MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

स्वयं सेवकों में आत्मविश्वास, राष्ट्रीय एवं भाईचारे की भावना, सामूहिक सेवा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, कौशल विकास को बढ़ावा देना उद्देश्य

For Detailed

पंचकूला 4 मार्च –  राष्ट्रीय स्वयं  सेवा योजना का एक अभिन्न अंग है। इस शिविर का उद्देश्य युवाओं को सामुदायिक सेवा का अनुभव देना होता है। इससे उनमें व्यक्तित्व का विकास होता है।

 श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर  09 मार्च 2025 तक आयोजित किया जा रहा  है। रविदास धर्मशाला, पिंजोर में आयोजित  इस शिविर का उद्देश्य स्वयंसेवकों में आत्मविश्वास, राष्ट्रीय भावना, भाईचारे की भावना, सामूहिक सेवा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, कौशल विकास इत्यादि को प्रोत्साहित करना है।

यह शिविर महाविद्यालय के कार्य प्रभारी डॉ. सरिता एवं प्रोफेसर सोनू के नेतृत्व मे आयोजित किया गया है जिसमे कुल 100 स्वयंसेवकों मे भाग लिया है।

 सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने किया। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. गुलशन कुमार ने मुख्य अतिथि को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। द्वीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात् सभी स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना का गीत गया।

 श्री प्रदीप कुमार ने  स्वयंसेवकों को मुख्या वक्ता डॉ. कुलदीप चंद सभी का परिचय करवाया और उनके जीवन की कुछ विशिष्ट घटनाओ से अवगत करवाया। इसके पश्चात् राष्ट्रीय भावना पर केंद्रित एक नृत्य स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत किया गया।

 मुख्य वक्ता डॉ.कुलदीप चंद अग्निहोत्री  ने स्वयंसेवकों के साथ अपने कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा की। उन्होंने स्वयंसेवकों को ‘सेवा ‘ का सही अर्थ  और निस्वार्थ सेवा की भावना से सबको अवगत करवाया। उन्होंने राष्ट्र की भावना पर भी अपने विचार  साँझा किये।

उन्होंने बताया की राष्ट्र के प्रति  प्रेम और भावना कभी ख़त्म नहीं होती है। राष्ट्र के प्रति हमारा प्रेम और सेवा निस्वार्थ है। उनके शब्दों से सभी स्वयंसेवकों मे उनमेंआत्म विश्वाश एवं उत्साह प्रवाहित हुआ। उनके इन अनमोल शब्दों के लिए सभी स्वयंसेवक उनके दिल से आभारी है।

दोपहर के भोजन के पश्चात्  असिस्टेंट प्रोफेसर सविता के नेतृत्व में दो मुख्य गतिविधियां हुई। यह गतिविधियां स्वयंसेवकों के एक दूसरे से परिचय पर केंद्रित रही। सभी ने इन गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया। इस गतिविधि मे मुख्य रूप से सभी के नाम को पहचानना एवं सभी से मैत्रीपूर्ण व्यवहार के विषय मे बताया गया। इस गतिविधि के पश्चात् सभी स्वयंसेवकों मे आपसी सहयोग और मेल जोल और भी ज्यादा बढ़ गया।

डॉ सरिता ने  स्वयंसेवकों को समूह मे विभाजित कर अगले दिन के कार्यों से बारे अवगत करवाया। सभी स्वयंसेवकों को उनके कार्य सोंपे गए। शाम को एक सांस्कृतिक गतिविधि के साथ शिविर के प्रथम दिन की गतिविधियों का समापन हुआ।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

विश्व मोटापा दिवस 2025: स्वास्थ्य सुधार के लिए प्रणालीगत परिवर्तन की आवश्यकता

For Detailed

पंचकूला, 3 मार्च – हर साल 4 मार्च को मनाया जाने वाला विश्व मोटापा दिवस मोटापे की जटिल चुनौतियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसके रोकथाम व प्रबंधन के व्यावहारिक समाधान को बढ़ावा देने का एक वैश्विक अभियान है। विश्व मोटापा दिवस 2025 की थीम “परिवर्तनकारी प्रणाली, स्वस्थ जीवन” (Changing Systems, Healthier Lives) है। यह थीम इस बात पर जोर देती है कि मोटापे का समाधान केवल व्यक्तिगत आदतों में बदलाव तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि इसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं, सरकारी नीतियों, खाद्य वातावरण, मीडिया की भूमिका और कार्यस्थल की संस्कृति जैसे व्यापक प्रणालियों में भी सुधार आवश्यक है। इन कारकों को संबोधित करके, यह अभियान उन परिस्थितियों को बदलने पर केंद्रित है जो स्वस्थ जीवनशैली अपनाने में बाधा डालती हैं।

