*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

नवजोत सिंह सिद्धू की जिद पर कांग्रेस आलाकमान उनकी सुनवाई में जुट गई है।

चंडीगढ़ :

पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू का विभाग बदले जाने के एक महीनें बाद भी वे अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। सिद्धू की जिद पर कांग्रेस आलाकमान उनकी सुनवाई में जुट गई है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह का भी रूख थोड़ा नरम हुआ है। अहमद पटेल से मिलने के बाद से अमरिंदर सिंह अब बचाव की मुद्रा धारण कर लिए हैं।

मीडिया सूत्रों के मुताबिक अहमद पटेल करीब एक हफ्ते के भीतर तीन बार कैप्टन से मिल चुके हैं। हालांकि अभी भी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

For Sale

लोकसभा चुनाव के परिणाम जारी होने के बाद से ही अमरिंदर सिंह और नवजोत सिद्धू में सियासी लड़ाई जारी है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि राज्य में कोई मंत्री अपना कार्यभार एक महीने तक न संभाला हो।

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी कार्रवाई के बदले अब सुनवाई की तरफ ध्यान देने वाली है। सिद्धू का विभाग 6 जून को बदला गया था तब से वे नाराज चल रहे हैं। इस बाबत उन्होंने राहुल गांधी से शिकायत भी किए थे।

कांग्रेस आलाकमान ने इस मामले को सुलझाने के लिए वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को पंजाब भेजा है। बीते शनिवार को अहमद पटेल पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह से मुलाकात किए थे।

इसमें सीएम के राजनीतिक सलाहकार कैप्टन संदीप संधू भी मौजूद थे। इस बैठक के बाद से ही स्थानीय निकाय सक्रिय हो गया है।

कैप्टन ने सिद्धू के साथ साथ 13 मंत्रियों का विभाग बदल दिया था। सिद्धू को कारण बताया गया कि वे अपने विभाग को संभाल नहीं पा रहे हैं। इसी वजह से चुनाव में पार्टी को नुकसान हुआ है।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

हादसा : आगरा शहर में सोमवार सुबह एक बस के नाले में गिरने से करीब 29 लोगों की मौत हो गई है।

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में सोमवार सुबह एक बस के नाले में गिरने से करीब 29 लोगों की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि यह बस लखनऊ से दिल्ली आ रही थी। इस हादसे में 20 लोग घायल हो गए है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यमुना एक्सप्रेस-वे हादसे पर संज्ञान लिया है। उन्होंने यात्रियों की मौत पर दुख और संवेदना व्यक्त की है और डीएम-एसएसपी को घायलों को हर संभव चिकित्सा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि लखनऊ से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस यमुना-एक्सप्रेस वे पर झरना नाले में गिर गई। उन्होंने बताया कि बचाव एवं राहत का काम जा रही है।

For Sale

उन्होंने बताया कि अभी तक 29 शव निकाल लिए गये हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि 15 से 20 घायलों को बस से निकाल कर अस्पताल भेज दिया गया है।

घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही। दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला जा रहा है।

इस बड़ी दुर्घटना में एक महिला और एक बच्चे सहित 29 लोगों की मौत हुई है और लगभग 20 लोग घायल हैं। लखनऊ एक्सप्रेस-वे इनर रिंग रोड से होते हुए गलती से यमुना एक्सप्रेस वे पर डेढ़ किलोमीटर बस आगे चली गई थी। यहां पर ऊपर पुल से 30 फुट नीचे झरना नाले में गिर पड़ी, पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर है।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

कृषि मंत्री ने मैंगो मेला के विजेताओं को किया सम्मानित

पंचकूला, 7 जुलाई-

आगामी वर्ष से मेला दो की बजाए तीन दिन आयोजित करने के दिये निर्देश 

हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने आज यादविन्द्रा गार्डन पिंजौर में आयोजित 28वें मैंगो मेले के समापन अवसर पर आम उत्पादकों, आम उत्पादों के विभिन्न वर्गो के विजेताओं को सम्मानित किया। कृषि मंत्री के साथ इस मौके पर हरियाणा पर्यटन कार्पोरेशन के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती नवराज संधू, शुगरफेड हरियाणा के चेयरमैन हरपाल सिंह चीका, उद्यान विभाग के महानिदेशक अर्जुन सिंह सैनी और पर्यटन विभाग के प्रबंध निदेशक विकास यादव, किसान आयोग के चेयरमैन रमेश यादव और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 संजय शर्मा भी उपस्थित रहे। 


