*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

Mayor & Commissioner allocates 52 cycle carts to safaikarmacharis

Chandigarh, August 26:- Sh. Rajesh Kumar, Mayor & Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh today allocated 52 cycle carts to the Safaikarmacharis for lifting small heaps of garbage from streets.

The cycle carts were handed over to safaikarmacharis under the concerned four chief sanitary inspectors i.e. 13 to each for street sweeping purposes. The Mayor and Commissioner also issued Identity cards to the newly joined outsourced staff from the compassionate grounds in the motor garage, industrial area Ph-I.

Watch This Video Till End….

In addition to that brooms, bamboo sticks, panja and scrapers have been distributed amongst the Safaikarmacharis for lifting garbage etc. from the road sides.

During the occasion the Mayor instructed the concerned officials of sanitation wing for issuing required items on priority basis to the safaikarmacharis from time to time. He asked them to arrange regular health checkup camps keeping in view proper health & hygiene of the safaikarmacharis.

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

PU Result

Chandigarh August 26, 2019 

 It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-


1.      M.Sc(Home Science) HD & FR -2nd Semester,May-19
2.      M.Sc(Home Science) Clothing & Textile-2nd Semester,May-19
3.      B.Sc(Home Science) 2nd Semester,May-19
4.      MBA(General)-2nd Semester,April-19
5.      M.Com (Hons.)-2nd Semester,April-19
6.      B.Voc –Logistic Management-2nd Semester,May-19
7.      M.Com (IB)-2nd Semester,May-19
8.      ME(Mechanical) 4th Semester,May-19

        The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website.

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला द्वारा 27 अगस्त को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।

पंचकूला, 25 अगस्त-

जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला द्वारा 27 अगस्त को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। 

रोजगार विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस रोजगार मेले मे पंचकूला व नजदीकी क्षेत्र की कंपनियों को आमंत्रित किया गया है ताकि वे मौके पर ही युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा सके। इन कंपनियों में मारुति लिमिटिड, बैकओन सर्विसिज, एनबिट, अरविंद केयर, जोमैटो, एक्सेस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक इत्यादि शामिल है। उन्होंने बताया कि इन रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं, स्नातक और आईटीआई पास युवक युवतियां रोजगार के अवसरों का लाभ हासिल कर सकते है। ये कंपनियां चयनित युवाओं को कम से कम 10 हजार रुपये मासिक का शुरुआती वेतन और नियमित रोजगार प्रदान करेंगी। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में शामिल होने के लिये इच्छुक युवा वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅटएचआरईएक्सडाॅटजीओवीडाॅटइन पर अपना पंजीकरण अवश्य करवा लें। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में युवाओं को अपने साथ शिक्षा व अनुभव के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार विभाग का पंजीकरण कार्ड, दो फोटो और बायोडाटा लेकर आना होगा।

  इस मौके पर विभिन्न बैंकों के अधिकारियों द्वारा युवाओं को स्वरोजगार आरंभ करने के लिये उपलब्ध ऋण व प्रशिक्षण सुविधाओं की जानकारी दी जायेंगी और मौके पर ही ऋण स्वीकृत भी किये जायेंगे। 

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त मुकेष कुमार आहुजा ने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार को परिवार पहचान पत्र जारी किया जा रहा है।

पंचकूला, 24 अगस्त


उपायुक्त मुकेष कुमार आहुजा ने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार को परिवार पहचान पत्र जारी किया जा रहा है। इस पहचान पत्र से प्रत्येक परिवार की अलग पहचान होगी और यह पहचान पत्र सरकार की विभिन्न परियोजनाओं को योग्य परिवारों तक पारदर्षी तरीके से पहुंचाने का माध्यम भी बनेगा। 


श्री आहुजा आज जिला सचिवालय के कान्फ्रेंस हाॅल के परिवार पहचान पत्र विषय पर आयोजित वीडियो कान्फ्रेंस के बाद अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में कोई भी व्यक्ति गांव स्तर पर अटल सेवा केन्द्रों में, उपमण्डल और तहसील स्तर पर सरल केन्द्रों पर परिवार पहचान पत्र के लिए फार्म भर सकते हैं। इसके लिए परिवार के सभी सदस्यों का ब्यौरा देना होगा। अटल सेवा केन्द्रों और सरल केन्द्रों पर यह फार्म भरने का कार्य निषुल्क किया जाएगा और इन केन्द्रों पर कार्य करने वाले आॅपे्रटरों को इस कार्य की फीस सरकार द्वारा अदा की जाएगी। 

For Sale


उन्होंने बताया कि सरकार शीघ्र ही परिवार समृद्धि योजना लागू करने जा रही हैं। जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सरकार की ओर से विषेष लाभ दिए जाएगें। यह योजना भी परिवार पहचान पत्र के तहत जारी किए गए विषेष यूनिक नम्बर के माध्यम से क्रियान्वित होगी। उन्होनंे बताया कि जिला में सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के परिवार पहचान पत्र के फार्म सम्बध्ंिात कार्यालयों द्वारा पहले ही भरे जा चूके हैं। जिला प्रषासन द्वारा बीपीएल राषन कार्ड नए लाभपात्रों के फार्म भी भरवाए जा चूके हैं। उन्होंने शेष नागरिको से यह कार्य विषेष प्राथमिक तौर पर करने को कहा। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम ंिसंह, एसडीएम ममता शर्मा सहित अन्य सम्बधिंत अधिकारी उपस्थित रहे।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी की स्मारिका का विमोचन करते हुए विधायक व उपायुक्त।

