*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

अपने बच्चों को लीगल तरीके से वीजा लगवाकर ही भेजें विदेश, डंकी व अन्य माध्यमों से सुरक्षा हो जाती है खत्म – डा. यश गर्ग

शिविर में मौके पर समाधान- रामकुमार की पत्नी को पीपीपी से हटाया, सुरेश शर्मा की अविवाहित पैंशन की शुरू

उपायुक्त ने शिविर में आई सभी 109 शिकायतों के समाधान करने के सम्बन्धित अधिकारियों को दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 25 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा कि अपने बच्चों को विदेश भेजने के लिए लीगल तरीके से वीजा लगवाकर ही विदेश भेजना चाहिए। डंकी व अन्य माध्यमों से बच्चों की सुरक्षा खत्म हो जाती है। वहीं जब किसी भी कारण से विदेश नहीं जा पाते तो उनसे पैसे निकलवाने के लिए परेशानी होना पड़ता है।
डा. यश गर्ग आज लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर के दौरान राजबीर की शिकायत पर बोल रहे थे। मंगलवार को समाधान शिविर में 109 शिकायतें आईं। उपायुक्त ने आमजन की शिकायतें सुनते हुए सम्बन्धित विभागों को उनके समाधान करने के निर्देश दिए। राजबीर ने बताया कि बेटे को बाहर भेजने के लिए गांव ही एक व्यक्ति को पैसे दिए थे, उसने ना तो बेटे को विदेश भेजा और ना ही पैसा लौटा रहा है। उपायुक्त ने मामले की जांच पुलिस विभाग को सौंपी।
उपायुक्त ने सेक्टर-3 निवासी सुरेश शर्मा की वेरीफिकेशन करवाकर समाधान शिविर में अविवाहित पैंशन लाभ शुरू करवाया। जून महीने की पैंशन सुरेश के अकाउंट में जुलाई माह में आनी शुरू हो जाएगी। दूसरे मामले में खड़ग मंगोली निवासी दलीप कुमार की आयु वेरीफाई करके बूढापा पैंशन शुरू करवाने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को भेजा।
डा. यश गर्ग ने सेक्टर-21 पंचकूला निवासी रामकुमार की शिकायत का समाधान शिविर में मौके पर ही निपटारा करवाया। रामकुमार ने शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी की जनवरी में मृत्यु हो गई थी, जिसको परिवार पहचान पत्र से हटाया जाना था।
उपायुक्त ने राजवीर की शिकायत पर एचएसवीपी आधिकारी को निर्देश दिए कि दुकान तोड़ने के पूरे मामले की रिपोर्ट पेश करें। राजवीर ने शिकायत में बताया कि एचएसवीपी ने समय से पहले उसकी दुकान तोड़ दी। उसके पास लाइसेंस नंबर सहित अन्य डॉक्यूमेंट होने के बावजूद भी उपरोक्त कार्रवाई की गई। अन्य मामले में सेक्टर-25 निवासी राज सिंह ने बताया कि उसकी आधा एकड़ जमीन को एचएसवीपी विभाग ने सेक्टर-21 के लिए एक्वायर किया था। पहले तो उसको ड्रा में शामिल नहीं किया। कोर्ट केस केस बाद जब ड्रा में शामिल किया तो 6 महीने के बाद भी अलाॅटमेंट लेटर नहीं दिया। उपायुक्त ने एचएसवीपी के अधिकारियों को रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।
डा. यश गर्ग ने बिजली विभाग को गांव कुडी निवासी जीत सिंह की शिकायत पर बिजली का पोल हटवाने के निर्देश दिए। अन्य मामले में प्रेम राणा ने शिकायत में बताया कि उसने जुलाई 2023 में बिजली का कनेक्शन लिया था। कनेक्शन मिल गया लेकिन उसको अभी तक शुरू नहीं किया गया। उपायुक्त ने विभाग को कनेक्शन चालू करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सुरजपुर निवासी जितेन्द्र कुमार की शिकायत पर सीईओ के नेतृत्व में मामले की जांच करने के निर्देश दिए। जितेन्द्र कुमार ने ग्रामीणों के साथ आकर उपायुक्त को शिकायत में बताया कि पिछले वर्ष बाढ़ के दौरान गांव में डंगा लगाया गया था। इसके बाद गांव कोे बाढ़ से बचाने के लिए 1100 फीट डंगा और लगाया जाना था। उसकी बजाए पिछले साल वाले डंगा पर ही खाना-पूर्ति की जा रही है।
डा. यश गर्ग ने सरकपुर पंचायत की शिकायत पर जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी को आंगनवाडी व स्कूल की चारदीवारी के निर्माण करवाने के लिए निर्देश दिए।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक, जिला परिषद सीईओ गगनदीप सिंह, एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा, डीडीपीओ राजन सिंगला, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

