*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

सीएम मनोहर लाल द्वितीय पंचकूला पुस्तक मेले का करेंगे उद्घाटन

यवनिका टाउन पार्क सेक्टर 5 में हिंदी, पंजाबी व अंग्रेजी समेत भारतीय भाषाओं की किताबों को होगा संगम

सौ से अधिक प्रकाशकों की कृतियां हो रही प्रदर्शित, 15 से 22 जनवरी तक चलेगा पुस्तक मेला

For Detailed

पंचकूला जनवरी 14: ऊर्जा विभाग हरियाणा की पहल पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सपनों को साकार करते हुए ” ज्ञान की रोशनी से रोशन होते हरियाणा” अभियान के तहत इस बार फिर यवनिका टाउन पार्क सेक्टर 5 में सभी भारतीय भाषाओं के श्रेष्ठ किताबों के माध्यम से “एक भारत श्रेष्ठ भारत ” की अवधारणा साकार हो रही है।

बिजली वितरण एवं उत्पादन कंपनियों के अध्यक्ष श्री पीके दास की प्रस्तावना पर अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एके सिंह के मार्गदर्शन में एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक टीएल सत्यप्रकाश, एवं एचपीजीसीएल के प्रबंध निदेशक मोहम्मद शाइन के सानिध्य में एचवीपीएनएल के प्रबंध निदेशक डॉ. अमित कुमार अग्रवाल के संयोजन में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डा. साकेत कुमार के समन्वय में आयोजित यह मेला समकालीन प्रश्नों के समाधान में ज्ञान के मंदिर से ही निकलेगा मार्ग के विमर्श का बनेगा मंच। डीसी सुशील सारवान और डीसीपी सुमेर प्रताप ने दूसरे पुस्तक मेले में नागरिक हिस्सेदारी के लिए अपील की है।

पंचकूला पुस्तक मेला, “हरियाणा एक हरियाणवी एक” नारे की ध्वनि के तहत हरियाणा के साहित्यिक एवं सांस्कृतिक नायकों को समर्पित है। पुस्तक मेले में विशेष रूप से साहित्य में राम को रेखांकित करते हुए राम मंडप आकर्षण का केंद्र होगा।

नेशनल बुक ट्रस्ट, साहित्य अकादमी नई दिल्ली , प्रकाशन विभाग, एनसीईआरटी भारत सरकार, के साथ साथ चिल्ड्रन बुक ट्रस्ट, गीता प्रेस, सुरुचि प्रकाशन, राजकमल प्रकाशन समूह, वाणी प्रकाशन समूह, प्रकाशन संस्थान,हिंद युग्म, सामायिक प्रकाशन, एकलव्य प्रकाशन, रेक्ता फाउंडेशन समेत रविवार को ही किताब सजाने में जुटे हुए हैं।

ईबुक्स किताबों का होगा विशेष स्टाल

अंतरराष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड रीडर ईबुक्स पाठकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। मेला परिसर में ऑडियो विजुअल माध्यम से नई पीढ़ी के पाठक ज्ञान गंगा में डुबकी लगा सकेंगे।

मेले का मंच बनेगा विमर्श का केंद्र

एचवीपीएनएल के प्रबंध निदेशक डॉ. अमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि मेले में प्रतिदिन स्कूल एजुकेशन के माध्यम से छात्रों द्वारा विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। जिसने उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से 16 जनवरी को सुबह दस बजे से दो बजे तक महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आसमान छूती बेटिया म्हारी लाडो, 17 जनवरी को परिवहन विभाग के सहयोग से आओ सड़क सुरक्षा का नायक बने, 18 जनवरी को साइबर युग में किताबें व ईबुक्स 19 जनवरी को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सहयोग से कृषि पत्रकारिता 20 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नशा मुक्त समाज सशक्त राष्ट्र 21 जनवरी को प्रदूषण नियंत्रण में मीडिया की भूमिका 22 जनवरी वन विभाग के सहयोग से वृक्ष खेती से आत्मनिर्भर भारत पर्यावरण पत्रकारिता पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

तीन लाइब्रेरी का होगा उद्घाटन

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डॉ.साकेत कुमार ने बताया कि मेले के उद्घाटन अवसर पर हरियाणा के ग्रामीण अंचल में बनाए जा रहे सरदार पटेल
पुस्तकालय श्रृंखला के तहत तीन नवनिर्मित जिसमें करनाल के समानाबाहू, कुरुक्षेत्र के मोहड़ी व यमुनानगर जिले के धोलरा गांव में सीएम मनोहर लाल वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे।

