*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

आपदाओं से निपटने के लिए तैयार है जिला प्रशासन

सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रामगढ़ मे तैयार किए गए सैकडों आपदा मित्र

For Detailed

पंचकूला, 29 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में सिविल डिफेंस टीम द्वारा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रामगढ़ मे तैयार किए गए है सैकड़ों आपदा मित्र।
कंपनी कमांडर एवं सिविल डिफेंस पंचकूला अधीक्षक सुखदीप सिंह ने बताया कि सिविल डिफ़ेंस पंचकुला का लक्ष्य समाज के हर एक नागरिक को आने वाली आपदा से निपटने के लिए वॉलंटियर आपदा मित्र के तौर पर तैयार करना है, ताकि भविष्य मे पंचकुला का हर एक नागरिक बाढ़, भूकंप और अन्य आपदाओं से निपटने के लिए तैयार रहे।

इस दौरान सिविल डिफ़ेंस की टीम से अधीक्षक सुखदीप सिंह के नेतृत्व मे भूपेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह व नरेश कुमार की टीम द्वारा स्कूली बच्चो को भूकंप आपदा के दौरान बचाव के तरीके सिखाये गए। इस दौरान बच्चों को आपदा के दौरान और आपदा के बाद बचाव के तरीके इन तैयार किए गए आपदा मित्र वॉलिंटर से करवाकर दिखाये गए। आपदा मित्र के तौर पर तैयार किए गए स्कूल स्टाफ व स्कूली बच्चों द्वारा मौक ड्रिल के माध्यम से भूकंप के दौरान होने वाली गतिविधियों पर बढ़चढ़ कर भाग लिया गया।

आपदा से बचाव के तरीके मानव बैशाखी, पीके बैक, रेस्क्यू क्रॉल, रिमूवल डाउन स्टेयर, फायरमैन लिफ्ट, फॉर एंड अफ्ट तरीके का अभ्यास करवाया गया।

https://propertyliquid.com

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

Mechanical Engineering Department UIET Successfully Hosts “Know Your Army and Career Prospects in Indian Army” Session

Chandigarh, January 29, 2025

For Detailed


The Mechanical Engineering Department of the University Institute of Engineering and Technology (UIET), Panjab University, hosted an inspiring session titled “Know Your Army and Career Prospects in Indian Army”.

The event, organised to provide insights into the Indian Army’s functioning and career opportunities, was graced by the presence of Lt. Col. Anshula Sharma as the Guest of Honour cum Expert Speaker. Her enriching address captivated the audience as she shed light on the Army’s pivotal role in safeguarding the nation, its organisational structure, and the numerous career avenues available to young aspirants, including technical and non-technical roles.

Lt. Col. Sharma emphasized the values of discipline, leadership, and service to the nation while sharing her personal experiences in the armed forces. She also discussed various entry pathways into the Indian Army, such as the National Defence Academy (NDA), Combined Defence Services (CDS), etc, encouraging students to pursue these prestigious opportunities.

Mechanical Engineering Coordinator Prof. Shankar Sehgal expressed his gratitude to Lt. Col. Anshula Sharma for her inspiring address and applauded the enthusiasm of the students who attended in large numbers. The lecture was organized under the inspiring leadership of Prof. Sanjeev Puri, Director of UIET, whose visionary approach focuses on nurturing well-rounded students by encouraging growth beyond technical knowledge.

The seminar hall witnessed enthusiastic participation, with students engaging actively in a thought-provoking Q&A session. Lt. Col. Sharma patiently addressed their queries, providing detailed guidance on the life of an army officer and the preparation strategies required to excel in various entry examinations for the Indian Army. Dr. Parveen Goyal, NSS Coordinator, Panjab University delivered the Vote of Thanks, emphasising how engaging, informative, and captivating the expert talk was.

