हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद  द्वारा ‘किशोरों की मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियां डिजिटल प्रौद्योगिकी और उसका प्रभाव’ विषय पर सेमिनार किया गया आयोजित

डर और आत्म-संदेह, सबसे बड़ी कमजोरी

For Detailed

पंचकूला, 10 सितंबर: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ द्वारा आज  मनसा देवी कांप्लेक्स सेक्टर-5 स्थित शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल में ‘किशोरों की मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियां डिजिटल प्रौद्योगिकी और उसका प्रभाव’ विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया।

मुख्यवक्ता मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी रोहतक एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने उपस्थित किशोरों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल युग ने उन्नत शिक्षा, वैश्विक संपर्क,  नये करियर के अवसरों के माध्यम से समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाला है, लेकिन इसके साथ ही बातचीत में कमी, हानिकारक नकारात्मक सामग्री के संपर्क में आना और मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य में गिरावट भी आ रही है ।

उन्होंने कहा कि डर और आत्म-संदेह, सबसे बड़ी कमजोरी है जो पूरी क्षमता को कुचल सकती है। इसलिए अपना आत्मविश्वास बढ़ाएं, डर को बढ़ने न दें, बल्कि उसको समझें और उससे लड़ें। हर दिन 1 प्रतिशत बेहतर करने का प्रयास करें, विचारों पर निरंतर काम करते हुए सकारात्मकता की ओर बढ़ें, हमेशा ध्यान रहे कि डर के आगे जीत है। इसलिए पहले एक्शन लें, फिर प्रयास जारी रखें। इच्छाशक्ति, आत्मबल व सकारात्मक सोच इंसान की प्राकृतिक क्षमता है, इनको विकसित करते रहें। परामर्शदाता नीरज कुमार ने कहा कि जिज्ञासावश उत्तपन्न हुए सवाल हमेशा अपने अभिभावकों व अध्यापकों से पूछते रहें। बढ़ती उम्र के साथ समय-समय पर अपने दोस्तों व सामाजिक परिवेश को भी समझें।

 जिला बाल कल्याण अधिकारी शिवानी सूद व प्राचार्या अनुपम भारद्वाज ने सेमिनार की संयुक्त अध्यक्षता करते हुए कहा कि निरंतर मनोवैज्ञानिक प्रेरणादायी सेमिनार के माध्यम से किशोरावस्था के उन पहलुओं को छुआ जा सकता है, जिन्हें सीधे तौर से चर्चा करने में कठिनाई महसूस होती है। आज का सेमिनार उत्साहवर्धक रहा, उम्मीद है कि लाभकारी भी सिद्ध होगा।

कार्यक्रम में राज्य बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य विमल राय व नीरज कुमार के अलावा अपराजिता कटोच, ज्योति परमार, विनीत कुमार, निधि कंवर आदि शिक्षक विशेष रूप से उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

सोमवार व गुरूवार को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित किए जाते हैं समाधान शिविर

For Detailed

पंचकूला 26 अगस्त- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की अपील की। उन्होने बताया कि प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर का लघु सचिवालय, सैक्टर-1 के सभागार में आयोजन किया जाता है।

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर समाधान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया है। समाधान शिविर के आयोजन के पीछे मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि जिलावासियों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो ताकि उन्हें सरकारी कार्यालयों के बार बार चक्कर न काटने पडे। उन्होने बताया कि संबंधित अधिकारी लोगों की समस्याओं के समाधान करने में कोई कोताही न बरतें।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाना चाहिए। उन्होने सभी अधिकारियांे को निर्देश दिए कि हम सभी जिलावासियों की समस्याओं के तुरंत समाधान के लिए समाधान शिविर में अपनी उपस्थिति दर्शातें हैं, इसके अलावा हम सभी का नैतिक कर्तव्य भी है कि हम जिलावासियों की समस्याओं का तय समय में समाधान करें। उन्होने बताया कि लोगों की समस्याओं के समाधान में कोई कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।

https://propertyliquid.com

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh’s Innovative Waste Processing Units during study tour*

*Chandigarh, August 21:-*

For Detailed

A team of Commissioners and Engineers from Andhra Pradesh Committees and a delegation of Elected Representatives and officials from the City Municipal Council, Nanjangud, Karnataka, visited the Municipal Corporation Chandigarh today on a study tour.

The visiting teams were warmly welcomed by city Mayor Smt. Harpreet Kaur Babla, Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS and senior officers of the Municipal Corporation Chandigarh.

The purpose of the study tours was to understand and replicate the best practices and innovative initiatives implemented by the Municipal Corporation Chandigarh in the field of solid and liquid waste management. The delegations visited and reviewed facilities related to waste segregation, composting units, solid waste management processing plants, and the Construction & Demolition (C&D) waste plant.

