बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

लापरवाही के चलते जेई, एसडीओ किये निलंबित

चंडीगढ़: 

हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा कैथल पुलिस लाईन में सामुदायिक केंद्र के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दो अधिकारियों को निलंबित किया गया है। 

हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक, के.के. मिश्रा द्वारा एसडीओ (सिविल) सुनील वर्मा और जेई (सिविल) दीपक कंसल के निलंबन आदेश जारी किए गए हैं।

कॉरपोरेशन ने सामुदायिक केंद्र के निर्माण में उक्त अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह कार्रवाई की है।इसके अतिरिक्त, केन्द्र का निर्माण कर रही एजेंसी मेसर्स ढंडी बिल्डर्स लिमिटेड, मोहाली को निगम की ई-टेंडरिंग प्रक्रिया में भागीदारी करने से तीन साल के लिए रोक लगा दी गई है। 

उक्त दोनों अधिकारियों को उनके आधिकारिक कर्तव्य को निभाने में लापरवाही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक कैथल की सिफारिश पर निलंबित किया गया है। यह मामला मेसर्स ढंडी बिल्डर्स द्वारा पुलिस लाइंस, कैथल में निर्माणाधीन सामुदायिक केंद्र में घटिया व एक्सपायरी सीमेंट के उपयोग से संबंधित है।

For Sale

जांच के दौरान पाया कि उक्त दोनों अधिकारियों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की कभी जांच नहीं की थी।मिश्रा ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी अपना काम ईमानदारी व मेहनत से करे। भविष्य में भी अगर कोई भी लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक कैथल ने सामुदायिक केंद्र के निर्माण कार्य की जाँच कर पाया था कि ठेकेदार पुराने और एक्सपायरी सीमेंट का उपयोग कर रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों अधिकारियों ने न तो कार्यों की गुणवत्ता की जाँच की और न ही इसके बारे में उन्हे कोई जानकारी दी। शिकायत मिलने के बाद, एसडीओ और जेई दोनों को निलंबित किया गया है

Watch This Video Till End….

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

18th Town Vending Committee meeting held

Chandigarh, August 8:- A meeting of Town vending committee Chandigarh held here today under the chairmanship of Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh and attended by Sh. Manoj Bansal Chief engineer, Sh. Vivek Trivedi, Social Development officer and other concerned officers and members of the committee.

During the meeting various important issues were discussed in detail and the committee recommended some proposals to be completed under the sub committee. The following issues have been accorded approval.

1.     Regarding the transfer of licenses to the family member from the deceased person there name should be in the license of the registration of the licensee . As per the street vendors Act 2014.

2.     The committee observed that the Adhaar no. of the applicant/ licensee should be correct in respect of making any corrections in the registration and the particulars like spelling errors in name, address correction, addition of new mobile number can be amended.

3.     Representation regarding transfer of trade from panwari to other trade can be done but it cannot sell tobaccos and other prohibited items.

4.     Relaxation in fee due to various reasons by the licensee cannot be done under Bye Laws of TVC.

5.     If a vendor cannot pay his fee then their vending license will be cancelled as per the provisions in the vendors Act.

6.     After submission of dues the  vendors will allowed to unlock their Account ID.

7.     In case of illness, the family person will be allowed to carry out their business by producing medical certificate of registered vendor from a government hospital at an temporary basis for a period of 10 days.

8.     Selling of Ice-cream will be allowed only under the provisions of mobile vendor schedule.

9.     The committee further resolve to launch whatsapp no. for grievances of vendors and recommended strict action against unauthorized vendor and child labor involved in vending specially at sector-17.

Watch This Video Till End….

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

Commissioner asks engineers to complete miner repair works in community centres and civil dispensaries immediately

Chandigarh, August 8:- Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh today visited sector 23 alongwith area councilor Smt. Sunita Dhawan, Sh. Manoj Bansal, Chief Engineer, other officers of MCC and office bearers of Resident Welfare Association.

During the visit the Commissioner visited the Community centre ‘Janj Ghar’ at sector 23 and asked the concerned engineers to complete miner repair works and prepare estimate for major works required to be done in the building. The Commissioner also took round of streets and take stock of maintenance of parks in the area and instructed the concerned engineers to maintain proper cleanliness.