https://propertyliquid.com

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

सुखमय भविष्य के लिए युवाओं को कौशल में अवश्य निपुण होना चाहिए – उपायुक्त*

*जिला के युवाओं को बड़ी कम्पनियों में कार्य करने के मिलेंगे अवसर*

 *युवा छोटी आमदनी को पाॅकेट मनी मानकर शुरू करें कार्य- मोनिका गुप्ता*

 *युवा नशे से दूर रह युवा शक्ति का सही दिशा में करे उपयोग* 

For Detailed

 पंचकूला, 29 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि युवाओं को किसी न किसी कौशल में अवश्य निपुण होना चाहिए ताकि उनका भविष्य सुखमय और खुशहाल बन सके। कौशल निपुणता ही उनके भविष्य के द्वार खोलती है। उपायुक्त औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र सेक्टर 14 में जिला उद्योग केन्द्र, पंजाब नेशनल बैंक एवं उद्योगों के सौजन्य से आयोजित रोजगार मेला के अवसर पर युवाओं को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि आईटीआई में ही युवा कौशल में निपुण हो सकते है। सबसे बड़े मैनेजमेंट संस्थानों या उद्योगों को आईटीआई प्रशिक्षणार्थी की बड़ी आवश्यकता होती है। इसके अलावा लोकल मार्केट में भी आईटीआई प्रशिक्षणार्थी की निपुणता की मांग होती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवा नौकरी की तलाश में घूम रहे हैं लेकिन इण्डस्ट्रीज को निपुण युवा नहीं मिल रहे है। इसलिए युवाओं का अपने कौशल में निपुण होना अत्यंत अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि शुरूआत में युवाओं को छोटी आमदनी को पाॅकेट मनी मानकर कार्य शुरू करना चाहिए जैसे जैसे वह निपुण हो जाएगें उनका पैकेज भी बढ जाएगा। उपायुक्त ने सीधे युवाओं से अनुभव बारे बातचीत करते हुए कहा कि 13 साल पहले प्राईवेट उद्योग में किसी व्यक्ति की सेलरी 18 हजार रुपए रही, जो आज बढकर अढाई लाख हो गई है। इस प्रकार युवाओं को शुरूआत में आमदनी पर विशेष ध्यान नहीं देना चाहिए और अपनी काबलियत और प्रतीभा को निखारने के लिए भविष्य का लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढना चाहिए। श्रीमती मोनिका गुप्ता ने कहा कि जिला के युवाओं को बडे़ उद्योगों में उनके सहयोग से बड़ी मशीनों पर भी कार्य करने के अवसर मिलेंगे। इनमें विशेषकर आईटीआई के युवा ही शामिल होंगे। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने अपनी युवा शक्ति का सही दिशा में उपयोग करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि नशा परिवार और जीवन दोनों को बर्बाद कर देता है। उन्होंने कहा कि युवा दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनें और जिला एवं अपने अभिभावकों का नाम गौरवान्वित करें। उन्होंने महिलाओं को भी कौशल में निपुण होने और नौकरी के आगे आने के लिए प्रेरित किया। मेले में लगभग 35 कम्पनियों ने युवाओं के साक्षात्कार लिए। रोजगार मेले को अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा, पंजाब नेशनल बैंक के जोनल मैनेजर राजेश प्रसाद, सर्कल हैड संजीव, उद्योगपति रजनीश गर्ग, प्राचार्य गीता, एलडीएम गजल शर्मा ने भी युवाओं को हुनर अनुसार आगे बढने के लिए प्रेरित किया।

https://propertyliquid.com

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने लागू की मातृशक्ति उद्यमिता योजना

जिला के लिये 40 केसों का रखा गया लक्ष्य, 5 लाख तक दिया जाएगा ऋण

For Detailed

पंचकूला, 28 जनवरी- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रां में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार लाने के लिए बैकों के माध्यम से 5 लाख रुपये तक के ऋण दिलवाने की मातृशक्ति उद्यमिता योजना लागू की गई है।

 उन्होंने बताया कि जिला के लिए विभाग ने 40 केसों का लक्ष्य रखा गया है। स्कीम के अन्तर्गत जिन महिलाओं की परिवारिक वार्षिक आय 5 लाख रुपये से कम और आवेदन के समय महिला उद्यमी की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच हो, इस स्कीम की पात्र होगी। आवेदक पहले से लिए गए ऋण का डिफाल्टर नही होना चाहिए। योजना के तहत समय पर किश्त का भुगतान करने पर 3 वर्षो तक 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा दी जायेगी।