करो योग रहो निरोग- मेयर

बीडीपीओ कार्यालय पिंजौर में  मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

योग को जीवन में शामिल करना जरूरी-  श्री गोयल

For Detailed

पंचकूला 21 जून- बीडीपीओ कार्यालय पिंजौर में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने पतांजलि योग पीठ के प्रशिक्षकों की देखरेख लगभग 700 स्कूली बच्चों, आशा वर्कर, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व स्थानीय लोगों के साथ योगासान किए।

इस अवसर पर बीडीपीओ पिंजौर विनय प्रताप, होम्योपैथिक चिकित्सक आयुष विभाग डा. मोनिका माटा एसडीएच कालका उपस्थित थे।
पंचकूला के महापौर श्री गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि हर व्यक्ति को प्रतिदिन अपनी सेहत की तंदुरूस्ती के लिए आधा घंटा योग को जीवन में शामिल जरूर करना चाहिए। उन्होने कहा कि  योग जीवन का सार बन चुका हैं और विश्व ने इसे जीवन में उतारकर स्वास्थ्य को तंदरूस्त बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि करो योग रहो निरोग। हम सभी को प्रतिदिन तंदुरूस्त रहने के लिए योग अवश्य करना चाहिए।

उन्होने कहा कि स्वामी रामदेव ने योग को एक नया आयाम दिया है। उन्होने भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में योग के माध्यम से अपनी सेहत को दुरूस्त व स्वस्थ रखनेे का संदेश दिया है। उन्होने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी योग पर फोकस करते हुए हरियाणा में योग को चरम पर पंहुचाया है।  
श्री गोयल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पंचकूला के विकास के लिए भी कोई कसर नही छोडी है। आज पंचकूला शिक्षा का हब बन गया है। यंहा पर नेशनल इंश्टीचयूट आफ फैशन टैक्निोलोजी, गर्वनमेंट पालटेक्निकल एवं मल्टी स्कील सैंटर कम इंजीनियरिंग कालेज, आयुष एवं मैडिकल कालेज जैसी बडी सौगातें पंचकूला को दी हंै। उन्होने बताया कि हरियाणा सरकार ने पंचकूला में 6 हजार करोड से भी ज्यादा के विकास कार्य करवाए हैं।
इस अवसर पर भारत स्वाभिमान मंच से रामपाल जंागडा, महिला पतंजली योग से पम्मी कोहली, गर्वंमेट स्कूल कालका- पिंजौर के अध्यापक उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

*Director PGI and MC Commissioner jointly review fire safety and waste management compliances of PGIMER*

*Take stock of the progress made*

For Detailed

*Chandigarh, June 21:-* To ensure the safety of patients and staff at PGI,  Director PGI, Dr Vivek Lal and Commissioner, Municipal Corporation, Ms. Anindita Mitra, IAS jointly reviewed the key issues and compliances with fire safety regulations at the institution with the authorities of PGIMER alongwith officers, Engineers and Doctors of PGI and senior officers of MC, Chandigarh.

Following the directions given by Sh. Banwarilal Purohit, the Hon”ble Governor of Punjab and Administrator, UT, Chandigarh during the high level meeting held on April 22 this year, the actions taken for achieving compliance of fire safety rules, were reviewed in detail.

During the meeting, the Director PGIMER apprised the MCC about the fire safety measures taken including completion of Fire audit of all buildings of institute  by CBRI, Roorkee,  and works for one building for fire compliance which has been approved and contracts being concluded shortly. He apprised that consultants for designing and planning of fire compliance works in remaining 15 buildings being hired through a committee through tender process.

