NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

प्रकृति परीक्षण अभियान में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की नई पहल -कुलपति  

उद्देश्य नागरिकों की शारीरिक और मानसिक प्रकृति के बारे में जागरूक करना

अब तक 6000 से अधिक लोगों किया प्रकृति प्रशिक्षण

For Detailed



पंचकूला, 12 दिसम्बर – राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए संस्थान द्वारा आयुर्वेद को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे। इसके लिए विशेष अभियान के माध्यम से नागरिकों को उनकी प्रकृति के अनुसार जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिससे वे विभिन्न बीमारियों की रोकथाम कर सकें और समग्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें।

कुलपति ने कहा कि राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान पंचकुला ने ’देश का प्रकृति परीक्षण अभियान’ के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर नागरिकों के प्रकृति  परीक्षण की शुरुआत की है। ’यह देश का प्रकृति परीक्षण अभियान’ एक राष्ट्रव्यापी पहल पूरे देश में 26 नवंबर से प्रारंभ की गई जो 26 दिसंबर तक 2024 तक चलेगी। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को उनकी शारीरिक और मानसिक प्रकृति के बारे में जागरूक करना है, ताकि वे आयुर्वेदिक सिद्धांतों के अनुसार स्वस्थ जीवनशैली अपना सकें।

उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत के प्राध्यापक, छात्र और कर्मचारी प्रतिदिन अस्पताल, स्कूलों, कॉलेजों, मंदिरों, कार्यालयों आदि में जाकर लोगों का प्रकृति परीक्षण कर रहे हैं। अब तक संस्थान ने 6000 से अधिक लोगों तक अपनी पहुंच बनाई है और इसे अधिकतम करने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में नागरिकों को ’प्रकृति परीक्षण’ ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

श्री संजीव शर्मा ने कहा कि विशेष रूप से प्रकृति परीक्षण के बाद, प्रत्येक व्यक्ति को उनकी प्रकृति के आधार पर एक प्रमाणपत्र (प्रकृति प्रमाणपत्र) प्रदान किया जाएगा। यह प्रमाणपत्र ’प्रकृति परीक्षण’ ऐप में उपलब्ध होगा, जिसमें उनकी प्रकृति के अनुसार आहार और जीवनशैली में किए जाने वाले संशोधनों की सिफारिशें शामिल होंगी। इसके माध्यम से व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में आयुर्वेद आधारित अनुशंसाओं को आसानी से अपना सकते हैं।

संस्थान के कुलपति ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें, ’प्रकृति परीक्षण’ ऐप डाउनलोड कर, अपने प्रकृति प्रमाणपत्र प्राप्त करें, और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और सचेत बनें। यह पहल न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए, बल्कि समाज के समग्र कल्याण के लिए भी महत्वपूर्ण है।

https://propertyliquid.com

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

फोड़ देई मेरी मटकी ओ कान्हा….. गीत पर गीता जयंती समारोह में खूब झूमे जिलावासी

कलाकारों ने हरियाणवीं व हिन्दी में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह में तीसरे दिन हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

For Detailed

पंचकूला, 11 दिसम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला में आयोजित जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलाकारों ने हरियाणवीं, हिन्दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांधा।

शिव शक्ति एंड पार्टी के कलाकारां ने गीता पर आधारित हरियाणवी रागियां प्रस्तुति की। पार्टी के कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण व राधा की लीलाओं का प्रस्तुत किया। कलाकारों द्वारा प्रस्तुति में गाए गए गीत फोड़ देई मेरी मटकी ओ कान्हा पर खूब वाहवाही लूटी। प्रस्तुति ने दर्शाकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद शिव शक्ति के विवाह का मंचन और सुंदर प्रस्तुति ने समां बांधा। राधा-कृष्ण की लीलाओं पर आधारित प्रस्तुति व हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुत देकर गीतामय माहौल बना दिया।

अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने बताया कि गीता जयंती कार्यक्रम गीता ज्ञान को घर-घर तक पहुंचाने का सबसे अच्छा साधन है, जो हर उम्र के लोगों को प्रेरित करेगा। भारत की सामाजिक व्यवस्था एवं धर्म स्थापना में हरियाणा का विशेष स्थान रहा है। यह धरती हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखने का महत्वपूर्ण केंद्र है। हरियाणा में भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को कर्म एवं मानवीय जीवन मूल्यों का जो उपदेश दिया था, वह सदियों तक मानव जाति का मार्गदर्शन करता रहेगा। जो भी व्यक्ति गीता का अध्ययन करेगा, निश्चित रूप से वह हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेगा।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 की प्राचार्या रिचा सेतिया, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार, एओ संजय कौशिक, संस्कृत आचार्य कमेलश, कल्चरल कोर्डिनेटर के नोडल दीपा रानी, मंच संचालक सुशील कुमार मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा 10 दिसम्बर तक चलाया गया जागरूकता अभियान

For Detailed

पंचकूला, 10 दिसंबर- लिंग आधारित हिंसा को खत्म करने और महिलाओं लडकियों के अधिकारों और हक के बारे में जागरुक करने के लिए महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा 10 दिसम्बर तक जागरूकता अभियान चलाया गया।


इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिला कार्यकम अधिकारी श्रीमती सीमा रोहिला ने बताया कि उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता के दिशानिर्देशनुसार घरेलू हिंसा अधिनियम बाल विवाह अधिनियम पॉश एक्ट, पॉक्सो एक्ट, जे०जे० एक्ट, वन स्टॉप सेंटर तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही अन्य स्कीमों के बारे में जिला, ब्लॉक एंव ग्राम स्तर पर जागरुकता अभियान चलाया गया।


उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में शपथ समारोह स्कूलों व विभिन्न विभागों में वेबिनार, आंगनवाड़ी वर्कर द्वारा घरों में जाकर जानकारी देना, वर्कशॉप, प्रभात फेरी आदि कार्यकम किये गए।  27 नवम्बर से देश को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की। इसी सम्बन्ध में बाल विवाह मुक्त बनाने की शपथ ऑनलाईन पॉर्टल पर जाकर भी लोगों द्वारा ली गई। भारत सरकार देश को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए बाल विवाह मुक्त बनाना चाहती है।


इसी सम्बन्ध में सरंक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी श्रीमती सोनिया सबरवाल ने बताया कि बाल विवाह अभी भी एक समस्या है। इसे रोकने के लिए आमजन का सहयोग जरुरी है। उन्होंने बताया कि बाल विवाह होने पर इसकी सूचना हेल्पलाईन नं0 181 व 112 पर दे सकते हैं।

https://propertyliquid.com

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

*MCC to initiate special drive to remove & seize unauthorized advts & sky-signs contrary to Chd. Advertisement Control Order 1954*

*Commissioner directs enforcement staff to remove un-authorized advertisements & sky-signs from Chandigarh*

For Detailed

*Chandigarh, December 10:-* Taking serious view of the mushrooming growth of the Advertisements and sky-signs contrary to the provisions of Chandigarh Advertisement Control Order, 1954, the Municipal Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, today directed the concerned enforcement staff to initiate special drives throughout city to remove and seize the unauthorized advertisements in the city.

The Commissioner directed the enforcement staff that no violator will be spared during the special drives. He directed that unauthorized advertisements and sky-signs be confiscated during the drive and penalties be imposed as per the provisions of Chandigarh Advertisement Control Order-1954.

It is pertinent to mention here that the Municipal Corporation Chandigarh has got published a public notice in various newspapers on 24th November, 2024 whereby the violators were informed to take down all such advertisements, which have not been approved by the competent authority and violating the norms of Chandigarh Advertisement Control Order-1954.