During the visit, the officials of MCC briefed the delegations about the integrated waste management system adopted by the local Corporation, which focuses on door-to-door segregation, scientific processing of wet and dry waste, production of compost, recycling of resources, and sustainable disposal of C&D waste.

The visiting teams appreciated the efforts made by the Municipal Corporation Chandigarh towards building a cleaner and sustainable urban environment, and expressed interest in implementing similar models in their respective states and cities.

https://propertyliquid.com

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

समाधान शिविर में आई 10 शिकायतें अधिकारियों को दिए गए समाधान करने के निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 4 अगस्त सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में लगे समाधान शिविर में 10 शिकायतें आई, जिनका समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

शिविर में राजेश कुमार अभयपुर निवासी की सरकारी स्कूल में कोई भी स्वीपर न होने की शिकायत पर डीईओ को मामले की जांच कर तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए गए।

एक अन्य शिकायत, विजय कुमार निवासी गांव सुल्तानपुर की लिंक रोड पर वर्षा जल की निकासी हेतु लंबित कार्य को पूरा करवाने की शिकायत पर संबंधित अधिकारियों को मौका का मुआयना कर समाधान करने को कहा गया।

टंगरा गांव में गली की निशानदेही करवाने और अवैध कब्जे हटवाने की शिकायत पर संबंधित अधिकारियो को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

उल्लेखनीय है कि समाधान शिविरों की मानिटरिंग खुद मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी करते है। समाधान शिविर का मुख्य उदेश्य आमजन की समस्याओं का निवारण करना है। इस कडी में पंचकूला में भी उपायुक्त कार्यालय में सोमवार व वीरवार को कार्यदिवस पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जिला के लोगों की समस्याएं सुनी जाती है।
 समाधान शिविर में पहचान पत्र, निशानदेही, आर्थिक मदद, पेंशन, डंगे लगवाने, बरसाती पानी को ड्रेन में डाईवर्ट करना जैसी समस्याएं सुनी।

इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी डाॅ कुलदीप सिंह  सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

पहले दिन धर्मशालाओं में रूके 561 लोग

व्यवस्थाओं से संतुष्ट लोगों ने जताया हरियाणा सरकार का आभार

For Detailed

पंचकूला,  26 जुलाई- पंचकूला जिले में एक दिन पूर्व पंहुचे अभ्यर्थी व उनके अभिभावकों के लिए धर्मशालाओं और सामुदायिक केंद्रों में ठहरने की निशुल्क व्यवस्था से अभ्यर्थी व उनके अभिभावक संतुष्ट नजर आए। उन्होंने ठहरने और खाने पीने की अच्छी व्यवस्था के लिए हरियाणा सरकार व पंचकूला जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।  

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि एक दिन पूर्व आने वाले अभ्यर्थियों व उनके अभिभावकों के लिए जिले में धर्मशालाओं और सामुदायिक केंद्रों में निशुल्क व्यवस्था की गई है। शुक्रवार रात्रि 561 अभ्यर्थी व उनके अभिभावक धर्मशालाआंे और कम्युनिटी सेंटरों में रूके। सेक्टर-15 स्थित रविदास भवन में ठहरी कैथल की मनीषा ने बताया कि उनके ठहरने और खाने पीने की निशुल्क व्यवस्था की गई थी। उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन व हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया।  रोडभवन में करनाल से आए एक अभ्यर्थी के अभिभावक ने कहा कि उनके लिए बेहतरीन व्यवस्था जिला प्रशासन व हरियाणा सरकार द्वारा की गई। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन व हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया। करनाल जिले से बेटी की परीक्षा दिलवाने आए सतबीर शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार की तरफ से उनके ठहरने और खाने पीने की बेहतरीन व्यवस्था की गई। इसके लिए उन्होंने हरियाणा सरकार व पंचकूला जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। सेक्टर-26 के सामुदायिक केंद्र में रूके करनाल से आए एक अभिभावक ने व्यवस्थाओं के बारे में कहा कि अच्छी व्यवस्थाएं थी, इसके लिए उन्होंने सरकार व प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त किया।

https://propertyliquid.com

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

शहीदों के बलिदानों को कभी भुलाया नही जा सकता- राजेश नागर

कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 24 जुलाई- खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री राजेश नागर ने कहा है कि शहीदों के बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्री नागर वीरवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में लैंडमार्क क्राफ्टस लिमिटिड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मुख्यातिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। कारगिल विजय दिवस पर एक शानदार डाक्यूमेंट्री भी लोगों को दिखाई गई। इस अवसर पर कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष अजय मित्तल, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, शिवालिक बोर्ड के चेयरमैन ओमप्रकाश देवी नगर मौजूद रहे।
इस अवसर पर वीर शहीदों के परिवारों को सम्मान राशि के रूप में चैक देकर व शाॅल ओढाकर सम्मानित भी किया।