कृषि मंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश के किसानों का आहवान किया कि वे कृषि और बागवानी उत्पादन बढाने के साथ-साथ अपने उत्पादों की मार्किटिंग और ब्रांडिंग के क्षेत्र में भी प्रयास करें। उन्होंने कहा कि किसान अपने उत्पादन का सही मूल्य मार्किटिंग और ब्रांडिंग में महारत हासिल करके ही प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि हरियाणा सहित भारत के किसान इस क्षेत्र में गंभीरतापूर्वक प्रयास करें तो भारत विश्व पटल पर कृषि क्षेत्र में इज़राईल जैसे देशों को भी पछाड़ सकता है।


For Sale





साथ ही उन्होंने कृषि एवं बागवानी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आगामी वर्ष से मैंगो मेले को दो दिन से तीन दिन तक बढाएं। उन्हांेने कहा कि मेले में प्रदर्शित फलों व उनके उत्पादों से संबंधित लिटरेचर भी उपलब्ध करवाया जाना चाहिए ताकि मेले में आने वाले लोग आमों की किस्मों, उनकी उपलब्धता के समय तथा उत्पादों को तैयार करने की विधि की जानकारी हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि यह मेला निश्चित रूप से उत्साहित करने वाला है और इस मेले के माध्यम से दर्शकों के साथ-साथ किसानों को भी बागवानी के क्षेत्र में नई जानकारियां हासिल होती हैं। कार्यक्रम में पुरस्कार विजेता आम उत्पादकों ने अपने अनुभव भी सांझा किए। 

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

राजकीय स्कूलों के वोकेशनल विषयों के छात्रों के लिए अम्बाला में रोजगार मेला

पंचकूला, 7 जुलाई 


 प्रदेश भर में वोकेशनल विषयों के विद्यार्थियों के लिए 5 जुलाई से  रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में अम्बाला जोन के  वोकेशनल विद्यार्थियों का रोजगार मेला 10 जुलाई को लगाया जा रहा है। 10 जुलाई को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में अम्बाला के अतिरिक्त पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र के राजकीय विद्यालयों के छात्र शामिल होंगे।


इस बारे में जानकारी देते हुए एनएसक्यूएफ की कोर्डिनेटर उषा शर्मा ने बताया कि रोजगार मेला वोकेशनल विषयों में  बाहरवीं पास विद्यार्थियों के लिए लगाया जा रहा है । प्रदेश भर के 1051 विद्यालयों में वोकेशनल विषय सफलता पूर्वक  2012 से  पढ़ाये जा रहे हैं। रोजगार  मेलों में प्रदेश के  490 राजकीय विद्यालयों के 3690 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। 


10 जुलाई को अम्बाला जोन का रोजगार मेला दो स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पुलिस लाईन अम्बाला में कम्रशः आईटी, रिटेल, मीडिया एंटरटेनमेंट, एनीमेशन , एग्रीकल्चर व ऑटोमोबाइल विषयों का एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बलदेव नगर  में सिक्योरिटी, फिजिकल एडुकेशन एंड स्पोर्ट्स, ब्यूटी एंड वैलनेस, पेशंट केयर व ट्रैवेल एंड टूरिज्म विषयों का रोजगार  मेले का आयोजन किया जाएगा।


एनएसक्यूएफ द्वारा प्लेसमेंट का यह  छठा बैच है। विद्यार्थियों के लिए जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में आने वाले विद्यार्थी अपना बायोडाटा व 5 पासपोर्ट साइज की फोटो अवश्य लेकर आये। इस मेले का मकसद विद्यार्थियों के लिए रोजगार सृजन करना है ।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

28वें मैंगो मेले के दूसरे दिन आज स्कूली बच्चों की फैंसी ड्रैस, मैंगो ईटिंग, सामूहिक नृत्य और चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

पंचकूला, 7 जुलाई-

28वें मैंगो मेले के दूसरे दिन आज स्कूली बच्चों की फैंसी ड्रैस, मैंगो ईटिंग, सामूहिक नृत्य और चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।  स्कूली बच्चों के साथ-साथ मैंगो ईटिंग में वरिष्ठ नागरिकों ने भी भाग लिया।

For Sale

 


पर्यटन विभाग के प्रबंध निदेशक विकास यादव ने प्रतियोगिताओं के परिणा की जानकारी देते हुए बताया कि फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में कवनीर सिंह ने प्रथम, अश्मीत कौर ने द्वितीय और अराध्या ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। इसी प्रकार मैंगो ईटिंग के जुनियर वर्ग में डीसी माॅडल स्कूल पंचकूला के कनव ने प्रथम, चितकारा इंटरनेशनल की जयश्री ने द्वितीय और डीसी मांटेसरी मनीमाजरा की सिमरन ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। मैंगो ईटिंग के सीनियर वर्ग में पिंजौर निवासी परसव राम ने प्रथम, पिंजौर के ही साधूराम ने द्वितीय और पंजाब निवासी दीपक घोसला ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। 