यह गतिविधियां रहेगी आकर्षण का केंद्र

उद्घाटन अवसर पर नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा स्टोरी टेलिंग और कैलीग्राफी वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। जिसमें छात्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग और कला एवं संस्कृति कार्य विभाग हरियाणा के सहयोग से 15 से 17 जनवरी तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय चित्रकला शिविर, 17 जनवरी को ट्राइसिटी के लेखक के माध्यम से कविता की संगत, 20 जनवरी को हरियाणा के प्रख्यात लोक गायक महावीर गुड्डू, 21 देश के प्रख्यात लोक गायक श्री प्रहलाद तिपानिया द्वारा कबीर के भजनों की संगीतात्मक प्रस्तुति के साथ हरियाणा की प्रसिद्ध सांस्कृतिक समूहों द्वारा लोक नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे।

इन विभागों की संयुक्त पहल पर आयोजित हो रहा मेला

ऊर्जा विभाग ,पुलिस विभाग, एचएसवीपी, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, कला एवं संस्कृति कार्य विभाग, जिला प्रशासन पंचकूला, नगर निगम पंचकूला की संयुक्त पहल पर आयोजित दूसरा पंचकूला पुस्तक मेला ट्राईसिटी का बनेगा आकर्षण का केंद्र।

https://propertyliquid.com

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

*MC Chandigarh initiates Mission Teerath Swachhata near places of worship, on Makar Sakaranti*

*MC to deep cleanse surroundings of all places of worship in the city*

For Detailed

*Chandigarh, January 14:-* With the aim of developing communities and maintaining a clean, sustainable, and vibrant city, MC Chandigarh has set up the “PRARAMBH” stall—an eco-friendly and sustainable products initiative in collaboration with ARPAN SHG—outside Sai Temple, Sector 29, on the auspicious occasion of Makar Sankranti.

Additionally, a comprehensive cleaning drive of worship places is being conducted, involving sweeping, litter picking, cleaning dustbins, and collecting floral waste. This proactive approach highlights MC Chandigarh’s unwavering commitment to maintaining cleanliness and hygiene in all public spaces.

M C Commissioner Ms. Anindita Mitra expressed her enthusiasm for the initiative, saying that PRARAMBH represents a significant step towards sustainable development and waste management in the city. By recycling floral waste and promoting eco-friendly products, the MCC not only preserving the environment but also creating livelihood opportunities for women. She encouraged residents and visitors to support PRARAMBH and contribute to collective efforts towards a greener and cleaner Chandigarh.

https://propertyliquid.com/properties/dlf-the-valley-orchard-in-panchkula-haryana/

She said that by supporting such initiatives, citizens contribute to a cleaner and greener environment while encouraging sustainable practices in their daily lives. The initiative serves as a reminder of the importance of responsible waste management and highlights how small actions can have a positive impact on the community and the environment.

ARPAN SHG focuses on collecting, segregating, and recycling floral waste generated by religious institutions. Through innovative techniques, the initiative aims to transform these discarded flowers into useful products such as incense cones, Govardhan diyas, and various other recycled items. This not only addresses the issue of waste management but also promotes the concept of a circular economy.

The MC Chandigarh urged everyone to support and actively participate in the sustainable revolution to keep the city clean. Together, citizens can create a greener, cleaner, and more prosperous future for generations to come.

MC Chandigarh continues to pursue various initiatives and partnerships to create a harmonious and eco-friendly environment for its residents and visitors.

https://propertyliquid.com

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने  गांव अलीपुर में 57 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक केद्र का किया शिलान्यास

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों व जिलावासियों को लोहडी पर्व की दी बधाई व शुभकामनाएं

 इसके उपरांत गांव श्यामटू में पंचायती विभाग द्वारा 47 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक केद्र का नारियल तोड शिलान्यास किया।

