MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

Breaking News : शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप

न्यूज़ 7 वर्ल्ड एक्सक्लूसिव (News7world) 

शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप

वैसे तो हर किसी में कोई न कोई ख़ूबी होती है लेकिन कुछ लोगों में एक हुनर ऐसा छिपा होता है जिसे दुनिया के सामने लाना बेहद ज़रूरी था ऐसा ही ऐक कारनामा सिरसा (हरियाणा) के सज्जन कुमार सोनी ने शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप जो की सेम डिटो कोपी लम्बाई , 6 mm वजन 160, मीली ग्राम 90,मीन्ट बनाने मे लगा चांदी व सोने मे हाथ से निर्मित बिना सहायता 1987 से हर लोगो ट्राफी क्रिकेट की बनाई इसके ईलावा ओलपीक गेम ,फिफा फूटवोल कप, कोमनवैल्थ गेम , 20 20, वर्ल्ड कप ट्राफी !

न्यूज 7 वर्ड (News7world) इसके लिए दिल से आभारी है। सज्जन कुमार सोनी सिरसा ने यह िसद़् कर दिया दुनिया में नामुमकिन कुछ नहीं है।

सज्जन कुमार सोनी सिरसा

न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) मेरी पसन्द क्यो,स्टीक न्यूज देना बड़ी खबर को सुक्षम बनाकर प्रस्तुत करना ,स्टीक जानकारी देेश बिदेश के बारे में जिससे हमे कुछ नया करने को प्रेरित करता है,जो और चैनलो से अलग है यू तो हमारे देश में बहुत न्यूज चेनल है लेकिन खबरो की जानकारी जरुर देते है लेकिन मसाला ज्यादा जिससे खबर पर विश्वास करना कई बार मुशकिल हो जाता है के सत्य है या असत्य, इस से मै प्रभावित हुआ मन में विचार आया जो हमे कुछ दे रहा है, शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप जो की सेम डिटो कोपी बनाकर भेजा तो न्यूज़ 7 वर्ल्ड इसे स्वीकार करेगा एक नई उम्मीद के साथ कुछ नया करने के लिए प्रेरित करेगा होसलो की उङान के साथ
आपका,
सज्जन कुमार सोनी सिरसा

Watch This Video Till End….

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

विश्व साइकिल दिवस 2019: आइआइटी में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं को यह निर्देश हैं कि वह कैंपस में साइकिल का ही इस्तेमाल करेंगे।

कानपुर:

दुनिया को उम्दा तकनीक देने वाला आइआइटी कानपुर पर्यावरण को लेकर भी सचेत है और प्रोफेसर व छात्र समेत संस्थान से जुड़े आठ हजार लोग कार व बाइक की बजाय कैंपस में साइकिल से चलते हैं।

क्लास में जाने से लेकर कैंटीन और प्ले ग्राउंड तक की दूरी साइकिल से तय करते हैं। ऐसे में एक छात्र व प्रोफेसर प्रतिदिन औसतन पांच किलोमीटर साइकिल चलाते हैं।

इस तरह रोजाना ये सभी 40 हजार किमी की दूरी साइकिल से तय कर करीब आठ सौ लीटर पेट्रोल की बचत कर रहे हैं।

ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के साथ आइआइटी ईंधन भी रोजाना बचा रहा है।

आइआइटी में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं को यह निर्देश हैं कि वह कैंपस में साइकिल का ही इस्तेमाल करेंगे।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

अरूणाचल प्रदेश: सीएम पेमा खांडू ने किया विभागों का बंटवारा

अरुणाचल प्रदेश : मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों को विभागों का आवंटन कर दिया। इन मंत्रियों ने इस सप्ताह की शुरूआत में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी। खांडू ने अपने पास पीडब्ल्यूडी विभाग रखा है और उपमुख्यमंत्री चौना मेन को वित्त एवं निवेश मंत्रालय दिया गया है। इसके अलावा उन्हें ऊर्जा और गैरनवीकरणीय ऊर्जा संसाधन मंत्रालय भी दिया गया है। इसमें बताया गया है कि मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य वांगिकी लोवांग को सार्वजनिक स्वास्थ्य और जलापूर्ति मंत्रालय दिया गया है जबकि होनचुन नागंदम को ग्रामीण कार्य विभाग दिया गया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। 

बता दें कि बीती 29 मई को भाजपा के वरिष्ठ नेता पेमा खांडू ने अरुणाचल प्रदेश के 10वें मुख्यमंत्री के रूम में शपथ ली थी। उन्हें राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी डी मिश्रा ने पद और गोपनीयता की शपथ दोरजी खांडू कन्वेंशन सेंटर में दिलवाई गई थी। खांडू समेत चौना मेइन और मंत्रिमंडल के 11 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण दिलवाई गई।

Watch This Video Till End….

