*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए 25 अप्रैल तक दी जा रही है बेसिक ट्रेनिंग

For Detailed

पंचकूला, 23 अप्रैल उपायुक्त एवं सिविल डिफेंस कंट्रोलर श्रीमती मोनिका गुप्ता जी की अगुवाई में राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर- 14 में  25 अप्रैल  तक चलने वाले प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ, भूचाल, आग, ट्रेफिक, हवाई हमले और 15 गांठों के बारे में बेसिक ट्रेनिंग की शुरूआत की गई है।

कार्यक्रम में प्रिन्सिपल ऋचा सेतिया, अतुल खुल्लर, अधीक्षक सुखदीप सिंह तथा अन्य स्टाफ ने ट्रेनिंग का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर अधीक्षक सुखदीप सिंह ने भूकंप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेनिंग में टीम द्वारा 16 रेस्क्यू मेथड बताए गए हैं जिनसे हम लोगों का बचाव कर सकते हैं। इस दौरान टीम में रविंद्र सिंह और दिलबाग सिंह शामिल रहे।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

जिला की मंडियों में 34104 मीट्रिक टन गेंहू की हुई खरीद तथा 9048 मीट्रिक टन गेंहू का हुआ उठान

For Detailed

पंचकूला, 23 अप्रैल जिला में रबी सीजन 2025-26 के दौरान  गेंहू की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक  34104 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद और 9048 मीट्रिक टन गेंहू का अब तक उठान किया जा चुका है।  
     इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं की  खरीद व उठान किया जा रहा है।  उन्होंने बताया कि 34104 मीट्रिक टन गेंहू में से हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग बरवाला से 17704 मीट्रिक टन की खरीद और हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग रायपुररानी से 15112 मीट्रिक टन की खरीद तथा हैफेड पंचकूला द्वारा 1288 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है।
इसी तरह हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में 9048 मीट्रिक टन गेंहू में से हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग बरवाला से 4505 मीट्रिक टन गेंहू का उठान और हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग रायपुररानी से 4167 मीट्रिक टन गेंहू का उठान  तथा हैफेड पंचकूला द्वारा 376 मीट्रिक टन गेंहू का उठान किया गया है।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने में और तेजी लाने पर हुआ मंथन

हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा ने हरियाणा उच्चतर शिक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता की

पंचकूला 22 अप्रैल।

For Detailed


हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद (एचएसएचईसी) ने पूरे राज्य में एनईपी 2020 के कार्यान्वयन में तेजी लाई: प्रमुख हितधारकों की भागीदारी, रणनीतिक हस्तक्षेप और अभिनव योजनाएं शुरू की गईं। माननीय शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा ने पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में परिषद की बैठक के दौरान हरियाणा उच्च शिक्षा परिषद के कामकाज की समीक्षा की।

