हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धन समिति चुनाव-2024

एमसी कार्यालयों में आई 4 शिकायतों में से तीन का मौके पर हुआ निपटान

For Detailed

पंचकूला, 12 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज सेक्टर-4 स्थित नगर निगम पंचकूला के कार्यालय व नगर परिषद कालका में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में शहरवासियों द्वारा चार समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गई, इनमें से मौके पर ही तीन समस्याओं का समाधान किया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम कमीश्नर अपराजिता ने बताया कि शिविर में चार शिकायतें प्राप्त हुई। प्रॉपर्टी आईडी से सम्बन्धित तीन शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। सेक्टर-12 निवासी गुरमीत कौर ने अपने जायदाद की तस्दीक मलकियत अन्दरून आबादी करवाने की अपील की। सेक्टर-27 निवासी सोमदत्त जोशी ने अपनी प्रॉपर्टी आईडी में पता ठीक करवाने की गुहार लगाई। सेक्टर-4 एमडीसी निवासी एनएस बैंस ने प्लाट की अलॉटमेंट को एक्सटेंड करने की अपील की। कालका निवासी हुकम चंद ने स्ट्रीट लाइट को ठीक करवाने की गुहार लगाई।

उन्होंने बताया कि सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय व नगर परिषद कालका परिसर में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर शहर के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा। शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान को जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वो सुबह 9 से 11 बजे के बीच नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों और समस्याओं को रख सकते हैं।

https://propertyliquid.com

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धन समिति चुनाव-2024

*Commissioner inspects the site at sector 53 where boi-soil being filled at low lying area*

*Directs the concerned engineers to get the bio-soil reprocessed at plant immediately*

For Detailed

*Chandigarh, November 12:-* Acting tough about the  filling of bio-soil at the low lying area in sector 53, Sh. Amit Kumar, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh today directed the concerned engineers of MCC to get the bio-soil reprocessed at the plant immediately.

The Commissioner today inspected the site alongwith the engineers and other concerned officers of MCC. There were reports that semi-processed or unprocessed bio-soil was being dumped in the low lying area of sector 53.

After the inspection it was found that the quality of bio-soil filled at the low lying area in sector 53 was not up to the mark. The Commissioner directed the concerned engineers engaged in this project under Solid Waste Management to reprocess the bio-soil immediately at the plant and sought detailed report of processing about the bio-mining project of the legacy waste at dadumajra dump site.

The Commissioner also directed the engineers to take other remedial steps at the site and lift all semi-processed solid waste for reprocessing at the plant.

https://propertyliquid.com

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धन समिति चुनाव-2024

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविरों में पहंुचकर अपनी समस्याओं का शीघ्रता और मौके पर समाधान करवाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 11 नवंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित जिले में  22 अक्तूबर से लगातार समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने जिलावासियों से समाधान शिविरों में पहंुचकर अपनी समस्याओं का शीघ्रता और मौके पर समाधान करवाने की अपील की। उन्होने सभी अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला ने बताया कि मुख्य रूप से स्वामित्व योजना से जुडी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को हर ब्लाॅक के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डीडीपीओ ने बताया कि विशेषतौर पर स्वामित्व स्कीम से जुडी हुई ग्रामीणों की समस्या का समाधान शिविर में प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जा रहा है। प्रतिदिन समाधान शिविर में किए गए कार्यो की रिपोर्ट मुख्यालय पर सीनियर अधिकारियों को भेजी जाएगी, इसमें किसी भी किस्म की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। समाधान शिविर में बीडीपीओ, एसईपीओ, ग्राम सचिव, पटवारी तथा संबंधित अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहकर समस्याओं का निपटारा करेंगे। श्री सिंगला ने निर्देश दिए कि ब्लाॅक स्तर पर ब्लाॅक कर्मचारी व अधिकारी अपने अपने ब्लाॅकों में ग्रामीण आंचल के लोगों को समाधान शिविर के बारे में जागरूक करें ताकि ग्रामीण इन शिविरों में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सके।

https://propertyliquid.com

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धन समिति चुनाव-2024

PU Celebrates National Entrepreneurship Day

Chandigarh November 09, 2024

For Detailed

The Institutions Innovation Council (IIC) of Panjab University (PU), Chandigarh, in association with various university departments, including SAIF/CIL, Environmental Studies, Geology, and the Central Placement Cell, celebrated National Entrepreneurship Day, today.

