*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

University Institute of Fashion Technology & Vocational Development, Panjab University

Chandigarh April 15, 2019

Invitation

University Institute of Fashion Technology & Vocational Development, Panjab University, Chandigarh is presenting ‘Shears & Ruban’ Research Poster Display by Msc. Final Year Students as per details below:-

Venue:          Design Lab, UIFT Department, PU
Date:           16.4.2019
Time:           11.00 am

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

FDP commenced at UIAMS, PU

Chandigarh April 15, 2019

University Institute of Applied Management Science(UIAMS), Panjab University, Chandigarh is organising Faculty Development Programme from 15-21 April, 2019 which commenced here today with the inaugural session focussed on various econometric tools widely used for research purposes.

Prof B. S. Ghuman, Vice Chancellor, Punjabi University, Patiala emphasised 
upon the need to select the appropriate research technique for the interpretation of the results. He specified various steps to be followed by a researcher for good research work. 

 Prof. Shankarji Jha, Dean University Instruction, Panjab University, 
Chandigarh stressed upon the necessity of conducting contemporary research work to resolve the practical issues in an ethical manner. 

Prof. Karamjeet Singh, Registrar, Panjab University, Chandigarh highlighted 
the need of identifying and defining the research problem in an appropriate manner. He stressed upon interpreting the results in a correct manner.

Earlier, Prof Upasna Joshi, Director, UIAMS in her welcome address motivated the participants to do quality research. 

 Around 30 researchers of varied discipline from various organisations 
participated in the programme. 

The programme will have eminent experts from various parts of India as well as abroad to share their research experience and will also handle the practical problems faced by the researchers.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

उत्तर प्रदेश के मथुरा के शेरगढ़ थानांतर्गत अगरयाला में करीब 100 फुट गहरे बोर में एक बच्चा गिर गया

उत्तर प्रदेश : मथुरा के शेरगढ़ थानांतर्गत अगरयाला में करीब 100 फुट गहरे बोर में एक बच्चा गिर गया। बोर के गड्ढे में बच्चे के गिरने की खबर से गांव ही नहीं प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है।

मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई है। मदद के लिए गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। प्रशासन ने सेना से भी मदद मांगी है। जेसीबी से खुदाई शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर तीन बजे कुछ बच्चे अगरयाला में एक एक खेत पर लगे पेड़ से शहतूत तोड़ रहे थे। उसी समय गांव के निवासी दयाराम का पुत्र पांच वर्षीय प्रवीन बोर के गड्ढे में गिर गया।

यह बोर खराब हो चुका है और करीब 100 फुट गहरा है। जानकारी के अनुसार बोर से पाइप निकाले जा चुके हैं। बोर का गड्ढा करीब नौ फुट चौड़ा है।

प्रवीन के गड्ढे में गिरने से बच्चों में अफरातफरी मच गई और गांव के लोगों को इसकी सूचना दी गई। कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ वहां एकत्र हो गई और पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई है। इसके अलाव दो एम्बुलेंस भी वहां पहुंच गई हैं। जानकारी के अनुसार गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है।

साथ ही प्रशासन ने इसमें सेना की मदद मांगी है। बच्चे को ऑक्सीजन मिलती रहे, इसके लिए गड्ढे में ऑक्सीजन का पाइप डाल दिया गया है। दूसरी ओर बोर के निकट जेसीबी से खुदाई शुरू कर दी गई है।

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

नवरात्र का अष्टमी व्रत रहने के साथ रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाएंगे

शनिवार को श्रद्धालु वांसतिक नवरात्र का अष्टमी व्रत रहने के साथ रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाएंगे।

भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के इस त्योहार को लेकर लोगों में खासा उल्लास रहता है।

रामनवमी के दिन भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना करने से विशेष पुण्य मिलता है। 

13 अप्रैल दिन शनिवार को महानवमी का व्रत होगा क्योंकि 13 अप्रैल को सुबह 08:16 बजे के बाद ही नवमी तिथि लग जाएगी जो 14 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक ही विद्यमान रहेगी।

राम नवमी के ही दिन त्रेता युग में महाराज दशरथ के घर विष्णु जी के अवतार भगवान श्री राम का जन्म हुआ था। उत्तर भारत में रामनवमी का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

इस दिन उपवास और ब्राह्मणों को भोजन कराना भी बहुत फलदायक है।

नवरात्र के व्रत के बाद नवमी के दिन कन्या पूजन किया जाता है।

इस दिन कन्या का पूजन कर भोजन कराने से मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है। सभी दुखों का नाश होता है। घर में सुख समृद्धि आती है।

कन्या भोजन से पहले कन्याओं को आमंत्रित कर उनका स्वागत करें, उनके पैर धोएं, उनका श्रृंगार करें और उसके बाद उन्हें भोजन करवाएं।

भोजन में मिष्ठान और फल शामिल करना न भूलें। इसके बाद उन्हें यथायोग्य उपहार देकर उनके घर तक पहुंचाएं।

