*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

*MC Chandigarh dedicated towards the welfare and safety of its sewermen*

*Mayor launches Namaste profiling survey camp at sewer maintenance booth in water works, sector 32*

For Detailed

*Chandigarh, December 20:-* Reaffirming its steadfast commitment to the welfare of its sewermen through imparting training to operate latest technologies besides gathering valuable insights and data that will contribute to improving the lives and working conditions of sanitation workers.

City Mayor Sh. Anup Gupta inaugurated the first camp at the Sewer Maintenance Booth in Water Works, Sector-32, here today in the presence of the senior officers of MCC and prominent persons of the local area.

While briefing about the Namaste survey camps, the Mayor said that to ensure convenience for the workers, the camp has been strategically established at 12 Maintenance booth locations citywide, facilitating easy access and participation. This comprehensive approach aims to gather valuable insights and data that will contribute to improving the lives and working conditions of sanitation workers.

He said that the welfare of the sewermen is of utmost importance to the Corporation. By implementing advanced technologies and adopting the NAMASTE scheme, the MCC is ensuring their safety, dignity, and well-being. The department is dedicated to providing a cleaner and healthier environment for all city residents.

Highlighting the significance of the NAMASTE scheme, Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS said that NAMASTE scheme is a testament to our commitment to improving sanitation conditions and promoting the welfare of sanitation workers in urban India. Through this initiative, the Govt. aims to create a comprehensive support system for Sewer Workers, offering them access to various benefits and skill-building opportunities.

She further added, “Since 2016, MC Chandigarh has taken significant steps to eliminate manual cleaning of sewer pipes, adhering to regulatory mandates. The implementation of cutting-edge technology, including Bandicoot sewer cleaning robots, de-silting grabbing machines, de-silting suction machines, sewer inspection cameras, power rodding machines, and sewer root-cutting equipment, aims to eradicate the need for manual waste cleaning and management, ensuring the safety and well-being of the sewermen.

She said that the MC Chandigarh remains committed to implementing innovative initiatives and adopting advanced technologies to improve the welfare and safety of its sewermen. The NAMASTE profiling/survey camp represents a significant step forward in this ongoing endeavor.

The Commissioner said that the NAMASTE scheme focuses on mechanizing cleaning operations of sewers and septic tanks. Its primary objectives include improving sanitation conditions and promoting the welfare of sanitation workers in urban India. The scheme is facilitated by the National Safai Karamcharis Finance & Development Corporation (NSKFDC) and aims to create a digital database of Sewer and Septic Tank Workers employed by Urban Local Bodies (ULBs), providing them with support, skill-building opportunities, and access to social and financial benefits.

She further said that the NAMASTE scheme aims to provide entitlements, alternative livelihood support, and capital subsidies for sanitation-related projects under the Swachchhta Udyami Yojana (SUY) scheme. These initiatives are designed to reduce vulnerabilities and break the intergenerational cycle of sanitation work, ensuring the well-being and dignity of the workforce. The scheme also focuses on fostering behavioral change among stakeholders and promoting the demand for safe sanitation services.

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

पिंजौर ब्लाॅक के गांव में गणेशपुर भौरिया विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

बीजेपी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह भाहू ने उपस्थितजनों को विकसित भारत की दिलवाई शपथ

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी  

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचने पर गांव की सरपंच चम्पा देवी और अन्य मौजीज लोगों ने किया स्वागत

पंचकूला, 20  दिसंबर   पिंजौर के गांव गणेशपुर भौरिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह भाहू ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। गांव के ग्राम सचिवालय में पहुंचने पर गांव की सरपंच श्रीमती चम्पा देवी और अन्य मौजीज लोगों ने यात्रा का स्वागत किया।


इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायिका लतिका शर्मा भी उपस्थित थी।


कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम सचिवालय गणेशपुर भौरिया में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। श्री भाहू ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
श्री वीरेंद्र भाहू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का मकसद है 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए उन्होंने विकसित भारत यात्रा का पूरे देश में आयोजन किया है। भारत के प्रधानमंत्री ने जनकल्याण के लिए अनेको कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। उनकी मनसा है जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाईन में खडे अतिम व्यक्ति तक पंहुचे। उन्होनंे कहा कि  हरियाणा  के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विकसित भारत जन संवाद यात्रा के माध्यम से अनेको कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणें को उनके घरद्वार पर जाकर देना है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही सर्विसिज के स्टाल लगाकर ग्रामीणों को परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, उज्जवला योजना, स्वरोजगार, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना तथा अन्य प्रकार की सुविधाये दी जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्टालों पर पंहुचकर उनका लाभ उठाने की अपील की और अपनी समस्याओं का निवारण करवाने की अपील की।  
इस अवसर पर श्री वीरेंद्र भाहू ने पीएम वंदन योजना, अटल पैंशन, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, स्वस्थ बालक स्पर्धा, बुढापा पेंशन और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।


इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न  जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया जिससे लोग लाभान्वित हुए।

इस अवसर पर एलईडी वैन जिला के सभी गांवों में केंद्र और राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाएगी । यह वैन प्रत्येक दिन में दो गांवों को कवर करेगी। इसके पश्चात अगले चरण में सभी वार्डों को भी कवर किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के साथ साथ  मौके पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देना है ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित ना रहे।


बीजेपी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह भाहू ने उपस्थितजनों को विकसित भारत की शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर बीडीपीओ मारटीना महाजन, मंडल अध्यक्ष नवराता राम, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल, मंडल उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, हरीश मोंगा, राजेंद्र शर्मा, पदमनी कोहली तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

11 से 20 जनवरी तक ईवीएम मशीन द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतू चलेगा जागरूकता अभियान

-उपायुक्त ने ईवीएम मशीन से मताधिकार का प्रयोग सीखने और वोट बनवाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 20 दिसंबर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील सारवान ने सेक्टर-1 डीसी कार्यालय से जिले की जनता को ईवीएम मशीन से अपने मताधिकार का प्रयोग करने बारे  जानकारी देने को लेकर जिला निर्वाचन विभाग की वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने बताया कि यह वैन जिले के चारों खंडो, स्कूल, काॅलेज, पोल्टैक्निकल, आईटीआई व अन्य संस्थानों ंमें युवाओं को ईवीएम मशीन द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग कैसे किया जाएगा के बारे में विस्तार से जानकारी देगी।
श्री सारवान  ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुवार जिले  में 11 दिसंबर से 20 जनवरी तक यह अभियान चलाया जाएगा।

उन्होने बताया कि जिला चुनाव कार्यालय ने इस अभियान के बारे में लोगो को जागरूक करने हेतू एसडीएम आॅफिस कालका व एसडीएम आॅफिस पंचकूला में बैनरों के माध्यम से प्रचार सामग्री लगा दी गई है ताकि यहां आने वाले लोगों को इस अभियान के बारे मे जानकारी मिल सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सारवान ने जिले की जनता से ईवीएम मशीन द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग सीखने बारे में और जिनकी उम्र 18 साल से उपर हो उनको वोट कार्ड बनवाने की अपील की।
इस अवसर पर चुनाव कानूनगो कुलदीप, अमित पवन, ममता  उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

देश के हर नागरिक के जीवन में होगी आर्थिक खुशहाली – ओमप्रकाश देवी नगर

For Detailed

पंचकूला, 19 दिसंबर –  लोगो को उनके घर द्वार पर सरकार की योजनाओं की जानकारी उनका लाभ जरूरतमंद व्यक्तियों को देने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का पड़ाव पिंजौर के गांव बवाना में हुआ।

बवाना के शिव मंदिर में आयोजित कार्यकर्म में शिवालिक बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवी नगर, खंड विकास एवम पंचायत अधिकारी मार्टिना महाजन, सरपंच निर्मल देवी सहित सभी ग्रामीणों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया और लोगो ने बढ़ चढ़ कर योजनाओं का लाभ उठाया।