Director (Technology) of the Indian Semiconductor Mission, Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY), Government of India, Dr. Manish Kumar Hooda was the Chief Guest.

The event was held to inspire students, researchers and faculty members to embrace entrepreneurship as a pathway to innovation and success. The event featured a series of motivational talks by successful entrepreneurs and experts from various sectors.

In his address, Dr. Manish Kumar Hooda spoke about the critical role of innovative ideas in shaping his entrepreneurial journey. He emphasised that the most important is ideation as the success of any start-up venture is based on the originality of the idea of a budding entrepreneur. He stressed the need for creativity and strategic thinking to turn ideas into reality. He spoke about his latest project of Semicon India and his conviction to produce semiconductor chips in India.

PU Registrar Prof. Y. P. Verma, in his inaugural address, highlighted the importance of the “Three P’s” – Passion, Perseverance and Patience, as the key qualities for the success of any entrepreneurial venture. He encouraged the audience to adopt these principles for long-term success.

Global Senior Director at Jaguar Land Rover, North America, Dr. Amandeep S. Bhullar shared 10 essential points that aspiring entrepreneurs should keep in mind when starting a business or a startup.

Founder of Vardhman Chemtech and Chief Strategist at Kinvan Pvt. Ltd. Mr. Suyog Jain shared his entrepreneurial journey, detailing the challenges he faced and how he overcame them to successfully execute high-profile projects, including one recently inaugurated by Prime Minister Narendra Modi.

Mr. Gautam Madhok, Managing Director of Higgs Healthcare Ltd., narrated his experience of manufacturing the Form Fill Seal (FFS) machine in India. He shared how he was able to reduce the cost of manufacturing to one-tenth of that of the German suppliers and, eventually, became the largest exporter of FFS machines in India.

Mr. Deepak Bagai, owner of the Asiatic Centre of Gemological Services, spoke about the fascinating world of gemstones and the opportunities in the field of gemology, urging students to explore careers in this unique industry. 

Prof. Narinder Singh, of the Department of Chemistry, IIT, Ropar spoke on the crucial skills required for successful lab-to-industry research transitions, urging students and researchers to develop skills that make them industry-ready.

Earlier, the proceedings began with welcome remarks and an introduction to the theme of the event by Prof Ganga Ram Chaudhary, President of the IIC. He emphasised the importance of entrepreneurship in today’s rapidly evolving world.

The event was attended by over 100 participants, including students, faculty and professionals from industries, all of whom found the lectures motivating and inspiring.

The speakers’ experiences and insights provided valuable knowledge on the path to becoming a successful entrepreneur, offering guidance on overcoming obstacles, fostering innovation, and scaling businesses.

The National Entrepreneurship Day celebration successfully provided a platform for aspiring entrepreneurs to connect with industry leaders, gain valuable insights, and be motivated to embark on their own entrepreneurial journeys. IIC, through this meaningful celebration of the “National Entrepreneurship day’ under the dynamic leadership of Prof. Ganga Ram Choudhary jointly convened by Prof. Gurmeet Kaur (Covenor IIC), Dr. Rajeev Kumar, Chairperson (Environment Studies), Dr Mahesh Thakur (Geology), Dr Bunty Sharma (SAIF/CII). In addition to students, the event witnessed the vibrant presence of many faculty members, researchers and staff members.