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 का रण जीतने के लिए जोश से रैलियां कर रहे है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 का रण जीतने के लिए जोश से रैलियां कर रहे है। इसी क्रम में आज पीएम मोदी कर्नाटक और तमिलनाडु में एनडीए की चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी तमिलाडु के थेनी में सुबह 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे इसके बाद दोपहर एक बजे रामनाथपुरम में जनसभा को संबोधित करेंगे।

दोनों जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी तमिलनाडु से कर्नाटक के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी कर्नाटक के मंगलुरू में शाम 4.20 बजे और बेंगलुरु में लगभग शाम सात बजे रैली को संबोधित करेंगे।

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

राम नवमी हिन्दू धर्म में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है

रामनवमी के दिन भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना करने से विशेष पुण्य मिलता है।

धर्मशास्त्रों के अनुसार राम नवमी के ही दिन त्रेता युग में महाराज दशरथ के घर विष्णु जी के अवतार भगवान श्री राम का जन्म हुआ था। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्म रावण के अंत के लिए हुआ था।

हिन्दू धर्म में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में रामनवमी का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन उपवास और ब्राह्मणों को भोजन कराना भी बहुत फलदायक है। कहते हैं ऐसा करने से घर में धन-समृद्धि आती है।

नवरात्रि के व्रत के बाद नवमी के दिन उत्तर भारत के कई राज्यों में कन्या पूजन किया जाता है। इस बार नवरात्रि में के नवें दिन रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है।

13 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह दिन में 08:16 बजे तक अष्टमी तिथि होगी

अष्टमी के दिन उत्तर भारत के कई राज्यों में कन्या पूजन किया जाता है।

14 अप्रैल की सुबह 6 बजे से नवमी तिथि लग जाएगी

नवरात्रि के व्रत के बाद नवमी के दिन उत्तर भारत के कई राज्यों में कन्या पूजन किया जाता है।

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

एच.डी. रेवन्ना ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से दोबारा जीत कर प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे

मैसुरू:

कनार्टक के लोक निर्माण विभाग के मंत्री और जनता दल के वरिष्ठ नेता एच.डी. रेवन्ना ने गुरुवार को कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से दोबारा जीत कर प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

बेंगलुरू से लगभग 150 किलोमीटर दूर मैसुरू में रेवन्ना ने संवाददाताओं से कहा, “अगर मोदी वाराणसी से दोबारा जीत जाते हैं और प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। बीजेपी इस बार सत्ता में नहीं आएगी।”

जद (एस) प्रमुख एच.डी. देवेगौड़ा के दूसरे बेटे और मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के बड़े भाई रेवन्ना मैसुरू से कांग्रेस प्रत्याशी सी.एच. विजयशंकर के प्रचार के लिए आए थे, जो यहां से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वर्तमान सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बड़े भाई रेवन्ना मैसुरू से कांग्रेस प्रत्याशी सीएच विजयशंकर के प्रचार के लिए आए थे, जो यहां से बीजेपी के वर्तमान सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा, “
यूपीए को दोबारा सत्ता में लाने और सांप्रदायिक बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए हमारी पार्टी ने चुनाव पूर्व कांग्रेस से गठबंधन किया है, क्योंकि हमने देशभर के परेशान किसानों के हितों की रक्षा की है।”

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

सिलेंडर में लगी भीष्ण आग,आग को बुझाने के चक्कर में तीनों स्टूडेंटस झुलस गए

नाहन:

शहर में अमरपुर मोहल्ले में आग लगने की घटना हुई। जिसमें तीन स्टूडेंटस के घायल होने की बात कही जा रही है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अमरपुर मोहल्ले में रहने वाले स्टूडेंटस अपने घर में खाना बनाने की तैयारी कर रहे थे।

 जैसे ही सिलेंडर को जलाने की कोशिश की गई तो उसी समय सिलेंडर ने आग पकड़ ली जिससे आग भड़क उठी।

आग को बुझाने के चक्कर में तीनों स्टूडेंटस झुलस गए। घायलों को नाहन के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

लोगों की ओर से फायरब्रिगेड को सूचना भेजी गई तो उन्हाेंने मौके पर पहुंच कर आग को काबू पाया। एक जानकारी के अनुसार इस घटना में मनोज कुमार, राजेंद्र सिंह और गुरदास सिंह झुलस गए।

फायर अफसर रमेश पुंडीर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सिलेंडर में आग लगी है, जिस पर काबू पाया गया। इस आग से किताबें जली हैं।

उन्होंने बताया कि आग किन कारणों से लगी इसके बारे में अभी फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और सीएम योगी की देर रात तक चली बैठक में अवध की 16 सीटों पर हुआ मंथन

लखनऊ: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार रात यहां अवध क्षेत्र में चुनाव प्रबंधन से जुड़े लोगों को जीत का मंत्र देने के साथ ही असंतुष्टों को साधने पर जोर दिया।

उन्होंने समझाया कि दिल्ली के ताज के लिए अवध की 16 सीटों पर भाजपा का परचम फहराना जरूरी है।

उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश प्रभारी जेपी नड्डा, महामंत्री संगठन सुनील बंसल और अवध क्षेत्र के प्रभारी जेपीएस राठौर के  साथ देर रात बैठक कर सभी 16 सीटों के प्रभारियों, संचालक, जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारियों के साथ चुनाव प्रबंधन पर बात की।

