*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

सिरसा से पंचकूला के लिए विशेष बस सेवा 15 मई से शुरु

सिरसा, 14 मई।  

सिरसा से पंचकूला के लिए विशेष बस सेवा 15 मई से शुरु


              हरियाणा राज्य परिहवहन सिरसा के महाप्रबंधक खुबीराम कौशल ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार 15 मई से सिरसा से पंचकूला के लिए एक बस सेवा शुरु की जा रही है। यह बस सिरसा बस स्टैंड से प्रात: 8 बजे रवाना होगी। पंचकूला में रात्रि ठहराव के उपरांत यही बस अगले दिन प्रात: 8 बजे पंचकूला से सिरसा पहुंचेगी। यह बस सिरसा से वाया फतेहाबाद, कैथल, पिहोवा, अंबाला से होते हुए पंचकूला पहुंचेगी। यात्रियों को बस में यात्रा करने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग करवानी होगी।

For Detailed News-


              उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन पोर्टल एचएआरट्रांसडॉटजीओवीडॉटइन (https:/hartrans.gov.in) पोर्टल पर ऑनलाईन टिकट बुकिंग कर सकते हैं। केवल कंफर्म बुकिंग वाले व्यक्तियों को बस स्टैंड में प्रवेश की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि बस में सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए निर्धारित 30 व्यक्ति से अधिक व्यक्ति यात्रा नहीं करेंगे। निर्धारित बस अड्डïे पर प्रवेश से पहले यात्रियों की थर्मल स्केनिंग की जाएगी। प्रत्येक यात्री को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंस की पालना करना अनिवार्य होगा। बिना मास्क वाले यात्री को बस में यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रास्ते में आने वाले ठहराव से किसी भी यात्री को बस में प्रवेश अथवा बस से उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सोशल डिस्टेंस अनुसार मार्किंग करवा कर कतारबद्ध तरीके से बस में प्रवेश करवाया जाएगा। इसके अलावा यात्रियों के हाथ भी सैनिटाइज करवाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त चालक व परिचालक के हाथ भी बस में बैठने से पूर्व सैनिटाइज करवाए जाएंगे तथा मास्क भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

गांव डबवाली के बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय को किया कंटेनमेंट जोन मुक्त

सिरसा, 14 मई।  


सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि गत दिनों जिला में नांदेड साहिब से आए यात्रियों द्वारा 14 दिनों का क्वारंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद वीरवार को बीआर अंबेडकर महाविद्यालय गांव डबवाली को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के आदेशानुसार गत एक मई को गांव डबवाली के बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। इस महाविद्यालय में नांदेड साहिब महाराष्टï्र से आए 16 यात्रियों को क्वारंटाइन किया गया था।

For Detailed News-


उल्लेखनीय है कि महाराष्टï्र नांदेड साहिब से गत एक मई को 18 यात्री सिरसा पहुंचे थे जिनमें से दो यात्री कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे। कोरोना संक्रमित 2 व्यक्ति नागरिक अस्पताल सिरसा में उपचाराधीन है। शेष 16 व्यक्तियों को गांव डबवाली के बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय गांव डबवाली में क्वारंटाइन किया गया था। उन्होंने बताया कि क्वारंटाइन किए गए 16 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगिटीव आने पर उन्हें घर जाने की इजाजत दी गई है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर उन्हें होम क्वारंटाइन रहने की भी हिदायत दी गई है। इस दौरान तहसीलदार संजय चौधरी, एसएमओ डा. महेंद्र कुमार भादू, एसएचओ सत्यवान शर्मा, डा. सुदीप गोयल, हरसिमरत सिंह आदि मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

रेलवे ट्रैक के आस पास लापरवाही न बरतें नागरिक : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 14 मई।


                   उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि हाल ही में महाराष्टï्र प्रदेश के हिसार जिला में रेलवे ट्रैक पर आमजन द्वारा लापरवाही बरते जाने से हुए हादसे में महाराष्टï्र में 16 मजदूरों व हिसार में 3 बच्चों की मौत बेहद दुखद है। उन्होंने रेलवे विभाग अन्य विभागों से कहा कि भविष्य में इस तरह की अप्रिय घटना न घटे इसके लिए प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक करें। इसके साथ-साथ आमजन भी सावधानी बरतते हुए रेलवे ट्रैक के आस पास किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि नागरिक रेलवे फाटक बंद होने की स्थिति में रेल गुजरने का इंतजार करें। अपनी जान जोखिम में डाल कर बंद फाटक को पार करने का प्रयास न करें। 