https://propertyliquid.com

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धन समिति चुनाव-2024

सारी भाषाएं अपनी, सभी का भारतीय संस्कृति के संबर्द्धन में बड़ा योगदान-माधव कौशिक

साहित्य का सृजन वही करता है जो सोचता है और परिवर्तन लाने की इच्छा रखता है-पी के दास
मातृभाषा से ही नौनिहालों में त्वरित ज्ञान का संचार होगा न कि उधार की भाषा में-देव शंकर नवीन
साहित्य अकादमी भारत सरकार के सहयोग से तृतीय पंचकूला पुस्तक मेले के मंच पर इन्द्रधनुष आडिटोरियम के कान्फेंन्स हाल में ‘‘भारतीय भाषाओ में अन्तर्सम्बन्ध‘‘ विषय पर हुआ विमर्श

पंचकूला 5 नवम्बर 2024

For Detailed

साहित्य अकादमी भारत सरकार के सहयोग से तृतीय पंचकूला पुस्तक मेले के मंच पर इन्द्रधनुष आडिटोरियम के कान्फेंन्स हाल में ‘‘भारतीय भाषाओ में अन्तर्सम्बन्ध‘‘ विषय पर विमर्श का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माधव कौशिक, अध्यक्ष साहित्य अकादमी भारत सरकार ने कहा कि सारी भाषायें ही हमारी हैं किसी न किसी रूप में भारतीय संबर्द्धन का माध्यम हैं। वर्तमान में आवश्यक है कि हम अपनी मातृभाषा के साथ-साथ दूसरी भाषााओं को भी सीखने का प्रयास करें जिससे हमारी सोच का दायरा बढ़े।
  विमर्श के मार्गदर्शक पी के दास ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि साहित्य का सृजन वही करता है जो सोचता है और परिवर्तन लाने की इच्छा रखता है। इस साहित्य को समझने के लिए पाठकों को भी अपनी तरफ से प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि साहित्य के क्षितिज के विस्तार के लिए आवश्यक है कि पाठक साहित्य से जुड़ने के लिए बाहरी परत को तोड़े।
अध्यक्षता करते हुए प्रख्यात साहित्यकार चन्द्र त्र्रिखा ने कहा कि हमारे लिये ये जानना आवश्यक है कि भाषायें ईट की तरह होती है आपके अच्छे विचार तभी एक अच्छे मकान का रूप लेंगे जब आपके पास  शब्दरूपी ईटें होंगी।
अपने आधार वक्तब्य में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली से आये प्रोफेसर देव शंकर नवीन जी ने कहा कि अंग्रेजी भारत के अंदर औपनिवेशिक एवं सामराज्यवादी ताकतों का प्रतीक रही हैं।
संगोष्ठी में भाग लेते हुए प्रख्यात साहित्यकार दिनेश दधिचि ने कहा कि अगर दूसरी भाषाओं से कुछ नया सीखने का अवसर है तो हमें उसे खोना नहीं चाहिए परन्तु हमें अपनी भाषा को अधिक महत्व देना चाहिए।
विमर्श में भूपिन्द्र अजीज परिहार ने भाषाएं सोच का अक्स होती हैं और एक दूसरे से जुड़ी रहती हैं।
इस अवसर पर अंकित नरवाल, डा. महासिंह पुनिया, मनमोहन, पंजाबी कवि, विशाल खुल्लर, सरबजीत सोहल, अश्वनी शाडिल्य, चन्द्रभान खयाल ने भारतीय भाषाओं में अन्तर्सम्बन्ध विषय पर विस्तार से चर्चा की।
विमर्श का संचालन करते हुए शम्स तबरेजी ने कहा कि सृजन हमेशा मादरी ज़बान में होता है, सपने कभी भी उधार की भाषा में नहीं आते।  
विमर्श के सफल संयोजन में शिक्षा के भाषा विभाग के शिक्षकों की भारी समूह की विशेष भागीदारी रही।