 उन्होंने बताया कि योजना के तहत डेयरिंग, उद्योग विभाग की सूची में शामिल नकारात्मक गतिविधियों तथा केवीआईबी को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियां शामिल हैं। इन गतिविधियों में यातायात वाहन के तहत ऑटो रिक्शा, छोटा सामान ढोने के वाहन, थ्री-व्हीलर, ई-रिक्शा, टैक्सी, सामाजिक व व्यक्तिगत सेवा गतिविधियों के तहत सैल्यून, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, बुटिक, फोटो कॉपी की दुकान, पापड़ बनाना, आचार बनाना, हलवाई की दुकान फूड स्टॉल, आईसक्रीम बनाने की यूनिट, बिस्कुट बनाना, हैण्डलूम, बैग बनाना, कैटींन सर्विस इत्यादी का अपना काम शुरू कर सकती है।

उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज आवेदन के साथ जमा करवाने होंगें। इन दस्तावेजों मे आवेदन पत्र राशन कार्ड/परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट आकार फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिर्पोट, ट्रेंनिग सर्टिफिकेट/अनुभव प्रमाण पत्र शामिल है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये निगम के कार्यालय जिला प्रबंधक, हरियाणा महिला विकास निगम कमरा नंबर 52 तीसरी मंजिल, नई बिल्डिंग मिनी सचिवालय सैक्टर-1 पंचकूला दूरभाष न0 0172-2585271 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

समाधान शिविरों 2032 शिकायतों का जिला प्रशासन ने किया निपटान – मोनिका गुप्ता

उपायुक्त ने समाधान शिविर और सीएम विंडो की शिकायतों की समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 28 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर और सीएम विंडो की शिकायतों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने बैठक में सभी अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविरों में जिला प्रशासन ने अभी तक 2032 शिकायतों का निपटान किया है, जबकि कुछ विभागों की कुछ शिकायतें अभी लम्बित हैं। जिनका जल्द ही समाधान करना है। उन्होंने सम्बन्धित विभाग को एक सप्ताह में शिकायतें निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि अब हर मंगलवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस दिन सभी विभागों के अध्यक्ष बैठक में स्वयं आना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने निर्देश दिए कि जिन विभागों की सीएम विंडो की शिकायतें पेंडिंग हैं उनका समाधान सभी निर्धारित समय सीमा में करना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की अपील की। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। लोगों की समस्याओं का समाधान करने में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला में तीन स्थानों पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शहरी लोगों की समस्याओं को नगर निगम के सेक्टर-4 स्थित कार्यालय में सुना जा रहा है। वहीं कालका विधानसभा के लोगां के लिए एसडीएम कार्यालय कालका में समाधान शिविर लगाया जा रहा है। इसके अलावा जिला स्तर पर लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित हो रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि इन समाधान शिविरों में परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नक्शे की मंजूरी, पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका राजेश पुनिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. विशाल, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, उप सिविल सर्जन डा. विकास, उप कृषि निदेशक डा. सुरेन्द्र यादव, जिला लीड बैंक मैनेजर गजल शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजदू रहे।

https://propertyliquid.com

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

हर घर हर गृहणी योजना का पात्र गृहणियों को 500 रूपये में मिलेगा गैस सिलैण्डर – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 28 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि जिले के सभी पात्र और जरूरमंद परिवारों को सरकार की हर घर हर गृहणी योजना का लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाए। एक भी पात्र बीपीएल अंत्योदय परिवार की गृहणी योजना के लाभ से वंचित नहीं रहनी चाहिए।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई हर घर- हर ग्रहणी योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के जीवन में बडा बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण योजना है। यह महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए भी लागू की गई है। इस योजना के तहत पात्र परिवार 500 रूपये में गैस सिलैण्डर प्राप्त कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि जिला में बीपीएल व अंत्योदय परिवारों इस योजना के अंर्तगत पंजीकरण करवाया जाना है। इसलिए इस योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र परिवारों तक पहुंचाने के लिए वार्ड व गांव अनुसार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएं, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी इस योजना से वंचित न रह सके।