मोटापा एक जटिल स्वास्थ्य स्थिति है, जो शरीर में अत्यधिक वसा के संचय के कारण उत्पन्न होती है। आमतौर पर, इसे बॉडी मास इंडेक्स (BMI) द्वारा मापा जाता है, जिसमें 30 या उससे अधिक BMI को मोटापा की श्रेणी में रखा जाता है। हालांकि, हाल के शोध बताते हैं कि BMI अकेले किसी व्यक्ति की सेहत का पूरा आकलन नहीं कर सकता, इसलिए कमर की माप, शरीर में वसा प्रतिशत और अन्य कारकों को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए।

अत्यधिक वजन और मोटापे से गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, जिनमें प्रमुख रूप से टाइप-2 डायबिटीज, हृदय रोग, स्ट्रोक और कुछ प्रकार के कैंसर शामिल हैं। मोटापे के कारण स्लीप एपनिया, जोड़ों में दर्द (ऑस्टियोआर्थराइटिस), उच्च रक्तचाप और मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं जैसे तनाव और अवसाद भी हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त, पेट के आसपास जमा अतिरिक्त वसा मेटाबॉलिक सिंड्रोम के जोखिम को बढ़ा सकता है, जिससे हृदय संबंधी रोगों की संभावना अधिक हो जाती है।

मोटापे की समस्या से निपटने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है, जिसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य नीतियों में सुधार, सामुदायिक समर्थन, और व्यक्तिगत प्रयासों को शामिल किया जाना चाहिए। संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने को बढ़ावा देना अत्यंत आवश्यक है। साथ ही, सरकारों और संगठनों को स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता बढ़ाने, स्वस्थ खाद्य पदार्थों की पहुंच आसान बनाने और जागरूकता अभियानों को मजबूत करने की दिशा में काम करना चाहिए।

विश्व मोटापा दिवस (4 मार्च) के संदर्भ में, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकुला (NIA) 4 से 13 मार्च तक 10 दिवसीय मोटापा निवारण शिविर का आयोजन कर रहा है। इस शिविर में मुफ्त सुविधाएँ जैसे आहार और जीवनशैली योजना, लिपिड प्रोफाइल विश्लेषण, पंचकर्म चिकित्सा, और व्यक्तिगत रूप से निर्धारित औषधि उपचार उपलब्ध कराए जाएंगे। संस्थान इसके माध्यम से जनता से अनुरोध करता हैं कि वे इस शिविर का अधिकतम लाभ उठाएँ और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित हों।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (आयुष मंत्रालय, भारत सरकार), सेक्टर 5-डी, एमडीसी, पंचकुला इस विश्व मोटापा दिवस पर, आइए हम सभी स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और अपने आसपास की प्रणालियों को सुधारने के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लें ताकि हम सभी के लिए एक स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित कर सकें।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

हरियाणा  देश का जीएसटी संग्रह वाला बना पांचवां राज्य

मुख्यमंत्री हरियाणा ने जीएसटी चोरी को रोकने और हरियाणा को नंबर वन राज्य बनाने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 3 मार्च- एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर हरियाणा श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जीए

सटी संग्रह करने में हरियाणा ने अभूतपूर्व तरक्की की है, उन्होंने बताया कि जीएसटी कलेक्ट करने में हरियाणा देश का पांचवां राज्य बन गया है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा के  मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी  ने  उत्पाद शुल्क एवं कराधान विभाग द्वारा उच्च जीएसटी संग्रह की सराहना की और जीएसटी चोरी को रोकने के लिए और बेहतर उपाय कर हरियाणा को नंबर वन राज्य बनाने के निर्देश दिए।