पंचकूला, 13 जनवरी हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने  आज जिले के गांव अलीपुर में 57 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक केद्र का शिलान्यास किया। श्री गुप्ता ने कहा कि इसके बनने से गांववासियों को लगभग 300 व्यक्तियों की सभा, शादियों व अन्य क्रार्यक्रम सामुदायिक  के्रद में करने का लाभ मिलेगा।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल व बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद भी उपस्थित रहे।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों व जिलावासियों को लोहडी पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम सामुदायिक के्रद का निर्माण अगले 6 महीनों में पुरा कर देगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिले का कोई गांव ऐसा नही छोडा जंहा पर सामुदायिक केंद्र  न बनाया हो। उन्होने कहा कि अधिकतर गांव में सामुदायिक केंद्र  बन चुके है और कुछ गांव में सामुदायिक केंद्र  पर तेजी से काम चल रहा है। उनहोने नगर निगम कमिश्नर सचिन गुप्ता को अलाटिड लैंड पर ही शमशान घाट को बनाने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि पिछले 9 साल में जिले में 5 हजार करोड से ज्यादा के विकास कार्य करवाए जा चुके है।


उन्होने कहा कि पचंकूला की पूर्व की सरकारों ने बडी अनदेखी की है। पंचकूला में विकास के कार्य नाम मात्र के हुए है। पूर्व की सरकारों के मुख्यमंत्रियों ने अपने अपने जिलों को चमकाने का कार्य किया है। बीजेपी सरकार के  आने के बाद पंचकूला पहला ऐसा जिला बन गया है जिसकेे हर गांव में 24 घंटे बिजली की सप्लाई दी जा रही है।


उन्होने कहा कि एनएच 73 के बन जाने के कारण आज जमीनों के रेट आसमान को छू रहे है जिससे जिले के ग्रामीणों को लाभ मिला है। उनहोने कहा कि आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में 5 नए माडल संस्कृति स्कूल खोले गए है और बेटियों को बाहरवीं तक मुफत शिक्षा दा जा रही है। उन्होने कहा कि पंचकूला आज शिक्षा का हब बन गया है।
 हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि कोई भी गरीब व्यक्ति धन के अभाव में इलाज से वंचित ना रहे। इसके लिए प्रधानमंत्रीे ने आयुष्मान भारत योजना लागू की एक अनूठी पहल की। यह विश्व की एक अनूठी योजना है, जिसके तहत बीपीएल व गरीब परिवारों के लोग सरकारी व निजी अस्पतालों में सालाना पांच लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकते है। उन्होंने कहा कि देश में अब तक 40 करोड लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके है। हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चिरायु योजना के माध्यम से गरीबों को 5 लाख रूप्ये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का उल्लेख करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि इस योजना के तहत गरीब परिवारों की माता बहनों को निशुल्क सिलेंडर और चूल्हा की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने आह्वान किया कि पात्र लाभार्थी इस योजना के तहत अपना पंजीकरण करवाकर लाभ अवश्य उठाए।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने इसके उपरांत गांव श्यामटू में पंचायती विभाग द्वारा लगभग 47 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक केद्र का नारियल तोड शिलान्यास किया। श्री गुप्ता ने कहा कि यह सामुदायिक के्रद 6 महीने में पंचायती विभाग द्वारा बनाया जाएगा।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल व श्यामटू के सरपंच बलराम तथा बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद भी उपस्थित थे।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मुख्यमंत्री बनते ही श्यामटू गांव का दौरा किया और ग्रामीणों ने उनसे सामदायिक के्रद, व्यामशाला व पुल बनाने की मंाग की थी। अब ये तीनों मंागे जल्दी ही पूरी हो जाएगी। श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरें्रद मोदी ने देश हित में बडे बडे फैसले लिए है। धारा-370, तीन तलाक खत्म करना, संर्जिकल स्ट्राईक,  अयोध्या में रामलला का मंदिर बनवाने के एतिहासिक निर्णय लिए है। उन्होने कहा कि 500 वर्ष के बाद अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही हैं। श्री गुप्ता ने गा्रमीणों से 22 जनवरी को अपने अपने घरों में 5 दिये जलाकर इस दिन को दीवाली की तरह उत्सव के रूप में मनाने की अपील की। हिंदुओं के लिए यह एक बडा दिन है, इस पर सभी को गर्व होना चाहिए।


उन्होने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि मैं पंचकूला में ही पैदा हुआ हूं और यही पर पला और पढा हूं। इस क्षेत्र के सभी लोगों की समस्या को भी भली भांित जानता हूं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का भी पंचकूला पर विश्ेाष फोकस है, पंचकूला के विकास के लिए मुख्यमंत्री जी ने भी कोई कसर नही छोडी है।