इन्द्रधनुष आडिटोरियम के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रस्तुत हुआ उड़ीया नृत्य
संचारी फाउन्डेशन नृत्यांजलि क्रियेशन की ओर से उड़ीया नृत्य की प्रस्तुति की गई। विदुषी गुरू कविता द्विवेदी के तत्वाधान में एवं विदुषी गुरू पुष्पांजलि मोहंती के सहयोग से कार्यक्रम का संचालन किया गया। सर्वप्रथम प्रस्तुति उड़ीसी नृत्य के माध्यम से सूर्य अष्ठकम की हुई। दूसरी प्रस्तुति शिव पंचाक्षर की थी जहां भगवान शिव के स्वरूप एवं शक्ति का वर्णन है। तत्पश्चात उड़ीसा का लोकनृत्य की प्रस्तुति में जहां डाल खायी एवं रंगवती लोकनृत्य की प्रस्तुति संयोजित की गई।
निम्न कलाकारों की रही सक्रिय भूमिका
श्रीमती कविता द्विवेदी, संतोष मोहंती, श्रीमोई गंगोपाध्याय, नेहा भारद्वाज, राशि गुप्ता, आंकाक्षा महाराणा, जान्हवी गांधी, श्वेतलीना मोहन्ती।

कल इन्द्रधनुष सभागार में ‘यूथ डॉयलाग’ विषय पर पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर करंेगे युवाओं से संवाद
राष्ट्ीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली के रंगकर्मियों का समूह करेगा प्रेमचंद की अमर कहानी चोरी एवं बड़े भाई साहब की नाट्य प्रस्तुति
विमर्श में प्रोफेसर शम्भूनाथ और डा. गुरमीत और डा. नरेश होगें साहित्य समाज से रूबरू।

https://propertyliquid.com

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धन समिति चुनाव-2024

*Chandigarh Fire Dept records 20 emergency calls on Diwali; lowest in last three years*

For Detailed

*Chandigarh, November 1:-* The Fire & Rescue Services Department, MC, Chandigarh has received 20 emergency calls on Diwali night, marking the lowest number of incidents in the last 3 years. 4 minor injuries were reported .

 As of November 1, a total of 20 distress calls related to fire accidents and emergencies were reported from across the city, a significant decrease from previous years as last year reported 22 emergency calls on Diwali.

Speaking about the decrease in fire related incidents, MC Commissioner, Sh. Amit Kumar, IAS, said that there was no major fire incident reported as the MC had meticulously devised a comprehensive plan to ensure the safety and security of the city. 

He further said that the entire city was strategically divided into 07 Fire Zones, each under the jurisdiction of the respective Station Fire Officer. This mobilization plan ensured efficient coverage and quick response times across all areas.

The Commissioner said that specialized fire vehicles were strategically deployed for standby duties at venues experiencing heavy footfall and in vulnerable areas. These locations were including Patel Market Sec-15, Plaza Sector-17, Sadar/Palika Bazar Sector-19, Aroma Light Point (also covering Shashtri Market Sector-22), Grain Market Sector-26, Main Bazar Manimajra, and Solid Waste Processing Plant, Sec. 25, Chandigarh.

The Fire vehicles were also stationed at 12 cracker sites as earmarked by the District Magistrate, UT Chandigarh to ensure the safety of festivities at these locations. To maximize deployment, the leave/rest of operational staff was restricted from 30th October to 1st November 2024, ensuring a robust workforce during the crucial period.

He urged citizens to cooperate with the department and follow safety guidelines for a secure and enjoyable festive season ahead also.

https://propertyliquid.com

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धन समिति चुनाव-2024

बाल आश्रम मे रह रहे बच्चों के साथ मनाई दिवाली

सरकार शिक्षा के साथ-साथ सभी का उठाएगी खर्च

For Detailed

पंचकूला, 31 अक्तूबर – संयुक्त निदेशक राजबाला कटारिया पूनम रमन महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा ने पंचकुला के सभी बाल देखरेख संस्थान बाल निकेतन, आशियाना, बाल सदन व शीशु गृह में रह रहे बच्चों के साथ दीपावली मनाई और उन्हें इस त्योहार की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर ज़िला कार्यक्रम अधिकारी सीमा रोहिला व ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी निधि मलिक ने बच्चों के साथ लक्ष्मी पूजा व दिवाली मनाने का महत्व को साँझा किया और बच्चो की सुख-समृद्धि की कामना की।

