City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

PU is organising a Joint Summer School on the theme of Renewable energy from July 8-26 July, 2019 in which students from Stony Brook University New York, US are going to participate.

Chandigarh July 5, 2019 

Panjab University is organising a Joint Summer School on the theme of 
Renewable energy from July 8-26 July, 2019 in which students from Stony Brook University New York, US are going to participate.  

During the same time under global exchange program Students of PU are going to Strasbourg, France for attending Summer School to be conducted by Nottingham Law School of Nottingham Trent University, UK. Six students from different departments have been selected through selection process by the Office of Dean International Students PU. These students will represent Panjab University in this summer school which will start on 7th July 2019 and finish on 13th July 2019. 

For Sale

The purpose of this summer school programme is to introduce the students to the concept of European Human Rights and to provide practical examples of when these rights are breached. The programme also looks at Human Rights from a non-European perspective and there is also focus on Health Rights, such as the right to life and other bio-ethical issues. The course provides valuable academic and wider learning for the students.  

Watch This Video Till End….

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

Lipase patent granted

Chandigarh July 5, 2019 

 In the true meaning of Industry-Academia collaboration and innovation, Dr. Rohit Sharma, Chairperson, Department of Microbial Biotechnology, Panjab University, Chandigarh was successfully granted a patent entitled “Lipase/esterase- catalysed synthesis of alkyl esters by trans esterification for a term of 20 years in accordance with the provisions of the Patent Act, 1970. 

 Dr. Rohit Sharma and his research group has been working on the enzyme, lipase for 15 years that has led to another achievement in the name of the University and the scientist. Lipase as an enzyme is extremely flexible with regard to its applications and market value, which is huge. Lipase is used for the production of biofuels and a large number of other products like edible flavours, intermediates for pharmaceuticals having massive societal impact. It also has large industrial applications ranging from healthcare to food industry. 

He further informed that they have developed and designed a process that 
synthesises esters (for Biofuel) and flavouring agents using this novel enzyme that trans-esterifies the substrate into a useful molecule, Fatty Acid Methyl Esters. 

For Sale

The invention provides a novel bacterial strain useful for producing methyl 
esters and the process for same.” said Dr. Rohit Sharma.  

 He has been very working in collaboration with the industry for over a decade now. He also has a number of national and international linkages and recognitions in the field of Microbial Biotechnology. 

  Promoting innovation and the importance of intellectual property among the students of the University Dr. Rohit Sharma is also heading BioNEST (Bioincubator) at Panjab University. Panjab University is amongst the lead University in being granted the pre-incubation and incubation space. He has also been awarded the Pfizer-IIT Intellectual Property award 2018. Ms. Jasjeet Kaur, Dr. Vishal Thakur, Nils Kare Birkland and Mr. S.K Rana were part of the research group.       

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

केंद्र : पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र बंद करने से भारतीय विमानन कंपनियों को हुआ 548 करोड़ का घाटा

पाकिस्तान द्वारा अपनी हवाई क्षेत्र को भारत के लिए बंद करने से भारतीय विमानन कंपनियों को 548 करोड़ का घाटा हुआ है।

पाकिस्तान ने हाल में ही अपने हवाई क्षेत्र को बंद रखने की समय सीमा 12 जुलाई तक बढ़ा दी है। बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र को बंद कर रखा है।

इस कारण खाड़ी देशों, पश्चिम-मध्य एशिया सहित कई देशों को जाने वाली भारतीय एयरलाइंस की फ्लाइट को अरब सागर का चक्कर लगाते हुए जाना पड़ रहा है। पाकिस्तान के वायुसीमा बंद करने से भारतीय एयरलाइंस को नुकसान उठाना पड़ रहा है। 

For Sale

हाल में ही जी-20 में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पाक वायुसीमा से न होकर अरब सागर और ओमान होते हुए किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक पहुंचे थे। हालांकि पाक ने उनके विमान को अपने देश के उपर से होकर जाने के लिए अनुमति दे दी थी।

नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि पाक हवाई क्षेत्र के बंद होने से 2 जुलाई तक भारतीय विमानन कंपनियों को हुआ 548 करोड़ का घाटा हुआ।

जिसमें  2 जुलाई एयर इंडिया को 491 करोड़, 31 मई तक इंडिगो को 25.1 करोड़ और 20 जून तक स्पाइस जेट को 30.73 करोड़ और गोएयर को 2.1 का घाटा हुआ।

Watch This Video Till End….

