*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

समाज के हर वर्ग को मिल रहा है योजनाओं का लाभ- देवीनगर

शिवालिक बोर्ड के वाईस चैयरमेन श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में करी शिरकत

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का पिंजौर ब्लाक के गांव खैडावाली लेही में पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी  

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचने पर गांव के सरपंच लाभ सिंह और अन्य मौजीज लोगों ने किया स्वागत

For Detailed

पंचकूला, 15  दिसंबर   विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का आज पिंजौर ब्लॉक के गांव खैडावाली लेही पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। गांव के राजकीय प्राईमरी स्कूल में पहुंचने पर गांव के सरपंच लाभ सिंह और अन्य मौजीज लोगों ने यात्रा का स्वागत किया। शिवालिक बोर्ड के वाईस चैयरमेन श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में की शिरकत।

कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय प्राईमरी  स्कूल ख्ेाडीवाली की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से किया गया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। श्री देवीनगर ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री देवीनगर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में चल रही है, जिसका उद्देश्य लोगों की समस्याओं का निवारण व केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पंक्ति में खंडे अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाना है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में समान रूप से विकास किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने जिले के विकास के लिए नये आयाम स्थापित किए है और श्री ज्ञानचंद गुप्ता हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडी है। श्री गुप्ता ने पंचकूला के विकास के लिए 5 हजार करोड रुपये से ज्यादा के कार्य करवाए है। उन्होनंे हरियाणा के सीएम और यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का इस यात्रा के माध्यम से लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए धन्यवाद किया।
शिवालिक बोर्ड के वाईस चैयरमेन श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने उपस्थितजनों को विकसित भारत की शपथ दिलवाई।

इस अवसर पर श्री देवीनगर ने पीएम वंदन योजना, अटल पैंशन, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।
इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न  जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया जिससे लोग लाभान्वित हुए।

एलईडी वैन जिला के सभी गांवों में केंद्र और राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाएगी । यह वैन प्रत्येक दिन में दो गांवों को कवर करेगी। इसके पश्चात अगले चरण में सभी वार्डों को भी कवर किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के साथ साथ  मौके पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देना है ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित ना रहे।

इस अवसर पर बीडीपीओ मार्टिना महाजन, वाईस चैयरमेन राम किशन, भारत भूषण, रामकरण चैधरी, हरिंद्र, यात्रा के सह संयोजक इंद्रजीत, बीडीसी मेंबर मनदीप, महिला मोर्चा के सदस्य सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

उपायुक्त की अध्यक्षता में श्री माता मनसा देवी मंदिर में नववर्ष पर श्रद्वालुओं को दी जा रही सुविधाओं को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक

श्री सारवान ने श्रद्वालुओं को व्यवस्थित रूप से दर्शन करवाने व सुरक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिए उचित दिशा-निर्देंश

For Detailed

पंचकूला, 15 दिसंबर उपायुक्त श्री सुशील सारवान की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में श्री माता मनसा देवी मंदिर में नववर्ष पर श्रद्वालुओं को दी जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी व भंडारा कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक हुई। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने और श्रद्वालुओं को उचित सुविधाएं उपलब्ध करवाने को उचित दिशा-निर्देंश दिए।


