City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

उपायुक्त ने अवैध लिंग जांच करनेे वालों पर छापेमारी कर शिकंजा कसने के दिए निर्देश

15 जनवरी से चलेगा बीसीजी टीकाकरण अभियान

श्री सारवान ने अधिकारियों से मिक्षय मित्रा बन जिले को टीबी मुक्त बनाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 18 दिसंबर – उपायुक्त सुशील सारवान ने लघु सचिवालय के सभागार में गर्वनिंग बाडी की केंद्र व राज्य सरकार की चल रही विभिन्न योजनाओं को लेकर संबंधित स्टेक होल्डर के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होने कहा कि जिले में लिंगानुपात हरियाणा के अन्य जिलों से बेहतर है परंतु इस पर तेजी से कार्य करने की जरूरत है। उन्होने पीसी/पीएनडीटी एक्ट के विरूद्व लिंग जांच, एनटीपी किट अभियान चलाकर अवैध कार्य करने वालों के विरूद्व रेड करके उन्हें चंगुल में लें ताकि इस तरह के अवैघ कार्य जिलें में न हो सके और लिंगानुपात और बेहतर हो सके।
उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि चिरायु कार्ड के प्रति ग्रामीणों को शिविर लगाकर जागरूक करें ताकि जिलें का कोई भी व्यक्ति ईलाज के बिना न रह सके और ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण चिरायु कार्ड बनवाकर स्वास्थ्य लाभ ले सकें।
श्री सारवान ने जिले की जनता से अपील की छोटी मोटी बीमारियों के लिए अस्पताल आने की जरूरत नही है। ई संजीवनी एप के माध्यम से कसंलैट करके डाक्टर को अपनी बीमारी के बारें में बताकर ईलाज लें ताकि घर बैठे आपका स्वास्थ्य ठीक हो सके।
उपायुक्त ने जिले के अधिकारियों से टीबी के मरीजों को गोद लेने की अपील की ताकि पूरा जिला टीबी मुक्त बन सके।
उपायुक्त ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों पर ग्रामीणों को दी जा रही सुविधाओं के बारें में सिविल सर्जन ने विस्तार से जानकारी ली। उन्होने सिविल सर्जन को डाक्टरों की टीम को  गंभीरता से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में दी जा रही कें्रद व सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए।

सिविल सर्जन डाक्टर मुक्ता कुमार ने बीसीजी व्यस्क टीकाकरण अभियान के बारें में उपायुक्त को विस्तार से बताया और 15 जनवरी से विशेष अभियान की शुरूआत होगी, इसके लिए पूरे जिले का सर्वे करवाया जा रहा है। उन्होने बताया कि बीसीजी टीकाकरण 60 वर्ष से उपर और 18 वर्ष से 59 वर्ष के चयनित जिनकों शुगर, टीबी और चैन स्मोकिंग से ग्रसित है उनको लगाया जाएगा।
सिविल सर्जन ने टीबी के बारें में विस्तार से उपायुक्त को बताया पंचकूला जिले में लगभग टीबी के 820 रोगी है। पिंजौर खंड का गांव थाने की सैर हरियाणा की पहली टीबी मुक्त पंचायत है। इस गांव में कोई भी टीबी का रोगी नही है। डाक्टर मुक्ता ने जिले के लोगों से मिक्षय मित्रा बनने की अपील की ताकि टीबी के मरीजों को जागरूक व उनका समय पर ईलाज किया जा सके।

इस अवसर पर डिप्टी सिविल सर्जन डाक्टर मीनू शासन, आईएमए के प्रैजिडेंट डाक्टर सलील, डाक्टर मोनिका कौरा, डाक्टर विकास गुप्ता, एस एम ओ सोनू अरोड़ा, निरोगी हरियाणा डॉक्टर मानकीरत तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

*MCC Welcomes ‘Sis Marg Yatra’ Nagar Kirtan at Chandigarh*

For Detailed

*Chandigarh, December 18:-* “Sis Marg Yatra” (Nagar Kirtan) of Shree Guru Teg Bahadur Ji Shaheedi divas started from Delhi on December 16 welcomed by the Municipal Corporation Chandigarh at MCC Petrol Pump near Hallomajra chowk, here today morning.

