*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*फसल अवशेष जलाने से मिट्टी में मौजूद लाभकारी सूक्ष्मजीव और पोषक तत्व हो जाते हैं नष्ट-कृषि वैज्ञानिक*

*ग्राम टिपरा में फसल अवशेष प्रबंधन पर एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण का किया गया आयोजन*

For Detailed

पंचकूला, 30 सितंबर- कृषि विज्ञान केंद्र, पंचकूला द्वारा पिंजौर ब्लॉक के गांव टिपरा में फसल अवशेष प्रबंधन पर एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक और प्रमुख डॉ. श्रीदेवी तलपारगड़ा के मार्गदर्शन में हुआ। इस प्रशिक्षण में 25 किसानों ने भाग लिया, जिन्होंने फसल अवशेष जलाने से होने वाले नुकसान और प्रबंधन के प्रभावी तरीकों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।  

 प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रमुख वक्ता कृषि अर्थशास्त्री डॉ. गुरनाम सिंह ने किसानों को बताया कि फसल अवशेष जलाना एक प्रचलित परंपरा बन गई है, लेकिन इसका दीर्घकालिक आर्थिक नुकसान किसानों को भुगतना पड़ता है। उन्होंने बताया कि जलाने से न केवल फसल अवशेष बर्बाद होते हैं, बल्कि खेत की मिट्टी की उर्वरता भी कम होती है, जिससे भविष्य की फसल उत्पादकता प्रभावित होती है। इस प्रक्रिया से मिट्टी में मौजूद जैविक पदार्थ भी जलकर समाप्त हो जाते हैं, जिससे किसानों की लागत बढ़ती है और मुनाफा कम होता है। 

 कृषि वैज्ञानिक डॉ. वंदना खंडेलवाल ने फसल अवशेष जलाने से मिट्टी की संरचना पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से मिट्टी में मौजूद लाभकारी सूक्ष्मजीव और पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं, जो मिट्टी की उर्वरता के लिए अत्यंत आवश्यक होते हैं। इसके परिणामस्वरूप, मिट्टी की जैविक गुणवत्ता में कमी आती है, जिससे किसानों को लंबे समय में फसलों के लिए अधिक रासायनिक उर्वरकों और जल की आवश्यकता होती है। उन्होंने किसानों को जैविक खाद और कंपोस्ट बनाने जैसी तकनीकों के बारे में बताया, जिससे न केवल मिट्टी की उर्वरकता को बढ़ावा मिलता है, बल्कि फसल उत्पादन में भी सुधार होता है।  

*फसल अवशेष जलाने से मिट्टी में मौजूद लाभकारी सूक्ष्मजीव और पोषक तत्व हो जाते हैं नष्ट-कृषि वैज्ञानिक*
*फसल अवशेष जलाने से मिट्टी में मौजूद लाभकारी सूक्ष्मजीव और पोषक तत्व हो जाते हैं नष्ट-कृषि वैज्ञानिक*

 डॉ. खंडेलवाल ने किसानों को यह भी बताया कि फसल अवशेष जलाने से खेतों की जल धारण क्षमता में गिरावट आती है, जिससे सिंचाई की आवश्यकता बढ़ जाती है और अतिरिक्त खर्चे भी बढ़ते हैं। यह किसानों की उत्पादन लागत में वृद्धि का कारण बनता है, जिससे उनके मुनाफे में कमी होती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि किसान फसल अवशेष जलाने की बजाय इसे खेत में ही जैविक खाद के रूप में इस्तेमाल करें, तो इससे मिट्टी की संरचना में सुधार होगा और फसलों की उत्पादकता में बढ़ोतरी होगी।

