, अरविन्द्र कौर, एसआई नरेन्द्र कुमार, एएसआई कविता, एएसआई कप्तान सिंह, एचसी गुरगेज सिंह, धर्म सिंह, कुलविन्द्र सिंह, विक्रम, संजय कुमार, रोहताश, रत्तन लाल, नीतिश कुमार, कश्मीरा सिंह, लेखराज, नसीब सिंह, अनुराधा, अंकित कुमार, ओमबीर, नरेन्द्र कुमार, सपना, सिमरन, राजेश कुमार, विजय, रवि कुमार, गुरूदयाल, विजय कुमार को सम्मानित किया गया।

मार्च पास्ट में 15 टुकड़ियां रही शामिल

गणतंत्र दिवस के मार्च पास्ट में 15 टुकड़ियां शामिल रही। इनमें परेड सीडीवी, हरियाणा पुलिस, हरियाणा गृहरक्षी, राजकीय कॉलेज एनसीसी, राजकीय कॉलेज एनसीसी लड़कियां, राजकीय स्कूल कालका एनसीसी, राजकीय स्कूल पिंजोर, सोफिया कॉनवेंट स्कूल, आर्य गर्ल्स स्कूल कालका, सिख गर्ल्स हाई स्कूल, संत विवेकानन्द मीलिनियम एनएसएस, डीएवी सुरजपुर, अकाल जोत, यूनिसन इंटरनेशन स्कूल पिंजोर की टुकड़ियां शामिल रही।

कार्यक्रम में आर्य गर्ल्स स्कूल कालका, सोफिया स्कूल, सिख स्कूल, राजकीय स्कूल के विद्यार्थियों ने पीटी शो प्रस्तुत किया। दर्शन अकादमी के विद्यार्थियों ने ड्रिल डम्बल की प्रस्तति दी। राजकीय मॉडल संस्कृत सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कालका के विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार योग का प्रदर्शन किया। डीएसएम गत्खा खेल नर्सरी पिंजौर के सदस्यों ने गत्खा का प्रदर्शन किर्या

11 स्कूलों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी

गणतंत्र दिवस के अवसर पर यूनिसन इंटरनेशन स्कूल पिंजौर के बच्चों ने दसों दिशाओं में लहरा रहा है अपना तिरंगा प्यारा समूह गीत गाया। अलपिन स्कूल के विद्यार्थियों ने हरियाणा नाच की प्रस्तुति दी। डीएवी सुरजपुर के विद्यार्थियों ने मंगल मिशन की रोचक झलक पेश की। अकाल जोत स्कूल के विद्यार्थियों पहाड़ी प्रस्तुति दी। सोफिया कॉवेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने जय जय जय भारत माता अविरल तेरी गौरव गाथा समूह गीत गाया।

संत विवेकानंद स्कूल पिंजोर के बच्चों ने बेटियों को बचाने की मारमिक प्रस्तुति दी, जिसे काफी सराहना मिली। सिख स्कूल के बच्चों ने हरियाणा नाच, आर्य स्कूल के बच्चों ने क्लासिक नाच पेश किया। आइसर स्कूल परवाणू के बच्चों ने नाच और नोबल स्कूल के हरियाणवी नाच की प्रस्तुति दी।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

हरियाणा की गृह सचिव ने राज्यस्तरीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में करी शिरकत

युवाओं से बिना प्रलोभन के मतदान का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने की करी अपील

डाॅ मिश्रा ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

डाॅ मिश्रा ने प्रस्ताव लेखन में प्रथम, द्वितिय व तृतीय आने पर प्रशस्ति पत्र व नकद ईनाम देकर किया सम्मनित

For Detailed

पंचकूला, 25 जनवरी हरियाणा की गृह सचिव डाॅ सुमिता मिश्रा ने  युवाआंे से अपील की, देश का वर्तमान और भविष्य तभी बनोगे, जब बिना प्रलोभन के अपने मतदान का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करोगे।