The Municipal Corporation Chandigarh has organized “Welcome Programme” near Hallomajra chowk, Chandigarh by erecting welcome gate, during which Sh. Anup Gupta, Mayor, Sh. Damanpreet Singh, Sh. Jasbir Singh Laddi, Ms. Neha, councillors of MCC, Secretary of Municipal Corporation Sh. Gurinder Sodhi and other officers of MCC, other dignitaries were present during the programme.

The Mayor honoured the dignitaries accompanying the Nagar Kirtan with “Siropas” and distributed “Tea and bread pakora” Parsad to the pilgrim. The MCC also arranged proper sanitation system before the procession and after procession.

Hundreds of people lined up en route to welcome the procession in the welcome site and pay obeisance of Sri Guru Granth Sahib ji.

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

MCC Commissioner reviews the operations of SPCA*

For Detailed

*Chandigarh, December 18:-* The Municipal Commissioner orders to maintain 24×7 roaster rigester for efficient execution at the Society for Prevention of Cruelty to Animals (SPCA).

A comprehensive review meeting of the operation of SPCA was held under the Chairpersonship of Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh, which was attended by other members of the society and concerned officers of Chandigarh Administration and MCC.

Focusing on the operations of the SPCA, a proposal was discussed in detail to establish a 24×7 roster for efficient execution at the SPCA.

Additionally, it was also decided to organize a collaborative site visit to assess and address essential aspects such as building infrastructure, electrical systems, and underground sewage. Various initiatives to enhance the functionality of the SPCA were deliberated, with plans to propose and implement actions for improvement.

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

निपुण हरियाणा के अंतर्गत “हर विद्यालय निपुण विद्यालय” अभियान के अंतर्गत हिंदी व गणित का प्रथम चरण का मूल्यांकन पूर्ण

निपुण टीम पंचकूला की विशेष पहल

प्रत्येक विद्यालय की कक्षा 1 से 3 के हिंदी व गणित विषय के उपलब्धि स्तर का आंकलन किया गया

फ़रवरी 2024 में होने वाले राज्य स्तरीय असेसमेन्ट से पूर्व जनवरी 2024 में द्वितीय चरण का उपलब्धि आंकलन किया जाएगा

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 17: जिला उपायुक्त एवं मिशन डायरेक्टर एफ एल एन श्री सुशील सारवान के मार्गदर्शन में एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पंचकूला श्रीमती कमलेश चौहान की देख-रेख में जिला पंचकूला में चल रहे एफ एल एन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला पंचकूला ने विशेष इनिशिएटिव लेते हुए जिले में कक्षा 1 से 3 तक के हिंदी व गणित विषय में प्रत्येक विद्यार्थी के उपलब्धि स्तर का आंकलन करवाया है जिसका प्रथम चरण 15 दिसम्बर को पूर्ण हुआ है | राज्य स्तरीय आंकलन से पहले जिला स्तर पर द्वितीय आंकलन जनवरी माह के अंत में पुन: किया जाएगा ताकि विभिन्न उपचारात्मक उपाय किये जा सकें | जिला एफ एल एन समन्वयक असिन्द्र कुमार ने बताया कि
वर्तमान आंकलन अभियान अक्टूबर 2023 में प्रारम्भ किया गया था जिसमें अक्टूबर नवंबर व 15 दिसम्बर तक प्रत्येक कक्षा का 2 बार आंकलन किया गया जिसमें 48 मेंटर्स की टीम ने विद्यार्थियों का उपलब्धि आंकलन किया | अब प्रत्येक विद्यालय हेतु सूक्ष्म रणनीति बनाई जा रही है | बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को खंड स्तर पर इस माह होने जा रही ब्लॉक प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट की बैठक में सम्मानित किया जा रहा ताकि वे आगे और परिश्रम करने लिए प्रोत्साहित हों | कम प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों की कक्षाओं में विशेष मॉनिटरिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें खंड व जिला स्तरीय अधिकारी विद्यालयों का निरिक्षण कर रहे हैं | क्लस्टर मुखिया की अध्यक्षता में विशेष रूप से रणनीति बनाई जा रही है ताकि फ़रवरी 2024 तक निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके |
हाल ही में हुए डी सी रिव्यु में उपायुक्त एवं मिशन डायरेक्टर पंचकूला ने भी जिला पंचकूला की इस मुहीम को सराहा है |
जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कौशिक डाइट प्रिंसिपल डॉ कुलभूषण शर्मा ने बताया कि यह मुहीम जिले को निपुण बनाने में नींव का पत्थर सिद्ध होगी |

