*MC Chandigarh celebrates NAMASTE Day, honoring Safaimitras*

Google Doodle: विक्रम साराभाई (Vikram Sarabhai) को उनकी 100वीं जंयती पर Google Doodle बना कर श्रद्धांजलि अर्पित करता है

नई दिल्ली: 

विक्रम साराभाई (Vikram Sarabhai) को उनकी 100वीं जंयती पर Google Doodle बनाया गया है. वह भारत के सबसे महान वैज्ञानिकों में से एक थे. उनका जन्म 12 अगस्त 1919 को हुआ था. 

विक्रम साराभाई  अपने दौर के उन गिने-चुने वैज्ञानिकों में से एक थे जो अपने साथ काम करने वाले वैज्ञानिकों और खासकर युवा वैज्ञानिकों को आगे बढ़ने में मदद करते थे. यही वजह थी कि उन्हें (Vikram Sarabhai) एक बेहतर लीडर भी माना जाता था.

साराभाई ने 1947 में अहमदाबाद में भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (पीआरएल) की स्थापना की थी. बता दें कि गूगल अलग-अलग क्षेत्र की उन बड़ी हस्तियों को Google Doodle बना कर श्रद्धांजलि अर्पित करता है जिन्होंने समाज के लिए बड़ा योगदान दिया है.

विक्रम साराभाई (Vikram Sarabhai) के पिता उद्योगपति थे और भौतिक विज्ञान के अध्ययन-अनुसंधान के इस केंद्र के लिए उन्होंने अपने पिता से ही वित्तीय मदद मिली थी.

उस समय साराभाई की उम्र महज 28 साल थी लेकिन कुछ ही सालों में उन्होंने पीआरएल को विश्वस्तरीय संस्थान बना दिया. साराभाई को उनके बेहतर काम के लिए वर्ष 1966 में पद्म विभूषण सम्मान से भी नवाजा गया था.

विक्रम साराभाई (Vikram Sarabhai) को भारतीय स्पेस प्रोग्राम का जनक भी माना जाता है. उन्हें 1962 में शांति स्वरूप भटनागर मेडल से भी सम्मानित किया गया था. 

30 दिसंबर, 1971 को उनकी मृत्यु उसी स्थान के नजदीक हुई थी जहां उन्होंने भारत के पहले रॉकेट का परीक्षण किया था. दिसंबर के आखिरी हफ्ते में वे थुंबा में एक रूसी रॉकेट का परीक्षण देखने पहुंचे थे और यहीं कोवलम बीच के एक रिसॉर्ट में रात के समय सोते हुए उनकी मृत्यु हो गई. 

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrates NAMASTE Day, honoring Safaimitras*

127th Birth Anniversary of Padamshree Dr. S.R. Ranganthan celebrated

Chandigarh:

 The Department of Library and Information Science, Panjab University, Chandigarh celebrated 127th birth anniversary of Padamshree Dr. S.R. Ranganthan, Father of Library Science, here today.Chairperson, all the faculty members, staff, research scholars and students commemorate Dr. Ranganathan and discussed his contributions
to LIS profession.

Watch This Video Till End….

Prof. Rupak Chakravarty delivered a special lecture highlighting his life and Philosophy. All new students were enlightened with his Philosophy and Contribution.

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrates NAMASTE Day, honoring Safaimitras*

बरवाला में 1.11 करोड़ के सामुदायिक केन्द्र का लोकार्पण–केन्द्रीय राज्यमंत्री रत्न लाल कटारिया व विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता ने किया उद्घाटन

बरवाला, 10 अगस्त  

केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री व विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चन्द गुप्ता ने आज बरवाला में 1.11 करोड़ रुपये की लागत से बने सामुदायिक केन्द्र का लोकार्पण किया। इस सामुदायिक केन्द्र में भूतल पर दो कमरे, रसोई, शौचालय और प्रथम तल पर दो वीआईपी रूम, शौचालय इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है। सामुदायिक केन्द्र के साथ 30 वाहनो की पार्किंग व चारों ओर खुले स्थान की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। केन्द्रीय राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया, विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस मौके पर पौधारोपण भी किया। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने अपने स्वेच्छिक कोष से गांव के विकास कार्यों के लिए 11 लाख रूपये का अनुदान भी दिया।