 शिवालिक बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कहा कि विकसित भारत यात्रा में प्रधानमंत्री के विजन को साफ तौर पर देखा जा सकता है जिसमे वर्ष 2047 तक भारत की पहचान एक समृद्ध और विकसित देश के रूप में होगी और देश के हर नागरिक के जीवन में आर्थिक खुशहाली होगी।

उन्होंने प्रशासन द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। इनमे विशेष कर जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही कृषि, बागवानी, योजनाओं की भी जानकारी सांझा की गई और फसल विविधीकरण और प्राकृतिक कृषि अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए उत्पाद की भी लोगो ने खरीददारी की और  प्रधानमंत्री के लोकल फॉर वोकल संदेश की जमकर तारीफ की। इससे न केवल समूह की आमदनी में इजाफा हुआ बल्कि समूह की महिलाओं के उत्पाद की भी सराहना की गई जिससे महिलाओं को आर्थिक लाभ मिला। इसके साथ ही सरकार के आजीविका मिशन को भी मूर्तरूप देने का कार्य किया गया।

 यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और महिला एवम बाल विकास योजनाओं के तहत छोटे बच्चो और गर्भवती महिलाओ को सम्मानित किया गया। यात्रा के दौरान बनाए गए सेल्फी प्वाइंट के साथ युवाओं ने कई कई बार सेल्फी ली।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

गांव देबड में संकल्प यात्रा पर उमडा  भारी जनसैलाब ’

ग्रामीणों ने जमकर उठाया जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ

गांववसियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने यात्रा का किया भव्य स्वागत  

वृद्धासम्मान भत्ता और राशन कार्ड के लाभार्थियों को वितरित किए  सर्टिफिकेट

For Detailed

पंचकूला, 19 दिसंबर जनभागीदारी से भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने और जन जन तक केंद्र और हरियाणा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आरंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में  जिला के लोग उत्साहपूर्वक भाग ले रहे है।

 विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद आज रायपुररानी खंड के गांव देबड पहुंची, गांव के सरंपच तरसेम लाल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुभाष शर्मा नेे मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। गांव के राजकीय मिडल स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राजकीय मिडल स्कूल देबड के बच्चों ने ग्रुप डांस, देशभक्ति गीत, एकल गीत और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्यअतिथि तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने तालियां बजाकर बच्चों की हौसलाअफजाई की और मुख्यअतिथि ने बच्चों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सुभाष शर्मा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि पक्ति में खडे अंितम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुचे। इस उदेश्य से उन्होने पूरे भारत में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का आयोजन किया है और यह सफलतापूर्वक पूरे देश के लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ दे रही है। श्री शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन के सभी अधिकारी आपके घर पर आपकी सम्स्याओं का निवारण करने आंए है। इन स्टालों पर आकर अपनी समस्याओं का निवारण करवाएं। इस यात्रा के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों का फीडबैक लिया जा रहा है। उसके आधार पर यदि किसी योजना के क्रियान्वयन में  कोई कमी रह गई है तो उसे दूर किया जाएगा। जो लाभार्थी किन्हीं कारणों से सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने से वंचित रह गए हैं, उन्हंे भी योजनाआंे का लाभ दिया जाएगा। इस यात्रा के माध्यम से युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार व अन्य स्कीमों की जानकारी दी जाएगी। अगर किसी का आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता या अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं बनी है तो उनका पंजीकरण किया जा रहा है ।

इस मौके पर उन्होंने वृद्धासम्मान भत्ता और राशन कार्ड के लाभार्थियों को  सर्टिफिकेट भेंट  किए। इसके अलावा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा ड्रोन द्वारा खेतो में दवाई छिड़कने का सफल संचालन किया गया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को श्री शर्मा ने विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई।

कार्यक्रम में दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न  जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया ।