इस अवसर पर एसडीएम कालका निशा आईएएस, सीईओ अशोक बंसल भी मौजूद थे।


उपायुक्त ने कहा कि नववर्ष पर माता मनसा देवी, काली माता मंदिर कालका में भारी संख्या में श्रद्वालु माता के दर्शन करने को आते हैं। उन्होने हरियाणा रोडवेज महाप्रंबंधक को गोधाम के पास अस्थाई बस स्टैंड बनाने व श्रद्वालुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में बसें लगाने के निर्देश दिए। श्री सारवान ने पुलिस उपायुक्त को भीड प्रबंधन, श्रद्वालुओं के लिए कतार प्रबंधन, नाके लगाना, असामाजिक तत्वों, जेबकतरों और भिखारियों से श्रद्वालुओं को बचाने के लिए पुलिस बल की गश्त लगवाना, भक्तों को प्रसाद खरीदने के लिए बाध्य करने वाले दुकानदारों को ऐसा करने से रोकने और प्र्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाने के निर्देश दिए। उन्होने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को मंदिर के आस पास लगती मार्किट से अतिक्रमण हटाने, सिविल सर्जन पंचकूला को माता मनसा देवी पुजास्थल पर डाक्टरों ओर पैरामेडिकल स्टाफ, एक एंबुलेंस, अग्निशमन अधिकारी को किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए  अग्निशमन वाहन लगाने, युएचबीवीएन को 31 दिसंबर व 1 जनवरी को निरंतर बिजली की आपुर्ति सुनिश्चित करने, उपमंडल अभियंता, एसएमएमडीएसबी को आवश्यकता पडने पर टैंटेज की व्यवस्था और उपयुक्त स्थानों पर बेरिकेडिंग, पुष्पा सज्जा करवाने, नगर निगम को सफाई व्यवस्था तथा संबंधित कार्य दुरूस्त करने केे निर्देश दिए।


इस अवसर पर नगर निगम संयुक्त आयुक्त डाॅ ऋचा राठी, एसीपी आर्यन चैधरी, हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक अशोक कौशिक, माता मनस देवी श्राईन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, पटियाला वाला मंदिर कमेटी के प्रधान अमित जैन, माता मनसा देवी सेवक दल भंडारा कमेटी किशोरी लाल बंसल,  गुरप्रीत सिंह, संजय गुप्ता तथा संबंधित  विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

*4th Elets National Urban Innovation Summit Focuses on Sustainable Cities*

For Detailed

*Chandigarh, December 14:-* Aimed to explore and showcase innovative solutions that can transform cities into smarter, more sustainable, and inclusive urban spaces, the 4th Elets National Urban Innovation Summit held here today at hotel Lalit.

Hosted by Chandigarh Smart City Ltd. and Municipal Corporation Chandigarh in collaboration with Elets Technomedia, the summit featured prominent speakers, including Sh. Anup Gupta, Mayor of Chandigarh; Ms. Anindita Mitra, IAS, CEO, Chandigarh Smart City Limited and Commissioner, Chandigarh Municipal Corporation; Dr. Ramakant, Deputy Advisor at the Ministry of Housing and Urban Affairs, Government of India; Ravi Prakash Gupta, Secretary of the Department of Revenue, Government of Haryana; and Hargunjit Kaur, Special Secretary of the Department of Finance, Chandigarh Administration, among others, who shared their expertise and set the stage for meaningful dialogue on urban innovation.

Thought leaders, experts, innovators, and stakeholders from the urban development sector gathered  for discussions dedicated to the roadmap for integrated, people-centric transformation and redefining urban progress, addressing the complex urban challenges that demand innovative solutions.

Reflecting on Chandigarh’s progress, Sh. Anup Gupta, Mayor, Chandigarh, remarked, “Chandigarh is the first planned city of India, rightfully known as ‘The City Beautiful.’ The technology initiatives like ICCC, SCADA, ATCS, etc., have brought transformative changes in the lives of the city’s residents.”

During the summit, Commissioner Ms. Anindita Mitra highlighted the endeavors of Chandigarh Smart City Ltd and Municipal Corporation Chandigarh in providing 24*7 availability of water, addressing water leaks, and tackling the city’s water woes.

She further  emphasized the importance of citizen engagement and proactive involvement in achieving positive outcomes through ICT-based urban innovation.

The summit also saw the launch of a special eGov magazine dedicated to showcasing Chandigarh’s remarkable transformation as the best-planned city in India. It recognized and honored urban innovators through a series of awards, celebrating the remarkable efforts and initiatives undertaken by these urban innovators to enhance urban living environments.

The summit received strong support from esteemed partners, including the Smart City Mission, Government of India; Bharat Electronics Limited (BEL); Haryana State Electronics Development Corporation Limited (HARTRON); Haryana Renewable Energy Development Agency (HAREDA); Punjab Urban Planning and Development Authority (PUDA), and Associate Partners, including L&T, Canara Bank, Sygmatech, Hitachi, and Tata Projects.

