*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

आम बजट 2019-20: केंद्र सरकार आगामी पांच जुलाई को पेश होने वाले आम बजट में 16 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का प्रावधान कर सकती है।

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार आगामी पांच जुलाई को पेश होने वाले आम बजट में 16 नई वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन-18) ट्रेन चलाने का प्रावधान कर सकती है। स्वदेशी तकनीक वाली सेमी हाईस्पीड (160 किलोमीटर प्रतिघंटा) इस ट्रेन को प्रमुख रेल मार्गों पर चलाया जाएगा। इसके अलावा 240 से अधिक मेल-एक्सप्रेस सहित राजधानी और शताब्दी ट्रेन को चलाने की व्यवस्था की जाएगी।

देश के प्रमुख रेल मार्गों पर रेल यात्रियों के लिए प्रत्येक पांच से सात मिनट में ट्रेन चलाने के लिए प्रमुख रेल मार्गों पर दिल्ली-कोलकाता-चेन्नई-मुंबई के बीच हाईस्पीड कॉरिडोर बनाने की बजट में व्यवस्था होने की उम्मीद है। 

For Sale

इस बार टैक्स (Tax) को लेकर भी बदलाव दिया जा सकता है। लेकिन हम बजट इतिहास (Budget History) पर नजर डालें तो सभी तथ्य सामने आ जाएंगे जो कि देश के आर्थिक हालात बताते हैं।

स्वतंत्र भारत (Independent India) के पहले बजट से लेकर अब तक अनेकों मौके आए हैं जब बजट के प्रावधानों ने देश को नई दिशा देने की कोशिश की है।

बजट के समय में बदलाव वर्ष 2001 में अटलबिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने किया था। एनडीए सरकार ने अंग्रेजी परंपरा को तोड़कर सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश करनी की परंपरा शुरू की।

साल 2000 तक अंग्रेजी परंपरा के अनुसार बजट शाम 5 बजे पेश किया जाता था। लेकिन साल 2001 में पहली बार सुबह 11 बजे तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने बजट पेश करने की शुरुआत की थी।

तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा को साल 2002 के केंद्रीय बजट (Budget) में सबसे अधिक रोलबैक (Rollback) शामिल करने के लिए जाना जाता है।

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने साल 1994 के अपने बजट में सर्विट टैक्स (Service Tax) के टर्म को भारत के सामने रखा था। इसी साल के केंद्रीय बजट में सर्विस टैक्‍स का प्रावधान किया गया। जिसे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने पेश किया था।

साल 1973-74 के बजट को भारत के ब्लैक बजट के नाम से जाना जाता है, क्योंकि इस साल देश का बजट घाटा 550 करोड़ रुपए था।

इस बजट के माध्यम से सामान्य बीमा कंपनियों, भारतीय तांबा निगम (Indian copper corporation) और कोयला खानें के राष्ट्रीयकरण के लिए 56 करोड़ रुपए मुहैया कराए गए। वित्त वर्ष 1973-74 के लिए बजट में अनुमानित घाटा 550 करोड़ का था। यह बजट यशवंतराव बी. चव्हाण ने 28 फरवरी 1973 को पेश किया था। 

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

मोटापे से लीवर हो सकता है डैमेज: डा. अनुपम गोयल

पंचकूला, 29 जून ( ):

‘भारत की शहरी आबादी के 70 प्रतिशत लोग मोटापे का शिकार’

पारस अस्पताल पंचकूला के डाक्टरों व माहिरों की टीम ने लोगो में मोटापे तथा इसके नुकसान प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए आज यहां पत्रकारों के साथ बातचीत की। पारस अस्पताल के बेरिएट्रिक व लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के माहिर डा. अनुपम गोयल ने पत्रकारों को संबोधन करते हुए कहा कि हाल ही में हुए एक अध्यन्न से एक बात सामने आई है कि भारत की शहरी आबादी के 70 प्रतिशत लोग मोटापे का शिकार हैं। इसके साथ हमारा देश मोटापे की विकराल समस्या की तरफ बढ़ रहा है।