एलईडी वैन जिला के माध्यम से सभी गांवों में केंद्र और राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाया जा रहा है। यह वैन प्रत्येक दिन में दो गांवों को कवर करेगी। इसके पश्चात अगले चरण में सभी वार्डों को भी कवर किया जाएगा।

 इस अवसर पर बीडीपीओ परमनंदन,अशोक नंबरदार, चरणजीत सिंह, पवन रामेश्वर, विनोद, रमेश व अन्य गणमान्य व्यक्ति  मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

निपुण हरियाणा मिशन के तहत सुपर 5 अध्यापकों को किया गया सम्मानित

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कमलेश चैहान ने की विशेष रूप से शिरकत

खंड के सभी क्लस्टर मुखियाओं के साथ उनके विद्यालयों की प्रगति की करी समीक्षा

For Detailed

पंचकूला, 19 दिसंबर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बरवाला में निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत खंड स्तर पर प्रगति समीक्षा के लिए ब्लॉक प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट की बैठक का आयोजन किया गया। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कमलेश चैहान ने विशेष रूप से शिरकत की।


जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी बरवाला जोगिन्द्र लाठर, जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिन्द्र कुमार, खंड के समस्त क्लस्टर मुखिया, बी आरपी व एबी आरसी ने भाग लिया।


बैठक में खंड एफ एल एन कोऑर्डिनेटर रजनी द्वारा पीपीटी के माध्यम से खंड की एफ एल एन प्रगति से अवगत करवाया जिसमें राज्य स्तरीय एफ एल एन स्कोरकार्ड, क्लस्टर एवं विद्यालय वाइज प्रगति, सी आर सी विद्यालय विजिट, ब्लॉक बेस्ट प्रैक्टिस को प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर एफ एल एन कम्पलायंस कक्षाओं खंड के 5 उत्कृष्ट अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया जिसमें धर्मवीर, सुखबीर, रजनी, राजेश, परमजीत व सरोज को अपनी कक्षा को निपुण बनाने की दिशा में बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया गया अगले माह अन्य 5 बेहतरीन अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा।


जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कमलेश चैहान ने सभी क्लस्टर मुखियाओं को अपने अंतर्गत पड़ने वाले विद्यालयों की नियमित मॉनिटरिंग एवं हर विद्यालय के लिए विशेष रणनीति बनाने के निर्देश दिए। जिला एफ एल एन समन्वयक असिन्द्र कुमार द्वारा आगामी असेसमेन्ट हेतु बनाई गयी रणनीति के विषय में सभी को अवगत करवाया।
खंड शिक्षा अधिकारी जोगिन्द्र लाठर ने आगामी असेसमेन्ट में खंड के निपुण बनाने हेतु सभी क्लस्टर मुखियाओं को पूर्ण परिश्रम व लग्न से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।


इस अवसर पर एल एल एफ से रहमदीन व सम्पर्क फाउंडेशन से अनिल कुमार भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पहुँची गांव ढकरोग

-यात्रा के प्रति ग्रामीणों में भारी उत्साह, सरपंच बलदेव सिंह ने यात्रा का किया भव्य स्वागत

-विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से   प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के रिकॉर्डेड भाषण से गांववासी हुए लाभान्वित

-कालका की पूर्व विधायिका ने पेंशन, स्वस्थ बालक प्रतिस्पर्धा, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, बीपीएल कार्ड के लाभार्थियों को बांटे सर्टिफिकेट