The summit served as a crucial platform for thought leaders, policymakers, and innovators to exchange ideas and explore innovative solutions, ultimately working towards the transformation of urban spaces for the betterment of all.

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

ख्ंाड रायपुररानी के गांव बहबलपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का भव्य स्वागत

यात्रा के प्रति ग्रामीणों में भारी उत्साह, सरपंच प्रियंका देवी और ग्रामीणों ने यात्रा का किया स्वागत

क्ेंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीणों ने अपने घर पर ही लिया लाभ

For Detailed

पंचकूला, 14 दिसंबर पूर्व टेक्निकल एडवाईजर विशाल सेठ और कालका की पूर्व विधायिका लतिका शर्मा ने आज ख्ंाड रायुपररानी के गांव बहबलपुर में विकसित भारत यात्रा के अवसर पर गूगामेडी के पास मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर ब्लाॅक समिति के चेयरमैन सतबीर राणा भी उपस्थित थे।


पूर्व टेक्निकल एडवाईजर विशाल सेठ और कालका की पूर्व विधायिका लतिका शर्मा ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों बुढापा पैंशन, आधार कार्ड, उज्जवला योजना, परिवार पहचान पत्र का दौरा कर ग्रामीणों को दी जा रही सर्विसिज का निरिक्षण किया। इस मौके पर बीडीपीओ परमनंदन उपस्थित थ्ेा।


विकसित भारत संकल्प यात्रा का सरपंच प्रियंका देवी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भव्य स्वागत किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर बोलते हुए  श्री विशाल सेठ व पूर्व विधायिका लतिका शर्मा ने गावंवासियों से सरकार आपके द्वार आई है, प्रशासन द्वारा लगाए गए स्टालों पर आकर अपनी समस्याओं का तुरंत समाधान करवाने की अपील की।

प्रशासन द्वारा स्टालों के माध्यम से आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, स्वरोजगार के लिए लोन, उज्जवला योजना के तहत गैस कनैक्शन और अन्य स्टालों पर आकर अपनी समस्याओं का तुरंत निवारण करवाएं व लाभ उठाएं।  इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न  जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया जिससे लोग लाभान्वित हुए।

इस अवसर पर पूर्व विधायिका लतिका शर्मा और विशाल सेठ ने पीएम वंदन योजना, अटल पैंशन, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आयुष्मान/चिरायु कार्ड और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।
इस मौके पर एलईडी वैन के माध्यम से गांववासियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकार्डिंड संदेश सुनाया गया, जिसे उपस्थित जनों ने रूचि लेकर सुना। इसके अलावा लघु फिल्म के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी गई ताकि लोग उनका लाभ उठा सके।
इस अवसर पर बच्चों ने स्वागत गीत, ग्रुप डांस, देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। श्री विशाल सेठ व लतिका शर्मा ने सास्कृतिक प्रस्तुति की भूरी भूरी प्रशंसा की और उनको प्रश्सति पत्र देकर सम्मानित किया।
इसके उपरांत यात्रा गांव गोलपुरा में प्रवेश कर गई, जहां सरपंच गीता देवी तथा अन्य मौजिज लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर गांव के स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर गांववासियो ंको केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर बीजेपी के महासचिव कुलदीप सिंह, बागवाली के सरपंच भारतभूषण, गोलपुरा के सरपंच जनक सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता अनिल शर्मा, हरपाल राणा, अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ने खंड पिंजौर के गांव चरणीया में किया प्रवेश

-यात्रा के प्रति गांववासियों में काफी उत्साह

-विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर गांववासियों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी

-एलईडी वैन के माध्यम से गांववासियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सुनाया गया रिकार्डिंड संदेश

For Detailed

पंचकूला 14 दिसंबर- विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ने आज खंड पिंजौर के गांव चरणीया में प्रवेश किया। गांव के सरपंच श्री सुनील धीमान ने यात्रा का स्वागत किया।


इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायिका लतिका शर्मा, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष व विकसित भारत यात्रा के खंड संयोजक संजीव कौशल, बीडीपीओ मारटीना महाजन, सरपंच सुनील धीमान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।  