The Director apprised that the works  for prevention of breakout of fire in buildings have been undertaken like shifting of UPS’ from buildings to outside areas, and installation of fire alarms has been completed in Nehru hospital and remaining work will be completed by 20th September this year and all the buildings by 30th November this year.

He said that work for installation of gas suppression system with electric panels is being undertaken for entire hospital and exit signages and AHU tripping system completed for entire institute alongwith replacement of old electric wires and switch gears as well as conduct regular electric audit carried out by a team of engineers departmentally.

The Director apprised that 13 water mist fire trolleys have been installed at hospital buildings alongwith fixing 1700 additional fire extinguishers besides conducting regular mock drills at the institution.

On the issue of solid and biomedical waste management, the Director apprised that the work of Sewerage Treatment Plant  has been entrusted to CPWD as a deposit work which will be completed by December this year. He said agreement with common biomedical waste treatment facility (CBWTF) is valid till 09.05.2026.

With regard to segregation of waste, the Director apprised that repeated reminders are being sent to generators so that no municipal solid waste goes to CBWTF in biomedical waste besides deputing one senior nursing officer especially for educating the generators/concerned staff regarding segregation of biomedical waste and municipal solid waste. He said letters have been sent to all the stakeholders for segregation of municipal solid waste and have requested estate branch to ensure segregation of municipal solid waste by all licensees in the institute. 

The Commissioner appreciated the progress made by the authorities and requested that strict compliance with safety regulations be made and compliance with the NBC norms be made and provide the necessary infrastructure on war footing level to the safeguard of patients and staff of PGI. She also asked the authorities to ensure the compliance with Solid Waste Management rules as Bulk waste generator and scientific disposal of healthcare waste.

She further asked the authorities to revamp the infrastructure to segregate the biomedical waste from the wet waste and set up a plant inside the premises at the earliest. She also asked the authorities to set up Effluent Treatment Plant (ETP) at the earliest as per the norms and obtain consent under Water Act and Air Act being a hospital with more than 100 beds and generator of waste water of more than 100 KLD, which comes under Red category industry.

The Commissioner also added that Municipal Corporation is willing to process the dry and wet waste generated by PGI,if delivered at the Processing Plants. She also emphasized the importance of SoPs for fire safety and offered support of training by Fire Officials of MC.

Director PGI assured full support and commitment towards ensuring compliance with all necessary norms.