For Detailed

पंचकूला, 18 दिसंबर- बीजेपी के प्रदेश सहकोषाध्यक्ष विरेंद्र गर्ग ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के अवसर पर  गांव ढकरोग के राजकीय मिडल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के बोलते कहा कि जनसंवाद यात्रा का उद्देश्य जनता की समस्याओं का उनके घरद्वार पर निदान करना है।
इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायिका लतिका शर्मा, गांव का सरपंच बलदेव सिंह व बीडीपीओ मारटिना महाजन भी मौजूद थी।  
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद गांव ढकरोग में पंहुचने पर सरपंच बलदेव सिंह व गांववासियों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के गांव ढकरोग में अपने संबोधन में बीजेपी के प्रदेश सह-कोषाध्यक्ष विरेंद्र गर्ग कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  एक बड़े विजन के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं कि भारत विश्व गुरु बनकर दुनिया का मार्गदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते है, जिन्होंने ढकरोग के ग्रामीणों के लिए प्रशासन के द्वारा दी जा रही सभी सर्विसिज, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, स्वस्थ बालक प्रतिस्पर्धा, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, बुढापा पेंशन, स्वास्थ्य सेवाए, कृषि सेवाए, बिजली सेवाए, बैंकों के द्वारा गंाव के लोगों को लोन सुविधाए, उज्जवला गैस कनैक्शन तथा अन्य सर्विसिजिज को ग्रामीणों के घरद्वार पर लाकर खडा कर दिया है। उन्होंने गंाववासियों से इन सभी सुविधाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की।
इस अवसर पर पूर्व विधायिका व बीजेपी के प्रदेश सह-कोषाध्यक्ष विरेंद्र गर्ग ने ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद की शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश सह-कोषाध्यक्ष विरेंद्र गर्ग ने प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, अटल पेंशन योजना, बीपीएल कार्ड, बुढ़ापा पेंशन व ढकरोग के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर  कृषि विभाग ने ड्रोन दीदी द्वारा खेतो में दवाई छिड़कने का सफल संचालन किया गया।
इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया जिससे लोग लाभान्वित हुए।
एलईडी वैन जिला के सभी गांवों में केंद्र और राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाएगी । यह वैन प्रत्येक दिन में दो गांवों को कवर करेगी। इसके पश्चात अगले चरण में सभी वार्डों को भी कवर किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के साथ साथ मौके पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देना है ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित ना रहे।
इस अवसर पर बच्चों ने ग्रुप डांस, देशभक्ति गीत, एकल डांस, कविता, नाटक तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। श्री विरेंद्र गर्ग ने सास्कृतिक प्रस्तुतियों की भूरी भूरी प्रशंसा की और राजकीय मिडल व प्राईमरी स्कल के बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल, मंडल महामंत्री राजेंद्र शर्मा, हरीश मोंगा, प्रधान नराता राम, ओबीसी मोर्चा के युवा  चरण जोशी, ओबीसी महिला मोर्चा की मिता सरकार, ओबीसी मोर्चा से श्रीपाल सैनी तथा बीजेपी के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

सड़क सुरक्षा को लेकर उपायुक्त ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की करी अध्यक्षता

यातायात प्रवाह के अनुरूप ट्रैफिक लाईटस का समय निर्धारित करें अधिकारी
उपायुक्त ने सैक्टरी आरटीए को सड़क सुरक्षा  में निपुण करने के लिए जल्दी ही टैªनिंग प्रोग्राम करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 18 दिसंबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें सड़क सुरक्षा सहित यातायात प्रबंधन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर किए गए कार्यो की चर्चा की गई।


  बैठक के दौरान जिले में सड़क एवं यातायात सुरक्षा में सुधार के लिए विशिष्ट कार्रवाई का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त, बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित कई अन्य मामलों पर भी गहन चर्चा और सार्थक विचार-विमर्श हुआ।

