Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

प्रदेश स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता की जिला स्तरीय टीमों का ट्रायल 10 और 11 जून को होगा

For Detailed

पंचकूला, 8 जून – उपायुक्त डा यश गर्ग के मार्गदर्शन में खेल विभाग द्वारा आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय टीमों का ट्रायल 10 और 11 जून को लिया जाए। 24 प्रकार के खेलों में शामिल होने के इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित समय पर ट्रायल देने पहुंच सकते हैं। ट्रायल में चयनित खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे।
जिला खेल अधिकारी पंचकूला नीलकमल ने बताया कि राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता से पूर्व 10 जून से 11 जून तक पंचकूला में जिला स्तर पर टीमों का चयन के लिए ट्रायलों के आयोजित किए जाएंगे। जिले में खेल के अनुसार ट्रायल लेने की जगह विभिन्न स्थानों पर निर्धारित की गई है। इन खेलों के इच्छुक खिलाडी चयन ट्रायल में भाग लेकर लाभ उठाएं और सभी खिलाडी अपनी आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्थायी निवासी प्रमाण पत्र/शिक्षण संस्थान प्रमाण पत्र तथा फोटो अपने साथ लेकर चयन ट्रायल में भाग ले सकते हैं।

यहां यहां पर होंगे ट्रायल
हैण्डबाल के लिए जैनेन्द्रा पब्लिक स्कूल, सैक्टर-01, पंचकूला, तैराकी के लिए एण्डेल पब्लिक स्कूल, सैक्टर-09, पंचकूला में ट्रायल करवाई जाएगी। जिम्नास्टिक के लिए भवन विधालय स्कूल, सैक्टर-15, पंचकूला, कबडडी के लिए राजीव गांधी खेल परिसर, नग्गल, पंचकूला, शुटिंग के लिए हाॅलमार्क स्कूल, सैक्टर-15, पंचकूला में ट्रायल करवाई जाएगी। एथलैटिक्स, बैडमिंटन, बाक्सिंग, बास्केटबाल, साइकलिंग, क्यांईग एवं क्नोईग, फैंसिंग, फुटबाल, जिम्नास्टिक, हाकी, क्रिकेट, जूडो, राईंग, टैनिस, टेबल-टैनिस, कुश्ती, वालीबाल, हैंडबाल व ताइक्वांडो खेलों की ट्रायल ताऊ देवीलाल खेल परिसर, सैक्टर-03, पंचकूला में करवाया जायेगा।

महाकुंभ में इन 24 कैटेगरी के होंगे खेल
खेल विभाग हरियाणा सरकार द्वारा राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ का आयोजन (पुरूष व महिला) दोनों वर्गो में यानि ओपन कैटेगरी में 24 खेलों (आर्चरी, एथलैटिक्स, बैडमिंटन, बाक्सिंग, बास्केटबाल, साइकलिंग, क्यांईग एवं क्नोईग, फैंसिंग, फुटबाल, जिम्नास्टिक, हाकी, क्रिकेट, जूडो, कबड्डी, राईंग, टैनिस, शुटिंग, स्विमिंग, टेबल-टैनिस, कुश्ती, भारतोलन, वालीबाल, हैंडबाल व ताइक्वांडो खेलें शामिल) में करवाने का निर्णय लिया गया है।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

*Municipal Corporation celebrates World Environment Day with the theme land restoration, desertification and drought resilience*

*Organises community-driven mega cleanliness drive at Sukhna Choe*

For Detailed

*Chandigarh, June 5:-* Reaffirming its mission to preserve natural water channels (Choes) for a clean environment and improve community and city sanitation standards, the Municipal Corporation Chandigarh (MCC) today organized a community-led mega cleanliness drive at Sukhna Choe to mark World Environment Day. as part of the “Swachhata Ki Mohar” program.

To maintain the cleanliness of the Choe, ensure uninterrupted water flow, prevent floods, and preserve the environment, City Mayor Kuldeep Kumar, Municipal Commissioner Anindita Mitra, IAS, area councilor Suman Sharma, other officials, and citizens of Chandigarh participated in the drive under the theme “Our Land, Our Future”.