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

राजकीय बहुतकनीकी नानकपूर में मनाया जा रहा उर्जा संरक्षण सप्ताह उत्सव

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 17: राजकीय बहूतकनीकी नानकपुर में एडीसी कम चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर पंचकूला के सौजन्य से 14 दिसंबर से 20 दिसंबर तक राष्ट्रीय ऊर्जा सरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण के बारे में प्रोत्साहित करने के लिए दिनांक 14 दिसंबर श्री महेंद्र कौशिक जी को आमंत्रित किया गया जिन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न ऊर्जा सेविंग तकनीक व अन्य विचार सांझा किये। उन्होंने विद्यार्थियों को नवीकरण ऊर्जा,ऊर्जा कुशलता व इलेक्ट्रिकल व्हीकल के बारे में भी जानकारी दी। इसी कार्यक्रम के तहत दिनांक 15 दिसंबर को श्री अश्विनी कुमार सोलर एनर्जी एक्सपर्ट को आमंत्रित किया गया जिन्होंने विद्यार्थियों को सोलर पैनल की बेसिक जानकारी व सोलर पैनल को कैसे इंस्टॉल व मेंटेन किया जाता है के बारे में बताया। विद्यार्थियों ने इसमें काफी दिलचस्पी दिखाई। इस कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर नीरज कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में विभिन्न एनर्जी कंजर्वेशन एक्टिविटीज जैसे कि स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, नजदीकी गांवों में अवेयरनेस रैली व जाने माने एनर्जी एक्टिविस्ट श्री सुनील सूद जी ‘ 12 आर के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण कैसे किया जा सकता है के बारे में विद्यार्थियों व अन्य सटेक होल्डर को जानकारी दी जाएगी। विद्युत विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती सूक्ष्म गोयल ने बताया कि संस्थान में एक एनर्जी मैनेजमेंट सेल का गठन किया गया है जो इस प्रकार के कार्यक्रम को आयोजित करती रहती है। इस संस्थान के प्रधानाचार्य डॉक्टर सुनील गुप्ता व परियोजना अधिकारी एडीसी ऑफिस पंचकूला श्री राजेंद्र कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में विभिन्न प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।इस अवसर पर श्री महेंद्र सिंह विभागाध्यक्ष कंप्यूटर, श्री हितेश अरोड़ा विभागध्यक्ष मैकेनिकल, श्री शीशपाल विभागध्यक्ष सिविल इंजीनियरिंग, श्रीमती अनू, विनीता, श्री सत्यप्रताप मौर्य, श्री गुलविंदर, श्री मोहित, गुरप्रीत व एनर्जी मैनेजमेंट सेल के स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर व अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

पंचकूला में सात सरोकारों को दिया जा रहा मूर्तरूप-ज्ञानचंद गुप्ता

ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में छिपी हुई है प्रतिभा

रिडयूस, रियूज और रिसाईकल सेंटर का किया शुभारम्भ

For Detailed

पंचकूला, 17 दिसंबर – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला को स्वच्छ, सुन्दर और हराभरा बनाने के लिए सात सरोकारों को मूर्तरूप दिया जा रहा है। इसमें स्वंय संस्थाएं भी बढचढ कर भाग ले रही हैं और जल्द ही पंचकूला साफ एवं स्वच्छ शहरों में शामिल होगा।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष गांव नाडा में आसमां फाउंडेशन संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्हांेने रिडयूस, रियूज और रिसाईकल सेंटर का भी शुभारम्भ किया। इसके अलावा उन्होंने सिलाई सेंटर की भी शुरूआत की जिसमें लड़कियों को सिलाई प्र्रशिक्षण प्रदान कर आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनाया जाएगा। उन्होंने जरूरत एवं गरीब परिवारों को कम्बल एंव सिलाई मशीनें और प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए।