हरियाणा की गृह सचिव डाॅ सुमिता मिश्रा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैक्टर-1 के आडिटोरियम से 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्यस्तरीय मतदाता  दिवस के अवसर पर युवाओं को संबोधित कर रही थी। उन्होने कहा कि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि चुनाव के समय पर भारत निर्वाचन आयोग की बडी जिम्मेवारी होने के साथ साथ मुख्य इलैक्ट्रोल अधिकारी हरियाणा की भी पारदर्शी व शांतिपूवर्क चुनाव करवाने की जिम्मेवारी होती है। उन्होने हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी श्री पंकज अग्रवाल को भी हरियाणा में लोकसभा व राज्यसभा के चुनाव शांतिपूवर्क करवाने की बधाई दी। उन्होने कहा कि आज हरियाणा ही नही पूरे भारत में चुनावों को उत्सव की तरह मनाया जा रहा है। लोग स्वतंत्र होकर चुनाव में अपने मतदान का भारी मात्रा में उपयोग कर रहे हैं। उन्होने कहा कि चुनावों में बूथ लेवल अधिकारी बडी भूमिका निभाते हैं। उन्होने मतदाताओं की परिपक्वत्ता की भी सराहना की। उन्होने कहा कि आज मतदाता बैलेट का प्रयोग कर अपनी पसंद की सरकार चुन  रहे हैं।
उन्होने बताया कि चुनाव में महिलाओं ने पुरूषों के मुकाबले में ज्यादा मतदान किया। उन्होने महिलाओं से भी बिना प्रलोभन के स्वतंत्र रूप से अपने प्राथमिकताओं पर अपने मतदान का उपयोग करने की अपील की। डाॅ मिश्रा ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि मुझे भी मुख्य चुनाव अधिकारी हरियाणा व कई जिलों में उपायुक्त के रूप में कार्य करने का अवसर मिला, उस अवसर पर एक चैलेंज के रूप में लेते हुए अपनी जिम्मेवारियों को पूरी मेहनत व लग्न से पूरा किया।

डाॅ मिश्रा ने राज्यस्तरीय मतदाता कार्यक्रम में इंदिरा गांधी कालेज की छात्रा मुस्कान को 7500 रूपये, देशबंधु कालेज पानीपत की अंजलि को 5500 रूपये, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पंचकूला सैक्टर 1 के छात्र आर्यन को 4000 रूपये, व स्कूल लेवल पर स्कूली छात्रा पूजा सिंगला आर्स गलर्स पब्लिक स्कूज पानीपत को 7000 रूपये, शिव गुरूकुलम सीनीयर सैकेंडरी स्कूल छातर (जींद) की छात्रा माही को 5500 रूपये, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाडी को 4000 रूपये, राज्यस्तरीय प्रस्ताव लेखन में प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व नकद ईनाम देकर सम्मनित किया।

इससे पूर्व हरियाणा की गृह सचिव डाॅ सुमिता मिश्रा ने स्कूली बच्चों द्वारा राज्यस्तरीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके उपरांत उन्होने मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया व उसकी सराहना की।

हरियाणा की गृह सचिव डाॅ सुमिता मिश्रा व हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी श्री पंकज अग्रवाल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्षय में राज्यस्तरीय मतदाता कार्यक्रम में 2025 निवार्चन विभाग का कैलेंडर का भी विमोचन किया।

हरियाणा के मुख्य निवार्चन  अधिकारी श्री पंकज अग्रवाल ने राज्यस्तरीय  मतदाता दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा में वोटर कार्ड के बिना जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है, कोई भी न छूटे। इस मुहिम को लेकर राज्य में साल में चार बार नए मतदाताओं के वोट बनाकर उनको मतदाता सूचि में शामिल किया जाता है। उन्होने युवाओं से भी 18 साल की आयु पूरी होने के बाद अपना वोटर कार्ड बनवाने की अपील की ताकि वो भी अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत कर सकें। उन्होने बताया कि हमने बुजुर्गों, फिजिकल चैलेंज के लिए होम वोटिंग को भी शुरू किया। उन्होने सरपंचों, पंचों व जिले के ग्रामीण आंचल से आए हुए लोगों का धन्यवाद व मतदाता दिवस की बधाई दी।