Speaking on the occasion, City Mayor Kuldeep Kumar said that such proactive community initiatives will motivate citizens to take the lead in keeping their surroundings clean and avoiding littering. He further mentioned that the MCC team conducted a door-to-door awareness campaign in the nearby EWS Flats, Bapu Dham, and Shastri Nagar areas. Citizens were educated about solid waste management, the importance of waste segregation, the dangers of single-use plastics, and the harmful effects of littering near the Choe.

Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra (IAS) said that the MCC has adopted a holistic approach to keeping the environment clean, focusing on water, air, and soil while maintaining the city’s sanitation standards. She said the Choe cleanliness drive aims to raise awareness among citizens and instill a sense of ownership regarding the environment and their surroundings. As a result of this drive, 4.15 tonnes of solid waste were collected from the Sukhna Choe.

The Commissioner added that the Municipal Corporation has dedicated this week to the environment, adopting the RRR principles (Reduce, Reuse, Recycle) to lead to a zero-waste lifestyle, marking World Environment Day, and raising awareness among citizens.

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

*Municipal Corporation achieves record-breaking Property Tax collection ever, in history of Chandigarh*

For Detailed

*Chandigarh, June 3:-* The Municipal Corporation Chandigarh has achieved a remarkable milestone, recording its highest-ever annual property tax collection, in the fiscal year 2024-25.

The total property tax collected during this period stands at ₹52.24 crore, a 21% increase compared to the previous year’s collection of ₹43.21 crore (2023-24), and significantly higher than the collections in the preceding years: ₹46.57 crore (2022-23), ₹24.84 crore (2021-22), ₹0.23 crore (2020-21), and ₹31.55 crore (2019-20). This achievement underscores the MCC’s unwavering commitment to efficient revenue generation and effective tax administration.

The increased tax collection can be attributed to several strategic initiatives undertaken by the MCC, including:

1. Enhanced taxpayer outreach and awareness campaigns to encourage prompt tax payments and avail the statutory rebate offered.

2. Streamlining of the tax assessment and collection processes for improved efficiency.

3. Improved coordination with relevant government agencies and departments.

While sharing about this achievement, Ms. Anindita Mitra, IAS, the Municipal Commissioner said that this is a testament to the hard work and dedication of the tax collection team, as well as the civic responsibility demonstrated by the residents and businesses of the city.

The record-breaking property tax collection will enable the Municipal Corporation to further strengthen the city’s infrastructure, improve public services, and invest in the overall development of Chandigarh, added the Commissioner. She said that the MCC is committed to using these resources judiciously and transparently to benefit the citizens of city beautiful.

To ensure that taxpayers can avail the statutory rebate offered by the MCC for prompt payments, the Municipal Corporation remains committed to transforming Chandigarh into a model of sustainable urban development and improving the quality of life for all its residents.

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

विद्यार्थियों को मूर्ति कला, रिलीफ आर्ट, 3-डी मॉडलिंग, क्राफ्ट और हरियाणवी संस्कृति के कलात्मक विषय का प्रशिक्षण शुरू

पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-15 पंचकूला में डाबर उत्सव का शुभारंभ

For Detailed

पंचकूला, 1 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में कला एवं संस्कृति कार्य विभाग हरियाणा और शिक्षा विभाग हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान से डाबर उत्सव का शुभारंभ पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-15 पंचकूला में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस शिविर में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों को मूर्तिकला की बारीकियां सीख सिखाई जाएंगी। 

जिला संस्कृति समन्वयक दीपा रानी ने बताया कि इस शिविर में किसी भी विद्यालय के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। टाबर उत्सव में विद्यार्थियों को मूर्ति कला, रिलीफ आर्ट, 3-डी मॉडलिंग और क्राफ्ट सहित हरियाणवी संस्कृति से संबंधित कलात्मक विषय बारे प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस उत्सव को लगाने का उद्देश्य हरियाणा में लुप्त होती मूर्ति कला के विकास को बढ़ाना है ताकि बच्चे आगे चलकर मूर्ति कला विषय में भी अपने करियर का चुनाव कर सके। 