  आरटीए सैक्रेटरी हेरतजीत कौर ने पिछली बैठक में किए गए निर्णयों की बारी बारी से उपायुक्त को विस्तार से बताया। ट्रैफिक लाईट का वर्तमान समय कुछ बिंदुओं पर वास्तविक यातायात प्रवाह के साथ पर्याप्त रूप से सिंक्रनाइज नहीं है, जिससे ऐसे स्थानों पर यातायात संचालन में बाधा होती हैं। इस निपटने और  निर्बाध यातायात प्रवाह को सुविधाजनक बनाने के लिए उपायुक्त ने एनएचएआई और अन्य संबंधित अधिकारियों को जल्दी से जल्दी इनको दुरूस्त करने के निर्देश दिये।
उपायुक्त ने कहा कि सर्दियों के दिनों में और घने कोहरे में सडक किनारे सफेद पटटी और घुमावदार मोड पर रिफैक्लैक्टर और सडक पर स्पीड ब्रेकर को ठीक करने और नए लगाने के  एनचएएआई, एचएसवीपी, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के अधिकारियों को अपने संबंधित क्षेत्र में रोड पर स्ट्रीट लाईट तथा अन्य कार्य को जल्दी से जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए।

    श्री सारवान ने अमरटेक्स चैक पर यातायात दबाव के मुद्दे के संबंध में, उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को अमरटेक्स चैंक के पास स्लिप रोड बनाने के निर्देश दिए। इस स्लिप रोड का उद्देश्य ट्रैफिक को कम करना और यातायात को सुगम बनाना है।
    उन्होंने कहा कि लघु सचिवालय की ओर से सेक्टर-1 और 2 के बीच टी-पॉइंट पर ज्यादा ट्रैफिक होने के चलते यह स्थान इस लिहाज से संवेदनशील है और किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना को रोकने के लिए ब्लिंकर लगाने की आवश्यकता है।
  श्री सारवान ने सैक्टरी आरटीओ को इंजीनियरिंग विभागों, पुलिस और अन्य लोगों के अधिकारियों को सड़क सुरक्षा उपायों में निपुण करने के लिए जल्दी ही टैªनिंग प्रोग्राम करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने रोड सेफटी सडक सुरक्षा असिस्टेंटस द्वारा दी गई रिपोर्ट पर गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द ही कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सड़कों पर आवारा पशुओं को पकडने के लिए नगर निगम को ड्राईव चलाकर  गौशाला व नंदीशालाओं में शिफट करने के निर्देश दिए ताकि आवारा पशुओं की वजह से जिले का कोई भी व्यक्ति किसी दुर्घटना का शिकार न हो सके।

    उपायुक्त ने डीसीपी को हाइवे पर पुलिस बूथ  दुरूस्त करने के लिए कहा ताकि पुलिस बल अपनी जगह पर ठीक ढंग से टैªफिक को कंट्रोल कर सके। उन्होने टैªफिक एसीपी को गलत ढंग से वाहन चलाने, रेड लाईट जंप करने, हैलमेट न लगाने, ओवर स्पीड चलाने वाले के भी ज्यादा से ज्यादा चालान करने के निर्देश दिए और किए गए चालानेां की अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसीपी ट्रेफिक सुरेंद्र सिंह, एनचएएआई, एचएसवीपी, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के अधिकारी  तथा संबंधित विभाग के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

उपायुक्त ने अधिकारियों को काम में तेजी लाने व तय समय सीमा में कार्य को पूरा करने के दिए निर्देश

पूरे हुए कार्य को सीएम पोर्टल पर अपलोड करने के भी दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 18 दिसंबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान  की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में मुख्यमंत्री की घोषणाओं में एक करोड से उपर के विकास कार्य  को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। उपायुक्त ने अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश और जो कार्य पूरे हो गए है उनको सीएम पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए।

डीडीपीओ श्री विशाल पराशर ने उपायुक्त को सभी विभागों द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यो की बारी बारी से जानकारी दी।
श्री सारवान ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर चल रहे विकास कार्य में संबंधित अधिकारी तेजी लाएं और लंबित पडे कार्यो को तय समय सीमा में पूरा करें। उन्होने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से इन सभी विकास कार्यो की मानिटरिंग की जा रही है। उन्होने बताया कि जो कार्य पूरे हो गए है उनको सीएम पोर्टल पर अपलोड करें ताकि उन विकास कार्यो का समय पर उदघाटन कर जनता को समर्पित किया जा सके।
सिविल सर्जन ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग के कई प्रौजेक्टो पर कार्य चल रहा है। एक आध प्रौजेक्ट पूरा होने को भी है।
इस अवसर पर जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, डीपीओ आरू वशिष्ठ तथा अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