इस अवसर पर खंड पिंजौर के गांव चरणीया के राजकीय हाई स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बीजेपी के प्रदेश पैनलिस्ट एवं हरियाणा बाल कल्याण परिषद के पूर्व मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।


इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री कृष्ण ढुल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट्र बनाना है। इस यात्रा का उद्देश्य लाईन में खडे अंतिम व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओ ंको पंहुचाना है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अपनी सर्विसिज ग्रामीणो ंके द्वार पर जाकर उनकी समस्याओं का समाधान और सेवाएं दे रही है। उन्होनंे कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का जिला पंचकूला पर विशेष फोक्स रहा है और पंचकूलावासियों को उन्होंने बडी-बडी सौगात दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के विजन के अनुरूप गांव को शहरों की तर्ज पर विकसित करना है।


उन्होंने कहा कि आज विभिन्न विभागों द्वारा शिविर लगाकर गांववासियों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और साथ ही राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान/चिरायु कार्ड, वद्धावस्था सम्मान भत्ता में आ रही त्रुटियों को मौके पर ही दूर किया गया ताकि लाभार्थियों को कार्यालयों के चक्कर ना लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि ऐसे पात्र व्यक्ति जो किसी कारणवश योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए, उन्हें मौके पर ही संबंधित विभागों द्वारा योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।


इस मौके पर एलईडी वैन के माध्यम से गांववासियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकार्डिंड संदेश सुनाया गया, जिसे उपस्थित जनों ने रूचि लेकर सुना। इसके अलावा लघु फिल्म के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी गई ताकि लोग उनका लाभ उठा सके।
श्री कृष्ण ढुल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ दिलवाई और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


इसके उपरांत यात्रा गांव पपलौहा में प्रवेश कर गई, जहां सरपंच जगतार सिंह तथा अन्य मौजिज लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर गांव राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर गांववासियो ंको केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।


इस अवसर पर यात्रा के सहसयोजक इंद्रजीत, बीडीपीओ मारटीना, बीडीसी मेबर मनदीप सिंह, किसान मोर्चा के वरिष्ठ सुरजाराम माजरा, प्रेम मेहता, राजेंद्र मोहन, धर्मबीर, सुभाष चंदेल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति  मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

