हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

नरेश सेलवाल के आवास पर लूट की वारदात पर राज्यसभा सांसद सैलजा बोली राज्य में कानून व्यवस्था का दिवालिया पिटा, बदमाशों के हौसले बुलंद

सीएम मनोहर लाल को भेजी चिट्‌ठी, डीजीपी को बदमाशों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग

पूर्व कांग्रेसी विधायक नरेश सेलवाल के आवास पर लूट की वारदात पर राज्यसभा सांसद सैलजा बोली राज्य में कानून व्यवस्था का दिवालिया पिटा, बदमाशों के हौसले बुलंद  

दिल्ली। उकलाना के पूर्व विधायक एवं कांग्रेसी नेता नरेश सेलवाल के घर दिनदहाड़े  हुई लूट की वारदात को लेकर राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में कानून व्यवस्था का दिवालिया निकल चुका है। बदमाश सरेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैँ। पूर्व केंद्रीय मंत्री सैलजा का आरोप है कि सेलवाल के घर  हुई बड़ी वारदात को सरकार बेहद हल्के में ले रही है। इसी वजह से अभी तक आरोपियों के खिलाफ  ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। बता दें कि वारदात से पहले पूर्व विधायक नरेश सेलवाल के घर बदमाशों ने पूर्व विधायक के जीजा बलकार सिंह के साथ मारपीट की और फिर नकदी छीन कर फरार हो गए।

For Sale


बदमाशों के हौसले बुलंद


सैलजा ने कहा कि जिस तरह बाइक सवार नकाबपोश बदमाश पूर्व विधायक नरेश सेलवाल के घर में घुसे उसे तो साफ जाहिर है कि राज्य में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे बदमाशों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की बजाय जांच में ढील बरत रही है। उन्होंने कहा कि अगर पूर्व विधायक के आवास में घुसकर बदमाश ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं तो आम जनता की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होना लाजिमी है। सैलजा ने इस बात पर भी दुख जताया कि वारदात के तुरंत बाद पूर्व विधायक नरेश ने खुद एसपी व डीएसपी को फोन पर वारदात की सूचना देने की कोशिश की लेकिन किसी अधिकारी ने फोन तक रिसीव नहीं किया। इसके बाद सेलवाल को मामले की सूचना राज्य के पुलिस महानिदेशक को देनी पड़ी। सैलजा ने तुरंत नरेश व उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की है ताकि बदमाश उन्हें किसी तरह का नुकसान न पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का मजाक बना हुआ है।


बेटियां तक राज्य में सुरक्षित नहीं है


राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि पिछले करीब पांच साल से राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। मासूम बच्चियों को घिनोने कृत्य का शिकार बनाया जा रहा है जबकि महिलाएं भी रोज छेड़छाड़ व दुष्कर्म की वारदातों का शिकार हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद सरकार राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत नहीं कर पाई। सिर्फ लोगों को अपने विकास की झूठी गाथा सुनाकर वाहवाही लूटी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। अगर पुलिस ने जल्द ही बदमाशों को काबू नहीं किया तो वे खुद सरकार के खिलाफ विरोध में सड़क पर उतरेंगी।


सीएम को भेजी चिठ्‌ठी


पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर सीएम मनोहर लाल को भी चिठ्‌ठी लिखी। सैलजा ने चिठ्‌ठी में पूर्व विधायक नरेश के घर हुई वारदात का साफतौर पर जिक्र किया। उन्होंने सीएम से डीजीपी को बदमाशों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसी वारदातों से कानून व्यवस्था की पोल खुलना लाजिमी है।

Watch This Video Till End….

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

यूपी के कुशीनगर में नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार,6 में से 4 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश:

उत्तर प्रदेश: कुशीनगर में एक 13 साल की नाबालिग दलित को घर से अगवा कर गैंगरेप कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुशीनगर में लड़की की मां ने इस मामले को लेकर बीते शनिवार को मामला दर्ज करवाया था और इसके बाद पुलिस ने रविवार को एफआईआर दर्ज की।

For Sale

इस मामले में 6 आरोपी है जिन्होंने बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। पहले से जबरन किडनैप किया और फिर उसके साथ गैंगरेप किया।

गैंगरेप के बाद घर के बगल में फेंककर भाग गए। मासूम को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बता दें कि शुक्रवार को लड़की की मां के परिवार का जिससे विवाद चल रहा था वहां पर दावत थी।

जहां कुछ लोग खाने के साथ शराब पी रहे थे।

शराब की हालत में उन्होंने पहले पीड़िता की मां को गाली दी और उसके बाद उसकी बेटी को घर से उठा कर ले गए। 

Watch This Video Till End….

