*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

समाधान शिविर की आई 8 शिकायतें, कइयों का मौके पर हुआ निपटारा

For Detailed

पंचकूला, 12 दिसंबर – हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला में लघु सचिवालय सहित सभी उपमंडल कार्यालय में हर कार्यदिवस में समाधान शिविरों का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज लघु सचिवालय के सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। ऐसे ही शिविर कालका एसडीएम और नगर निगम कार्यालय सेक्टर-4 में आयोजित किये गए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला के लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में आठ शिकायतें प्राप्त हुई। गुर्जर समाज के लोगों ने अधूरे विकास कार्य को पूरा करने की गुहार लगाई। सरपंच एसोसिएशन के प्रधान ने फैमिली कोर्ट को दूसरी जगह दिए जाने की अपील की। बसंत राम ने परिवारिक क्लेह, बलदेव राज ने कच्चे रास्ते के निर्माण करवाने की गुहार लगाई। किसानों ने मोरनी क्षेत्र में खेती में प्रयोग के लिए पानी के टैंक, सोमा देवी ने आवास योजना का लाभ दिए जाने की अपील की।

उन्होंने संबन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर की मोनिटर्रिंग स्वयं मुख्यमंत्री जी कर रहे हैं। ऐसे में सभी विभाग अपने-अपने विभाग से संबन्धित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटान करें। किसी भी विभाग की समाधान शिविर संबन्धित शिकायत पेंडिंग नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन शिकायतों का समाधान नहीं हो रहा, उन्हें पॉलिसी मैटर के लिए भेजें।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

नशामुक्ति के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के वाले होंगे सम्मानित

विभिन्न 9 श्रेणियों का दिये जायेगे राज्य स्तरीय पुरस्कार

For Detailed

पंचकूला, 12 दिसम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि नशे की लत के शिकार व्यक्तियों का यह आदत छुडवाकर समाज की मुख्यधारा से जोडने की दिशा में अच्छे कार्य करने वालो को प्रोत्साहित करने तथा उन्हें समाज में नई पहचान देने के लिए राज्य स्तरीय अवार्ड प्रदान किये जाते है। उन्होंने बताया कि नशामुक्ति के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों सस्थाओ, पचायती व स्कूलों को राज्य स्तरीय प्रवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि नशामुक्ति के क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रेष्ठ नशामुक्ति केन्द्र पचायती राज सस्थान नगर निकाय स्कूल कालेज, रचनात्मक अभियान श्रेष्ठ जागरुकता अभियान व्यक्तिगत प्रोफेशनल तथा व्यक्तिगत नॉन प्रोफेशनल श्रेणियों में तीन-2 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। इसके तहत प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमश 50 हजार 30 हजार व 20 हजार रूपये की राशि प्रदान की जायेगी। सभी श्रेणियों में नशामुक्ति के लिए किये गये कार्यों व जागरूकता की दिशा में चलाये गये सतत अभियान की कसौटी पर परखा जायेगा।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-2025 के लिए राज्य पुरस्कार प्रदान करने के लिए केवल अधिकारिक वैब साईट [email protected] पार्टल के माध्यम से ही ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। किसी भी ऑफलाईन आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 23 दिसंबर 2024 है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

उपायुक्त ने नशीले पदार्थों के उपयोग की रोकथाम के लिये गठित जिला स्तरीय एनकोर्ड कमेटी की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

पुलिस विभाग के अधिकारियों से शिकायतों पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट हर सप्ताह प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