SMAM व NFSM स्कीम के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए 31 दिसंबर तक करें आॅनलाईन आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 14 दिसंबर- जिला सहायक कृषि अभियन्ता श्री ओमप्रकाश महिवाल ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा, पंचकूला द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान जिले केSMAM   व NFSM   स्कीम के तहत कृषि यंत्रों पर 40 से 50 प्रतिशत अनुदान राशि के लिए व्यक्तिगत श्रेणी के किसानों के लिए 29 तरह के कृषि यंत्र जैसे बैटरी/इलेक्ट्रिक/सौर संचालित पावर वीडर, सेल्फ प्रोपेल्ड मल्टी टूल बार, स्व-चालित उच्च क्लीयरेंस बूम स्प्रेयर, लोडर/भूसा कटर के साथ उच्च क्षमता वाला चारा काटने वाला यंत्र, ट्रैक्टर चालित सिलेज पैकिंग मशीन/ट्रैक्टर चालित सिलेज बेलर (1400-1500 किग्रा/घंटा), बैटरी चालित उर्वरक प्रसारक, ब्रिकेट बनाने की मशीन (500-1000 किलोग्राम/घंटा क्षमता)/बायोमास पेलेटिंग मशीन, ट्रैक्टर चालित उर्वरक प्रसारक, ट्रैक्टर संचालित हाइड्रोलिक प्रेस स्ट्रॉ बेलर, एमबी प्लोऊ, सब सोयलर, मल्टी क्रॉप बेड प्लान्टर/रेज्ड बेड प्लान्टर, स्वचालित राईस ट्रांसप्लांटर (4पंक्ति), ट्रैक्टर चालित विनोइंग मशीन ग्राम क्लीनर सह ग्रेडर/विनोइंग फैन, ट्रैक्टर पर लगे रीपर कम बाइंडर, बाजरा मशीन/बाजरा मिल, मक्का थ्रेशर (ट्रैक्टर चालित)/ मक्का शेलर, वायवीय प्लान्टर मशीन (ट्रैक्टर चालित), आयल अक्सपैलर, मक्का डिहस्कर (ट्रैक्टर चालित)/मक्का शेलर, गन्ना थ्रेश कटर, मोबाइल/कॉटन श्रेडर (ट्रैक्टर चालित), लोडर/डोजर/बेकहो (ट्रैक्टर चालित), गाय के गोबर से ब्रिकेटिंग मशीन, गोबर निर्जलीकरण मशीन, धान मोबाइल ड्रायर, लेजर लैंड लेवल (कंप्यूटर कराई), कपास बीज ड्रिल और ट्रैक्टर पर लगे स्प्रेयर अनुदान पर दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कृषि यंत्र लेने के इच्छुक किसान कृषि तथा किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट www.agriharyana.gov.in  पर 31 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि अगर किसी किसान को व्यक्तिगत आवेदन करना है तो उसने आवेदित कृषि यंत्र पर पिछले तीन वर्षों के दौरान अनुदान न लिया हो। किसान के नाम राज्य में रजिस्टर्ड ट्रैक्टर की वैध आरसी होना आवश्यक है। जिला स्तरीय कार्यकारी कमेटी में सफल चयन के बाद किसान को हरियाणा रजिस्टर्ड ट्रैक्टर की वैध आरसी, किसान के नाम जमीन व उसकी पटवारी रिपोर्ट (केवल लघु व सीमांत किसान), किसान का बैंक खाता, आधार कार्ड, पैन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, स्वयं घोषणा पत्र, मेरी फसल मेरा ब्योरा का पंजीकरण की कॉपी व यदि अनुसूचित जाति से संबंधित किसानों के लिए अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र आदि सहायक कृषि अभिंयता कार्यालय में जमा करवाने होंगे। व्यक्तिगत किसान द्वारा अधिक से अधिक दो कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसान अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक, पंचकूला एवं सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला, के कार्यालय में संपर्क कर सकते हंै।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

*MCC to treat wastewater generated from Gaushalas in city*

For Detailed

*Lays foundation stone for installation of effluent treatment plant of 40 KLD at Gaushala Sector 45 & 20 KLD at Gaushala Sector 25*

*Chandigarh, December 13:-* Aimed at treating the wastewater generated from the Gaushalas, which improves the quality of the wastewater and removes harmful substances, the Municipal Corporation Chandigarh has started the work of installation of Effluent Treatment Plants (ETP) at Gaushala Sector 45 and Gaushala, Near Cremation Ground at Sector 25, Chandigarh.

City Mayor Sh. Anup Gupta today started the work of installation of Effluent Treatment Plant of 40 Killo Litter per Day (KLD) capacity at Gaushala Sector 45 and 20 KLD capacities at Gaushala Sector 25, Chandigarh in the presence of Ms. Anindita Mitra, IAS, Municipal Commissioner, Sh. Gurpreet Singh Gabi, area councillor, officers of MCC and prominent persons of the area.

While speaking on the occasion, the Mayor said that the work of installation of ETP at Gaushala, Sector 25 will be completed within two months at a cost of Rs. 101.93 lacs having capacity of 20 KLD while the installation of ETP at Gaushala, Sector 45 will be completed within two months at a cost of Rs. 151.93 lacs having capacity of 40 KLD.

The Mayor said that it was essential to construct ETPs to treat the liquid excreta of the animals, which contains high amounts of BOD and COD, which need to be treated to acceptable standards before they can be discharged into the estate sewerage system. He said that it was crucial to treat this waste to prevent any harmful impact on the environment and maintain the hygiene and sanitation levels of the city.