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

कल तक निशानदेही नहीं हुई तो कानूनगो होगा सस्पेंड – डा. यश गर्ग

उपायुक्त ने अधिकारियों को परिवार पहचान पत्र से संबन्धित शिकायतों को जल्दी निपटाने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 20 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने गांव थापडी निवासी गोपाल सिंह की शिकायत पर निर्देश दिए कि कानूनगो शुक्रवार तक निशानदेही करवाकर रिपोर्ट भेजें नहीं तो संबन्धित कानूनगो को सस्पेंड किया जाएगा। गांव थापडी निवासी गोपाल सिंह ने शिकायत में बताया कि दो साल पहले कोर्ट ने निशानदेही के आदेश दिए थे। कोर्ट के आदेशों के बावजूद भी पटवारी-कानूनगो कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं।
उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर रहे थे। उपायुक्त ने संबन्धित अधिकारियों ने शिविर में परिवार पहचान पत्र से संबन्धित शिकायतों को जल्दी से जल्दी निपटाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने गांव माजरी के लोगों की शिकायत पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त को निर्देश दिए कि नगर निगम की जगह की आमजन के नाम रजिस्ट्री होने के मामले की जांच की जाए। शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति ने कुआं की सफाई नहीं होने दी। जब उन्होंने सफाई करवानी चाही तो पता चला कि वो साथ लगती जगह की नगर निगम से रजिस्ट्री करवा चुका है।
डा. यश गर्ग ने इंद्रजीत कौर की शिकायत पर पुलिस को निर्देश दिए कि वो बेटे को समझाकर बुजुर्ग को घर पर रहने दें यदि वो पुलिस की बात नहीं मानता तो उसे डीसी कोर्ट में बुलाएं। अन्य मामले की जांच डीसीपी को सौंपते हुए कहा कि 12 साल पहले बिटना में प्लाट खरीदा था, जिस पर कब्जा उसी समय मिल गया, लेकिन रजिस्ट्री नहीं करवा रहे हैं।
उपायुक्त ने कुलदीप की शिकायत पर संयुक्त आयुक्त को निर्देश दिए कि वो उनकी माता के प्लाट की तीनों बेटों के नाम रजिस्ट्री प्रक्रिया को नियमों के तहत पूरा करवाएं। जनसेवा की शिकायत करते हुए उपायुक्त महोदय को बताया कि गांव गणेशपुर बोरिया में बीएंडआर की जमीन पड़ी हुई है, जिस पर कुछ लोग कब्जा कर रहे हैं। इस बारे में कानूनगो पटवारी को कई बार अवगत करवा चुके हैं, लेकिन भूमि को बीएंडआर विभाग के नाम ट्रांसफर नहीं कर रहे हैं।
डा. यश गर्ग ने गांव देबड़ा की पंचायत की शिकायत पर आदेश दिए कि बरसात से पहले गांव में नदी के पानी को रोकने की उचित व्यवस्था की जाए। गांव की आबादी की सुरक्षा में कोई चूक नहीं रहनी चाहिए। वन विभाग को आदेश दिए कि गांव भोझ पौंटा के नालों को बरसात के समय में क्राॅस करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि बरसात के दिनों में बच्चे स्कूल में जाने से वंचित ना रहें।
उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि भोझ नायिका गांव के करीब 40 घरों को पीने की पानी की उचित व्यवस्था करवाई जाए। साथ ही घग्गर नदी के क्राॅस करने की सुविधा मुहैया करवाई जाए।
डा. यश गर्ग ने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि टिकर ताल में एक मकान के साथ सटी बिजली की तारों को हटाया जाए। शिकायत में बताया कि बरसात के दिनों में मकान में करंट आता है। अन्य शिकायत गांव सुरजपुर की महादेव काॅलोनी निवासी भूपेन्द्र सिंह की शिकायत पर खुली तारों को बरसात से पहले बदलने के निर्देश दिए।
इस मौके पर पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह, नगर निगम संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर, एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

समाधान प्रकोष्ठ में बेहतर तरीके से शिकायतों की सुनवाई कर समाधान करने में जिला पंचकूला प्रदेश में नंबर वन – भारती

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती ने समाधान प्रकोष्ठ में शामिल होकर उपायुक्त समेत सभी प्रशासनिक अधिकारियों को दी बधाई

For Detailed

पंचकूला, 20 जून  – मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री भारत भूषण भारती ने समाधान प्रकोष्ठ में शामिल होकर उपायुक्त डा. यश गर्ग समेत सभी प्रशासनिक अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के साथ समाधान प्रकोष्ठ को लेकर रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया गया था। रिव्यू मीटिंग में जिला पंचकूला को प्रदेश में सबसे बेहतर तरीके से शिकायतों की सुनवाई कर समाधान करना पाया गया। इस पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने बधाई संदेश भेजा है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस स्थिति को निरंतर बरकरार रखा जाए।
श्री भारती आज लघु सचिवालय के समाधान शिविर में पहुंचकर जिला प्रशासन से समस्याओं के समाधान पर चर्चा कर रहे थे। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा भी मौजूद रहे।
श्री भारती ने बताया कि सरकार द्वारा प्रत्येक जिला में चल रहे समाधान शिविर के दौरान अपने कार्यकर्ताओं को प्रतिनिधि के तौर पर भेज रहे हैं, जो रोजाना अपने स्तर पर मीटिंग में आई शिकायतों और अधिकारियों के समाधान करने के रवैया को रिव्यू के तौर पर सरकार के पास भेज रहे हैं। इसी आधार पर पंचकूला जिले के अधिकारियों के कार्यशैली अन्य जिलों की अपेक्षा काफी बेहतर मिली। उन्होंने बताया कि पंचकूला जिले के लोग भी शिकायतों का समाधान होने के बाद सीएम आवास पर मुख्यमंत्री महोदय का धन्यवाद करने पहुंच रहे हैं।
उन्हांेने कहा कि जिस शिकायत का जिला स्तर पर समाधान नहीं हो रहा हो, या कोई पाॅलिसी मैटर के कारण रूकावट आ रही हो तो ऐसी शिकायतों को हरियाणा मुख्य सचिव कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें ताकि उनका समय पर निपटारा किया जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की शिकायतों को गंभीरता से लेने की जरूरत है। प्रदेश में पुलिस से संबन्धित शिकायतें सरकार के पास ज्यादा संख्या में पहुंच रही हैं।
उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि पंचकूला जिला में पुलिस से संबन्धित शिकायत बहुत ही कम है। जो शिकायत आ रही हैं, उन्हें पुलिस गंभीरता से ले रही हैं। परिवार पहचान पत्र के वेरीफिकेशन के काम को उसी दिन निपटाया जा रहा है। साथ ही पीपीपी की जांच के लिए अलग से सैल का गठन किया हुआ है।
इस मौके पर जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह, नगर निगम संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर, एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