मोटापे में भारत विश्वभर में तीसरे स्थान पर: डा. अनुपम गोयल

डा. गोयल ने स्वास्थ्य संबंधी एक मैगजीन लांसे इंडिया में प्रकाशित इस रिपोर्ट का जिक्र करते हुए बताया कि अमरीका तथा चीन के बाद भारत में सबसे अधिक मोटे लोग रहते हैं। उन्होंने बताया कि हमारे बालकों की आबादी में 3 करोड़ से अधिक लोग मोटापे की बीमारी का शिकार हैं। डा. गोयल ने कहा कि उन्होंने बताया कि दुनिया भर में मोटापे के कारण 2000 अरब डालर वाॢषक खर्च हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में 6 करोड़ 20 लाख शुगर की बीमारी के मरीज या तो बहुत ज्यादा मोटे हैं तथा या उनका वजन जरूरत से ज्यादा है। इन लोगों में चर्बी के कारण मोटापा है तथा बहुत ज्यादा बड़े पेट वाले हैं। 

भारत में शुगर के 60 प्रतिशत मरीजों में मोटापे के लक्षण

डा. गोयल ने यह भी बताया कि मोटापा शुगर की बीमारी के लिए भी जिम्मेदार है। इसके अलावा मोटापे के कारण हड्डियों खुर्रने की बीमारी, महावारी में बेनियमता, बांझपन तथा हर्निया, कैंसर व दिल का दौरा भी पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि एक पुराना विचार है कि मोटापा अमीर लोगों की बीमारी है। उन्होंने कहा कि असल में मोटापा सिर्फ ज्यादा खाने से नहीं होता, यह अमीर, गरीब दोनों को हो सकता है।

For Sale

डा. गोयल ने बताया कि बेरिएट्रिक विधि द्वारा आप्रेशन करके मोटापा घटाया जा सकता है तथा इस तरह की सजर्री के बाद 90-95 प्रतिशत लोगों को शुगर की बीमारी से निजात मिलती है। 


पारस अस्पताल के फैकलिटी डायरेक्टर आशीष चड्ढा ने कहा कि भारत में 60 प्रतिशत शुगर के मरीजों में मोटापे का लक्ष्ण सामने आए है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में मोटापे के प्रति जागरूकता पैदा करना बहुत जरूरी है। 

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के उपलक्ष्य में आज योजना भवन सैक्टर-4 पंचकूला में अर्थ एवं सांख्यिकी विश्लेषण विभाग द्वारा राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पंचकूला , 29 जून  

   

  राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के उपलक्ष्य में आज योजना भवन सैक्टर-4 पंचकूला में अर्थ एवं सांख्यिकी विश्लेषण विभाग द्वारा राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांख्यिकी के पितामह प्रोफेसर प्रशांत चन्द्रा महालानोबिस की स्मृति में प्रतिवर्ष 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस का इस वर्ष का विषय सतत् विकास तय किया गया था और इस कार्यक्रम अर्थ एवं सांख्यिकी विश्लेषण विभाग के साथ- साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, जन स्वास्थ्य, कृषि, लोक निर्माण व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

For Sale

 इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्थ एवं सांख्यिकी विश्लेषण विभाग के निदेशक डाॅ रविन्द्र सिंह मल्हान ने की और उन्होंने दीप शिखा प्रज्जवलित करके इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रौफेसर पी0सी0 महालानोबिस के जीवन व उपलब्धियों पर आधारित टैली फिल्म का प्रसारण किया गया। 

