अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

Online Session on Virtual Labs

Chandigarh April 29, 2020

https://propertyliquid.com/

An Online Session on Virtual Labs was organized by University
Institute of Engineering and Technology(UIET), Panjab University,
Chandigarh on April 29, 2020 through webex. The Virtual Labs is an
initiative of Ministry of Human Resource Development (MHRD) under the
National Mission on Education through ICT (NMEICT). The expert for the
session was Mr. Prateek Sharma, Senior Field Engineer and Trainer,
Virtual Labs, IIT Delhi. He has been providing training to faculty and
students of different Nodal Centers across the country. UIET, Panjab
University, Chandigarh is one of the Nodal Centers of the Virtual Labs
Project IIT Delhi.

For Detailed News-

This event was a great success with presence of around 40 faculty
members of the organising institute and the other adjoining
institutions nearby Chandigarh. This online session included an
introductory presentation which included basic idea, need, motivation,
objectives, features and impact of Virtual Labs Project by the expert
followed by the practical session of the Virtual Labs. The workshop
motivated faculty members to explore different experiments and
practicals virtually within short span of time and with ease of
access. This would also ensure continuous learning for the students
during adverse conditions such as the present pandemic covid-19 and
prepare institutes and their faculty members for online practical
training and experimentation. The session was appreciated by all the
participants.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

लॉकडाउन : एक मई तक सूखा राशन के लिए पात्र व्यक्तियों का सर्वे पूरा कर दें रिपोर्ट : उपायुक्त

सिरसा, 29 अप्रैल।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी जरूरतमंद बेसहारा पात्र व्यक्ति भूखा रहे, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा गंभीरता से कार्य किए जा रहे हैं। ऐसे पात्र व्यक्ति जिनके पास राशन कार्ड, आधार कार्ड नहीं है और न ही कोई रोजगार है। ऐसे लोगों की पहचान के लिए प्रशासन द्वारा जिला में 980 यूनिट कमेटियों द्वारा सर्वे किया जा रहा है। संबंधित कमेटियां एक मई तक सर्वे कार्य पूरा करके रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में दें।

For Detailed News-


उपायुक्त बुधवार को स्थानीय लघुसचिवालय के बैठक कक्ष में सूखा राशन वितरण बारे जिला स्तरीय कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनदीप कौर, एसडीएम जयवीर यादव, सिटीएम कुलभूषण बंसल, डीएसपी राजेश कुमार, डीआरओ विजेंद्र भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी पात्र व्यक्ति भूखा न रहे और ऐसे सभी लोगों को सूखा राशन मिले। इसके लिए सर्वे का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य को सैक्टर कमेटी तथा जोनल कमेटी आपसी तालमेल से पूरा करें, ताकि कोई पात्र व्यक्ति सूखा राशन से वंचित न रह पाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि पात्र व्यक्तियों की पहचान के लिए सर्वे कार्य में तेजी लाई जाए और एक मई तक सर्वे कार्य को पूरा कर रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में भिजवाए और इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही व कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने कहा कि यूनिट कमेटियों द्वारा भेजी गई सूची की जांच कर वास्तविक पात्र व्यक्तियों पहचान करें।   जोनल कमेटी पात्र व्यक्तियों की सूची की वैरिफिकेशन के लिए सक्षम है। इसलिए जोनल कमेटी ही पात्र व्यक्तियों को टोकन जारी करके सूची जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सिरसा को भिजवाएं तथा इसकी एक प्रति उपायुक्त कार्यालय में भिजवाएं।  उन्होंने कहा कि किसी कार्यालय को फार्म ऑनलाइन करने में कोई परेशानी आ रही है तो संंबंधित ई-दिशा केंद्र में संपर्क कर यह कार्य करवा सकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि यूनिट कमेटियों द्वारा दिए गए डाटा को अपडेट करवाएं। इसके लिए नगर पालिका व खंड कार्यालय के तकनीकी स्टाफ की जरूरत अनुसार ड्यूटी लगाई जाए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

हरियाणा परिवहन आयुक्त के दिशा निर्देशानुसार जारी की गई हिदायतों की अनुपालना मे जिला के जिन व्यक्तियों ने इमिशन स्टेंड्रर्ड बी एस-4 वाहन खरीदा है वे 30 अप्रैल तक अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें।