श्री गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा छिपी हुई होती है। यदि उसका सही सदुपयोग किया जाए तो वे देश के बेहतर नागरिक बनकर उभर सकते है। आसमां संस्था बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने का कार्य कर रही है। इसके अलावा अल्पायु से ही बच्चों को प्लास्टिक, स्लम, ड्रग, पर्यावरण, स्ट्रे, नशा मुक्त सहित सात सरोकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए संस्था के पदाधिकारी बधाई के पात्र है।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि हर व्यक्ति को रहने के लिए पक्का घर मिले। इसको लेकर पंचकूला में सर्वे किया जा रहा है। इससे नागरिकों दोहरा लाभ मिलेगा। जिला के हर जरूरतमंद व्यक्ति को छत मिलेगी और पंचकूला को स्लम मुक्त बनाया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि नशा युवाओं के जीवन को बर्बाद कर रहा है। इससे परिवार तबाह हो रहे हैं। नशे से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने साईक्लोथोन यात्रा का शुभारम्भ किया। इस नशा मुक्ति अभियान से युवाओं में अवश्य चेतना आएगी और वे शिक्षा की और अग्रसर होंगे।

इसके अलावा शहर को केटल फ्री और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गांवो में स्वास्थ्य कैम्प लगाकर लोगों स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा बीपीएल कार्ड बनाने, वृद्धावस्था पैंशन, विधवा पैंशन, दिव्यांग पैंशन बनाने तथा गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक निशुल्क स्वास्थ्य लाभ देने के लिए आयुषमान योजना कार्ड बनाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि जल्द ही गांव नाडा में संकल्प यात्रा के दौरान हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कैम्प लगाया जाएगा।

संस्था की स्टेट प्रेजीडेंट प्रियंका पूनियां ने कहा कि संस्था शिक्षा, पर्यावरण और महिला सशक्तिकरण पर कार्य कर रही है। इसके लिए लाईब्रेरी का भी संचालन किया जा रहा है। अब तक 200 से अधिक स्कूलों में पर्यावरण के प्रति सचेत करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए है।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राकेश, बनीस पुंडीर, दर्शन सिंह, जसप्रीत गोयत, हरीश लुबाना, कुलदीप, पूनम, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण वीएस पूनिया, सत्यवान भारद्वाज सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

अतिरिक्त उपायुक्त ने मण्डलाय में सुना पीएम का संदेश

प्रशासन द्वारा लगाए गए स्टालों का किया अवलोकन

For Detailed

पंचकूला 16 दिसम्बर- विकसित भारत संकल्प यात्रा की नोडल अधिकारी एवं एडीसी वर्षा खनगवाल  ने  शनिवार  को रायपुररानी के गांव मंडलाय  में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान मंडलाए में आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक किया और लगाय गए स्टॉल का अवलोकन किया और लोगों के साथ प्रधानमंत्री का लाईव संदेश सुना। उन्होने लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत करवाते हुए उनका लाभ उठाने का अनुरोध किया।  

इस दौरान भाजपा के सह मीडिया प्रभारी संजय आहूजा, परमजीत कौर, मण्डल अध्यक्ष कार्तिक शर्मा सहित जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों को अपना शुभ संदेश दिया। सभी ने बड़े ध्यान से प्रधानमंत्री का संदेश सुना जिसमे उन्होंने 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प दोहराते हुए नागरिकों से बढ़ चढ़ कर भाग लेने और सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वंचितो, महिलाओं, किसानों, मजदूरों के जीवन स्तर में सुधार करने के लिए डिजिटल योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जाएगा तभी विकसित भारत के संकल्प का सपना पूरा होगा।

यात्रा के दौरान लगाए गए स्वास्थ्य एवं आयुष शिविर में लोगों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया। इसके अलावा कृषि विभाग द्वारा लगाए गए शिविर में किसानों ने नवीनतम कृषि तकनीक के अलावा विभिन्न कृषि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।   स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जनकल्याणकारी योजनाओं पर लघु फिल्म दिखाई गई और प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान लाभार्थियों से हुए रूबरू

उपायुक्त सुशील सारवान ने करणपुर टांडा  मण्डलाए में सुना पीएम का संदेश

जिला में दो प्रचार वाहन के साथ गांव-गांव दस्तक दे रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा

For Detailed

पंचकूला, 16 दिसंबर – ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के दौरान उपायुक्त सुशील सारवान ने ंिपंजोर खण्ड के गांव करणपुर टांडा में जिला प्रशासन द्वारा लगाई विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संदेश सुना। इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों को विकसित भारत बनाने का संकल्प करवाया।

भाजपा नेता वीरेन्द्र भाउ ने इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया ओर लोगों को विभिन्न जन कल्याणकारी नीतियों बारे जानकारी दीं तथा प्रमाण पत्र बांटें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री का संदेश सुना ओर लोगों सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में जल जीवन मिशन, स्टार्ट अप इंडिया, आजिविका मिशन व डिजिटलाईजेशन के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि सरकार की हर योजना का लाभ गरीब, महिला एवं वंचित व्यक्ति को अवश्य मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे आकर आत्मनिर्भर बनने से राज्य व देश का विकास होगा। इसके लिए सरकार ने ऋण योजनाओं का विस्तार किया है। विशेषकर महिलाएं व युवा रोजगार लेने की बजाय रोजगार देने वाले बनें ताकि पूर्ण रूप से आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ सकें।

उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य, पशुपालन विभाग, आजिविका मिशन, स्वंय सहायता समूहों द्वारा लगाई स्टाल का अवलोकन किया और विस्तार से जानकारी ली और विशेषकर स्वच्छ पेयजल किट वितरित किए ताकि लोग अपने घरों में भी पानी की गुणवता की जांच कर सके। इसके अलावा अन्य प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। कालका की एसडीएम निशा, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी श्रीमती मार्टिना सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

1971 के युद्ध नायकों की स्मृति में विजय दिवस मनाया गया

वीर युद्ध नायक द्वितीय लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल को श्रद्धांजलि अर्पित

For Detailed

 पंचकूला: 16 दिसंबर ः 16 दिसंबर 1971 को महान युद्ध नायक द्वितीय लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल, पीवीसी (मरणोपरांत) द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए, 52वें विजय दिवस के अवसर पर चंडीमंदिर सैन्य स्टेशन पर एक पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया था।

 युद्ध नायक खेत्रपाल के 47वें नियमित/31वें तकनीकी पाठ्यक्रम के सहयोगियों और वरिष्ठ दिग्गजों ने चंडीमंदिर में आयोजित समारोह में भाग लिया।  इस अवसर पर द्वितीय लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल, पीवीसी (मरणोपरांत) के भाई श्री मुकेश खेत्रपाल भी उपस्थित थे, जिन्होंने भारतीय सेना के वीर सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 पश्चिमी कमान के जीओसी-इन-सी की ओर से द्वितीय लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल, पीवीसी (मरणोपरांत) की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित की गई, जिन्हें व्यापक रूप से ‘बसंतर का नायक’ कहा जाता है।  बसंतर की लड़ाई के दौरान उनके द्वारा प्रदर्शित अगम्य साहस, धैर्य और दृढ़ संकल्प को सैन्य इतिहास में सबसे वीरतापूर्ण कार्य के रूप में माना जाता है।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

*Mayor dedicates various developmental works to public at village Daria*

For Detailed

*Chandigarh, December 16:-* Sh. Anup Gupta, Mayor, Chandigarh today dedicated various developmental works completed by the Municipal Corporation Chandigarh at village Daria, here today in the presence of Smt. Bimla Dubey, area councilor and other prominent persons of the area.

While elaborating about the various developmental works at village Daria, the Mayor said that paver blocks have been laid down in internal streets of the village at a cost of Rs. 22 lacs and phirni road constructed at a cost of Rs. 25 lacs besides strengthening of existing storm water drainage system, sewerage system at a cost of Rs. 1.80 crores and augmentation of water supply network at a cost of Rs. 1.43 crores at the village.

He said that the Municipal Corporation is developing infrastructure and providing basic amenities in the villages at par with the sectors of the city. He further said that keeping in view the ease of living of the residents of villages, the MCC has taken these steps to upgrade the living standards of the villages of the city.

https://propertyliquid.com