जिलास्तरीय स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर आधारित पोषण मेला का हुआ आयोजन किया

“Plastic free July 2019” celebrated

Chandigarh:

The Department of Biochemistry, Panjab University celebrated “Plastic free July 2019” by carrying out various outreach activities and awareness campaign at the GSSS Khuda Lahora. Prof. Archana Bhatnagar, Chairperson, highlighted that nearly ten billion plastic has been produced globally and ninety percent of that has never been recycled! This triggered the students of the department to meet school children so as to make them aware of harmful impact of plastic on environment by encouraging them to refuse plastic to create a clean and green city. The school children participated 
actively and promised to consciously work to reduce single-use items. This was done by way of quiz, sensitization of girl students towards biodegradable sanitary napkins which were also donated to the underprivileged girls by students. The program ended with tree plantation and tree adoption by teachers and students. 

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

जिलास्तरीय स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर आधारित पोषण मेला का हुआ आयोजन किया

Admission in Ph.D. Programme in DCEDS, PU

Chandigarh: 

 In the Department of Community Education and Disability Studies(DCEDS), Panjab University, Chandigarh, some seats are vacant for admission in Ph.D. Programme. Those students who have qualified UGC NET/UGC JRF in Education and 
P.U. Entrance Test in Community Education and Disability Studies may approach to the Chairperson, Department of Community Education and Disability Studies for admission in Ph.D. Programme.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

जिलास्तरीय स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर आधारित पोषण मेला का हुआ आयोजन किया

कौशल भवन में आग पर नियंत्रण का किया गया मौक ड्रिल-

पंचकूला, 18 जुलाई-

कौशल विभाग के कर्मचारियों को भवन में आग लगने की स्थिति में उसे तुरंत निंयत्रित करने के लिये मौक ड्रिल का आयोजन किया गया। कौशल भवन सेक्टर-3 में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ओद्यौगिक प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के निदेशक प्रभजोत सिंह ने की। 

इस मौक ड्रिल में फायर प्रोसैस कंपनी के इंजीनियर अजय शर्मा के नेतृत्व में कर्मचारियों को पानी की बौछारों से आग बुझाने और भवनों में लगाये गये आग निंयत्रण उपकरणों के इस्तेमाल की जानकारी दी गई। प्रभजोत सिंह ने इस अवसर पर कहा कि कर्मचारियों को ऐसी घटनाओं से निपटने की मूल जानकारी होना जरूरी है, विशेषकर बहुमंजिला भवनों में कार्य करने वाले सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिये यह प्रशिक्षण विशेषतौर पर जरूरी है। 

प्रभजोत सिंह ने बताया कि कौशल भवन जो, छह मंजिला इमारत है, में सरकार की ओर से आग नियंत्रण के उपकरण लगवाये गये हैं। इन उपकरणों में जौकी पंप और मैन पंप तथा भवन की छठीं मंजिल तक पानी की बौछार पंहुचाने के लिये नोजल और पंप इत्यादि भी स्थापित किये गये है। उन्होंने बताया कि जौकी पंप हरसमय आॅन रहता है और आग अधिक फैलने की स्थिति में अतिरिक्त पानी के लिये मैन मोटर का इस्तेमाल किया जा सकता है। बिजली न होने की स्थिति में जनेरेटर सैट भी स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दूसरे चरण में कर्मचारियों को नागरिक सुरक्षा संगठन के माध्यम से ऐसी स्थिति में भवन में फसे लोगों को सुरक्षित निकालने व उन्हें प्राथमिक उपचार देने का प्रशिक्षण भी दिलवाया जायेगा।

अजय शर्मा ने बताया कि फायर एक्ट के तहत किसी भी सार्वजनिक और निजी संस्थान की बहुमंजिला इमारतों में अग्नि सुरक्षा संयन्त्र स्थापित करना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा यह उपकरण स्थापित करने के साथ साथ कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जाता है। 

Watch This Video Till End….