उन्होंने बताया कि समूह नृत्य के जुनियर वर्ग में बाल भारती स्कूल कालका ने प्रथम, सेंट सोल्जर स्कूल ढकोली ने द्वितीय और अल्पाईन स्कूल ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। इस प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अमरावती स्कूल पिंजौर ने प्रथम, विवेकानंद मिलेनियम स्कूल ने द्वितीय और संत बीर सिंह स्कूल कालका ने तृतीय स्थान हासिल किया। चित्रकला प्रतियोगिता के जुनियर वर्ग में अमरावती विद्यालय सूरजपुर की निष्ठा शर्मा ने प्रथम, डीसी माॅडल स्कूल पंचकूला की कनव ने द्वितीय और अमरावती विद्यालय सूरजपुर की अनुपमा ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अमरावती विद्यालय के रमन, न्यू इंडिया सीनियर सैकंडरी स्कूल की हिमांशी और सतलुज पब्लिक स्कूल पंचकूला की प्रियंका सिंह क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। पर्यटन विभाग और बागवानी विभाग द्वारा इन विजेताओं को इनाम देकर सम्मानित किया गया। 

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

पिंजौर गार्डन में मैंगो मेले के अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण के काउंटर का अवलोकन करते हुए पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजीव शर्मा।

पंचकूला, 7 जुलाई-

पशु बचाओ मानवता बचाओ विषय पर हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला का एक विशेष कानूनी जागरूकता शिविर पिंजौर में आयोजित 28वें आम मेले में 6 से 7 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है ताकि जनता के बीच जागरूकता फैलाई जा सके। 


पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़ के न्यायाधीश, और हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव शर्मा, पंचकुला के साथ-साथ, विद्वान श्री। परमोद गोयल, सदस्य सचिव, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने इस शिविर का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण के इस पशुओं तथा पर्यावरण की रक्षा अ पानी के संरक्षण के प्रति उठाए गए कदम की सराहना की। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19 की ओर से जानवरों, पर्यावरण तथा जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए एक साहित्य और चित्रकला की प्रदर्शनी भी लगाई गई। 


विधिक सेवा प्राधिकरण के  साथ एनिमल वेलफेयर एसोसिएशन, पंचकूला और पशुपालन विभाग द्वारा भी पशु अधिकारों के प्रति लोगों को जागरुक किया गया और प्रचार सामग्री भी वितरित की गई। उन्होंने बताया कि ओआरएस बनाम हरियाणा के एक मामले में एवीएम और जलिए सहित पूरे पशु सामराज्य को एक अलग सामराज्य के रूप में घोषित किया गया है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को उनके घरों के सामने या पड़ोस में समान पौधे लगाने के लिए प्रेरित करने के लिए पौधे भी वितरित किए और उन्हें उनके द्वारा लगाए गए पौधों की देखभाल करने के लिए भी जागरूक किया गया। 

For Sale


मैंगो मेले के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकुला के सैकड़ों लोगों ने स्टॉल का दौरा किया, जिन्हें प्रासंगिक साहित्य और उनके प्रश्नों के बारे में जानकारी दी गई। अभियान के दौरान, पैनल अधिवक्ताओं के साथ-साथ पैरा लीगल वालंटियर्स द्वारा जनता के कानूनी प्रश्नों का समाधान किया गया। अलग-अलग सूचना कोने की स्थापना की गई थी, जिसमें आम जनता को ई-कोर्ट वेबसाइट की मदद से अदालतों में अपने लंबित मामलों की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई थी।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

भाजपा का सदस्यता अभियान का आज से आगाज, डांसर सपना चौधरी बीजेपी के सदस्यता अभियान में शामिल होकर पार्टी में शामिल होंगी।

दिल्ली में भारतयी जनता पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू होने जा रहा है। यह अभियान जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में शुरू होगा।

भाजपा का सदस्यता अभियान का आज से आगाज, डांसर सपना चौधरी बीजेपी के सदस्यता अभियान में शामिल होकर पार्टी में शामिल होंगी।

इस अभियान में शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी महासचिव रामलाल और भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी शामिल होंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी भी मौजूद रहेंगी। वो बीजेपी के सदस्यता अभियान में शामिल होकर पार्टी में शामिल होंगी।

