IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

MAP Quiz at PU

Chandigarh April 15, 2019

Centre for Advanced Study(UGC), Department of Geography, Panjab University, Chandigarh in collaboration with Indian National Cartographic Association (INCA) Chandigarh Chapter organized the first ever Map Quiz for Post Graduate Students of Department of Geography, Panjab University, Chandigarh, here today. 

The objective of this Map Quiz was to popularize the awareness and application of topographical maps, satellite imageries, GIS and GPS. Indian National Cartographic Association Hyderabad is sponsoring this event and Survey of India Chandigarh is providing all logistic support. 

110 students of Geography, Remote Sensing and Disaster Management participated in this event. While every participant will receive participation certificates, the winners will be awarded by INCA in their International Conference.  

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

Dr. Roshan Lal – PU has been nominated as the President of the Organizing Committee of the next Conference of South

Chandigarh April 15, 2019

Dr. Roshan Lal, Dept of Psychology, Panjab University, Chandigarh has been nominated as the President of the Organizing Committee of the next Conference of South Asian Association of Psychologists (SAAP) in India. He has also been authorised to create the Organizing Committee from India by including representatives from all South Asian Countries and to invite them for the next SAAP Conference-2019.

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

PU Results

Chandigarh April 15, 2019

 It is for the information of the general public and students of Panjab 
University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-

1.      B.E.(Bio-Tech), 1st Sem., Dec. 2018
2.      B.E.(Civil), 2nd, 4th & 6thSem., (Re-appear), January 2019
3.      B.Sc.(H.S.) Physics & Electronics, 1st Sem., Dec. 2018
4.      B.Sc.(Hons.) in Physics, 1st Sem., Dec. 2018
The students are advised to see their results in their respective 
Departments/Colleges/ University website.       

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

University Institute of Fashion Technology & Vocational Development, Panjab University

Chandigarh April 15, 2019

Invitation

University Institute of Fashion Technology & Vocational Development, Panjab University, Chandigarh is presenting ‘Shears & Ruban’ Research Poster Display by Msc. Final Year Students as per details below:-

Venue:          Design Lab, UIFT Department, PU
Date:           16.4.2019
Time:           11.00 am

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

FDP commenced at UIAMS, PU

Chandigarh April 15, 2019

University Institute of Applied Management Science(UIAMS), Panjab University, Chandigarh is organising Faculty Development Programme from 15-21 April, 2019 which commenced here today with the inaugural session focussed on various econometric tools widely used for research purposes.

Prof B. S. Ghuman, Vice Chancellor, Punjabi University, Patiala emphasised 
upon the need to select the appropriate research technique for the interpretation of the results. He specified various steps to be followed by a researcher for good research work. 

 Prof. Shankarji Jha, Dean University Instruction, Panjab University, 
Chandigarh stressed upon the necessity of conducting contemporary research work to resolve the practical issues in an ethical manner. 

Prof. Karamjeet Singh, Registrar, Panjab University, Chandigarh highlighted 
the need of identifying and defining the research problem in an appropriate manner. He stressed upon interpreting the results in a correct manner.

Earlier, Prof Upasna Joshi, Director, UIAMS in her welcome address motivated the participants to do quality research. 

 Around 30 researchers of varied discipline from various organisations 
participated in the programme. 

The programme will have eminent experts from various parts of India as well as abroad to share their research experience and will also handle the practical problems faced by the researchers.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

उत्तर प्रदेश के मथुरा के शेरगढ़ थानांतर्गत अगरयाला में करीब 100 फुट गहरे बोर में एक बच्चा गिर गया

उत्तर प्रदेश : मथुरा के शेरगढ़ थानांतर्गत अगरयाला में करीब 100 फुट गहरे बोर में एक बच्चा गिर गया। बोर के गड्ढे में बच्चे के गिरने की खबर से गांव ही नहीं प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है।

मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई है। मदद के लिए गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। प्रशासन ने सेना से भी मदद मांगी है। जेसीबी से खुदाई शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर तीन बजे कुछ बच्चे अगरयाला में एक एक खेत पर लगे पेड़ से शहतूत तोड़ रहे थे। उसी समय गांव के निवासी दयाराम का पुत्र पांच वर्षीय प्रवीन बोर के गड्ढे में गिर गया।

यह बोर खराब हो चुका है और करीब 100 फुट गहरा है। जानकारी के अनुसार बोर से पाइप निकाले जा चुके हैं। बोर का गड्ढा करीब नौ फुट चौड़ा है।

प्रवीन के गड्ढे में गिरने से बच्चों में अफरातफरी मच गई और गांव के लोगों को इसकी सूचना दी गई। कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ वहां एकत्र हो गई और पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई है। इसके अलाव दो एम्बुलेंस भी वहां पहुंच गई हैं। जानकारी के अनुसार गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है।

साथ ही प्रशासन ने इसमें सेना की मदद मांगी है। बच्चे को ऑक्सीजन मिलती रहे, इसके लिए गड्ढे में ऑक्सीजन का पाइप डाल दिया गया है। दूसरी ओर बोर के निकट जेसीबी से खुदाई शुरू कर दी गई है।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