संस्कृत गुरुकुल में संस्कृत संभाषण शिविर का 20 जून से 28 जून तक आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 18 जून – श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित संस्कृत गुरुकुल में संस्कृत संभाषण शिविर का 20 जून से 28 जून तक आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में हरियाणा प्रदेश के विभिन्न गुरुकलों, महाविद्यालयों, विद्यालयों से विद्यार्थी भाग लेंगे।


शिविर के संयोजक डा. जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस प्रदेश स्तरीय शिविर में शिक्षार्थियों को भारतीय ज्ञान परंपरा एवं भारतीय संस्कृति से अवगत करवाया जाएगा। यह 8 दिवसीय शिविर पूर्णत आवासीय है। प्रतिदिन एक घंटे के लिए स्थानीय लोगों को भी संस्कृत सीखने का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए संस्कृत गुरुकुल के आचार्य स्वामी प्रसाद से संपर्क कर पंजीकरण करवाना होगा।


उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को पूर्णत संस्कृत का वातावरण दिया जाएगा, जिसमें विद्यार्थी संस्कृत बोलना सहज रूप से सीख सकेंगे। संस्कृत भारती हरियाणा द्वारा आयोजित होने वाले इस आवासीय प्रशिक्षण शिविर में संवाद की प्रत्यक्ष विधि का प्रयोग किया जाएगा, ताकि शिक्षार्थी आम बोलचाल के वाक्यों को सरलता से व्यवहार में ला सके।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

समाधान शिविर की शिकायतों को मुख्यमंत्री से चर्चा कर हल करवाएंगे: विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष ने आयोजित समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों की स्थिति का लिया जायजा

For Detailed

पंचकूला, 18 जून – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र से संबन्धित हल ना होने वाली शिकायतों को सूचीबद्ध करके मुहैया करवाया जाए। सभी शिकायतों को मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के सामने रखकर उनका हल करवाया जाएगा। पंचकूला के लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों की स्थिति का जायजा ले रहे थे। उन्होंने उपायुक्त डा. यश गर्ग से शिविर में आने वाली शिकायतों की जानकारी और शिकायतें सुनने की प्रक्रिया की जानकारी ली।
उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि शिविर में अधिकतर समस्याएं परिवार पहचान पत्र से संबंधित हैं। इनमें इनकम, पीपीपी आई नई बनवाने, पेंशन बनवाने, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि शामिल है। इस शिकायतों की उसी दिन वेरीफिकेशन करवाकर अगले दिन पोर्टल पर चढ़ाया जा रहा है। जहां पर उनका समाधान किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यहां पर शिकायत लेकर आने वाले जिला वासियों को नंबर अनुसार एक के बाद एक करके बुलाया जाता है बाकी शिकायत कर्ताओं को वेटिंग हाॅल में बैठने की सुविधा दी गई है।

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव से की बात
विधानसभा अध्यक्ष ने शिकायतों के समाधान के लिए मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर से फोन पर बातचीत की। उन्होंने अवगत करवाया कि परिवार पहचान पत्र की समस्याएं हल करने में पोर्टल अभी भी पुरानी पाॅलिसी के तहत ही समस्याओं को समाधान कर रहा है। पोर्टल नई पाॅलिसी के तहत चलेगा तो अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर ही हो सकेेगा।
श्री गुप्ता ने बताया कि इस सप्ताह में परिवार पहचान पत्र के सभी अपडेट पूरे हो जाएंगे। इसके बाद शिकायतों के समाधान करने में तेजी आएगी। इन शिकायतों को खुद भी मुख्यमंत्री के पास लेकर जाएंगे और शिकायतों के समाधान करवाएं जाएंगे।

