परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद मेजर संदीप साखंला के शहीदी दिवस पर दी श्रद्वांजलि

सैक्टर 2 स्थित मेजर संदीप सांखला शहीदी स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर  किया नमन

हर भारतवासी को शहीद मेजर संदीप सांखला पर गर्व है- गुप्ता

शहीद के पिता सेवानिवृत कर्नल जे.एस. कंवर और माता श्रीमती मंजू कंवर ने भी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद मेजर संदीप सांखला को दी श्रद्धांजलि

For Detailed

पंचकूला, 8 अगस्त :   हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद मेजर संदीप साखंला के शहीदी दिवस पर आज सैक्टर 2 स्थित मेजर संदीप सांखला शहीदी स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्वांजलि दी और उन्हें नमन किया। इसके उपरांत श्री गुप्ता ने विजिटर बुक में एंट्री की और शहीद के नाम अपना संदेश लिखा।

 इस अवसर पर शहीद के पिता कर्नल जे.एस. कंवर (सेवानिवृत) और माता श्रीमती मंजू कंवर ने भी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद मेजर संदीप सांखला को श्रद्धांजलि दी। जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार हरदेव सिंह ने शहीद को श्रद्वांजलि अर्पित की।  

संदीप सांखला ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देते हुए नौ कट्टर आतंकवादियों को मार गिराकर अनुकरणीय बहादुरी का दिया परिचय

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक देशवासी को  शहीद संदीप सांखला पर गर्व है। उनकी देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठा और जज्बे को कभी भुलाया नही जा सकता। उन्होने बताया कि  3 जनवरी 1964 को जन्में संदीप शांखला को 14 जून 1986 को डोगरा रेजिमेंट की 18वीं बटालियन में कमीशन मिला। 8 अगस्त 1991 को कुपवाड़ा, जम्मू और कश्मीर के जफरखानी गांव में एक आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व करके अपनी वीरता साबित की और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देते हुए नौ कट्टर आतंकवादियों को मार गिराकर अनुकरणीय बहादुरी का परिचय दिया। उन्हें इस बहादुरी के लिए 26 जनवरी 1992 को भारत के राष्ट्रपति द्वारा मरणोपरांत वीरता पुरस्कार अशोक चक्र से सम्मानित किया गया। मैं देश के इस वीर शहीद को सलाम करता हूं।

देश को आजादी दिलवाने में असंख्य वीरों ने दी है अपनी कुबार्नी

उन्होने कहा कि वे आज उन वीर सैनिकों को भी सलाम करते हैं जो माइनस 30 डिग्री की कडकती ठंड और भीषण गर्मी  में भी अपनी जान की परवाह किए बिना देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं ताकि हम सब चैन की नींद सो सकें। उन्होने कहा कि यह सब उन शहीदों की बदौलत है जो हम आज आजाद भारत की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। देश को आजादी दिलवाने में असंख्य वीरों ने अपनी कुबार्नी दी है।

सेना के इन अधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों ने भी दी शहीद को श्रद्वांजलि

इस अवसर पर 18 डोगरा रेजिमेंट से मेजर अभिमन्यु कौशल, सुबेदार मेजर राजीव, सुबेदार सुमित दत्त, चंडी मंदिर केंट से कमांडिंग आफिसर एलएन डोगरा, कर्नल अमित सेमवाल, 18 डोगरा रेजिमेंट के सेवानिवृत अधिकारी लेफिटिनेंट जनरल रणबीर सिंह,  ब्रिगेडियर आर के शर्मा, ब्रिगेडियर आर पीएस मान, कर्नल एसडी शर्मा, कर्नल लखमीर सिंह, कर्नल बी महाजन, कर्नल अजित राणा, कर्नल अमित राय, मेजर पी के भारतीया, कैप्टन बिक्रमजीत सिंह शोर्या चक्र, कर्नल अजय त्रिपाठी, जिला सैनिक बेार्ड के सचिव कर्नल नरेश, नगर निगम के पार्षद सोनू बिडला, बीजेपी के नेता सुदेश बिडला, जगदीश भगत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी शहीद मेजर संदीप शाखंला को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

https://propertyliquid.com

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

*क्यूएए द्वारा आयोजित कार्यशाला का दूसरा दिन*

*पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर ), एचएसआईआईडीसी, यूएलबी और एचएसवीपी विभागों ने  लिया भाग*