पंचकूला 29 अप्रैल- हरियाणा परिवहन आयुक्त के दिशा निर्देशानुसार जारी की गई हिदायतों की अनुपालना मे जिला के जिन व्यक्तियों ने इमिशन स्टेंड्रर्ड बी एस-4 वाहन खरीदा है वे 30 अप्रैल तक अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें। 

For Detailed News-

प्रादेशिक सचिव क्षेत्रीय प्राधिकरण एवं अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने बताया कि जिन व्यक्तियों ने 31 मार्च से पहले बी एस-4 वाहन खरीद लिए थे उनके पंजीकरण के लिए 30 अप्रैल तक का समय निर्धारित किया गया है। इसलिए ऐसे वाहन मालिक अपने सभी ओरिजनल कागजाज जिला प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण सैक्टर 5 स्थित कार्यालय में जमा करवाकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करवा लें ताकि संबधित अधिकारी द्वारा उस वाहन को पास किया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि वाहन पास करने योग्य है तो औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत वाहन को पंजीकृत किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि निश्चित तिथि 30 अप्रैल के बाद कोई भी बी एस-4 वाहन पंजीकृत नहीं किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता स्वास्थ्य विभाग को कोरोना बचाव हेतू पीपीई किट व अन्य आवश्यक सामान भेंट करते हुए।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता स्वास्थ्य विभाग को कोरोना बचाव हेतू पीपीई किट व अन्य आवश्यक सामान भेंट करते हुए।

पंचकूला  29 अप्रैल – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सामान्य अस्पताल सैक्टर 6 में कोविड-19 को लेकर प्रदेश की पहली आईटीपीसीआर लैब शुरू कर दी गई है। अब कोरोना के सैम्पल की जांच पंचकूला में ही हो सकेगी। इससे पहले जांच के लिए सैम्पल पीजीआई व इमटैक में भेजे जा रहे थे। 

For Detailed News-

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष सामान्य अस्पताल परिसर में तैयार की गई लेब का अवलोकन कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा स्वास्थ्य विभाग के कई चिकित्सक मौजूद रहे। 

उन्होंने बताया कि कोविड-19 को लेकर सरकार ने प्रदेश में 5 लैब खोलने का निर्णय लिया था जिसमें से पहली लैब पंचकूला में अब शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि इस लैब में कोरोना के सैम्पल की जांच होने से जल्द ही केवल 5 घण्टें में ही रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी। अब से पहले सैम्पल जांच के लिए भेजे जाने के बाद अगले दिन रिपोर्ट मिल पाती थी। यह लैब पंचकूला वासियों के साथ साथ आस पास के जिले के लोगों के लिए भी बड़ी लाभदायक साबित होगी।

https://propertyliquid.com/

श्री गुप्ता ने जिला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा व सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर की सराहना करते हुए कहा कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से इस लैब के लिए बहुत जल्द ही इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन नागरिकों को कोरोना मुक्त करने के लिए बड़ी तत्परता से कार्य कर रहा है। अब जिला मंे केवल 5 रोगी ही कोरोना पोजिटिव रह गए है। उन्होंने आशा जताई कि शीघ्र ही यह रोगी भी ठीक हो जाएगें और जिला  प्रशासन के प्रयासों से पंचकूला अब कोरोना मुक्त हो जाएगा। उन्होंने बताया कि लैब में शुरूआत के समय 26 कोरोना के नमूने लिए जा सकेंगें। इसके बाद क्षमता में वृद्वि करते हुए नमूनों की जांच संख्या 80 तक पहंुच जाएगी। इस प्रकार जिला के नागरिकों को इसका लाभ मिलना शुरू हो गया है। 

इससे पहले हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने माता मनसा देवी भण्डारा कमेटी की ओर से जिला प्रशासन को 2000 पीपीई किट, 2000 मास्क व दस्ताने भेंट किए। उन्होंने बताया कि यह डबल लेयर के कपड़े के मास्क स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से बनवाए गए हैं जो चिकित्सक, स्टाफ नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को दो-दो दिए जाएगें ताकि वे कार्य करते समय स्वयं को कोरोना सकं्रमण से सुरक्षित रख सकें।  

सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर ने बताया कि आईटीपीसीआर लैब के लिए कुछ ही दिनों में इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है तथा पीजीआई चण्डीगढ में चिकित्सकों व अन्य स्टाफ को प्रशिक्षण दिलवाया गया है। उन्होंने बताया कि इस लैब में नमूने तीन बैच में जांच के लिए लगाए जाएगें जिसके लिए पर्याप्त सख्ंया में स्टाफ लगा दिया गया है। 

इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक, अमित गुप्ता, प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. सरिता, उप सिविल सर्जन डा. राजीव नरवाल सहित कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला के लोगों को 10 हजार रुपए तक की राशि निकलवाने के लिए अब बैंकों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।

पंचकूला 29 अप्रैल- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला के लोगों को 10 हजार रुपए तक की राशि निकलवाने के लिए अब बैंकों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए वित्त विभाग की तरफ से एक पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल पर आवेदन करने के उपरांत पैसे की राशि पोस्टमैन द्वारा घर पर ही भिजवा दी जाएगी। इतना ही नहीं पोर्टल पर बैंक से अप्वाईटमेंट लेकर आप उसी समय बैंक में जाकर अपना काम निपटा सकते है।

For Detailed News-

 उपायुक्त ने बताया कि सरकार के वित्त विभाग ने एक पोर्टल तैयार किया है। इस पोर्टल का उद्देश्य ग्राहकों को बैंक में अपने लेन देन संबंधी आपइटमेंट टोकन को घर बैठे ही प्राप्त करना है। पोर्टल का सबसे बडा फायदा उपभोक्ता को बैंक खाते से पैसे निकालने व जमाा करने के लिए घंटों  लाइनों में लगने की जरूरत नहीं उपभोक्ता अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप या कम्प्यूटर में इंटरनेट के माध्यम से पहले ही बैंक से अप्वाईटमेंट लेकर बैंक समय में अपनी सुविधा के अनुसार लेनदेन के लिए जा सकते है। दूसरा फायदा जिन उपभोक्ताओं के बैंक खाते आधार नम्बर से जुडे हुए है वे 1 हजार से 10 हजार रुपए इस पोर्टल पर आवेदन कर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से घर बैठे ही पेमेंट पा सकते है पोस्टमैन उपभोक्ता के पैसा घर पहुंचाएगा।

https://propertyliquid.com/

 पोस्टमैन 1 हजार से 10 हजार रुपए तक ही कैश डिलिवरी कर सकते है, इसके लिए आपके बैंक खाते से आधार नम्बर लिंक होना जरूरी है। उन्होंने कहा उपभोक्ता अफवाहों से बचे, उन्होंने कहा जन धन योजना, विधवा पैंशन, वृद्धावस्था पैशन, मिड डे मिल ,किसान सम्मान निधि मनरेगा या कोई अन्य पैसा जो केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा उपभोक्ता खाते में डाला गया है या पहले से आपके खाते में जमा है या आने वाला है वो सारा पैसा आपके खाते में जमा रहेगा जरूरत पडने पर बैंक व बैंक मित्र के पास या एटीएम में जाकर पैसा निकाल सकते है। 

  एलडीएम पीएनबी पंचकूला बृजेश सिंह ने बताया कि किसी भी बैंक में उपभोक्ता अपाइंटमेंट लेने के लिए स्मार्ट फोन लैपटाप या कम्पयूटर में इंटरनेट के माध्यम से यूआरएल ब्ंेी कमसपअमतल ंज ीवउम चवेजंस इंदा ेमतअपबम  में जाने के बाद बैक स्लॉट टूडे के नीचे क्लिक करें नाम, मोबाइल नम्बर आईफएससीकोड, डेट व स्लॉट का चुनाव करें इसके बाद अप्लाई बैंक स्लॉट को क्लिक करते ही आपका स्लॉट बुक हो जाएगा। इसको डाउनलोड करके आप उसी टाइम स्लॉट पर बैंक में जाकर सिर्फ पैसे निकाल व जमा कर सकते है। उपभोक्ता को आईएफएससी कोड नहीं पता होने पर सर्च फॉर आईएफएससी पर क्लिक कर अपनी बैंक को सेलेक्ट करे जनपद को सेलेक्ट कर बैंक शाखा को सेलेक्ट करने पर आईएफएससी कोड का पता चल जाएगा। पोस्टमैन के द्वारा पैसे लेनदेन के लिए उपर दिए गए यूआरएल पर जाएं और कैश डिलीवरी एट होम पोस्टल बैंक सर्विस के नीचे क्लिक करें उसके बाद अपना नाम मोबाइल नबर, राशि, जनपद, शहर, अपने घर का पता व पिन कोड भरे व अप्लाई को क्लिक करते ही कैश डिलीवरी बुक हो जाए तो इसको डाउनलोड कर रखें व पोस्टमैन के आने पर दिखा दें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद सुनीता दुग्गल को उनके जन्मदिवस पर भेजी शुभकामनाएं

