IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधिवत रूप से 37वें  बसंत उत्सव  का किया शुभारंभ

पंचकूला के सेक्टर पांच स्थित टाउन पार्क में दो दिन चलेगा कार्यक्रम

इस बार पंचकूला मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा किया गया है बसंत उत्सव का आयोजन

भारत दुनिया का ऐसा देश है जिसमें अनेक ऋतुओं का संगम – मुख्यमंत्री

For Detailed

पंचकूला, 8 मार्च  – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला के सेक्टर पांच स्थित टाउन पार्क में आज विधिवत रूप से 37वें  बसंत उत्सव  का शुभारंभ किया। इस दो दिवसीय बसंत उत्सव का आयोजन पंचकूला मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा किया जा रहा है।  

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थितजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत दुनिया का ऐसा देश है जिसमें अनेक ऋतुओं का संगम है और हर ऋतु का अपना महत्व है।  यहाँ प्रत्येक ऋतु के आगमन पर कोई ना कोई पर्व मनाया जाता है। इसी कड़ी में बसंत के आगमन पर आज यहाँ 37वें बसंत उत्सव का आयोजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला शिवालिक की तलहटी  और माता मनसा देवी के चरणों में बसा आधुनिक शहर है।  प्राकृतिक सुंदरता और सुव्यवस्थित विकास के लिए पंचकूला शहर जाना जाता है।   यहां पर आधुनिकता और परंपरा का अंगूठा संगम देखने को मिलता है।  उन्होंने कहा कि इस बार बसंत उत्सव में प्रकृति की अनुपम छटा हर तरफ दिखाई दे रही है।  यहाँ पर फूलों को देखकर लगता है कि प्रकृति खुशी से झूम रही है और बसंत उत्सव में नव ऊर्जा का संचार महसूस हो रहा है।  आज का यह आयोजन सभी के जीवन में नई उमंग लेकर आया है।

इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री ने विशेषतौर पर पंचकूला मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी लगातार मेहनत से इस बसंत उत्सव का सफल आयोजन संभव हुआ है।  

श्री नायब सिंह सैनी ने फेस्टिवल में फूलों की विभिन्न किस्मों का अवलोकन करने के साथ-साथ पौधारोपण भी किया।  उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल में स्कूली बच्चों द्वारा  पेंटिंग,  फैंसी ड्रेस, रंगोली, चित्रकला, लोक नृत्य, लोक कलाकारों की प्रस्तुति सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।  

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर रहे नागरिकों को सम्मानित भी किया।  राउंड अबाउट के रखरखाव केटेगरी में चंडीमंदिर कैंट स्थित वेस्टर्न कमांड हेडक्वार्टर्स के वेलनेस सेंटर को सम्मानित किया गया।  इसी प्रकार,  गार्डन इन स्कूल कैंपस  प्राइमरी (जूनियर विंग) में सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर – 2 पंचकूला और गार्डन इन स्कूल कैंपस सेकेंडरी विंग केटेगरी में सेक्टर 20 स्थित द गुरुकुल को पुरस्कृत किया।  

कार्यक्रम में नगर एवं ग्राम योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अपूर्व कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए बसंत उत्सव के आयोजन बारे जानकारी दी।  

पंचकूला मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री के. मकरंद पांडुरंग ने बताया कि दो दिन तक चलने वाले बसंत उत्सव में पुष्प सज्जा, कट फ्लावर, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला, पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता, फेस पेंटिंग और टैटू प्रतियोगिता, पर्यावरण क्विज, मेहंदी प्रतियोगिता एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।  इसके अतिरिक्त  हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें कई प्रसिद्ध हास्य कवि लोगों का  भरपूर मनोरंजन करवाएंगे।  इसी प्रकार 9 मार्च को युगल डांस प्रतियोगिता, बेबी शो, सेल्फी प्रतियोगिता, सोलो गायन प्रतियोगिता, लोक नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा जिसका जिला के सभी नागरिक भरपूर आनंद उठा सकेंगे।

बसंत उत्सव में कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल, सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