जिलास्तरीय स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर आधारित पोषण मेला का हुआ आयोजन किया

प्रत्येक बीएलओ के पास उपलब्ध है मतदाता सूचियां, मतदाता कर सकते है निशुल्क निरीक्षण- ममता शर्मा

पंचकूला, 18 जुलाई-

राजकीय महाविद्यालय में बीएलओ को प्रशिक्षण देते हुए कालका एसडीएम वीरेंद्र चैधरी।

पंचकूला की एसडीएम ममता शर्मा ने कहा कि सभी बूथ लेवल अधिकारियों के  पास ड्राफ्ट मतदाता सूचियां उपलब्ध है। मतदाता इन सूचियों का निशुल्क अवलोकन करके 30 जुलाई तक दावें व आपत्तियां दर्ज की जा सकती है। 

एसडीएम आज जिला सचिवालय के मीटिंग हाॅल में बूथ लेवल अधिकारियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिये कि वे अपने क्षेत्र में 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची मे शामिल करवायें। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल अधिकारी अपने संस्थानों में लोगों को फार्म नंबर 6, 7, 8 और 8क उपलब्ध करवाने के लिये उपस्थित रहे। उन्होंने यह भी कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 20 व 21 तथा 27 व 28 जुलाई को अवकाश के दिनों में मतदाता सूचियों के पूर्ननिरीक्षण का विशेष अभियान चलाया जायेगा और इस दिन सभी बीएलओ अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहे। 

उन्होंने यह निर्देश दिये कि वे संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के संपर्क में भी रहे ताकि प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा सके। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे मतदाता सूची में नाम दर्ज करवायें, मृतक अथवा स्थानांतरित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटवाने तथा मतदाता सूची मे ंदर्ज नामों के  शुद्धिकरण इत्यादि के लिये अपने क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर सकते है। 

Watch This Video Till End….

जिलास्तरीय स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर आधारित पोषण मेला का हुआ आयोजन किया

स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर पंचकूला के संदेश पर रविवार को होगी मेगा वाकाथाॅन- ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला, 18 जुलाई-

विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि 21 जुलाई को प्रातः 6 बजे काॅम स्केयर सेक्टर-5 पंचकूला से मेगा वाकाथाॅन का आयोजन किया जायेगा। इस वाकाथाॅन का आयोजन नगर निगम के माध्यम से तथा जिला ओलंपिक एसोसियेशन व स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के सहयोग से किया जा रहा है। 

विधायक ने कहा कि इस वाकाथाॅन में हजारों की संख्या में प्रतिभागी शामिल होंगे और पंचकूला वासियों को स्वचछ पंचकूला, स्वस्थ पंचकूला और सुंदर पंचकूला का संदेश देंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में अति वशिष्ठ मेहमान शहरवासियों व प्रतिभागियों का उत्साहवर्जन करेंगे। उन्होंने बताया कि वाकाथाॅन का आयोजन मनोरंजक तरीके से किया जायेगा। 

Watch This Video Till End….

जिलास्तरीय स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर आधारित पोषण मेला का हुआ आयोजन किया

A Tree Plantation Drive was undertaken by the Department of Life Long Learning and Extension in collaboration with Horticulture Wing of Panjab University

Chandigarh July 18, 2019

A Tree Plantation Drive was undertaken by the Department of Life Long Learning and Extension in collaboration with Horticulture Wing of Panjab University around the surrounding of Emerging Area Building, here today.  Firstly sprucing of the lawns and grounds around Emerging Area in Social Sciences Block was prepared.  Mowing of grass, weeds and wild growth was done.  Flower beds were prepared and shrubs and trees like Ficus were planted.  In addition to that, some herbs like Tulsi and Shrubs like Kaner and Chinese Rose were planted for beautification and ornamentation of the area.


                All the faculty and staff members of the Department actively participated in this drive and planted the plants. As desired by the Panjab University authorities, the programme was undertaken on the initiative of Dr. P.S. Kang, Chairperson, Department of Life Long Learning and Extension, Panjab University, Chandigarh.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

जिलास्तरीय स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर आधारित पोषण मेला का हुआ आयोजन किया

PU

Chandigarh July 18, 2019

Departments     Course  Date    Time    Venue
Department  of Anthropology      M. Sc. (Hons.) I       25-07-2019      10.00 a.m.      
Anthropology Department 
Department  of Anthropology     Diploma in Forensic  Sci. & Criminology         26-07-
2019    10.00 a.m.      Anthropology Department 

The students are required to bring all the certificates in original with one set of 
self-attested photocopies and hard copy of the Admission Form submitted by them 
online. 