सिरसा, 29 अप्रैल।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद सुनीता दुग्गल को उनके जन्मदिवस पर भेजी शुभकामनाएं


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिरसा सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं। इसके लिए सांसद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुभकामना पत्र मिला है।

For Detailed News-


प्रधानमंत्री ने सांसद को उनके जन्मदिवस पर शुभकामनाएं देते हुए भगवान से उनके जीवन में सदैव प्रसन्नता व शांति बनाए रखने की प्रार्थना की है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सुनीता दुग्गल ऐसे ही समाज और राष्ट्र की बेहतरी के लिए निरंतर प्रयास करती रहेंगी और देश व समाज में सकरात्मक बदलाव लाकर न्यू इंडिया के संकल्प को सिद्ध करने मेें अपना अमूल्य योगदान देंगी। 

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

इस्तेमाल किए मॉस्क, दस्ताने आदि का उचित निपटान जरूरी : उपायुक्त

सिरसा, 29 अप्रैल।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव रोकथाम के दृष्टिगत इस्तेमाल किए गए मॉस्क, दस्ताने अन्य बचाव उपकरण का उचित निपटान जरूरी है। सही से निपटान न होने के चलते संक्रमण के फैलने का खतरा बना रहता है, इसलिए मॉस्क, दस्ताने, पीपीई किट आदि को इस्तेमाल करने के बाद सही से निपटान किया जाए।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि मास्क, दस्ताने, पीपीटी किट आदि के खतरनाक अपशिष्ट होने के कारण इनका वैज्ञानिक निपटान वायरस और अन्य बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। उपयोग किए गए मास्क, दस्ताने और अन्य पीपीई इत्यादि को निर्धारित पीले बैगों में एकत्र किया जाना चाहिए और अधिकृत सामान्य जैव मध्यस्थता अपशिष्ट उपचार सुविधाओं के माध्यम से निपटाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका व नगर परिषद को निर्देश दिए है कि वे सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में इस्तेमाल किए गए मास्क, दस्ताने आदि को सामान्य जैव-चिकित्सा अपशिष्ट उपचार और निपटान की सुविधा (सीबीडब्ल्यूटीएफ)के तहत निपटान किया जाए। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी प्रयुक्त मास्क, दस्ताने इत्यादि खुले में न फेंके जाएंं।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त कहा कि घरों से कचरा एकत्रित करने के दौरान यह ध्यान रखा जाए कि इस्तेमाल हुए दस्ताने, मॉस्क, पीपीई आदि को घरेलू कचरे के साथ एकत्रित न करें, बल्कि इन्हें अलग से पीले बैग का इस्तेमाल किया जाए। इसी प्रकार कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले सामानों को सामान्य घरेलू कचरे के साथ मिश्रित किए बिना अलग-अलग पीले बैग में इक_ा किया जाए। उन्होंने कहा कि इस्तेमाल किए गए मॉस्क, दस्ताने आदि खुले में बिखरे न हों।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

डी.ए., एल.टी.सी. तथा नई भर्ती पर एक साल तक रोक लगाने की कडे़ शब्दों में निन्दा करता है संगठन