राज्यस्तरीय मतदाता कार्यकम में युवाओं ने नुक्कड नाटक व सांस्कृतिक प्रस्तुती के माध्यम से युवाओं को बिना प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा डाॅ हेमा शर्मा, पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक, एडीसी व नोडल अधिकारी स्वीप निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, ईआरओ राजेश पुनिया, जिला उप चुनाव अधिकारी विश्वनाथ, उपनिदेशक चुनाव राजकुमार लोहान, अजय राठी, कुलदीप सिंह, प्रवीण कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

मुख्यमंत्री के जन्म पर पूजा-अर्चना, हवन यज्ञ आयोजित – तरुण भंडारी

For Detailed

पंचकूला, 25 जनवरी – प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी के जन्मदिन के अवसर पर उनकी दीर्घायु और स्वास्थ्य की कामना के लिए श्री माता मनसा देवी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी, समाजसेवी प्रदीप गोयल, मुकेश सिंगला, नीरज चैधरी, भूपेंद्र सिंह बब्बू, हरजिंद्र बजाड, राकेश गोयल, बलजिंदर सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अजय शर्मा एवं पार्षद  सुनीत सिंगला, जय कौशिक, गुरचरण अंबका,टोनी गुप्ता, दीपक बंसल और अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

यज्ञशाला में सभी ने आहुति देकर मुख्यमंत्री नायब सैनी की लंबी आयु और उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने माता रानी से प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं में धार्मिक उत्साह और मुख्यमंत्री के प्रति आदर का भाव देखने को मिला। आयोजन को सफल बनाने में सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक योगदान दिया।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय ध्यान केंद्र और प्रत्येक जिले में एक-एक जिला आयुष केंद्र किये जाएंगे स्थापित – आरती राव

भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में प्रदेश के अस्पतालों को जल्द मिलेंगे 800 डॉक्टर – स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री

स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री ने महर्षि पंतजलि की प्रतिमा का अनावरण, हरियाणा योग आयोग की बिल्डिंग के विस्तार का किया उद्घाटन

For Detailed

पंचकूला, 24 जनवरी – स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री सुश्री आरती सिंह राव ने कहा कि कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय ध्यान केंद्र बनाने के प्रस्ताव को प्राथमिकता से पूरा करेंगे। साथ ही प्रत्येक जिले में एक-एक जिला आयुष केंद्र स्थापित किया जाएगा, ताकि योग और प्राकृतिक चिकित्सा के व्यावहारिक और उपचारात्मक दृष्टिकोण को सुदृढ़ किया जा सके।

स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री सुश्री आरती सिंह राव आज सेक्टर-3 पंचकूला स्थित हरियाणा योग आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रही थी।

स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री सुश्री आरती सिंह राव ने महर्षि पंतजलि की प्रतिमा का अनावरण, हरियाणा योग आयोग की बिल्डिंग के विस्तार का उद्घाटन किया। साथ ही आयुष विभाग की वैबसाइट और पत्रिका का विमोचन किया। आयुष विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का जायजा लिया।

प्रदेश में जल्द होगी डाक्टरों की भर्ती

स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री ने कहा कि आयुष शब्द का अर्थ है जीवन और यह भारतीय चिकित्सा पद्धतियों का समूह है। इस चिकित्सा पद्धति को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार नें आयुष मंत्रालय का गठन 2014 में एक अलग मंत्रालय के रूप में किया। इसमें मुख्यता आयुर्वेद, योग एवं नैचुरोपैथी, यूनानी, सिदधा एवं होम्योपैथी चिकित्सा प्रणाली शामिल है।

उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेंगी कि हरियाणा योग आयोग को पर्याप्त स्टाफ मिले, ताकि लंबित परियोजनाएं जल्द ही अपना ठोस रूप ले सकें। उन्होंने बताया कि एचपीएससी के माध्यम से करीब 800 डाक्टरों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। ये भर्ती जल्द ही पूरी होगी और प्रदेश में डॉक्टरों की संख्या में बढ़ोतरी होती है। इससे

प्रदेश में चल रहे चार आयुर्वेदिक अस्पताल

उन्होंने बताया कि आयुष विभाग हरियाणा द्वारा प्रदेश में 4 आयुर्वेदिक अस्पताल, 1 यूनानी अस्पताल, 6 आयुर्वेदिक प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र, 6 पंचकर्मा केन्द्र, 515 आयुर्वेदिक, 19 यूनानी और 26 होम्योपैथिक औषधालय स्थापित किये हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 21 जिला अस्पतालों, 96 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा 109 प्राथमिक स्वास्थय केन्द्रों में आयुष ओपीडी की सुविधा प्रदान की जा रही है।

शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है सूर्य नमस्कार परियोजना

सुश्री आरती सिंह राव ने बताया कि सूर्य नमस्कार परियोजना शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है। साथ ही मन और आत्मा को पोषण भी देती है। यह कार्यक्रम दो महान विभूतियों स्वामी विवेकानंद और महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती को समर्पित है, जिन्होंने शिक्षा, आत्म-चेतना और सामाजिक सुधार के क्षेत्रों में अमिट छाप छोड़ी है।

उन्होंने कहा कि योगासन को खेल के रूप में बढ़ावा देना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सपना है। योगासन को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुख्यधारा में लाने के लिए खेल विभाग के साथ मिलकर इसे सुनिश्चित किया जाएगा।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डा. जगदीप आर्य, आयुष विभाग के महानिदेशक श्री संजीव वर्मा, हेल्थ विभाग के महानिदेशक डा. मनीष बंसल, योग आयोग के रजिस्ट्रार डा. राजकुमार, सिविल सर्जन पंचकूला डा. मुक्ता कुमार, डा. वंदना, सुषमा नैन, डा. दलीप मिश्रा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

परिवार को लड़कियों की शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए शपथ दिलवाई

राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटी मोरनी में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 24 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटी मोरनी में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस व बेटी बचाओ बेटी अभियान के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी डा. सविता नेहरा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और शिक्षा विभाग से प्रिंसिपल श्री पवन ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग किया। इसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र व छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए अपने विचार प्रस्तुत किए, जिसमें छात्रों द्वारा लड़कियों की जन्म से पहले हत्या करने वालों की कड़ी निंदा की। वहीं उन द्वारा समाज को व परिवार को लड़कियों की शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए शपथ भी ली गई।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में छात्राओं को माहवारी के दौरान क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए, वह कैसे वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें इस बारे भी जानकारी दी गई। साथ ही मिशन वात्सल्य के बारे में भी उन्हें विस्तृत जानकारी दी गई कि वह इस बारे अपने परिवार में आसपास के लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। साथ ही उन्हें यह भी समझाया कि यदि उन्हें कोई लावारिस बच्चा मिलता है तो वह तुरंत इस बारे 112 या 1098 नंबर पर जानकारी दें।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा खूब खुशी मनाते हुए नृत्य किया गया। इस समारोह में 1 वर्ष से कम आयु की लड़कियों की माता को किट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गांव की महिला पंच पुष्पा कुमारी व स्कूल से लेक्चर सुनील दत्त, पीजीटी टीचर कविता व टीजीटी इंग्लिश टीचर अजय मलिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता देवी, उमा देवी व विमल द्वारा किया गया।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