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

जिलास्तरीय स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर आधारित पोषण मेला का हुआ आयोजन किया

नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए 15 सितंबर तक किए जाएंगे ऑनलाईन आवेदन

सिरसा, 18 जुलाई।

जवाहर नवोदय विद्यालय औढां में वर्ष 2020-21 हेतु कक्षा छठी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं। इच्छुक विद्यार्थी 15 सितंबर 2019 तक अपना ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यह जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय औढां के प्राचार्य राम सिंह ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की बेवसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एनवीएसएडमिशनडनक्लासआईएक्स डॉट इन पर ऑनलाईन फार्म भर सकते हैं। ऑनलाईन पंजीकरण हेतु 15 सितंबर 2019 तक किये जा सकते हैं। प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 11 जनवरी 2020 को आयोजित की जायेगी।

उन्होंने बताया कि अभ्कयार्थी वर्ष 2019-20 में जिला सिरसा में स्थित किसी भी सरकारी /सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा पांचवी में अध्यन्नरत हो तथा अभ्यार्थी का जन्म एक मई 2007 से 30 अप्रैल 2011 के बीच (दोनों को मिलाकर) हुआ हो। आवेदन पत्र भरने के लिए अभिभावकों को अभ्यार्थी का एक प्रमाण-पत्र (निर्धारित प्रारुप संलग्र) प्रस्तुत करना होगा जो कि अभ्यार्थी के उस विद्यालय के मुख्याध्यापक द्वारा जारी किया जायेगा। इसके अलावा ऑनलाईन रजिस्टे्रशन के समय अभ्यार्थी को अपना व अपने पिता का फोटो व हस्ताक्षर भी अपलोड करना होगा। 

Watch This Video Till End….


                       उन्होंने बताया कि प्रथम फेज में रजिस्टे्रशन होगा तथा द्वितीय फेज में फोटो व हस्ताक्षर, हैड मास्टर द्वारा प्रमाणित सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा। उन्होंने बताया कि ऑफलाईन फार्म मान्य नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति मु यालय नोएडा की वैबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएनवीएसएचक्यूडॉटओआरजी/ जेएनवीसिरसाडॉटआरेआरजी/ अथवा प्राचार्य नवोदय विद्यालय ओढां से सम्पर्क किया जा सकता है।

Watch This Video Till End….

जिलास्तरीय स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर आधारित पोषण मेला का हुआ आयोजन किया

Breaking News: जापान के क्योटो में जाने-माने एनीमेशन स्टूडियो में लगी आग, आग की चपेट में आने से अब तक 24 लोगों की मौत हो गई

टोक्यो:

 जापान के क्योटो में जाने-माने एनीमेशन स्टूडियो में लगी आज की वजह से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

आग की चपेट में आने से अब तक 24 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से अधिक लोगों घायल बताए जा रहे है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आग लगभग 10.30 बजे लगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरूवार सुबह टीवी एनीमेशन सीरीज बनाने के लिए मशहूर क्योटो एनिमेशन कंपनी की तीन मंजिला इमारत में एक अज्ञात शख्स ने आग लगा दी।

मौके पर पहुंची राहत टीमों ने लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस, ने आगजनी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने गैसोलीन का छिड़काव कर वहां पर आग लगा दी।

Watch This Video Till End….

जिलास्तरीय स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर आधारित पोषण मेला का हुआ आयोजन किया

हरियाणा के तकनीकी शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने बताया कि लंदन विजिट के दौरान कई एमओयू साइन किए

चंडीगढ़, 17 जुलाई- 

हरियाणा के तकनीकी शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने बताया कि लंदन विजिट के दौरान कई एमओयू साइन किए  हैं जिससे हरियाणा में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तथा लंदन के विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर रिसर्च करेंगे। हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग के ब्रिटेन के दौरे से राज्य को काफी फायदा होगा। उनकेे नेतृत्व में गए इस प्रतिनिधिमंडल ने 5 कार्यदिवसों में लंदन के कई विश्वविद्यालयों से 20 बैठकें की। उन्होंने बताया कि लंदन का किंग्स कॉलेज के साथ हरियाणा के सिविल कर्मचारियों व तकनीकी क्षेत्र के अध्यापकों को प्रशिक्षित करने के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने पर सहमति बनी है। 