उन्होंने बच्चों को मिठाई,बादाम व अन्य खाद्य पदार्थ उपहार भेंट करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संयुक्त निदेशको ने आश्रम के बच्चों से बातचीत की और कहा कि प्रदेश सरकार उनकी शिक्षा के साथ-साथ सभी का खर्च भी उठाएगी।

उन्होंने बताया कि बच्चों को शैक्षिक कोचिंग के लिए काफ़ी संस्थान है जो फ्री मैं कोचिंग देते है उसके लिये बच्चों को एडमिशन लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद, सभी अधिकारियो ने बाल देख रेख संस्थान का दौरा किया और वहां बच्चो द्वारा की गई अधभूत सजावट को देखकर हैरान रह गये ।

उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और उपहार वितरित किए। इस अवसर पर जिला बाल के सभी सदस्य मौजूद रहे| 

https://propertyliquid.com

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धन समिति चुनाव-2024

*MC Chandigarh promotes 42 Safaikarmcharis as Sanitary Jamadars*

*Commissioner extends Diwali wishes to all employees of MC and citizens of city beautiful*

For Detailed

*Chandigarh, October 30:-* Extending Diwali gift to 42 Safai karmacharis, the Municipal Corporation Chandigarh promoted them as Sanitary Jamadar in the existing pay level-1 as per 7th CPC as per notification dated 29.03.2023.

Issuing the promotional orders, Sh. Amit Kumar, IAS, Commissioner, MC, Chandigarh said that the promotions were due and as per the recommendation of the departmental promotion committee, these 42 Safaikarmcharis have been promoted. He extended Diwali wishes to all the Safaikarmcharis, the city’s unsung heroes-the ones who tirelessly keep the streets clean and hygienic.

The Commissioner also distributed Jaggery, Oil and Soap to the Safaikarmacharis. He also extended Diwali wishes to all the citizens of city beautiful with an appeal to celebrate this year Green Diwali to keep the environment clean and avoid fire crackers as much as possible.

The promotees were among Smt. Laxmi, Biram Pal, Bishan, Babu, Roshan Lal, Prithvi, Prem Singh, Jagbir, Joginder, Rajkumar , Ranbir, Partap, Kabul, Ramesh, Jai Bhawan, Rishi Pal, Rajbir, Meher Chand, Ramesh, Pappu, Rakesh, Jangi, Pardeep, Neena, Raghbir, Mangat, Raj pal, Karam Singh, Yudhbir, Chander pal, Lal chand, Ram Parkash, Raj Kumar, Ram Kumar, Madan kumar, Sunil, Narinder, Rajbir, Dhanpat, Kuldeep, Leela and Siri Pal.

The Commissioner also distributed Sweets to the inmates of Kusht Ashram, Sector 31 and Old age home at sector 15 and extended those warm wishes of Diwali. Making this Diwali more inclusive, all the sweets have been made in the Jails of Chandigarh. The Safaimitras expressed their joy of celebrating Diwali with Commissioner by quoting that their presence and support truly made this festival shine even brighter this year.

https://propertyliquid.com

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धन समिति चुनाव-2024

*राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस भगवान धनवंतरी की पूजा*

*वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार*

For Detailed

पंचकूला 30 अक्तूबर – राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, में 9वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें आयुर्वेद के प्राचीन विज्ञान और स्वास्थ्य में उसके योगदान को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान ध्वन्वंतरि पूजा और हवन से हुआ, जिसे विभाग के सहायक प्रोफेसर श्री चंद्र मोहन ने संपन्न कराया। इस पवित्र अनुष्ठान में सभी की समृद्धि और चिकित्सकों के लिए स्वस्थ ऊर्जा की कामना की गई।

संस्थान के संकाय और स्टाफ ने नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का वर्चुअल साक्षात्कार लिया, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 13,000 करोड़ रूपए के स्वास्थ्य पहलों का उद्घाटन किया।