विचार-विमर्श के दौरान मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी डॉ. राज नेहरू और श्री बी.बी. भारती भी मौजूद थे। माननीय शिक्षा मंत्री ने परिषद के प्रयासों की सराहना की और एनईपी के वास्तविक अर्थ में प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा और परिषद के अध्यक्ष के बीच नियमित बैठकें आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि सुधारों का ध्यान युवाओं की रोजगार क्षमता बढ़ाने पर होना चाहिए। इस दृष्टिकोण के अनुरूप, मंत्री ने परिषद को बाजार की मांगों के अनुरूप पांच साल का रोडमैप तैयार करने और उच्च शिक्षा में भारतीय ज्ञान प्रणाली वाले कौशल-आधारित पाठ्यक्रम को एकीकृत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि स्नातक करने वाले छात्र नौकरी के लिए तैयार हों और प्रासंगिक उद्योग कौशल से लैस हों। बैठक में उपस्थित प्रमुख शिक्षा नेताओं में एआईसीटीई के सदस्य सचिव प्रोफेसर राजीव कुमार; जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के कुलपति प्रोफेसर सुशील कुमार तोमर और भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के अध्यक्ष प्रोफेसर रघुवेंद्र तंवर शामिल थे। हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद (एचएसएचईसी), जिसे राज्य भर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के कार्यान्वयन के लिए नोडल एजेंसी के रूप में नामित किया गया है, ने व्यापक शैक्षिक सुधारों को आगे बढ़ाने में नेतृत्व की भूमिका निभाई है। हरियाणा सरकार के 18.09.2023 के आदेश का पालन करते हुए, परिषद ने कई विभागों और संस्थानों को शामिल करते हुए गतिविधियों की एक विस्तृत श्रृंखला का समन्वय किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एनईपी 2020 को अक्षरशः और भावना दोनों में प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। पिछले कुछ वर्षों में, HSHEC ने माननीय राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री और माननीय शिक्षा मंत्री के नेतृत्व में कई उच्च स्तरीय बैठकें और कार्यशालाएँ आयोजित की हैं। इन आयोजनों ने राज्य और निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, स्कूल शिक्षा, उच्च और तकनीकी शिक्षा, महिला और बाल विकास, और कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण जैसे विभागों के प्रमुखों को एक साथ लाया है। इन प्लेटफार्मों ने अकादमिक पुनर्गठन, कौशल एकीकरण, भारतीय ज्ञान प्रणाली और डिजिटल लर्निंग सहित NEP के प्रमुख फोकस क्षेत्रों पर चर्चा की सुविधा प्रदान की, जिसमें प्रतिभागियों ने कार्यान्वयन पर स्थिति रिपोर्ट और प्रगति अपडेट प्रस्तुत किए। परिषद ने NEP कार्यान्वयन का मार्गदर्शन और निगरानी करने के लिए कई कार्यशालाएँ, परामर्श बैठकें और कुलपति सम्मेलन आयोजित किए हैं। NIRF और NAAC रैंकिंग, इंटर्नशिप एकीकरण और UGC और AICTE दिशानिर्देशों के अनुरूप कौशल-आधारित पाठ्यक्रम जैसे विषयों पर कार्यशालाएँ आयोजित की गईं। प्रमुख बैठकों में से एक 14.12.2023 को आयोजित की गई थी, जो एनईपी 2020 पर राज्य स्तरीय कार्यान्वयन समिति के पहले सत्र को चिह्नित करती है, जहां विभागों और विश्वविद्यालयों ने अपने निर्धारित एनईपी मापदंडों पर विस्तृत प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। निगरानी प्रक्रिया को संस्थागत बनाने और मजबूत करने के लिए, एचएसएचईसी ने एक आंतरिक एनईपी सेल की स्थापना की है। मूल्य आधारित शिक्षा, प्रौद्योगिकी के उपयोग और एनईपी के अन्य चयनित फोकस क्षेत्रों पर विचार-विमर्श करने के लिए विभिन्न विशेषज्ञ समितियों का भी गठन किया गया है। कार्रवाई की गई रिपोर्ट नियमित रूप से संरचित प्रारूपों के माध्यम से हितधारकों से एकत्र की जाती है और आंतरिक रणनीतिक समूह के सहयोग से परिषद द्वारा समीक्षा की जाती है। अपनी सलाहकार भूमिका के अनुरूप, एचएसएचईसी ने वर्ष 2025-26 के लिए हरियाणा पूर्व-बजट चर्चाओं के दौरान कई रणनीतिक पहलों का प्रस्ताव रखा। इसके अतिरिक्त, परिषद ने सरकार के विचार के लिए पाँच प्रमुख योजनाएँ प्रस्तावित कीं: भारतीय ज्ञान प्रणाली सीखने के लिए समर्थन (₹1 करोड़), रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए उद्योग-नेतृत्व वाले प्रमाणन कार्यक्रम (₹1.5 करोड़), प्रत्येक राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालय में उभरती प्रौद्योगिकियों के लिए केंद्रों की स्थापना (₹30 करोड़), उद्यमिता विकास के लिए इनक्यूबेशन केंद्रों का निर्माण (₹45 करोड़), और ₹5.25 करोड़ के वार्षिक बजट के साथ एनईपी पर संकाय विकास कार्यक्रम। परिषद राज्य विश्वविद्यालयों के राज्य-व्यापी क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र को सुविधाजनक बनाकर ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा के विस्तार का भी समर्थन कर रही है। इसने उभरते क्षेत्रों में नए स्व-वित्तपोषित पाठ्यक्रम शुरू करने की सिफारिश की है और उच्च शिक्षा विभाग को नामांकन बढ़ाने और सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) में सुधार करने के लिए केंद्रीकृत प्रवेश कार्यक्रम को संशोधित करने की सलाह दी है।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए व्यक्तिगत ऋण योजना शुरू

60 केसों का रखा गया लक्ष्य

For Detailed

पंचकूला, 22 अपै्रल उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा ग्रामीण शहरी क्षेत्रों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए व्यक्तिगत ऋण योजना चलाई जा रही है।