अमृत योजना का काम हो पूरा
श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने नगर निगम के कमीश्नर को निर्देश दिए कि निगम के पास अमृत योजना का फंड बचा हुआ है। इस फंड से निगम के अधीन आने वाले परिवारों को पानी व सीवर का कनेक्शन दिया जाए। ताकि लोगों की परेशानी दूर हो सके।
उन्होंने खरक मंगोली में नाले की सफाई को लेकर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो समाधान शिविर में आने वाले शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल करवाना सुनिश्चित करें।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, पूर्व विधायक कालका लतिका शर्मा, जिला परिषद सीईओ गगनदीप सिंह, एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

*MCC to construct drain at Dadumajra Sanitary Landfill for leachate disposal*

*Mayor starts construction of dedicated drain*

For Detailed

*Chandigarh, June 18:-*  To address the critical issue of leachate accumulation around the Dadumajra sanitary landfill during the monsoon season, the Municipal Corporation Chandigarh (MCC) has initiated the construction of a dedicated drain for proper leachate disposal.

Today, City Mayor Sh. Kuldeep Kumar formally inaugurated the construction of the drain along the boundary wall towards the Dadumajra colony at the dumping ground in the presence of Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, MCC, other councilors, senior MCC officials and local residents.

Sharing details about the project, the Mayor said that the 1,235-meter-long drain, with a cross-sectional width of 1.2 meters, will be constructed within the next 6 months at a cost of ₹301 lakhs. The collected leachate will be disposed of at the end point of the dumping ground, preventing it from flowing onto the road and causing inconvenience to the residents of Dadumajra colony and village.

The drain will help prevent the outflow of leachate and ensure its proper disposal at the designated endpoint, explained the Mayor.

Speaking on the occasion, MCC Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS, emphasized the importance of this project in addressing the long-standing issue of leachate management at the Dadumajra sanitary landfill.

She further said that to address the issue of leachate and ensure the well-being of the community, MC Chandigarh has already constructed a 400-meter wall around the dumping ground, accompanied by a continuous drain to prevent leachate generated from the dumpsite from flowing onto the streets and into nearby residential areas. Additionally, a sanitary landfill site and a 15-foot wall have been constructed around the dumping ground in the past two years.

 The compost plant, spread over an area of 7,200 square meters and equipped with a 300 TPD windrow, is designed to handle the increasing waste generation in the city. With a commitment to providing effective waste management services and maintaining a clean and garbage-free city, MC Chandigarh has invested in this much-awaited project. The plant will cater to the processing needs of wet waste until the Integrated Solid Waste Management Plant, designed for wet waste through Bio-methanation, becomes operational, she added.

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

बी टी सी आई टी बी पी के हिमवीरों ने प्रतिदिन योगाभ्यास करने का लिया संकल्प

बीटी सी आई टी बी पी में तीन दिवसीय आई डी वाई प्रोटोकॉल प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

For Detailed

पंचकूला, 15 जून – हरियाणा योग आयोग एवं प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र, भानु, के संयुक्त तत्वाधान में योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण करवाने के दौरान हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि मंडूकासन, शशकासन और वक्रासन ये तीनों आसन मधुमेह रोग (डायबिटिज) में सबसे अधिक कारगर आसन हैं | हाई ब्लड प्रेशर, तनाव प्रबंधन में अनुलोम-विलोम प्राणायाम अत्यंत प्रभावी है |