*कार्यशाला का उद्देश्य सरकारी इंजीनियरिंग कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए संबंधित विभागों में बेहतर प्रणालियों और सहयोगात्मक प्रयासों को बढ़ावा देना*

*हरियाणा सरकार ने सार्वजनिक इंजीनियरिंग कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए गुणवत्ता आश्वासन प्राधिकरण (क्यूएए) का किया गठन*

For Detailed

पंचकूला 7 अगस्त-  गुणवत्ता आश्वासन प्राधिकरण (क्यूएए) द्वारा आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में आयोजित कार्यशाला के दूसरे दिन लोक निर्माण (भवन एवं सडकें), हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी), शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) विभागों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्देश्य सरकारी इंजीनियरिंग कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए इन विभागों में बेहतर प्रणालियों और सहयोगात्मक प्रयासों को बढ़ावा देना था।

इस अवसर पर लोक निर्माण (भवन एवं सडकें) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग अग्रवाल मुख्य अतिथि थे। कार्यशाला में पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर ), एचएसआईआईडीसी, एचएसवीपी और यूएलबी के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

कल सिंचाई, जलापूर्ति और सीवरेज विभाग कार्यशाला का हिस्सा थे। कार्यशालाओं की इस श्रृंखला की अंतिम कार्यशाला आगामी सप्ताह में विद्युत (वितरण और संचरण) विभाग के साथ निर्धारित की गई है।

हरियाणा सरकार ने सार्वजनिक इंजीनियरिंग कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए गुणवत्ता आश्वासन प्राधिकरण की स्थापना की है। प्राधिकरण को बहुआयामी भूमिकाएँ और जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं, जिसमें सरकारी इंजीनियरिंग कार्यों में गुणवत्ता और उसके प्रबंधन के लिए मानदंडों और मानकों की स्थापना और अधिसूचना के साथ गुणवत्ता परीक्षण प्रयोगशालाओं और केंद्रों की मान्यता भी शामिल है।

 क्यूएए का उद्देश्य निर्माण और इंजीनियरिंग क्षेत्रों में ठोस गुणवत्ता नियंत्रण और प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए ऑडिटिंग, निरीक्षण, पैनल बनाना, मान्यता देना और मानक संचालन प्रक्रियाओं को परिभाषित करने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को करना है। प्राधिकरण सरकारी विभागों और एजेंसियों के भीतर गुणवत्ता आश्वासन तंत्र की देखरेख करने, अनुपालन की निगरानी के लिए ऑडिट करने और सर्वोत्तम प्रथाओं की सिफारिश करने का भी कार्य करता है, जिसका उद्देश्य राज्य के बुनियादी ढांचे को सुदृढ करना और निर्माण मानकों को ऊपर उठाना है।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए क्यूएए के अध्यक्ष श्री राजीव अरोड़ा ने बताया कि क्यूएए राज्य सरकार के विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों द्वारा बनाए जा रहे बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता की निगरानी करेगा। क्यूएए जल्द ही डीपीआर और डिजाइन सलाहकारों तथा थर्ड पार्टी निरीक्षण एजेंसियों की नियुक्ति के लिए निविदा जारी करेगा। क्यूएए इन एजेंसियों को 3 साल की अवधि के लिए सूचीबद्ध करेगा। इसके बाद विभिन्न सरकारी विभाग इन सूचीबद्ध एजेंसियों को सीमित निविदाएं जारी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इससे डीपीआर और डिजाइन तैयार करने में गुणवत्ता की उचित निगरानी के लिए सभी सरकारी विभागों के लिए एक केंद्रीकृत पैनल सुनिश्चित होगा। इसके अतिरिक्त, परीक्षण और विश्लेषण में उच्च मानकों को सुनिश्चित करने के लिए प्रयोगशालाओं को सूचीबद्ध किया जाएगा। क्यूएए का उद्देश्य निर्माण क्षेत्र के भीतर गुणवत्ता नियंत्रण और आश्वासन से संबंधित विभिन्न तकनीकों के अनुसंधान और विकास के लिए ज्ञान केंद्र के रूप में कार्य करना भी है। 