उन्होंने बताया कि इस उत्सव का समय सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होगा, जिसमें कक्षा 9 से 12 के कुल 50 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के साथ-साथ बच्चों को रिफ्रेशमेंट भी दी जाएगी । प्रति सप्ताह खण्ड शिक्षा अधिकारी और कल्चरल कोऑर्डिनेटर कार्यशाला की मॉनिटरिंग करेंगे। 

जिला संस्कृति समन्वयक ने बताया कि इस उत्सव के लिए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा राकेश कुमार और पूजा गर्ग को नियुक्त किया गया है, जो बच्चों को मूर्ति कला की विभिन्न विधाओं में पारंगत करेंगे। 

स्कूल इंचार्ज गुणमति मोर ने बच्चों को पूरा महीना चलने वाले इस उत्सव की पूरी जानकारी दी और बच्चों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर योगिता और कीर्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए दूसरे दिन 105 पीटीआई व डीपीई को दिया प्रशिक्षण

For Detailed

पंचकूला, 30 मई – उपायुक्त डा. यश गर्ग के दिशा निर्देशानुसार तथा आयुष विभाग के महानिदेशक अंशज सिंह के मार्गदर्शन में जिला में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 को सफलतापूर्वक मनाने के लिए प्रथम कड़ी में 31 मई 2024 तक जिला के शिक्षा विभाग के कुल 105 पीटीआई तथा डीपीई, आयुष योग सहायकों ने अन्तर्राष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल के प्रशिक्षण में दूसरे दिन भाग लिया।


आयुष विभाग पंकचूला के जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि ताऊ देवीलाल स्टेडियम सेक्टर-3 पंचकूला में अंतरराष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया, अंतरराष्ट्रीय योग प्रोटोकोल के तहत प्रार्थना के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद सूक्ष्म व्यायाम, विभिन्न आसन, प्राणायाम व ध्यान आदि का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि योग क्रियाओं जैसे ताडासन, वृक्षासन, पादहस्त, अर्धचक्रासन, वज्रासन, उत्तानमण्डुक, उष्ट्रासन, वक्रासन, मक्रासन, शलभासन, सेतुबंध, उत्तानपादासन, पवनमुक्त, अर्धहलासन, अनुलोम विलोम, कपालभाती, भ्रामरी का अभ्यास करवाते हुए यौगिक क्रियाओं द्वारा होने वाले लाभों की भी जानकारी दी गई। शिविर का समापन शांति पाठ के साथ किया गया।


उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के हेतु आने वाले आगामी प्रोग्रामों के लिए भी लगातार तैयार रहने, विभिन्न पार्कों में तथा संस्थाओं में योग का निरंतर शिक्षण करते रहने के लिए तथा साधकों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

पवित्र चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य की देखभाल लिए बनाया ई-स्वास्थ्य धाम ऐप

For Detailed

पंचकूला, 30 मई – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने पवित्र चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य की देखभाल और निगरानी प्रणालियों में सुधार के लिए ई-स्वास्थ्य धाम ऐप नामक पहल शुरू की है। यह ऐप एक विशेष ऑनलाइन टूल है, जिसे यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य स्थिति को ट्रैक करने के लिए सावधानीपूर्वक बनाया गया है।


उन्होंने बताया कि ई-स्वास्थ्य धाम ऐप वर्तमान में चार धाम पंजीकरण पोर्टल से निर्बाध रूप से जुड़ा हुआ है। प्रत्येक भक्त को इस ऐप पर पंजीकरण करना और अपना मेडिकल रिकॉर्ड अपलोड करना जरूरी है। उत्तराखंड का स्वास्थ्य विभाग पूरी तीर्थ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भलाई सुनिश्चित करने के लिए ऑन-साइट स्वास्थ्य जांच प्रदान करेगा। तीर्थयात्री https://eswasthyadham.uk.gov.in पर जाकर इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