स्कूल और काॅलेज के पास पुलिस की पैट्रोलिंग कर सख्त चैकिंग के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 12 दिसंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में नशीले पदार्थों के उपयोग की रोकथाम के लिये जिला स्तरीय एनकोर्ड कमेटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने नशे के विरूद्ध शैक्षणिक संस्थानों, खेल विभाग को जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए ताकि बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जा सके। उपायुक्त ने पुलिस को ड्रग्स बेचने वालों पर ज्यादा से ज्यादा छापेमारी कर पकड़ने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी शिक्षण संस्थानों व अन्य अधिकारियों से जिले में ड्रग्स का सेवन रोकने के सुझाव मांगे और एंटी ड्रग्स कमेटी प्रत्येक शिक्षण संस्थान में बनाने के निर्देश दिए। उन्होने सभी शिक्षण संस्थानों के मुखिया से ड्रग्स बेचने व लेने की कोई भी शिकायत सीधे तौर पर मुझे दें या फिर पुलिस उपायुक्त को मिलकर दे ताकि ड्रग्स बेचने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई अमल में लाई  जा सके। उन्होने सभी को अपने अपने शिक्षण संस्थानों में ड्रग्स के दुष्प्रभाव में बारे में जागरूकता शिविर व नुक्कड नाटक या सेमिनार के माध्यम से विद्याार्थियों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिये कि पुलिस विभाग द्वारा शुरू किए गए टोलफ्री नंबर 7087081100 पर मादक पदार्थों की तस्करी और उपयोग से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए और मादक पदार्थों को जब्त करने के साथ-साथ इस अवैध धंधे में संलिप्त लोगों को पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त  कार्रवाई की जाए। उन्होंने इसकी रिपोर्ट हर सप्ताह प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि पुलिस द्वारा जिला में ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाए जहां नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री की संभावना है। उन्होंने कहा कि हम सभी को नशा करने वाले के अलावा नशा बेचने वाले तक पहुंचने से ही नशे का सेवन रोका जा सकता है। उन्होने पुलिस व शिक्षण संस्थान को अपनी इंटैलिजैंस को बढाकर नशा करने वाले से नशा कहां से मिला है इसका पता लगाना बेहद जरूरी है। उन्होने बताया कि  एनकोड कमेटी का मुख्य उद्देश्य जिला में नशाखोरी को पूर्णतः रोक कर जिलावासियों को नशे से बचाना है।

उपायुक्त ने डीसीपी पंचकूला को स्कूल व काॅलेज के पास पैट्रोलिंग बढ़ाने व आस पास समान बेचने वाले वैंडरों की भी चैकिंग करने के निर्देश दिये ताकि स्कूल व काॅलेज के पास नशे को रोका जा सके और युवाओं को नशे की लत से बचाया जा सके।

उन्होंने निर्देश दिये कि दूसरे प्रदेशों से नशीले पदार्थों की सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए पंजाब और हिमाचल के बाॅर्डर से लगते जिला के क्षेत्रों में पुलिस विभाग द्वारा नाके लगा कर विशेष चैकिंग अभियान चलाया जाए। इसके अलावा हिमाचल और पंजाब पुलिस व मुखबीरों के माध्यम से निरंतर संपर्क स्थापित किया जाए ताकि नशा बेचने वालों पर सूचना मिलते ही कारवाई हो सके।

एसीपी आशिष कुमार ने जिला में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों व की गई छापेमारी के बारे में उपायुक्त को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि टोलफ्री हैल्पलाईन नंबर पर मादक पदार्थों की बिक्री और उपयोग के संबंध में शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाती है और नशा बेचने वालों को पकड़ा जाता हैं।

ड्रग कंट्रोलर ने उपायुक्त को बताया कि उन्होंने 44 दवाईयों की रिटेल दुकानों को चैक किया और 90 हाॅलसैल दवाईयों की दुकानों को चैक किया गया। दिसंबर माह में सिर्फ एक दुकान में कुछ दवाइयां मिली, जिसके खिलाफ सख्त कार्रवाही की गई।

इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला गौरव चैहान, एसडीएम कालका राजेश पुनिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, आईटीआई पंचकूला के प्रिंसीपल मनदीप बेनीवाल, ड्रग कंट्रोलर प्रवीण कुमार, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैक्टर 1, सैक्टर 14 और विभिन्न शिक्षण संस्थानों व एनजीओ के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

उपायुक्त ने चिन्हित अपराधों को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