बरवाला, 24 अगस्त


स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी पंचकूला द्वारा आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला में 2 दिवसीय कबडडी और रस्साकसी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। इन खेल प्रतियोगिताओ का उदघाटन विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चन्द गुप्ता तथा उपायुक्त मुकेष कुमार आहुजा ने किया। स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी द्वारा बरवाला में आयोजित की जा रही 10वीं कबडडी और रस्साकसी प्रतियोगिता हैं। जिसमें कबडडी की 24 और रस्साकसी की 6 टीमें भाग ले रही हैं।


विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता ने इस मौके पर उपस्थित गांववासियों और खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी युवाओं को नषे जैसी लत से बचाने के लिए प्रति वर्ष शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाती हैं। उन्होनंे कहा कि इन प्रतियोगिताओं से जहां खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्षित करने का अवसर मिलता हैं, वहीं युवा वर्ग नषें जैसी आदतों से दूर रहकर खेल के मैदान के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित होता हैं। उन्होंने कहा कि कबडडी की प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाली टीमों को क्रमषः 51 हजार, 31 हजार और 15 हजार रूपए ईनाम दिए जाएगें। इसी प्रकार बेस्ट रेडर, बेस्ट कैचर और आॅल राउंडर खिलाड़ी के लिए 31 सौ रूपए विषेष प्रोत्साहन ईनाम रखा गया हैं। उन्होंने बताया कि रस्साकसी में प्रथम पुरस्कार विजेता टीम को 7100 रूपए और द्वितीय स्थान हासिल करने वाली टीम को 5100 रूपए का ईनाम दिया जाएगा। विजेता टीमों को 25 अगस्त को पंचकूला के पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह पुरस्कार देकर सम्मानित करेगंे।

For Sale


उपायुक्त मुकेष कुमार आहुजा ने स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जहां युवाओं को खेलों से जुड़ने का अवसर मिलता हैं, वहीं कबडडी और रस्साकसी जैसे ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहन मिलता हैं। उन्होनंे कहा कि सरकार द्वारा नई खेल नीति के तहत अन्तर्राष्टीय प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों के आकर्षक ईनाम की व्यवस्था की गई हैं, वहीं प्रतिभावान खिलाड़ियों को नौकरियों में भी अवसर दिया जा रहा हैं। उन्होनंे कहा कि गांव स्तर पर व्यायामषालाएं स्थापित की जा रही हैं और प्रत्येक जिला में स्कूल स्तर पर 20-20 खेल नर्सरिया स्थापित की जा रही हैं। उन्होनंे गांववासियांे का आहवान किया कि वे बच्चों की षिक्षा के साथ-साथ उन्हें खेंलों में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित करें क्यांेकि वर्तमान समय में खेलों में भी बच्चों का बेहतर केरियर हैं। इस मौके पर विधायक और उपायुक्त ने स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी की स्मारिका का विमोचन भी किया।


इस अवसर पर स्पोटर्स प्रमोषन सोसायटी के प्रधान डीपी सोनी, मार्किट कमेटी के चेयरमेन अषोक शर्मा, गांव के सरपंच बलजिन्द्र गोयल, तेजपाल गुप्ता, कैलाष मिततल, सुषील सिंगला, बलसिंह राणा, अमरजीत रैली, ओम प्रकाष सिंगला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

सालासर धाम मंदिर सिरसा

सिरसा:

जय बाला जी

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

श्री पारस मणि मन्दिर में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बच्चों ने बहुत ही सुंदर नृत्य किए जिसको देखने से बच्चों के एवम् भक्तजनों के मन में बहुत है प्रसन्नता दिखाए दी गई

पंचकुला :

News7World Exclusive:

श्री पारस मणि मन्दिर, सेक्टर 10 में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बच्चों ने बहुत ही सुंदर नृत्य किए जिसको देखने से बच्चों के एवम् भक्तजनों के मन में बहुत है प्रसन्नता दिखाए दी गई ,जिसे देखने भक्त जन दूर दूर से दर्शन करने और पूजन अर्चन करके आंनद की अनुभूति की जिसे न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) के माध्यम से जिसे देश ओर विदेश मे देखा जा रहा है।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

Commissioner starts tree plantation drives at sector 24 & 41

Chandigarh, August 22:- Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh today started tree plantation drives in sector 24 and in sector 41.

During the drive at sector 24 the Commissioner planted saplings of medicinal plants including Amla, Bahera & Neem etc. during which Sh. Paramjeet Singh, Learned District & Session Judge-cum-Chairman and Sh. Amarinder Sharma, Chief Judicial Magistrate-cum-Secretary, District Legal Services Authority, UT, Chandigarh.