For Detailed News-

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

लॉकडाउन : निर्धारित शैड्यूल से ही खोलें दुकानें, प्रशासनिक हिदायतों की हो अनुपालना : उपायुक्त

सिरसा, 14 मई।  


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग इससे बचाव के लिए कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी है। सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे और संक्रमण का फैलाव हो इसके लिए जरूरी है कि दुकानदार निर्धारित शैड्यूल के हिसाब से ही दुकानें खोलें। प्रशासन द्वारा जो भी हिदायतें जारी की जाती हैं, उनकी अनुपालना कड़ाई से की जाए व प्रशासन का सहयोग करें। आदेशों की अवहेलना करने वाले दुकानदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

For Detailed News-


                    उपायुक्त ने कहा कि लॉकडाउन में आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना भी हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। इसी कड़ी में अब बाजार में दायीं व बायीं हिसाब से दुकानें खोली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि दुकानदार इस नियम का कड़ाई से पालन करें। इसके अलावा दुकान पर सामान आपूर्ति के समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से पालन हो। दुकान पर संक्रमण बचाव के लिए मॉस्क, सेेनेटाईजर आदि का प्रबंध अवश्य हो। दुकान के सामने ग्राहक दो गज दूरी के हिसाब से मार्किंग के अनुसार ही खड़े हो। उन्होंने कहा कि दुकान पर एक साथ पांच से अधिक व्यक्ति न खड़े हो। दुकानदार स्वयं व काम करने वाला मॉस्क अवश्य पहनें। मॉस्क पहनें हुए ग्राहक को ही सामान दें। यदि कोई बिना मॉस्क के आता है, तो उसको मॉस्क लगाने के लिए कहें। दिन में बार-बार हाथों को सेनेटाइजर या साबुन से साफ करते रहें।

https://propertyliquid.com/



                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि मेडिकल हॉल/ स्टोर, कैनफेंक्शनरी/बैकरी शॉप को दायं व बायं दुकानें खुलने संबंधी नियमों से छूट प्रदान की गई है। ये दुकानें अब बिना लेफ्ट-राइट नियम के खुलेंगी। इन दुकानों के खुलने का समय प्रात: 9.30 से सायं 4.30 बजे तक रहेगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

जिला विधिक सेवांए प्राधिकरण की ओर से सफाई कर्मियों को मास्क व सेनीटाईजर वितरित करते हुए।

जिला विधिक सेवांए प्राधिकरण की ओर से सफाई कर्मियों को मास्क व सेनीटाईजर वितरित करते हुए।

पंचकूला 13 मई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से सैक्टर 12, सैक्टर 17, जिला न्यायालय एवं सचिवालय में कार्यरत सफाई कर्मियों को मास्क एवं सेनीटाईजर वितरित किए। 

For Detailed News-

इस संबध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं प्राधिकरण की सचिव सम्प्रीत कौर ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के चेयरमैन सुभाष महला के निर्देशानुसार केनको हैल्थकेयर व एमएस सूर्या फार्मास्यूटीकल के सहयोग से हाथ से बनाए हुए उच्च श्रेणी के मास्क एवं सेनीटाईजर बांटे गए है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा कोविड-19 के चलते लाॅक डाउन के दौरान लोगों को कोरोना बचाव हेतू जागरूक करने के लिए हैल्प लाईन 0172-2585566 चलाई जा रही है। जो लगातार 24 घण्टें कार्य कर ही है। इसमें पैनल अधिवक्ताओं का सहयोग लिया जा रहा है। 

https://propertyliquid.com/

प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि समय समय पैनल अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने एवं बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मास्क एवं सेनीटाईजर का वितरण करते समय भी सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। इसके अलावा लोगों को कोविड-19 के खतरे से बचाव एवं सुरक्षित रखने के लिए अपने मोबाईल में आरोग्य सेतू अपलोड करने के लिए भी प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि पैनल अधिवक्ता लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में भी अवगत करवाते हैं ताकि जरूरतमंद एवं गरीब लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि मास्क एवं सेनीटाईजर वितरित करते समय पैनल अधिवक्ता पियुष मित्तल, संदीप राम, लविस अरोड़ा, प्रदीप गुप्ता सहित कई प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित रहें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से आॅनलाईन प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए स्कूली विद्यार्थी।