इस अवसर पर बरवाला मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, पूर्व चैयरमेन अशोक शर्मा, पाषर्द नरेंद्र लुबाना, जय कौशिक, सतबीर चैधरी, महिला मंडल सचिव जसबीर कौर, पूर्व सरंपच स्वर्ण सिंह, गुरचरण, गुरजीत, गुलजार, देसराज पोषवाल, बीनू राणा, पंचायत विभाग के कार्यकारी अभिंयता विकास राणा, एसडीओ नवीन चेरवाल, पूर्व सरपंच चरणजीत, विशाल रत्तेवाली, नरेश, हेमराज , बलजीत तथा बीजेपी के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

10वें सिख गुरु खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आज गुरुद्वारा श्री नाड़ा साहिब जी से प्रारंभ हुए

पंचकुला, 13 जनवरी

For Detailed


10वें सिख गुरु खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आज गुरुद्वारा श्री नाड़ा साहिब जी से प्रारंभ हुए नगर कीर्तन का माजरी चौक पर हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने स्वागत किया एवं माथा टेक जिलावासियों  की सुख समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर गुरु के लंगर का प्रसाद ग्रहण किया और लोगों को प्रशाद का वितरण भी किया।

https://propertyliquid.com

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

MCC celebrates Lohri with the Nigam Pariwar*

For Detailed

*Chandigarh, January 12:-* The Municipal Corporation, Chandigarh celebrated Lohri with its Nigam Parivaar in their respective offices besides ceremonial bonfire programme at MCC head office, sector 17.

Separate functions were organised to mark Lohri and wish the employees and their families, Door to Door waste collectors and safaikarmachariscelebratedLohri at CommunityCentreSector43, the Engeering wing celebrated Lohri by organizing different programmes besides a colorful function at Fire Station, Sector 17 with all the firemen and their families.

A cultural programme was also organised at MCC head Office at sector 17 in which all the employees of head Office celebrated Lohri festival.

City Mayor Sh. Anup Gupta extended warm wishes to the officers and employees of the MCC followed by ceremonial bonfire and puja etc.

Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh said that the celebrations were aimed at boosting the moral and confidence of all employees of Municipal Corporation Chandigarh.

Sweets were also distributed among the employees and their families. On this occasion the best employees who have been upright, sincere, dedicated and have excelled in the performance of duty assigned to them, were also honoured.

https://propertyliquid.com

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पंहुची अंबेडकर भवन कालका

कालका की पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा ने आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

पूर्व विधायिका ने उपस्थितजनों को दिलवाई विकसित भारत की शपथ

For Detailed

पंचकूला, 12 जनवरी – विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद आज अंबेडकर भवन कालका में पंहुची। कालकावासियों अन्य मौजिज व्यक्तियों ने यात्रा का किया भव्य स्वागत।
अंबेडकर भवन कालका में आयोजित कार्यक्रम में कालका की पूर्व विधायिका व राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।


  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने  सभी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती की बहुत बहुत बधाई दी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, उज्जवला योजना, स्वरोजगार, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत लाभ प्रदान किए जा रहे है।
 उन्होने कहा कि आर्थिक  रूप  से  कमजोर  वर्ग  के  विद्यार्थियों  को  उच्चतर शिक्षा  में  10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। गरीब परिवारों के विद्यार्थियों के लिए 12वीं कक्षा तक मुफ्त पुस्तकें, वर्दी व लेखन सामग्री देने का प्रावधान किया गया है।
‘डाॅ. अम्बेडकर  मेधावी  छात्र  संशोधित  योजना‘  में  सरकार द्वारा अनुसुचित  जाति  व पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को 12,000 रुपये तक वार्षिक छात्रवृत्ति दी जा रही  है। पोस्ट मैट्रिक  छात्रवृत्ति  योजना  में  13,500  रुपये  तक  वार्षिक छात्रवृत्ति दी जा रही है।

इस अवसर पर श्रीमती लतिका शर्मा ने पीएम वंदन योजना, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, स्वस्थ बालक स्पर्धा और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।

इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद एलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया।

इससे पूर्व उन्होने विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया और लोगों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए और उपस्थित जनों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई।

https://propertyliquid.com

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

रामायण ग्रंथ से मिलते है आदर्श व जीवन जीने की सीख-प्राचार्या 

स्लोगन लेखन में प्रथम स्थान पर शबाना और द्वितीय स्थान पर रही प्रीति जिंटा

For Detailed

पंचकूला, 11 जनवरी प्राचार्या प्रोमिला मलिक के मार्गदर्शन में आज राजकीय महाविद्यालय कालका में पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन की प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने राम मंदिर से संबंधित विषय पर सुंदर पोस्टर और रामायण से संबंधित विषय पर स्लोगन लिखे। 