उपायुक्त ने अवैध लिंग जांच करनेे वालों पर छापेमारी कर शिकंजा कसने के दिए निर्देश

15 जनवरी से चलेगा बीसीजी टीकाकरण अभियान

श्री सारवान ने अधिकारियों से मिक्षय मित्रा बन जिले को टीबी मुक्त बनाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 18 दिसंबर – उपायुक्त सुशील सारवान ने लघु सचिवालय के सभागार में गर्वनिंग बाडी की केंद्र व राज्य सरकार की चल रही विभिन्न योजनाओं को लेकर संबंधित स्टेक होल्डर के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होने कहा कि जिले में लिंगानुपात हरियाणा के अन्य जिलों से बेहतर है परंतु इस पर तेजी से कार्य करने की जरूरत है। उन्होने पीसी/पीएनडीटी एक्ट के विरूद्व लिंग जांच, एनटीपी किट अभियान चलाकर अवैध कार्य करने वालों के विरूद्व रेड करके उन्हें चंगुल में लें ताकि इस तरह के अवैघ कार्य जिलें में न हो सके और लिंगानुपात और बेहतर हो सके।
उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि चिरायु कार्ड के प्रति ग्रामीणों को शिविर लगाकर जागरूक करें ताकि जिलें का कोई भी व्यक्ति ईलाज के बिना न रह सके और ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण चिरायु कार्ड बनवाकर स्वास्थ्य लाभ ले सकें।
श्री सारवान ने जिले की जनता से अपील की छोटी मोटी बीमारियों के लिए अस्पताल आने की जरूरत नही है। ई संजीवनी एप के माध्यम से कसंलैट करके डाक्टर को अपनी बीमारी के बारें में बताकर ईलाज लें ताकि घर बैठे आपका स्वास्थ्य ठीक हो सके।
उपायुक्त ने जिले के अधिकारियों से टीबी के मरीजों को गोद लेने की अपील की ताकि पूरा जिला टीबी मुक्त बन सके।
उपायुक्त ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों पर ग्रामीणों को दी जा रही सुविधाओं के बारें में सिविल सर्जन ने विस्तार से जानकारी ली। उन्होने सिविल सर्जन को डाक्टरों की टीम को  गंभीरता से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में दी जा रही कें्रद व सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए।

सिविल सर्जन डाक्टर मुक्ता कुमार ने बीसीजी व्यस्क टीकाकरण अभियान के बारें में उपायुक्त को विस्तार से बताया और 15 जनवरी से विशेष अभियान की शुरूआत होगी, इसके लिए पूरे जिले का सर्वे करवाया जा रहा है। उन्होने बताया कि बीसीजी टीकाकरण 60 वर्ष से उपर और 18 वर्ष से 59 वर्ष के चयनित जिनकों शुगर, टीबी और चैन स्मोकिंग से ग्रसित है उनको लगाया जाएगा।
सिविल सर्जन ने टीबी के बारें में विस्तार से उपायुक्त को बताया पंचकूला जिले में लगभग टीबी के 820 रोगी है। पिंजौर खंड का गांव थाने की सैर हरियाणा की पहली टीबी मुक्त पंचायत है। इस गांव में कोई भी टीबी का रोगी नही है। डाक्टर मुक्ता ने जिले के लोगों से मिक्षय मित्रा बनने की अपील की ताकि टीबी के मरीजों को जागरूक व उनका समय पर ईलाज किया जा सके।

इस अवसर पर डिप्टी सिविल सर्जन डाक्टर मीनू शासन, आईएमए के प्रैजिडेंट डाक्टर सलील, डाक्टर मोनिका कौरा, डाक्टर विकास गुप्ता, एस एम ओ सोनू अरोड़ा, निरोगी हरियाणा डॉक्टर मानकीरत तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com