हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

17वीं, लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू होगा, जानिए

नई दिल्ली: लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू होगा जिसमें केंद्रीय बजट पारित किया जाएगा और तीन तलाक जैसे अन्य महत्वपूर्ण विधेयक इसमें सरकार के एजेंडे में प्रमुख रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई लोकसभा के पहले सत्र की पूर्वसंध्या पर रविवार को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की गई।

उन्होंने 19 जून को सभी दलों के प्रमुखों को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के मुद्दे पर तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है।

For Sale

लोकसभा में इस बार कई नये चेहरे होने की बात को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि निचले सदन का पहला सत्र नये उत्साह और सोच के साथ शुरू होना चाहिए।

सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने सरकार के साथ बेरोजगारी, किसानों की समस्या, सूखा और प्रेस की आजादी जैसे विषय उठाये।

विपक्षी दल ने जम्मू कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव कराने की मांग की। भाजपा ने भी रविवार को संसदीय दल की बैठक की।

इसके माध्यम से प्रधानमंत्री ने सभी भारतीयों को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार ऐसे विधेयकों को लाने में अग्रणी रहेगी जो ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ की भावना को परिलक्षित करें। लोकसभा के प्रथम सत्र से एक दिन पहले राजग की बैठक भी यहां हुई।

Watch This Video Till End….

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की सर्जिकल स्ट्राइक

पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को वर्ल्ड कप मैच में टीम इंडिया ने ऐसी सर्जिकल स्ट्राइक की, जिसने भारतीय दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

भारतीय बल्लेबाजों ने पाक गेंदबाजों की ऐसी बखिया उधेड़ी कि वे बॉलिंग करना ही भूल गए. रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली ने ऐसी बल्लेबाज की कि पाकिस्तान को अपने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाले फैसले पर अफसोस होने लगा.

For Sale

भारत ने पाकिस्तान के सामने 337 रनों का लक्ष्य रखा है.

टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 336/5 रन बनाए. वर्ल्ड कप में यह न सिर्फ भारत का पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है.

बल्कि इस टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप) में किसी भी देश का पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर है. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ इसी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा 334/9 रन बनाए थे.

रोहित की स्ट्राइक

पहली बार लोकेश राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने पहुंचे रोहित शर्मा ने हालात के मुताबिक बल्लेबाजी करते हुए विकेट भी बचाए रखा और मोहम्मद आमिर को सावधानी से खेलते हुए दूसरे गेंदबाजों पर जमकर हमले किए.

11वें ओवर में हालांकि वह रन आउट होने से बचे लेकिन इसके बाद वह संभल गए और राहुल के साथ मिलकर भारत को 17.3 ओवर में 100 रनों तक पहुंचा दिया.

Watch This Video Till End….

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

पंचकूला: सेक्टर-6 स्थित सर छोटूराम जाट भवन में जाट सभा पंचकूला/ चंडीगढ़ की कार्यकारी समिति की बैठक हुई

पंचकूला, 16 जून-

सेक्टर-6 स्थित सर छोटूराम जाट भवन पंचकूला में  जाट सभा पंचकूला/ चंडीगढ़ की कार्यकारी समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता सभा के प्रधान डॉ महेंद्र सिंह मालिक(सेवानिवृत डीजीपी हरियाणा) ने की।                                     

 इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि जाट भवन पंचकूला में 20 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगाया जाए ताकि बिजली सप्लाई के मामले में आत्मनिर्भर बन सकें। बैठक में जम्मू के कटरा में बनने वाले चौधरी छोटूराम यात्री निवास के निर्माण बारे भी चर्चा की गई। इसके बारे में बताया गया कि वहां पर जल्द ही प्रथम चरण के तहत शेड बनाकर माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जाने वाले यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी।  जाट सभा के प्रधान डॉ मलिक ने बताया कि जाट सभा चंडीगढ़/पंचकूला द्वारा चौधरी छोटूराम सेवा सदन जम्मू के सहयोग से वहां यात्री निवास एक लाख बीस हजार वर्ग फुट में पांच मंजिला बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी एवं दीनबन्धु चौधरी छोटूराम जयंती के अवसर पर 10 फरवरी 2019 को कटरा के कोटली-बाजलान गांव में भवन का शिलान्यास तथा दीनबन्धु की विशालकाय प्रतिमा का अनावरण किया जा चुका है जिसमें तत्कालीन केंद्रीय मंत्री चौधरी बिरेंद्र सिंह मुख्य अतिथि तथा जम्मू कश्मीर के राज्यपाल श्री सत्यपाल मलिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की थी।     