बता दें कि भाजपा पूरे देश में सदस्यता अभियान चला रही है और संगठन को और मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं। मनोज तिवारी दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए तैयारि में जुट गए हैं।

ऐसे में मनोज तिवारी पहले खेसारी लाल और रवि किशन को पार्टी में शामिल कर चुके हैं और अब सपना चौधरी को शामिल करने जा रहे हैं।

इससे पहले लोकसभा चुनाव में सपना के भाजपा में शामिल होने की खबरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं थी। लेकिन सपना ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस खबर को झूठा बताया था।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

यादविन्द्रा गार्डन पिंजौर के आर्कषण को और अधिक बढ़ाने के साथ-साथ महेन्द्रगढ़ में मराठा फोर्ट और माधोगढ़ के प्राचीन किले जैसी प्राचीन धरोहरों को विकसित करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

पंचकूला, 6 जुलाई-

पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन ने कहा कि विभाग द्वारा प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने के विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभाग यादविन्द्रा गार्डन पिंजौर के आर्कषण को और अधिक बढ़ाने के साथ-साथ महेन्द्रगढ़ में मराठा फोर्ट और माधोगढ़ के प्राचीन किले जैसी प्राचीन धरोहरों को विकसित करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। 


        श्री विजयवर्धन आज यादविन्द्रा गार्डन पिंजौर में 28वें मैंगो मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ करने से पहले मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने इस मेले में देश के विभिन्न राज्यों से रखी गई आम की विभिन्न किस्मों का अवलोकन किया और हरियाणा में उत्पन्न की जा रही आम की किस्मों की जानकारी ली। उन्होंने इस मौके पर लगाए गए क्राफट मेले और फूड कोर्ट का भी भ्रमण किया और इन स्टाॅलों में लगे स ामान में गहरी रूचि दिखाई। 


हरियाणा पर्यटन कार्पोरेशन के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन, निदेशक विकास यादव ने दीप शिखा प्रज्जवलित करके सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक मंच पर दिल्ली से विशेष रूप से आमंत्रित कव्वाल चांद निजामी ने अपनी कव्वालियों और सूफियाना अंदाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने कार्यक्रम की शुरूआत अल्लाह हू, अल्लाह हू की धार्मिक प्रस्तुति की। इसके उपरांत उन्होंने धार्मिक एकता के संदेश पर आधारित-कोई तुझे अल्लाह पुकारे कोई कहे भगवान, जिसके मन को जैसा भावे तैसो तेरा नाम प्रस्तुत किया। इसके इलावा उन्होंने अमीर खुसरो की मशहूर कव्वाली छाप तिलक सब छीनी से माहौल को जोशीला और आनंदित बना दिया। कार्यक्रम को सूफियाना बुलंदियों पर ले जाते हुए उन्होंने मन लागो यार फकीरी में प्रस्तुत किया। उन्होंने बुल्ले शाह व अन्य सूफी हस्तियों पर आधारित सूफियाना कव्वालियां भी प्रस्तुत की। 

For Sale


मंच पर उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा आमंत्रित पंजाब से आए लोक कलाकारों ने बाजीगर, जिंदुआ व नचार पार्टी जैसी लोक कलाओं से दर्शकों को आनंदित किया। इसी प्रकार हरियाणा के लोक कलाकारों ने घूमर नृत्य और फाग नृत्य के माध्यम से हरियाणा की संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। राजस्थान के कलाकारों ने कालबेलिया नृत्य से जहां अपने प्रदेश की संस्कृति का प्रदर्शन किया वहीं नृत्य के दौरान आंखों की पलकों से तेज धार सामान उठाने जैसे हैरतअंगेज प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। हिमाचल प्रदेश से आए कलाकारों ने सिरमोर नाटी नृत्य प्रस्तुत किया और लोक कलाकारों के इस कार्यक्रम का मंच संचालन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विख्यात एंकर चन्नी शर्मा ने बहुत ही आकर्षक अंदाज में और गुदगुदाने वाले चुटकुलों के साथ किया। 

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

देश के विभिन्न राज्यों के आम की किस्मों की उम्दा प्रदर्शनी और शिवालिक की पहाड़ियों की खुशनुमा फिज़ा में आज यादविन्द्रा गार्डन पिंजौर में 28वें आम मेले का रंगारंग आगाज़ हुआ।

पंचकूला, 6 जुलाई-

मैंगो मेला पिंजौर में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए स्कूली बच्चे और आम चूसने की प्रतियोगिता में भाग लेते हुए युवा और वरिष्ठ नागरिक। 
 