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करने वाली हैं।जानें ? खास बातें

नई दिल्ली:

मोदी सरकार (Modi Govt) के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पेश करने वाली हैं।

आज सुबह वो अपने आवास से सबसे पहले वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के लिए रवाना हुईं। जहां उन्होंने बजट से जुड़ी कॉपियां अपने ब्रीफकेस (Briefcase) में रखी। जिसे बजट ब्रीफकेस (Budget Briefcase) भी कहा जाता है।

लेकिन इस बार महिला वित्त मंत्री ने बजट ब्रीफकेस नहीं दिखाया। लेकिन उनके हाथ में एक नया मखमली लाल कपड़े में लिपटी बजट कॉपियां नजर आईं, इस लाल कपड़े के ऊपर अशोक स्तंभ का चिन्ह दिख रहा है। इसी के अंदर बजट की कॉपियां हैं। इस बार बजट की तस्वीर नई नजर आई हैं।

बजट ब्रीफकेस की शुरुआत ब्रिटिश काल से शुरू हुई थी। बजट वाली दिन पहले चमड़े की बैग या ब्रीफकेस के साथ वित्त मंत्री संसद भवन पहुंचते हैं।

आजादी के बाद पहले वित्त मंत्री आरके शानमुखम चेट्टी लेदर के थैले के साथ संसद भवन पहुंच थे। उसके बाद कई दशकों तक यहीं थैला लेकर वित्त मंत्री पहुंचते थे।

For Sale

इस बजट ब्रीफकेस में देश के वित्त वर्ष का आर्थिक स्थिति का लेखा-जोखा होता है। 

थैले से ब्रीफकेस में बदलने की परंपरा को पूर्व प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने तोड़ा और सूट बूट के साथ नया चमड़े का ब्रीफकेस लेकर संसद पहुंचे और देश का बजट पेश किया। 

मनमोहन सिंह के बाद 2019 के अंतरिम बजट तक इसी चमड़े का ब्रीफकेस में बजट की कॉपियां आई लेकिन मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहले बजट का ब्रीफकेस थोड़ा सा बदला हुआ नजर आ रहा है। 

Watch This Video Till End….

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

बुधवार देर रात कला ग्राम, मनीमाजरा में एक भीषण एक्सीडेंट हो गया, जिसमे दो लोगों की मौत हो गई

चंडीगढ़ : 

बुधवार देर रात करीब 2:30 बजे एक भीषण एक्सीडेंट हो गया, जिसमे दो लोगों की मौत हो गई।दोनों भंगड़ा आर्टिस्ट थे। दरअसल एक बाइक पर सवार होकर तीन चचेरे भाई बुधवार रात को कला ग्राम मनीमाजरा से रात करीब 2:30 बजे एक प्रोग्राम ख़त्म करके अपने घर आ रहे थे।

For Sale

जैसे ही वह सेक्टर 16 / 17 डिवाइडिंग रोड के पास पहुंचे तो उनकी बाइक स्लिप कर गई। जहां स्लिप करने के बाद बाइक वहां लगे इलेक्ट्रिक पोल से जा टकराई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Watch This Video Till End….

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

पर्यटन विभाग द्वारा कृषि एवं बागवानी विभाग के सहयोग से 6 से 7 जुलाई तक यादविंद्रा गार्डन पिंजौर में 28वें मैंगों मेले का आयोजन किया जायेगा।

पंचकूला, 4 जुलाई-

पर्यटन विभाग द्वारा कृषि एवं बागवानी विभाग के सहयोग से 6 से 7 जुलाई तक यादविंद्रा गार्डन पिंजौर में 28वें मैंगों मेले का आयोजन किया जायेगा। 

यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि 6 जुलाई को सायं 5 बजे इस दो दिवसीय मैंगो मेला का उद्घाटन पर्यटन एवं शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा करेंगे। इस कार्यक्रम में कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा और हरियाणा पर्यटन काॅरपोरेशन के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा भी विशेषतौर पर उपस्थित रहेंगे। 

For Sale

उन्होंने बताया कि यह मेला 6 जुलाई को प्रातः 10 बजे से विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आरंभ कर दिया जायेगा और विधिवत उद्घाटन सायं 5 बजे होगा। उन्होंने बताया कि 6 जुलाई को प्रातः 10 बजे स्कूल के बच्चों द्वारा एकल नृत्य, 10.30 बजे रंगोली, 11 बजे फेस पेंटिंग, 11.30 बजे आम चूसने जैसी प्रतियोगिताएं करवाई जायेंगी। उन्होंने बताया कि सायं 5 बजे उद्घाटन के दौरान 6 बजे विख्यात कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। 

इसी प्रकार 7 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे स्कूली बच्चों का सामुहिक नृत्य, 11 बजे चित्रकला प्रतियोगिता, 12 बजे फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता, 12.30 बजे आम चूसने की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस दिन सायं 5 बजे कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ समापन समारोह में विजेता बच्चों और मैंगो मेला के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे तथा उसके उपरांत कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। 

Watch This Video Till End….