 डॉ. सरोज देवी ने स्वास्थ्य और पर्यावरण पर फसल अवशेष जलाने के खतरनाक प्रभावों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इससे वायु प्रदूषण में भारी वृद्धि होती है, जो मानव स्वास्थ्य के लिए गंभीर समस्याएं उत्पन्न कर सकता है। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में, जहां पहले से ही स्वास्थ्य सुविधाएं सीमित होती हैं, यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। फसल अवशेष जलाने से सांस संबंधी बीमारियां, जैसे दमा और फेफड़ों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा, पर्यावरणीय प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि जलने से ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन होता है, जिससे जलवायु परिवर्तन की समस्याएं बढ़ती हैं।  

कार्यक्रम में ब्लॉक कृषि अधिकारी (बीएओ) डॉ. कृष्ण कुमार ने भी विशेष रूप से हिस्सा लिया और किसानों को प्रोत्साहित किया कि वे फसल अवशेष जलाने से बचें और इसके बजाय इसके पुनउपयोग और प्रबंधन के वैकल्पिक तरीकों को अपनाएं। इस कार्यक्रम के अंत में, किसानों ने विशेषज्ञों से सवाल-जवाब किए और फसल अवशेष प्रबंधन के विभिन्न तरीकों के बारे में गहन चर्चा की।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Three-Day Workshop on “Advanced Techniques in Molecular Neurobiology” Concludes at PU

Chandigarh, September 25, 2024

For Detailed

The three-day prestigious workshop on ‘Advanced Techniques in Molecular Neurobiology’ concluded today at Panjab University, Chandigarh.

The workshop was participated by researchers, scholars, and young faculty from across India and the world. Hosted by the Department of Biochemistry, the event offered a unique platform to explore cutting-edge methods used in neuroscience research.

The workshop provided exposure to the participants on emerging techniques and methods employed for understanding the neurobiology and neurological disorders.

Prof. Harsh Nayyar, Director, Research and Development Cell, Panjab University was the Chief Guest at the inauguration. He stressed on the vital role of neuroscience and emphasized about the increasing number of mental health disorders and the urgent need to come up with inter-disciplinary research to address the global challenge from brain disorders. The Guest of Honour, Dr. Dapinder Bakshi, Joint Director, Punjab State Council for Science and Technology brought attention about the role of enetrepreneurs in developing neurotherapeutics and motivated the participants to come up with research start-ups so that India can be a global player as burden of neurological disorders is rising in the last decade.

The workshop was attended by more than 30 research scholars and young faculty from various states of the India including, Odisha, West Bengal, Delhi, Telangana, Karnataka and Punjab. A few international participants were also part of the three day training.

The participants benefitted with a series of lectures and demonstrations on models used in neuroscience research, including yeast, zebrafish, worms, cell culture (primary, 2 D and 3D) rodent models, and advanced neurobiology techniques, like electrophysiology, optogenetics, in vivo imaging, omics methods, etc. The workshop had live demonstrations at Department of Biochemistry, Panjab University, NABI, Mohali and PGIMER, Chandigarh.

The faculty of the workshop was from National Brain Research Centre, JNU, PGIMER, NABI, CSIR-IMTECH, CSIR-CSIO, AIIMS and PU. The workshop’s agenda was packed with insightful lectures, hands-on demonstrations, and discussions on some of the most advanced techniques such as primary culture assays, genotoxicity assays, electrophysiology, in vivo imaging, atomic force microscopy, TEM, SEM, FESEM, LC-MS, GC-MS. The participants were also provided understanding of machine modeling methods to unravel complex neuronal systems like olfaction.

Prof. Rajat Sandhir expressed his gratitude to the Society of Neurochemistry India for giving the opportunity to Panjab University to host this event for the first time in Chandigarh. Prof. Renu Vig, Vice Chancellor expressed her happiness that Panjab University is taking lead in training budding neuroscientis for their quest in understanding the final frontier in biology, the human brain.