केन्द्रीय राज्य मंत्री ने इस मौके पर कहा कि देश को आतंकवाद व अलगववाद से छुटकारा दिलवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनुछेद 370 व 35ए को समाप्त किया है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में केन्द्र व हरियाणा सरकार के प्रयासों से पूरे देश का अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने भाजपा को अभूतपूर्व समर्थन देकर केन्द्र में दोबारा सत्ता का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनावों में भी भाजपा की जीत निश्चित है। 

Watch This Video Till End….

विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के विकास पर 2000 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई  है। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के पूरे हरियाणा का एक समान विकास हुआ है। पंचकूला जिला में गत पांच वर्षों में सडक़ों, पुलिों, बिजली, पानी जैसे वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि विकास की राजनीति का समर्थन करें। उन्होंने गत पांच वर्षों में हल्के में किये गये विकास कार्यों की भी विस्तारपूर्वक चर्चा की।

ग्राम पंचायत ने केन्द्रीय राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया, विधायक ज्ञान चंद गुप्ता, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक शर्मा को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर डीडीपीओ कंवर दमन सिंह, पंचायत राज के कार्यकारी अभियंता अशोक कुमार, बीडीपीओ सुमन कादियान, भाजपा के जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक, गांव के सरपंच विजेन्द्र गोयल, मंडल अध्यक्ष सुशील गोयल, मार्किट कमेटी चेयरमैन अशोक कुमार, जिला परिषद सदस्य बंत सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrates NAMASTE Day, honoring Safaimitras*

MCC to welcome “Sikh Jatha” coming from Nankana Sahib on 11th August

Chandigarh, August 10: – The Municipal Corporation Chandigarh is going to welcome the “Sikh Jatha” coming from Nankana Sahib on 11th August, 2019 outside Parade Ground, Sector 17, Chandigarh at 4.00 pm.

The implementation committee constituted for planning the activities of 550th birth anniversary of Sri Guru Nanak Dev Ji decided to organize welcome programme near Parade Ground, Sector 17, Chandigarh. The committee decided that a welcome gate will be provided and a stall for distribution of “Parasad” will be placed near to the welcome gate. The committee also decided to deploy sanitation staff to clean the route throughout city before the “Jatha” passes and post procession so that proper cleanliness be maintained.

Watch This Video Till End….

The chairman of the committee Sh. Hardeep Singh, Senior Deputy Mayor, MCC informed that flags and welcome banners have been displayed throughout the route from entry into the city. He said that to clean the route through water sprinklers and with road sweeping machines have been deployed and pruning of tree branches wherever required in the route have been got done by the horticulture division, MCC throughout the city.

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrates NAMASTE Day, honoring Safaimitras*

लापरवाही के चलते जेई, एसडीओ किये निलंबित

चंडीगढ़: 

हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा कैथल पुलिस लाईन में सामुदायिक केंद्र के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दो अधिकारियों को निलंबित किया गया है। 

हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक, के.के. मिश्रा द्वारा एसडीओ (सिविल) सुनील वर्मा और जेई (सिविल) दीपक कंसल के निलंबन आदेश जारी किए गए हैं।

कॉरपोरेशन ने सामुदायिक केंद्र के निर्माण में उक्त अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह कार्रवाई की है।इसके अतिरिक्त, केन्द्र का निर्माण कर रही एजेंसी मेसर्स ढंडी बिल्डर्स लिमिटेड, मोहाली को निगम की ई-टेंडरिंग प्रक्रिया में भागीदारी करने से तीन साल के लिए रोक लगा दी गई है। 

