*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

राजीव कालोनी व इंदिरा कालोनी के लोगों को जल्द मिलेंगे प्लाट- ज्ञानचंद

सर्वे कर योजना को दिया अंतिम रूप’

विकसित भारत संकल्प यात्रा को किया संबोधित

For Detailed

पंचकूला 30 दिसम्बर – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा लोगों की समस्याओं का निवारण उनके घर द्वार पर ही करने के लिए पहंुच रही है। इसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सरकार में शुरू की गई योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड.े व्यक्ति को उनका लाभ अवश्य मिले। यह सुनिश्चित किया जा रहा है।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष शहरी क्षेत्र में दूसरे दिन सैक्टर 17 के सामुदायिक केन्द्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारम्भ अवसर पर लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यात्रा में सरकार की योजनाओं की जानकारी के साथ साथ वृद्धावस्था विकलांग, विधवा पैंशन बनाने का लाभ मौके पर ही दिया जा रहा है। इसके अलावा विदुर पैंशन भी बनाई जा रही है। वही पीपीपी की त्रुटियों को भी दुरूस्त किया जा रहा है। इसके साथ क्षेत्र के अग्रणीय खिलाड़ियों एवं अन्य क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया जा रहा है।

श्री गुप्ता ने प्रधानमंत्री के चित्र के साथ सेल्फी ली और प्रशासन द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। इसके साथ ही बीपीएल कार्ड बनाने आयुष मान योजना के कार्ड बनाने का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान चलाई जा रही एलईडी का रिबन काटकर शुभारम्भ किया जिसमें प्रधानमंत्री का संदेश और लोगों को सफल कहानियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होेंने सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री की हर व्यक्ति को पक्की छत मुहैया करवाने की सोच को साकार करने के लिए पंचकूला में भी बेहतर कार्य किया जा रहा है। राजीव कालोनी व इंदिरा कालोनी के लोगों को खडक मंगोली में एक एक मरला के प्लाट देने के लिए सर्वे किया जा चुका है। लगभग 7500 प्लाट गरीब लोगों को दिए जाएगें। इसके लिए योजना को अंतिम रूप दिया जा चुका है तथा जल्द ही हरियाणा के मुख्यमंत्री जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों को प्लाट देने की योजना का शुभारम्भ करेंगें।

श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री गरीब लोगों का विशेष ध्यान रखते है। इस बात का प्रमाण है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने राजीव कालोनी में दिवाली मनाई। गरीब लोगों के बीच दिवाली मनाने वाले पहले मुख्यंमत्री है और उस दिन लोगों की मांग पर 1.50 करोड़ रुपए की राशि गलियों के निर्माण के लिए देने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि राजीव कालोनी में शौचालयों का सोमवार को मुआयना करेंगें और जल्द ही उन्हें ठीक किया जाएगा।

इस अवसर पर पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने भी अपने विचार रखे। अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल, एमडीसी सचिन गुप्ता, संयुक्त सचिव रिचा राठी, , डी एमसी सचिन गुप्ता, भाजपा के उपाध्यक्ष उमेश सूद, एमसी सोनिया सूद, मानद महासचिव बाल कल्याण परिषद रंजिता मेहता, मंडल अध्यक्ष युवराज कौशल, जय कौशिक, डी पी सोनी, बी के नययर, प्रमोद वत्स, राजकुमार जैन, सहित कई अधिकारी और अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

*MCC to promote hygienic and safe sanitation practices in vendor zones*

For Detailed

*Mayor lays foundation stone for providing prefabricated portable toilet block at vendor zone, EWS colony Dhanas* 

*Chandigarh December 30:-* Aimed at promoting hygienic and safe sanitation practices in city, the Municipal Corporation Chandigarh has started providing and fixing prefabricated and portable toilet blocks and other allied works in vendor zones in the city beautiful.

City Mayor Sh. Anup Gupta today laid the foundation stone for providing and fixing prefabricated and portable toilet blocks and other allied works in vendors zone at EWS resettlement colony at Dhanhas in the presence of area councillor Sh Ram Chander Yadav, other officers of MCC and all the vendors of the zone at colony.

While sharing about the project, the Mayor said that this work will be completed within 3 months time period at a cost of Rs. 18.78 lacs. He said that it will provide basic amenities to more than 650 vendors and the visiting citizens also. He further said that there was a long pending demand from the vendors and after construction of this, it will give a great relief to the vendors and general public visiting vending zone for purchase of daily needs.