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

ख्ंाड पिंजौर के गांव प्रेमपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का भव्य स्वागत

यात्रा के प्रति ग्रामीणों में भारी उत्साह, सरपंच पवन ंिसंह और ग्रामीणों ने यात्रा का किया स्वागत

क्ेंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीणों ने अपने घर पर ही लिया लाभ
अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल और विशाल सेठ ने मौके पर जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को बांटे सर्टिफिकेट

For Detailed

पंचकूला, 13 दिसंबर पूर्व टेक्निकल एडवाईजर विशाल सेठ ने आज ख्ंाड पिंजौर के गांव प्रेमपुरा में विकसित भारत यात्रा के अवसर पर राजकीय मीडल स्कूल केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों बुढापा पैंशन, आधार कार्ड, उज्जवला योजना, परिवार पहचान पत्र का दौरा कर ग्रामीणों को दी जा रही सर्विसिज का निरिक्षण किया। इस मौके पर बीडीपीओ मार्टिना महाजन और बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल भी उपस्थित थ्ेा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का सरपंच पवन सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भव्य स्वागत किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर बोलते हुए  श्री विशाल सेठ ने गावंवासियों से सरकार आपके द्वार आई है, यंहा पर आकर अपनी समस्याओं का तुरंत समाधान करवाने की अपील की।
अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल और विशाल सेठ ने मौके पर लगाए गए स्टालों का दौरा किया और ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने को कहा।

प्रशासन द्वारा स्टालों के माध्यम से आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, स्वरोजगार के लिए लोन, उज्जवला योजना के तहत गैस कनैक्शन और अन्य स्टालों पर आकर अपनी समस्याओं का तुरंत निवारण करवाएं व लाभ उठाएं।  इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न  जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया जिससे लोग लाभान्वित हुए।

इस अवसर पर विशाल सेठ ने पीएम वंदन योजना, अटल पैंशन, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आयुष्मान/चिरायु कार्ड और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

रायपुररानी के गांव डंडलावर में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का भव्य स्वागत

यात्रा के प्रति ग्रामीणों में भारी उत्साह, सरपंच रीतु रानी और ग्रामीणों ने यात्रा का किया स्वागत

क्ेंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीणों ने अपने घर पर ही लिया लाभ

विशाल सेठ ने मौके पर जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को बांटे सर्टिफिकेट

For Detailed

पंचकूला, 13 दिसंबर पूर्व टेक्निकल एडवाईजर विशाल सेठ ने आज रायपुररानी के गांव डंडलावर में विकसित भारत यात्रा के अवसर पर गांव के सामुदायिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।


इस अवसर पर बीडीपीओं रायपुररानी परमनंदन और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक व नोडल अधिकारी सुरेंद्र यादव और बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल भी  उपस्थित थ्ेा।


विकसित भारत संकल्प यात्रा का सरपंच रितु रानी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भव्य स्वागत किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर बोलते हुए  श्री विशाल सेठ ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का उदेश्य है पक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। इस उदेश्य को पूरा करने के लिए उनके कल्याण के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान की शुरूआत पानीपत की धरती से की थी। उस समय प्रदेश में 1000 लडकों पर 823 लडकियों का रेशों था। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के अथक प्रयासों और जागरूकता अभियान के द्वारा हरियाणा में लडकियों का ग्राफ काफी बढा है। आज प्रदेश में 1000 लडकों पर 927 लडकियां हैं। उन्होने कहा कि आज बेटियां  हर क्षेत्र में नया आयाम स्थापित कर रही है खेलों में मैडल लाकर, दुनिया में देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। सेना में अपनी भागेदारी सुनिश्चित कर देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दे रही है। उन्होने गावंवासियों से सरकार आपके द्वार आई है, यंहा पर आकर अपनी समस्याओं का तुरंत समाधान करवाने की अपील की।


प्रशासन द्वारा स्टालों के माध्यम से आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, स्वरोजगार के लिए लोन, उज्जवला योजना के तहत गैस कनैक्शन और अन्य स्टालों पर आकर अपनी समस्याओं का तुरंत निवारण करवाएं व लाभ उठाएं।  


इस अवसर पर विशाल सेठ ने पीएम वंदन योजना, अटल पैंशन, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आयुष्मान/चिरायु कार्ड और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।

इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न  जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया जिससे लोग लाभान्वित हुए।