नवरात्र का अष्टमी व्रत रहने के साथ रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाएंगे

शनिवार को श्रद्धालु वांसतिक नवरात्र का अष्टमी व्रत रहने के साथ रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाएंगे।

भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के इस त्योहार को लेकर लोगों में खासा उल्लास रहता है।

रामनवमी के दिन भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना करने से विशेष पुण्य मिलता है। 

13 अप्रैल दिन शनिवार को महानवमी का व्रत होगा क्योंकि 13 अप्रैल को सुबह 08:16 बजे के बाद ही नवमी तिथि लग जाएगी जो 14 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक ही विद्यमान रहेगी।

राम नवमी के ही दिन त्रेता युग में महाराज दशरथ के घर विष्णु जी के अवतार भगवान श्री राम का जन्म हुआ था। उत्तर भारत में रामनवमी का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

इस दिन उपवास और ब्राह्मणों को भोजन कराना भी बहुत फलदायक है।

नवरात्र के व्रत के बाद नवमी के दिन कन्या पूजन किया जाता है।

इस दिन कन्या का पूजन कर भोजन कराने से मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है। सभी दुखों का नाश होता है। घर में सुख समृद्धि आती है।

कन्या भोजन से पहले कन्याओं को आमंत्रित कर उनका स्वागत करें, उनके पैर धोएं, उनका श्रृंगार करें और उसके बाद उन्हें भोजन करवाएं।

भोजन में मिष्ठान और फल शामिल करना न भूलें। इसके बाद उन्हें यथायोग्य उपहार देकर उनके घर तक पहुंचाएं।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 का रण जीतने के लिए जोश से रैलियां कर रहे है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 का रण जीतने के लिए जोश से रैलियां कर रहे है। इसी क्रम में आज पीएम मोदी कर्नाटक और तमिलनाडु में एनडीए की चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी तमिलाडु के थेनी में सुबह 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे इसके बाद दोपहर एक बजे रामनाथपुरम में जनसभा को संबोधित करेंगे।

दोनों जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी तमिलनाडु से कर्नाटक के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी कर्नाटक के मंगलुरू में शाम 4.20 बजे और बेंगलुरु में लगभग शाम सात बजे रैली को संबोधित करेंगे।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

राम नवमी हिन्दू धर्म में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है

रामनवमी के दिन भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना करने से विशेष पुण्य मिलता है।

धर्मशास्त्रों के अनुसार राम नवमी के ही दिन त्रेता युग में महाराज दशरथ के घर विष्णु जी के अवतार भगवान श्री राम का जन्म हुआ था। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्म रावण के अंत के लिए हुआ था।

हिन्दू धर्म में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में रामनवमी का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन उपवास और ब्राह्मणों को भोजन कराना भी बहुत फलदायक है। कहते हैं ऐसा करने से घर में धन-समृद्धि आती है।

नवरात्रि के व्रत के बाद नवमी के दिन उत्तर भारत के कई राज्यों में कन्या पूजन किया जाता है। इस बार नवरात्रि में के नवें दिन रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है।

13 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह दिन में 08:16 बजे तक अष्टमी तिथि होगी

अष्टमी के दिन उत्तर भारत के कई राज्यों में कन्या पूजन किया जाता है।

14 अप्रैल की सुबह 6 बजे से नवमी तिथि लग जाएगी

नवरात्रि के व्रत के बाद नवमी के दिन उत्तर भारत के कई राज्यों में कन्या पूजन किया जाता है।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

एच.डी. रेवन्ना ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से दोबारा जीत कर प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे

मैसुरू:

कनार्टक के लोक निर्माण विभाग के मंत्री और जनता दल के वरिष्ठ नेता एच.डी. रेवन्ना ने गुरुवार को कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से दोबारा जीत कर प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

बेंगलुरू से लगभग 150 किलोमीटर दूर मैसुरू में रेवन्ना ने संवाददाताओं से कहा, “अगर मोदी वाराणसी से दोबारा जीत जाते हैं और प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। बीजेपी इस बार सत्ता में नहीं आएगी।”

जद (एस) प्रमुख एच.डी. देवेगौड़ा के दूसरे बेटे और मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के बड़े भाई रेवन्ना मैसुरू से कांग्रेस प्रत्याशी सी.एच. विजयशंकर के प्रचार के लिए आए थे, जो यहां से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वर्तमान सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बड़े भाई रेवन्ना मैसुरू से कांग्रेस प्रत्याशी सीएच विजयशंकर के प्रचार के लिए आए थे, जो यहां से बीजेपी के वर्तमान सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा, “
यूपीए को दोबारा सत्ता में लाने और सांप्रदायिक बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए हमारी पार्टी ने चुनाव पूर्व कांग्रेस से गठबंधन किया है, क्योंकि हमने देशभर के परेशान किसानों के हितों की रक्षा की है।”