अवध क्षेत्र में लखनऊ, मोहनलालगंज, रायबरेली, उन्नाव, सीतापुर, धौरहरा, लखीमपुर, हरदोई, मिश्रिख, फैजाबाद, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच और कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र हैं।

भाजपा ने अवध की 16 सीटों को सीतापुर, अयोध्या, गोंडा और लखनऊ क्लस्टर में बांटा है। इस बार अवध क्षेत्र में कई नए चेहरे हैं।

छह लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा ने नये उम्मीदवार उतारे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में अवध क्षेत्र की 16 सीटों में रायबरेली को छोड़कर 15 पर भाजपा जीती थी।

रायबरेली में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चुनाव जीता था।


भाजपा ने इस बार रायबरेली भी कांग्रेस से छीनकर अवध की सभी 16 सीटों पर भगवा परचम फहराने की रणनीति बनाई है। अंबेडकरनगर के अलावा सभी सीटों के प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।

सोमवार रात 11 बजे लखनऊ पहुंचे अमित शाह ने पहले सीतापुर, गोंडा, अयोध्या और लखनऊ क्लस्टर की लोकसभा सीटों के प्रभारी और संचालकों के साथ बैठक की। इसके बाद एक-एक लोकसभा क्षेत्र के बारे में जानकारी ली।

शाह ने पूछा कि भाजपा प्रत्याशी के मुकाबले सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस का उम्मीदवार कौन है? वहां की जातीय स्थिति क्या है, गठबंधन और कांग्रेस में भाजपा का मुकाबला किससे होने की संभावना है, विरोधियों की ताकत और कमजोरी क्या है? भाजपा उम्मीदवार की स्थिति क्या है और किन तरीकों से भाजपा की स्थिति को और मजबूत बनाया जा सकता है?

शाह ने यह भी समझा कि कौन-कौन से ऐसे चेहरे हैं, जिन्हें साथ लेकर भाजपा की स्थिति को और मजबूत किया जा सकता है।

जिन सांसदों का टिकट काटा गया है, उनकी और उनके समर्थकों की चुनाव में भूमिका की जानकारी भी ली।

अवध क्षेत्र में ही फैजाबाद लोकसभा सीट भी है जहां अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि स्थल है। शाह ने मंदिर मुद्दे पर माहौल की स्थिति को भी समझा।

खासतौर से अवध क्षेत्र की कई सीटों पर मुस्लिम-यादव और अनुसूचित जाति की काफी आबादी को देखते हुए उन्होंने मुस्लिम मतदाताओं का रुझान और अनुसूचित जाति तथा यादव वोटों के गठजोड़ की जमीनी सच्चाई को भी समझने की कोशिश की।

यह भी जाना कि कार्यकर्ताओं के बीच उम्मीदवारों को लेकर कहीं कोई नाराजगी या विरोध जैसी परिस्थितियां तो नहीं हैं।

उन्होंने चुनाव प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारियों को अपने वोट बैंक को जोड़े रखने के साथ उन्हें बूथों पर पहुंचाने पर ध्यान देने को कहा।

उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र और लोगों के लिए चलाई गई योजनाओं की जानकारी देने पर भी जोर दिया।

भाजपा ने अभी गोरखपुर, देवरिया, संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, जौनपुर, घोसी और भदोही में अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं।

शाह ने इन क्षेत्रों की संभावना और दावेदारों की स्थिति पर चर्चा की। संकेत मिले हैं कि एक-दो दिन में इन सभी क्षेत्रों के उम्मीदवार घोषित कर दिए जाएंगे।

सपा-बसपा गठबंधन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए गोरखपुर के सपा सांसद प्रवीण निषाद और पिता डॉ. संजय निषाद की पार्टी निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) तथा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर की मांगों पर भी शाह के समक्ष चर्चा हुई।

इनका समायोजन कहां होगा, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ लेकिन, संकेत यही है कि एक-दो दिन में इन पर भी फैसला हो जाएगा। 


*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

हादसा – औट-लुहरी एनएच पर बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त,दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि गाड़ी में सवार अन्य चार घायल हो गए

औट-लुहरी एनएच-305 पर एक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि गाड़ी में सवार अन्य चार घायल हो गए हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही बंजार प्रशासन और पुलिस का रेस्क्यू दल मौके के लिए रवाना हुआ। शवों को निकालकर पोस्टमॉर्ट्म के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए गए हैं। बाकी पुलिस घटना की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा जलोड़ी दर्रे के पास सोझा में हुआ है। हादसा उस समय पेश आया जब बोलेरो कैंपर (एचपी-33 ई-3629) बंजार से जलोड़ी दर्रे की तरफ जा रही थी कि सोझा नामक स्थान पर अचानक सड़क से 400 मीटर नीचे जा गिरी। बोलेरो में 6 लोग सवार थे।

हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत गई है, जबकि एक महिला सहित 4 घायलों को बंजार अस्पताल लाया गया। सभी लोग मंडी के पंडोह के रहने वाले है।