The Commissioner also visited civil dispensary and asked the concerned engineers of Public Health division to complete repair works immediately and asked the chief engineer to prepare estimates for the major works required over there in the dispensary compound.

Watch This Video Till End….

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

बीडीपीओ कार्यालय पिंजौर में आथर््िाक जनगणना के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को जानकारी देते हुए सांख्यिकी विभाग के अधिकारी।

पंचकूला,8 अगस्त-

सांख्यिकी विभाग द्वारा आज आर्थिक जनगणना मे ंशामिल सुपरवाईजरों और गणकों के लिये खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजोर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सहायक जिला सांख्यिकी अधिकारी हेमंत कुमार और एनएसएसओ दिनेश ने प्रतिभागियों को आर्थिक जनगणना के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया।

इस मौके पर काॅमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक मदीप और मनीष ने कहा कि यह सर्वें ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में स्थित काॅमन सर्विंस सेंटरों के माध्यमों से किया जा रहा हैं।

For Sale

उन्होनंे कहा कि सुपरवाईजर अपने क्षेत्र में आर्थिक जनगणना के लिये गणक रखेंगे, जो घर-घर जाकर आवासिय और व्यवसायिक कार्यों का डाटा एकत्रित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस आर्थिक जनगणना के दौरान उद्योग, कुटीर उद्योग, सभी प्रकार की औद्योगिक दुकानों, सभी प्रकार की औद्योगिक ईकाइयों व सभी आर्थिक गतिविधियां करने वाले संस्थानों का विवरण एक एप्प के माध्यम से रिकार्ड किया जायेगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि इस आर्थिक गणना में सरकारी, सैन्य, कृषि आधारित, अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं, वेतन भोगी व घुमंतु परिवारों को शामिल नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर इस बात का रिकार्ड रखा जायेगा कि किन-किन आवासिय परिसरों पर व्यवसायिक गतिविधियां चलाई जा रही है। इस कार्यशाला में पिंजौर खंड के 83 सुपरवाईजरों व गणकों ने भाग लिया। 

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों में पेट के कीड़ों की बीमारी की रोकथाम के लिये आज स्कूलों व आंगनवाॅडी में बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाने का अभियान आरंभ किया।

पंचकूला, 8 अगस्त-

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों में पेट के कीड़ों की बीमारी की रोकथाम के लिये आज स्कूलों व आंगनवाॅडी में बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाने का अभियान आरंभ किया। विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-6 पंचकूला में पांच बेटियों को यह गोली खिलाकर जिला में इस अभियान की शुरूआत की। 

ज्ञानचंद गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा सरकार विकास के साथ साथ स्वास्थ्य और शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि जहां बच्चों के टीकाकरण पर बल दिया जा रहा है वहीं डायरिया से सुरक्षा के लिये रोटा वायरस व निमोनिया से सुरक्षा के लिये महंगे टीके भी राजकीय अस्पतालों में निशुल्क लगाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ बच्चें ही शिक्षा और स्वास्थ्य सहित सभी रचनात्मक गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन कर सकते है। उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य के लिये स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे सामुहिक प्रयासों की सराहना की। 

For Sale

सिविल सर्जन डाॅ योगेश शर्मा ने कहा कि वर्ष में दो बार डीवर्मिंग डे के तहत बच्चों को कृमिरहित के लिये फरवरी और अगस्त मास में एलबेंडाजोल की गोलियां अध्यापकों और आंगनवाॅडी केंद्रों की देखरेख में खिलाई जाती है। उन्होनंे कहा कि जो बच्चें अवकाश या अन्य किसी कारण से आज यह गोली लेने से वंचित रह गये है, उन्हें 20 अगस्त को यह गोली दी जायेगीं 

इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल और शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

PU Condoles demise of Sushma Swaraj

Chandigarh August 7, 2019 

The Department of Laws, Panjab University, Chandigarh held a condolence meeting to pay homage to Smt. Sushma Swaraj, Former External Affairs Minister and Alumnus of department of Laws, here today.