उन्होंने कहा कि पात्र परिवारों (बीपीएल तथा एएवाई) को यह भी जागरूक किया जाए कि वे अपने नजदीक लगते सीएससी सेंटर (अटल सेवा केन्द्र) में जाकर हर घर-हर ग्रहिणी योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पात्र परिवार आनलाईन पंजीकरण के लिए https://epds.haryanafood.gov.in पोर्टल पर जाकर अपने परिवार पहचान पत्र संख्या के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की स्थिति बारे जांच भी इसी पोर्टल पर की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि अपने फोन के माध्यम से घर से भी अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इस संदर्भ में यदि किसी व्यक्ति को शिकायत है तो वे अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय अथवा जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

https://propertyliquid.com

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

Textbook of English for Law students Released at UILS

Chandigarh, January 25, 2025

For Detailed

A textbook of English with the title “Literary Lyre for the Students of Law”  authored by Prof Chanchal Narang and published by Publication Bureau of Panjab University was released by Honorable Justice Vinod  Bhardwaj, Judge Punjab and Haryana High Court, Justice Mrs Raj Rahul retd Judge,  Sr Advocate Mr Aashish Chopra, Prof Shruti Bedi Director, UILS and Prof Rajinder Director Publication Bureau.

Prof Rajinder introduced the author during the event and shared that this is the 5th book by the author and is meant for the academic training of law students in English language. Prof Chanchal Narang while speaking about the book said that, “the book addresses the teachers of English and navigates their path towards language teaching. Also, the book steers the path of students towards learning language through literature by engaging them in various immersive language experiences and exercises”.

It was a well attended session with literary discussion.

https://propertyliquid.com

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

हरकोफैड चेयरमैन ने गणतंत्र दिवस पर कालका उपमंडल में बतौर मुख्यातिथि फहराया झंडा

15 टुकड़ियों ने निकाला मार्च पास्ट, 11 स्कूलों के विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

शहरी स्थानीय निकायों में बीसी-बी वर्ग के लिए 5 प्रतिशत आरक्षण होगा लागू – चेयरमैन

हमारे मुख्यमंत्री ने खुद शपथ लेने से पहले 25 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग पत्र दिए थे – वेद प्रकाश फुला

For Detailed

कालका/पंचकूला, 26 जनवरी – हरकोफैड चेयरमैन श्री वेदप्रकाश फुला ने कहा कि पंचायतों, नगर निगम और पालिकाओं में पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण को बढ़ाया गया। वर्तमान में पंचायती राज संस्थाओं के लिए बीसी-ए वर्ग में 8 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान था, अब बीसी-बी वर्ग के लिए भी 5 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा। शहरी स्थानीय निकायों में बीसी-बी वर्ग के लिए 5 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा।

हरकोफैड चेयरमैन श्री वेदप्रकाश फुला आज कालका के श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका के खेल मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इससे पहले उन्होंने झंडा फहराया और परेड का निरीक्षण किया।

चेयरमैन ने कहा कि 76वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्वतंत्रता सेनानियों का स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। आज, मैं स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों को भी नमन करता हूं, जिनके अमर बलिदानों से हमें गणतंत्र दिवस मनाने का यह गौरवशाली अवसर प्राप्त हुआ है।

उन्होंने कहा कि 75 वर्ष पहले सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन करते हुए कहा कि सभा के तमाम सदस्यों की बदौलत ही भारत आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र व गणराज्य देश कहलाता है।