एडीसी ने फुल ड्रेस फाईनल रिहर्सल का किया अवलोकन

-वाॅर ममोरियल पर जाकर शहीदों को श्रद्धासुमन किए अर्पित

-विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम व डम्बल व पीटी शो का किया अवलोकन

For Detailed

पंचकूला, 24 जनवरी- अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर सेक्टर-5 परेड ग्राउंड में  फुल ड्रेस फाईनल रिहर्सल के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया व पुलिस, आईटीबीपी व अन्य टुकड़ियों की मार्च पास्ट की सलामी ली।
इससे पूर्व अतिरिक्त उपायुक्त ने डी सी पी हिमाद्री कौशिक के साथ सेक्टर-12  वाॅर ममोरियल पर जाकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

फूल ड्रेस रिहल्सल में विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों ने बहुत ही शानदार पीटी व डम्बल शो का प्रदर्शन किया। स्कूली विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इनमें पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-15 की छात्राओं द्वारा गुलाबी सरारा, पंजाबी जूती, हरियाणवी वेलकम, फ्यूजन डांस प्रस्तुत किया। इसके उपरांत सार्थक माॅडल स्कूल सेक्टर-12ए पंचकूला की छात्राओं ने पड़ोसी राज्य का प्रसिद्ध पंजाबी गिद्धा की खुबसूरत प्रस्तति दी। यूनियन इंटरनेशनल स्कूल पिंजौर की छात्राओं ने देश रंगीला, मिले सूर मेरा तुम्हारा, वंदे मातरम की एक्शन डांस के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। इसके उपरांत भवन विद्यालय सेक्टर-15 ने देश के विभिन्न राज्यों की एकता में विभिन्नता को दर्शाने वाले  फाॅक डांस इनमें  गुजरात का डांडिया, हिमाचल की नाटी, असम की बिहू, अंडेमान निकोबार की घर घर में भारत कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इसके उपरांत राजकीय विद्यालय सेक्टर-26 की छात्राओं ने दुनिया के मै भारत, भारत में हरियाणा नामक नृत्य के माध्यम से दर्शकों की तालिया बटोरी। इसके उपरांत सेंट सोल्जर स्कूल सेक्टर-16 के छात्र छात्राओं ने पंजाबी भंगडा की शानदार प्रस्तुति दी।  राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-7 के बच्चों ने राष्ट्रीय गान पेश कर फाईनल रिहर्सल कार्यक्रम को सम्पन्न किया।

फाईनल ड्रेस रिहर्सल में परेड कमांडर एसीपी आशीष कुमार के नेतृत्व में आईटीबीपी भानू की प्लाटून कमांडर एसआई रेणू कुमारी, हरियाणा पुलिस पंचकूला पीएसआई विजेंद्र कुमार, हरियाणा महिला पुलिस पंचकूला एएसआई शिवानी, हरियाणा गृह रक्षकदल के सब इन्सपेक्टर ईश्वरी दत्त, एनसीसी जूनियर विंग कैडेट की नेहा गुप्ता, एनसीसी जूनियर डिविजन कैडेट का गौरव कुमार, भवन विद्यालय सेक्टर-15 के यशवंत सिंह, सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल सेक्टर-16 के अयान सैनी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 की एनसीसी सीनियर विंग की नेहा, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-14  की एनसीसी सीनियर  विंग की रूचिता, राजकीय कन्या विद्यालय सेक्टर-15 की गल्र्स गाईड टीम की अकांशा, सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 पंचकूला हिमांगी के नेतृत्व में मार्चपास्ट किया।  अतिरिक्त उपायुक्त ने मार्च पास्ट की सलामी  ली।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त हिमांद्री कौशिक, एएसपी मनप्रीत सिंह, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक तथा अन्य अधिकारियों ने फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

