जिलास्तरीय स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर आधारित पोषण मेला का हुआ आयोजन किया

पंचकूला के सेंट सोल्जर्स स्कूल के भाविक जिंदल ने 21 जुलाई, 2019 को गवर्नमेंट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मनीमाजरा, चंडीगढ़ में आयोजित 3rd ओनीक्स कप ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2019 में कांस्य पदक जीता।

पंचकूला:

पंचकूला के सेंट सोल्जर्स स्कूल के भाविक जिंदल ने 21 जुलाई, 2019 को गवर्नमेंट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मनीमाजरा, चंडीगढ़ में आयोजित 3rd ओनीक्स कप ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2019 में कांस्य पदक जीता।

टूर्नामेंट का आयोजन ताइक्वांडो अकादमी, चंडीगढ़ द्वारा किया गया था।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र पटियाल, एसएचओ, चंडीगढ़ पुलिस और श्री रणजीत सिंह एसएचओ, चंडीगढ़ पुलिस थे।

भाविक 5 साल का है और कक्षा 1 में पढ़ता है। वह श्री सतिंदर सिंह से ताइक्वांडो प्रशिक्षण ले रहा है।

Watch This Video Till End….

जिलास्तरीय स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर आधारित पोषण मेला का हुआ आयोजन किया

पंचकुला : टाउन पार्क, सेक्टर 5 में दिव्या योग आयाम के द्वारा रविवार (21-07-2019) को एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया जिसमे निःशुल्क फिजियोथैरेपी जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

पंचकुला :21-07-2019

पंचकुला में टाउन पार्क, सेक्टर 5 में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी ने प्राणायाम,ध्यान, आसन, स्वस्थ आहार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में पूरी जानकारी दी।

वैसे तो जो योग करता है, उसे कोई रोग नही होता वो हमेशा स्वास्थ्य रहता है।

उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योग को एक घंटा देता है, तो वह स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन जीता है। छात्र अध्ययन पर अधिक एकाग्रता रखते हैं, यदि वे सुबह योग करते हैं और अध्ययन में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करते हैं।

गोल्डन अस्पताल की तरफ से निःशुल्क फिजियोथैरेपी जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमे लोगो ने फिजियोथैरेपी जाँच लाभ लिया। जो निःशुल्क थी, इस अवसर बहुत लोगो ने लाभ लिया।

जिसमे लोगो ने Bone Density test, Blood Sugar Test, Blood Pressure Checkup, Physiotherapy Consultation निःशुल्क करवाया।

लोगो ने निःशुल्क डॉ गुरुकमल सिंह जी फिजियोथैरेपी परामर्श का लाभ लिया।

Watch This Video Till End….

News7World Exclusive

Watch This Video Till End….

जिलास्तरीय स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर आधारित पोषण मेला का हुआ आयोजन किया

भाजयुमो पंचकूला विधानसभा के बूथ कार्यकर्ताओं का शक्ति प्रदर्शन रविवार को

पंचकूला 20 जुलाई:

शामिल होंगे पंचकूला विधानसभा के 197 बूथों पर “ एक बूथ दस यूथ ” की तर्ज़ पर बनाय गए लगभग 2 हज़ार रजिस्टर्ड कार्यकर्ता

भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला पंचकूला अपने रजिस्टर्ड कार्यकर्ताओं का एवं फर्स्ट टाइम वोटर्स जो भाजपा के साथ जुड़े हैं उनका सम्मेलन रविवार को अग्रवाल भवन सेक्टर 16 पंचकूला में करने जा रहा है। कार्यक्रम में पंचकूला विधानसभा में पड़ने वाले 197 बूथों के लगभग 2000 युवा कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस युवा सम्मेलन में अंबाला से सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया मुख्य तौर पर शिरकत करेंगे उनके साथ पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव एवं जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे।सम्मेलन में जिला पदाधिकारियों से लेकर बूथ स्तर के सभी रजिस्टर्ड युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहने वाले हैं।संगठन द्वारा युवा मोर्चा को एक बूथ पर 10 यूथ बनाने की जो जिम्मेवारी सौंपी गई थी उसे बखूबी निभा लिया गया है।पंचकूला विधानसभा में 197 बूथ हैं उसके अनुसार लगभग 2,000 से अधिक युवा कार्यकर्ता इस सम्मेलन में शामिल रहने वाले।

Watch This Video Till End….