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

PU, Chandigarh completed the PU CET (PG) Entrance Test – 2019

Chandigarh:

Panjab University, Chandigarh completed the PU CET (PG) Entrance Test –
2019 on 9.6.2018 (Sunday) for admission to the rest of the following courses.Total fifteen centres were created, eleven at the Panjab University Campus, Chandigarh, two at Ludhiana and one each at Hoshiarpur and Muktsar. The detailed percentage of the candidates appeared today in this entrance test.


Total 91.69% candidates appeared today in the test. Flying squad and
observers were sent to every centre for routine checking and smooth conduct of the test. Prof. Shankarji Jha, DUI, Prof. Parvinder Singh, COE and Mr. Vikram Nayyar, FDO also visited the examination centres. The test was conducted satisfactorily and no untoward incident was reported from any of the examination centres.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

For Sale

Watch This Video Till End….

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

अलीगढ़ केस: SIT जांच में खुलासा,बदला लेने के लिए की मासूम की हत्या

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम ट्विंकल शर्मा की नृशंस तरीके से हत्या के मामले में स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (SIT) की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है।

एसआईटी जांच के सूत्रों के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद जाहिद और मोहम्मद असलम ने बच्ची के परिवार से बदला लेने के लिए ट्विंकल की हत्या की थी।

इस मामले में एक और आरोपी मेहंदी और जाहिद की पत्नी ने हत्या करने में जाहिद और असलम की मदद की थी। इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि बच्ची की लाश असलम के घर भूसे में रखी गई थी।

हालांकि पुलिस को शक है कि लाश को नमी वाली जगह पर या फिर फ्रिज में रखा गया था। बच्ची की हत्या असलम के घर गला दबाकर की गई थी।

For Sale

बच्ची को जिस दुपट्टा से लपेटा गया था वो जाहिद की पत्नी का था। पुलिस के मुताबिक बच्ची साढ़े आठ बजे अपने भाई बहने के साथ घर से निकली थी और पड़ोस के घर में खेल रही थी।

इस दौरान वह दूसरी तरफ चली गई जहां आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया। इससे पहले शनिवार को पुलिस ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

पुलिस मेहंदी और जाहिद की पत्नी को पकड़ने में सफल रही। इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अलीगढ़ के एसएसपी के मुताबिक आज 2 और आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। जाहिद का छोटा भाई मेहंदी और जाहिद की पत्नी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

बच्ची की लाश को जिस दुपट्टा से लपेटा गया था वो जाहिद की पत्नी का था। इस मामले में अब तक 4 गिरफ्तारी हुई है।

मासूम बच्ची की हत्या करने वाला मोहम्मद जाहिद जुआरी बताया जा रहा है। दोस्तों के बीच वह सट्टा किंग के नाम से चर्चित है।

वहीं मामले में एक और आरोपी मोहम्मद असलम बच्ची की बेरहमी से हत्या करने से पहले और भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।

Watch This Video Till End….

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

Common Entrance Test –PG on 9.6.2019 (Sunday)

Chandigarh:

All the candidates who are appearing in Common Entrance Test –PG on
9.6.2019 (Sunday) are to follow the following route instructions:-

Centre No. 1,2,3,4,5 – Gate No. 1
Centre No. 6 & 7 – Gate No. 3
Centre No. 8 & 9 – Gate No. 2
Centre No. 10 & 11 (UIET – Opp. Gate No. 3
South Campus, Sec-25)

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

For Sale

Watch This Video Till End….

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

PUCET-PG Entrance Test – 2019

Chandigarh 8.6.2019-

Panjab University, Chandigarh conducted first phase of the PU CET (PG)
Entrance Test – 2019 on 8.6.2019 (Saturday) for admission to the following
courses. Total 07 centres were created, four at the Panjab University Campus, Chandigarh and one each at Hoshiarpur, Ludhiana and Muktsar. The detailed percentage of the candidates appeared in this entrance test.

Total 87.51% candidates appeared in the first phase of the test. Flying squad
and observers were sent to every centre for routine checking and smooth
conduct of the test. Prof. Karamjit Singh, Registrar, Prof. Shankarji Jha, DUI and Prof. Parvinder Singh, COE also visited the examination centres. The test was conducted satisfactorily and no untoward incident was reported from any of the examination centres.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

Big Breaking : कोलकाता के एक केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौजूद

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित जगन्नाथ घाट के पास मौजूद केमिकल गोदाम में आग लग गई है। यह आग शनिवार सुबह लगी।

दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। 

आग सुबह के लगभग दो बजे लगी। फिलहाल किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है।

For Sale in Chandigarh

पश्चिम बंगाल के आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस और अग्निशमन सेवाओं के महानिदेशक मौके पर मौजूद हैं। स्ट्रैंड बैंक रोड पर आग के कारण ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। 

Watch This Video Till End….