उक्त दोनों अधिकारियों को उनके आधिकारिक कर्तव्य को निभाने में लापरवाही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक कैथल की सिफारिश पर निलंबित किया गया है। यह मामला मेसर्स ढंडी बिल्डर्स द्वारा पुलिस लाइंस, कैथल में निर्माणाधीन सामुदायिक केंद्र में घटिया व एक्सपायरी सीमेंट के उपयोग से संबंधित है।

For Sale

जांच के दौरान पाया कि उक्त दोनों अधिकारियों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की कभी जांच नहीं की थी।मिश्रा ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी अपना काम ईमानदारी व मेहनत से करे। भविष्य में भी अगर कोई भी लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक कैथल ने सामुदायिक केंद्र के निर्माण कार्य की जाँच कर पाया था कि ठेकेदार पुराने और एक्सपायरी सीमेंट का उपयोग कर रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों अधिकारियों ने न तो कार्यों की गुणवत्ता की जाँच की और न ही इसके बारे में उन्हे कोई जानकारी दी। शिकायत मिलने के बाद, एसडीओ और जेई दोनों को निलंबित किया गया है

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrates NAMASTE Day, honoring Safaimitras*

18th Town Vending Committee meeting held

Chandigarh, August 8:- A meeting of Town vending committee Chandigarh held here today under the chairmanship of Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh and attended by Sh. Manoj Bansal Chief engineer, Sh. Vivek Trivedi, Social Development officer and other concerned officers and members of the committee.

During the meeting various important issues were discussed in detail and the committee recommended some proposals to be completed under the sub committee. The following issues have been accorded approval.

1.     Regarding the transfer of licenses to the family member from the deceased person there name should be in the license of the registration of the licensee . As per the street vendors Act 2014.

2.     The committee observed that the Adhaar no. of the applicant/ licensee should be correct in respect of making any corrections in the registration and the particulars like spelling errors in name, address correction, addition of new mobile number can be amended.

3.     Representation regarding transfer of trade from panwari to other trade can be done but it cannot sell tobaccos and other prohibited items.

4.     Relaxation in fee due to various reasons by the licensee cannot be done under Bye Laws of TVC.

5.     If a vendor cannot pay his fee then their vending license will be cancelled as per the provisions in the vendors Act.

6.     After submission of dues the  vendors will allowed to unlock their Account ID.

7.     In case of illness, the family person will be allowed to carry out their business by producing medical certificate of registered vendor from a government hospital at an temporary basis for a period of 10 days.

8.     Selling of Ice-cream will be allowed only under the provisions of mobile vendor schedule.

9.     The committee further resolve to launch whatsapp no. for grievances of vendors and recommended strict action against unauthorized vendor and child labor involved in vending specially at sector-17.

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrates NAMASTE Day, honoring Safaimitras*

Commissioner asks engineers to complete miner repair works in community centres and civil dispensaries immediately

Chandigarh, August 8:- Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh today visited sector 23 alongwith area councilor Smt. Sunita Dhawan, Sh. Manoj Bansal, Chief Engineer, other officers of MCC and office bearers of Resident Welfare Association.

During the visit the Commissioner visited the Community centre ‘Janj Ghar’ at sector 23 and asked the concerned engineers to complete miner repair works and prepare estimate for major works required to be done in the building. The Commissioner also took round of streets and take stock of maintenance of parks in the area and instructed the concerned engineers to maintain proper cleanliness.

The Commissioner also visited civil dispensary and asked the concerned engineers of Public Health division to complete repair works immediately and asked the chief engineer to prepare estimates for the major works required over there in the dispensary compound.