डाॅ मल्हान ने इस अवसर पर कहा कि आर्थिक और समाजिक क्षेत्र के प्रमुख विषयों में सतत् विकास के लिए वैश्विक स्तर पर 17 लक्ष्यों को तय किया गया है। यह लक्ष्य तय करने में भारत की विशेष भूमिका रही है। इन लक्ष्यों में आर्थिक विकास के साथ- साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, शिशु ओर माता मृत्यु दर, प्राकृतिक स्रोतों का संरक्षण, पर्यावरण प्रदूषण , गरीबी जैसे समाजिक सरोकार भी शामिल किए गए हैं।उन्होंने कहा कि किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए आंकड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।इसलिए आंकड़ों की स्टीक जानकारी, इन आंकड़ों के आधार पर 17 वैश्विक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बजट विभाजन, खर्च प्रक्रिया की मोनिटरिंग के लिए इंडिया डेशबोर्ड तैयार किया गया है। हरियाणा प्रदेश द्वारा इस क्षेत्र मे विशेष पहल करते हुए हरियाणा एसडीजी विजन 2030 का डैशबोर्ड 27 ंजून 2017 को ही लांच किया जा चुका है। 

उन्होंने विभिन्न विभागों में बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इसके लिए काॅमन मैनजमैंट इंफरमेश्न सिस्टम जरूरी है और यह कार्य इस डैशबोर्ड के माध्यम से बेहतर तरीके से किया जा सकता है। इसके अलावा आज की इस बैठक में राज्य और जिला स्तर पर होने वाले सर्वे, उनकी सूचनाओं के आदान- प्रदान तथा भविष्य में सूचनाओं की जानकारी के लिए किए गए सुधार इत्यादि विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। 

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

PU – CET (P.G.) -Entrance Test-2019

Chandigarh:

This is for the information of the public in general and students in particular that the results of PU – CET (P.G.) -Entrance Test-2019 conducted by Panjab University on 08.6.2019 and 09.6.2019 respectively have been declared and available on http://results.puchd.ac.in  website.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

Candidates from the PU IAS Centre clear PCS Executive

Chandigarh:

 Five candidates who underwent training for the PCS Executive interview at the IAS Centre,  Panjab University have been selected as PCS Executive officers. It is indeed a matter of pride for the Centre and the University to see their students shining. Priyanka Kairon, Aayush Gupta, Navjot Kaur Sandhu, Varinder Singh Khosa and Karan Singh Sandhu were among the 9 students who were provided training at the IAS Centre through mock interviews conducted in the months of April and May 2019. They have been awarded rank 17  21, 24, 25 and 32 respectively.  

For Sale

Prof. Parmjit Kaur, Director, IAS Centre and the Coordinator,  Dr. Shruti Bedi said that they would host a program to honour the selected candidates soon. They were thankful to the panelists of the mock interviews who had put in so much effort for the students.  

        The IAS Centre is conducting the entrance test for the students for the IAS coaching batch on 19th July 2019. The batches for the PCS Executive,  PCS Judiciary and UGC will also be commencing in August and September 2019.  

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

PU

Chandigarh:

 The English Proficiency Course was started in June 2019 and the batch of 
students will continue learning till May 2020 with online support from Skills Anytime, the online partner. 


        The Department of English and Cultural studies initiated a vacation batch of the English proficiency Course in the month of June. The Course ran smoothly and successfully. The participants were a heterogeneous group of ten candidates ranging from teenagers to a senior citizen varying immensely in their levels of proficiency.
       

The English Proficiency Course covers the skills of language – Listening, 
Speaking, Reading and Writing – along with the practice of grammar. It aims at filling the individual gap areas as well as collective gap areas due to mother tongue interference. 

For Sale


        Dr. Meenu Gupta coordinated the course with Prof. Pushpinder Syal as mentor and trainer and Prof. Deepti Gupta as the Chairperson of the Department of English. Along with them, the facilitators – Gurleen, Chanchal. Muskaan, Simrat, Prashant, Pratibha – helped in steering the programme. The success of the course can be gauged by the following feedback quotes: “Thanks a lot. It’s really worth.”  “don’t want this 
to end”. The department will continue to train more students through the year.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

PU Results

Chandigarh:


        It is for the information of the general public and students of Panjab 
University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examination has been declared:-

For Sale


1.      B.Sc (General) 6th Semester,May-19
2.      B.Sc (Microbial & Food Technology ) 6th Semester,May-19

        The students are advised to see their result in their respective 
Departments/Colleges/University website.   

