गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों बारे डीसी अशोक गर्ग ने की विभागों की ड्यूटियां निर्धारित
सिरसा,

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि आगामी 4 अगस्त को स्थानीय पुलिस लाईन में गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाशोत्सव पर आयोजित किये जाने वाले राज्य स्तरीय समारोह में सभी विभाग अपनी-अपनी ड्यूटियों का निर्वहन पूरी निष्ठïा व ईमानदारी से करें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
वे आज लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों बारे सभी विभागाध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आने वाली साध संगत के लिए किये जाने वाले आवश्यक इंतजामों बारे विभागाध्यक्षों की ड्यूटियां निर्धारित की।
Watch This Video Till End….
उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम को आपसी तालमेल कर भव्य बनाया जाए और इसके लिए जो भी आवश्यक कार्य किये जाने हैं उनकी सूची समय रहते तैयार कर लें। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि कार्यक्रम के दौरान स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम स्थल पर शौचालयों की सुचारु व्यवस्था बनाई जाए। इसके अलावा उपायुक्त साफ सफाई के लिए ईओ एमसी को निर्देश दिये कि वे कार्यक्रम के दौरान व कार्यक्रम के पश्चात कार्यक्रम स्थल पर सफाई करवाएं। उन्होंने बिजली व्यवस्था के लिए अधीक्षण अभियंता विद्युत निगम को निर्देश दिये कि वे कार्यक्रम स्थल पर बिजली व्यवस्था को सुचारु रखें तथा इसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाएं।
Watch This Video Till End….
इसके अलावा उपायुक्त ने कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग को निर्देश दिये। उपायुक्त ने बताया कि वाहनों की पार्किंग के लिए समारोह स्थल की आसपास अनेक स्थानों का चयन किया गया है जहां ट्रेफिक पुलिस द्वारा समारोह में आने वाले वाहनों की पार्किंग करवाई जाएगी। साथ ही मेडिकल सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग की ड्यूटी निर्धारित की गई है। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सकों की टीमें भी मौजूद रहेगी। इसके अलावा साज-सजावट, कार्यक्रम की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी, निमंत्रण पत्र आदि इंतजामों के लिए विभिन्न विभागों की ड्यूटियां निर्धारित की गई है। उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि वे अपनी-अपनी ड्यूटियों आपसी तालमेल से करें।
इस बैठक में एसडीएम शालिनी चेतल, ऐलनाबाद अमित कुमार, जीएम रोडवेज खूबी राम, जिला वन अधिकारी राम कुमार, उप जिला शिक्षा अधिकारी पवन सुथार सहित पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर), बिजली, जनस्वास्थ्य, वन, शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।