वसंत महोत्सव में होटल अवा की शानदार सफलता

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की एक सुंदर छवि उकेरी

पंचकूला 8 मार्च –

For Detailed

चंडीगढ़ के होटल अवा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वसंत महोत्सव पंचकूला में फूड कार्विंग श्रेणी में प्रथम पुरस्कार जीता।
इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखकर प्रसन्नता जताई

इस प्रतियोगिता के लिए होटल अवा द्वारा “ग्रीन हरियाणा” थीम पर आधारित एक उत्कृष्ट टीम बनाई गई। इस टीम ने अपने कौशल और रचनात्मकता से एक अद्भुत नक्काशी प्रस्तुत की, जिसमें मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की एक सुंदर छवि उकेरी गई। इस कलाकृति को बनाने में लगभग तीन घंटे का समय लगा।

होटल अवा के कार्यकारी शेफ श्री अनिल सिंह चौहान ने बताया कि इस विशेष नक्काशी को शेफ साहिल कुमार कनौजिया ने बहुत धैर्य और कौशल के साथ तैयार किया है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने इस कलाकृति की प्रशंसा की और इसे एक अनूठी कृति बताया।

यह होटल अवा के लिए गर्व का क्षण है, जिसने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतकर अपनी उत्कृष्टता और रचनात्मकता का परिचय दिया है।

https://propertyliquid.com

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

एसडीएम ने जिला के 4 परिवारों की समाधान शिविर में सुनी समस्याएं

जिलावासियों की समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के दिए निर्देश

पंचकूला, 6 मार्च

For Detailed


एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने आज लघु सचिवालय के सभागार में सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में जिला के 4 परिवारों की समस्याएं सुनी और  संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

श्री कटारिया ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर  आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिला  की जनता की समस्याओं का मौके पर व जल्द से जल्द समाधान करना हैं।
एसडीएम ने अधिकारियों को कहा कि हम सभी यहां जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए एकत्रित हुए है। उन्होने निर्देश दिए कि जिले की जनता को बार बार अपने कार्यो के लिए चक्कर न काटने पडें। उन्होंने सभी अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगांेें की समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए।

श्री कटारियां ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करवाने की अपील की।

इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

*एनआईए  में योग हॉल और एंटी-ओबेसिटी शिविर आयोजित* 

*स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम* 

For Detailed

पंचकूला 5 मार्च – राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान  में योग हॉल और एंटी-ओबेसिटी शिविर का आयोजन किया गया। यह पहल समग्र स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 

इस शुभारंभ  अवसर पर प्रो. सतीश गंधर्व, डीन इंचार्ज, डॉ. गौरव कुमार गर्ग, डीएमएस, और प्रो. प्रह्लाद रघु, प्रोफेसर, शरीर रचना विभाग  शामिल हुए जिसमें संकाय सदस्य , छात्र और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

शिविर में डॉ. पूजा हसन, सहायक प्रोफेसर, स्वास्थ वृत्त एवं योग विभाग ने विस्तार से विचार व्यक्त किए। उन्होंने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखने का एक प्रभावी साधन बताया। 

 उन्होंने मोटापे की बढ़ती समस्या को एक गंभीर स्वास्थ्य चुनौती बताते हुए इस पर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत स्तर से लेकर सामुदायिक और संपूर्ण स्वास्थ्य प्रणाली तक, सभी को इस समस्या के समाधान के लिए एक निवारक और सक्रिय दृष्टिकोण अपनाना आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि यह पहल एनआईए पंचकूला की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो आयुर्वेद और योग आधारित स्वास्थ्य समाधान को प्रोत्साहित कर लोगों को स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है।

https://propertyliquid.com

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

*कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 7 मार्च को कार्यालय पंचकूला में की जाएगी*

For Detailed

पंचकूला, 5 मार्च –  उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला, के  कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 7 मार्च (शुक्रवार) को सुबह 11 से  4 बजे तक कॉरपोरेट उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच (सी.जी.आर.एफ.) के कार्यालय फ्लेट नंबर- 520, पॉवर कॉलोनी, पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।

बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की  सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं  की जाएगी।

सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए  इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