Similarly in sector 41 the Commissioner planted saplings of ornamental trees and flowering shrubs. During the drive Sh. Hardeep Singh, Senior Deputy Mayor and area councilor, Sh. Tejdeep Singh Saini, Director Sports, UT, Chandigarh and prominent persons of area also planted various saplings of different plants.

The local market association representatives requested the Commissioner to shift the Sunday scooter market from sector 41-D market to another alternate location as the Sunday scooter market creates hindrance to their business. The market association representatives extended thanks to the Commissioner for providing new toilet block near the market.

The Commissioner asked the concerned engineers of horticulture wing to provide tree guards to the newly planted saplings for their proper upkeep and safeguard. He appealed to the local residents to adopt trees for their upkeep.

In addition to that Zonal Commissioners visits their respective areas alongwith the Executive Engineers and Sub Divisional Engineers to take stock of the ongoing works initiated by the MCC and public issues related to the Corporation.

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ पूर्णमल गौड़ ने चित्रकार भीम सिंह व छायाकार ओमप्रकाश कादयान द्वारा लगाई प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कि अन्य कलाकारों के लिए उत्साह व आगे बढ़ने की मिसाल बन रही है,प्रदर्शनी ।

“प्रकृति व संस्कृति के रंग ” विषय पर आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी में हरियाणा सहित्य अकादमी के निदेशक डॉ पूर्णमल गौड़ , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व जिला विधि सेवा प्राधिकरण के सचिव विवेक गोयल, जींद के अतिरिक्त उपायुक्त डॉ जे0के0अभीर, श्रम आयुक्त, नवीन शर्मा, हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग की कार्यक्रम अधिकारी पूनम अहलावत, साहित्यकार, कवियत्री व शिक्षक सुनीता बेनीवाल सहित कई गणमान्य लोगों ने फ़ोटो व पेंटिंग प्रदर्शनी का अवलोकन किया।


हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ पूर्णमल गौड़ ने चित्रकार भीम सिंह व छायाकार ओमप्रकाश कादयान द्वारा लगाई प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कि अन्य कलाकारों के लिए उत्साह व आगे बढ़ने की मिसाल बन रही है,प्रदर्शनी ।


, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व जिला विधि सेवा प्राधिकरण के सचिव विवेक गोयल ने कहा कि काम काज की दौड़ में आज हम अपनी विरासत से दूर होते जा रहे हैं,लेकिन इस प्रकार के आयोजन हमे न केवल संस्कृति से जोड़ते हैं बलिक तनावमुक्त भी करते हैं।जींद के उपायुक्त डॉ जे0के0अभीर ने कहा कि इस प्रदर्शनी को देखकर बचपन के सुनहरे दिन याद हो आए।ऐसे प्रयास समय समय पर आवश्यक है ,ताकि आम आदमी की रुचि प्रकृति व संस्कृति में बढ़े।
श्रम आयुक्त नवीन शर्मा ने दोनों कलाकारों के चित्रों में अनुपम सौंदर्य, समर्पण, त्याग व सकून है।

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

Women Empowerment Committee Meeting held

Chandigarh, August 21:- A meeting of Women Empowerment Committee was held here today under the chairpersonship of Smt. Asha Jaswal and attended by other members including Smt. Sunita Dhawan, Dr. Jyotsna Wig, Smt. Sheela Devi, Smt. Gurbax Rawat, Smt. Chanderwati Shukla and special invitees namely Smt. Harjeet Kaur, DSP (Traffic & Security), UT Police, Smt. Manjeet Kaur Sandhu, Legal Adviser and Smt. Aanchal, Advocate.

During the meeting following issues related to women were discussed in detail:

·        Workshop on sexual harassment at workplace will be conducted.

·        Ward wise legal aid seminars will be organized on rights & duties of women.

·        Seminars and nukkar nataks will be organized on moral values and other similar themes.

·        Motivational talk sessions will be conducted especially explaining the roots of Indian culture.

·        Promotion activities regarding wearing of helmet by two wheeler drivers especially women drivers.

·        Provision of training of driving to the women in regard to create livelihood options.

·        Seminars regarding domestic violence against women.

·        Sub panels be constituted to conduct survey in schools, colleges, civil dispensaries taking the issues of personal hygiene and sexual harassment at workplace.

·        Explore possibility of organizing women Mayor’s conference at Chandigarh.

·        To made Mahila Bhawan functional suggestion will be taken from different women stakeholder organizations.

·        Steps to be taken to make the city violence free.

·        Collaboration with State Legal Authority to organize awareness camps against the violence.

·        Action plan be prepared focused on activities to be initiated immediately, middle term and long term basis.

·        Every MCC councilor will be involved to incorporate women issues & policies in their ward development agenda.

·        Option be explored to provide education to the girl beggers and awareness in regard to their safety & security.

·        Roles & reservations of urban local bodies will be planned in regard to sustainable development goal.

·        Process be started to get registration in Beijing conference scheduled to be held in Bangkok during November this year.

·        Provision of crèche in the MCC building alongwith facility of child specialist for day care of wards of women employees.