बैठक में 106 आपराधिक व 73 अंडर ट्राॅयल मामलों पर की गई चर्चा

संगीन अपराधों की जांच में तेजी लाकर अपराधियों को सजा दिलाना करें सुनिश्चित ताकि पीड़ितों को मिले जल्द न्याय-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 12 दिसंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिए कि जिला में दर्ज संगीन अपराधों की जांच में तेजी लाई जाए और मामलों की गहनता और निष्पक्षता से जांच करके कानून के दायरे में अपराधियों को सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाए ताकि पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।
 श्रीमती मोनिका गुप्ता ने यह निर्देश आज उपायुक्त कार्यालय में आयोजित चिन्हित अपराधों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।
   बैठक में पंचकूला के कुल 106  आपराधिक मामलों पर व 73 अंडर ट्रायल मामलों पर चर्चा की गई, जिसमें महिलाओं के विरूद्ध अपराध, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, चैन स्नेचिंग से संबंधित मामले शामिल है। बैठक में मामलों से संबंधित कानूनी पहलुओं पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि चिन्हित अपराध में कोर्ट में जाने से पहले अच्छी तरह जांच कर संगीन मामलों की रिपोर्ट तैयार की जाए और की गई कार्रवाही के बारे में उन्हें अवगत करवाया जाए।
   उपायुक्त ने निर्देश दिये कि मामलों की जांच प्रक्रिया में तेजी ला कर जल्द से जल्द निपटान किया जाए ताकि पीड़ित को समय पर न्याय मिल सके, जिन संगीन अपराधिक मामलों में आरोप तय हो चुके है, ऐसे मामलों में न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को कानून के अनुसार सजा दिलवाना सुनिश्चत किया जाए ताकि आपराधिक प्रवृति के लोगों में कड़ा संदेश जाए तथा वे इस प्रकार की गतिविधियों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि  साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय में मामलों की मजबूती से पैरवी की जाए ताकि अपराधी बच ना पाए।

    अतिरिक्त जिला न्यायवादी मनोज वशिष्ट ने उपायुक्त को विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किए गए मामलों में की गई कार्रवाई की प्रगति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। एसीपी आशिष कुमार ने उपायुक्त को आश्वासन दिलाया कि आपराधिक मामलों की जांच प्रक्रिया में और तेजी लाते हुए न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को कानून के अनुसार सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा।  

इस अवसर पर एसडीएम गौरव चैहान, एसडीएम कालका राजेश पुनिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक  सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

प्रकृति परीक्षण अभियान में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की नई पहल -कुलपति  

उद्देश्य नागरिकों की शारीरिक और मानसिक प्रकृति के बारे में जागरूक करना

अब तक 6000 से अधिक लोगों किया प्रकृति प्रशिक्षण

For Detailed



पंचकूला, 12 दिसम्बर – राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए संस्थान द्वारा आयुर्वेद को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे। इसके लिए विशेष अभियान के माध्यम से नागरिकों को उनकी प्रकृति के अनुसार जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिससे वे विभिन्न बीमारियों की रोकथाम कर सकें और समग्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें।

कुलपति ने कहा कि राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान पंचकुला ने ’देश का प्रकृति परीक्षण अभियान’ के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर नागरिकों के प्रकृति  परीक्षण की शुरुआत की है। ’यह देश का प्रकृति परीक्षण अभियान’ एक राष्ट्रव्यापी पहल पूरे देश में 26 नवंबर से प्रारंभ की गई जो 26 दिसंबर तक 2024 तक चलेगी। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को उनकी शारीरिक और मानसिक प्रकृति के बारे में जागरूक करना है, ताकि वे आयुर्वेदिक सिद्धांतों के अनुसार स्वस्थ जीवनशैली अपना सकें।

उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत के प्राध्यापक, छात्र और कर्मचारी प्रतिदिन अस्पताल, स्कूलों, कॉलेजों, मंदिरों, कार्यालयों आदि में जाकर लोगों का प्रकृति परीक्षण कर रहे हैं। अब तक संस्थान ने 6000 से अधिक लोगों तक अपनी पहुंच बनाई है और इसे अधिकतम करने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में नागरिकों को ’प्रकृति परीक्षण’ ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

श्री संजीव शर्मा ने कहा कि विशेष रूप से प्रकृति परीक्षण के बाद, प्रत्येक व्यक्ति को उनकी प्रकृति के आधार पर एक प्रमाणपत्र (प्रकृति प्रमाणपत्र) प्रदान किया जाएगा। यह प्रमाणपत्र ’प्रकृति परीक्षण’ ऐप में उपलब्ध होगा, जिसमें उनकी प्रकृति के अनुसार आहार और जीवनशैली में किए जाने वाले संशोधनों की सिफारिशें शामिल होंगी। इसके माध्यम से व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में आयुर्वेद आधारित अनुशंसाओं को आसानी से अपना सकते हैं।