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

जरूरतमंदों के दरवाजे तक पहुंच रहा मोदी की गारंटी का रथ – ज्ञानचंद

सकेतड़ी में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का जनसंवाद कार्यक्रम

For Detailed



 पंचकूला, 29 दिसम्बर – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सुशासन के साथ अंतिम पात्र व्यक्ति तक जन कल्याणकारी नीतियों का लाभ पहुंचाना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मोदी की गारंटी के रथ गांव-गांव, शहर – शहर जरूरतमंदों के द्वार तक पहुंच रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद भारत को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल करने का आधार साबित होगी। प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हर वर्ग का कल्याण हो रहा है और वास्त्विक लोगों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।

  उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद
कार्यक्रम में लगाए स्टॉल  का निरीक्षण किया, और विस्तार से जानकारी भी ली। इसके साथ ही लाभार्थियों से सीधा संवाद किया और मौजूद नागरिकों को विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई। योगा प्रदर्शन करने वाले और पात्र लाभार्थियों तथा होनहार छात्रों को सम्मानित किया। इसके साथ ही उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस कनैक्शन, विदुर पेंशन,  वृद्धावस्था पेंशन के प्राण पत्र भी वितरित किए।  

श्री गुप्ता ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने की जिमेदारी युवाओं के कंधे पर है। मौजूदा युवा पीढ़ी और भावी युवा पीढ़ी को अमृत काल में देश को विकसित बनाने के संकल्प के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की नीति रही है कि क्षेत्र के विकास में स्थानीय लोगों की बराबर भागीदारी हो। भाजपा सरकार में  हलके के लोगों की सेवा ही परमो धर्म मानकर काम किए हैं।  क्षेत्र के विकास में स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो।

उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी का रथ देश के हर गांव में पंहुच रहा है। अंतिम पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की गारंटी हैं मोदी के रथ की। हर घर नल से जल, हर पात्र महिला को रसोई गैस, हर घर शौचालय, पीएम किसान सम्मान निधि, काश्तकारों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कौशल विकास और सस्ते लोन की सुविधा, देश को पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना, ढांचागत विकास, मूलभूत सुविधाओं में निरंतर सुधार के कार्य हुए हैं। आयुष्मान भारत चिरायु, निरोगी हरियाणा, नई शिक्षा नीति से बड़े बदलाव आए हैं। नरेंद्र मोदी और मनोहर सरकार की नीतियों से समाज के हर वर्ग को बराबर लाभ मिला है।

 उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण और सुशासन की गांरटी हैं पीएम नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उठाई है। उनका हर कदम गरीब कल्याण के लिए उठ रहा है। इस यात्रा से गरीब लोगो के जीवन में अवश्य बदलाव आएगा।

उन्होंने कहा कि पंचकूला में भाजपा कार्यकाल में 5 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य हुए जबकि पिछली सरकार में पंचकूला उपेक्षित रहा था। दो पीएम श्री स्कूल जिला को मिले और 500बेड का अस्पताल बनवाया गया है।

उन्होंने कहा कि सकेतड़ी में 5 करोड़ रुपए खर्च कर सीवरेज, पेयजल भंडारण जैसे विकास कार्य करवाए है। एक करोड़ रूपये की लागत से तालाब का सौंदर्यकरण तथा धर्मशाला का निर्माण जल्द ही शुरू किया जायेगा


 इस अवसर पर पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, एमसी नरेंद्र लुबना  ने भी अपनें विचार रखे।

श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने शहर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का रिबन काटकर शुभारंभ किया।

 उपायुक्त सुशील सारवान , डी एमसी सचिन गुप्ता, ए डी सी वर्षा खनगवाल, संयुक्त सचिव एम सी ऋचा राठी, भाजपा के जिला प्रधान अजय शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती बनतो कटारिया, उपाध्यक्ष उमेश सूद, एमसी नरेंद्र लुबना, सोनिया सूद, मानद महासचिव बाल कल्याण परिषद रंजिता मेहता, मंडल अध्यक्ष युवराज कौशल, गौरव राणा, अमित शर्मा महेंद्र सिंह, अच्छर सिंह सहित कई अधिकारी और अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

यात्रा लोगो के जीवन में नया परिवर्तन और नई रोशनी लाएगी – सुशील सारवान

For Detailed

पंचकूला, 29 दिसंबर – शहरी क्षेत्र में शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जा रहे स्टालों में लोगो की परिवार पहचान पत्र, आई डी, प्रॉपर्टी आई डी की त्रुटि सरल के माध्यम से ठीक  की जा रही है वहीं सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए आवेदन भरकर लाभ दिया जा रहा है।