उन्होंने बताया कि फरवरी, 2025 के महीने में देश में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 1,83,646 करोड़ रुपये जो पिछले साल के इसी महीने के जीएसटी राजस्व से 9.1 प्रतिशत अधिक है, फरवरी 2025 में हरियाणा में सकल जीएसटी संग्रह रुपये के मुकाबले 9,925 करोड़ रुपये। फरवरी 2024 में 8,269 करोड़ रुपये 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है और राष्ट्रीय विकास औसत 10 प्रतिशत से दोगुना है।उन्होंने बताया कि जनवरी, 2025 भी जीएसटी संग्रह में हरियाणा महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु के साथ देश के शीर्ष 5 राज्यों में शामिल हो गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में जीएसटी के तहत 5,59,091 पंजीकृत करदाता हैं और कुल रु. फरवरी 2025 तक इस वित्तीय वर्ष में 1.08 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह किया गया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 की इसी अवधि की तुलना में 16.4 प्रतिशत की समग्र वृद्धि दर्ज करता है, और राष्ट्रीय औसत 10.1 प्रतिशत से काफी अधिक है। पड़ोसी राज्यों के लिए साल-दर-साल वृद्धि इस प्रकार है- पंजाब (11.7 प्रतिशत ), हिमाचल प्रदेश (4.6 प्रतिशत ), जम्मू और कश्मीर (7.8 प्रतिशत ), दिल्ली (16.9 प्रतिशत ), राजस्थान (8.6 प्रतिशत ) और उत्तर प्रदेश (10.4 प्रतिशत )।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

शिकायत निवारण मंच 4 मार्च को करेगा पंचकूला के बिजली उपभोक्ताओं की सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 3 मार्च – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही दिनांक 04 मार्च (मंगलवार) को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।

मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

श्री माता मनसा देवी पर चोला अर्पित करने की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया 10 मार्च से होगी शुरू

For Detailed

पंचकूला, 3 मार्च – श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मंदिरों में चोला अर्पित करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च से 30 अप्रैल के दौरान चोला अर्पित करने के लिए 10 मार्च से बुकिंग शुरू की जाएगी।

उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के श्री माता मनसा देवी मुख्य मंदिर, पटियाला मन्दिर व सती मंदिर पंचकूला, श्री काली माता मंदिर कालका व श्री चण्डीमाता मंदिर, चण्डी मंदिर में देवी को चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाईन बुकिंग प्रक्रिया के माध्यम से माता को दिनांक 16 मार्च से 30 अप्रैल की अवधि के दौरान चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाइन बुकिंग 10 अप्रैल प्रातः 10 बजे से “पहले आओ पहले पाओ“ के आधार पर आरम्भ होगी।

उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक श्रदालु लाभ उठाने के लिए पूजास्थल बोर्ड की वैबसाईट www.mansadevi.org.in पर रजिस्ट्रेशन कर प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। इस वैबसाईट के होम पेज पर ही ऑनलाइन चोला बुकिंग लिंक पर जा कर सीधा चोला बुक किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

खेल नीति की बदौलत हरियाणा बड़े-बड़े खेलों की कर रहा मेजबानी – कृष्ण कुमार बेदी

15वीं हॉकी इंडिया सीनियर वूमेन नेशनल चैंपियनशिप 2025 का किया शुभारंभ

For Detailed

पंचकूला 1 मार्च – हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति की बदौलत हरियाणा न केवल बड़े-बड़े खेलों की मेजबानी कर रहा है बल्कि देश एवं विदेश में भी विश्व स्तर पर मेडल जीत कर खेलों में अपनी विशेष पहचान कायम की है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर वूमेन नेशनल चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नीतियों के। सुखद परिणाम आ रहे है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की इस पावन धरा पर आज देश भर की 30 महिलाओं की टीम में भाग ले रही है और यह टूर्नामेंट लगातार 12 मार्च तक चलेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने 15वीं नेशनल सीनियर महिला हॉकी टूर्नामेंट के शुभारंभ की घोषणा की और गुब्बारा हवा में उड़ाकर आगाज किया। उन्होंने इस मैच का देखकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और फेडरेशन और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

उन्होंने पांडिचेरी और जम्मू कश्मीर के बीच मुकाबला भी शुरू करवाया और खिलाड़ियों से परिचय लिया।