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद राजनाथ सिंह ने थल सेना, नौसेना एवं वायुसेना प्रमुखों के साथ बैठक की।

नई दिल्ली: राजनाथ सिंह ने शनिवार को रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभालने के शीघ्र बाद थल सेना, नौसेना एवं वायुसेना प्रमुखों को अपने – अपने बलों की चुनौतियों और संपूर्ण कामकाज पर अलग – अलग प्रस्तुतियां तैयार करने को कहा।

अधिकारियों ने बताया कि सिंह ने यहां रक्षा मंत्रालय मुख्यालय में थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी. एस. धनोआ और नव-नियुक्त नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह के साथ बैठक की।

रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद यशो नाइक, रक्षा सचिव संजय मित्रा और मंत्रालय के कई शीर्ष अधिकारियों ने सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया।

अधिकारियों ने बताया कि मंत्रालय की अलग शाखाओं को भी प्रस्तुतियां तैयार करने को कहा गया है, जिनकी जल्द ही एक बैठक में समीक्षा की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रथम कार्यकाल वाली सरकार में सिंह गृह मंत्री थे।

रक्षा मंत्रालय में दोपहर के वक्त सिंह के पहुंचने पर सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि सिंह ने उन्हें शुभकामना देने वाले सभी लोगों को लक्ष्यों को हासिल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने कहा।

इससे पहले, सिंह राष्ट्रीय समर स्मारक गए और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

रक्षा मंत्री के तौर पर सिंह की सबसे अहम चुनौती सेना के तीनों अंगों के काफी समय से लंबित पड़े आधुनिकीकरण को तेज करने और उनकी युद्ध तैयारियों में संपूर्ण सामंजस्य सुनिश्चित करने की होगी।

उनके समक्ष एक और चुनौती चीन से लगी सीमा पर शांति एवं स्थिरता कायम करने तथा वहां चीन की किसी संभावित शत्रुता से निपटने के लिए जरूरी सैन्य बुनियादी ढांचा विकसित करने की होगी।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

Invitation

Chandigarh, May 31, 2019

University Institute of Engineering & Technology(UIET), Panjab University, 
Chandigarh in association with Design Innovation Centre, UIET and Institution Innovation Council, PU is presenting “Workshop on Design & Innovation” as per details below:-

Key Speakers:    Dr. M.D. Behera, IIT Kharagpur
                Dr. Manish Arora, Coordinator, DIC, BHU

Venue:          Law Auditorium

Date:           3rd June 2019

Time:            9.30 am 

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

Grewal Eye Institute, Chandigarh interacted with Faculty & Students of University Business School, PU,

Chandigarh, May 31, 2019

 Dr S P S Grewal, Founder Director, Grewal Eye Institute,  Chandigarh 
interacted with Faculty & Students of University Business School, Panjab University, Chandigarh. Professor Deepak Kapur, Chairperson welcomed Dr S P S  Grewal to UBS on behalf of faculty, staff and students. Dr Grewal shared his experience in setting up and managing an  Entrepreneurial venture viz Grewal Eye Institute, including the  difficulties that he encountered and overcame the same. He shared his business model, 
including the CSR activities that his organisation undertakes. 

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

Centre for Social Work and Department of History, Panjab University, Chandigarh Jointly organised a Medical Eye Camp today

Chandigarh, May 30, 2019

Centre for Social Work and Department of History, Panjab University, Chandigarh Jointly  organised a Medical Eye Camp today i.e., 30 May, 2019 at Khuda Ali Sher between 9:00AM  and 1:00PM. 50 patients were examined at the camp conducted by Team of Bharti Vikas Parishad and Madhavi Eye Bank. Mr Gurpreet Singh Sohal coordinated from khuda Ali sher 
village. 