उन्होंने बताया कि एक वर्ष से भी कम समय में, गुणवत्ता आश्वासन प्राधिकरण ने हरियाणा की परियोजनाओं में उच्च गुणवत्ता मानकों को सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी रूप से रूपरेखा और रोडमैप तैयार किया है। यह सुनिश्चित करके कि इंजीनियरिंग परियोजनाएं उच्चतम गुणवत्ता मानकों का पालन कर सकती हैं, क्यूएए बेहतर परिणाम देने और सरकार द्वारा निर्धारित विकास लक्ष्यों को अधिक कुशलता से प्राप्त करने में मदद करेगा। क्यूएए और विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों का सहयोगात्मक प्रयास एक प्रगतिशील और समृद्ध हरियाणा के दृष्टिकोण को साकार करने में सहायक होगा। राज्य को उम्मीद है कि बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता पर ध्यान देने के साथ-साथ प्राधिकरण सभी विभागों में गुणवत्ता सुनिश्चित करेगा। 

उन्होंने कहा कि जहां केंद्र सरकार के स्तर पर, भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) राष्ट्रीय मान्यता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, वहीं हरियाणा अपने व्यापक दृष्टिकोण के साथ उदाहरण पेश करने के लिए तैयार है। क्यूएए हरियाणा वास्तव में भारत में गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने वाला अपनी तरह का एक अनूठा प्राधिकरण है। यह हरियाणा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता में नए मानक स्थापित कर रहा है। क्यूएए को विभिन्न विभागों के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरों का समर्थन प्राप्त होगा, फिर भी इसे सामाजिक प्रभाव पैदा करके बड़े पैमाने पर जनता को जोड़ने के लिए तंत्र भी विकसित करना होगा। अधिक हितधारकों को शामिल करके और सामाजिक प्रभाव पर ध्यान केंद्रित करके, क्यूएए यह सुनिश्चित कर सकता है कि बुनियादी ढांचा परियोजनाएं न केवल तकनीकी मानकों को पूरा करती हैं, बल्कि समुदाय में सकारात्मक योगदान भी देती हैं।

कार्यशाला में क्यूसीआई, बीआईएस, हिपा, आईआईटी रुड़की और एनआईटी कुरुक्षेत्र जैसे संस्थानों के सहयोग से ठेकेदारों और विभागीय कर्मचारियों के लिए व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रमों की योजना पर भी प्रकाश डाला गया। सितंबर में शुरू होने वाले इन प्रशिक्षण सत्रों में जूनियर, मिड-लेवल और सीनियर इंजीनियर शामिल होंगे। कार्यकारी इंजीनियरों, ईआईसी से अनुरोध किया गया कि वे अपने-अपने विभागों के लिए विशिष्ट प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करें।

https://propertyliquid.com

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

*Chandigarh Smart City and Municipal Corporation are committed to provide every household of Manimajra,clean water supply at full pressure, 24×7*

*Sets up dedicated on site grievance redressal at Water Works Manimajra*

For Detailed

Chandigarh, August 6:- Aiming to facilitate a seamless and efficient transition of intermittent water supply to full pressure water supply, the area of Manimajra has been strategically divided into four distinct zones for final settings and connections to the new water supply network. This carefully planned approach allows for uninterrupted service delivery and minimizes disruptions to the residents of Manimajra.

The phased rollout of final settings and connections to new water supply system will commence as under:

7th to 12th August in areas comprising Shanti Nagar, Madiwala Town, Peepliwala Town, Bank Colony and Police Colony.

13th to 18th August in areas comprising Old Darshani Bagh, Samadhi gate area, Gobindpura, Churi market, Main Market and Old Ropar road

19th to 23rd August in areas comprising Subhash Nagar, Indira Colony, Motor Market, and Shivalik Enclave.

24th to 28th August , in areas comprising MHC, Duplex house, Rajiv Vihar and Uppal Marble Society

During these dates, citizens of Manimajra may experience erratic supply and low water pressure. 

A robust grievance redressal set up has been set up for registration of grievances. Citizens can call at helpline number 9503275281 or register their complaint on I’m Chandigarh App or directly at dedicated counter, set up at Water Works-III, Manimajra from 9.00 am to 5.00 pm.

A dedicated cell has been constituted to monitor the stabilization, on a daily basis.