इस दौरान फेडरेशन की ओर से पटाखे चलाकर, ढोल नगाड़ों के साथ खेलों की बहुत ही शानदार शुरुआत हुई। हॉकी खेलो के पहले दिन हुए मुकाबले में तेलंगाना ने राजस्थान को तीन – एक से हराया। इसके अलावा उत्तराखंड ने बिहार को 3- 0 दिल्ली ने चंडीगढ़ को 4 – 1, छत्तीसगढ़ ने हिमाचल को पांच – एक , केरल ने गुजरात को 10 – एक तथा आंध्र प्रदेश में अरुणाचल को 9- 0 से हराया।
इस अवसर पर हरियाणा हॉकी फेडरेशन के बलदेव सिंह, मुख्यमंत्री के ओ एस डी पब्लिसिटी गजेन्द्र फोगाट, जनरल सेक्रेट्री सुनील मालिक, इवेंट कोड़ीनेटर पुनीत सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

नकल रहित परीक्षाएं संचालित करवाने के लिए मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

परीक्षाओं की पवित्रता बनाएं रखना और बच्चों का भविष्य सुनिश्चित करना मुख्य उद्देश्य – मोनिका गुप्ता

परीक्षाएं पूर्ण रूप से बाह्य हस्तक्षेप मुक्त होनी चाहिए

For Detailed

पंचकूला 1 मार्च – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जा रही 10वीं 12वीं और डीएलएड की वार्षिक परीक्षाओं को सुचारू ढंग से संपन्न करवाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वो सी के माध्यम से सभी उपायुक्तों एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वी सी के बाद उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि परीक्षा की पवित्रता बनाए रखते हुए और युवाओं का भविष्य बनाने के लिए नकल रहित परीक्षाएं करवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी हर स्तर पर बाह्य हस्तक्षेप मुक्त परीक्षाएं करवाना सुनिश्चित करें इसके लिए हर केंद्र पर सख्त निगरानी रखी जाए और और ज्यादा से ज्यादा पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए।

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी नकल करवाने में संलिप पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र के 100 मीटर के दायरे में कोई भी बाह्य व्यक्ति प्रवेश न करें पुलिस यह पूर्ण रूप से सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने कहा कि जिला में वार्षिक परीक्षाओं को लेकर 24 केंद्र बनाए गए हैं और इनकी मॉनिटरिंग के लिए चार टीम में गठित की गई है जो नियमित रूप से परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सेंट्रो का दौरा कर रही है। इन परीक्षाओं में जिला के लगभग 12500 हजार विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं।

वी सी में एडीसी निशा यादव जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल ने पंचकूला में चोखी ढाणी ट्रॉफी के लिए स्वर्गीय लाला अमरनाथ अग्रवाल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के 5वें संस्करण की ट्रॉफी का किया अनावरण

For Detailed

पंचकूला 1 मार्च – मेयर श्री कुलभूषण गोयल और श्रीमती अंजू गोयल
ने आज होटल क्लार्क इन, अमरावती, पंचकूला में चोखी ढाणी ट्रॉफी के लिए स्वर्गीय लाला अमरनाथ अग्रवाल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के 5वें संस्करण की ट्रॉफी का अनावरण किया। पंचकूला के सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय लाला अमरनाथ अग्रवाल की याद में 5वां क्रिकेट टूर्नामेंट लगातार आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर चंडीगढ़ के पूर्व मेयर श्री मनोज सोनकर,श्रीमती अंजू गोयल
कैप्टन सुशील कपूर, हरियाणा खेल कल्याण संघ (पंजीकृत) के महासचिव अमरजीत कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष श्री आशीष कुमार राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बलबीर सिंह, उपाध्यक्ष श्री अश्विनी कुनार, संयुक्त सचिव श्री विवेक जांगड़ा,
श्री विजय कुमार, प्रेस सचिव,
श्री दलजीत सिंह, श्री विनोद कुमार एवं श्री विक्रम गर्ग
और सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया भी उपस्थित थे।

महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने मीडिया को संबोधित किया और कहा कि मैं वास्तव में हरियाणा खेल कल्याण संघ (पंजीकृत) के सदस्यों की सराहना करता हूं और उन्हें बधाई देता हूं, जो जमीनी स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और शहर के ग्रामीण/पिछड़े क्षेत्रों के उभरते क्रिकेटरों को एक मंच प्रदान करने में लगे हुए हैं। मैं आयोजकों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि वे पिछले 17 वर्षों से बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय स्तर और ट्राई सिटी में लड़कों और लड़कियों के क्रिकेट को नियमित रूप से बढ़ावा दे रहे हैं।