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

मुख्यमंत्री ने ली पत्रकारिता के स्तंभ राधेश्याम शर्मा के स्वास्थ्य की जानकारी-वित मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के साथ सेक्टर-7 पंचकूला मे राधे श्याम के आवास पंहुचे मुख्यमंत्री

पंचकूला, 4 जुलाई-

मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल सेक्टर-7 पंचकूला में राधे श्याम शर्मा के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए, उनके साथ है वित मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और स्थानीय विधायक ज्ञानचंद गुप्ता।

मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल आज सेक्टर-7 में पत्रकारिता के स्तंभ राधे श्याम शर्मा के आवास पर पंहुचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और परिजनों से राधे श्याम शर्मा के स्वास्थ्य पर चर्चा की। मुख्यमंत्री के साथ वित मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और स्थानीय विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने भी राधे श्याम शर्मा के शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनायें दी। 

मुख्यमंत्री ने परिजनों से बातचीत के दौरान कहा कि राधे श्याम शर्मा का पत्रकारिता के साथ साथ राष्ट्रीय स्वयं संघ के कार्यों में भी अभूतपूर्व योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि राधे श्याम शर्मा न केवल एक विख्यात लेखक और विचारक है बल्कि निष्पक्ष पत्रकारिता के लिये भी उन्हें सभी लोग विशेष सम्मान देते है। राधे श्याम शर्मा ने मुख्यमंत्री व भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं तथा विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं से जुड़े अपने संस्मरण बताये। राधे श्याम शर्मा लगभग पिछले पांच महीने से अस्वस्थ चल रहे है और पंचकूला के कई निजी अस्पतालों से उनका उपचार चलता रहा है। अब पिछले एक सप्ताह से वे अपने आवास स्थान पर रह रहे है।  

For Sale

लगभग 87 वर्षिय राधे श्याम शर्मा के सपुत्र अशोक शर्मा व अन्य परिजनों ने मुख्यमंत्री और वित मंत्री को बताया कि राधे श्याम शर्मा बचपन से ही राष्ट्रीय सेवक संघ से जुड़े रहे है। वे वर्ष 1978 में दैनिक ट्रिब्यून समाचार पत्र के फाउंडर संपादक रहे और माखन लाल चतुर्वेदि विश्वविद्यालय भोपाल के संस्थापक, वाईस चांसलर रहे और पंजाब विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय सहित देश के अन्य विश्वविद्यालयों के पत्रकारिता के विजिटिंग प्रोफेसर रहे। इसके अलावा दैनिक भास्कर और दिव्य हिमाचल समाचार पत्रों के एडिटोरियल एडवाईजर भी रहे।

इस मौके पर विधायक ज्ञानचंद गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी विशाल सेठ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

Watch This Video Till End….

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

15 जुलाई तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीकरण करवाये किसान- कृषि उपनिदेशक

पंचकूला, 4 जुलाई-

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2016 से लेकर वर्ष 2018 तक पंचकूला जिला के 3157 किसानों को लगभग 3 करोड़ रुपये की राशि नुकसान क्षतिपूर्ति के रूप में उपलब्ध करवाई जा चुकी है। 

For Sale

यह जानकारी देते हुए कृषि उपनिदेशक वजीर सिंह ने बताया कि इस वर्ष जो किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीकरण करवाना चाहते है वे 15 जुलाई तक आॅन लाईन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला में फसलों के नुकसान की भरपाई के लिये एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आॅफ इंडिया लिमिटिड को अधिकृत किया गया हैं। इस योजना में धान, मक्का, बाजरा और कपास उगाने वाले किसान पंजीकरण करवा सकते है। उन्होंने बताया कि पंजीकृत किसानों को नुकसान क्षतिपूर्ति के साथ साथ प्राकृतिक आपादाओं ओलावृष्टि, जलभराव, भू स्ंखलन, बादल फटने, प्राकृतिक कारणों से लगी आग की स्थिति में नुकसान का मुआवजा दिया जाता हैं। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने कृषि ऋण नहीं लिया है, वे अपने नजदीकी बैंक अथवा काॅमन सर्विस सेंटर से संपर्क करके फसल बीमा में पंजीकरण करवा सकते है। 