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जिले के विद्यार्थियों के लिए सभी आईटीआई में आॅन दा स्पाॅट दाखिला लेने के लिए सुनहरी मौका-उपायुक्त 

-30 सितंबर तक इच्छुक विद्यार्थी संबंधित आईटीआई में पंहुचकर दाखिला करे सुनिश्चित

For Detailed

पंचकूला, 24 सितंबर- उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग ने बताया कि ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान पंचकूला, आईटीआई कालका बिटना,  कालका  आईटीआई बिटना महिला, आईटीआई रायपुररानी, राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान बरवाला कनौली में जिला के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए खाली सीटों पर दाखिला लेने के लिए सुनहरी मौका है। 

श्री गर्ग ने बताया कि आईटीआई पंचकूला में खाली सीट 78, कालका एट बिटना में 160, कालका एट बिटना महिला में 33, आईटीआई रायपुररानी में 26 सीट, आईटीआई बरवाला एट कनौली में 23, जी एंड जी प्राईवेट आईटीआई रायपुररानी में 4, काॅटालिया प्राईवेट आईटीआई रायपुररानी में 55 और मदनी प्राईवेट आईटीआई पीओ गरही कोटा में 74 सीटें खाली पड़ी है। इन सीटों पर दाखिलें के लिए जिले के विद्यार्थी 30 सितंबर तक आॅन दी स्पाॅट पंहुचकर अपना दाखिला सुनिश्चित कर सकते है। 

राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान पंचकूला की प्रिंसीपल श्रीमती गीता ने बताया कि पंचकूला आईटीआई में आधुनिक व्यवसाय जीयो इन्फ्रोमैटिक असिस्टेंट की ट्रेड भी उपलब्ध है। जीयो ट्रेड की सरकारी एजेंसियों, निजी कंपनियों व गैर सरकारी संगठनों में इस ट्रेड के पास आउट की व्यापक मांग है। 

उन्होंने बताया कि प्रत्येक आईटीआई में छात्रों की सुविधा के लिए हैल्प-डेस्क बनाए गए है। ये हैल्प-डेस्क अवकाश के दिन भी छात्रों की सुविधा के लिए इन्फोमेशन देंगे और इन हैल्प-डेस्क के मोबाईल नंबर 9813799466, 9725818020 पर भी संपर्क करके विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। रिक्त सीटों का ब्यौरा वेबसाईट https://admissions.itiharyana.gov.in  पर उपलब्ध है।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*पंचकूला विधानसभा में फार्म-12डी का आवेदन करने वाले बुजुर्गों व दिव्यांगों के मतदान का शैडयूल जारी – जिला निर्वाचन अधिकारी*

*27 व 28 सितम्बर को 85 वर्ष से अधिक वाले बुजुर्गों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर डलवाएंगे वोट – डा. यश गर्ग*

*मतदान प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी, प्रत्याशियों के एजेंट रहेंगे मौके पर मौजूद – उपायुक्त*

For Detailed

पंचकूला, 24 सितम्बर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए 02 पंचकूला विधानसभा में फार्म 12-डी भरने वाले बुजुर्गों और दिव्यांगों के मतदान का शैडयूल जारी कर दिया गया है। 27 सितम्बर और 28 सितम्बर को 85 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के घर पर जाकर मतदान करवाया जाएगा। उन्होंने फार्म 12-डी भरने वाले बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं से अपील की है कि वो शैडयूल के अनुसार मतदान करने के लिए 27 व 28 को अपने घरों पर रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में 85 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग में 5556 वोटर हैं, इनमें से 01 कालका विधानसभा में 2303 वोटर और 02 पंचकूला विधानसभा में 3253 वोटर शामिल हैं। जिला में 2472 दिव्यांग वोटर हैं, इनमें से कालका में 1218 और पंचकूला में 1254 वोटर शामिल हैं। जिला में 303 ब्लाइंड वोटर हैं, इनमें से कालका में 145 और पंचकलूा में 158 वोटर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला में 147 बुजुर्गों एवं दिव्यांगों ने फार्म 12डी का आवेदन किया हुआ है। कालका विधानसभा के 51 वोटरों ने 12डी फार्म का आवेदन किया है, इनमें 26 दिव्यांग और 25 बुजुर्ग शामिल हैं। पंचकूला विधानसभा में 96 वोटरों ने 12डी के आवेदन किया है, इनमें आठ दिव्यांग और 25 बुजुर्ग शामिल हैं। 