प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रामायण केवल एक धार्मिक ग्रंथ ही नहीं है बल्कि यह मानव को जीवन की सीख देता है। व्यक्ति को हर परिस्थिति में संयम बरतना चाहिए। जो व्यक्ति सुख एवं दुख में संयम और धैर्य बनाए रखता है वह विषम परिस्थितियों से लड़कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। रामायण हमें बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देती है। हमें मर्यादा एवं अनुशासन वाला जीवन जीना चाहिए। हमारे अच्छी कर्म उच्च स्तर तक पहुंचाने का साधन है और इसी तरह बुरे कर्म विनाश की ओर ले जाते हैं। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है स्लोगन लेखन में प्रथम स्थान बी.ए. प्रथम वर्ष की शबाना ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर बीए प्रथम वर्ष की प्रीति जिंटा स्वैन रही। तृतीय स्थान बीए तृतीय वर्ष की काजल ने प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष की शिवानी राणा और बीए प्रथम वर्ष की अंजलि रही। द्वितीय स्थान पर बी.ए. प्रथम वर्ष की सपना और पिंकी रही। तृतीय स्थान बी.ए. तृतीय वर्ष की कृतिका कौर और शिवानी ने प्राप्त किया। बीए द्वितीय वर्ष की दीक्षा और बीकॉम द्वितीय वर्ष के छात्र रितेश को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रस्तुत प्रतियोगिता का आयोजन प्रोफेसर डॉ बिंदु और प्रोफेसर सुनीता चैहान के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

*विकसित भारत संकल्प यात्रा कल 12 जनवरी को कालका में करेगी प्रवेश-उपायुक्त*

24 जनवरी तक कालका के सभी वार्डों को करेगी कवर*

*यात्रा का उदेश्य केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहंुचाना*

For Detailed

पंचकूला, 11 जनवरी- जिला में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा कल 12 जनवरी को कालका में प्रवेश करेगी। 24 जनवरी तक यह यात्रा कालका के सभी वार्डों को कवर करेगी। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री सुशील सारवान ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उदेश्य केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहंुचाना है। 

उन्होने बताया कि कल 12 जनवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रातः डाक्टर भीमराव अंबेडकर भवन और सांय खटिक मोहल्ला में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं के आ रही समस्याओं का निवारण करने के साथ साथ पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कल डाक्टर भीमराव अंबेडकर भवन में दोपहर 12:15 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन भी प्रसारित किया जाएगा। 

उपायुक्त ने बताया कि 13 जनवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा को प्रातः राजकीय स्कूल टागरा में और सांय गूगा मेडी भाट नगर कालका में, 15 जनवरी को प्रातः कालका के राजकीय स्कूल में, सायं रेलवे रोड, डाक्टर भीमराव अंबेडकर भवन में, 16 जनवरी कोे प्रातः खेरा सीताराम के राजकीय प्राईमरी स्कूल में , सायं आर्य स्कूल कालका में, 18 जनवरी को प्रातः मेन रोड, गीता भवन कालका में और सायं माजरा मेहताब के राजकीय स्कूल में प्रवेश करेगी। 

उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को प्रातः टिपरा के राजकीय स्कूल में, सायं भैरव की सैर, गुगा मेडी में, 20 जनवरी को प्रातः गांव धर्मपुर के नामदेव मंदिर, सायं शिव कालोनी के खेडा मंदिर, 22 जनवरी को प्रातः राजकीय स्कूल भोगपुर में, सायं हिमशिखा के सामुदायिक के्रद में, 23 जनवरी को प्रातः सूरजपुर के राजकीय स्कूल में और सायं सूरजपुर के मेन बस स्टेंड पर और 24 जनवरी को प्रांतः गंाव सूरजपुर के सुभाष नगर के राजकीय स्कूल में और संाय फिरोजपुर के राजकीय स्कूल में पंहुचेगी।

https://propertyliquid.com

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस उपायुक्त को दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कारवाई करने व मंिदर में प्रतिदिन पैट्रोलिंग बढाने के दिए निर्देश 