श्री वेद प्रकाश फुला ने कहा कि ‘सुशासन से सेवा’ के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते हुए समस्त हरियाणा और प्रत्येक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि हर सरकारी योजना के पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे गरीब की बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बी.पी.एल. कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ, किसानों को उनकी फसल का भुगतान कम्प्यूटर की एक क्लिक से सीधे पात्र व्यक्ति के खाते में जाता है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में भी ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। जिस प्रकार, परिवार पहचान पत्र के डेटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे मिल रहा है, उसी प्रकार, कृषि क्षेत्र में ’मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल बनाकर किसान कल्याण की अनेक योजनाओं को इससे जोडा गया है।

उन्होंने कहा कि गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश को लाल डोरा मुक्त बनाना व महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए एक-तिहाई राशन डिपो महिलाओं को देने का प्रावधान किया है। ‘अटल किसान मजदूर कैंटीन’ व वीटा बिक्री केन्द्रों का संचालन भी महिलाओं को सौंपा गया है। बहन-बेटियों को उच्चतर शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने 20 किलोमीटर के दायरे में एक कालेज स्थापित किया है।

उन्होंने युवा साथियों को खुशी बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान जब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी के लगभग 25 हजार से अधिक अभ्यार्थियों का परिणाम घोषित किया तो मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वायदा किया था कि वे मुख्यमंत्री पद की शपथ बाद में लेंगे, पहले चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देंगे। मुख्यमंत्री ने युवाओं से किया अपना वायदा पूरा किया।

इस मौके पर एसडीएम कालका राजेश पुनिया, नगर परिषद चेयरमैन कृष्ण लाम्बा, नगर परिषद ईओ जरनैल सिंह, तहसीलदार विवेक कुमार, खंड पंचायत एवं विकास अधिकारी विनय प्रताप, श्री काली माता मंदिर कालका सचिव पृथ्वी राज सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

गणतंत्र दिवस पर इनको किया सम्मानित

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा वार विडो और स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शॉल भेंट की। विभिन्न प्रस्तुतियों में हिस्सा लेने वाले सभी स्कूलों की टीमों को सम्मानित किया गया।
अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डा. रिशू मित्तल, छात्र निशांत, जसकरण, सवलीन कौर, सूर्या सेठ, सुजैन जैकी, खुशी और हितेश, अध्यापक आशा शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता में भूषण दीक्षित, चरणप्रीत सिंह, हितेश पाहवा, शेरचंद चावला, कर्ण जोशी, कर्मचारियों में दिग्विजय सिंह, मदन सिंह, कविता, अरविन्द्र कौर, एसआई नरेन्द्र कुमार, एएसआई कविता, एएसआई कप्तान सिंह, एचसी गुरगेज सिंह, धर्म सिंह, कुलविन्द्र सिंह, विक्रम, संजय कुमार, रोहताश, रत्तन लाल, नीतिश कुमार, कश्मीरा सिंह, लेखराज, नसीब सिंह, अनुराधा, अंकित कुमार, ओमबीर, नरेन्द्र कुमार, सपना, सिमरन, राजेश कुमार, विजय, रवि कुमार, गुरूदयाल, विजय कुमार को सम्मानित किया गया।

मार्च पास्ट में 15 टुकड़ियां रही शामिल

गणतंत्र दिवस के मार्च पास्ट में 15 टुकड़ियां शामिल रही। इनमें परेड सीडीवी, हरियाणा पुलिस, हरियाणा गृहरक्षी, राजकीय कॉलेज एनसीसी, राजकीय कॉलेज एनसीसी लड़कियां, राजकीय स्कूल कालका एनसीसी, राजकीय स्कूल पिंजोर, सोफिया कॉनवेंट स्कूल, आर्य गर्ल्स स्कूल कालका, सिख गर्ल्स हाई स्कूल, संत विवेकानन्द मीलिनियम एनएसएस, डीएवी सुरजपुर, अकाल जोत, यूनिसन इंटरनेशन स्कूल पिंजोर की टुकड़ियां शामिल रही।