जिलास्तरीय स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर आधारित पोषण मेला का हुआ आयोजन किया

गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां के लिए आज स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमेन श्री जगदीश चौपड़ा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

सिरसा 20 जुलाई।

गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां के लिए आज स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमेन श्री जगदीश चौपड़ा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में  प्रशासन व सभी धार्मिक संस्थाओं के प्रबंधको ने भाग लिया।

इस अवसर पर पर्यटन विभाग के चेयरमेन जगदीश चौपड़ा ने बताया कि 4 अगस्त को स्थानीय पुलिस लाईन में गुरू नानक देव जी का 550 वां प्रकाशोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरू नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर पूरा शहर प्रकाशमय होगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर गुरू नानक देव जी के जीवन पर लाईट एंड सॉऊंड कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। समारोह में 200&500 का भव्य पंडाल बनाया जाएगा। पंडाल में दो जगह लंगर की व्यवस्था की जाएगी जिसमें एक बार में लगभग 2 से 3 हजार संगत बैठ कर लंगर ले सकेंगी। उन्होंने बताया कि समारोह में बाहर से आने वाले रागी व अन्य श्रद्घालुओं के लिए भी रहने व पार्किंग की उचित व्यवस्था की जा रही है। पंडाल में सभी सुविधाओं से सुसज्जित मीडिया सेंटर भी बनाया जाएगा। समारोह की लाईव कवरेज के लिए शहर के अनेक स्थानों पर एलईडी लगाई जाएंगी ताकि नागरिक समारोह का सीधा प्रसारण देख पाएं। पूरा जिला 4 अगस्त को शब्द व कीर्तन से गुंजेगा। सभी चोक-चौराहों पर लाउड स्पीकर भी लगाए जाएंगे।


            उन्होंने बताया कि पूरे जिले में सड़क से लेकर चौराहों तक लाईटें लगाकर जहां शहर को जगमग किया जाएगा, वहीं सड़क के बीचों-बीच डिवाईडरों पर पैंटिंग व अन्य कलाकृतियों से भव्य रूप दिया जाएगा। इसी प्रकार शहर के सभी गुरूद्वारों पर लाईटें लगाकर उन्हें भी जगमग किया जाएगा। 


            समारोह की भव्यता व आकर्षण के लिए जहां लाईटों, होर्डिंगों, पैंटिंग इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी, वहीं शहर को सुंदर व स्वच्छता बनाने के लिए शहर के कोने-कोने को साफ-सुथरा किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।  उन्होंने जिले के सभी गुरूद्वारा प्रबंधकों के सुझाव लिए व पूरे कार्यक्रम को सहजता से करने के लिए बनाए गए नक्शे का भी अवलोकन किया। 


            तत्पश्चात सभी अधिकारी व गुरूद्वारा कमेटी के प्रबंधको व सदस्यों द्वारा पुलिस लाईन का भी निरीक्षण किया गया तथा सभी इंतजामों को मैपिंग के आधार पर देख कर उसका अवलोकन किया । इस अवसर पर उपायुक्त अशोक गर्ग ने सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम के दौरान सभी इंताजामों को ईमानदारी से पूरा करे ताकि समारोह में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह ने भी बताया कि कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा व अनुशासन की दृष्टिï से पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। बाहर से आने वाली संगत के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था स्थानीय हुड्डïा सैक्टर, लघु सचिवालय परिसर, पंचायत भवन आदि में की जाएगी। इसके साथ-साथ शहर में ट्रेफिक व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिए अनेक स्थानों पर नाके लगाए जाएंगे और विभिन्न रुटों का डायवर्ट भी किया जाएगा।


          इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सयुंक्त निदेशक पंकज सेतिया, संयुक्त निदेशक डा. कुलदीप सैनी, चिल्ला साहिब गुरू द्वारा के प्रबंधक बाबा अजीत सिंह जी, जगजीत सिंह जी, संत गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, बाबा प्रीतम सिंह मलड़ी, बाबा मंजीत सिंह जी, बाबा कुंदन सिंह देसु शहींदा, गुरपाल सिंह चोरमार, गुलजार सिंह बड़ागुढा, बाबा दर्शन सिंह दादू, बाबा प्रेम सिंह जोगेवाला, पंजाबी साहित्य अकादमी से गुरूविन्द्र सिंह धमीजा, बीडीपीओ करनाल गगनदीप, पूर्व चैयरमेन रेणू शर्मा, गुरूदेव सिंह राही, रत्त्न लाल बामणिया, श्याम बजाज, समाज सेवी सुरेंद्र वैदवाला, नगराधीश कुलभूषण बंसल, कार्यकारी अभियंता बीडब्ल्युडी अजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी व गुरूद्वारा कमेटी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


Watch This Video Till End….