तीन दिवसीय योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि हरियाणा सरकार योग को जन- जन तक पहुँचाने के लिए प्रयासरत है | उनके द्वारा योग प्रोटोकॉल अभ्यास के दौरान अत्यंत गर्मी, अत्यंत ठण्ड में विपरीत परिस्थितियों में हिमशिखरों पर तैनात जवानों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए विशेष आसनों का प्रशिक्षण करवाया गया |
योग प्रोटोकॉल में सूक्ष्म व्यायाम से लेकर आसन, प्राणायाम एवं ध्यान सम्मिलित हैं | अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, 21 जून 2024 की पूर्व तैयारियों की श्रृंखला में 15 जून को प्रात: काल 05:15 बजे जवानों के लिए योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र के महानिरीक्षक श्री ए0 पी0 एस0 निम्बाडिया ने जवानों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए समय- समय पर हरियाणा योग आयोग द्वारा आयोजित किये जाने वाले योग शिविरों की सराहना की एवं जवानों में योगाभ्यास के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया के विषय में सभी को अवगत करवाया। योग स्वास्थ्य की कुंजी है और योग आयोग के माध्यम से जवानों के हित के लिए किये जा रहे प्रयासों से न केवल इस केंद्र के जवानों को लाभ मिलेगा अपितु ये जवान जहां भी जाएंगे वहां योग के द्वारा सभी को लाभान्वित करेंगे। उन्होंने बताया कि आई टी बी पी एवं हरियाणा योग आयोग के साथ मिलकर ग्रामों में आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन करेंगें और साथ ही दोनों के मध्य एम ओ यू भी किया जाएगा |
डॉ जयदीप आर्य ने नई विद्या जल योग, अश्वों पर योग आरम्भ करने पर आई टी बी पी टीम का आभार जताया | इसके साथ ही वर्ल्ड योगासन अफ्रीकन टीम के सदस्यों का विशेष रूप से अभिनन्दन किया गया | कार्यक्रम के दौरान आई टी बी पी की केंद्र योगासन टीम द्वारा योगासन की अद्भुत प्रस्तुती दी गयी | हरियाणा योग आयोग की ओर से 100 कॉटन खादी योग मैट भेंट करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आई टी बी पी के डी आई जी डॉ टेकचंद जी, हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्रार डॉ राजकुमार , वर्ल्ड योगासन अफ्रीकन टीम, कार्यक्रम की प्रोजेक्ट डायरेक्टर कु. प्रियंका, श्री सत्यवीर, कु. मनीषा, नीरज, हरदीश, रमेश उपस्थित रहे, जिनके सहयोग से इस कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ |

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

टाबर उत्सव में बच्चों की प्रतिभा को जिला शिक्षा अधिकारी ने सराहा

For Detailed

पचंकूला, 14 जून – पीएम श्री गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 15 में चल रहे टाबर उत्सव का जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से बातचीत की और बच्चों द्वारा किए गए काम की सराहना की।
उन्होंने बताया कि अब स्कूलों के 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी टाबर उत्सव के तहत किताबी ज्ञान के साथ साथ मूर्तिकला का हुनर सीख रहे हैं।  यह कार्यक्रम 30 जून तक सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान चलाया जा रहा है। प्रशिक्षण में आधुनिक मूर्तिशिल्प क्ले मॉडलिंग, रिलीफ एवं 3-डी स्कल्पचर आर्ट में हरियाणवी संस्कृति पर आधारित दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्र-छात्राओं का रचनात्मक/कलात्मक विकास करवाने के लिए यह प्रशिक्षण बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने में कारगर सिद्ध होगा। विद्यार्थी भविष्य में कला प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के साथ-साथ राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की मूर्ति शिल्प प्रतियोगिताओं के बारे में भी जान रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस शिविर में विद्यार्थियों को प्रतिदिन रिफ्रेश्मेन्ट भी दी जाएगी।
जिला संस्कृति समन्वयक दीपा रानी ने बताया कि मूर्तिशिल्प एकमात्र ऐसा विषय है जिसमें सभी विषयों का अध्ययन एक साथ हो जाता है। शारीरिक, मानसिक एवं बौधिक ज्ञान को नवीनता प्रदान करता है। हरियाणा राज्य में लुप्त होती मूर्तिकला का विकास एवं विभिन्न माध्यमों में जैसे धातु लकड़ी, पत्थर, पीओपी, टैराकोटा, कांच, वैल्डिंग, सिरामिक, असेम्बलेज आदि माध्यमों से भी अवगत करवाया जाएगा।  
उन्होंने बताया कि कक्षाओं को प्रयोगात्मक व रोचक बनाने के लिए लाईव मोडल डेमो से भी कार्य करवाया जाएगा। जिला के लगभग 40 से 50 विद्यार्थी इन 30 दिनों में तकनीकी व कलात्मक दृष्टिकोण से लाभान्वित होंगे।

https://propertyliquid.com