*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

PU Result

Chandigarh August 16, 2019

Panjab University, Chandigarh has declared the result of Master of Business Administration 2nd Semester Examination,May-2019, here today. The Pass percentage is 95.92%. 98 Candidates appeared and 94 Passed in the Examination.

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

Commissioner visits village Burail; asks engineers to remove encroachments from market areas

Chandigarh, August 16:- Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh today visited ward No. 14 i.e. sector 45 and village Burail accompanied by Sh. Kanwarjeet Singh Rana, Deputy Mayor and area councilor and all concerned officers of engineering wing, MCC.

During the visit the Commissioner directed the concerned engineers to remove broken railing from the dividing of phirni road in village burial. He asked the public health engineers to prepare the estimate of sewerage & storm water disposal system in the village and put up for approval immediately.

The Commissioner directed the concerned officers of public health wing to make the tubewell functional at the earliest. He asked them to start miner repair works in the village immediately and prepare estimates for major repair works required in the village.

He directed the engineers to remove the encroachments from the market area including ramps built by the shopkeepers in the varmdahs.

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

MCC impounds 15 dumped cars from Burail

Chandigarh August 16:- The Municipal Corporation today carried out a special anti encroachment drive at Burail. As per the direction of Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, MCC, the enforcement team issued total 57 challans and impounded 15 dumped cars, 2 motorcycle and  one water tanker from the phirni road of village Burail.

       The MCC warned the encroachers not to dump their vehicles in public land otherwise they will face strict legal action.

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

Senior Deputy Mayor releases poster for 116th Sports Meet

Sh. Hardeep Singh, Senior Deputy Mayor, MCC releasing Poster for the 116th Sports meet at Khudda Ali Sher, Chandigarh scheduled to be held on 24th August,2019


*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

18 अगस्त को कालका से जन आशीर्वाद यात्रा का होगा भव्य आगाज-लतिका शर्मा

कालका, 16 अगस्त-

विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि 18 अगस्त की मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कालका विधानसभा की जनता में विशेष उत्साह है। उन्होंने कहा कि लगभग 20 हजार से अधिक क्षेत्रवासियों की उपस्थित में कालका से इस यात्रा का भव्य आगाज किया जायेगा। 

श्रीमती शर्मा आज अपने आवास पर इस कार्यक्रम के प्रबंधों को लेकर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रही थी। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक द्वार और वार्ड में जाकर लोगों को इस कार्यक्रम का निमंत्रण दिया गया है और क्षेत्र की जनता में बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कालका सहित पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा के चुनावों में 75 प्लस का लक्ष्य निर्धारित किया है और मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल के नेतृत्व में पार्टी इससे भी अधिक सीटें जीतकर सरकार बनायेंगी।

Watch This Video Till End….

विधायक ने कहा कि इस कार्यक्रम के सभी प्रबंध पूरे कर लिये गये है और भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां सौंपी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री 18 अगस्त को प्रातः श्री काली माता मंदिर कालका में नत्-मस्तक होकर और पूजा अर्चना के बाद करेंगे। यह यात्रा कालका सब्जी मंडी की विशाला जनसभा के बाद आरंभ होकर पिंजौर सहित जिला के अन्य क्षेत्रों से होती हुई अंबाला जिला में प्रवेश करेंगी और 8 सितंबर तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री इस यात्रा के माध्यम से प्रदेशवासियों से आशीर्वाद ग्रहण करेंगे।  

Watch This Video Till End….

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

122nd Orientation Course at PU

Chandigarh August 16, 2019 

Professor K.S. Arya, former Principal of DAV College, Chandigarh inaugurated the 122nd  Orientation Course organized by the UGC- Human Resource Development Centre, Panjab University, Chandigarh, here today. Professor Arya in his key note address highlighted the development of higher education in the nation.  Explaining the 
recommendations of different educational commissions and committees, he discussed the pros and cons of the draft of the new educational policy.  He elaborated that policies can only be effective if the faculty is dynamic and focuses on the primary aim of educational institutes i.e. teaching.  His words were motivating, peppered with apt quotes, anecdotes and sharing of experiences.

Watch This Video Till End….

Professor S.K. Tomar, Honorary Director, UGC-Human Resource Development Centre, Panjab University, Chandigarh briefed the participants about the HRDC, welcomed them to the course and assured them of an engaging programme of self development.


Faculty from different disciplines and diverse backgrounds are attending the programme which will go on till 05.09.2019.

Watch This Video Till End….

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

PU Results

Chandigarh: 

 It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in
particular that result of the following examinations have been declared:-

Watch This Video Till End….