It was further advised by the MCC to get the unauthorized advertisements approved from the competent authority which are permissible on payment basis in the approved zoning plan within 15 days from the publication of the notices in various newspapers. But after completion of 15 days, it has been observed that none of the violators have adhere it.

Keeping in view the regular mushrooming growth of illegal advertisements in the city, the Commissioner directed strict compliance under the Chandigarh Advertisement Control Order, 1954.

https://propertyliquid.com

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

पंचकूला और कालका न्यायालयों में 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

For Detailed

पंचकूला 9 दिसंबर – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) और सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), अजय घनघस ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसंबर, 2024 को जिला न्यायालय पंचकूला और कालका उप-मंडल न्यायालयों में आयोजित की जाएगी। लोक अदालत का आयोजन एस.पी. सिंह, सदस्य सचिव, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (एचएएलएसए) और श्री वी.पी. सिरोही, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पंचकूला के मार्गदर्शन में किया जाएगा।

यह लोक अदालत मुख्य रूप से ऑनलाइन ट्रैफिक चालान, जब्त वाहनों से संबंधित चालान और शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामलों के समाधान पर केंद्रित होगी।

श्री घनघस ने इस बात पर जोर दिया कि लोक अदालत के दौरान लगाए जाने वाले जुर्माने ट्रैफिक चालान शाखाओं में लगाए जाने वाले नियमित जुर्माने की तुलना में काफी कम होंगे। इस पहल का उद्देश्य लोगों को लोक अदालत के दिन अपने लंबित मामलों को हल करने के लिए प्रोत्साहित करना है, जिससे समय और धन की बचत होगी।

सहायता के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए

उन्होंने बताया कि जनता की भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए रणनीतिक स्थानों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं इनमें डिप्टी कमिश्नर ऑफिस सचिवालय, एसबीआई बैंक, सेक्टर-8, ट्रैफिक चालान शाखा, सेक्टर-12, जिला न्यायालय परिसर, शामिल है।

ये हेल्प डेस्क व्यक्तियों को उनके मामलों को हल करने और लोक अदालत द्वारा दिए जाने वाले लाभों तक पहुँचने के बारे में मार्गदर्शन करेंगे।

मामलों के प्रभावी निपटान के लिए बेंच

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि लोक अदालत के दौरान मामलों के कुशल निपटान के लिए विशेष 6 बेंचों का गठन किया गया है। ये बेंच जिला और सत्र न्यायाधीश, पंचकूला की मंजूरी से कार्य करेंगी, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वादियों को शीघ्र और सौहार्दपूर्ण समाधान मिले।

पंचकूला में कानूनी सहायता क्लीनिकों का विस्तार

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कानूनी सहायता का विस्तार करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पंचकूला के गांव रत्तेवाली, रायपुरानी, गोरखपुर, भोज जबियाल, मोरनी सहित विभिन्न ब्लॉकों में नए कानूनी सहायता क्लीनिक स्थापित किए गए हैं।

इन क्लीनिकों का उद्देश्य दूरदराज के क्षेत्रों में निवासियों को मुफ्त कानूनी सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करना है, जिससे न्याय की समान पहुंच सुनिश्चित हो सके। इन क्लीनिकों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए, जिला विकास और पंचायत अधिकारियों (डीडीपीओ) को अपने-अपने गांवों में मुनादी (सार्वजनिक घोषणा) आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।

पंचकूला में नियमित जेल लोक अदालतें

श्री घनघस ने कैदियों के कानूनी मुद्दों को हल करने के लिए चल रहे प्रयासों पर भी प्रकाश डालते हुए बताया कि श्री एस.पी. सिंह, सदस्य सचिव, एचएएलएसए के मार्गदर्शन में महीने के पहले और तीसरे बुधवार को नियमित रूप से जेल लोक अदालतें आयोजित की जा रही हैं। ये लोक अदालतें कैदियों से जुड़े मामलों के त्वरित समाधान के लिए एक मंच प्रदान करेंगी जिससे पुनर्स्थापनात्मक न्याय को बढ़ावा मिलेगा।