डाॅ. वजीर सिंह ने बताया कि वर्ष 2016 खरीब फसल में 688 किसानों को 42 लाख रुपये, 2016-17 रबी की फसल में 434 किसनों को 38 लाख रुपये, खरीफ 2017 में 453 किसानों को 24.67 लाख रुपये, रबी 2017-18 में 492 किसानों को 50.75 लाख रुपये, 2018 खरीफ सीजन में 317 किसानों को 43.49 लाख रुपये के नुकसान की क्षतिपूर्ति राशि उपलब्ध करवाई गई है। इसी प्रकार खरीफ 2018 में स्थानीय प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान के कारण 343 किसानों को 1 करोड़ 8000 रुपये की मुआवजा राशि उपलब्ध करवाई गई । उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-19 में 467 किसानों ने स्थानीय आपदाओं के नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिये आवेदन किया है और इन किसानों को भी गत वर्ष के लिये अधिकृत ओरिंटल इंसोरेंस कंपनी द्वारा मुआवजे का भुगतान जल्द कर दिया जायेगा। 

Watch This Video Till End….

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

डॉ. जयदीप आर्य को योग परिषद हरियाणा का प्रथम चेयरमैन बनाया।

चंडीगढ़:

आज भारत स्वाभिमान व पतंजलि योग समिति की कार्यकारिणी के सदस्यों ने एक बैठक कर  प्रेस को  विज्ञप्ति देख कर  ट्राइसिटी के  राज्य प्रभारी श्री नवीन व  श्री प्रेम  अहूजा, श्री आर आर पासी तथा श्री तेजपाल  राज्य कार्यकारिणी सदस्यों ने डॉ. जयदीप आर्य को योग परिषद हरियाणा का प्रथम चेयरमैन बनाने पर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आभार व्यक्त करते हैं। योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के गीता ज्ञान की भूमि हरियाणा को सरकार संपूर्ण विश्व में अग्रणीय बनाने के लिए काम कररही है। जिस तरह हरियाणा सरकार ऋषि संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है उसी तरह हम भी हरियाणा को योगमय बनाना चाहते हैं। पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज ऋषि संस्कृति के संवाहक हैं और वर्षों से इस दिशा में पहले से ही प्रयास कर रहे हैं। हम योग की शिक्षा, योग केप्रैक्टिस एवं योग के प्रमाणीकरण में हरियाणा को विश्व का आदर्श राज्य बनाना चाहते हैं। हम हरियाणा में योग परिषद के गठन का अभिनंदन करते हैं।

For Sale

यह योग परिषद छत्तीसगढ़ के अनुरूप बनाई गई है, वहां इसे कैबिनेट का दर्जा दिया गया था। हमें पूरा विश्वास है हरियाणा सरकार भी इसे अपनी पूरी शक्ति प्रदान करेगी ताकि योग के क्षेत्र में हरियाणा अग्रणी भूमिका निभा सके। यदि सरकार वास्तव में हरियाणा को योग का टूरिज्म बनाने के साथ-साथ ऋषि संस्कृति का एक आदर्श राज्य बनाना चाहती है और योग ऋषि पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के सपनों के रोग मुक्त, गरीबी मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त भारत की संकल्पना को पूरा करना चाहती है तो हम पतंजलि योगपीठ के कार्यकर्ता हरियाणा में योग परिषद के माध्यम से योग क्रांति का पूर्ण समर्थन और सहयोग करेंगे। गौ, गंगा और गायत्री की रक्षा एवं संवर्धन के कार्य को डॉ. जयदीप आर्य जी बहुत पहले से ही कर रहे हैं। करनाल हरियाणा के रहने वाले डॉ जयदीप आर्य स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय महाशय रामशरण आर्य जी के पौत्र हैं तथा राष्ट्रीय स्तर के योग विशेषज्ञ होने के साथ-साथ लेखक, वक्ता, शोधार्थी तथा पतंजलि योगपीठ के मुख्य केंद्रीय प्रभारी के रूप में उनके पास संगठनात्मक कुशल प्रबंधन तथा प्रशासन में लगभग 15 वर्ष का अनुभव है। डॉ. जयदीप आर्य को राजस्थान सरकार द्वारा योग के क्षेत्र में राज्य पुरस्कार तथा हरियाणा की विभिन्न संस्थाओं द्वारा हरियाणा गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। डॉ. जयदीप आर्य जी आयुष मंत्रालय द्वारा गठित अंतर मंत्रालय समिति के सदस्य भी हैं जिसने देश में योग दिवस के कामन योग प्रोटोकॉल का गठन किया है। योग पर शोध से जुड़े उनके दो रिसर्च पेपर इंटरनेशनल जनरल में भी प्रकाशित हो चुके हैं। पूरे हरियाणा में पतंजलि योग समिति के पास अनेक योग विशेषज्ञ जुड़े हुए हैं जो पूरी कर्मठता से पिछले 10 से 25 वर्षों तक योग के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और यह सभी साथी एक साथ मिलकर के पूरे हरियाणा में योग क्रांति का सूत्रपात करते हुए हरियाणा सरकार के उद्देश्यों की पूर्ति में बड़े सहभागी हो सकते हैं।

