*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

*Mayor inaugurates Sensory Park in Sector 22*

For Detailed

*Chandigarh, October 26:-* Sh. Kuldeep Kumar, Mayor, Chandigarh today inaugurated Sensory Prak in sector 22, here in presence of Sh. Amit Kumar, IAS, MC Commissioner, Sh. Damanpreet Singh, area councillor and other councillors & prominent persons of city.

While addressing the audience, the Mayor said that the idea of sensory park focuses on engaging and enhancing multiple senses and abilities of individual like sight, taste, smell, touch, hearing, mobility and motor skills and intellectual skill etc.

He said that the park also offers variety of ways of meeting, play and leisure needs of children with and without disabilities. The project titled “Sensory Park” has been developed in the park near House No.3901 to 3905, Sector 22-D, Chandigarh opposite Gurudwara Sahib having area 0.65 acre at a cost of approximately Rs.124.54 Lacs.

The Mayor further said that the play area have rubber flooring which enhances the safety of children. For visually impaired individual, tactile cement concrete tactile pavers are used which serves as directional indictors. Play equipments such as shoulder builder, spring rider, see saw, merry-go-around, swing, leg roller and wheel chair accessible basketball court, all help children work on their big and small muscles, orienting their body in shape and sense of body balance. Various musical equipments such as congo track, drum track, musical panel and polls are also installed, said the Mayor.

He said that interactive railings with steps at various level have been installed in the park. A hedge maze having labyrinth of pathways with flooring as a reflexology path has also forms the centre of attraction. Various kinds of herbs, shrubs and trees are planted.

He said that children are encouraged to touch, smell, taste and generally attract with the environment around them. Different feature walls also exist along the pathway which helps activate children’s observing and learning ability. Wall having surfaces with illusion art, blackboard where they can scribble with chalk and walls having cut-outs of different shapes entice them to explore different aspects.

The Mayor said that Sensory Park is a wonderful way for children to explore their senses and learn about the environment around them.

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

*Commissioner visits legacy mining site and compost plant at Dadumajra; takes stock of progress work*

For Detailed

*Chandigarh, October 25:-* Sh. Amit Kumar, IAS, MC Commissioner visited the legacy mining site alongwith compost plant and Pink MRF at Dadumajra today to take stock of ongoing processing of different wastes and progress work of legacy mining at the site. He was accompanied by Joint Commissioner Sh. Gurinder Singh Sodhi and other senior officers of MC Chandigarh.

During the visit at Legacy waste mining site, the Commissioner took stock of the ongoing progress work and asked the concerned engineers for timely completion of the project. The concerned engineers apprised that the bioremediation of legacy waste was started in October 2022 and till now successfully cleared 11 Lakh Cubic Metric of legacy waste and remaining 10 percent is set to be cleared very shortly.

The Commissioner also visited compost plant where the officers apprised that the compost plant spread over an area of 7,200 square meters, equipped with a 300 TPD windrow, is designed to handle the increasing waste generation in the city. With a commitment to providing effective waste management services and maintaining a clean and garbage-free city, MC Chandigarh has invested in this project.

While visiting the dry waste processing plant, the Commissioner reviewed the processing of dry waste. The concerned engineers apprised the Commissioner that the dry waste received in the processing plant is being processed 100% in the plant and lifted by the agency for its further use in their own assets.

The concerned officers and engineers apprised the Commissioner that for addressing the issue of leachate and ensuring the well-being of the community, MC Chandigarh is constructing a 400-meter wall around the dumping ground, accompanied by a continuous drain to prevent leachate from flowing onto the streets. Additionally, a sanitary landfill site and a 15-feet wall have been constructed around the dumping ground.

The Commissioner also visited Pink MRF, which is the first of its kind in the country where only women workers are operating and handling the work. The helpers were drawn from those who were earlier working as rag pickers. They are now performing the duty of segregating dry waste on conveyer belt.

The Commissioner directed the concerned engineers to ensure completion of the projects in stipulated time frame and enhance the capacity of the processing plants besides using the manure generated from the plant in MCC’s own assets.