कार्यक्रम में आर्य गर्ल्स स्कूल कालका, सोफिया स्कूल, सिख स्कूल, राजकीय स्कूल के विद्यार्थियों ने पीटी शो प्रस्तुत किया। दर्शन अकादमी के विद्यार्थियों ने ड्रिल डम्बल की प्रस्तति दी। राजकीय मॉडल संस्कृत सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कालका के विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार योग का प्रदर्शन किया। डीएसएम गत्खा खेल नर्सरी पिंजौर के सदस्यों ने गत्खा का प्रदर्शन किर्या

11 स्कूलों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी

गणतंत्र दिवस के अवसर पर यूनिसन इंटरनेशन स्कूल पिंजौर के बच्चों ने दसों दिशाओं में लहरा रहा है अपना तिरंगा प्यारा समूह गीत गाया। अलपिन स्कूल के विद्यार्थियों ने हरियाणा नाच की प्रस्तुति दी। डीएवी सुरजपुर के विद्यार्थियों ने मंगल मिशन की रोचक झलक पेश की। अकाल जोत स्कूल के विद्यार्थियों पहाड़ी प्रस्तुति दी। सोफिया कॉवेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने जय जय जय भारत माता अविरल तेरी गौरव गाथा समूह गीत गाया।

संत विवेकानंद स्कूल पिंजोर के बच्चों ने बेटियों को बचाने की मारमिक प्रस्तुति दी, जिसे काफी सराहना मिली। सिख स्कूल के बच्चों ने हरियाणा नाच, आर्य स्कूल के बच्चों ने क्लासिक नाच पेश किया। आइसर स्कूल परवाणू के बच्चों ने नाच और नोबल स्कूल के हरियाणवी नाच की प्रस्तुति दी।

https://propertyliquid.com

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

हरियाणा की गृह सचिव ने राज्यस्तरीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में करी शिरकत

युवाओं से बिना प्रलोभन के मतदान का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने की करी अपील

डाॅ मिश्रा ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

डाॅ मिश्रा ने प्रस्ताव लेखन में प्रथम, द्वितिय व तृतीय आने पर प्रशस्ति पत्र व नकद ईनाम देकर किया सम्मनित

For Detailed

पंचकूला, 25 जनवरी हरियाणा की गृह सचिव डाॅ सुमिता मिश्रा ने  युवाआंे से अपील की, देश का वर्तमान और भविष्य तभी बनोगे, जब बिना प्रलोभन के अपने मतदान का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करोगे।

हरियाणा की गृह सचिव डाॅ सुमिता मिश्रा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैक्टर-1 के आडिटोरियम से 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्यस्तरीय मतदाता  दिवस के अवसर पर युवाओं को संबोधित कर रही थी। उन्होने कहा कि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि चुनाव के समय पर भारत निर्वाचन आयोग की बडी जिम्मेवारी होने के साथ साथ मुख्य इलैक्ट्रोल अधिकारी हरियाणा की भी पारदर्शी व शांतिपूवर्क चुनाव करवाने की जिम्मेवारी होती है। उन्होने हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी श्री पंकज अग्रवाल को भी हरियाणा में लोकसभा व राज्यसभा के चुनाव शांतिपूवर्क करवाने की बधाई दी। उन्होने कहा कि आज हरियाणा ही नही पूरे भारत में चुनावों को उत्सव की तरह मनाया जा रहा है। लोग स्वतंत्र होकर चुनाव में अपने मतदान का भारी मात्रा में उपयोग कर रहे हैं। उन्होने कहा कि चुनावों में बूथ लेवल अधिकारी बडी भूमिका निभाते हैं। उन्होने मतदाताओं की परिपक्वत्ता की भी सराहना की। उन्होने कहा कि आज मतदाता बैलेट का प्रयोग कर अपनी पसंद की सरकार चुन  रहे हैं।
उन्होने बताया कि चुनाव में महिलाओं ने पुरूषों के मुकाबले में ज्यादा मतदान किया। उन्होने महिलाओं से भी बिना प्रलोभन के स्वतंत्र रूप से अपने प्राथमिकताओं पर अपने मतदान का उपयोग करने की अपील की। डाॅ मिश्रा ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि मुझे भी मुख्य चुनाव अधिकारी हरियाणा व कई जिलों में उपायुक्त के रूप में कार्य करने का अवसर मिला, उस अवसर पर एक चैलेंज के रूप में लेते हुए अपनी जिम्मेवारियों को पूरी मेहनत व लग्न से पूरा किया।