संस्थान के कुलपति ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें, ’प्रकृति परीक्षण’ ऐप डाउनलोड कर, अपने प्रकृति प्रमाणपत्र प्राप्त करें, और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और सचेत बनें। यह पहल न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए, बल्कि समाज के समग्र कल्याण के लिए भी महत्वपूर्ण है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

प्रश्नोतरी प्रतियोगिता व श्लोकाच्चारण प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों व टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला चल रही तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह में लगाई गई प्रदर्शनी का समापन

For Detailed

पंचकूला, 11 दिसम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला चल रही तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह में लगाई गई प्रदर्शनी का समापन हुआ। तीन दिनों के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों और आयोजन में सहयोग करने वाले कॉलेज, स्कूल व अन्य लोगों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला की प्राचार्या रिचा सेतिया, डीआईपीआरओ राजेश कुमार, एओ संजय कौशिक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रश्नोतरी प्रतियोगिता व श्लोकाच्चारण प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों व टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर मनोबल बढ़ाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेण्ड स्कूल सेक्टर-26, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेण्ड स्कूल सेक्टर-20, राजकीय सीनियर सेकेण्ड स्कूल सेक्टर-19, राजकीय सीनियर सेकेण्ड स्कूल सेक्टर-6, राजकीय सीनियर सेकेण्ड स्कूल सेक्टर-7, राजकीय सीनियर सेकेण्ड स्कूल रामगढ़, पीएमश्री राजकीय कन्या सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-15, सार्थक स्कूल सेक्टर-12ए स्कूल के विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिन्हें सम्मानित किया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में कल्चरल कोर्डिनेटर के नोडल दीपा रानी, मंच संचालक सुशील कुमार, सिलोनी गर्ग, धनश्याम शर्मा, गु्ररप्रीत कौर, रजनीश कुमार, चारू शर्मा, नवतिन्द्र पाल कौर, मनोज कुमार, राजीव कुमार, शिव आशीष दत्ता, प्रवीन चौहान, असमीना, जिला विज्ञान विशेषज्ञ पूजा, प्रवक्ता मनोविज्ञान गीता को स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

फोड़ देई मेरी मटकी ओ कान्हा….. गीत पर गीता जयंती समारोह में खूब झूमे जिलावासी

कलाकारों ने हरियाणवीं व हिन्दी में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह में तीसरे दिन हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

For Detailed

पंचकूला, 11 दिसम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला में आयोजित जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलाकारों ने हरियाणवीं, हिन्दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांधा।

शिव शक्ति एंड पार्टी के कलाकारां ने गीता पर आधारित हरियाणवी रागियां प्रस्तुति की। पार्टी के कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण व राधा की लीलाओं का प्रस्तुत किया। कलाकारों द्वारा प्रस्तुति में गाए गए गीत फोड़ देई मेरी मटकी ओ कान्हा पर खूब वाहवाही लूटी। प्रस्तुति ने दर्शाकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद शिव शक्ति के विवाह का मंचन और सुंदर प्रस्तुति ने समां बांधा। राधा-कृष्ण की लीलाओं पर आधारित प्रस्तुति व हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुत देकर गीतामय माहौल बना दिया।

अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने बताया कि गीता जयंती कार्यक्रम गीता ज्ञान को घर-घर तक पहुंचाने का सबसे अच्छा साधन है, जो हर उम्र के लोगों को प्रेरित करेगा। भारत की सामाजिक व्यवस्था एवं धर्म स्थापना में हरियाणा का विशेष स्थान रहा है। यह धरती हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखने का महत्वपूर्ण केंद्र है। हरियाणा में भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को कर्म एवं मानवीय जीवन मूल्यों का जो उपदेश दिया था, वह सदियों तक मानव जाति का मार्गदर्शन करता रहेगा। जो भी व्यक्ति गीता का अध्ययन करेगा, निश्चित रूप से वह हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेगा।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 की प्राचार्या रिचा सेतिया, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार, एओ संजय कौशिक, संस्कृत आचार्य कमेलश, कल्चरल कोर्डिनेटर के नोडल दीपा रानी, मंच संचालक सुशील कुमार मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