1. M.Sc (Physics) 4th Semester,May-19

2. Certificate Course in Tibetan, May-19

3. Certificate Course in Chinese, May-19

4. MA (Public Administration) 2nd Semester, May-19

5. B.Voc (Banking,Insurance & Retailing) 2nd Semester,May-19

6. B.Voc Multimedia (Graphics & Animation) 6th Semester, May-19

7. MBA (Executive) 2nd Semester, April-19

8. Bachelor of Arts(Additional) May-19

9. MA (History) 4th Semester, May-19

10.Diploma in Forensic Science and Criminology-2nd Semester,May-19

11.Bachelor of Dental Surgery-2nd Year,May-19

12.MA(English) 2nd Semester,May-19

 The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website

Watch This Video Till End….

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

73वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने उपायुक्त कैंप कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

पंचकूला, 15 अगस्त

73वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने उपायुक्त कैंप कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर पुलिस की टुकड़ी ने तिरंगे को सलामी दी और स्कूली बच्चों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों व बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद दी। स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह के उपरांत उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा और पुलिस उपायुक्त दीपक गहलावत ने सेक्टर 15 स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को फल और मिठाई वितरित की और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। 

Watch This Video Till End….

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी, रेडक्राॅस सोसायटी के सचिव अनिल जोशी व प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

Mayor unfurl the National Flag at MC Building

Chandigarh, August 15:- The Municipal Corporation Chandigarh has organized a colorful function to commemorate the Independence Day in MCC building, Sector 17, here today. Sh. Rajesh Kumar, Mayor of Chandigarh was the Chief Guest on the occasion.

While addressing a massive gathering on the occasion after unfurling the National Flag, Mayor said that this was a day of introspection for all of us to see if we have fulfilled the dreams of our great freedom fighters. He said that Chandigarh is a beautiful city and it is our prime duty to maintain its beauty forever. He said that being a Smart City, Chandigarh needs to be maintained its cleanliness, all basic amenities to the citizens and latest technology and infrastructure etc.

Sh. Rajesh Kumar, Mayor, Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner and Sh. Hardeep Singh, Senior Deputy Mayor awarded commendation certificates to Municipal Corporation officials including

Watch This Video Till End….

Sh. Angrej Singh (Assistant Engineer, SE (H&E)), Smt. Preetinder Kaur (Sr. Scale Stenographer, Personal Staff ACMC-II), Sh. Gurmeet Singh (Sub Fire Officer, Fire Wing), Sh.Manjeet Singh Sidhu ( Circle Head Draftsman, Public Health), Smt. Sunita Saini (Sr. Assistant, Public Health), Sh. Lakhbir Singh  (Sr. Assistant, Public Health), Sh. Satish Kumar (Sr. Assistant, SE (B&R)), Sh. Surjit Rana (Sr. Assistant MOH), Sh. Kulbir (Sanitary Inspector, MOH), Smt. Sunita Gupta (Building Branch), Sh. Satyanand (Jr. Assistant, Colony & Licensing Branch), Sh. Sandeep Kumar ( Jr. Assistant, SE (H&E)), Sh. Jagdish Singh (Jr. Assistant, Road Division-3), Sh. Chabbi Lal Pathak (Jr. Assistant, CEMC), Sh. Parveen Kumar ( Leading Fireman, Fire Wing), Sh. Kewal Krishan (Leading Fireman, Fire Wing), Sh. Sandeep Kumar (Fireman, Fire Wing), Sh. Mukesh Kumar (Fireman, Fire Wing), Sh. Shiva (Clerk, Colony & Licensing Branch), Sh. Gagan Deep (Clerk, Fire Wing), Smt. Manisha (Clerk, Tax Branch), Smt. Sushma Rani (Clerk, SE (H&E), Sh. Narender Rana (Clerk, MOH), Sh. Amit Kumar (Clerk, MOH), Sh. Mohinder Pathak (CSI, MOH), Sh. Abhander Chaudhary (System Manager, I.T. Cell), Sh. Rakesh Kumar (Driver, Fire Wing), Sh. Narinder Singh (Driver, Fire Wing), Sh. Sucha Singh (Mali, SE (H&E), Sh. Subash Chand (Mali, SE (H&E), Sh. Kuldeep Singh (Mali, SE (H&E)), Sh. Phool Chand (Safaikaramchari, MOH), Sh. Gurcharan (Safaikaramchari, MOH), Sh. Raju (Safaikaramchari, MOH), Sh. Inderjit (Safaikaramchari, MOH), Sh. Kala (Safaikaramchari, MOH). The MCC also honoured following persons/organization/Schools/Hotels of Chandigarh for their contribution to the society and Swachh Bharat Mission Mr. Jasjeet Suri (For organizing various free workshop/Camp), Ms. Garima Sharma (Social activities), Sh. Kamaljeet Singh (For organizing various free workshop/Camp), Smt. Neena Tewari (Social activities), Sh. Rajesh Yadav (holding Guinness world record (Highest altitude Pop-up restaurant), Sh. Rahul Mahajan (Horticultiruis activities), Sh. Kulmeet Sodhi (For organizing various free workshop/Camp), Sh. Mandeep Puri (For lying foundation stone of Urban Melange (2013) magazine), Smt. Shipra Bhardwaj (Education to slum childrens and anti drug addiction), Mr. Vikrant (Education to slum childrens and anti drug addtiction), Smt. Paveela Bali ( Cleaning Projects), Hotel Mountview, Sector 10, Chandigarh, Hotel J.W. Marriot, Sector 35, Chandigarh, Hotel Taj, Hotel The Lalit, IT Park, Kishangarh, Lemon Tree Hotel, Indl. Area, Phase-I, Govt. Model Sr. Sec. School, Sector 10, Chandigarh, Govt. Model Sr. Sec. School, Sector 46, Chandigarh, Govt. Model Middle School, MHC, Manimajra Chandigarh 