हरियाणा खेल कल्याण संघ (पंजीकृत) के महासचिव श्री अमरजीत कुमार के अनुसार, ट्राई सिटी और उत्तर भारत की कुल 10 टीमों ने स्वर्गीय लाला अमरनाथ अग्रवाल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के आगामी 5वें संस्करण में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। चोखी ढाणी ट्रॉफी ट्राई सिटी के 4 क्रिकेट मैदान में बाबा बालक नाथ क्रिकेट मैदान, कैंबवाला, चंडीगढ़, जेपीएसए क्रिकेट ग्राउंड, डेराबस्सी और चैंप्स क्रिकेट अकादमी, पीरमुछल्ला में खेली जाएगी। जबकि फाइनल मैच 8 अप्रैल को टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में खेला जाएगा। सभी मैच लाल गेंद और सफेद ड्रेस के साथ खेले जाएंगे। सभी मैच 30 ओवर के खेले जाएंगे और प्रत्येक टीम 4 लीग मैच खेलेगी। हरियाणा खेल कल्याण संघ (पंजीकृत) के महासचिव अमरजीत कुमार के अनुसार इस टूर्नामेंट को लगातार आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जूनियर क्रिकेटरों को तैयार करना और उन्हें अपने कौशल को निखारने और अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने के लिए उपयुक्त मंच प्रदान करना है और साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों/पिछड़े वर्ग/समाज की युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाना है। अपनी स्थापना के बाद से, हरियाणा खेल कल्याण संघ (पंजीकृत) पिछले 17 वर्षों से लगातार हरियाणा और भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी स्तर से पुरुषों और महिलाओं के लिए क्रिकेट खेल के प्रचार और विकास की दिशा में काम कर रहा है।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

किसानों को सस्ता और आसान ऋण उपलब्ध कराने के लिए सरकार की नई पहल

संशोधित ब्याज सहायता योजना के तहत ऋण सीमा बढ़ाकर 3 लाख से 5 लाख की गई

For Detailed

पंचकूला 1 मार्च- केंद्रीय बजट 2025-26 में भारत के अन्नदाता पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है, जिससे सरकार की कृषि विकास और उत्पादकता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है। कृषि को दस प्रमुख विकासात्मक क्षेत्रों में शामिल किया गया है, जो भारत की आर्थिक प्रगति को गति देने वाला एक महत्वपूर्ण इंजन है।

केंद्रीय बजट 2025-26 घोषणाओं के कार्यान्वयन पर चर्चा करने के लिए “कृषि और ग्रामीण समृद्धि पर बजट के बाद वेबिनार” (Post-Budget Webinar on Agriculture & Rural Prosperity) आयोजित किया गया। उद्घाटन भाषण में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया और कृषि और किसान कल्याण विभाग के विभिन्न विभागों के सचिवों की अध्यक्षता में किया गया।

प्रतिभागियों में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के विभिन्न प्रतिनिधियों के साथ-साथ आरबीआई , नाबार्ड , अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक , क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक , राज्य सहकारी और जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (एसटीसीबी और डीसीसीबी- , राज्य स्तरीय बैंकर्स समितियां , कृषि विकास केंद्र और देश के कोने-कोने से आए किसान शामिल रहे।

जैसा कि आर्थिक सर्वेक्षण 2024 में भी बताया गया है, 31.3.2024 तक 7.75 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी-KCC) के खाते हैं। अल्पकालिक ऋण जरूरतों को पूरा करके केसीसी योजना ने कृषि उत्पादकता बढ़ाने और किसानों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

केसीसी-संशोधित ब्याज अनुदान योजना (केसीसी-एमआईएसएस ) किसानों को 4 प्रतिशत की प्रभावी रियायती ब्याज दर पर ऋण दे रही है। किफायती ऋण तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए, भारतीय रिजर्व बैंक ने जमानत-मुक्त के सी सी ऋण को 1.6 लाख से बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया है। एक बड़े कदम के रूप में, केंद्रीय बजट 2025-26 ने संशोधित ब्याज सहायता योजना के तहत ऋण सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया है। इस कदम से छोटे और सीमांत किसानों पर वित्तीय तनाव कम होने के साथ-साथ कृषि में अधिक निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