नालसा हेल्पलाइन पर जागरूकता अभियान

श्री घणघस ने बताया कि कानूनी जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न विभागों से रिपोर्ट मांगी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके कार्यालयों की बाहरी दीवारों पर नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 और नालसा पोर्टल का विवरण लिखा गया हो। इस पहल का उद्देश्य जनता, विशेष रूप से जरूरतमंद लोगों को कानूनी सहायता की उपलब्धता को बढ़ावा देना है।

उन्होंने जन भागीदारी का आह्वान करते हुए कहा कि
डीएलएसए पंचकूला नागरिकों से राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाने का आग्रह करता है ताकि उनके लंबित चालान और मामलों को कुशल और लागत प्रभावी तरीके से हल किया जा सके। यह आयोजन न केवल कम जुर्माने के माध्यम से वित्तीय राहत प्रदान करता है बल्कि सौहार्दपूर्ण विवाद समाधान की भावना को भी बढ़ावा देता है।

उन्होंने कहा कि लोक अदालत के बारे में अधिक जानकारी और सहायता के लिए, व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं या पंचकूला में विभिन्न स्थानों पर स्थापित हेल्प डेस्क से भी संपर्क किए जा सकते हैं।

https://propertyliquid.com

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

ग्रहण की हुई विद्या का जितना प्रचार-प्रसार करोगे उतना ही ज्ञान बढ़ेगा – डीईईओ

जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह के संध्या स्तर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

स्कूली विद्यार्थियों व कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी

For Detailed

पंचकूला, 9 दिसम्बर – राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 में आयोजित जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह के संध्या स्तर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (डीईईओ) श्रीमती संध्या मलिक मुख्यातिथि के तौर पर पहुंची। डीआईपीआरओ राजेश कुमार ने मुख्यतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। स्कूली विद्यार्थियों व कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आज विश्व स्तर पर गीता जयंती महोत्सव का आयोजन हो रहा है। हरियाणा प्रदेश में इस महोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान के विद्यार्थी इस महोत्सव की विभिन्न गतिविधियों में हर्षोल्लास के साथ हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजकीय स्कूलों के बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों की प्रस्तुति काफी सराहनीय रही।

उन्होंने गीता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गीता वो ज्ञान है जो मनुष्य को जीवन जीने का सही सलिका सीखाता है। धर्म अधर्म का मार्ग दिखाता है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा कमाया हुआ धन किसी ना किसी काम में खर्च हो जाता है, लेकिन ग्रहण की हुई विद्या कभी खर्च नहीं होती। जो मनुष्य विद्या का जितना प्रचार-प्रसार करता है उसके पास ज्ञान भी उसी दर में बढ़ता चला जाता है। इसीलिए बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए।

आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-19, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-6, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-7, पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-15 के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इसके अलावा प्रदीप एंड पार्टी और सुनील म्यूजिकल ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपा, पूजा, गीता, अनू, अनिरूद्ध ने सहयोग दिया।

https://propertyliquid.com

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला स्तरीय तीन दिवसीय गीता जयंती का किया आगाज

-दीप प्रज्जवलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

-जीवन में भगवान श्री कृष्ण द्वारा दिए गए उपदेश पर चलकर करने चाहिए श्रेष्ठ कार्य-एडीसी

-प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजेश व आशीष और श्लोकोच्चारण में अंकित प्रथम