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

*आयुर्वेद युवाओं को दे रहा जागरूकता के साथ नई दिशाएं*

For Detailed

पंचकूला, 24 अक्तूबर – राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान पंचकूला में 9वें आयुर्वेद दिवस के कार्यक्रमो की श्रृंखला में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मनीमाजरा में जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें प्रो. (डॉ.) प्रहलाद रघु तथा डॉ. मनीष पमनानी ने वैश्विक स्वास्थ्य संरक्षण में आयुर्वेद नवाचारों के महत्व बारे विस्तार से बताया।  

उन्होंने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के द्वारा वर्तमान में प्रदान की जा रही चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया। डॉ. सुनीता ने आयुर्वेद संबंधित क्विज का आयोजन किया तथा डॉ. अपर्णा ने प्रकृति संबंधित जानकारी दी। इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रतिभागियों को इस संबंध में संस्थान द्वारा विभिन्न पुरस्कार वितरण किए गए तथा शिक्षकों को राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा स्वास्थ्य संरक्षण किट भी वितरण किए गए। 

कार्यक्रम के अंत में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्राचार्या श्रीमती मोनिका पुरी ने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला से आये आयुर्वेद फैकल्टी का आभार जताया।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

योगासनों पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 18 अक्टूबर – राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में योग क्लब द्वारा योगासनों पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।

 प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की योग आत्म जागरूकता और आत्म अनुशासन को बढ़ावा देता है और हमें जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करता है। योग क्लब का उद्देश्य योग मुद्राओं का अभ्यास करते हुए यह सीखना है कि योग का उपयोग तनाव को प्रबंधित करने, मन- शरीर के संबंध में सुधार करने और ताकत और लचीलेपन को बढ़ाने के लिए कैसे किया जा सकता है।

योगासनों पर बनाए गए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के परिणाम में प्रथम स्थान पर बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र मोनू रहे।  द्वितीय स्थान पर बी.ए. प्रथम वर्ष से राघव तथा तृतीय स्थान पर बीएससी की छात्रा शिवानी तथा बीए प्रथम वर्ष की छात्रा हरप्रीत कौर रही। बीए तृतीय वर्ष के छात्र विधान को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

 प्रतियोगिता को निष्पक्षता पूर्ण संपन्न कराने का श्रेय निर्णायक मंडल के सदस्य अंग्रेजी विभाग अध्यक्षा प्रोफेसर डॉ मीनू खयालिया और गणित विभाग के डॉक्टर आशीष कुमार को जाता है। प्रतियोगिता को अर्थपूर्ण बनाने और विद्यार्थियों में योग के प्रति जागरूकता लाने में योग क्लब की प्रभारी डॉक्टर गीता कुमारी सदस्य डॉक्टर सुरेश कुमार, डॉक्टर प्रदीप तथा डॉक्टर हरदीप का विशेष योगदान रहा।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध

पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 21 और 28 अक्तूबर को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच में किया जाएगा।

For Detailed

पंचकूला, 18 अक्तूबर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि     उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके।


       इस संबंध में जानकारी देते हुए बिजली निगम के एक प्रवक्कता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में 1 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों (कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर) के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 21 और 28 अक्तूबर को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, पंचकूला में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।


       उन्होंने बताया कि पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से सम्बंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, खराब हुए मीटरों से सम्बंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरूप्योग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। उपभोक्ता और निगम के बीच किसी भी विवाद के निपटान के लिए फोरम में वित्तिय विवादों से संबंधित शिकायत प्रस्तुत करने से पहले पिछले छह महीनों के दौरान उपभोक्ता द्वारा भुगतान किए गए बिजली के औसत शुल्क के आधार पर गणना की गई प्रत्येक माह के लिए दावा की गई राशि या उसके द्वारा देय बिजली शुल्क के बराबर राशि, जो कम है, उपभोक्ता को जमा करवानी होगी। इस दौरान उपभोक्ता को प्रमाणित करना होगा कि यह मामला अदालत, प्राधिकरण या फोरम के समक्ष पेंडिंग (लंबित) नहीं है क्योंकि इस न्यायालय या फोरम में विचाराधीन मामलों पर बैठक के दौरान विचार नहीं किया जाएगा।


       उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं से अपील करता है कि वे अपनी बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए 21 और 28 अक्तूबर को यू.एच.बि.वि.एन के मुख्यालय, विद्युत सदन, इंडस्ट्रियल प्लाट-3 और 4, सेक्टर-14, पंचकूला में प्रातः 11ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक होने वाली कार्यवाही में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं।


       उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को निरंतर एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिये प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, उच्च श्रेणी छात्रवृति योजना की गई है लागू

दिव्यांग छात्र पोस्ट मेट्रिक योजना में छात्रवृति के लिये 31 अक्तूबर 2024 तक कर सकते है आॅनलाईन आवेदन-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 18 अक्तूबर- उपायुक्त यश गर्ग ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिव्यांग छात्रों को शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिये छात्रवृति योजना-  प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक ंतथा उच्च श्रेणी लागू की गई हैं। वित्त वर्ष 2024-25 में नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल पर दिव्यांग छात्रों द्वारा छात्रवृति के लिए आवेदन करने हेतु पोर्टल पर शुरू कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि ये छात्रवृति योजनायें 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग वाले छात्र/छात्राओं पर लागू है तथा आवेदक के पास सक्षम चिकित्सा प्राधिकारी द्वारा दिया गया दिव्यांग प्रमाण पत्र होना चाहिये। इसके अलावा पारिवारिक वार्षिक आय निर्धारित सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिये।

श्री गर्ग ने बताया कि प्री मैट्रिक योजना में कक्षा 9वीं व 10वीं में पढ़ने वाले छात्र व पोस्ट मैट्रिक में कक्षा 11वीं से मास्टर डिग्री/डिप्लोमा करने वाले छात्र आवेदन कर सकते है। इसके लिए आवेदक के अभिभावक/संरक्षक की सभी साधनों से वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिये। उन्होंने बताया कि दिव्यांग छात्रों की उच्च श्रेणी शिक्षा छात्रवृत्ति में स्नातकोत्तर डिग्री अथवा डिप्लोमा उत्कृष्टता के अधिसूचित संस्थानों वाले छात्र आवेदन कर सकते है। आवेदक के अभिभावक/संरक्षक की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिये।

उन्होंने बताया कि प्री मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर 2024 तक कर दी गई है। पोस्ट मैट्रिक तथा उच्च श्रेणी छात्रवृति योजना के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2024 कर दी गई है। इन छात्रवृति योजनाओं के लिये आवेदक डीईपीडब्ल्यूडी की वेबसाईट www.depwd.gov.in     व  नेशनल स्कालरशिप पोर्टल www.scholarship.gov.in     पर आवेदन कर सकते है।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

जिला की तीन मंडियों में हुई 24000 टन धान की खरीद हुई – सुमिता मिश्रा

For Detailed

पंचकूला 12 अक्टूबर – अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमित मिश्रा ने आज जिला की पंचकूला मंडी का दौरा कर खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अब तक जिला की विभिन्न मंडियों में 24000 धान की खरीद की जा चुकी है। अब तक 32500 टन की आवक हो चुकी है। इसमें से 5500 टन धान की उठान सुनिश्चित की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष के दौरान 93 हजार टन धान की खरीद हुई थी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए की वह उठान के कार्य में तेजी लाई जाय और जल्दी से जल्दी उठान का कार्य पूरा करें ताकि मंडियों में किसी तरह की दिक्कत ना आए। इसके अलावा मंडी में बारदाने आदि की कोई कमी नहीं रहने चाहिए।

उन्होंने बताया कि जिला की तीन मंडियों में पंचकूला, बरवाला और रायपुर रानी में धान की खरीद की जा रही है। अब तक किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आई है। इसके अलावा जिला में 35 राइस मील हैं।

उन्होंने कहा कि खरीद प्रक्रिया एमएसपी पर पूरी की जा रही है तथा सही समय पर किसानों को उनके फसल का मूल्य भी प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग द्वारा धान की खरीद के बाद 72 घंटे के अंदर निर्धारित मूल्य किसानों को दिया जा रहा है। उन्होंने मंडी में अधातियों और एजेंसियों के पदाधिकारियों से भी बातचीत की और उनकी समक्ष आने वाली दिक्कतों के बारे भी जानकारी लेकर अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए। किसानों के लिए पर्याप्त पानी, भोजन आदि सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर उनके साथ उपायुक्त डा.यश गर्ग, संयुक्त सचिव बी बी कौशिक, डी डी एस सी नीतीश सिंगला सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