चंडीगढ़ 28 अप्रैल 2020- हरियाणा सरकार द्वारा कर्मचारियों के डी.ए., एल.टी.सी. तथा नई भर्ती पर एक साल तक रोक लगाने की हरियाणा गर्व. पी. डब्ल्यू डी. मैकेनिकल वर्करज यूनियन रजि. 41 मुख्यालय चरखी दादरी कडे़ शब्दों में निन्दा करता है तथा सरकार से इस पर पुर्नविचार करके अपने कर्मचारी विरोधी तथा जन विरोधी फैसले को निरस्त करने की मांग करता है। यह जानकारी आज यहां यूनियन के प्रैस प्रवक्ता संदल सिंह राणा ने प्रैस विज्ञप्ति में दी।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि देश में फैली कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने के लिए प्रदेश के कर्मचारी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करके तथा अपनी स्वेच्छा से वेतन का अंशदान करके सरकार व जनता का सहयोग कर रहे हैं। कर्मचारी इस महामारी से लड़ने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्य का पालन कर रहे है। दूसरीतरफसरकारपूंजीपतियों व सरकार में बैठे मंत्रियों, सांसदों, विधायकों व राजनैतिक पार्टियों के फण्ड में से कोई कटौती न करके कर्मचारियों का दमन करके उनका आर्थिक शोषण कर रही है। एक तरफ तो सरकार मंत्रियोें व विधायकों के भत्तों में लाखों रूपये की बढ़ौतरी कर रही है दूूसरी तरफ कर्मचारी अपने आवश्यक कार्यों हेतु बैैंकों से ऋण लेकर अपनी सैलरी का एक बड़ा हिस्सा कटौती करवाने के कारण पूरा महीना मुश्किल से पूरा करता है। इसके अलावा ठेकेदारी प्रथा पर लगे कर्मियों को 6 महिने का वेतन न देकर उन्हें भूखा मरने पर विवश किया जा रहा है। कर्मचारी बिना वेतन लेकर भी सरकार की आवश्यक सेवाएं जैसे जलापूर्ति, सीवरेज व बिजली को लगातार सुचारू रूप से चलाकर सरकार का सहयोग कर रहे हैं।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि प्रदेश मेें कार्यरत सभी संगठनों से बातचीत के लिए न बुलाकर कर्मचारियों की एकता को कमजोर करने का काम कर रही है। सरकार कुछ ऐसे चाटुकार किस्म के संगठनों को बातचीत के लिए बुलाकर बातचीत कर रही है जो कभी आन्दोलन नहीं करते बल्कि सरकार की गोद में बैठकर कर्मचारी आंदोलनों को कमजोर करने का काम करते हैं। इस महामारी से निपटकर हरियाणा गर्व.पी. डब्ल्यू.डी.मैकेनिकल वर्करज यूनियन सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ेगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

ट्राईसिटी में पंचकूला ऐसा जिला है जहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दहाई अंकों में 18 तक पहंुच गई थीं।

पंचकूला  28 अप्रैल।    ट्राईसिटी में पंचकूला ऐसा जिला है जहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दहाई अंकों में 18 तक पहंुच गई थीं। इतनी संख्या के बावजूद जिला प्रशासन ने कोरोना से निपटने के लिए जिस तैयारी व सक्रियता से काम किया उससे कम्यूनिटी संक्रमण के मामले पर लगाम लगी और नागरिकांे को कोरोना से बचाने के लिए जिला प्रशासन का मजबूत सुरक्षा चक्र अब तक भरोसेमंद और कारगर साबित हुआ। 

पंचकूला शहर से आए पहले केस से ही एक्टिव रहा स्वास्थ्य विभाग’ 

For Detailed News-

सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर ने कहा कि जिला से भेजे गए सैम्पल के आधार पर खड़क मंगौली में पहला पोजीटिव केस मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने खड़क मंगोली व शहर के उस एरिया के लगभग दो हजार से अधिक घरों को क्वारंटीन पर लिया। क्वारंटीन किए गए घरों में स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद के सेनीटाईजेशन संबंधी उपाय निरंतर जारी रहें और प्रशासन की निगरानी के चलते पूरा एरिया संक्रमण से बचा रहा। इसके बाद सैक्टर 15 में लगातार 9 कोरोना पोजिटिव सदस्यों के पाए जाने के बाद लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन ओर अधिक मुस्तैदी से जुट गया। प्रशासन के सार्थक प्रयासों से अब 7 सदस्यों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है और उन्हें घर भेज दिया गया है। यह प्रशासन की सबसे बड़ी सफलता है। इसके अलावा दो ओर मामले नेगेटिव आने पर उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार जिला में दहाई के आंकड़े में प्रशासन की सक्रियता से कमी आने पर अब केवल 6 ऐक्टिव मामले ही रह गए हैं जिन पर भी शीघ्र ही काबू पा लिया जाएगा। 