डा. यश गर्ग ने बताया कि एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला गौरव चैहान ने तीन टीमों का गठन किया है, जो अलग-अलग रूटों पर जाकर विधानसभा मे फार्म 12-डी का आवेदन करने वाले 96 वोटरों से मतदान करवाएंगी। मतदान की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बारे में विधानसभा के अंतर्गत चुनाव लड़ रहे सभी पार्टियां व प्रत्याशियों को सूचित कर दिया गया है। प्रत्याशियों के एजेंट भी मौका पर मौजूद रहते ही पूरी प्रक्रिया को संपन्न करवाएंगे। 

*27 सितम्बर के मतदान का यूं रहेगा शैडयूल*

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 27 सितम्बर को टीम नंबर एक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला से एमडीसी सेक्टर-5 पंचकूला, एमडीसी सेक्टर-6 पंचकूला, सेक्टर-1 पंचकूला, सेक्टर-2 पंचकूला से मतदान करवाने के उपरांत वापस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला आएगी। 

उन्होंने बताया कि टीम नंबर दो राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला से सेक्टर-8 पंचकूला, सेक्टर-9 पंचकूला, सेक्टर-15 पंचकूला से मतदान करवाने के उपरांत वापस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला आएगी। 

उन्होंने बताया कि टीम नंबर तीन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला से सेक्टर-25 पंचकूला, सेक्टर-26 पंचकूला, गांव रत्तेवाली से मतदान करवाने के बाद वापस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला आएगी। 

*28 सितम्बर के मतदान का यूं रहेगा शैडयूल*

डा. यश गर्ग ने बताया कि 28 सितम्बर को टीम नंबर एक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला से सेक्टर-4 पंचकूला, सेक्टर-5 पंचकूला, सेक्टर-6 पंचकूला से मतदान करवाने के उपरांत वापस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला आएगी। 

उन्होंने बताया कि टीम नंबर दो राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला से सेक्टर-11 पंचकूला, सेक्टर-12 पंचकूला, सेक्टर-12ए पंचकूला, सेक्टर-14 पंचकूला, सेक्टर-19 पंचकूला से मतदान करवाने के उपरांत वापस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला आएगी। 

उन्होंने बताया कि टीम नंबर तीन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला से खड़ग मंगोली, सेक्टर-20 पंचकूला, गांव फतेहपुर, सेक्टर-21 पंचकूला, गांव महेशपुर पंचकूला से मतदान करवाने उपरांत वापस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला आएगी। 

*100 वर्ष से उपर के 166 बुजुर्ग मतदान*

उपायुक्त ने बताया कि 100 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग में 166 वोटर हैं, इनमें से कालका विधानसभा में 84 वोटर और पंचकूला विधानसभा में 82 वोटर शामिल हैं। पंचकूला विधानसभा में 109 वर्षीय गांव बरवाला निवासी राजो, 100 वर्षीय गांव असरेवाली निवासी छज्जू सबसे बुजुर्ग वोटर हैं। कालका विधानसभा में 104 वर्षीय गांव घोलपुरा निवासी शांति, 102 वर्षीय गांव बोझटीपरा निवासी द्रोपती और 103 वर्षीय गांव समलेहरी निवासी बचनी देवी सबसे बुजुर्ग वोटर हैं।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*Mayor dedicates renovated Community Centre at Dadumajra to public*

For Detailed

*Chandigarh, September 16:-* Sh. Kuldeep Kumar, Mayor, Chandigarh today inaugurated renovated Community Centre in Dadumajra colony, here in the presence senior officers of MC Chandigarh and prominent persons of the area.