For Sale

डॉ. मलिक ने बताया कि जम्मू के कटरा में इतना बड़ा भवन ऐसा पहला भवन होगा जिसमें श्रद्धालुओं को विशेष सुविधाएं मिलेंगी। डॉ. मलिक ने कहा की दीनबन्धु सर छोटूराम ने सदैव गरीब मजदूर और किसान के भले के लिए कार्य किये जिसके लिए उनको किसान मसीहा के रूप में जाना जाता है। दीनबन्धु के कार्यो के लिए युवाओं को जागरूक करने की जरूरत है जिसके लिए हम सब ने मिलकर उनके नाम को और अधिक आगे ले जाने की जरूरत है। इस अवसर पर  विशेष आमंत्रित प्रेम सिंह मलिक (रिटायर्ड,चीफ कंजरवेटर फॉरेस्ट),जाट सभा के महासचिव आर.के मलिक, उपाध्यक्ष जयपाल पूनिया, सचिव बी.एस गिल, राजेन्द्र खर्ब, महाबीर फौगाट,प्रेम सिंह, सतीश कुमार, जंगबीर गोयत समेत कार्यकारी समिति के कई सदस्य मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

न्यूजीलैंड में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई

Big Breaking:

न्यूजीलैंड में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई है। लेकिन वहीं जैसे ही भूंकप आया उसके थोड़ी देर बाद ही सुनामी को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने सुनामी की चेतावनी को वापस ले लिया है।

अब सुनामी नहीं आएगी। बता दें कि ये भूकंप उत्‍तरी न्‍यूजीलैंड के एक वीरान करमादिक द्वीप पर आया है। जहां कोई नहीं रहता है।

For Sale

ऐसे में किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है। मिट्रियोलॉजिकल ‌विभाग ने ही भूंकप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी थी।

शुरू में समुद्र तट, बंदरगाह, मुहाना और छोटी नाव गतिविधियों के लिए खतरा को लेकर चेतावनी जारी की गई थी।

न्यूजीलैंड के नागरिक सुरक्षा संगठन ने आठ मिनट बाद सभी को स्पष्ट कर दिया।

Watch This Video Till End….

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का कहर जारी

बिहार: बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का कहर जारी है। इस बुखार ने मरने वाले बच्चों की संख्या 83 पहुंच गई है। मुजफ्फरपुर जिले में हाइपोग्लाइसीमिया के कारण शनिवार को चार और बच्चों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि इस महीने अब तक ऐसी 83 मौतें हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि सभी बच्चे हाइपोग्लाइसीमिया के शिकार हुए हैं, यह ऐसी स्थिति है जिसमें ब्लड शुगर का स्तर बहुत घट जाता है और इलेक्ट्रोलाइट असंतुलित हो जाते हैं। इनमें से ज्यादातर बच्चों की उम्र 10 साल से कम थी।

मुजफ्फरपुर के दो सरकारी अस्पतालों- श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) और केजरीवाल अस्पताल में इन 67 बच्चों की मौत हुई है।

मुजफ्फरपुर जिला प्रशआसन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक एसकेएमसीएच में शनिवार को चार बच्चों की मौत हो गई।

एक जून से 197 बच्चों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया जबकि केजरीवाल अस्पताल में 91 बच्चों को भर्ती कराया गया।

इन सभी को एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम के संदेह में भर्ती कराया गया था लेकिन ज्यादातर हाइपोग्लाइसीमिया के पीड़ित पाए गए। इन दोनों अस्पताल में इलाज करा रहे छह बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

इस बीच, केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय गृह राज्य मंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद से राज्य के अपने पहले दौरे पर सभी अभिनंदन कार्यक्रम रद्द करते हुए पटना हवाईअड्डे से सीधा मुजफ्फरपुर पहुंचे।

उन्होंने बच्चों की मौत पर चिंता जताई और कहा कि पार्टी किसी के भी स्वागत के लिए दो हफ्तों तक किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं करेगी।