राम बिलास शर्मा आज यहां हरियाणा निवास में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हमने भविष्य को देखते हुए यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थम्पटन तथा नॉट्टिïंघम ट्रंट यूनिवर्सिटी यू.के के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं ताकि हमारे राज्य में प्रगतिशील-इकोसिस्टम स्थापित हो सके। उन्होंने बताया कि एनटीपीसी ग्रुप ऑफ कॉलेजिज के साथ हमारा एमओयू प्रक्रियाधीन है। ये ग्रुप हमारे राज्य में शैक्षणिक प्रशिक्षण के माध्यम से वोकेशनल स्किलस एजूकेशन तथा अध्यापकों की टे्रनिंग को अपग्रेड करने और राज्य में स्थापित होने वाले इन्क्यूबेटर सैंटर के लिए एक इको-सिस्टम बनाने में सहायता प्रदान करने पर सहमत हो गया है। उन्होंने बताया कि हमारा लंदन यूनिवर्सिटी के साथ पैरलल डिग्री को लेकर एमओयू प्रक्रियाधीन है। इसके अलावा, लंदन यूनिवर्सिटी ने हरियाणा के साथ कंप्यूटर साईंस/साइबर साईंस तथा एमएससी डाटा साईंस के लिए हमारी टैक्रीकल यूनिवर्सिटीज में विच्र्युवल लर्निंग के माहौल में पैरलल डिग्री चलाने पर सहमति व्यक्त की है। कॉवेंटरी यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू प्रक्रियाधीन है। 

शिक्षा मंत्री ने बताया कि लंदन के दौरे में पाठ्यचर्या विकास, योग्यता फ्रेमवर्क, फैकल्टी एक्सचेंज एवं विजिट, स्टूडेंटस एक्सचेंज, कौशल, तकनीकी शिक्षा, संयुक्त शैक्षणिक अनुसंधान, अनुसंधान का व्यवसायीकरण, वित्त पोषण के अवसर, उद्यमिता , नवाचार और इन्क्यूबेंशन केंद्र और प्लेसमेंट जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने  यूनिवर्सिटी ऑफ  मिडलशेक्श, यूनिवर्सिटी ऑफ  लंदन, ऑक्सफ़ोर्ड इनोवेशन लैब, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, यूके यूनिवर्सिटीज इंटरनेशनल, एसोसिएशन ऑफ कॉमन-वेल्थ यूनिवर्सिटीज, यू.के के शिक्षा विभाग और बीईआईएस यूके, इंस्टीट्यूट ऑफ अपरेंटिसशिप एंड टेक्निकल एजुकेशन यूके, प्रिंस ट्रस्ट इंटरनेशनल, स्कॉटिश चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स, हाउस ऑफ लॉड्र्स क्वीन मैरी रेजिलिएंट फ्यूचर्स इंडिया इनिशिएटिव और बर्मिंगम यूनिवर्सिटी का भी दौरा किया। उन्होंने बताया कि स्कॉटिश चैम्बर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल भारत का दौरा कर रहा है, वह भविष्य में साझेदारी की संभावनाओं के मद्देनजर 22 जुलाई 2019 को हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग के पंचकूला स्थित निदेशालय का दौरा भी करेगा।

इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा विभाग,हरियाणा के महानिदेशक  ए. श्रीनिवास, गुरू जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साईंस एंड टैक्रोलोजी हिसार के वाइस चांसलर डॉ. टंकेश्वर सचदेवा, दीनबन्धु छोटूराम यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मुरथल के कुलपति डॉ राजेन्द्र अनायत, जे.सी बोस यूनिवर्सिटी फरीदाबाद के कुलपति डॉ दिनेश कुमार, महर्षि दयानदं विश्वविद्यालय रोहतक के कुलपति डॉ. राजबीर सिंह तथा तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक  के के कटारिया, डिप्टी सैके्रटरी  हितेश कुमार, फिक्की के रिजनल हैड  जी.बी सिंह भी उपस्थित थे।   

Watch This Video Till End….