पंचकूला 13 मई – जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा कोरोना के चलते लाॅकडाउन के दौरान जिला के विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों के चहुंमुखी एवं संर्वागींण विकास के लिए विभिन्न प्रकार की आॅनलाईन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही हैं ताकि बच्चों को घर पर ही इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से आगे बढने के अवसर प्रदान हो सके। इसके अलावा लाॅकडाउन के दौरान घर में रह रहे बच्चों को तनाव मुक्त करना और समाज में कोरोना महामारी से बचाव व सुरक्षित रहने के लिए इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से समाज में संदेश देना ही मुख्य ध्येय है। 

For Detailed News-

जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने बताया कि परिषद की ओर से उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के निर्देशानुसार आॅनलाईन इन  प्रतियोगिताओं में 3 से 14 वर्ष तक आयु के विद्यार्थी तीन समूहों में भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगितांए लगातार 15 मई तक चलेंगी। इनके लिए स्कूलों मंे सामान्य दिशा निर्देश एवं गाईड लाईन भेजी गई। परिषद द्वारा भेजी गई गाईड लाईन अनुसार ही जिला के विभिन्न स्कूलों में गायन, नृत्य, फैंसी ड्रैस, निबंध, पेपर क्राफ्ट, वेस्ट वस्तुओं का सामान बनाना, कहानी, कविता, आदि प्रतियोगिताओं में लगभग 570 प्रतिभागी भाग ले रहे है। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का परिणाम 18 मई को घोषित किया जाएगा तथा प्रत्येक गु्रप में तीन तीन पुरस्कार प्रदान किए जाएगें। इसके अलावा एक सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा। 

https://propertyliquid.com/

उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को 500, 300-300 तथा 100 रुपए के नकद पुरस्कार दिए जाएगें। यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी। इसके अलावा जिला स्तर पर अव्वल विद्यार्थियों को मण्डल एवं राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भेजा जाएगा। राज्य स्तर पर 3100, 2100 व 1100 रुपए की नकद राशि के साथ 500 रुपए की राशि संात्वना पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

पंचकूला के नगराधीश सुशील कुमार को ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारी मास्क के लिए कपड़ा प्रदान करते हुए।

पंचकूला के नगराधीश सुशील कुमार को ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारी मास्क के लिए कपड़ा प्रदान करते हुए।

पंचकूला  13 मई- हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड पंचकूला ने कोविड-19 के चलते जिला के नागरिकांे की सुरक्षा के लिए मास्क उपलब्ध करवाने हेतू 120 मीटर खादी का कपड़ा उपलब्ध करवाया है। बोर्ड की चेयरमैन गार्गी कक्कड़ की ओर से यह खादी का कपड़ा बोर्ड के पदाधिकारियों ने नगराधीश सुशील कुमार को सौंपा। 

For Detailed News-

नगराधीश ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों सहायता के लिए बोर्ड, कारपोरेशन, निगमों के अलावा विभागों ने भी भरपूर योगदान दिया है। इसके अलावा सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी जरूरतमंद लोगों की सहायता करने में अनुठा कार्य किया है। इसी कड़ी मंे खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने खादी का कपड़ा उपलब्ध करवाया है। इस कपड़े से आईटीआई के विद्यार्थियों एवं अनुदेशकों के माध्यम से डबल लेयर मे मास्क तैयार करवाए जाएगें ताकि जिला के लोगों को आसानी से उपलब्ध करवाए जा सकें। इसके अलावा कुछ कपड़ा जिला के सक्रिय स्वंय सहायता समूहों को भी दिया जाएगा ताकि वे भी अच्छी किस्म के मास्क तैयार कर सकें।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