*8 व 9 मार्च को यवनिका गार्डन में होगा वसंत उत्सव का आयोजन- उपायुक्त मोनिका गुप्ता*

*हास्य कवि सम्मेलन का भी किया जाएगा आयोजन*

For Detailed

पंचकूला 5 मार्च – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यवनिका गार्डन में 8 व 9 मार्च को वसंत उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। लगातार दो दिन तक चलने वाले इस उत्सव में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगीं। 

उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरणा द्वारा आयोजित इस जिला स्तरीय वसंत उत्सव का 8 मार्च को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी शुभारम्भ करेंगे। इसके अलावा 9 मार्च हरियाणा के मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण करेंगे। 

उपायुक्त ने बताया कि 8 मार्च को पुष्प सज्जा, कट फ्लावर, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला पाॅट पेंटिंग प्र्रतियोगिता, फेस पेंटिंग और टैटू प्रतियोगिता, पर्यावरण क्विज, मेहंदी प्रतियोगिता एवं फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 8 मार्च को ही हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें कई प्रसिद्व हास्य कवि लोगों को भरपूर मनोरंजन करवाएगें। 

उन्होंने बताया कि सी प्रकार 9 मार्च को युगल डांस प्रतियोगिता, बेबी शो, सेल्फी प्रतियोगिता, सोलो गायन प्रतियोगिता, लोक नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वसंत उत्सव में पतंग उडाने की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा जिसका जिला के नागरिक भरपूर लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि हैल्दी बेबी शौ में भाग लेे के लिए 8 मार्च सांय 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। 

उपायुक्त ने बतया कि वसंत उत्सव के दौरान प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रविष्टि फार्म और स्टाल की बुकिंग के लिए टाउन पार्क सेक्टर 5 में पीएमडीए के स्टाल से सम्पर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

*एसडीएम ने किया बरवाला स्कूूल में चल रही परीक्षा का औचक निरीक्षण*

For Detailed

पंचकूला 5 मार्च – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं की वार्षिक परीक्षा का कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला में एसडीएम पंचकूला की फ्लाईंग ने औचक निरीक्षण किया। 

एसडीएम चन्द्रकांत कटारिया ने बताया कि कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला में कक्षा दसवीं की वार्षिक परीक्षाएं सुचारू ढंग से चल रही थी। इसके लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट भी लगाए गए थे। इसके अलावा बाह्य हस्तपेक्ष रोकने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस की डयूटी लगाई थी। उन्होंने बताया कि वार्षिक परीक्षा सुचारू ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं और ग्राम पंचायतों का भी भरपूर सहयोग लिया जा रहा है। 

एसडीएम ने बताया कि बरवाला में कुल 100 विद्यार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षा केन्द्र बनाया गया है जिसमें 99 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे थे और एक विद्यार्थी अनुपस्थित पाया गया। उन्होंने बताया कि जिला में गठित फ्लाईग स्कवेड लगातार वार्षिक परीक्षाओं की मोनिटरिंग एवं निगरानी कर रही है।

https://propertyliquid.com

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

‘काव्य कदम’ द्वारा अम्बेडकर भवन पंचकूला में कवि संगम का आयोजन

For Detailed

पंचकूला 4 मार्च   – साहित्यिक संस्था ‘काव्य कदम’, भारत रत्न डॉ. बी. आर. अम्बेडकर महासभा, पंचकूला  द्वारा संयुक्त रूप से ‘काव्य संगम’ का आयोजन किया गया।  कवि राज गुणपाल ‘बालकिया’ द्वारा बखूबी मंच संचालन किया गया। मुख्य अतिथि आर. पी. साहनी पूर्व मुख्य महाप्रबंधक, हैफेड ने दीप प्रज्वलन कर कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया।

सरदार हरपाल सिंह, सुरेंद्र कुमार जाटव, दया किशन सभरवाल, महासभा के प्रधान सुरेश मोरका, गुरु रविदास सभा, सेक्टर 15, पंचकूला के प्रधान कृष्ण कुमार तथा भारत रत्न डॉ. बी. आर. अंबेडकर सभा, जीरकपुर के प्रधान जयबीर सिंह रंगा, मदनलाल चोपड़ा, तेजपाल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