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]            

Watch This Video Till End….                 

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

PU

Chandigarh:

This is for the information of the candidates in particular and public in 
general that those candidates who had deposited their fee for M.Phil & Ph.D. Entrance Test-2019 well in time but could not complete their forms online should contact the Dr. A.P.J. Abdul Kalam Computer Centre, Panjab University, Chandigarh to complete their forms upto 03rd July 2019 till 4:00 P.M. The candidates should bring scanned photograph alongwith signature in Pen Drive alongwith a fine of Rs. 500/-. No further communication in this regard will be entertained thereafter. 

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

The Department of Life Long Learning & Extension, PU organized a One-day workshop at Panjab University Regional Centre, Shri Mukatsar Sahib

Chandigarh June 28, 2019 


        The Department of Life Long Learning & Extension, Panjab University organized a One-day workshop at Panjab University Regional Centre, Shri Mukatsar Sahib. About 70 students of Local Colleges Schools and Community members along with 12 faculty members attended the workshop. Dr.Parmjit Singh Kang, Chairperson, Department of 
Life Long Learning & Extension introduced the Resource Persons and informed the participants about Various Courses, Procedure of Admission, Fee structure, Last date to apply and Hostel Facilities for out station students etc. 

        Dr. Parmjit Singh Kang in particular informed the participants about the short term Vocational and Skill Development Courses being run by the Department. On the inquiry Dr.Kang conveyed to them that at present, Department is running a regular Two Semester Diploma in Pre-school Education along with the Certificate Course in Computer Applications and Short-term Course in Fashion Designing and Cosmetology etc. He also said the Department can organize any such courses on demand. 

        Dr. Gaurav Gaur, Assistant Professor, Department of Social Work informed the participants about courses being run by his Department. Dr. Jasbir Singh from the Department of History conveyed to the participants about the value and relevance of the subject of History. 


        Dr. Jasminder Singh Dhillon, Director P.U.R.C. informed the participants about the courses being offered at Panjab University Regional Centre. Dr. Parmjit Singh Dhingra, Former Director from the Panjab University Rural Centre, Kauni, conveyed to participants about the courses being offered at Kauni Centre, Dr. Gurpreet Kaur from Panjab University Regional Centre conducted the workshop and 
proposed a Vote of Thanks. 

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

मुंबई के कई इलाकों में तेज बारिश, 48 घंटे का अलर्ट जारी

मुंबई: 25 जून को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मानसून ने दस्तक दे दी है। आज शुक्रवार को मुंबई में मौसम की पहली बारिश हुई है। शुरुआत में हल्की हल्की बारिश हुई और उसके बाद फिर कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है। कई इलाकों में जलजमाव हो गया है।

बता दें कि सबसे पहले मानसून ने केरल में दस्तक दी थी। जिसके बाद वो महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के इलाकों में पहुंचा। 21 जून को ओडिशा के तट पर दस्तक दी। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून की बारिश मुंबई के साथ गुजरात के कई इलाकों में भी होगी। मानसून के आने से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है।

For Sale

बता दें कि सबसे पहले मानसून ने केरल में दस्तक दी थी। जिसके बाद वो महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के इलाकों में पहुंचा। 21 जून को ओडिशा के तट पर दस्तक दी। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून की बारिश मुंबई के साथ गुजरात के कई इलाकों में भी होगी। मानसून के आने से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है।

वहीं सड़कों पर पानी भरने के कारण ऑफिस जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश की वजह से लोकल पर भी असप पड़ा है। इतना ही नहीं मुंबई एयरपोर्ट के पास विजिबिलटी भी कम हो गई है। जिसकी वजह से उड़ान में दिक्कत आ सकती है। बताया जा रहा है कि पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों जैसे अंधेरी, जोगेश्वरी, बोरिवली, दादर, घाटकोपर, मुलुंड, चर्चगेट में भारी बारिश हो रही है।

Watch This Video Till End….