रोजगार विभाग द्वारा सक्षम योजना के साथ ही एचके आर एन पोर्टल पर रोजगार के लिए भी अप्लाई करने की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही बेरोजगारी भत्ता योजना बारे भी अवगत करवाया जा रहा है। नगर निगम के स्टॉल में रेहड़ी और फड़ी लगवाने के लिए ऋण की सुविधा तथा रैन बसेरा योजना बारे जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही नागरिकों के आई डी, प्रॉपर्टी टैक्स बारे अवगत करवाया जा रहा है।

महिला एवम बाल विकास के स्टॉल में मोटे अनाज को बढ़ावा देने, पोषण युक्त आहार लेने बारे जागरूक किया जा रहा है। पोषण को बनाओ जन आंदोलन अगर सही पोषण तो होगा देश रोशन स्लोगन के साथ विभाग की महिलाएं बेहतर कार्य कर रही है। पशु पालन एवम डेयरिंग विभाग द्वारा किसानों को पशुओं को सुरक्षित रखने और मात्र 100 रुपए से लेकर 300 रुपए तक पशुओं का
 बीमा करने बारे योजना की जानकारी दी  जा रही है। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगो को पानी स्वच्छ करने के लिए स्वच्छता किट बांटी जा रही है तथा हर घर नल से जल योजना की जानकारी दी जा रहा है।


ऊर्जा एवम नवीनिकरणीय विभाग की स्टॉल में स्वच्छ ऊर्जा अक्षय ऊर्जा के साथ ही अपने घरों की छत पर सोलर हीटिंग और सोलर एनर्जी सिस्टम तथा खेतो में सोलर वाटर पंप आधारित ट्यूबवेल लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयुष विभाग द्वारा लोगों की जांच कर निशुल्क दवाइयां दी जा रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी नागरिकों को उनके घर द्वार पर ही स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है और निरोगी हरियाणा चिरायु योजना के कार्ड बनाने तथा लाभ बारे जागरूक किया जा रहा है। इसमें सैकड़ों से अधिक लोगो के स्वास्थ्य की जांच कर मुफ्त दवाईया दी गई।

उपायुक्त सुशील सारवान का कहना है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान अटल पेंशन, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, अंतोदय योजनाओं से नागरिकों को जानकारी के साथ लाभ भी दिया जा रहा है। इस प्रकार यात्रा के सुखद परिणाम आएंगे और इसके माध्यम से जिला प्रशासन लोगो की समस्याओं को निपटाने के लिए तत्पर है। यह यात्रा वास्तव में लोगो के जीवन में नया परिवर्तन और नई रोशनी लेकर आएगी। 

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

*MCC to open causeway over sukhna choe at bridge in industrial area phase-1 for light motor vehicle from 2nd January*

*Mayor takes stock of progress work at site*

For Detailed

*Chandigarh, December 29:-* With the objective of providing smooth passage to the local residents, the Municipal Corporation Chandigarh has completed the construction of wing wall and back filling work at causeway over Sukhna choe bridge in industrial area Phase-1, Chandigarh.

City Mayor Sh. Anup Gupta accompanied by Chief Engineer, Superintending Engineers and concerned Executive Engineers visited the site and took stock of the work progress. The concerned engineers apprised the Mayor that the construction of wing wall and back filling work has almost been completed.

The Mayor asked the chief engineer that restricted movement on causeway may be allowed and the road will be opened to traffic for light motor vehicles from 2nd January, 2024. The Mayor further asked the concerned engineers to speed up the work and complete the rest work at the earliest.

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी 2024 को

-5 जनवरी 2024 तक ली जाएगी दावें व आपत्तियां

For Detailed

पंचकूला, 28 दिसंबर- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 के स्थान पर 22 जनवरी 2024 को किया जाना है। इस संबंध में 5 जनवरी 2024 तक दावें व आपत्तियां ली जाएगी।

 
इस संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील सारवान ने बताया कि जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक होगी, वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकता है। मतदाता सूची में दर्ज प्रविष्टियों को शुद्ध करवाने व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र पर नाम स्थानान्तरण भी करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए पात्र व्यक्ति को मतदाता सूची में नया नाम सम्मिलित करने के लिए फार्म नंबर 6, अपात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से काटने के लिए फार्म नंबर 7 और मतदाता की बनी हुई वोट में शुद्धि करवाने, स्थान बदलवाने (विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत/विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बाहर), डुप्लीकेट कार्ड निकलवाने के लिए आवेदन करने के लिए फार्म नंबर 8 भरना होगा।


