खादी बोर्ड के पंचकूला मुख्यालय स्थित हरखादी स्टोर पर केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर को मिलेगी दस प्रतिशत छूट
हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ ने कहा कि खादी बोर्ड से वित्तीय सहायता प्राप्त इकाईयों के निर्मित सामान को हैफेड के आउटलैट और सोसायटियों के माध्यम से बेचा जायेगा। उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा पंचकूला मुख्यालय पर संचालित हरखादी स्टोर से सामान खरीदने वाले सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दस प्रतिशत की विशेष छूट दी जायेगी।
श्रीमती कक्कड़ आज खादी एवं ग्रामोउद्योग बोर्ड के सेक्टर-2 पंचकूला स्थित मुख्यालय में त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने बताया कि प्रदेश मे खादी एवं ग्रामोउद्योग बोर्ड से वित्तीय सहायता प्राप्त इकाईयों द्वारा खादी का सामान तैयार किया जाता है। इन इकाईयों को विपणन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये बोर्ड ने निर्णय लिया है कि हरियाणा में स्थित हैफेड के सभी आउटलैट पर खादी का सामान बेचा जायेगा। इसके अलावा हैफेड के अंतर्गत आने वाली सहकारी विपणन समितियों, प्राइमरी एक्ग्रीकल्चर कापोरेटिव सोसायटियां और फेयर प्राईज शाॅप के माध्यम से भी यह सामान बेचा जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से जहंा उत्पादन करने वाली इकाईयों को प्रोत्साहन मिलेगा वहीं जनता को भी खादी के उत्पाद अपने नजदीकी स्थान पर आसानी से उपलब्ध हो सकेगे।
उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा पंचकूला मुख्यालय को हरखादी स्टोर स्थापित किया गया है। इस स्टोर पर खादी मित्र के नाम से अन्य सरकारी संस्थाओं द्वारा निर्मित सामान बेचने का निर्णय लिया गया हैं। इसके अलावा इस स्टोर से यदि कोई सरकारी कर्मचारी व पेेंशनर्स सामान खरीदेगा तो उसे दस प्रतिशत की छूट दी जायेगी। बैठक में बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेखर विद्यार्थी, अतिरिक्त निदेशक एसएन सिंह, सदस्य योगेश शर्मा, संयुक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयपाल गुप्ता, सदस्य विजय शर्मा, महाबीर कौशिक, मदनलाल शर्मा और पवन कुमार भी उपस्थित रहे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-27 15:03:482019-06-27 15:03:50हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड हैफेड के आउटलैट व समितियों के माध्यम से बेचेगा खादी उत्पाद- गार्गी कक्कड़
This is for the information of the candidates in particular and public in general that the Answer-key alongwith Question Booklet of PU-LL.B. (3Year) Course Entrance Test-2019 conducted by Panjab University on 22nd June 2019 is available on the Website i.e. http://exams.puchd.ac.in/show-noticeboard.php
The candidates can file their objections regarding discrepancy and accuracy of the answers by email at [email protected], by June 29, 2019 upto 10:00 a.m.