Ms. Anindita Mitra, CEO, Chandigarh Smart City Ltd.-cum-Commissioner, MC, Chandigarh appealed to the citizens of Manimajra to cooperate with the field officers to ensure 24×7 water supply services in the area. She said that this pilot project aims to transform the existing intermittent water supply into a continuous and pressurized system and this strategic move will enhance water supply efficiency, reduce wastage, and ensure better water resource management.

https://propertyliquid.com

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

उपायुक्त ने समाधान शिविर में देवराज व नरेंद्र की फैमिली आईडी बनवाकर समस्या का मौके पर ही किया समाधान 

श्री गर्ग ने बिजली विभाग के अधिकारियों को सचेत करते हुए जनता की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 5 अगस्त : उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग ने जनता की समस्याओं के समाधान शिविर में आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिले के लोगों की 69 समस्याओं को सुना। डाॅ. यश गर्ग ने मौके पर ही देवराज व नरेंद्र की फैमिली आईडी में गलती सुधारकर समस्या का समाधान किया, बाकि के लिए संबंधित अधिकारियों को जल्द ही निवारण के निर्देश दिए। 

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता के लिए कार्य दिवस के दिन समाधान शिविर में जनता की समस्याओं का समाधान करने की नई पहल की है और मुख्यमंत्री स्वयं समाधान शिविर में किए गए कार्यो की मानिटरिंग कर रहे हैं। श्री गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का गंभीरता व जल्द से जल्द निवारण करें, इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

उपायुक्त ने बिजली विभाग के अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की बिजली संबंधित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करें। कार्य में देरी व कोताही बरतने वालों अधिकारी व कर्मचारियों के विरूद्व सख्त कारवाई अमल में लाई जाएगी। 

श्री गर्ग ने भोज टिपरा गांव के परमानंद की दूसरी बार समाधान शिविर में आने व बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा एस्टिमेट बनाने व मीटर लगवाने की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेेते हुए शाम तक मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

  थापली के ग्रामीणों की निशानदेही करने की मंाग को फसल कटाई के बाद करने की मंाग पर श्री गर्ग ने कहा कि निशानदेही करने के आदेश माननीय न्यायालय के हैं। आप सिविल केार्ट जाकर देरी के लिए प्रार्थना पत्र जमा करवा कर निशानदेही को आगे करवाने की मंाग कर सकते हैं। 

उपायुक्त ने भोज नग्गल निवासी वीरेंद्र की सिंचाई टैंक बनवाने की मंाग पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की कि जिनकी आय फैमिली आईडी में ज्यादा दशाई गई है और जो भी उस आय को कम करवाना चाहता है तो वे अपना स्वयं की आय का घोषणा पत्र अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में जमा करवाए ताकि उसको जल्द से जल्द सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। 

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश विश्वनाथ सिंह, जिला राजस्व अधिकारी डाॅ. कुलदीप सिंह, डीडब्लयूओ विशाल सैनी, कष्ट निवारण समिति के सदस्य राजेंद्र नुणीवाल व एसपी गुप्ता, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, डीएफएससी, वन विभाग, नगर निगम, पीडब्लयूडी बीएंडआर, शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

*जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच पंचकूला में 5, 12, 20 और 27 अगस्त को उपभोक्ताओं की समस्याओं का करेंगे समाधान*

For Detailed

पंचकूला, 3 अगस्त – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) द्वारा पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों नामतः कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 05, 12, 20 और 27 अगस्त 2024 को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, पंचकूला में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में एक लाख रुपये से अधिक और तीन लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा।

उन्होंने बताया कि पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से सम्बंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, खराब हुए मीटरों से सम्बंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निपटान किया जाएगा। इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरुपयोग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता और निगम के बीच किसी भी विवाद के निपटान के लिए फोरम में वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायत प्रस्तुत करने से पहले पिछले छरू महीनों के दौरान उपभोक्ता द्वारा भुगतान किए गए बिजली के औसत शुल्क के आधार पर गणना की गई प्रत्येक माह के लिए दावा की गई राशि या उसके द्वारा देय बिजली शुल्क के बराबर राशि, जो कम है, उपभोक्ता को जमा करवानी होगी।

उन्होंने बताया कि यूएचबीवीएन उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके।

https://propertyliquid.com

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

पंचकूला के अर्जुन सिंह भाटिया ने गोल्फ हरियाणा एमेच्योर और जूनियर टूर्नामेंट जीता*

For Detailed

पंचकूला 3 अगस्त: पंचकूला के 19 वर्षीय गोल्फर अर्जुन सिंह भाटिया ने 29 जुलाई से 01 अगस्त 2024 तक पंचकूला गोल्फ क्लब में आयोजित गोल्फ हरियाणा एमेच्योर और जूनियर गोल्फ टूर्नामेंट जीत लिया है। राष्ट्रीय खेलों के इस क्वालीफाइंग इवेंट में कुल 65 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