For Sale

उन्होंने एसकेएमसीएच का दौरा करने के बाद कहा कि यह हम सभी के लिए अत्यंत दुखदायी समय है। इस अज्ञात बीमारी ने इस साल कई जान ले ली।

राय ने कहा कि पिछले दो सालों में इससे दो या चार मौतें हुईं। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारों ने जरूरी बचाव उपाय किए हैं और अब तक इस बीमारी से प्रभावित 69 बच्चों को इन दो अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नॉर्वे से एक टीम बच्चों की मौत के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पहुंची है जबकि नमूनों को जांच के लिए पुणे की एक प्रयोगशाला में भेज दिया गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इससे पहले परिजनों को सलाह दी कि एहतियात के तौर पर वे अपने बच्चों को खाली पेट न सोने दें या खाली पेट लीची न खाने दें।

Watch This Video Till End….

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

‘‘सत्संग में बच्चों को जोड़ने से आती है घर में सुख शान्ति‘‘- श्री नरपाल सिंह जी


पंचकुला में सम्पन्न हुआ जोनल लेवल निरंकारी बाल समागम

पंचकुला 15 जून – सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आर्शिवाद से स्थानीय सैक्टर 9 स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पंचकुला में जोनल स्तर बाल समागम का आयोजन किया गया। जिसमें चण्डीगढ जोन की 38 ब्रांचों के सैक्ड़ों बच्चों ने भाग लिया । जिसकी अध्यक्षता पानीपत के संयोजक श्री नरपाल सिंह जी ने की।

उन्होंने बच्चों को सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज का आर्शिवाद देते हुए कहा कि जो बच्चे बचपन से ही आध्यामिकता के साथ जुड़ जाते हैं वो देश के अच्छे नागरिक बनते हैं, जो बच्चों को सत्संग सेवा सुमिरण के साथ जोड़ते है वो माता-पिता भी खुद भी सुख पाते हैं और संसार को भी सुख प्रदान करते हैं।
निरंकारी सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज की शिक्षाओं का जिक्र करते हुए और बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जीवन के बचपन के उदाहरण देते हुए श्री सिंह ने आगे कहा कि गुरूमत के रास्ते पर चलना गुरूसिख का कर्तव्य है। इससे गुरूसिख के मन में विशालता आती है जिससे उसके लिए सभी एक समान हो जाते हैं आज के बच्चे ही कल डॉक्टर, वकील, कवि के साथ-साथ मिशन के रोशन मीनार कहलायेंगे। यह समागम हर साल की तरह गर्मीयों की जब छूटिटयां होती है तो बच्चे इधर उधर मस्ती करके अपना समय व्यतीत करते हैं जबकि निरंकारी साध संगत के बच्चे सालों साल से इस तरह के रूहानियत भरे माहौल में बाल समागम की तैयारी करते हैं।


इस समागम में बच्चों द्वारा तैयार की गई मर्यादा व अनुशासन पर आधारित कोई संदेश, सम्पूर्ण हरदेव बाणी, मर्यादित होगा अगर बालपन, सहज सुखी होगा फिर जीवन, बाल जीवन मेें सीेखें मर्यादा के गुण आदि विषयों पर स्किट, कवि दरबार, समुह गान के साथ-साथ हरदेव वाणी की गायन प्रतियोगिता की गई। जिसमें चंडीगढ़ जोन के सभी ब्रांचों से बच्चों ने बहुत उत्साह पूर्वक भाग लिया।

For Sale


अन्त में चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज श्री के0 के0 कश्यप जी ने आए हुए मुख्य अतिथि श्री नरपाल सिंह जी का व चंडीगढ़ जोन ने आई हुई सभी ब्रांचों के बच्चों के साथ आई हुई संगतों का धन्यवाद व स्वागत किया और कहा कि बच्चे देश, समाज व मिशन के कर्मधार हैं और जो बच्चे सत्गुरू और निरंकार के साथ जुड़ जाते हैं उनको जीवन में कभी भी कोई कठिनाई नहीं आती यदि आ भी जाए तो वह उसको निरंकार की रजा मानते हैैं। इस समागम में स्थानीय संयोजक श्री कुलदीप सिंह जी ने अपनी सारी टीम के साथ समागम को कामयाब करने के लिए पूर्ण सहयोग दिया।

Watch This Video Till End….