जिलास्तरीय स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर आधारित पोषण मेला का हुआ आयोजन किया

Chandigarh organized “One day training workshop on AutoCEPH, a web based Cephalometric Analysis and 3-D Metal Printing for Dental Applications” in collaboration with CSIR-CSIO, Chandigarh and CDER-AIIMS, New Delhi in the Dental Institute premises here today.

19th July 2019, Chandigarh :

 Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences & Hospital, Panjab University, Chandigarh organized “One day training workshop on AutoCEPH, a web based Cephalometric Analysis and 3-D Metal Printing for Dental Applications” in collaboration with CSIR-CSIO,Chandigarh and CDER-AIIMS, New Delhi in the Dental Institute premises here today.

The session included lectures and demonstrations by eminent speakers Dr. H.K. Sardana, Mr. Virendra Kumar, Dr. Viren Sardana, Dr. Rajeev,Mr. Suman Tewary, Mr. Srikant Vasamsetti and Mr. Vijay Kumar Meena on utilization of new
software AutoCEPH, 3D Metal printing technology and its utilization in dental practice.  The course was attended by 60 participants that included Postgraduate students and faculty members of the Institute. The students and staff appreciated the academic activity which is very vast and less talked about.   

Interactive discussion with possibilities of collaboration of medical and engineering was also done.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

जिलास्तरीय स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर आधारित पोषण मेला का हुआ आयोजन किया

PU VC meets President of India

19th July 2019, Chandigarh :

Prof Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University,Chandigarh met The President of India, Shri Ram Nath Kovind in NewDelhi, here today.

            The VC apprised him of various academic and developmental activities being undertaken by PU. Other important issues related to PU were also discussed. The President while appreciating the same, assured of all possible help to PU.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

जिलास्तरीय स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर आधारित पोषण मेला का हुआ आयोजन किया

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने जिला के सभी अधिकारियों को बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़ने के आदेश दिये है।

पंचकूला, 19 जुलाई-

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने जिला के सभी अधिकारियों को बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़ने के आदेश दिये है।

जारी आदेशों में उन्होंने कहा कि मानसून के समय में नदी नालों में काफी मात्रा में पानी का बहाव बढ़ गया है, जिसके कारण बाढ़ की स्थिति पर हर समय नजर रखे जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी समय किसी भी अधिकारी की सेवाओं की आवश्यकता पड़ सकती है और कोई भी अधिकारी बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़े और अपना मोबाईल आॅन रखे। 

Watch This Video Till End….

जिलास्तरीय स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर आधारित पोषण मेला का हुआ आयोजन किया

कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने आज प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कालका में बारिश के कारण प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

कालका, 19 जुलाई-

कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने आज प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कालका में बारिश के कारण प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने खेड़ा सीताराम और टिब्बी मौहल्ला में रहने वाले लोगों से बातचीत की और अधिकारियों को उनकी समस्या के समाधान और मकानों की सुरक्षा के लिये आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये। 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पानी के बहाव के कारण, जिस क्षेत्र के मकान प्रभावित हो सकते है, उनके नजदीक अडंगा (पत्थरों की आड़) इत्यादि की व्यवस्था करें। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी समस्या के स्थाई समाधान के लिये यदि कोई कार्य योजना संभव है तो उसका प्रस्ताव भी तैयार करें। उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश दिये कि विधानसभा क्षेत्र में अन्य ऐसे स्थान जहां पानी का तेज बहाव नुकसान कर सकता है, उन पर भी नजर रखें। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अनुरोध किया कि ऐसी किसी भी स्थिति में वे स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें और प्रशासन द्वारा हर संभव हल निकाला जायेगा।

विधायक के साथ तहसीलदार राजेश पूनिया, नायब तहसीलदार रमेश्वर, सिंचाई विभाग के एसडीओ दीपक, नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता सुभाष व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

Watch This Video Till End….

जिलास्तरीय स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर आधारित पोषण मेला का हुआ आयोजन किया

PU Result

Chandigarh:

 It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-


1. B.Sc (Hons.) in Bio-physics-Ist Semester, Dec-18
       

The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website.

Watch This Video Till End….

जिलास्तरीय स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर आधारित पोषण मेला का हुआ आयोजन किया

Group Discussion & Personal Interview for admission to M.Com(Hons) & MBA

Chandigarh:

University Business School, Panjab University, Chandigarh is conducting Group Discussion and Personal Interview (GD/PI) for admission to M.Com (Hons) & MBA for Executive (MBAfEX) for the session 2019-2020 w.e.f. 23.07.2019 to 25.07.2019 and 26.07.2019 respectively. Candidates are advised to check their GD/PI schedule on the Panjab University website link http://ubs.puchd.ac.in/show-noticeboard.php or contact in the UBS office, Arts Block -3, Panjab University personally. 


[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….