एनआईए पंचकूला में मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसमें हरियाणा के पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांत अध्यक्ष, आरोग्यभारती पवन गुप्ता हरियाणा और मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व विभागाध्यक्ष, प्राकृतिक उत्पाद विभाग, नाइपर, मोहाली प्रो. संजय जाचक उपस्थित रहेे। संस्थान से डीन प्रो. गुलाब चंद पम्नानी, डीन-इन-चार्ज प्रो. सतीश गंधर्व और डॉ. गौरव कुमार गर्ग डीएमएस ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर, दीप प्रज्वलन और ध्वन्वंतरि वंदना से हुआ। इसके बाद, सहायक प्रोफेसर डॉ. पूजा हसन ने इस अवसर पर आयोजित विभिन्न गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। प्रो. सतीश गंधर्व ने अपने मुख्य वक्तव्य में आयुर्वेद के समग्र स्वास्थ्य सिद्धांतों पर विचार साझा किए, जबकि प्रो. गुलाब चंद पम्नानी ने व्यक्तिगत और सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता को प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि श्री शत्रुजीत कपूर ने सकारात्मक कार्यों में संलग्न रहने और दूसरों को भी प्रेरित करने का संदेश दिया। इसके बाद संस्थान की गतिविधियों पर एक वीडियो प्रस्तुत किया गया। डॉ. गौरव कुमार गर्ग ने अस्पताल की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की, जिन्हें श्री पवन गुप्ता द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इसके अतिरिक्त, प्रो. संजय जाचक ने “वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार” पर एक विशेष संगोष्ठी प्रस्तुत की, जिसमें आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के वैज्ञानिक प्रमाण और आधुनिक स्वास्थ्य चुनौतियों में उनकी भूमिका पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम का समापन प्रो. प्रहलाद रघु द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस समारोह ने आयुर्वेद के प्रति गर्व और प्रतिबद्धता की भावना को और भी मजबूत किया।

https://propertyliquid.com

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धन समिति चुनाव-2024

डीडीपीओ ने ग्रामीणों से स्वामीत्व योजना से संबंधित समस्याओं को शिविर में आकर मौके का समाधान करवाने की करी अपील

प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रातः 9 से 11 बजे तक एक महीने तक लगातार आयोजित किए जा रहे है समाधान शिविर

For Detailed

पंचकूला, 29 अक्तूबर- डीडीपीओ श्री राजन सिंगला ने बताया कि सरकार द्वारा निर्देशित जिले के चारों ब्लाॅकों में समाधान शिविर का 22 अक्तूबर से लगातार आयोजन किया जा रहा है। श्री सिंगला ने ग्रामीणों से समाधान शिविरों में पहंुचकर अपनी समस्याओं का शीघ्रता और मौके पर समाधान करवाने की अपील की। उन्होने सभी अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने बताया कि मुख्य रूप से स्वामित्व योजना से जुडी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को हर ब्लाॅक के बीडीपीओ कार्यालय पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

श्री सिंगला ने बताया कि प्रत्येक कार्य दिवस पर ये शिविर प्रातः 9 से 11 बजे तक एक महीने तक लगातार आयोजित किए जा रहे है।
डीडीपीओ ने बताया कि विशेषतौर पर स्वामित्व स्कीम से जुडी हुई ग्रामीणों की समस्या का समाधान शिविर में प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जा रहा है। प्रतिदिन समाधान शिविर में किए गए कार्यो की रिपोर्ट मुख्यालय पर सीनियर अधिकारियों को भेजी जाएगी, इसमें किसी भी किस्म की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। समाधान शिविर में बीडीपीओ, एसईपीओ, ग्राम सचिव, पटवारी तथा संबंधित अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहकर समस्याओं का निपटारा करेंगे। श्री सिंगला ने निर्देश दिए कि ब्लाॅक स्तर पर ब्लाॅक कर्मचारी व अधिकारी अपने अपने ब्लाॅकों में ग्रामीण आंचल के लोगों को समाधान शिविर के बारे में जागरूक करें ताकि ग्रामीण इन शिविरों में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सके।

https://propertyliquid.com