इससे पूर्व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने चंडी माता मंदिर पहुंचकर माथा टेक लिया माता का आशीर्वाद 

For Detailed

पंचकूला, 11 जनवरी हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज चंडीमाता मंदिर पहुंचकर माथा टेका पूजा अर्चना कर चंडी माता का आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत श्री गुप्ता कल देर रात लगभग 1 बजे मंदिर में हुई चोरी के बारे में विस्तार से पुलिस व श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सचिव श्री पृथ्वीराज से विस्तार से जानकारी ली। इसके बाद श्री गुप्ता ने मंदिर का दौरा किया और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरी की घटना को बारिकी से देखा। 

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह को दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कारवाई करने व मंिदर में प्रतिदिन पैट्रोलिंग बढाने व मानिटरिंग करने के निर्देश दिए। 

https://propertyliquid.com

श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सचिव श्री पृथ्वीराज ने बताया कि चोर मंदिर स्थित चार गल्लों से लगभग 5 लाख रुपए कैश, माता का सोने का छतर, मंगलसूत्र, हार, माता की सोने की अंाख, माता की प्रतिमा में स्थाई रूप से पहनाए हुए लगभग 16 तोले स्वर्ण आभूषण, चांदी की जोत, लोटा, गिलास, मुकुट, ढक्कन, लगभग ढाई किलो चांदी के आभूषण चुराकर ले गए। 

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ को तीनों मंदिरों की सुरक्षा और बढाने के निर्देश दिए ताकि इस तरह की चोरी की घटना दोबारा न हो सके। उन्होने कहा कि महामायी के मंदिर में चोरी की घटना एक महापाप है। चोरी की घटना को अंजाम देने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा। 

पुलिस उपायुक्त ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर क्राईम की 3 टीम व कुल 4 टीमें बनाकर दोषियों को जल्दी ही पकडने का आश्वासन दिया।  

इस अवसर पर नगराधीश राजेश पुनिया, नगर निगम के एमसी नरेंद्र लुबाना, माता मनसा देवी मंदिर की सचिव शारदा प्रजापति, एसीपी आर्यन चैधरी व चंडी मंदिर एसएसओ ललित शर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

Swachh Survekshan 2023 Awards

Chandigarh ajudged best city in the country for Safaimitra Surakshya Shehar

Secures 11th rank in Swachh Survekshan 2023 Awards

Mayor Anup Gupta and Commissioner Anindita Mitra thank residents and safaikaramcharis of the city

For Detailed

*Chandigarh, January 11:-* The City Beautiful Chandigarh has achieved a remarkable feat by clinching the first place as Safaimitra Surakshit Shehar in the prestigious Swachh Survekshan 2023 Awards. This recognition not only underscores the city’s commitment to creating a safe and clean environment for its residents but also emphasizes the welfare and security of the Safaimitra’s in keeping the city clean.

During the award ceremony at Bharat Mandapam, New Delhi, city Mayor Sh. Anup Gupta, UT Adviser Sh. Nitin Kumar Yadav, IAS, Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS and Chief Engineer MCC Sh. N.P. Sharma had the honor of receiving the award from Her Excellency, the President of India Smt. Droupadi Murmu. Their dedication and leadership have been instrumental in leading Chandigarh towards this significant achievement.

Mayor Sh. Anup Gupta expressed his delight and stated, “This award reflects the persistent efforts of the Municipal Corporation and the unwavering support of the citizens and stakeholders. It is a testament to our commitment to transforming Chandigarh into a clean and sustainable city.”

Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra conveyed her happiness and shared that, “Chandigarh has made substantial progress in its journey from man hole to machine hole. The city’s consistent efforts led to an impressive 11th rank at the national level in the Swachh Survekshan 2023 Awards. This notable advancement, underscores the concerted efforts of the Municipal Corporation and its commitment to improving the city’s cleanliness and sanitation standards.”

Furthermore, she dedicated the award and expressed gratitude to all stakeholders, citizens, and Safaimitra’s for their valuable contributions and support in achieving these remarkable milestones. This recognition serves as evidence of the city’s ongoing efforts to create a sustainable and clean environment for all its residents.

Notably, Chandigarh’s commendable rise from the 66th rank in the Swachhata Sarvekshan of 2020 to the 12th rank in 2021 among cities with a population of over one lakh is a testament to the city’s unwavering dedication to enhancing its cleanliness and sanitation infrastructure.

https://propertyliquid.com