किसानों के विस्तार सुधार के लिए आत्मा योजना के तहत 2.25 करोड़ रूपये होंगे खर्च – उपायुक्त

जिला स्तर पर प्रदर्शनी व रायपुर रानी और बरवाला में लगेंगे कृषि मेले – डा. यश गर्ग

उपायुक्त ने आज कृषि विभाग की आत्मा योजना को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 28 मई – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने आज कृषि विभाग की आत्मा योजना को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कई योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने बैठक में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिये।
डा. यश गर्ग ने बताया कि किसानों के विस्तार सुधार योजना के लिए कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (आत्मा) की राज्य विस्तार कार्यक्रमों के समर्थन के तहत स्थापना की गई हैं। इस योजना के तहत वर्ष 2024-25 में किसानों के लिए लगभग 2.25 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि किसानों को नई तकनीकी जानकारी के लिए दूसरे प्रदेशों का भ्रमण करवाया जाएगा। ताकि वो वहां की तकनीक से अपनी आमदनी को बढ़ा सके।
उपायुक्त ने बताया कि किसानों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक गांव में जागरूकता शिविर लगाया जाएगा। ब्लाॅक स्तर पर, जिला स्तर पर और कृषि विज्ञान केन्द्र में प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। ये प्रशिक्षण हर ब्लाॅक के अनुसार अलग-अलग विषय पर होगा जोकि किसानों के लिए काफी लाभदायक होगा। उन्होंने बताया कि किसी भी कार्य के लिए किसानों को स्वयं सहायता समूह की सहायता के लिए जागरूक किया जाएगा। जो किसानों के उत्पादन का प्रचार और बिक्री में मद्दगार होगा।
डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला स्तर पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा रायपुर रानी और बरवाला में किसानों के लिए कृषि मेलों को आयोजन किया जाएगा। इनमें किसानों को गेहूं, धान, फल, सब्जी व फूलों आदि की विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अग्रणी किसानों के खेतों में फार्म स्कूल का आयोजन किया जाएगा। जहां पर किसी भी फसल के शुरूआत से अंत का प्रयोग पर निगरानी रखते हुए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस मौके पर जिला परिषद सीईओ गगनदीप सिंह, कृषि उप निदेशक सुरेन्द्र यादव, जिला मत्स्य अधिकारी राजन, डा. गुरनाम सिंह, उप लीड बैंक मैनेजर विभोर समेत अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

*Municipal Corporation takes another step to improve Sanitary Waste Management with new initiatives*

For Detailed

*Chandigarh, May 27:-* In a bid to improve civic services and improve sanitary waste management, MC Chandigarh has equipped its garbage collection vehicles with large, bright red bags for the collection of segregated sanitary waste. The bags were distributed to the staff today to be attached to the garbage collection vans. This initiative will be rolled out citywide on International Menstrual Hygiene Day, observed on May 28, 2024.

The MC team will also raise awareness among citizens about the importance of waste segregation through specially created pamphlets on sanitary waste management. Garbage collectors have received training to educate citizens about proper waste disposal practices. In addition to the red bags for sanitary waste, the garbage collection vans will soon be equipped with black bags for hazardous household waste.

Ms. Anindita Mitra, IAS, the MC Commissioner said “As the Municipal Corporation aims for 100% waste segregation at the source, this new system will make it easier for citizens to dispose of sanitary and hazardous waste properly. The red and black bags will be clearly visible on the garbage collection vehicles, serving as a visual cue to segregate waste effectively. This ensures the safety and health of sanitation workers and helps them process the waste with care.”

The Commissioner also stated that distributing awareness pamphlets on sanitary waste management will ensure that citizens are properly informed. The pamphlets include information on types of sanitary waste, proper disposal methods, and how to segregate it from dry and wet waste. They also outline the penalties for not following the segregation norms.