डाॅ मिश्रा ने राज्यस्तरीय मतदाता कार्यक्रम में इंदिरा गांधी कालेज की छात्रा मुस्कान को 7500 रूपये, देशबंधु कालेज पानीपत की अंजलि को 5500 रूपये, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पंचकूला सैक्टर 1 के छात्र आर्यन को 4000 रूपये, व स्कूल लेवल पर स्कूली छात्रा पूजा सिंगला आर्स गलर्स पब्लिक स्कूज पानीपत को 7000 रूपये, शिव गुरूकुलम सीनीयर सैकेंडरी स्कूल छातर (जींद) की छात्रा माही को 5500 रूपये, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाडी को 4000 रूपये, राज्यस्तरीय प्रस्ताव लेखन में प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व नकद ईनाम देकर सम्मनित किया।

इससे पूर्व हरियाणा की गृह सचिव डाॅ सुमिता मिश्रा ने स्कूली बच्चों द्वारा राज्यस्तरीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके उपरांत उन्होने मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया व उसकी सराहना की।

हरियाणा की गृह सचिव डाॅ सुमिता मिश्रा व हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी श्री पंकज अग्रवाल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्षय में राज्यस्तरीय मतदाता कार्यक्रम में 2025 निवार्चन विभाग का कैलेंडर का भी विमोचन किया।

हरियाणा के मुख्य निवार्चन  अधिकारी श्री पंकज अग्रवाल ने राज्यस्तरीय  मतदाता दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा में वोटर कार्ड के बिना जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है, कोई भी न छूटे। इस मुहिम को लेकर राज्य में साल में चार बार नए मतदाताओं के वोट बनाकर उनको मतदाता सूचि में शामिल किया जाता है। उन्होने युवाओं से भी 18 साल की आयु पूरी होने के बाद अपना वोटर कार्ड बनवाने की अपील की ताकि वो भी अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत कर सकें। उन्होने बताया कि हमने बुजुर्गों, फिजिकल चैलेंज के लिए होम वोटिंग को भी शुरू किया। उन्होने सरपंचों, पंचों व जिले के ग्रामीण आंचल से आए हुए लोगों का धन्यवाद व मतदाता दिवस की बधाई दी।

राज्यस्तरीय मतदाता कार्यकम में युवाओं ने नुक्कड नाटक व सांस्कृतिक प्रस्तुती के माध्यम से युवाओं को बिना प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा डाॅ हेमा शर्मा, पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक, एडीसी व नोडल अधिकारी स्वीप निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, ईआरओ राजेश पुनिया, जिला उप चुनाव अधिकारी विश्वनाथ, उपनिदेशक चुनाव राजकुमार लोहान, अजय राठी, कुलदीप सिंह, प्रवीण कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

मुख्यमंत्री के जन्म पर पूजा-अर्चना, हवन यज्ञ आयोजित – तरुण भंडारी

For Detailed

पंचकूला, 25 जनवरी – प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी के जन्मदिन के अवसर पर उनकी दीर्घायु और स्वास्थ्य की कामना के लिए श्री माता मनसा देवी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी, समाजसेवी प्रदीप गोयल, मुकेश सिंगला, नीरज चैधरी, भूपेंद्र सिंह बब्बू, हरजिंद्र बजाड, राकेश गोयल, बलजिंदर सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अजय शर्मा एवं पार्षद  सुनीत सिंगला, जय कौशिक, गुरचरण अंबका,टोनी गुप्ता, दीपक बंसल और अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

यज्ञशाला में सभी ने आहुति देकर मुख्यमंत्री नायब सैनी की लंबी आयु और उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने माता रानी से प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं में धार्मिक उत्साह और मुख्यमंत्री के प्रति आदर का भाव देखने को मिला। आयोजन को सफल बनाने में सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक योगदान दिया।

https://propertyliquid.com