   अर्जुन ने एमेच्योर वर्ग में अंडर 6 के कुल स्कोर के साथ टूर्नामेंट जीता।

    अर्जुन ने सेंट कबीर पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है और वह चंडीमंदिर में खेलते हैं, जहां उनके पिता कर्नल संजय भाटिया तैनात हैं। वह चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में भी अभ्यास करते हैं जहां के वह एक छात्र सदस्य हैं। अर्जुन गोल्फ कोच श्री जेसी ग्रेवाल से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है , जिन्हें पिछले साल द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। पेशेवर बनने से पहले अर्जुन ने कुछ वर्षों तक एमेच्योर सर्किट खेलने की योजना बनाई है।

https://propertyliquid.com

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

IGNOU extends Fresh Admission & Re-Registration up to 14th August, 2024

For Detailed

Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date for online admission to all Masters, Bachelors, PG Diploma, Diploma and Certificate programmes and online Re-registration of all Masters and Bachelors for the session July, 2024 session till 14th August, 2024. Dr. Bhanu Pratap Singh, Senior Regional Director of IGNOU Regional Center Chandigarh informed that interested applicants can apply through online link for admission to any Masters, Bachelors, PG Diploma, Diploma and Certificate programmes of their choice: https://ignouadmission.samarth.edu.in/ which is available on IGNOU website www.ignou.ac.in.

SC/ST students will be admitted without charging any fee in some of the Diploma/PG Diploma & Graduate Programmes and they will have to apply online and to upload all necessary documents for fee exemption. For further information regarding the courses on offer the applicants may see the IGNOU website (www.ignou.ac.in) or IGNOU Chandigarh’s website (www.rcchandigarh.ac.in and IGNOU Regional Center Chandigarh’s Facebook page https://www.facebook.com/RCCHD . 

Dr.  Bhanu Pratap Singh, Senior Regional Director of IGNOU Regional Centre Chandigarh informed that students should Re-registered to the subsequent year/semester till 14th August, 2024 for July, 2024 session to continue their study. For Re-registration process the candidate has to register himself/herself (if not registered) on the official website i.e. https://onlinerr.ignou.ac.in/ . Whereas those who have already registered can simply login with the id- password and fill up the registration and submit the requisite fees online. In case a learner faces any difficulty he/she can approach the RC Chandigarh office for support.  

https://propertyliquid.com

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

राजकीय महाविद्यालय कालका में दो दिवसीय इंडक्शन एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम का सफल आयोजन

For Detailed

पंचकूला/कालका अगस्त 1:   राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में दो दिवसीय इंडक्शन एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
    कार्यक्रम के अंतर्गत तीनों संकाय कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया।
   प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विस्तार पूर्वक महाविद्यालय के सभी नियमों एवं नवीन शिक्षण प्रणाली के विषय में विद्यार्थियों को अवगत कराया, उन्होंने कहा की नई शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य भारत में दी जाने वाली शिक्षा को वैश्विक स्तर पर लाना है जिससे कि भारत एक वैश्विक ज्ञान महाशक्ति बन सके।
    उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन को ध्यान में रखने और अपनी आंतरिक क्षमताओं का विकास करते हुए सार्थक जीवन की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। प्रस्तुत कार्यक्रम में सभी कक्षाओं एवं संकायों के विद्यार्थियों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विषय में अवगत कराया गया।  कार्यक्रम में ओरिएंटेशन लीडर प्रोफेसर डॉ मीनू ख्यालिया ने शैक्षणिक कैलेंडर, पाठ योजना और अभिभावक शिक्षक बैठक, यौन उत्पीड़न पर आंतरिक शिकायत समिति के बारे में विस्तृत जानकारी थी।
    कला संकाय के डीन प्रोफेसर डॉक्टर गुलशन, वाणिज्य संकाय के डीन प्रोफेसर डॉक्टर वीरेंदर अटवाल, विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर डॉक्टर रामचंद ने अपने-अपने पाठ्यक्रमों के सीखने के परिणाम के विषय में जानकारी दी।
   कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी बुलाया गया और उनके साथ भी परिचर्चा की गई। विभिन्न संकाय के सदस्यों ने विभिन्न पहलुओं जैसे परीक्षण और मूल्यांकन तंत्र, उपस्थिति और अनुशासन की आवश्यकता, महिला प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर रेड क्रॉस, खेलकूद संबंधी, प्लेसमेंट सेल, लाइब्रेरी, इको क्लब, स्कॉलरशिप कमेटी, कॉलेज टूर, सब्जेक्ट सोसाइटीज, बस पास, क्लब्स, मैगजीन, कॉलेज पोर्टल, वाई-फाई, स्मार्ट क्लासरूम, अर्न वाइल यू लर्न, विद्यार्थियों की उपस्थिति, मिड टर्म एग्जाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

https://propertyliquid.com

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने संगोष्ठि व पत्रकारों को 10-10 लाख रुपये की टर्म बीमा पाॅलिसी व दुर्घटना पाॅलिसी के वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

