*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

ICC world cup 2019: शिखर धवन ने कहा- भारत के पास विश्व कप के लिए मजबूत टीम

वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में 117 रन की पारी खेलने वाले शिखर धवन अंगूठे में चोट के चलते तीन हफ्ते के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। धवन के बाहर होते ही कई सवाल उठ रहे हैं।

विराट की सबसे बड़ी चिंता यही है कि अब टीम में ओपनिंग कौन करेगा? अगर केएल राहुल सलामी बल्लेबाजी का मोर्चा संभालते हैं तो फिर चौथे नंबर पर कौन खेलेगा?मीडिया रिपोर्ट की माने तो धवन अब तीन हफ्ते तक कोई मैच नहीं खेल सकेंगे।

इसका मतलब 13 जून को न्यूजीलैंड और 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले बड़े मैचों में धवन टीम से बाहर रहेंगें। ऐसे में फिलहाल दो नाम सबसे आगे चल रहे हैं। इसमें ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर का नाम प्रमुख है।

जानकारों का मानना है कि शिखर की गैरमौजूदगी में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में जगह मिल सकती है। इस स्थिति में केएल राहुल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे।

For Sale

वहीं पंत शायद नंबर चार पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। बता दें कि पंत को वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली थी। हालांकि बाद में ऋषभ पंत समेत अंबाती रायुडू को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया है।

पंत के अलावा खबरें यह भी हैं कि शिखर की जगह लेने के लिए टीम ने दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम आगे बढ़ाया है।

अय्यर ने इस बार न सिर्फ अपनी बेहतर रणनीतियों का प्रदर्शन किया है, बल्कि बल्ले के साथ भी कई अद्भुत पारियों को अंजाम दिया है। आईपीएल की अगर बात करें तो अय्यर की कप्तानी ने इस दिल्ली कैपिटल्स पहली बार प्लेऑफ तक पहुंची थी।

आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले जांबाज बल्लेबाज रायुडू पर भी चयनकर्ताओं की निगाहें हैं।

हालांकि रायुडू आईपीएल में कुछ प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन अपने अनुभव से मध्यक्रम को मजबूती जरूर दे सकते हैं। अंबाति रायुडू को बीसीसीआई ने रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा है। 

रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत के नायक रहे धवन तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल की उछाल लेती गेंद पर चोटिल हो गए थे, लेकिन दर्द की परवाह न करते हुए उन्होंने शानदार शतक ठोकते हुए 109 गेंदों में 117 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।

Watch This Video Till End….

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

अमिताभ बच्चन का Twitter अकाउंट हैक, हैकर ने लगाई इमरान खान की तस्वीर,मचा बवाल

नई दिल्ली:  बॉलीवुड फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है।

उनके अकाउंट पर पाकिस्तान का प्रधानमंत्री इमरान खान की फोटो लगा दी गई।

हैकर्स ने उनकी प्रोफाइल फोटो से छेड़छाड़ की। हैकर्स ने सिर्फ फोटो ही नहीं उनकी बायो भी बदल दी।

जिसमें पाकिस्तान लव लिखा है। इसके पीछे पाकिस्तानी समर्थकों का हाथ बताया जा रहा है।

फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि किसने बिग बी के ट्विटर हैंडल को हैक किया है लेकिन इसके पीछे पाकिस्तान समर्थित हैकर्स का हाथ हो सकता है।

लेकिन साइबर सेल ने इसकी जांच शुरू कर दी है। अमिताभ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं वो अपने ब्लॉग भी शेयर करते रहते हैं। 

For Sale

हैकर्स ने बायो पर लिखा कि “एक्टर… अच्छा तो कम से कम कुछ तो ऐसा कह रहे हैं। पाकिस्तान से प्यार करो”, हैक किए गए अकाउंट से नए ट्वीट्स में हैकर्स ने भारत विरोधी टिप्पणी भी की है। ट्वीट कर लिखा कि रमजान के महीने में उपवास करने वाले मुसलमानों पर बेरहमी से हमला करने वाला भारत इस उम्र में उम्म मुहम्मद पर हमला कर रहा है! भारतीय मुसलमानों को अब्दुलहीम द्वारा हमें सौंपा गया है। बता दें कि बीते दिनों अमिताभ बच्चन के सेक्रेटरी शीतल जैन का भी निधन हो गया था। उनके करियर के पीछे सेक्रेटरी शीतल जैन का बड़ा हाथ मना जाता है।

Watch This Video Till End….

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

Tree Plantation Drive at UIET, PU

Chandigarh June 10, 2019

Tree plantation drive was carried out at University Institute of
Engineering Technology (UIET), Panjab University, Chandigarh by Sh.
Balbir Singh, Session Judge, Sh.  Susheel Garg,  CBI Judge,  Sh. Abdul
Quim, Deputy Director Forest nad Conservative Deptt, UT in the
presence of Prof. Parvinder Singh, Controller of Examination (COE) PU,
PUTA Representatives and other faculty members of PU.