खुशी का भाव चेहरे पर ले अपने घर के लिए रवाना हुए प्रवासी श्रमिक

सिरसा, 13 मई।

लॉकडाउन में  सुविधाओं के साथ मिले सहयोग के लिए श्रमिकों ने जिला प्रशासन का दिल से जताया आभार

खुशी का भाव चेहरे पर ले अपने घर के लिए रवाना हुए प्रवासी श्रमिक


कोविड-19 संक्रमण के चलते जिला में फंसे प्रवासी श्रमिकों को बुधवार प्रात: 5 बजे रोडवेज बसों से उनके गृह जिला के लिए रवाना किया गया। रोडवेज की 25 बसों में 950 प्रवासी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश में उनके गृह जिला बुलंदशहर भिजवाया गया है। प्रशासन द्वारा तमाम सुविधाओं के साथ श्रमिकों को बस में बैठाया गया। अपने गृह जिला जाने का खुशी भाव श्रमिकों को चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था। श्रमिकों ने सिरसा जिला में मिले घर जैसे माहौल व प्यार के लिए जिला प्रशासन का तह दिल से शुक्रिया किया।

For Detailed News-

सिकंदपुर के राधा स्वामी सत्संग घर से रोडवेज की 25 बसें 950 प्रवासी श्रमिकों को लेकर बुलंदशहर (यूपी)के लिए हुई रवाना


जिला राजस्व अधिकारी बिजेंद्र सिंह भारद्वाज ने बताया कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान के दिशा-निर्देश पर एसडीएम जयवीर यादव की देखरेख में प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिला में भिजवाने के कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के चलते जिला के विभिन्न क्षेत्रों में प्रवासी श्रमिक फंसे हुए थे। पहले इन सभी श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत पूरे सुरक्षा उपायों के बीच सिरसा में स्थित सिकंदरपुर  सत्संग घर में लाया गया। यहां पर सभी की स्वास्थ्य जांच की गई और खाने-पीने के तमाम इंतजाम किए गए। इन सभी को बुधवार प्रात: 5 बजे रोडवेज की 25 बसों से रवाना कर दिया गया। रवाना करने से पूर्व सभी की मेडिकल जांच की गई तथ बसों में सोशल डिस्टेंस से बैठाया गया। सभी श्रमिकों कों दो समय का भोजन, स्वच्छ पानी दिया गया।

https://propertyliquid.com/


25 बसों से किया 950 श्रमिकों को रवाना :


कोविड-19 में उत्तर प्रदेश के 950 श्रमिक सिरसा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में फंसे हुए थे। ये श्रमिक जिला के डबवाली, सिरसा शहर, ऐलनाबाद व कालांवाली में रह रहे थे। तहसीलदार सिरसा के अनुरोध पर जीएम रोडवेज ने कल रात से ही जिला के विभिन्न क्षेत्रों से लाने के लिए बसों का इंतजाम किया गया। इन सभी को सोशल डिस्टेंस के तहत सिकंदरपुर सत्संग घर में लाया गया था। इन सभी प्रवासी श्रमिकों को तमाम प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को प्रात: 25 बसों से उनके गृह जिला बुलंदशहर(यूपी)के लिए रवाना कर दिया गया।


कोविड-19 से बचाव की तमाम सुविधाओं के साथ किया रवाना :


प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिला के लिए रवाना करने से पूर्व संक्रमण बचाव की तमाम उपायों व सावधानियों को अपनाया गया। श्रमिकों को बसों में बैठाने से पूर्व सभी का स्वास्थ्य जांचा गया। बसों को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया और सीटों पर श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बैठाया गया। बस में सेनेटाइजर, मॉस्क आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की गई।


श्रमिकों के सफल रवानगी प्रक्रियामें विभिन्न विभागों ने निभाई भूमिका :


प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिला के लिए सफलतापूर्वक रवानगी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से किया। इस प्रक्रिया में स्वास्थ्य, पुलिस, रोडवेज,  राजस्व सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने से संबंधित जिम्मेवारियों को बखूबी निभाया। इस बात का प्रमाण प्रवासी श्रमिकों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था। श्रमिकों ने यहां पर उन्हें मिली तमाम आवश्यक सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन का दिल की गहराईयों से धन्यवाद किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