https://propertyliquid.com/

हालांकि पंचकूला के अधिकतर केस एक स्पेसिफिक एरिया से सामने आए है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के 400 से अधिक कर्मियों की टीम दिन-रात मजबूती से काम कर रही है। कंटेनमेंट जोन में शामिल सैक्टर व गांवों में 50 हजार से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच चुकी है। जिनकी स्कैनिंग व स्क्रीनिंग लगातार की जा रही है। सबसे पहले कंटेनमेंट प्लान पर काम शुरू करते हुए सैंपलिंग को लगातार जारी रखा। जिला के सुरक्षा चक्र को मजबूत बनाए रखने के लिए अब 12 नई मोबाइल टीमों को एक्टिव कर दिया गया है जो हर घर तक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के अलावा सर्वे कार्यो को पूरा करने में लगी हुई है। 

पुलिस नेटवर्क का भी सराहनीय सहयोग

जिला प्रशासन में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पंचकूला जिला में पुलिस के एक्टिव नेटवर्क का भी बड़ा मजबूत रोल रहा है। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ही नहीं बल्कि पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह स्वयं भी इस दौरान लगातार सक्रिय रहे  हैं। मार्च के अंतिम पखवाड़े में ही जिला की पुलिस टीम को पूर्ण रूप से एक्टिव कर दिया और अथक प्रयासों से गांवों एवं शहरों से लोगों को क्वारंटीन करने का अद्वितीय कार्य किया। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त आपरेशन में अब भी लगातार पुलिस का नेटवर्क सक्रिय है जिसके चलते हर गांव से सूचना मिलते ही तुरंत लोगों को टेस्ट के लिए लाया जा रहा है।

मजिस्ट्रेट नियुक्त कर तुरन्त क्वारंटीन जोन बनाए’

 उपायुक्त मुकेश आहुजा ने बताया कि कोरोना को लेकर मिले पहले निर्देशों से ही पंचकूला में जिला प्रशासन ने क्षेत्र अनुसार ड्य्टी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए। साथ ही लॉकडाउन के लिए भी सरकार से विशेष अनुमित प्राप्त कर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ-साथ सुपरवाइजिंग अधिकारी भी नियुक्त किए गए। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से जिलावासियों के बचाव के लिए प्रधान सचिव आनन्द मोहन शरण के मार्गदर्शन में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सभी विभागों ने आपसी कोआर्डिनेशन व टीम वर्क से कार्य किया। 

पंचायतों को इस कदर एक्टिव बनाया गया कि गांव में रात को छिप कर दाखिल हुए व्यक्यिों को सुबह ही स्वास्थ्य विभाग के पास भेजा गया। पंचायतों से लगातार मिल रहे इनपुट के आधार पर तुरंत एक्शन लिया साथ ही लाकडाउन के दौरान जिलावासियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए आवश्यक वस्तुओं की कमी न हो इस पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। कंटेनमेंट जोन में शामिल सैक्टर व गांवों में आवश्यक खाद्य सामग्री की घर द्वार पर ही डिलीवरी की गई। जरुरतमंदों के लिए 13 शैल्टर होम खोले गए और स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन व राशन उपलब्ध कराने का कार्य भी लगातार जारी है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

Blood donation camp at PU

Chandigarh April 28, 2020

Blood donation camp at PU

Total 64 units of blood was collected at Blood Donation Camp organised
here today by Panjab University Non Teaching Employees Federation  at PU Campus with
the help of Deepak Kaushik, Inder Mohan, Satish Kumar, Inder Dev
Patial, Vijay DOGRA, Raj Kumar, Nitin Punj, Naveen, Pankaj Ram Parshad
and others.

For Detailed News-

A large number of people participated despite of current situation due
to Covid19 pandemic.  President Deepak Kaushik thanked the Team of
Doctors and Technicians of PGI which performed the duty and also
assured the team that the Federation can organise  more camps in case
any emergency arises in near future.

https://propertyliquid.com/

Prof Karamjeet,  Registrar also visited the Camp and gave his good
wishes to the Donors.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!