Sh. Sanjay Kumar Jha, IAS, Special Commissioner, MCC, Sh. Tilak Raj & Sh. Anil Kumar Garg, Additional Commissioners, Sh. Manoj Bansal, Chief Engineer, Sh. Sanjay Arora, SE, B&R, Dr. Amrit Pal Singh, Medical Officer of Health, councilors of MCC, prominent citizens, officers & officials of MC were present during the function.

During the Independence day function the Mayor launched whatsup Number 7380033322, through which citizens of Chandigarh can send their complaints related to the services of MCC. He said that prompt action will be taken against the complaints received through this whatsup number and response will be send to the complainant after resolving the problem.

During the Republic Day Speech, Mayor listed various completed projects and developmental works.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

धारा 370 निरस्त करना देश की एकता अखंडता के लिए समय की मांग थी-उपराष्ट्रपति

चंडीगढ़:

उपराष्ट्रपति ने श्री बलराम दास टंडन जी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडु ने आज कहा कि “हमारे लोकतंत्र के लिये यह आवश्यक है कि जनप्रतिनिधि लोकतांत्रिक आदर्शों और संस्थाओं में जनता की आस्था को बनाये रखें।” उन्होंने कहा कि दलीय राजनीति, लोकतंत्र में स्वाभाविक है, “विभिन्न दल राजनैतिक विकल्प उपलब्ध कराते हैं। परंतु राष्ट्रहित और समाज के आदर्शों का कोई विकल्प नहीं होता।”राष्ट्रहित के मुद्दों पर दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर सर्वसहमति होनी चाहिए। इस संदर्भ मैं धारा 370 को निरस्त किए जाने की चर्चा करते हुए, श्री नायडू ने कहा कि धारा 370 केवल एक अस्थाई प्रावधान था। संसद में पंडित नेहरू के वक्तव्य का उल्लेख करते हुए, उन्होंने बताया कि27 नवंबर1963 को धारा 370 को निरस्त करने के मुद्दे पर जवाब देते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने स्वयं कहा था कि धारा 370
महज एक अस्थाई प्रावधान है। वह संविधान का स्थाई भाग नहीं है। इस अवसर पर श्री नायडू ने उस समय के राष्ट्रीय समाचार पत्रों में इस विषय पर छपी खबरों को स्वयं पढ़ा। उन्होंने कहा कि धारा 370 के निरस्त होने का देश भर में स्वागत हुआ है। उन्होंने कहा ये मसला देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा का है। परन्तु पश्चिमी मीडिया का एक वर्ग इस विषय में भारत विरोध भ्रामक प्रचार फैला रहा है।

उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि “आज हम बढ़ती आकांक्षाओं और रोज बदलती संभावनाओं के युग में रह रहे हैं। जनप्रतिनिधियों से जनअपेक्षाएं भी बढ़ी है। लेकिन क्या हम उन आकांक्षाओं के साथ न्याय कर पा रहे हैं?” विधायी संस्थानों में व्यवधान की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जताते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि हमारे विधायी संस्थान विचार-विमर्श और सहमति का माध्यम हैं, व्यवधान का नहीं, “जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि वे लोकतांत्रिक मर्यादाओं और आस्थाओं को और दृढ़ करें।” उपराष्ट्रपति ने कहा कि मैं सदैव एक तत्पर और सक्षम प्रशासन, न्यायिक सुधारों और सांसद एवं विधाई निकायों सार्थक सकारात्मक बहस का आग्रह करता रहा हूं। Discuss, Debate, Decide, Decentralise and Deliver यही आगे भावी प्रगति का मार्ग है।

Watch This Video Till End….