श्री राजेश नागर ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश को हमारे वीर सैनिकों पर गर्व हैं। उनके इस बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होने कहा कि 26 जुलाई 1999 को भारत के वीर सपूतों ने 18000 फीट की उंचाई पर जिस अदम्य साहस का परिचय दिया और कारगिल की चोटी पर  तिरंगा फहराया वह हम सबके लिए प्रेरणादायक है। मैं उन सभी सैनिकों की शहादत को नमन करता हूं।

उन्होंने कहा कि वह उन सभी सैनिकों को भी नमन करते हैं जो देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए गर्मी और सर्दी की परवाह किए बिना देश की सरहदों की रक्षा कर रहें हैं ताकि हम सब चैन की नींद सो सके। उन्होने कहा कि कारगिल युद्व में 527 जवानों ने देश के लिए शहादत दी थी। उन्होंने शहीदों के इस बलिदान को याद करते हुए आपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया। उन्होने कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए देशभक्ति गीतों की सराहना की। उन्होने कहा कि देशभक्ति के गीत हम सभी में देश के लिए मर मिटने का जज्बा पैदा करते हैं।

https://propertyliquid.com

इस अवसर पर संबोधित करते हुए कालका विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हर वर्ष पूरे जोश के साथ मनाया जाता हैं। कारगिल युद्व दुनिया के लिए एक मिसाल है। भारत के सैनिकों ने विपरित परिस्थितियों के बावजूद 19000 फीट की उंचाई पर लडाई लडी और दुश्मन को मार गिराया। इस युद्व में हमारे 527 सैनिकों ने शहादत दी। हमें अपने वीर सैनिकों पर गर्व है।
 लैंमार्क क्राफ्ट के प्रबंध निदेशक पंकज लिड्डो और उपप्रधान विपिन लिड्डो ने मंत्री राजेश नागर को स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट की।
इससे पूूर्व दून पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीत गाकर सबको भाव विभौर का दिया। शून्य थियेटर ग्रुप द्वारा वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर पार्षद सोनू बिडला, सुरेश वर्मा, जय कौशिक, लैंडमार्क क्राफ्ट के पंकज लिड्डो, विपिन लिड्डो, निर्मल चंद धीमान , रविंदर धीमान, सुदेश बिडला, शहीद परिवारों के सदस्यों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीईटी की तैयारियों की समीक्षा की

परीक्षा के दोनों दिनों में फील्ड में रहे सभी अधिकारी-डीसी मोनिका गुप्ता

पंचकूला जिले से 5 स्थानों से चलेगी, यमुनानगर के लिए बसे

For Detailed

पंचकूला, 22 जुलाई-   हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी 26 और 27 जुलाई को होेने वाले सीईटी की तैयारियों के संबंध में चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक के उपरांत पंचकूला लघु सचिवालय स्थित सभागार में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिए कि सीईटी को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए सभी अधिकारी अपने अपने विभागों से संबंधित ड्यूटी का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि हमें ना केवल पंचकूला जिले में आने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा संपन्न करवाने में उनका सहयोग करना है बल्कि पंचकूला जिला से यमुनानगर जाने वाले अभ्यर्थियों के आने जाने कीे व्यवस्थाओं को भी सही ढंग से सम्पन्न कराना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 26 और 27 जुलाई को वे सभी अभ्यर्थियों के सहयोग के लिए फील्ड में रहें और आवश्यकता पडने पर उनका पूर्ण सहयोग करे।

सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक चौबंद

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि 26 और 27 जुलाई को होेने वाली परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद रहेगी। इस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। दोनों दिनों में न केवल कोचिंग संस्थान बल्कि परीक्षा केंद्रों के आस पास फोटोस्टेट की दुकाने भी बंद रहेगी। परीक्षा केंद्र के अंदर परिक्षार्थी या परीक्षा करवाने के लिए जिन लोगों की ड्यूटी लगी है कोई भी मोबाईल अंदर नहीं ले जा सकेगा।

पांच स्थानों से रवाना होगी, यमुनानगर के लिए बसे

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि यमुनानगर जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए जिले में पांच स्थानों से बसे रवाना होगी। इनमें कालका और मोरनी से मोर्निंग शिफ्ट के लिए प्रातः 4 बजे व इवनिंग शिफ्ट के लिए 9 बजे बसे रवाना होगी। इसी प्रकार पंचकूला बस स्टेंड, रायपुररानी और बरवाला से मोर्निंग शिफ्ट के लिए प्रातः 4.30 बजे व इवनिंग शिफ्ट के लिए 9.30 बजे बसे रवाना होगी। यही बसें यमुनानगर से वापिसी के समय अभ्यर्थियों को लेकर आएंगी। उन्होंने बताया कि बसों के रवाना होने का शेड्यूल दोनों दिन इसी प्रकार रहेगा।