उन्होंने बताया कि प्रत्येक दावें के साथ उसकी पुष्टी से संबंधित कागजात जैसे उम्र, रिहायश का प्रमाण व राशन कार्ड आदि की फोटोप्रतियां साथ लगाए।  ये सभी फार्म मतदान केंद्रों व संबंधित कार्यालयों पर निशुल्क उपलब्ध होंगे। उन्होंन कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति अपना आवेदन संबंधित मतदान केंद्र पर बीएलओ/कार्यालय निर्वाचक पंजीयन अधिकारी/सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी या जिला निर्वाचन अधिकारी पंचकूला में जमा करवाकर अपना नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज व शुद्ध करवा सकता है।


उन्होंने जिला पंचकूला के अंर्तगत आने वाली दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वैबसाईट www.ceoharyana.nic.in व किसी भी कार्य दिवस के दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय में चैक कर सकते है। उन्होंने बताया कि यदि किसी मतदाता का नाम किसी कारणवंश मतदाता सूची से हटा दिया गया है और मतदाता अपने स्थान पर मौजूद है तो वह 5 जनवरी 2024 तक फार्म नंबर-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करवा सकता है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति आयोग द्वारा जारी की गई NVSP, VHA  ऐप के माध्यम से भी आॅनलाईन आवेदन कर सकता है।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

कष्ट निवारण समिति की 3 जनवरी को बैठक- सुशील सारवान

For Detailed

पंचकूला 28 दिसम्बर-          जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक का आयोजन 3 दिसम्बर को दोपहर बाद 3 बजे लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह सैक्टर 1 में किया जाएगा।


उपायुक्त सुशील सारवान ने इस संबंध मे जानकारी देते हुए बताया कि मासिक बैठक की अध्यक्षता सैनिक तथा अर्ध सैनिक कल्याण एवं सामजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण और अंत्योदय मंत्री ओम प्रकाश यादव करेंगे। बैठक में रखे जाने वाले विवादों की सुनवाई कर मौके पर ही निपटारा सुनिश्चित करेंगे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

गुरूद्वारा सिख प्रबंधन वोटर लिस्ट की त्रुटियों के लिए 3 जनवरी तक मांगे दावे एवं आपतियां – निशा

For Detailed

पंचकूला 28 दिसम्बर-      रिर्टनिंग अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी कालका निशा ने बताया कि हरियाणा गुरूद्वारा सिख प्रबंधक समिति के चुनाव हेतू वोटर लिस्ट में आई त्रृटियों को दूर करने के लिए शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं से दावा फार्म 1, 2 व 3 आपति फार्म आमंत्रित किए जा रहे है। यह दावा एवं आपति फार्म 3 जनवरी 2024 तक सीधे जमा करवाए जा सकते है। इसके अलावा एसडीएम कालका की मेल आईडी पर भी सीधे भेजी जा सकते है।  


दावे एवं आपतियां 3 जनवरी तक ईमेल sdm.kalka/hry.nic.in पर भेजी जा सकती हैं। इसके अलावा नगर परिषद कार्यालय कालका के वार्ड 1 से 15 तक नगर परिषद कार्यालय में एमई दर्शन सिंह तथा वार्ड 16 से 31 तक नगर परिषद कार्यालय पिंजौर कार्यालय में एमई नगर परिषद कालका को दर्ज करवाई जा सकती है।


रिर्टनिंग अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी कालका निशा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्र तहसील कालका क्षेत्र के संबंधित वोटर अपने क्षेत्र के पटवार खाने में संबंधित पटवारी तथा तहसील कालका क्षेत्र के सभी गांव के वोटर अपने क्षेत्र के ग्राम सचिव को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर के कार्यालय में जमा करवा सकते है।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

सरकार का मुख्य ध्येय गरीबों के जीवन में उजियारा लाना -ओमप्रकाश देवी नगर

गांव की सरपंच मीना देवी और अन्य लोगो ने यात्रा का स्वागत किया

For Detailed

पंचकूला, 27 दिसंबर – शिवालिक बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवी नगर ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,  सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री उत्थान योजना के तहत लाखो लोगो ने विकसित भारत संकल्प यात्रा  के माध्यम से लाभ मिला है।