उन्होंने आगे कहा किन सिर्फ विधायिका और प्रशासन की जन आकांक्षाओं के प्रति जवाबदेही आवश्यक है बल्कि न्यायिक प्रणाली और प्रक्रिया को भी जनसाधारण के लिए सुलभ और सुगम होना चाहिए। कानून को लागू कराने वाली संस्थाएं और न्याय प्रदान करने वाले अधिष्ठान लोगों के लिए सुगम, विश्वसनीय, पारदर्शी और सामान रूप से न्यायपूर्ण होने चाहिए। त्वरित न्याय की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कियह आवश्यक है कि सालों से लंबित मुकदमों को कम करने के कारगर प्रयास किए जाएं। कहा गया है Justice Delayed is Justice Denied श्री नायडु ने कहा कि लोकनीति में आचरण विचारधारा से अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि चुनाव याचिका या जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध आपराधिक मामलों जैसे मामलों में समयबद्ध और
शीघ्रता से फैसला होना चाहिए। ये देखा गया कि ऐसे मामले या दल बदल कानून के तहत मुकद्दमे, जनप्रतिनिधि का कार्यकाल समाप्त होने तक भी लंबित रहते है। ऐसे विलंब से तो इन कानूनों का उद्देश्य ही निरर्थक हो जाता है। दल बदल कानून के प्रावधानों को संबंधित पीठासीन सभापति/अध्यक्ष द्वारा लागू करने में देरी पर चिंता व्यक्त करते हुए श्री नायडू ने कहा किदल बदलने वाले जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध पीठसीन सभापति/अध्यक्ष को शीघ्रता से निर्णय लेना चाहिए। देखा
गया है कि कतिपय पीठासीन अधिकारियों द्वारा शीघ्रता से कार्यवाही न किए जाने के कारण, दल बदल कानून का अक्षरशः पालन नहीं हो रहा है।ऐसे मामलों में देरी से न्यायिक और विधाई अधिष्ठानों से जनता का विश्वास क्षीण होता है। उन्होंने सलाह दी कि ऐसे मामलों की सुनवाई विशेष न्यायिक प्राधिकरण द्वारा हो और फैसला भी समयबद्ध एक वर्ष के अंदर ही हो। इसी संदर्भ में देश की न्यायिक व्यवस्था का उल्लेख करते हुए, उपराष्ट्रपति ने कहा कि हमें न्यायिक
प्रणाली को जनता के लिए सुगम सुलभ बनाना होगा। सुप्रीम कोर्ट की बेंच का विस्तार करके तथा अलग क्षेत्रों के लिए सुप्रीम कोर्ट की अलग पीठ स्थापित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि इतने विशाल देश में न्याय को जनता के लिए सुलभ बनाने के लिए उच्चतम न्यायालय की और पीठ स्थापित की जाए। वे आज चंड़ीगढ़ में स्वर्गीय बलराम दास टंडन जी की प्रथम पुण्य तिथि पर आयोजित अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में, टंडन जी ने नि:स्वार्थ राष्ट्र सेवा, निष्ठापूर्ण समाज सेवा के प्रमाणिक मानदंड स्थापित किये जो जनप्रतिनिधियों और सामाजिक, राजनैतिक कार्यकर्त्ताओं की वर्तमान पीढ़ी के लिये आज भी उतने ही अनुकरणीय हैं। श्री नायडु ने कहा कि जनता हमसे अपेक्षा करती है कि हम उन मानदंडों का अनुसरण करें जो टंडन जी जैसे विभूतियों ने सार्वजनिक जीवन में स्थापित किये। उन्होंने आग्रह किया कि राजनैतिक दल अपने सदस्यों और विधायकों के लिये आचार संहिता बनायें और उन्हें अपने घोषणा पत्र में शामिल करें, जिससे राष्ट्रीय जीवन में हम वह आदर्श पुन: स्थापित कर सकें जिसे टंडन जी जैसे समाजसेवी
नेताओं ने स्थापित किया। 

उपराष्ट्रपति ने आह्वाहन किया कि स्वाधीनता दिवस के अवसर पर देश को जातीय, लैंगिक भेदभाव, गरीबी और अशिक्षा से मुक्त करने के लिए साझा प्रयास करने का संकल्प लें। इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल श्री वी.पी. सिंह बदनोर, केंद्रीय मंत्री, श्री सोम प्रकाश, पंजाब और हरियाणा सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों तथा पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजकुमार सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….