रात्रि ठहराव के लिए भी की गई है व्यवस्था

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जो अभ्यर्थी दूर से आने वाले है यदि वे एक दिन पहले पंहुचते है  तो उनके लिए धर्मशालाओं और गेस्ट हाउसों में रूकने की व्यवस्था की जा रही है ताकि अभ्यर्थियों को कोई असुविधा ना हो।

इस अवसर पर एडीसी निशा यादव, डीसीपी सृष्टि गुप्ता, डीटीओ कम सचिव आरटीए, एसडीएम कालका संयम गर्ग, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, जीएम रोडवेज सुखदेव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

For Detailed

*Chandigarh, July 18:-*  The Fire and Emergency Committee of the Municipal Corporation, Chandigarh convened its meeting today under the chairmanship of Sh. Mahesh Inder Singh Siddhu and attended by committee members Sh. Anup Gupta, Sh. Jasmanpreet Singh, Smt. Mohinder Kaur, Ms. Shashi Vasundhara, Joint Commissioner-cum-Chief Fire Officer, and senior Fire Department officials.

The agenda of the meeting included a detailed discussion on the proposed Fire Act and the implementation of a third party Audit system to enhance fire safety compliance across the city. Committee members shared their valuable suggestions to strengthen fire prevention mechanisms and to ensure greater accountability.

https://propertyliquid.com

Chairman and committee members were also briefed on the monsoon preparedness measures undertaken by the Fire & Rescue Services of MC Chandigarh. The department has strategically deployed a sufficient number of fire tenders at all fire stations for prompt dewatering operations in case of waterlogging. Furthermore, seven Flood Control Rooms have been established at each of the seven fire stations to monitor and respond effectively during heavy rains.

The Committee expressed satisfaction with the readiness of the Fire department and emphasized the need for continued vigilance, timely action, and public awareness to safeguard lives and property during the monsoon season. The Chairman appreciated the proactive efforts of the fire personnel and urged the department to maintain high operational standards.

https://propertyliquid.com

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

जिला रोजगार कार्यालय द्वारा व्यावसायिक मार्गदर्शन का किया गया आयोजन

विद्यार्थियों को भविष्य में अपनाए जाने वाले कोर्सो, प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में किया गया जागरूक

For Detailed

पंचकूला 8 जुलाई- जिला रोजगार कार्यालय द्वारा राजकीय बाॅयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवाला तथा पीएम श्री राजकीय गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में व्यावसायिक मार्गदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों को भविष्य में अपनाए जाने वाले कोर्सो, प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जागरूक किया गया। दोनों स्कूलों से लगभग 115 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

जिला रोजगार अधिकारी श्री मनोज कुमार ने कहा कि  छात्रों/छात्राओं को समय रहते अपने लक्ष्य को तय कर लेना चाहिए। इससे तैयारी करने में आसानी होगी। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न उच्च शिक्षा से संबंधित कोर्सो व सरकारी सेवा मे बेहतर सेवा देने बारे बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी।

सहायक रोजगार अधिकारी श्रीमति कविता जोशी ने विद्यार्थियों को यूपीएससी व एचपीएसई द्वारा संचालित परीक्षाओें के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा साक्षात्कार के लिए विशेष जानकारी दी गई।
 इस अवसर पर बाॅयज स्कूल की इंचार्ज रीना रानी, पीएम श्री स्कूल की इंचार्ज पिंकी व सुमन, स्टाॅफ सदस्य अनीता, सुनीता, उषा और श्वेता आदि मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

For Detailed

*Chandigarh, July 5:-* In a major enforcement action, the Municipal Corporation Chandigarh has seized a massive quantity of banned plastic material from Peekay Plastic, a shop located in Sector 20 and confiscated 520 kgs of non-compostable plastic and immediately transported to the dry waste processing plant for weighing and shredding.

This action was part of the MCC’s intensified drive to eliminate the supply and use of banned plastic across the city. The MCC team of Sanitary Inspectors has been conducting continuous raids to identify and dismantle the nexus between illegal plastic item suppliers and local retailers.

https://propertyliquid.com

The operation was carried out by a dedicated team comprising Sanitary Inspectors Himmat Singh, Lokesh Meena, Ashish Malik, and Sanitary Supervisor Amar Rana.

Municipal Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, has issued a strict warning to all violators, reaffirming that any sale or distribution of prohibited plastic will attract heavy penalties and legal consequences. He reiterated MCC’s commitment to enforcing the plastic ban strictly.

https://propertyliquid.com