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrates NAMASTE Day, honoring Safaimitras*

बीडीपीओ कार्यालय पिंजौर में आथर््िाक जनगणना के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को जानकारी देते हुए सांख्यिकी विभाग के अधिकारी।

पंचकूला,8 अगस्त-

सांख्यिकी विभाग द्वारा आज आर्थिक जनगणना मे ंशामिल सुपरवाईजरों और गणकों के लिये खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजोर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सहायक जिला सांख्यिकी अधिकारी हेमंत कुमार और एनएसएसओ दिनेश ने प्रतिभागियों को आर्थिक जनगणना के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया।

इस मौके पर काॅमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक मदीप और मनीष ने कहा कि यह सर्वें ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में स्थित काॅमन सर्विंस सेंटरों के माध्यमों से किया जा रहा हैं।

For Sale

उन्होनंे कहा कि सुपरवाईजर अपने क्षेत्र में आर्थिक जनगणना के लिये गणक रखेंगे, जो घर-घर जाकर आवासिय और व्यवसायिक कार्यों का डाटा एकत्रित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस आर्थिक जनगणना के दौरान उद्योग, कुटीर उद्योग, सभी प्रकार की औद्योगिक दुकानों, सभी प्रकार की औद्योगिक ईकाइयों व सभी आर्थिक गतिविधियां करने वाले संस्थानों का विवरण एक एप्प के माध्यम से रिकार्ड किया जायेगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि इस आर्थिक गणना में सरकारी, सैन्य, कृषि आधारित, अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं, वेतन भोगी व घुमंतु परिवारों को शामिल नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर इस बात का रिकार्ड रखा जायेगा कि किन-किन आवासिय परिसरों पर व्यवसायिक गतिविधियां चलाई जा रही है। इस कार्यशाला में पिंजौर खंड के 83 सुपरवाईजरों व गणकों ने भाग लिया। 

*MC Chandigarh celebrates NAMASTE Day, honoring Safaimitras*

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों में पेट के कीड़ों की बीमारी की रोकथाम के लिये आज स्कूलों व आंगनवाॅडी में बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाने का अभियान आरंभ किया।

पंचकूला, 8 अगस्त-

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों में पेट के कीड़ों की बीमारी की रोकथाम के लिये आज स्कूलों व आंगनवाॅडी में बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाने का अभियान आरंभ किया। विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-6 पंचकूला में पांच बेटियों को यह गोली खिलाकर जिला में इस अभियान की शुरूआत की। 

ज्ञानचंद गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा सरकार विकास के साथ साथ स्वास्थ्य और शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि जहां बच्चों के टीकाकरण पर बल दिया जा रहा है वहीं डायरिया से सुरक्षा के लिये रोटा वायरस व निमोनिया से सुरक्षा के लिये महंगे टीके भी राजकीय अस्पतालों में निशुल्क लगाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ बच्चें ही शिक्षा और स्वास्थ्य सहित सभी रचनात्मक गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन कर सकते है। उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य के लिये स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे सामुहिक प्रयासों की सराहना की। 

For Sale

सिविल सर्जन डाॅ योगेश शर्मा ने कहा कि वर्ष में दो बार डीवर्मिंग डे के तहत बच्चों को कृमिरहित के लिये फरवरी और अगस्त मास में एलबेंडाजोल की गोलियां अध्यापकों और आंगनवाॅडी केंद्रों की देखरेख में खिलाई जाती है। उन्होनंे कहा कि जो बच्चें अवकाश या अन्य किसी कारण से आज यह गोली लेने से वंचित रह गये है, उन्हें 20 अगस्त को यह गोली दी जायेगीं 

इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल और शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

*MC Chandigarh celebrates NAMASTE Day, honoring Safaimitras*

PU Condoles demise of Sushma Swaraj

Chandigarh August 7, 2019 

The Department of Laws, Panjab University, Chandigarh held a condolence meeting to pay homage to Smt. Sushma Swaraj, Former External Affairs Minister and Alumnus of department of Laws, here today.

For Sale


 The Chairperson, Prof. Meenu Paul read a condolence message which the department will send to the family members of late Smt. Sushma Swaraj.  Ms Anu Chatrath, Dean Law Faculty, other faculty members, Researchers, staff and Senior Advocates Sh. Mac Sarin, Sh. N.K. Nanda and others were also present.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….