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

सरकार की नीतियों को जन-जन तक पंहुचानें के लिये सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा 3 जून से 3 जुलाई तक विशेष प्रचार अभियान

पंचकूला, 7 जून-

सरकार की नीतियों को जन-जन तक पंहुचानें के लिये सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा 3 जून से 3 जुलाई तक विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है।

पंचकूला जिला के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को कवर करने के लिये विभाग की भजन मंडली और सिनेमा यूनिट के साथ साथ पांच अनुबंधित भजन मंडलियों को भी इस कार्य में लगाया गया हैं।

 उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष इस तरह के विशेष अभियान चलाकर सरकार की नीतियों के साथ साथ उपलब्धियों को जनसाधारण तक पंहुचाया जाता हैं।

उन्होंने कहा कि मनोरंजक तरीके से यह भजन मंडलियां लोगों को उनकी स्थानीय भाषा में गीतों और भजनों से सरकार की योजनाओं की जानकारी देती हैं।

इसके अलावा विभाग द्वारा सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों पर आधारित लघु फिल्में भी बनाई गई है, जो विभाग की सिनेमा यूनिट द्वारा इस अभियान के दौरान विशेष तौर पर दिखाई जाती हैं।

जिला सूचना एवं लोकसंपर्क अधिकारी हरदीप सिंह ने बताया कि विशेष प्रचार अभियान में लगी सभी यूनिटों का औचक निरीक्षण भी किया जाता है।

इसके अलावा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों तथा अन्य विभागों के क्षेत्रीय अधिकारियों के माध्यम से भी इस अभियान पर नजर रखी जाती है।

उन्होंने बताया कि विशेष प्रचार अभियान के दौरान अब तक लगभग 20 गांवों में प्रचार कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके है। 

Watch This Video Till End….

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

University Institute of Hotel and Tourism Management, PU in association with Chef Association of India organised an informative session on Food safety and security.

Chandigarh June 7, 2019  


On the Occasion of World Food Safety Day. University Institute of Hotel and Tourism Management, Panjab University in association with Chef Association of India organised an informative session on Food safety and security.

Dr. Prashant Gautam, Chef Jaswinder Singh, Chef Sunil Arya and Chef Shahjahan  etc were present to sensitise about the importance of food safety in day to day life and gave a joint statement.

On this Occasion speakers said ” It is really a great initiative by United Nations General assembly to celebrate first ever ‘World food safety day” on 7June 2019. Food which is the basic need of every human being on the planet is something which becomes a part of body once consumed. 

We can not take lightly this aspect of food. Right from farm till it is served on the plate food travels in different hands. So we have HACCP and FSSAI to guide us on this here in India. But still there is a big  scope of improvement and acceptability. We are glad in this era people are becoming more aware and consious about their diet and health which is a good sign. We hope to see a drastic change in the near future. We congratulate everyone present and Wish a Very Happy And Healthy World food safety day. 

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

Plantation drive at Girls Hostel -1, PU

Chandigarh June 7, 2019  

Residents and Staff of Mata Gujri Hall, Girls Hostel No.1, Panjab University, 
Chandigarh organized plantation drive with full zeal and enthusiasm under the leadership of Prof Neena Kaplash, DSW (W) and Prof. Emanuel Nahar (DSW). Plantation drive was jointly organized by Horticulture department and girls Hostel no 1. Plants like neem, amla, litchi, hibicus, mango, jammun etc. were planted in and around hostel premises.


 Staff and residents adopted the plants and promised to take care of them till they become self-sustainable. Sh. Aman Singla JE, and other staff of Horticulture, Dr. Suman Mor, Dr. Kamla, Warden GH2, Dr. Parveen, Warden BH 5 also joined the drive. Prof Neena Kaplash stated that such kind of drive are needed to keep environment green and clean. Prof Emanual Nahar appreciated the joint efforts of horticulture division and hostels. Dr Suman Mor stated that this year world environment day theme is Beat air 
pollution  and collective efforts are needed to improve air quality by taking small steps. She stated that planting of the medicinal plant will also help to purify the air and controlling air pollution while fruit bearing plants will also provide niche to various birds as well.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….