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

CISA Summit 2019 : इस मामले में भारत के पक्ष में 74 देशों ने किए हस्ताक्षर

CISA Summit 2019

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर भूटान के बाद दूसरे विदेश दौरे पर ताजिकिस्तान में हैं।

राजधानी दुशांबे में चल रहे पांचवें सीआइसीए सम्मेलन में विदेश मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance ) की हमारी पहल पर हमें विश्व भर से भारी समर्थन मिल रहा है।

74 देशों ने आज फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत बड़े पैमाने पर सौर ऊर्जा का उत्पादन किया जाना है।

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन दुनिया के 121 देश शामिल हैं।

इनमे से लगभग 80 फीसदी वे देश हैं जो कर्क और मकर रेखा के बीच स्थित हैं।

यानी कि ये देश सूर्य से सबसे कम दूरी पर स्थित हैं और इन देशों में सालों भर बहुत अधिक मात्रा में सौर ऊर्जा उपलब्ध रहती है।

आईएसए का लक्ष्य 2030 तक एक ट्रिलियन वाट (1000 गीगावाट) सौर ऊर्जा उत्पादन का है।

Watch This Video Till End….

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को वीआईपी सुविधा नहीं दी गई

आंध्र प्रदेश : आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को वीआईपी सुविधा नहीं दी गई है। एन चंद्रबाबू नायडू को शुक्रवार देर रात गन्नवरम हवाई अड्डे पर तलाशी से गुजरना पड़ा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुातबिक पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) चीफ एन चंद्रबाबू नायडू को विमान तक जाने के लिए वीआईपी सुविधा से भी वंचित कर दिया गया।

उन्हें आम यात्रियों की तरह बस में सफर करनी पड़ा। एयरपोर्ट पर एक सुरक्षा गार्ड को सुरक्षा प्रवेश द्वार एन चंद्रबाबू नायडू की तलाशी लेते देखा गया।

नायडू को विमान तक वीआईपी वाहन से पहुंचने की इजाजत नहीं दी गई।

खबरों से मिली जानकारी के मुातबिक टीडीपी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्ति की गई।

टीडीपी ने आरोप लगाया कि बीजेपी और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) बदले की राजनीति कर रही है।

For Sale

Watch This Video Till End….

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

Rugby Football Association is organising the 5th Junior National Rugby Championship at PU

Chandigarh, June 14, 2019  

Panjab University Chandigarh in collaboration with Chandigarh Rugby Football Association is organising the 5th Junior National Rugby Championship at Panjab University Chandigarh from 14-6-19 to 16-6-19 . Team consisting of total 32 Boys and 24 Girls are participating in the championship. 
 

 The championship was inaugurated by Prof Karamjit Singh , Registrar, PU , in his welcome  address,  informed  that  this  occasion is dedicated to commemorate The  550th Birth Anniversary Celebration of Guru Nanak Dev Ji.  He gave details of the contribution of  Guru Nanak Dev ji for upliftment  of society. 

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

Day 3 of Summer School at PU

Chandigarh June 14, 2019

On the third day of 5 day Summer School of the National Academy of
Sciences, India (NASI) being held at the Department of Physics, PU,
talks on Physics, Chemistry and  Environmental Science were delivered.

In the first session, Dr. P. K. Ahluwalia from Himachal Pradesh
University, delivered two very interesting talks, first one on
Discovery of Electron and second one on ‘what can I do after
Schooling’. Prof. D. Mehta from Physics Department, introduced various
basic concepts on measurements and corrected various misconceptions
regarding Solar Eclipse and use of microwave radiations.

For Sale

In the afternoon session, Prof. A.S. Ahluwalia from Botany Department
talked about the effect of effluents on the climate change. He
discussed various modern life styles being adopted by us which are
causing more carbon dioxide footprint on mother earth.

 Dr. Jayanti Dutta from Human Resource development Centre, PU, had an
interactive session and highlighted how one’s thinking process
transforms to a more open and creative one with the help of simple
tasks and exercises from science.

Dr. Saurabh Jain and Mr. Pramod Prashar interconnected the Physics
with Chemistry knowledge through easy experimental demonstrations.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….