For Sale


Sh. Balbir Singh delivered a motivational talk on greenery to the
students. The Horticulture Department of Panjab University looked
after all the necessary arrangements. The programme was co-ordinated
by PU fellow Dr. Parveen Goyal.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

PU declares Result

Chandigarh June 10, 2019

It is for the information of the general public and students of Panjab
University Teaching Departments/Colleges in particular that result of
the following examination has been declared:-

For Sale

1. Bachelor of Business Administration, 6th Sem, May 2019.

The students are advised to see their result in their respective
Departments/Colleges/University website.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

नरेश सेलवाल के आवास पर लूट की वारदात पर राज्यसभा सांसद सैलजा बोली राज्य में कानून व्यवस्था का दिवालिया पिटा, बदमाशों के हौसले बुलंद

सीएम मनोहर लाल को भेजी चिट्‌ठी, डीजीपी को बदमाशों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग

पूर्व कांग्रेसी विधायक नरेश सेलवाल के आवास पर लूट की वारदात पर राज्यसभा सांसद सैलजा बोली राज्य में कानून व्यवस्था का दिवालिया पिटा, बदमाशों के हौसले बुलंद  

दिल्ली। उकलाना के पूर्व विधायक एवं कांग्रेसी नेता नरेश सेलवाल के घर दिनदहाड़े  हुई लूट की वारदात को लेकर राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में कानून व्यवस्था का दिवालिया निकल चुका है। बदमाश सरेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैँ। पूर्व केंद्रीय मंत्री सैलजा का आरोप है कि सेलवाल के घर  हुई बड़ी वारदात को सरकार बेहद हल्के में ले रही है। इसी वजह से अभी तक आरोपियों के खिलाफ  ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। बता दें कि वारदात से पहले पूर्व विधायक नरेश सेलवाल के घर बदमाशों ने पूर्व विधायक के जीजा बलकार सिंह के साथ मारपीट की और फिर नकदी छीन कर फरार हो गए।

For Sale


बदमाशों के हौसले बुलंद


सैलजा ने कहा कि जिस तरह बाइक सवार नकाबपोश बदमाश पूर्व विधायक नरेश सेलवाल के घर में घुसे उसे तो साफ जाहिर है कि राज्य में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे बदमाशों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की बजाय जांच में ढील बरत रही है। उन्होंने कहा कि अगर पूर्व विधायक के आवास में घुसकर बदमाश ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं तो आम जनता की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होना लाजिमी है। सैलजा ने इस बात पर भी दुख जताया कि वारदात के तुरंत बाद पूर्व विधायक नरेश ने खुद एसपी व डीएसपी को फोन पर वारदात की सूचना देने की कोशिश की लेकिन किसी अधिकारी ने फोन तक रिसीव नहीं किया। इसके बाद सेलवाल को मामले की सूचना राज्य के पुलिस महानिदेशक को देनी पड़ी। सैलजा ने तुरंत नरेश व उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की है ताकि बदमाश उन्हें किसी तरह का नुकसान न पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का मजाक बना हुआ है।


बेटियां तक राज्य में सुरक्षित नहीं है


राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि पिछले करीब पांच साल से राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। मासूम बच्चियों को घिनोने कृत्य का शिकार बनाया जा रहा है जबकि महिलाएं भी रोज छेड़छाड़ व दुष्कर्म की वारदातों का शिकार हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद सरकार राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत नहीं कर पाई। सिर्फ लोगों को अपने विकास की झूठी गाथा सुनाकर वाहवाही लूटी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। अगर पुलिस ने जल्द ही बदमाशों को काबू नहीं किया तो वे खुद सरकार के खिलाफ विरोध में सड़क पर उतरेंगी।


सीएम को भेजी चिठ्‌ठी


पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर सीएम मनोहर लाल को भी चिठ्‌ठी लिखी। सैलजा ने चिठ्‌ठी में पूर्व विधायक नरेश के घर हुई वारदात का साफतौर पर जिक्र किया। उन्होंने सीएम से डीजीपी को बदमाशों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसी वारदातों से कानून व्यवस्था की पोल खुलना लाजिमी है।

Watch This Video Till End….