श्री साहनी ने अपने व्याख्यान में सभी कवियों के उम्दा काव्य पाठ की प्रशंसा करते हुए  कहा कि कवियों में वर्तमान परिवेश के अनुसार समाज को आईना दिखाने का बेहतर साहस करते है अतः उभरते कवियों और शायरों को मंच प्रदान कर पर्याप्त अवसर प्रदान करने चाहिएं। उन्होंने निकट भविष्य में एक राष्ट्रीय स्तर का मुशायरा भी पंचकूला में आयोजित करवाने का आह्वान किया।

चंडीगढ़ के सर्वेश ‘शायर’ ने अपनी ग़ज़ल ‘पानी है सामने पर अब प्यास वो नहीं है’ सुनाया।

 ग़ज़लकार राजन तेजी ‘सुदामा’ ने ‘अभी हमको सूरज उगाने बहुत हैं, चमन में परिंदे उड़ाने बहुत हैं’ ग़ज़ल गाकर समां बांध दिया।
‘काव्य कदम’ के अध्यक्ष बलवान सिंह ‘मानव’ ने अपनी रचना ‘ऐसा मैं कोई गीत लिखूं, प्रेम पर संगीत लिखूं’ सुनाकर सबको मोह लिया। राम कुमार वर्मा ‘राम’ अपनी ग़ज़ल ‘मेरी ज़िंदगी में रब का फ़ज़ल हो तुम, चल रहा हूं मैं और मजल हो तुम’ कही। सीमा चहल ‘पुष्प’ ने अच्छी रचना ‘आखिर क्यों नहीं लिख पाती हूं मैं सुंदर कविताएं, क्यों नहीं कर पाती हूं ने सुंदर उपमाएं’ सुनाई। अनीता नरवाल ने खूबसूरत ग़ज़ल ‘ना ढूंढो कभी भी खुदा को किसी में, कमी बक्शी है उस खुदा ने सभी में’ सुनाकर खूब वाहवाही लूटी।

प्रो. जसवंत सिंह ‘जस्सू’ ने ‘सुन, चलो एक काम कर लें, हम एक दूसरे को याद कर लें’ प्रस्तुत की। ऋषि राज ‘ऋषि’ ने पंजाबी हास्य कविता ’गए सी व्याह विच शिखर दोपहर सी, भिड़ी जीही जगह उत्तों गर्मी दा कहर सी’ सुनाकर महफिल खुशनुमा कर दी। अंजू बरबड़ ने हरियाणवी कविता ‘भाब्बी सै मेरी तीन, खाट्टी अर नमकीन’ सुनाकर सबको हंसा दिया।

शशि जरोदिया ने अपनी रचना ‘जज़्बा-ए-दिल को कभी अमल में लाओ तो सही’ पेश की। उन्होंने ‘जज्बा ए दिल को अमल में कभी लो तो सही, अपनी मंजिल की तरफ पांव बढ़ाओ तो सही।  सोहन लाल रंगा ने वंचित महरूम को इंगित अपनी कविता ‘कलम की ताकत पहचानने लगा है।

संदीप भगवाड़िया ‘संवेदी’ ने ‘पिता खुला आसमान है तकलीफों से बचने का मकान है’ सुनाई। विशु ने ग़ज़ल ‘करना मगर तरस करके प्यार न करना’ सुनाई। कुमार सतीश ने ग्राम्य जीवन पर ‘जब मैं छोटा होता था, मेरे गांव का माहौल ऐसा होता था’ कविता सुना पुराने समय का ग्रामीण परिवेश चित्रित किया।
मनोज ने दृष्टिहीन व्यक्तियों की समस्याओं को अपने काव्य पाठ में मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया। बाल कवि विजय रंगा ने भी कविता के माध्यम से अपने मनोद्गार प्रकट किये। जगत पाल  कुछ बातों को राज रहने दो
सामने वाला उकसाएगा जो कहे उसे कहने दो…’
कीर्ति विद्रोही सामाजिक व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए काव्य पाठ किया, ‘वह जहां भी जाता है मंदिर बनवाता है,
आशा रानी ने बाबासाहेब के योगदान को कविता के माध्यम से प्रकट किया   ’14 अप्रैल को जन्मा वीर एक महान रचा इतिहास जिसने बना भारत का संविधान’।