[responsivevoice_button
voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]
गांव भागसर में जनसंपर्क विभाग का विशेष प्रचार अभियान व रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित
किसान अपने खेत में बीज व दवाई का प्रयोग करने से पहले एक बार कृषि विभाग के विशेषज्ञों से सलाह अवश्य ले लें, ताकि उन्हें सही जानकारी मिल सके। प्राय: देखने में आता है कि किसान दुकानदार की सलाह पर ही निर्भर होकर बीज व दवाई इस्तेमाल कर लेते हैं, जोकि कई बार किसान के लिए आर्थिक रूप से नुकसानदायक सिद्ध होता है। दुकानदार अपने फायदे के अनुरूप ही दवाई व बीज के संबंध में जानकारी देता है, जबकि विभागीय अधिकारी जरूरत अनुसार ही बीज व दवाई के प्रयोग की सलाह देते हैं। इसलिए किसान कोई भी बीज व दवाई का प्रयोग करने से पहले दुकानदार की बजाए कृषि विभाग के विशेषज्ञों से संपर्क करके उनसे सलाह अवश्य लें।
भजन पार्टियों ने गीतों के माध्यम से लोगों को किया सरकार की योजनाओं व सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक
यह बात कृषि विभाग के अधिकारी सुभाष गोदारा ने गत सायं गांव भागसरा में लोकसंपर्क विभाग की ओर से आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर सूचना, जसंपर्क एवं भाषा विभाग के उप निदेशक डॉ. साहिब राम गोदारा, गांव के सरपंच सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। विभागीय भजन पार्टियों ने सरकार की योजनाओं से लेकर नशा, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, स्वच्छता अभियान आदि सामाजिक मुद्दों पर भजनों व गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
श्री सुभाष गोदारा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के उद्ेश्य से अनेक योजनाएं लागू की हैं। हाल ही में किसानों के लिए लागू की गई किसान निधि स मान योजना इसी में से एक हैं। उन्होंने कहा कि इस दिशा में केवल सरकार की योजनाओं से सफलता नहीं मिल सकती है। निर्धारित अवधि में इस लक्ष्य को तभी प्राप्त किया जा सकता है, जब किसान स्वयं इसमें अपना सहयोग करेगा। सहयोग का मतलब है कि किसान अपनी आवश्यकता अनुसार ही खर्चे करें और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व तकनीक के आधार पर ही खेती करे। यदि किसान योजनाओं व विभागीय विशेषज्ञों के अनुरूप तकनीक आधारित खेती पर ध्यान देगा तो अवश्य ही 2022 में किसान की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को पूरा किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि जहां पर पानी की कमी है, वहां पर किसानों के लिए सरकार ने टपका सिंचाई के तहत सब्सिडी लागू की है। इसलिए किसान इसका फायदा उठाकर कम पानी में भी अधिकतम पैदावार ले सकते हैं। इसी प्रकार किसान जब भी कोई बीज या दवाई का प्रयोग करें उससे पहले कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर जानकारी जरूर लें। इस मामले में ज्यादातर किसान स्वयं इतने अनुभवी होने के बावजूद भी दुकानदारों से बीज व दवाई की जानकारी लेते हैं, जोकि किसान के लिए आर्थिक रूप से नुकसानदायक सिद्ध होती है। उन्होंने कहा कि किसानों को बीज व दवाई से संबंधित कोई भी जानकारी लेनी वे उनसे किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा बीज व दवाई खरीदने के उपरांत दुकानदार से पक्का बिल या रशीद अवश्य लें। बीज व दवाई के खराब निकलने की हालत में संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी तथा किसान को हर्जाना दिलवाया जाएगा।
उप निदेशक डॉ. साहिब राम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लोगों की आमदानी को बढाने व उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। लोगों को योजनाओं की जानकारी होगी तभी वे उनका अधिक ला ा उठा सकेंगे। इसलिए गांव-गांव लोकसंपर्क विभाग की भजन पार्टियां लोगों को सरकार की योजनाओं व विकासात्मक कार्यों की जानकारी गीतों व भजनों से दे रही हैं। उन्होंने कहा कि वे सरकार द्वारा कोई भी कैंप, सेमिनार या शिविर जब भी लगाए जाते हैं, तो उनमें जरूर भाग लें। कृषि विभाग द्वारा समय-समय पर सेमिनार लगाकर कृषि संबंधी जानकारी दी जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार न केवल लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त करने की दिशा में कदम उठा रही है अपितु समाज में फैली कुरीतियों के प्रति भी गंभीर है। सरकार स्वच्छता से लेकर नशा मुक्ति को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है। नशा समाज के लिए एक भयानक बीमारी है, जोकि युवाओं को गलत दिशा में ले जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि नशा न केवल समाज को बर्बाद कर रहा है, बल्कि यह युवा पीढ़ी के उज्जवल भविष्य पर साया बनकर मंडरा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से दी जाने वाली सेवाएं व योजनाएं अब अंत्योदय सरल केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इससे लोगों को अब जिला मु यालयों पर जाकर विभागों के द तरों में चक्कर नहीं लगाने पड़ते। अपने नजदीकी सरल केंद्रों के साथ-साथ लोग अपने घरों में कंप्यूटर अथवा मोबाइल के माध्यम से भी सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के उपरांत उन्हें निर्धारित समयावधि में सेवाओं व योजनाओं का लाभ घर बैठे मिल रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी।