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

पुलिस उपायुक्त ने जिला मे असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिये होटल, धर्मशाला, माॅटलस, के किराये पर दिये जाने वाले अन्य स्थानों के लिये धारा 144 के तहत आदेश जारी करते हुए एहतियातित कदम उठाने के निर्देश जारी किये है।

पंचकूला, 30 मई-

पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने जिला मे असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिये होटल, धर्मशाला, माॅटलस, सराय व इस तरह के किराये पर दिये जाने वाले अन्य स्थानों के लिये धारा 144 के तहत आदेश जारी करते हुए एहतियातित कदम उठाने के निर्देश जारी किये है। 

जारी किये गये आदेशों की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जिला में स्थित सभी होटल, माॅटलस, धर्मशाला व सराय व अन्य इस तरह के स्थानों पर प्रदेश द्वार, लोबी, रिसेपशन व पार्किंग क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह कैमरे अच्छी गुणवता के होने चाहिए, जिनमें हर आने जाने वाले व्यक्ति की स्पष्ट रिकोर्डिंग हो सके और रिकोर्डिंग का रिकार्ड 30 दिन तक सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे कैमरों के लिये पाॅवर बैकअप होना भी जरूरी है ताकि बिजली न होने की स्थिति में भी रिकोर्डिंग की जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों पर आने वाले प्रत्यके व्यक्ति का नाम, फोन नंबर, पता, आने व जाने की तिथि व समय व ग्राहक के हस्ताक्षर का रिकोर्ड रखना भी जरूरी है। किसी भी व्यक्ति को अपने संस्थान में ठहराने से पूर्व उसके पहचान के दस्तावेज जरूर प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि रिकार्ड का यह रजिस्टर कम से कम एक वर्ष तक पूरी तरह सुरक्षित रहना चाहिए और आवश्यकता पड़ने पर पुलिस कभी भी उसकी चैकिंग कर सकती है। उन्होंने कहा कि संस्थान में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति होने की स्थिति में उसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन पर, पुलिस नियंत्रण कक्ष पर अवश्य दें। नियंत्रण कक्ष पर यह सूचना 100 नंबर या 0172-2582100 पर दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिये गये है और 29 अगस्त तक प्रभावी रहेंगे। आदेशों की अवेहलना करने पर संबंधित संस्थन संचालक के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाही अमल में लाई जायेगी। 

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

The Directorate of Sports, Panjab University, Chandigarh is organizing

 Chandigarh, May 30, 2019


The Directorate of Sports, Panjab University, Chandigarh is organizing one 
month Free Yoga camp as per the past practices since the beginning of International Day of Yoga at Panjab University Shooting Range, Chandigarh.


Prof. Karamjeet Singh, Registrar, Panjab University, Chandigarh was the chief guest during the inauguration of the One Month Free Yoga Camp. Prof. Karamjeet spoke about the significance of Yoga Meditation and pranayama in individual’s life. Further he explained through practicing yoga one can attach 3D’s in life i.e Discipline, Dedication and Determination for becoming an excellent human being. Prof. Karamjeet Singh on behalf of the Vice Chancellor Prof. Raj Kumar appreciated the efforts of the Sports Department and congratulated Dr. Parminder Singh and entire team for this initiative. 

 The expert yoga trainers for the Camp are Mr. Raman Kumar, Dr. Neeru Malik, the team of Himalayan Yogis. On this occasion Dr. Thingnam Nandalal Singh, Chairperson Deptt of Phy. Edu., Dr. Neeru Malik (Fellow PU), the coaches and staff of sports department were present. 

More than 200 participants performed yoga. The camp will conclude with the celebration of International Day of Yoga on 21st June, 2019 at Panjab University, Chandigarh. 

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

PU to launch new diploma courses in SCS

Chandigarh, May 30, 2019

25 seats for PGD in Journalism and Mass Communication and Radio Production

School of Communication Studies at Panjab University, Chandigarh is set to 
begin two new diploma courses from the 2019-2020 session. A Post Graduate Diploma in Journalism and Mass Communication and another in Radio Production will have 25 seats each. The department is already running a diploma in Advertising and Public Relations in addition to the Master of Arts in Journalism and Mass Communication. 

School of Communication Studies at Panjab University, Chandigarh is set to 
begin two new diploma courses from the 2019-2020 session. A Post Graduate Diploma in Journalism and Mass Communication and another in Radio Production will have 25 seats each. The department is already running a diploma in Advertising and Public Relations in addition to the Master of Arts in Journalism and Mass Communication. 

The media industry is seeing a boom thanks to the shift online; news portals and web based television and radio channels have opened a new avenue for budding journalists. The spurt in radio channels, both commercial and community has also led to job creation in the arena. 

The department is well equipped to provide the students with practical know how of the industry; it runs Panjab University’s Community Radio Station since 2011 and has now established a Television studio which will be functional from the upcoming session. 

The department is well equipped to provide the students with practical know how of the industry; it runs Panjab University’s Community Radio Station since 2011 and has now established a Television studio which will be functional from the upcoming session. 

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]