Watch This Video Till End….

पंचकूला जिले में  कई साधक योग  व प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से पूरे लगभग  ट्राइसिटी चंडीगढ़ व हरियाणा को योगमय बनाने का प्रयास में लगे हुए हैं। इसके अतिरिक्त अन्य लोग जो योग में स्नातकोत्तर डिग्री होने के साथ-साथ संगठन के स्तर पर योग संबंधी गतिविधियों को सक्रियता से पूरे जिले में आगे बढ़ा रहे हैं। 

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

Indo-UK Workshop fits with GOI initiative JAL SHAKTI ABHIYAN

Chandigarh July 4, 2019 

The inaugural function of the three day workshop on Waste water treatment: Approaches, Management and Capacity building” organized by Department of SAIF/CIL, Panjab University, Chandigarh in joint collaborative effort of PU and University Of Hull, UK. Prof. S. K. Mehta, Director, SAIF/CIL, PU, the Indian Coordinator of the workshop 
delineated the main objectives of the workshop focussing on the approaches, methodology, management and capacity building for dealing with the waste water treatment processes. He presented the brief idea of the workshop alongwith highlighting the instrumentation facilities available at the SAIF/CIL, PU. 


        The workshop was presided over by Guest of honour, Dr. S. K. Vasudeva, Scientific Consultant Defence technologies, Office of Principal Scientific Advisor to Govt. of India. He expressed his satisfaction over the idea of the workshop that is a current alarming issue. Moreover, he also shared the highlights of the Jal Shakti Abhiyan for water conservation and water security, a campaign initiated by the Govt. of India owing to motivation from our Honourable Prime Minister, Sh.Narendra Modi 
where the main focus will be on water stressed districts and blocks in India. The campaign will run through citizen participation. Dr.Vasudeva expressed his content that the workshop is fulfilling one of the purpose by involving academia, industry for creating awareness and dealing with the water reclamation issues. 


        Prof. Devinder Mehta, Dean Sciences, PU welcomed the UK participants, representatives of academia and industry. 


        Prof. S. S. Marwaha, Chairman, Punjab Pollution Control Board, also the Guest of Honour, explained the importance of accurate water sampling which is the backbone for the concept of the waste water treatment. Dr. P. Dalai (IFS) highlighted the need for a sensitive balance between the academia and the industry in dealing with the global problem of water scarcity. 


        Prof. Alex o. Ibhadon, UK coordinator of the workshop stressed on the need for the awareness and the capacity building for the wastewater remediation applications. He also thanked the Indian Coordinator for the hospitality and organisation of the workshop.

Global Business Park,
For Sale

 
        Mr.Atin, a representative of the British Council expressed his satisfaction over the organisation of the workshop and enquired the audience with the various fellowships and the grants/funding sponsored by the British Council on the various social causes. 


        Prof. Gang Pan, Nottingham Trent University, UK presented a plenary lecture sharing his expertise on the ecological restoration and waste water remediation processes. He thanked the organisers for this opportunity. 


        Additionally, among the workshop participants, the major proportion is constituted by the private National and International Companies viz., Smart Storm Pvt. Ltd. UK and Ecological Concepts Pvt. Ltd, New Delhi. 

Watch This Video Till End….