देश के विभिन्न राज्यों के आम की किस्मों की उम्दा प्रदर्शनी और शिवालिक की पहाड़ियों की खुशनुमा फिज़ा में आज यादविन्द्रा गार्डन पिंजौर में 28वें आम मेले का रंगारंग आगाज़ हुआ। इस मेले में हरियाणा के साथ-साथ उतराखण्ड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और अन्य राज्यों के आम उत्पादक किसानों ने आम की विभिन्न प्रजातियों का पंजीकरण करवाया और लगभग 4 हजार प्रविष्टियों के साथ यह मेला आम्रपाली, लंगड़ा, अलफून्सो व अन्य किस्मों के साथ मिठास और सुंदरता की छटा बिखेर रहा था। इसके अलावा इस मेले में स्कूली बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता भी मेले के आकर्षण को बढाने के साथ-साथ दर्शकों को अलग-अलग कलाओं से रू-बरू करवा रही थी। इसके अलावा पूरे मेले में की गई आकर्षक सजावट और लोक कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुति भी मेले की खूबसूरती को चार चांद लगा रही थी। मेले में शिल्पकारों ने अपने स्टाल लगाए हैं। वहीं फूड स्टाल हरियाणा के कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद, पानीपत, रोहतक व यमुनानगर के  होटल मैनेजमेंट संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए है।


मेले में जहां मंच पर स्कूली बच्चों के नृत्य और सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुतियां दर्शकों का मनोरंजन कर रही थी वहीं यादविन्द्रा गार्डन में सारंगी वादक व अन्य लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां भी दर्शकों को आकर्षित कर रही थी। इस मौके पर आम चूसने की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता के जुनियर वर्ग में वारिस ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में पांच आम खाकर राकेश कुमार ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया और आम चूसने में अपनी दक्षता सिद्ध की। 

For Sale


पर्यटन विभाग के निदेशक विकास यादव ने बताया कि मेले में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता के जुनियर वर्ग में अमरावती स्कूल सूरजपुर प्रथम, सेंट विवेकानंद स्कूल पिंजौर द्वितीय व नोबल हाई स्कूल पिंजौर तृतीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में नोबल हाई स्कूल, अमरावती स्कूल सूरपुर, सिक्ख हाई स्कूल कालका क्रमशः प्रथम, द्वितीय  और तृतीय स्थान पर रहे जबकि इस वर्ग में सेंट विवेकानंद स्कूल पिंजौर ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में छह से आठ वर्ष आयु वर्ग में संत बीरज़ स्कूल कालका की सोहानी ने प्रथम, डाॅल्फिन इंटरनेशनल स्कूल पिंजौर की अंकिता नेगी ने द्वितीय और बाल भारती स्कूल पिंजौर की काव्या ने तृतीय स्थान हासिल किया। एकल नृत्य 9 से 12 वर्ष आयु वर्ग में डीसी माॅडल स्कूल की स्वाती पहले, अमरावती भवन विद्यालय पिंजौर की मौर्या ने द्वितीय और सेंट सोल्जर स्कूल ढकोली की मिष्ठी ने तृतीय स्थान हासिल किया। 

For Sale
Global Spaces


फेस पेंटिंग प्रतियोगिता के जुनियर वर्ग में डीसी माॅडल सेक्टर 7 पंचकूला की फलक और प्रज्ञा, नोबल हाई स्कूल पिंजौर की प्रियंका व आईशा, सेंट विवेकानंद स्कूल एचएमटी पिंजौर की कल्पना व प्रिया क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में न्यू पब्लिक स्कूल चण्डीगढ की अकांक्षा व अंजलि प्रथम, डीसी माॅडल स्कूल पंचकूला की शालिनी व जिया द्वितीय और अमरावती स्कूल सूरजपुर के रमन व कुनाल तृतीय स्थान हासिल करने में सफल हुए। 

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

दिल्ली-एनसीआर में आज भी मौसम हुआ मेहरबान,मॉनसून की दस्तक,कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश

सूत्र के अनुसार:

दिल्ली: दिल्ली में मानसून ने आखिरकार दस्तक दे दी है। राजधानी में गर्मी की मार झेल रहे लोगों के लिए मानसून ने 7 दिन की देरी की।

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी, जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश में मानसून करीब एक सप्ताह की देरी से अाया।

मानसून ने इस हफ्ते के आखिरी में राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तिशगढ़, यूपी, उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून की पहली बारिश हुई।

For Sale

चिलचिलाती गर्मी से इन हिस्सों के लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में 2.4 मिली बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मानसून की दस्तक 6 जुलाई को होगी।

Watch This Video Till End….