While addressing the gathering, the Mayor said that this Community Centre has undergone extensive renovations to enhance its functionality and aesthetic appeal at a total expenditure of Rs. 43 lacs.

He said that the comprehensive renovation has addressed these issues, including new false ceiling, upgrading the windows and doors with toughened glass, wall tiling & curtains, acrylic painting, boundary wall railing, renovation of toilet blocks, wiring alongwith other electrical works and plastering work around boundary wall. A new open kitchen has been constructed, allowing it to be used without disturbing ongoing events. All doors have been aesthetically enhanced with teak wood, and the entire building has been made handicapped-friendly, ensuring accessibility for all, added the Mayor.

The Mayor said that the additional upgrades include covering the bathroom walls with ceramic tiles, adding a 3-foot vertical granite cladding to the corridor walls and repainting the entire building. Various repair works have also been completed to done the facility to optimal condition.

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Bisleri International Pvt. Ltd. launched ‘Bottle for Change’ initiative at PU

Chandigarh September 12, 2024

For Detailed

Instilling sustainable values in our students is crucial: PU VC

Bisleri International Pvt. Ltd. launched ‘Bottle for Change’ initiative at Panjab University, Chandigarh.

Prof. (Dr.) Renu Vig, Vice-Chancellor of Panjab University highlighted the significance of the initiative, stating, “Instilling sustainable values in our students is crucial, as they are the future leaders who will shape our world. Panjab University is committed to playing a pivotal role in this environmental movement, ensuring that our campus serves as a model of sustainability.”

Key highlights of the event included the MoU signing for establishing on-campus Material Recovery Facility, the launch of the ‘Bench of Dreams’ made from used plastics, and the installation of used plastic collection banks at strategical places of the university to encourage responsible disposal and recycling. An agreement with Esperanza, the recycling partner for Chandigarh and Punjab, was also finalized to ensure collection of used plastic and sending for recycling. The event further marked the flag-off of a vehicle dedicated to regular plastic waste collection within the university & city. Bisleri International also recognized campus partners like Horticulture Department, Enactus, NSS, and Rotaract for their invaluable support of the ‘Bottles for Change’ initiative.

This landmark event, which marks the culmination of a collaborative effort that began in September 2023, includes the signing of an MoU today to develop a Material Recovery Facility (MRF) on campus – a significant step towards sustainability. The event attracted over 300 enthusiastic students who came together to support sustainable practices and recycling efforts on campus.

The event was honored by the presence of Prof. Y.P. Verma, Registrar PU and Angelo George, CEO of Bisleri International Pvt. Ltd.

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*पंचकूला विधानसभा से एक प्रत्याशी ने  दाखिल किये दो नामांकन पत्र- डा. यश गर्ग*

*12 सितम्बर तक सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक  दाखिल कर सकते हैं नामांकन पत्र*

For Detailed

पंचकूला, 11 सितम्बर :  हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए जारी नामांकन प्रक्रिय के तहत आज पंचकूला विधानसभा में एक प्रत्याशी ने दो नामांकन पत्र दाखिल किए । 

  उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला गौरव चौहान के समक्ष 02 पंचकूला विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने दो नामांकन पत्र दाखिल किये। इससे पहले एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया हुआ है। पंचकूला विधानसभा से अभी तक कुल तीन नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं।

*पंचकूला विधानसभा से एक प्रत्याशी ने  दाखिल किये दो नामांकन पत्र- डा. यश गर्ग*
*पंचकूला विधानसभा से एक प्रत्याशी ने  दाखिल किये दो नामांकन पत्र- डा. यश गर्ग*

उन्होंने बताया कि 5 सितंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। 12 सितम्बर तक सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। 13 सितम्बर को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। 16 सितम्बर को नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिला की 01-कालका विधानसभा के लिए एसडीएम कार्यालय कालका और 02-पंचकूला विधानसभा के लिए लघु सचिवालय पंचकूला स्थित एसडीएम कोर्ट में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 5 अक्तूबर को मतदान और 8 अक्तूबर को मतगणना की जाएगी।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू*

*आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 और 18 जनवरी 2025 को होगी परीक्षा*

For Detailed

पंचकूला, 3 सितंबर – जवाहर नवोदय विद्यालय मौली की कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 

    जवाहर नवोदय विद्यालय मौली के प्राचार्य श्री रूप चंद ने बताया कि कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 है।

*जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू*
*जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू*

   उन्होंने बताया कि जो छात्र वर्तमान सत्र 2024-25 में सरकारी अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा 5 में अध्ययनरत है और उन विद्यार्थियों का जन्म 01 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 दोनों तिथियां के मध्य हो। साथ ही विद्यार्थी जिला पंचकूला का निवासी हो, वह निशुल्क ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभिभावक नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www.navodaya.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 18 जनवरी 2025 को होगी। आवेदन फॉर्म संबंधित जानकारी के लिए परीक्षा प्रभारी श्री दलीप कुमार 9816159535 और श्री गुलबीर सिंह 94663 60928 से संपर्क किया जा सकता है ।

https://propertyliquid.com

.

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिला की दोनों विधानसभाओं में नामांकन प्रक्रिया की तैयारियां पूरी* 

*5 सितंबर से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया*

*एसडीएम कार्यालय कालका और एसडीएम कोर्ट रूम पंचकूला में उम्मीदवार कर सकेंगे नामांकन – डा. यश गर्ग*

For Detailed

पंचकूला, 3 सितम्बर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिला की दोनों विधानसभाओं में नामांकन करवाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि 01-कालका विधानसभा के लिए एसडीएम कार्यालय कालका में और 02-पंचकूला विधानसभा के लिए लघु सचिवालय पंचकूला स्थित एसडीएम कोर्ट रूम में प्रत्याशी/ उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे।

डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला की कालका और पंचकूला दोनों विधानसभाओं में नामांकन के लिए रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियों की डयूटी लगा दी गई है। साथ ही नामांकन प्रक्रिया की रिहर्सल भी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 की पांच सितम्बर को अधिसूचना जारी होगी। अधिसूचना के साथ कालका और पंचकूला विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि 12 सितम्बर तक किसी भी कार्यदिवस में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी / उम्मीदवार अपने नामांकन दाखिल कर सकेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशी / उम्मीदवार को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारत फार्मों के साथ नामांकन पत्र जमा करवाना होगा। इनमें फार्म-2बी, फार्म-26 एफिडेविट, बैंक अकाउंट (नया), तीन फोटो, वोट का ब्योरा (विधानसभा क्षेत्र सहित) और व्यक्तिगत जानकारी डाक्यूमंेट सहित शामिल करनी होगी। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी / उम्मीदवार को जमानत राशि भी जमा करवानी होगी।

*विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिला की दोनों विधानसभाओं में नामांकन प्रक्रिया की तैयारियां पूरी*
*विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिला की दोनों विधानसभाओं में नामांकन प्रक्रिया की तैयारियां पूरी*

डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला की कालका विधानसभा और पंचकूला विधानसभा सीट अनारक्षित सीट है। इस सीट पर प्रत्याशी / उम्मीदवार से सिक्योरिटी राशि के तौर 10 हजार रूपये जमा करवाने हैं। यदि कोई प्रत्याशी / उम्मीदवार अनुसूचित वर्ग या आरक्षित वर्ग से आवेदन करता है और आवेदन पत्र के साथ अनुसूचित जाति या आरक्षित वर्ग का जाति प्रमाण पत्र साथ संग्लित करता है तो उससे पांच हजार रूपये सिक्योरिटी राशि जमा करवाई जानी है। उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी राशि चालान या नकद ही ली जाएगी। इसके अलावा अन्य किसी भी मोड से सिक्योरिटी राशि स्वीकार नहीं की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला की दोनों विधानसभाओं में कुल 4,33,369 वोटर हैं, इनमें 2,27,053 पुरूष वोटर, 2,06,290 महिला वोटर और 26 वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं। 01-कालका विधानसभा में 2,00,297 वोटर शामिल हैं, इनमें 1,04,426 पुरूष वोटर 95,853 महिला वोटर और 18 वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं। 02-पंचकूला विधानसभा में 2,33,072 वोटर शामिल हैं इनमें 1,22,627 पुरूष वोटर, 1,10,437 महिला वोटर और आठ वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला निवार्चन कार्यालय द्वारा दो सितम्बर तक नये वोट बनाने के लिए आवेदन लिए गए हैं। जो आवेदन कार्यालय में प्राप्त हुए हैं, उन्हें वोटर लिस्ट में शामिल करने की प्रक्रिया जारी है, जो जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता पांच अक्तूबर को मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जिला में कुल 4,33,369 वोटर, इनमें 227053 पुरूष, 206290 महिला और 26 वोटर थर्ड जेंडर शामिल – जिला निर्वाचन अधिकारी

जिला निवार्चन कार्यालय से दो सितम्बर तक नये वोट के लिए करें आवेदन – डा. यश गर्ग

For Detailed

पंचकूला, 30 अगस्त – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिला की दोनों विधानसभाओं की मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। अब जिला की दोनों विधानसभाओं में कुल 4,33,369 वोटर हैं, इनमें 2,27,053 पुरूष वोटर, 2,06,290 महिला वोटर और 26 वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं।

डा. यश गर्ग ने बताया कि 01-कालका विधानसभा में 2,00,297 वोटर शामिल हैं, इनमें 1,04,426 पुरूष वोटर 95,853 महिला वोटर और 18 वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं। 02-पंचकूला विधानसभा में 2,33,072 वोटर शामिल हैं इनमें 1,22,627 पुरूष वोटर, 1,10,437 महिला वोटर और आठ वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला निवार्चन कार्यालय द्वारा दो सितम्बर तक नये वोट बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिला का कोई भी नागरिक दो सितम्बर तक नये वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 18 से 19 आयुवर्ग के कुल 10,132 वोटर हैं, इनमें से कालका में 4,859 और पंचकूला में 5,273 वोटर हैं, इस वर्ग में 1,032 वोट नये बने हैं। 20-29 आयुवर्ग के कुल 77,931 वोटर हैं, इनमें से कालका में 39,270 और पंचकूला में 38,661 हैं, इस वर्ग में 1,687 वोटर नये शामिल हुए हैं। 30-39 आयुवर्ग के कुल 99,891 वोटर हैं, इनमें कालका में 48,323 और पंचकूला में 51,568 हैं, इस वर्ग में 409 वोटर नये शामिल हुए हैं। 40-49 आयुवर्ग के कुल 90,190 वोटर हैं, इनमें कालका में 40,724 और पंचकूला में 49,466 है, इस वर्ग में 224 वोटर कम हुए हैं।

उपायुक्त ने बताया कि 50-59 आयुवर्ग के कुल 69,042 वोटर हैं, इनमें कालका में 30,871 और पंचकूला में 38,171 वोटर हैं, इस वर्ग में 611 वोटर नये शामिल हुए हैं। 60-69 आयुवर्ग के कुल 48,641 वोटर हैं, इनमें कालका में 21,465 और पंचकूला में 27,176 वोटर हैं, इस वर्ग में 939 वोटर नये शामिल हुए हैं। 70-79 आयुवर्ग के कुल 26,105 वोटर हैं, इनमें कालका में 10,364 और पंचकूला में 15,741 वोटर हैं, इस वर्ग में 1,197 वोटर नये शामिल हुए हैं। 80 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग के कुल 11,437 वोटर हैं, इनमें कालका में 4,421 और पंचकूला में 7,016 वोटर हैं, इस वर्ग में 1,497 वोटर नये शामिल हुए हैं।

https://propertyliquid.com