इससे फसल उत्पादन, बागवानी, पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए किसानों की बढ़ी हुई कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने में काफी मदद मिलेगी।
सरकार ने पिछले दशकों में ब्याज सहायता योजना के माध्यम से किसानों को 1.44 लाख करोड़ रुपये प्रदान किए हैं। इन पहलों के माध्यम से, सरकार का लक्ष्य 2023-24 में कृषि अल्पकालिक ऋण को 9.81 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2029-30 तक 20 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाना है।

एल डी एम पीएनबी गजल शर्मा ने बताया कि इन उपायों के ज़रिए सरकार न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में ऋण की सुलभता बढ़ा रही है, बल्कि किसानों को वित्तीय स्वतंत्रता भी दे रही है। जैसे-जैसे यह पहल पूरे देश में लागू होगी, इसमें भारत में कृषि ऋण को फिर से परिभाषित करने की क्षमता है, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि समय पर और किफ़ायती ऋण उन लोगों तक पहुंचे जिन्हें इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

विश्व श्रवण दिवस पर 3 मार्च को विशेष ई एन टी जांच शिविर

ओल्ड एज होम सेक्टर 15 में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित

For Detailed

पंचकूला 1 मार्च- विश्व श्रवण दिवस हर साल 3 मार्च को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य सुनने की क्षमता की देखभाल को बढ़ावा देना और बहरेपन से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करना है।

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान से डा पूजा सिंह ने बताया कि यह दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा शुरू किया गया था और हर साल एक अलग थीम के साथ मनाया जाता है। इसका मुख्य लक्ष्य लोगों को यह बताना है कि सही देखभाल से सुनने की समस्याओं को रोका जा सकता है और यदि समय रहते इलाज कराया जाए, तो श्रवण क्षमता को बनाए रखा जा सकता है।

सुनने की क्षमता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। अच्छी श्रवण शक्ति हमें बातचीत करने, दूसरों को समझने और अपने आसपास के वातावरण से जुड़ने में मदद करती है। लेकिन आजकल बहुत से लोग शोर-प्रदूषण, तेज़ आवाज़ में संगीत सुनने, गलत आदतों और बढ़ती उम्र के कारण सुनने की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। बुजुर्गों में उम्र बढ़ने के साथ सुनने की शक्ति कम होने लगती है, जिसे एज-रिलेटेड हियरिंग लॉस (Presbycusis) कहते हैं। बच्चों में भी जन्मजात सुनने की समस्या हो सकती है, जिससे उनके बोलने और सीखने की क्षमता पर असर पड़ सकता है।
सुनने की समस्याओं से बचने के लिए हमें कुछ ज़रूरी सावधानियां बरतनी चाहिए। बहुत तेज़ आवाज़ में संगीत सुनने से बचें और ईयरफोन या हेडफोन का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल न करें। हमेशा 60-60 नियम अपनाएं, यानी 60% वॉल्यूम पर 60 मिनट से ज्यादा न सुनें। कान की सफाई करते समय सावधानी बरतें और कान में कभी भी कोई नुकीली चीज न डालें, क्योंकि इससे कान के अंदर चोट लग सकती है। अगर कान में दर्द, सुनाई देने में कमी या कोई और समस्या हो, तो तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं।

इस खास अवसर पर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान पंचकूला का शालाक्य विभाग एक विशेष ईएनटी जांच शिविर का आयोजन कर रहा है।

यह शिविर 3 मार्च 2025 को सेक्टर 15, पंचकूला स्थित ओल्ड एज होम में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में नाक, कान और गले (ENT) की जांच की जाएगी और जरूरतमंदों को मुफ्त दवाएं भी दी जाएंगी। यह शिविर खासतौर पर बुजुर्गों के लिए फायदेमंद होगा, जिससे उन्हें कान, नाक और गले से जुड़ी समस्याओं के बारे में जागरूक किया जाएगा और सही इलाज दिया जाएगा।

संस्थान इसके माध्यम से जनता से अनुरोध करता हैं कि इस निशुल्क जांच शिविर का लाभ उठाएं और अपने सुनने की क्षमता को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी कदम उठाएं। सही देखभाल से हम अपने कानों की सेहत को लंबे समय तक बनाए रख सकते हैं और एक खुशहाल जीवन जी सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (आयुष मंत्रालय, भारत सरकार), सेक्टर 5-डी, एमडीसी, पंचकुला से संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com