श्री गुप्ता ने वेलबिंग मीडिया एसोसिएशन को 11 लाख रुपये की राशि देने की करी घोषणा

मीडिया लोकतंत्र का चैथा स्तम्भ-ज्ञानचंद गुप्ता

कृषि मंत्री कंवरपाल ने वेलबिंग मीडिया एसोसिएशन को 2.51 लाख रुपए देने की करी घोषणा

राज्यमंत्री बिशम्बर बाल्मिकी ने वेलबिंग मीडिया एसोसिएशन को 5 लाख रुपये की राशि देने की करी घोषणा

For Detailed

पंचकूला, 31 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज रेडबिशप सेक्टर-1 में वेलविंग मीडिया एसोसिएशन द्वारा आयोजित संगोष्ठि में वेलबिंग मीडिया द्वारा पत्रकारों को 10-10 लाख रुपये की निशुल्क टर्म बीमा पाॅलिसी व दुर्घटना पाॅलिसी के वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। श्री गुप्ता ने वेलबिंग मीडिया एसोसिएशन को 11 लाख  रुपये की राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता अनुसूचित जातिया एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय राज्यमंत्री श्री बिशम्बर बाल्मिकी ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की।

इस अवसर पर मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे भी उपस्थित थे।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि वेलबिंग मीडिया के नाम से ही उसके लक्ष्य का पता लगता है। यह संस्था सेवा, दुख-दर्द में सहायता करने के लिए बनी है। उन्होंने बताया कि मीडिया लोकतंत्र का चैथा स्तम्भ है और जनता और सरकार के बीच खबरों का आदान प्रदान कर कड़ी का काम करता है। उन्होंने बताया कि जब देश में आपातकाल लगा था तब नेताओं व मीडियाकर्मियों को इसके विरूद्ध आवाज उठाने के लिए जेल में डाल दिया गया था। उसके बावजूद भी पत्रकारों व नेताओं ने मीडिया के माध्यम से आवाज उठाई और जनता को इससे अवगत करवाने का काम किया। आपातकाल के समय विख्यात व निडरता से जनता में खबरों का प्रसार करने वाले पंजाब केसरी अखबार के कार्यालय के बिजली कनैक्शन काट दिए गए ताकि अखबार ना छप सके और आवाज जनता तक ना पहुंच सके परंतु इसके बावजूद भी मीडिया ने निडरता से लोगों को सच्चाई से अवगत करवाने का काम किया। मीडिया का राष्ट्रप्रेम की भावना युवाओं में संचार करने में भी अहम योगदान रहता है।

श्री गुप्ता ने बताया कि आज का युग डिजिटल मीडिया का युग है और इसका प्रभाव हर क्षेत्र में दिखाई दें रहा है। उन्होंने कहा कि वेलबिंग मीडिया एसोसिएशन पत्रकारों के कल्याण के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि वेलबिंग मीडिया एसोसिएशन के प्रधान श्री चंद्रशेखर धरणी पत्रकारों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते है और सरकार को भी पत्रकारों की समस्याओं से अवगत करवाकर उनकी मदद करवाने में अहम रोल अदा कर रहे है। वेलबिंग मीडिया एसोसिएशन ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष, राज्यमंत्री व मीडिया सचिव को अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपा। इस पर श्री गुप्ता ने कहा कि जल्द ही उनकी मांगों के बारे सभी पत्रकार बंधुओं को शुभ समाचार मिलेगा।