For Detailed

पंचकूला, 9 दिसंबर – अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव ने सेक्टर-14 के राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में जिला स्तरीय तीन दिवसीय गीता जयंती कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर एसडीएम कालका राजेश पूनिया, जिला राजस्व अधिकारी डाॅ कुलदीप सिंह, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार भी उपस्थित थे।
गीता जयंती कार्यक्रम में माता मनसा देवी संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने संस्कृत श्लोकाच्चरण, प्रश्नोतरी व गीता जयंती पर आधारित क्वीज में हिस्सा लेकर अपनी बेहतरीन उपस्थित दर्ज की।
अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा ने सबसे पहले विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुति की सराहना की। उन्होंने बताया कि भगवान श्री कृष्ण द्वारा हजारो साल पहले दिए गए गीता का उपदेश आज भी सार्थक है। हमें भी जीवन में उनके द्वारा दिए गए उपदेश पर चलकर श्रेष्ठ कार्य करने चाहिए। उन्होंने बताया कि महाभारत युद्ध के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण ने संदेश दिया अधर्मी कितना ही बलवान और मजबूत क्यों ना हो उसे अंत में धराशायी होना पडता है। इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित संास्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों की खूब ताडिया बटौरी।
इस अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-14 की प्राचार्य रिचा सेतिया, एमडीसी संस्कृत महाविद्यालय की प्राचार्या रिटा गुप्ता, लेखाकार अधिकारी संजय कौशिक तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

ये रहा परिणाम-
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 20,पंचकूला के राजेश व आशीष ने प्रथम, श्रीमाता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, पंचकूला के ध्रुव, गोविन्द ने द्वितीय और श्री मुक्तिनाथ वेद विद्या गुरुकुल, पंचकूला के दिव्यांश व प्रियांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार श्लोकोच्चारण में श्री मुक्तिनाथ वेद विद्या गुरुकुल, पंचकूला के अंकित ने प्रथम, श्री मुक्तिनाथ वेद विद्या गुरुकुल, पंचकूला के आकाश पांडेय ने द्वितीय और श्रीमाता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, पंचकूला के गोविन्द ने तृतीय स्थान हासिल किया।

https://propertyliquid.com

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

हरको बैंक, डीसीसीबी और पैक्स को एक साथ मिलकर काम करना होगा-राजेश जोगपाल

  • सहकारी क्षेत्र को पुनर्जीवित और मजबूत करने के लिए रोडमैप पर चर्चा

-सहकारी उद्यमों के भविष्य के लिए पहल के महत्व को बनाया जाएगा लक्ष्य

For Detailed

पंचकूला 8 दिसम्बर – भारत में सहकारी क्षेत्र को पुनर्जीवित और मजबूत करने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की, जिसमें रणनीतिक रोडमैप का मसौदा तैयार किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल ने सहकारी उद्यमों के भविष्य के लिए इस पहल के महत्व को लक्षित किया।

इस बैठक में हैफेड के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकुल कुमार, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के प्रबंधक वैभव शर्मा, नाबार्ड के डीजीएम चंचल गौतम, एचएससीएआरडीबी के अध्यक्ष अमर पाल सिंह राणा और हारको बैंक के एमडी डा. प्रफुल्ल रंजन ने अपने विचार व्यक्त किए।

इन विशेषज्ञों ने मौजूदा चुनौतियों का सामना करने और सहकारी समितियों की परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए तैयार की गई व्यावहारिक रणनीतियों को साझा किया, जो भारत की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

रजिस्ट्रार सहकारी समितियां राजेश जोगपाल ने कहा कि हरियाणा में पैक्स और डीसीसीबी के माध्यम से कृषि ऋण संरचना को मजबूत करने की आवश्यकता है, और तीन स्तरों, यानी हरको बैंक, डीसीसीबी के और पैक्स को एक रूप में काम करने के लिए सहयोग करना चाहिए। तीनों को असंतुलन के मुद्दे को एक साथ हल करना चाहिए।

उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि पैक्स के कम्प्यूटरीकरण की योजना के तहत लगभग 100 प्रतिशत को कम्प्यूटरीकृत किया गया है। पैक्स को अब इसका उपयोग लाभदायक बनने और अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए करना चाहिए। पैक्स को केंद्रीय योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए, जिसमें पैक्स पेट्रोल पंप, गैस एजेंसियां, जन औषधि स्टोर और कई अन्य रास्ते खोल सकते हैं, जो उपलब्ध कराए गए हैं।