कोरोना वायरस का प्रकोप आज पूरे विश्व में फैला हुआ है और लॉकडाउन के दौरान सावधानी व सचेत रह कर ही इस वायरस से बचाव किया जा सकता है।

सिरसा, 13 मई।


कोरोना वायरस का प्रकोप आज पूरे विश्व में फैला हुआ है और लॉकडाउन के दौरान सावधानी सचेत रह कर ही इस वायरस से बचाव किया जा सकता है। इस दौरान जरुरतमंदों की मदद के लिए सराहनीय पहल करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता पैरा लीगल वॉलेंटियर्स ने जरूरतमंद व असहाय लोगों को राशन पहुंचाने, मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए।

For Detailed News-


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनमोल सिंह नयर ने बताया कि पैनल अधिवक्ता दीपांशुल मक्कड़, सुनीता शर्मा व पैरा लीगल वॉलेंटियर्स हरीश सोनी, संतलाल गुबर, नारायणी देवी, रजनी, रमनदीप, भीम सिंह, सुभाष चंद चुंघ व सुमन ने मजदूरी, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को तीनों समय का खाना दे रहे हैं, साथ ही सुखा राशन आटा, चावल दाल, सब्जी व दूध भी दिया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि विधिक अधिवक्ता व वॉलेंटियर्स ने अपने-अपने मोहल्लों में रहने वाले लोगों को सावधानी व जागरूकता बरतने के लिए बताया। इसके अलावा लोगों से अपील की कि वे बिना वजह लोग अपने घरों से बाहर ना निकले, घर का जरूरी सामान लेने दुकानों पर जाये तो मास्क पहन कर जाये तथा सोशल डिस्टेंस अपनाते हुए कम से कम छह फीट की दूरी पर खड़े हो। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को घर के बाहर न जाने दें तथा घर के बड़े बुर्जुगों का खास ख्याल रखे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

कोरोना के कहर से पूरी दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है।

सिरसा, 13 मई।

 कोरोना के कहर से पूरी दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है।


              कोरोना के कहर से पूरी दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है। इस वैश्विक महामारी के खिलाफ हर कोई किसी न किसी रूप में अपना योगदान दे रहा है। इसी कड़ी में हरियाणा खादी ग्रामोद्योग भी सहयोग के लिए आगे आया है। बोर्ड ने सिरसा जिला को मॉस्क बनाने के लिए 100 मीटर कपड़ा डोनेट किया है। जिला खादी व ग्रामोद्योग अधिकारी ओम प्रकाश भाटिया ने उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान को मास्क बनाने के उद्देश्य से 100 मीटर कपड़ा भेंट किया।

For Detailed News-


              जिला खादी व ग्रामोद्योग अधिकारी ओम प्रकाश भाटिया ने बताया कि हरियाणा खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा कोरोना से बचाव के लिए सहयोग स्वरूप कपड़ा भेंट किया जा रहा है। इसी कड़ी में बोर्ड की चेयरमैन गार्गी कक्कड़ ने सिरसा जिला को भी 100 मीटर कपड़ा डोनेट किया है। यह कपड़ा मॉस्क बनाने के लिए प्रयोग में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 बचाव के लिए मॉस्क एक बेहतर उपाय है। इसी उद्ेश्य से बोर्ड ने प्रशासन को सहयोग स्वरूप कपड़ा भेंट किया है, ताकि अधिक से अधिक जरूरमंत लोगों को मॉस्क मुहैया करवाया जा सके।

https://propertyliquid.com/


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हर कोई अपने सामर्थय अनुसार सहयोग कर रहा है। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने मॉस्क के लिए जो कपड़ा भेंट किया है, यह बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए मॉस्क बहुत ही जरूरी है। मॉस्क को अब लोगों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लेना चाहिए। सोशल डिस्टेंस व मॉस्क का प्रयोग कोरोना वायरस से बचाव का बेहतर उपाय है। इस दौरान विभाग के फतेह सिंह भी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!