 ममता ग्रोवर महिला सशक्तिकरण अपनी कविता प्रस्तुत की ‘वीरांगना, मातृशक्ति, मरदानी जैसे शब्दों से अलंकृत करना मुझ नारी को भले ही छोड़ दो , उन्मुक्त गगन में समानता के पर दे दो फिर चाहे मुझ नारी को नारी ही रहने दो’ ।
महासभा के प्रधान सुरेश मोरका ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।

https://propertyliquid.com

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

स्वयं सेवकों में आत्मविश्वास, राष्ट्रीय एवं भाईचारे की भावना, सामूहिक सेवा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, कौशल विकास को बढ़ावा देना उद्देश्य

For Detailed

पंचकूला 4 मार्च –  राष्ट्रीय स्वयं  सेवा योजना का एक अभिन्न अंग है। इस शिविर का उद्देश्य युवाओं को सामुदायिक सेवा का अनुभव देना होता है। इससे उनमें व्यक्तित्व का विकास होता है।

 श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर  09 मार्च 2025 तक आयोजित किया जा रहा  है। रविदास धर्मशाला, पिंजोर में आयोजित  इस शिविर का उद्देश्य स्वयंसेवकों में आत्मविश्वास, राष्ट्रीय भावना, भाईचारे की भावना, सामूहिक सेवा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, कौशल विकास इत्यादि को प्रोत्साहित करना है।

यह शिविर महाविद्यालय के कार्य प्रभारी डॉ. सरिता एवं प्रोफेसर सोनू के नेतृत्व मे आयोजित किया गया है जिसमे कुल 100 स्वयंसेवकों मे भाग लिया है।

 सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने किया। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. गुलशन कुमार ने मुख्य अतिथि को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। द्वीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात् सभी स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना का गीत गया।

 श्री प्रदीप कुमार ने  स्वयंसेवकों को मुख्या वक्ता डॉ. कुलदीप चंद सभी का परिचय करवाया और उनके जीवन की कुछ विशिष्ट घटनाओ से अवगत करवाया। इसके पश्चात् राष्ट्रीय भावना पर केंद्रित एक नृत्य स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत किया गया।

 मुख्य वक्ता डॉ.कुलदीप चंद अग्निहोत्री  ने स्वयंसेवकों के साथ अपने कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा की। उन्होंने स्वयंसेवकों को ‘सेवा ‘ का सही अर्थ  और निस्वार्थ सेवा की भावना से सबको अवगत करवाया। उन्होंने राष्ट्र की भावना पर भी अपने विचार  साँझा किये।

उन्होंने बताया की राष्ट्र के प्रति  प्रेम और भावना कभी ख़त्म नहीं होती है। राष्ट्र के प्रति हमारा प्रेम और सेवा निस्वार्थ है। उनके शब्दों से सभी स्वयंसेवकों मे उनमेंआत्म विश्वाश एवं उत्साह प्रवाहित हुआ। उनके इन अनमोल शब्दों के लिए सभी स्वयंसेवक उनके दिल से आभारी है।

दोपहर के भोजन के पश्चात्  असिस्टेंट प्रोफेसर सविता के नेतृत्व में दो मुख्य गतिविधियां हुई। यह गतिविधियां स्वयंसेवकों के एक दूसरे से परिचय पर केंद्रित रही। सभी ने इन गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया। इस गतिविधि मे मुख्य रूप से सभी के नाम को पहचानना एवं सभी से मैत्रीपूर्ण व्यवहार के विषय मे बताया गया। इस गतिविधि के पश्चात् सभी स्वयंसेवकों मे आपसी सहयोग और मेल जोल और भी ज्यादा बढ़ गया।