निर्माण कार्य में लगे हुए वर्करों को रिफ़्लेक्टिव जैकेट वितरित किए

ड्राइवरों के आंखों की जांच हेतु आई कैंप भी लगाया

For Detailed

पंचकूला 23 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा विशेषकर निर्माण कार्य में लगे हुए वर्करों को रिफ़्लेक्टिव जैकेट वितरित करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है। 

सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, सड़क परिवहन प्राधिकरण की टीम ने विशेष रूप से उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में काम करने वाले निर्माण श्रमिकों को रिफ़्लेक्टिव जैकेट वितरित किए।  

यह पहल चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के साथ शुरू की गई  है। यह पहल  सड़कों पर फॉग की वजह से कम दृश्यता के महत्व को ध्यान रखते  हुए  विशेष बल दिया जा रहा  है। इस दौरान किया जा रहा यह कार्य बड़ा ही लाभदायक होगा। 

इसके अलावा परिवहन प्राधिकरण द्वारा बस स्टैंड पंचकूला में ड्राइवरों के लिए आंखों की जांच हेतु आई कैंप भी लगाया गया। इस कैंप अधिकांश ड्राइवरों ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

डिजिटल मार्केटिंग, निर्यात और ई-कॉमर्स” पर एक राष्ट्रीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

कार्यशाला में राज्यभर के लगभग 170 उधमियों ने भाग लियाI

For Detailed

पंचकूला 22 जनवरी – भारत सरकार (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय) के एम.एस.एम.ई-विकास  करनाल द्वारा पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह, सेक्टर-1, पंचकूला में प्रदेश स्तरीय जेम  कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का उद्घाटन अतिरिक्त विकास आयुक्त , एमएसएमई संजीव चावला,  विकास कार्यालय, करनाल द्वारा किया गया,। इसमें मुख्य वक्ता श्री संजीव चावला ने अपने संबोधन में एमएसएमई क्षेत्र के विकास में निर्यात, डिजिटल मार्केटिंग और जेम की भूमिका पर चर्चा की I

सहायक निदेशक, एमएसएमई डीएफओ श्रीमती मीनू बाला धीमान  ने  कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। तकनीकी सत्रों में विशेषज्ञों ने अलग अलग विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। इनमें निर्यात श्री मुकेश कुमार , सहायक निदेशक, इंडियन ट्रेड पोर्टल  ने व्यापार पोर्टल और निर्यात के अवसरों पर चर्चा की।

श्री प्रखर कुमार, कंसलटेंट , डीजीएफटी, लुधियाना ने निर्यात नीतियों और योजनाओं की जानकारी दी। श्री बिजया शंकर साहू, शाखा प्रबंधक, ईसीजीसी, चंडीगढ़ ने क्रेडिट और इंश्योरेंस से संबंधित जानकारी साझा की।
डिजिटल मार्केटिंग के बारे सुश्री गौरी कपूर, डिजिटल मार्केटिंग विशेषज्ञ, सोनीपत ने नए बाजारों में प्रवेश की रणनीतियों पर चर्चा की।

कार्यशाला में सुश्री अदिति सिंघा, उपाध्यक्ष, ओएनडीसी, नई दिल्ली ने डिजिटल कॉमर्स के माध्यम से विपणन के तरीकों को समझाया। श्री साहिल शर्मा, ट्रेनर, जेम चंडीगढ़ ने जेम पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया का लाइव डेमो दिया। श्री संदीप, एजीएम, सिडबी, करनाल ने सिडबी की योजनाओं की जानकारी प्रदान की। श्री रमनदीप ,उप निदेशक, जिला एमएसएमई केंद्र पंचकुला ने हरियाणा सरकार की नीतियों के बारे में चर्चा की I

कार्यक्रम में एमएसएमई-डीएफओ, करनाल के  सहायक निदेशक, श्री हरपाल सिंह, श्री मुकेश वर्मा और श्रीमती मीनू बाला धीमान की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी समस्याओं पर चर्चा की। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में लगभग 170 उधमियों ने भाग लियाI

https://propertyliquid.com