शिवालिक बोर्ड के उपाध्यक्ष आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान रायपुररानी खंड के गांव मंडपा   में नागरिकों को संबोधित कर रहे थे।  उन्होंने प्रधानमंत्री का लाइव संदेश भी सूना।



उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य ध्येय गरीब परिवारों के जीवन में उजियारा लाना है। इसलिए देश के हर गांव में विकसित भारत यात्रा का संचालन किया जा रहा है ताकि प्रत्येक परिवार सरकार की योजनाओं का आसानी से लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं और संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है। गरीब परिवारों को इनका लाभ लेने के लिए आगे आना चाहिए और स्वयं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना चाहिए।

श्री देवीनगर ने जल जीवन मिशन और पंचायती राज संस्थाओं के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालो को और बी पी एल, पीपीपी, पीएम वंदन योजना, बुढ़ापा पेंशन के लाभार्थियों को भी सम्मानित किया। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन भी किया और वहा मौजूद ग्रामीणों को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प करवाया। गांव की सरपंच मीना देवी, जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह, बीडीपो ओ परमणंदन, बी डी सी चेयरमैन सतबीर राणा ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।


समाजसेवी परदीप कुमार, डी ए ओ सतपाल कौशिक, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष महबूब रमन, प्रदेश किसान मोर्चा के सदस्य धर्मपाल राणा, मंडल महामंत्री कुलदीप राणा, मंडल उपाध्यक्ष राजबीर सहित कई अधिकारी, पदाधिकारी एवम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
दोपहर बाद संकल्प यात्रा का गांव रता टीबा में सरपंच मनीष ने स्वागत किया और लोगो को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का अनुरोध किया।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

देश में 2 लाख नए पैक्स खोले जाएंगे -वीरेंद्र राणा

For Detailed

पंचकूला, 27 दिसंबर – भाजपा के जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा ने कहा कि केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजन के तहत 11 करोड़ से अधिक परिवारों को  लाभ मिला है। इसके अलावा 10 करोड़ महिलाओ को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ कर 7.50 लाख करोड़ रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की गई है।
भाजपा के जिला महामंत्री भोज मटौर मांधना में विकसित भारत संकल्प यात्रा के गांव में पहुंचने पर नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पूर्व विधायक लतिका शर्मा, ए डी सी वर्षा खनगवाल, डी डीपीओ विशाल पराशर, बीडीपीओ अंकित कुमार,  सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी, अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
 उन्होंने प्रधानमंत्री का लाइव संदेश भी सुना।

जिला महामंत्री ने कहा कि सरकार ने नमो ड्रोन दीदी महा अभियान शुरू किया है। इसके माध्यम से देश की 2 करोड़ महिलाओ को जड़ा जायेगा ताकि उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सके। इस योजना से महिलाओ को पायलेट प्रशिक्षण देना शुरू कर  दिया गया है। जिससे महिलाओ में आत्मविश्वास आएगा और वे कृषि क्षेत्र में भी और अधिक योगदान दे सकेंगी। इसके साथ ही छोटे किसानों को समूह से जोड़कर एक जिला एक उत्पाद से बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि  2 लाख  नए पैक्स बनाए जायेंगे जिनके माध्यम से हर महिला और युवा को डेयरी विकास के साथ  सशक्त किया जायेगा। उन्होंने कहा कि लोकल फॉर वोकल भी बाल दिया जाएगा ताकि इसका संदेश हर गली और गांव में पहुंचे।

उन्होंने लोगो को 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प करवाया और वृद्धावस्था पेंशन, बीपीएल कार्ड, उज्जवला योजना के लाभ पात्रों को प्रमाण पत्र बांटे। इसके अलावा महिला एवम बाल विकास विभाग की और से नवजात बच्चों और गर्भवती महिलाओ तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं को भी प्रमाण पत्र वितरित किए।
लीगल सर्विसेज द्वारा कानूनी सहायता शिविर का आयोजन कर कानूनी जानकारी दी गई और स्वास्थ्य एवम आयुर्वेदिक कैंप लगाकर लोगो को स्वास्थ्य लाभ दिया गया। इसके अलावा कृषि, पशुपालन, आजीविका मिशन, जल जीवन मिशन के स्टॉल लगाए गए।
सांयकाल के समय गांव थापाली में संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत किया और लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया सुनील कुमार सरपंच ने जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने शपथ दिलाई और प्रमाण पत्र वितरित किए।

इस अवसर पर सरपंच पंचपाल शर्मा, पंच गीता देवी सहित कई अधिकारी,  गणमान्य  नागरिक मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com