विभाग के जुगती राम व लाला राम लीडर भजन पार्टी कलाकारों ने गीतों, रागनियों व भजनों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों का बखान किया व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों का मनोरंजन किया। गांव के सरपंच सुखदेव सिंह ढिल्लों ने लोकसंपर्क विभाग का धन्यवाद करते हुए कहा कि ग्रामीणों को विभागीय रात्रि ठहराव कार्यक्रम के जरिये सरकार की योजनाओं की जो जानकारी मिली है, लाभार्थियों के लिए सहायक सिद्ध होगी।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-27 13:28:582019-06-27 13:29:00किसान बीज व दवाई के प्रयोग से पहले कृषि विभाग के विशेषज्ञों से सलाह लें : सुभाष
It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examination has been declared:- 1. M.Sc.(Honours School) Bio-Technology, 4thSem., May 2019 2. M.Com(Honours), 4thSem., April 2019 3. B.Sc.(Honours) Bio-Technology, 6th Sem., May 2019 4. B.Sc.(Honours) Chemistry, 6th Sem., May 2019 5. B.Sc.(Honours) Anthropology, 6th Sem., May 2019
The three day workshop to sensitize the students about the various Skill Development Programme, academic courses and infrastructure support that is offered by Panjab University was successfully concluded, here today. Candidates from all walks of life participated in this workshop and the Chairpersons of University Institute Of Hotel And Tourism Management, University Business School, Music, University Institute of Applied Management Sciences and Art History and Visual Arts informed them about different courses that a student can opt, the ways of taking admissions in these courses, research opportunities, placement details, departmental thrust areas, eminent alumni’s, infrastructure and new courses that are being introduced. Students asked many questions from the chairpersons and after being satisfied showed their interest to be a part of Panjab University
[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-26 17:48:092019-06-26 17:48:123 Days Workshop concludes at PU
स्वच्छता में नगर निगम पंचकूला का बेहतर प्रदर्शन-चंडीगढ़ से बेहतर है निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था- लतिका शर्मा
विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में ठोस कूड़ा प्रबंधन की समस्या के स्थाई समाधान के लिये में कूड़ा प्रबंधन प्लांट लगाने के टेंडर जारी किये जा चुके है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस परियोजना का शिलान्यास किया जायेगा और इसके उपरांत शहर का स्थाई स्तर और अधिक बेहतर होगा।
श्री गुप्ता आज रेड बिशप पर्यटक स्थल पंचकूला में नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छता पुरस्कार कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में विधायक श्रीमती लतिका शर्मा भी विशेषतौर पर उपस्थित रही और दोनों विधायकों ने नगर निगम के सभी 20 वार्डोंं के सफाई कर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि नगर निगम पंचकूला ने देशभर में स्वच्छता संरक्षण में 71वां स्थान हासिल किया है और हरियाणा में जिला का तीसरा स्थान है। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को सुधारने में सफाई सैनिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और जिला के रैंक में और अधिक सुधार के लिये हर नागरिक को भी इसमें अपना सहयोग देना होगा। उन्होंने नगर निगम द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों, सुरक्षा के लिये लगाये गये सीसीटीवी कैमरे, 14 स्थानों पर वाईफाई सुविधा तथा अन्य उपलब्धियों का भी विस्तारपूर्वक जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 21 जुलाई को पंचकूला में स्वच्छ पंचकूला, स्वस्थ पंचकूला और सुंदर पंचकूला विषय पर एक बड़े स्तर की मैराथन का आयोजन किया जायेगा।
विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि विकास के साथ साथ स्वच्छता भी जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने इस विषय की ओर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने पंचकूला नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता स्तर में सुधार के लिये सफाई कर्मियों के सहयोग की सराहना की और कहा कि सामुहिक प्रयासों से स्वच्छता के मामले में पंचकूला जिला चंडीगढ़ से बेहतर स्थिति में पंहुचा है। उन्होंने स्वच्छता रैंक में और अधिक सुधार के लिये सभी से अपील की और कहा कि स्वच्छता को हर नागरिक अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाये।
इस मौके पर नगर निगम के अधिकारियों ने स्वच्छता और विकास संबंधि कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ साथ उनके मेधावी बच्चों को नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाता हैं।
इस मौके पर नगर निगम के आयुक्त राजेश जोगपाल, नगराधीश गगनदीप सिंह, सिविल सर्जन डॉ0 योगेश शर्मा, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, उप सिविल सर्जन डॉ लीजा जोशी, स्वच्छ भारत मिशन के लिये पंचकूला की ब्रांड अंबेस्डर सुधा शर्मा, मेघा सहित विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-26 16:54:022019-06-26 16:54:05पंचकूला के ठोस कूड़ा प्रबंधन प्लांट के टेंडर जारी- शीघ्र होगा इस परियोजना का शिलान्यास- ज्ञानचंद गुप्ता
With the ongoing admission process in Panjab University, Chandigarh, the last date of which is 3rd July, 2019, an overwhelming response in terms of applications received for various courses has been observed. It is also apprehended that after the declaration of results for various PG Courses, the number of applications will increase further. The details of courses are given as under:-
Department Program Total Application EVENING STUDIES-MULTI DISCIPILINARY RESEARCH CENTER B.Com(Evening Studies-Multi Disciplinary Research Center) 953 EVENING STUDIES-MULTI DISCIPILINARY RESEARCH CENTER B.A. (Evening Studies – Multi Disciplinary Research Center) 861 DEPARTMENT OF ECONOMICS B.A. (Hons.) Economics 701 INSTITUTE OF EDUCATION TECHNOLOGY AND VOCATIONAL EDUCATION B.A. B.ED 579 INSTITUTE OF SOCIAL SCIENCES EDUCATION AND RESEARCH B.A. (Hons.) Five Year Integrated Program 491 DEPARTMENT OF POLITICAL SCIENCE M.A.(Political Science) (Department of Political Science, PU) 433 DEPARTMENT OF PSYCHOLOGY M.A. (Psychology) 407 DEPARTMENT OF SOCIOLOGY M.A. (Sociology) 326 DEPARTMENT OF FRENCH AND FRANCOPHONE STUDIES Certificate In French 294 DEPARTMENT OF PUBLIC ADMINISTRATION M.A. in Public Administration 237
[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-25 14:15:032019-06-25 14:15:05With the ongoing admission process in Panjab University, Chandigarh, the last date of which is 3rd July, 2019
It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examination has been declared:-
In order to facilitate the students to fill the online Admission Forms and upload their documents for various courses available in the portal http://onlineadmissions.puchd.ac.in, help desks have been established in the following departments. Chairpersons provided desk-top/computer along with scanner/internet facility and deputed a technical person for the said purpose.
a. University Institute of Engg. & Technology
b. University Institute of Pharmaceutical Sciences.
c. University Business School
d. Department of Zoology
e. Department of Biotechnology
f. University School of Open Learning (Library)
g. Dept.of Evening Studies
[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]
The research paper of Dr. Suman Lata, Library Assistant at Department of English and Cultural Studies, Panjab University was selected for Best Paper Award in an International Conference on Qualitative and Quantitative Methods in Libraries organised by International Research Conference (IRC) held on 4-5 June, 2019 at New York, USA.
[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-25 13:54:502019-06-25 13:54:52PU Doctor awarded Best Paper Award