For Sale


 The Chairperson, Prof. Meenu Paul read a condolence message which the department will send to the family members of late Smt. Sushma Swaraj.  Ms Anu Chatrath, Dean Law Faculty, other faculty members, Researchers, staff and Senior Advocates Sh. Mac Sarin, Sh. N.K. Nanda and others were also present.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

MCC impounded 15 toy cars from sector 17 plaza

Chandigarh, August 7:-

The Municipal Corporation today impounded 15 toy cars from plaza area sector 17 during a special anti encroachment drive. The drive was conducted in the evening by the enforcement wing of MCC and challaned were issued to the vendors, who were running these toy cars in the plaza areas on charges from the visitors.

For Sale

The drive was conducted under strict orders of Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, MCC, which states that no such business be allowed in the plaza area, Municipal land. It states that strict action will be taken against the responsible inspector of enforcement wing if such activities will be found in the plaza area again.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

Mayor and Commissioner reviews Water supply work progress at Jandpur

Chandigarh, August 7:- Sh. Rajesh Kumar Mayor of Chandigarh and Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh today visited Jandpur pumping station to review the actual progress of work at site.

They were accompanied by Sh. Manoj Bansal, Chief Engineer, Sh. Shelender Singh, SE, Public Health and other concerned officers of MCC.

The Chief Engineer apprised the Mayor & Commissioner that the work of bringing additional 29 MGD Raw water from Kajauli to Chandigarh under Augmentation of water supply scheme Phase 5 and 6 is nearing completion now. The work of pumping raw water from Kajauli upto Jandpur (shipur) has been done by GAMADA as a deposit work for which Rs 98 crores has been deposited by M.C Chandigarh.

The work of pumping raw water from Jandpur upto waterworks sector 39 has been done by M.C. Chandigarh at an estimated cost of Rs 89 crore. After the repair and testing of defective pipeline under the Railway track near Mehruli by Railways, the pumping was started by GAMADA by operating one pump initially from Kajauli waterworks last week.

He apprised that the water was scheduled to reach the tank at pump house, jandpur upto 8-8-2019. Directions to the officers to check and retest the functioning of pumping machinery and to clean the tanks before the arrival of raw water at Jandpur which is expected to reach there within 2-3 days.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 अगस्त को डीवर्मिंग डे का आयोजन किया जायेगा।

पंचकूला, 7 अगस्त-

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 अगस्त को डीवर्मिंग डे का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 8 अगस्त को प्रातः 10 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्ट-6 पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता बच्चों को एल्बेडाजोल की गोली खिलाकर करेंगे। 

For Sale

सिविल सर्जन डाॅ. योगेश शर्मा ने बताया कि बच्चों में पेट के कीड़ों की बीमारी को नियंत्रित करने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिवर्ष फरवरी और अगस्त मास में डीवर्मिंग डे का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम के तहत स्कूलों और आंगनवाॅडी केंद्रों के माध्यम से बच्चों को एल्बेडाजोल की गोली खिलाई जाती है। 

Watch This Video Till End….

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पंचकूला जिला में 16 आंगनवाॅडी कार्यकर्ताओं तथा 39 हैल्परों के रिक्त पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है।

पंचकूला, 7 अगस्त-

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पंचकूला जिला में 16 आंगनवाॅडी कार्यकर्ताओं तथा 39 हैल्परों के रिक्त पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। 

यह जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती जोगिंद्र कौर ने बताया कि इन पदो ंके लिये 2 सितंबर तक आवेदन जमा करवाये जा सकते है। उन्होंने बताया कि आंगनवाॅडी कार्यकर्ता के लिये कम से कम दसवीं कक्षा व हेल्पर के लिये पांचवी कक्षा पास होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि आवेदक उसी क्षेत्र की निवासी होनी चाहिए, जिस क्षेत्र के आंगनवाॅडी में पद रिक्त है।

For Sale

उन्होंने बताया कि आरक्षित पदो ंके लिये आवेदन करने हेतू जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य है और विधवा, तलाकशुदा, निराश्रित और पति को उमर कैद जैसी स्थितियों में महिला के पास वैध प्रमाण पत्र होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि इन पदो ंके लिये 18 वर्ष से 44 वर्ष तक महिलाएं आवेदन कर सकती है और विधवा व निराश्रित महिलाओं की स्थिति में अधिकतम आयु 50 वर्ष है। 

Watch This Video Till End….