पत्रकारों द्वारा पंचकूला में प्रेस क्लब बनवाने की मांग पर श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने काफी पहले भी इस मांग पर गौर किया था परंतु सभी पत्रकार एकमत ना होने के कारण प्रेस क्लब का कार्य सीरे नहीं चढ़ा। उन्होंने कहा कि आप सभी पत्रकार इक्ट्ठे हो जाओ, प्रेस क्लब बारे, वो हर संभव सहायता देने का प्रयास करेंगे। मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) की उत्तर भारत की इकाई का आज गठन किया गया। पंचकूला के रेड बिशप में आयोजित एसोसिएशन के कार्यक्रम में अमृतसर के सुमित खन्ना को पंजाब का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया। इसके अलावा संजीव शर्मा को दिल्ली, मीर आफताब को जम्मू-कश्मीर, संजीव महाजन को चंडीगढ़ और विशाल सूद को हिमाचल का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। इनके साथ ही ज्योति संग को एसोसिएशन के सलाहकार बोर्ड का उत्तर भारत का अध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर 151 मीडियाकर्मियों को 10-10 लाख रुपये की टर्म इन्सोरेंस और 131 मीडियाकर्मियों को दुर्घटना बीमा पाॅलिसी के दस्तावेज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, राज्य मंत्री बिशंभर बाल्मीकि और मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे ने सभी को नियुक्ति पत्र व बीमा पाॅलिसी के दस्तावेज वितरित किए।

इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री कंवरपाल ने मीडिया वेलबिंग एसोसिशएन के संगोष्ठि समारोह में पत्रकारों के लिए बनाए गए पहचान पत्र का लोकापर्ण करते हुए एसोसिएशन के सदस्यों में उनका वितरण किया और 2.51 लाख रुपए देने की घोषणा की।

सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता अनुसूचित जातिया एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय राज्यमंत्री श्री बिशम्बर बाल्मिकी ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चैथा स्तम्भ है। पत्रकार दुर्गम स्थानों पर जान जोखिम में डालकर सच्चाई व खबरों को जनता से रूबरू करवाते है। कई बार उन्हंे जानमाल का नुकसान भी उठाना पड़ता है, फिर भी वो अपने  लक्ष्य से पीछे नहीं रहते। उन्होंने वेलबिंग मीडिया एसोसिएशन को पत्रकारों के कल्याण के लिए 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।

मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे ने कहा कि सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए हमेश तत्पर रहती है। वेलबिंग मीडिया एसोसिएशन पत्रकारों के लिए कल्याण के लिए बढ़चढ़कर कार्य कर रही है। वे उन्हंें इसके लिए बधाई व शुभकामनाएं देते है। उन्होंने कहा कि कोई भी संस्था एकता के साथ कार्य कर किसी भी बड़े लक्ष्य को प्राप्त कर लेती है, पत्रकारों का कार्य बड़ा जिम्मेदारी वाला और संवेदशील होता है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार पत्रकारों को जल्दी ही एक तोहफा देने वाली है जो पत्रकार व उनके परिवारों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

इस अवसर वेलबिंग संस्था के महासचिव सुरेंद्र मेहता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश उप्पल, सीनियर वाईस प्रेजिडेंस भूवनेश झंडई, संजय कुमार, जम्मू कश्मीर के मीर आफताब, दिल्ली के प्रधान संजीव शर्मा, पंचकूला के कार्यक्रम संयोजक व जिला प्रधान तारा ठाकुर सहित अन्य प्रदेशों से आए मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

*राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19 में कल्चरल डे का आयोजन*

For Detailed

पंचकूला जुलाई 25: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चौथी वर्षगांठ मनाने के उपलक्ष में शिक्षण सप्ताह के चौथे दिन कल्चरल डे का सेलिब्रेशन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19 में बड़े धूमधाम से किया गया। 

   इस अवसर पर कक्षा 6 से 8 तथा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। 

    बच्चों का उत्साह देखने लायक था बच्चों ने हरियाणवी डांस ,पंजाबी डांस ,राजस्थानी डांस, हिमाचली डांस की प्रस्तुतियां देकर अनेकता में एकता का संदेश दिया। बच्चों ने डांस के साथ साथ नुक्कड़ नाटक, गीत ,रैप सोंग के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। 

   स्कूल की प्रधानाचार्य निर्मल डुल ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों का आयोजन बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए बहुत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि बच्चों में टैलेंट कूट-कूट कर भरा है बस आवश्यकता है तो उन्हें उचित मार्गदर्शन की। स्कूल की प्राध्यापिका दीपा रानी ( प्रवक्ता ललित कला) और डॉ हरनीत (प्रवक्ता गृह विज्ञान) ने इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन करवाया। स्कूल प्राध्यापक सुखबीर सिंह आर्य ने बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों पर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे

https://propertyliquid.com