सिख फाॅर जस्टिस संगठन पर बैन 5 साल आगे बढ़ाया,

केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

पंचकूला, 11 अक्टूबर

For Detailed


केंद्र सरकार ने सिख फॉर जस्टिस पर लगे प्रतिबंध को पांच साल के लिए बढ़ा दिया है। केंद्र सरकार ने जारी अपनी अधिसूचना में कहा है कि सिख फॉर जस्टिस उन गतिविधियों में लिप्त है, जो देश की अखंडता और सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं। यह संगठन पंजाब और अन्य जगहों पर राष्ट्र-विरोधी और विध्वंसक गतिविधियों में शामिल है।

गृह मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की है। इसमें कहा गया है कि देश की अखंडता और संप्रभुता पर अघात करने की वजह से इस संगठन के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। यह संगठन अलग खालिस्तानी राष्ट्र बनाने की दिशा में सक्रिय हो चुका है। यह संगठन लगातार राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

अश्विन मेले में माता के दरबार में 10 अक्टूबर को 22 लाख 31 हजार 750 रुपये चढ़ावा आया

For Detailed

पंचकूला, 11 अक्तूबर – अश्विन नवरात्र मेले के दौरान श्री माता मनसा देवी एवम श्री काली माता मंदिर कालका में श्रद्धालुओं की भीड़ निरंतर माता के दरबार में पूजा अर्चना कर रहे है। वीरवार को लगभग 36 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मत्था टेक कर माता के दरबार में अरदास लगाई। श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता प्रबन्ध किये गए और बहुत ही स्वादिष्ट भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्रों में वृत रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग से भोजन का विशेष प्रबंध किया जा रहा है। 

श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक एवम उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका एवम चंडी मंदिर में श्रद्धालुओं ने 10 अक्टूबर को 22 लाख 31 हजार 750 रुपये की राशि दान के रूप में भेंट की। इनमे से श्री माता मनसा देवी मंदिर में 17 लाख 28 हजार 296 रुपये और श्री काली माता मंदिर कालका में 4 लाख 97 हजार 354 रुपये दान स्वरूप चढ़ाए है।

 इसके अलावा चंडी माता मंदिर में 6 हजार 100 रुपए की राशि का चढ़ावा आया है। श्री माता मनसा देवी मंदिर में चांदी के 40 नग जिनका वजन 526.35 ग्राम है। इसी प्रकार काली माता मंदिर में 43 सिल्वर के नग माता के दरबार में भेंट किए है, इनका वजन 131.3 ग्राम है। इस प्रकार दोनो मंदिरों में कुल 83 सिल्वर के नग चढ़ाए गए।

उन्होंने बताया कि दोनों मंदिरों में 10 अक्टूबर को 36 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में मत्था टेका और मन्नते मांगी है। इस प्रकार हर रोज भारी भीड़ श्रद्धालुओं की माता के दरबार में उमड़ रही है। काली माता मंदिर में भी श्रद्धालु बड़ चढ़ कर माता के दरबार में मत्था टेक कर आर्शीवाद प्राप्त कर रहे है।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

Special Lecture on:“ICT Tools for Libraries” and “Knowledge Management”

Chandigarh October 10, 2024

For Detailed

Department of Library & Information Science, Panjab University, Chandigarh, today conducted special lectures on “ICT Tools for Libraries” and “Knowledge Management”.

Dr.Pokuri Venkata Rao, Fellow (Knowledge Management) Mahatma Gandhi State Institute of Public Administration, Chandigarh was the resource person for the session. Faculty members, research scholars, and students of the B.Lib.I.Sc and M.Lib.I.Sc were present in the event.

In the beginning, Prof. Rupak Chakravarty, chairperson, introduced the speaker. Dr. Pokuri Rao began his lecture by discussing information overload and then continued with an explanation of data, information, knowledge, and the concepts of knowledge management and information management. Further, he demonstrated the technological tools to store manage or communicate information. He also focused on barcode technologies, electronic resources, library management software, smart cards for members identification, information and communication technologies, library websites, and OPAC (Online Public Access Catalog). He suggested students to read the book titled “The World is Flat: A Brief History of the Twenty-First Century” by Thomas Friedman.

https://propertyliquid.com