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

यूपी के कुशीनगर में नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार,6 में से 4 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश:

उत्तर प्रदेश: कुशीनगर में एक 13 साल की नाबालिग दलित को घर से अगवा कर गैंगरेप कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुशीनगर में लड़की की मां ने इस मामले को लेकर बीते शनिवार को मामला दर्ज करवाया था और इसके बाद पुलिस ने रविवार को एफआईआर दर्ज की।

For Sale

इस मामले में 6 आरोपी है जिन्होंने बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। पहले से जबरन किडनैप किया और फिर उसके साथ गैंगरेप किया।

गैंगरेप के बाद घर के बगल में फेंककर भाग गए। मासूम को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बता दें कि शुक्रवार को लड़की की मां के परिवार का जिससे विवाद चल रहा था वहां पर दावत थी।

जहां कुछ लोग खाने के साथ शराब पी रहे थे।

शराब की हालत में उन्होंने पहले पीड़िता की मां को गाली दी और उसके बाद उसकी बेटी को घर से उठा कर ले गए। 

Watch This Video Till End….

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

PU, Chandigarh completed the PU CET (PG) Entrance Test – 2019

Chandigarh:

Panjab University, Chandigarh completed the PU CET (PG) Entrance Test –
2019 on 9.6.2018 (Sunday) for admission to the rest of the following courses.Total fifteen centres were created, eleven at the Panjab University Campus, Chandigarh, two at Ludhiana and one each at Hoshiarpur and Muktsar. The detailed percentage of the candidates appeared today in this entrance test.


Total 91.69% candidates appeared today in the test. Flying squad and
observers were sent to every centre for routine checking and smooth conduct of the test. Prof. Shankarji Jha, DUI, Prof. Parvinder Singh, COE and Mr. Vikram Nayyar, FDO also visited the examination centres. The test was conducted satisfactorily and no untoward incident was reported from any of the examination centres.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

For Sale

Watch This Video Till End….

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

अलीगढ़ केस: SIT जांच में खुलासा,बदला लेने के लिए की मासूम की हत्या

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम ट्विंकल शर्मा की नृशंस तरीके से हत्या के मामले में स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (SIT) की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है।

एसआईटी जांच के सूत्रों के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद जाहिद और मोहम्मद असलम ने बच्ची के परिवार से बदला लेने के लिए ट्विंकल की हत्या की थी।

इस मामले में एक और आरोपी मेहंदी और जाहिद की पत्नी ने हत्या करने में जाहिद और असलम की मदद की थी। इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि बच्ची की लाश असलम के घर भूसे में रखी गई थी।

हालांकि पुलिस को शक है कि लाश को नमी वाली जगह पर या फिर फ्रिज में रखा गया था। बच्ची की हत्या असलम के घर गला दबाकर की गई थी।

For Sale

बच्ची को जिस दुपट्टा से लपेटा गया था वो जाहिद की पत्नी का था। पुलिस के मुताबिक बच्ची साढ़े आठ बजे अपने भाई बहने के साथ घर से निकली थी और पड़ोस के घर में खेल रही थी।

इस दौरान वह दूसरी तरफ चली गई जहां आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया। इससे पहले शनिवार को पुलिस ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

पुलिस मेहंदी और जाहिद की पत्नी को पकड़ने में सफल रही। इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अलीगढ़ के एसएसपी के मुताबिक आज 2 और आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। जाहिद का छोटा भाई मेहंदी और जाहिद की पत्नी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

बच्ची की लाश को जिस दुपट्टा से लपेटा गया था वो जाहिद की पत्नी का था। इस मामले में अब तक 4 गिरफ्तारी हुई है।

मासूम बच्ची की हत्या करने वाला मोहम्मद जाहिद जुआरी बताया जा रहा है। दोस्तों के बीच वह सट्टा किंग के नाम से चर्चित है।

वहीं मामले में एक और आरोपी मोहम्मद असलम बच्ची की बेरहमी से हत्या करने से पहले और भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।

Watch This Video Till End….

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

Common Entrance Test –PG on 9.6.2019 (Sunday)

Chandigarh:

All the candidates who are appearing in Common Entrance Test –PG on
9.6.2019 (Sunday) are to follow the following route instructions:-

Centre No. 1,2,3,4,5 – Gate No. 1
Centre No. 6 & 7 – Gate No. 3
Centre No. 8 & 9 – Gate No. 2
Centre No. 10 & 11 (UIET – Opp. Gate No. 3
South Campus, Sec-25)

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

For Sale

Watch This Video Till End….

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

PUCET-PG Entrance Test – 2019

Chandigarh 8.6.2019-

Panjab University, Chandigarh conducted first phase of the PU CET (PG)
Entrance Test – 2019 on 8.6.2019 (Saturday) for admission to the following
courses. Total 07 centres were created, four at the Panjab University Campus, Chandigarh and one each at Hoshiarpur, Ludhiana and Muktsar. The detailed percentage of the candidates appeared in this entrance test.

Total 87.51% candidates appeared in the first phase of the test. Flying squad
and observers were sent to every centre for routine checking and smooth
conduct of the test. Prof. Karamjit Singh, Registrar, Prof. Shankarji Jha, DUI and Prof. Parvinder Singh, COE also visited the examination centres. The test was conducted satisfactorily and no untoward incident was reported from any of the examination centres.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….