एलईडी वैन जिला के सभी गांवों में केंद्र और राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाएगी । यह वैन प्रत्येक दिन में दो गांवों को कवर करेगी। इसके पश्चात अगले चरण में सभी वार्डों को भी कवर किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के साथ साथ    मौके पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देना है ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित ना रहे।
इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा ड्रोन दीदी को उडाकर खेतों में दवाई छिडकने का सफल आयोजन किया।
इस अवसर पर बच्चों ने स्वागत गीत, ग्रुप डांस, देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। श्री विशाल सेठ ने सास्कृतिक प्रस्तुति की भूरी भूरी प्रशंसा की और उनको प्रश्सति पत्र देकर सम्मानित किया।

 इस अवसर पर बीजेपी के जिला सचिव राम रतन शर्मा, शक्ति केंद्र प्रमुख श्री नायब सिंह ढींडा, ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष श्री नरेश, टिब्बी गांव के सरपंच श्री बलजीत सैनी, जिला उपाध्यक्ष जीतेंद्र सैनी, प्रद्रेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मपाल राणा  बीजेपी के नेता, कार्यकर्ता तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

पिंजौर के  गांव जौलुवाल जाटान पहुँची विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद

ग्राम सरपंच रेनू बाला और अन्य मौजीज लोगों ने यात्रा का किया भव्य स्वागत, यात्रा के प्रति ग्रामीणों में भारी उत्साह

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के रिकॉर्डेड भाषण से गांववासी हुए लाभान्वित

हरियाणा एग्रो के निदेशक ने मौके पर बांटे  जनकल्याणकारी योजनाओं के सर्टिफिकेट

For Detailed

पंचकूला, 13 दिसंबर बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य व हरियाणा एग्रो के निदेशक श्री श्याम लाल बंसल ने आज विकसित भारत यात्रा के अवसर पर ब्लाक पिंजौर के गांव जौलुवाल जाटान के राजकीय माडल/प्राईमरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी आशीष चैहान व पीडब्लयूडी बीएंडआर के कार्यकारी अभियंता अरूण कुमार, बीडीपीओं मार्टिना महाजन और बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल भी  उपस्थित थ्ेा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का सरपंच रेनू बाला और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भव्य स्वागत किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर बोलते हुए  श्री श्याम लाल बसंल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों व देश के जवानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनांए चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आज किसानों के खाते में सीधा केंद्र से पैसा चलता है और पूरा का पूरा उनके खाते में पहुंचता है। उन्होने कहा कि सेना के जवान दिन रात हमारी सीमाओं पर पहरा दे रहे है। उनकी बदौलत ही हम अपने घरों में चैन की नींद सोते है। उन्होने कहा कि आज भारत के प्रधानमंत्री श्री नरें्रद मोदी से अमेरिका के राष्ट्रपति सलाह मशवरा करते है और उनकी दी हुई सलाह पर अमल करते है। वो दिन दूर नही जब भारत विश्व गुरु बनेगा। उन्होने कहा कि सरकार आपके द्वार आई है केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले। प्रशासन द्वारा स्टालों के माध्यम से आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, स्वरोजगार के लिए लोन, उज्जवला योजना के तहत गैस कनैक्शन और अन्य स्टालों पर आकर अपनी समस्याओं का तुरंत निवारण करवाएं व लाभ उठाएं।  
इस अवसर पर श्री बंसल ने पीएम वंदन योजना, अटल पैंशन, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आयुष्मान/चिरायु कार्ड और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।

इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न  जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया जिससे लोग लाभान्वित हुए।

एलईडी वैन जिला के सभी गांवों में केंद्र और राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाएगी । यह वैन प्रत्येक दिन में दो गांवों को कवर करेगी। इसके पश्चात अगले चरण में सभी वार्डों को भी कवर किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के साथ साथ    मौके पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देना है ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित ना रहे।
इस अवसर पर बच्चों ने स्वागत गीत, ग्रुप डांस, देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। श्री बसंल ने सास्कृतिक प्रस्तुति की भूरी भूरी प्रशंसा की और उनको प्रश्सति पत्र देकर सम्मानित किया।

 इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल, पंचायत समिति के वाईस चैयरमेन राम किशन, प्रदेश किसान मोर्चा के सदस्य रामदयाल नेगी, शिव कुमार शिवाजी, बीजेपी के नेता, कार्यक्रता तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com