श्री जोगपाल ने अपने व्यवसाय को और अधिक आकर्षक बनाने और शीर्ष निजी और पीएसयू बैंकों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का प्रयास करने के लिए हरको बैंक और जिला सहकारी बैंकों द्वारा आधुनिकीकरण और सक्रिय उपायों की आवश्यकता पर बल दिया।

प्रबंधक वैभव शर्मा ने सहकारी समितियों में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत डेटा प्रबंधन प्रणाली की स्थापना का प्रस्ताव रखा। उन्होंने परिचालन प्रणालियों के आधुनिकीकरण, दक्षता और प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने वित्तीय साक्षरता के महत्व को रेखांकित किया, जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (डीसीसीबी) के कर्मचारियों पर विशेष रूप से लक्षित कौशल विकास कार्यक्रमों की वकालत की।

श्री वैभव शर्मा ने सहकारी समितियों में सूचना की स्थिरता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए केरल के सफल डेटा प्रबंधन मॉडल को लागू करने का आह्वान किया।

बैठक में डीजीएम नाबार्ड चंचल गौतम ने सहकारी समितियों के संचालन और विकास को सशक्त बनाने के लिए उनके लिए ऋण सीमा बढ़ाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने परिचालन दक्षता और बेहतर सेवा वितरण को बढ़ावा देने के लिए कार्यबल संरचनाओं में सुधार की आवश्यकता पर बताया। जमीनी स्तर पर भागीदारी बढ़ाने के लिए गौतम ने सार्थक तरीकों से 6 लाख सक्रिय सदस्यों के मौजूदा पूल को जोड़ने के उद्देश्य से पहल को प्रोत्साहित किया।

एचएससीएआरडीबी की अध्यक्ष आम्रपाली राणा ने सहकारी समितियों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने की वकालत की, साझा संसाधनों और सामूहिक सफलता को स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने सदस्य-केंद्रित परिचालन वातावरण के निर्माण का आह्वान किया, जो सहकारी समुदाय की जरूरतों और प्रतिक्रिया को प्राथमिकता देता है। प्रतिभागियों ने अभिनव सामुदायिक पहलों के माध्यम से किसानों को सशक्त बनाने के महत्व को रेखांकित किया, जबकि चीनी सहकारी क्षेत्र के सहकर्मियों ने समकालीन चुनौतियों के अनुकूल होने के लिए चीनी उद्योग में चल रहे आधुनिकीकरण प्रयासों पर प्रकाश डाला।

हरको बैंक के एमडी डॉ. प्रफुल्ल रंजन ने आवश्यक हस्तक्षेपों पर जोर दिया, जिसमें संघर्षरत सहकारी समितियों को पुनर्जीवित करना, आवश्यक तकनीकी उन्नयन को लागू करना और उत्पादकता को अधिकतम करने के लिए अत्याधुनिक नवाचार और कृत्रिम बुद्धिमत्ता को एकीकृत करना शामिल है। एक बार अंतिम रूप दिए जाने के बाद यह व्यापक रोडमैप एक टिकाऊ, प्रौद्योगिकी-संचालित भविष्य की नींव रखेगा, जो भारत के सहकारी क्षेत्र की परिचालन दक्षता और सामुदायिक प्रभाव को बढ़ाएगा।

https://propertyliquid.com

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

गीता पाठ एवं हवन गीता जयंती समारोह का शुभारम्भ

9 से 11 दिसंबर तीन दिन चलेगी जिला स्तरीय जंयती

राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 में होगी गीत जयंती आयोजित

11 दिसम्बर को श्लोकाच्चारण का लाईव प्रदर्शन किया जाएगा

For Detailed

पंचकूला 8 दिसम्बर – सैक्टर 5 स्थित गीता चैक पर गीता पाठ एवं हवन के साथ जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह का शुभारम्भ होगा। इसमें अधिक से अधिक आमजन एवं धार्मिक संस्थाओं की भागीदारी करके जयंती को मेले का भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा।

अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने इस बारे जानकारी देते हुए कहा कि 9 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे उपायुक्त मोनिका गुप्ता जिला स्तरीय गीता जंयती हवन एवं गीता पाठ कर शुभारम्भ करेंगी। इसके बाद राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 में आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उदघाटन करेंगी। इस प्रदर्शनी में जिला के विभिन्न स्कूली बच्चों का भ्रमण कर गीता ज्ञान के बारे में अवगत करवाया जाएगा। गीता जंयती के पहले दिन स्कैच पैंटिंग, सैल्फी प्वाइंट, हिन्दी संस्कृत के व्याखान शुरू किए जाएगें।

उन्होंने बताया कि 9 से 11 दिसम्बर तक तीन दिन चलने वाली गीता जयंती समारोह में विभिन्न स्कूलों एवं विभाग के मशहूर कलाकारों द्वारा गीता एवं श्रीकृष्ण आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि गीता जयंती समारोह प्रेरणादायी होने के साथ-साथ भव्य और आकर्षक होगी। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले गीता जयंती महोत्सव के दौरान तीनों दिन विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। पेंटिंग, सेल्फी पॉइंट, गीता पाठ, हवन एवं श्लोकचरण, व्याख्यान भी होगा। प्रदर्शनी के माध्यम से विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग योजनाओं का लाभ उठा सके।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि श्री कृष्ण एवं भागवत गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा अंतिम दिन 11 दिसम्बर को श्री कृष्ण कृपा परिवार के सहयोग से नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें गीता पर आधारित झांकियां शामिल होंगी। इस शौभा यात्रा का शुभारम्भ आयुक्त अम्बाला मण्डल नगर शोभा यात्रा सैक्टर 11, 10, 9, 8 एवं विभिन्न चैक से होकर गुजरेगी और इसमें धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं भी शामिल होंगी। गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल पूरा जिला गीतामय नजर आएगा।

https://propertyliquid.com

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

*उपायुक्त मोनिका गुप्ता करेंगी गीता जयंती समारोह का शुभारम्भ*

*9 से 11 दिसंबर तक राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 में आयोजित समारोह में धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की रहेगी भागीदारी*

For Detailed

पंचकूला 7 दिसम्बर –  अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने कहा कि  गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक आमजन की भागीदारी करके जयंती को मेले का भव्य स्वरूप प्रदान किया जाए। उन्होंने जिला स्तरीय गीता जंयती तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि 9 दिसम्बर को उपायुक्त मोनिका गुप्ता गीता चौक पर  हवन यज्ञ के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगी। 9 से 11 दिसंबर तक राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 में गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक स्कूली बच्चों को शामिल करने के साथ जिला के सभी स्कूलों के बच्चों का भ्रमण करवाया जाय। इसके अलावा धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। 

उन्होंने कहा कि गीता जयंती समारोह प्रेरणादायी होने के साथ-साथ भव्य और आकर्षक होगी। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले गीता जयंती महोत्सव के दौरान तीनों दिन विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। पेंटिंग, सेल्फी पॉइंट, गीता पाठ, हवन एवं श्लोकचरण, व्याख्यान भी होगा। प्रदर्शनी के माध्यम से विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग योजनाओं का लाभ उठा सके। 

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि श्री कृष्ण एवं भागवत गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा नाटक का आयोजन होगा। इसके अलावा अंतिम दिन नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें गीता पर आधारित झांकियां शामिल होंगी। नगर शोभा यात्रा में धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं भी गीता पर आधारित अपनी झांकी शामिल कर सकते हैं। गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल किया जाय ताकि पूरा जिला गीतामय नजर आए।

https://propertyliquid.com