She further emphasized, “Segregation of waste is crucial for the efficient functioning of the city’s solid waste processing units. We believe that this new initiative, along with our outreach to citizens, will significantly contribute to achieving our goal of 100% waste segregation in Chandigarh.”

With the collaborative efforts and hard work of citizens, Safaimitras, and garbage collectors, dry and wet waste is being collected accurately and processed properly at the Material Recovery Facilities (MRFs).

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

पंचकूला की तीनों मंडियों से 99.99 प्रतिशत गेहूं का हुआ उठान

For Detailed

पंचकूला, 23 मई- जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 37785.5 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है और 37783.5 मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है। ऐसे में जिला की सभी मंडियों से कुल 99.99 प्रतिशत उठान का चुका है। मात्र दो मीट्रिक टन गेहंू को उठान की बाकी है।
     इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।
    उन्होंने बताया कि 37785.5 मीट्रिक टन गेहूं में से 18370 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से, 17944.5 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 1471 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है।
इसी प्रकार 37783.5 मीट्रिक टन गेहूं में से हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 18368 मीट्रिक टन गेहूं और वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 17944.5 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 1471 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

*लोकसभा चुनाव के लिए 2 सेंटरों से वितरित किया जाएगा पोलिंग स्टेशन के लिए सामान*

*मतगणना के लिए भी चिन्हित किए केन्द्र, सुरक्षा व्यवस्था के होंगे पुख्ता इंतजाम*

*24 मई को मतदान केन्द्रों पर भेजा जाएगा पोलिंग पार्टियों को*

For Detailed

पंचकूला, 22 मई- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए 2 सेंटरों से पोलिंग स्टेशन हेतु सामान वितरित किया जाएगा। इन सेंटरों से 24 मई को सामान देकर पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों की तरफ रवाना किया जाएगा। इन चुनावों के लिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। इन चुनावों को सभी के सांझे प्रयासों से निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाया जाएगा।

डा. यश गर्ग ने आज यहां बातचीत करते हुए कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए पोलिंग स्टेशन हेतु सामान वितरण करने के लिए 2 केन्द्र बनाया है। इन चुनावों में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीएम कालका लक्षित सरीन को एआरओ की जिम्मेवारी निभाएंगे। इस विधानसभा के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 14 पंचकूला से सामान वितरित किया जाएगा। यह पोलिंग पार्टी मतदान के बाद राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 14 पंचकूला में ही सामान जमा करवाएंगे।

उन्होंने कहा कि पंचकूला विधानसभा के लिए एसडीएम पंचकूला गौरव चौहान को एआरओ नियुक्त किया गया है और इस पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग टीमों को राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला से पोलिंग पार्टियों के लिए सामान वितरित किया जाएगा। यह पोलिंग पार्टी मतदान के बाद राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला में ही सामान जमा करवाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में 4,33,094 मतदाता हैं इनमें 2,27,581 पुरूष और 2,05,487 महिलाएं और 26 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। 01-कालका विधानसभा क्षेत्र में 2,00,181 मतदाता और 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 2,32,913 मतदाता हैं। जिला के 4,33,094 मतदाताओं के लिए 424 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। 01-कालका में 218 मतदान केन्द्र और 02-पंचकूला में 206 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 25 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव के लिए मतदान के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक प्रबंध पूरे कर दिए गए हैं। गर्मी के मौसम को देखते हुए स्वच्छ पेयजल, शैड, मेडिकल किट, ओआरएस इत्यादि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं की जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत निरंतर गतिविधियां जारी हैं। इसके अलावा मतदाताओं तक वोटर स्लिप वितरण का कार्य बीएलओ के माध्यम से पूरा करवाया गया है। मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के साथ-साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को लेकर जाने वाले वाहनों में जीपीएस लगाया गया है। सभी मतदान केंद्रों पर वेब कैमरे तथा सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि वे 25 मई को मतदान जरूर करें।

https://propertyliquid.com