डॉ सरिता ने  स्वयंसेवकों को समूह मे विभाजित कर अगले दिन के कार्यों से बारे अवगत करवाया। सभी स्वयंसेवकों को उनके कार्य सोंपे गए। शाम को एक सांस्कृतिक गतिविधि के साथ शिविर के प्रथम दिन की गतिविधियों का समापन हुआ।

https://propertyliquid.com

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

विश्व मोटापा दिवस 2025: स्वास्थ्य सुधार के लिए प्रणालीगत परिवर्तन की आवश्यकता

For Detailed

पंचकूला, 3 मार्च – हर साल 4 मार्च को मनाया जाने वाला विश्व मोटापा दिवस मोटापे की जटिल चुनौतियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसके रोकथाम व प्रबंधन के व्यावहारिक समाधान को बढ़ावा देने का एक वैश्विक अभियान है। विश्व मोटापा दिवस 2025 की थीम “परिवर्तनकारी प्रणाली, स्वस्थ जीवन” (Changing Systems, Healthier Lives) है। यह थीम इस बात पर जोर देती है कि मोटापे का समाधान केवल व्यक्तिगत आदतों में बदलाव तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि इसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं, सरकारी नीतियों, खाद्य वातावरण, मीडिया की भूमिका और कार्यस्थल की संस्कृति जैसे व्यापक प्रणालियों में भी सुधार आवश्यक है। इन कारकों को संबोधित करके, यह अभियान उन परिस्थितियों को बदलने पर केंद्रित है जो स्वस्थ जीवनशैली अपनाने में बाधा डालती हैं।

मोटापा एक जटिल स्वास्थ्य स्थिति है, जो शरीर में अत्यधिक वसा के संचय के कारण उत्पन्न होती है। आमतौर पर, इसे बॉडी मास इंडेक्स (BMI) द्वारा मापा जाता है, जिसमें 30 या उससे अधिक BMI को मोटापा की श्रेणी में रखा जाता है। हालांकि, हाल के शोध बताते हैं कि BMI अकेले किसी व्यक्ति की सेहत का पूरा आकलन नहीं कर सकता, इसलिए कमर की माप, शरीर में वसा प्रतिशत और अन्य कारकों को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए।

अत्यधिक वजन और मोटापे से गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, जिनमें प्रमुख रूप से टाइप-2 डायबिटीज, हृदय रोग, स्ट्रोक और कुछ प्रकार के कैंसर शामिल हैं। मोटापे के कारण स्लीप एपनिया, जोड़ों में दर्द (ऑस्टियोआर्थराइटिस), उच्च रक्तचाप और मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं जैसे तनाव और अवसाद भी हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त, पेट के आसपास जमा अतिरिक्त वसा मेटाबॉलिक सिंड्रोम के जोखिम को बढ़ा सकता है, जिससे हृदय संबंधी रोगों की संभावना अधिक हो जाती है।

मोटापे की समस्या से निपटने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है, जिसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य नीतियों में सुधार, सामुदायिक समर्थन, और व्यक्तिगत प्रयासों को शामिल किया जाना चाहिए। संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने को बढ़ावा देना अत्यंत आवश्यक है। साथ ही, सरकारों और संगठनों को स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता बढ़ाने, स्वस्थ खाद्य पदार्थों की पहुंच आसान बनाने और जागरूकता अभियानों को मजबूत करने की दिशा में काम करना चाहिए।

विश्व मोटापा दिवस (4 मार्च) के संदर्भ में, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकुला (NIA) 4 से 13 मार्च तक 10 दिवसीय मोटापा निवारण शिविर का आयोजन कर रहा है। इस शिविर में मुफ्त सुविधाएँ जैसे आहार और जीवनशैली योजना, लिपिड प्रोफाइल विश्लेषण, पंचकर्म चिकित्सा, और व्यक्तिगत रूप से निर्धारित औषधि उपचार उपलब्ध कराए जाएंगे। संस्थान इसके माध्यम से जनता से अनुरोध करता हैं कि वे इस शिविर का अधिकतम लाभ उठाएँ और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित हों।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (आयुष मंत्रालय, भारत सरकार), सेक्टर 5-डी, एमडीसी, पंचकुला इस विश्व मोटापा दिवस पर, आइए हम सभी स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और अपने आसपास की प्रणालियों को सुधारने के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लें ताकि हम सभी के लिए एक स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित कर सकें।

https://propertyliquid.com