सैकड़ों स्कूली विद्यार्थियों ने एक मिनट में एकसाथ किया अष्टादश श्लोकी गीता का उच्चारण

कुरूक्षेत्र के ब्रहम सरोवर और थीम पार्क के कार्यक्रम को जिला स्तरीय गीता जयंती में दिखाया लाइव

For Detailed

पंचकूला, 11 दिसम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला में आयोजित जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह के अंतिम दिन अष्टादश श्लोकी गीता का आयोजन किया गया। कुरूक्षेत्र के ब्रहम सरोवर और थीम पार्क के कार्यक्रम को जिला स्तरीय गीता जयंती में लाइव दिखाया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंची। जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों स्कूली विद्यार्थियों ने एक मिनट में एकसाथ अष्टादश श्लोकी गीता का उच्चारण किया। कार्यक्रम में पहुंचे विद्यार्थियों को गीता की पुस्तकें वितरित की गई। इससे पहले उपस्थिति ने हरियाणा मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का सम्बोधन भी सुना।

अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने कहा कि गीता एक पुस्तक नहीं बल्कि महाग्रंथ है। जीवन की हर समस्या का समाधान इसमें खोजा जा सकता है। यह जीवन जीने की कला सिखाती है। विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकों के अलावा गीता का अध्ययन कर उसमें दिखाये रास्ते पर चलना चाहिये। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के विकास के लिये संस्कृति और संस्कारों को बढ़ावा देना जरूरी है। कामयाबी के लिये धैर्यवान, साहसी और कर्तव्यनिष्ठ होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता जीवन जीने की कला सिखाती है। विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकों के साथ-साथ समय निकाल कर गीता का भी अध्ययन करना चाहिये।

उन्होंने बताया कि श्रीमद्भागवत गीता भगवान श्रीकृष्ण द्वारा रचित ग्रंथ है। इसमें वेद, उपनिषद आदि ग्रंथों का सार निहित है। यह संपूर्ण जीवन शास्त्र है। गीता में धर्म का अर्थ कर्तव्यपरायणता बताया गया है। गीता में 18 अध्याय और 700 श्लोक हैं। यह व्यक्ति को अध्यात्मवाद की ओर अग्रेषित करती है। आत्मविश्वास के मामले में आज युवा कुछ कमजोर है। गीता का एक भी श्लोक पर अमल कर लिया तो जीवन सफल है।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 की प्राचार्या रिचा सेतिया, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार, एओ संजय कौशिक, संस्कृत आचार्य कमेलश, कल्चरल कोर्डिनेटर के नोडल दीपा रानी, मंच संचालक सुशील कुमार मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

उपायुक्त ने झंडी दिखाकर शोभा यात्रा को किया रवाना

-हजारो कृष्ण भक्तों ने जय श्री कृष्णा के नारे लगाते हुए पंचकूला को बनाया गीतामयी

For Detailed

पंचकूला, 11 दिसंबर- तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती के उपलक्ष्य में आज पंचकूला सेक्टर-2 के मंदिर से जिला प्रशासन व श्री कृष्ण कृपा परिवार द्वारा आयोजित भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। 

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने शोभा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। 

इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव भी उपस्थित थी। 

उपायुक्त ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने धर्म की जीत के लिए अधर्मियों का नाश कर विजय पायी। उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा पंचकूला के सेक्टर-2 मंदिर से शुरू होकर सेक्टर-4, 11, 10, 9 व सेक्टर 8 से होती हुई गीता चैक पर सम्पन्न हुई। पूरा पंचकूला गीता के श्लोकाच्चरण और श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गीतामयी हो गया। सेक्टर निवासी जय श्री कृष्णा के नारे लगाते, भजन गाते हुए माथे पर श्री कृष्णा को तिलक लगाकर शोभायात्रा के पीछे पीछे चल रहे थे। गीता चौक पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव ने यात्रा के नोडल अधिकारी एसडीएम गौरव चौहान, एसडीएम कालका राजेश पुनिया व नगराधीश विश्वनाथ ने गीता चौक पर यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन व श्री कृष्ण कृपा परिवार ने जिलावासियों को हजारो की संख्या में गीता की छोटी प्रतियां, गीता सार पर आधारित पुस्तक वितरित की और गीता के श्लोको के कार्ड वितरित किए। 

उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा में श्री कृष्ण-राधा की रथ पालकी व कलाकारों ने अपनी कलाओं के जौहर दिखाए। हजारों श्री कृष्ण भक्त भजन गाते हुए इस यात्रा में अपनी उपस्थित दर्ज करवायी और जिले को गीतामयी बना दिया। इस अवसर पर गीता जयंती समारोह पर गीता चौक पर आरती गाकर गीता जयंती समारोह संपन्न हुआ।

इस अवसर पर श्री कृष्ण कृपा परिवार के सदस्यों में राकेश गोयल, धर्मपाल सिंगला, दीपक लूथरा, वृषभान गर्ग, विकी जिंदल, रिम्पी, प्रवीण, मुकेश बंसल, विनीत जैन, विकास गोयल, नरेश सिंगला, मक्खन, दिनेश गुप्ता,  श्यामलाल बंसल व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे

https://propertyliquid.com

h

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

*पंचकूला जिला न्यायालय परिसर में पीड़ित देखभाल एवं सहायता केंद्र की स्थापना*

For Detailed

पंचकूला, 11 दिसम्बर – जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचकूला अध्यक्ष श्री वीपी सिरोही के मार्गदर्शन में एडीआर केंद्र, जिला न्यायालय परिसर, पंचकूला में पीड़ित देखभाल एवं सहायता केंद्र की स्थापना करके अपराध के पीड़ितों को सहायता प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस पहल का उद्देश्य एकीकृत दृष्टिकोण के माध्यम से अपराध पीड़ितों को व्यापक राहत और सहायता प्रदान करना है।

केंद्र की स्थापना की घोषणा करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और डीएलएसए पंचकूला नोडल अधिकारी श्री अजय कुमार घनघस ने बताया कि केंद्र में पीड़ित-केंद्रित सेवाओं का समर्थन और सुविधा प्रदान करने के लिए एक समर्पित पीड़ित सहायता बल का गठन किया गया है। इस बल में कुशल पेशेवरों, अधिवक्ताओं और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों की एक टीम शामिल है जो अपराध पीड़ितों की जरूरतों को प्रभावी ढंग से संबोधित करने के लिए मिलकर काम करेंगे।

पीड़ित सहायता बल में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला श्री अजय कुमार घनघस को नोडल अधिकारी, पैनल अधिवक्ता आकांक्षा यादव, श्री योगेंद्र यादव, पैरा लीगल वालंटियर (पीएलवी) श्री पवन राणा, संतोष को सदस्य’ डीएलएसए पंचकूला पैनल के परामर्शदाता के तौर पर नरेंद्र सिंह एनजीओ मानवाधिकार संगठन के प्रतिनिधि (पंजीकृत) और सुनीता चोकन उप-निरीक्षक, विशेष पुलिस अधिकारी (डीसीपी पंचकूला द्वारा नामित) और संरक्षण अधिकारी, जिला पंचकूला को शामिल किया गया।

उन्होंने बताया कि केंद्र का उद्देश्य पीड़ित देखभाल एवं सहायता केंद्र की स्थापना अपराध पीड़ितों के लिए सहायक वातावरण प्रदान करने की डीएलएसए की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पीड़ितों को कानूनी सहायता, परामर्श और सुरक्षा के रूप में तत्काल सहायता प्राप्त करना। निर्बाध सहायता के लिए पुलिस, गैर सरकारी संगठनों, सुरक्षा अधिकारियों और अन्य हितधारकों के साथ सहयोग करना और नोडल अधिकारी द्वारा साप्ताहिक समीक्षा के माध्यम से प्रत्येक मामले की प्रगति की निगरानी करना शामिल रहेगा।

https://propertyliquid.com