इस संबंध में निगम के जिला प्रबन्धक ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए 60 केसों ( 20 अन्य श्रेणी व 40 अनुसूचित जाति ) का लक्ष्य रखा गया है । उन्होने बताया कि जिन महिलाओं की वार्षिक आय 1.80 लाख रु0 से अधिक न हो तथा उसके परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता न हो इस योजना के अन्तर्गत 1.50 लाख रु0 का आवेदन कर सकती है। इस पर निगम द्वारा 25 प्रतिशत ( अधिकतम 10,000/- रु0 अन्य श्रेणी व 25,000/- रु0 अनुसूचित जाति ) अनुदान राशि दी जाती है।

उन्होने बताया कि 10 प्रतिशत लाभार्थी को स्वयं वहन करना पड़ता है। शेष राषि की व्यवस्था राष्टीªयकृत/ सहकारी बैकों से करवाई जाती है। उन्होने बताया कि  विभिन्न क्रियाकलापों के लिए जैसे की सिलाई, कढ़ाई, करियाना, मनियारी, रेडीमेट गारमैन्टस , कपड़े की दुकान, स्टेशनरी, बुटीक व जनरल स्टोर आदि के लिए ऋण की सुविधा उपलब्ध है।  

उन्होने बताया कि अधिक जानकारी हेतू निगम के जिला प्रबन्धक, हरियाणा महिला विकास निगम, कमरा न0 52, तीसरी मंजिल, नई बिल्डिग, मिनी सचिवालय सैक्टर-1 पंचकूला, फोन न0 0172-2585271 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

जिला की मंडियों में 31623 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 22 अप्रैल रबी सीजन 2025-26 के दौरान सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला में अब तक 31623 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा बरवाला से 16896 मीट्रिक टन गेहूं, रायपुररानी से 13762 मीट्रिक टन और हैफेड पंचकूला द्वारा 965 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

इसी तरह तीनों मंडियों में से 255 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई, जिसमें से हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग बरवाला में 107 और हैफेड रायपुररानी में 148 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई। इसी प्रकार हैफेड और हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा 209 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया जिसमें से 84 मीट्रिक टन बरवाला अनाज मंडी से तथा 125 मीट्रिक टन रायपुररानी अनाज मंडी से शामिल है।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उपायुक्त ने गनौली व मंडलाय के फील्ड फायरिंग  रेंज के आसपास न जाने की करी अपील

आईटीबीपी गनौली व मंडलाय में फायरिंग व तोपखाने का करेगी अभ्यास

For Detailed

पंचकूला, 22 अप्रैल- उपायुक्त श्री मोनिका गुप्ता ने बताया कि रायपुररानी के गांव गनौली व मंडलाय के फील्ड फायरिंग  रंेज में फायरिंग व तोपखाने का अभ्यास किया जाना है। उन्होंने आस पास के ग्रामीणों से अपील की कृप्या करके फायरिंग व तोपखाने अभ्यास स्थल के आस पास भी ग्रामीण न जाए। उन्होंने बताया कि सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, वीरवार और शुक्रवार को चार दिन फायरिंग व तोपखाने का अभ्यास किया जाएगा।  

इसके लिए अप्रैल से जून 2025 तक की तारिखें निम्न प्रकार है।
24 और 25 अप्रैल, 28 और 29 अप्रैल 2025 इसी प्रकार 1 और 2 मई, 5 और 6 मई, 8 और 9 मई, 12 और 13 मई, 15 और 16 मई, 19 और 20, 22 और 23, 26 और 27, 29 और 30 मई 2025 इसी प्रकार 2 और 3 जून, 5 और 6 जून, 9 और 10, 12 और 13, 16 और 17, 19 व 20, 23 व 24, 27 जून, 30 जून, 1 जुलाई, 3 व 4 जुलाई, 7 व 8 जुलाई, 10 व 11 जुलाई, 14 व 15 जुलाई, 17 व 18 जुलाई, 21 व 22 जुलाई, 24 व 25 जुलाई, 28 व 29 जुलाई, 31 जुलाई व 1 अगस्त, 4 व 5 अगस्त, 7 व 8 अगस्त, 11 व 12 अगस्त, 14 अगस्त, 18 व 19 अगस्त, 21 व 22 अगस्त, 25 व 26 अगस्त, 28 व 29 अगस्त व 1 व 2 सितंबर, 4 व 5 सितंबर, 8 व 9 सितंबर, 11 व 12 सितंबर, 15 व 16 सितंबर, 18 व 19 सितंबर, 22 व 23 सितंबर, 25 व 26 सितंबर, 29 व 30 सितंबर को  अभ्यास किया जाना है। इसके आगे का विवरण बाद में दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

एसडीएम ने  अग्निशमन विभाग को अपने वाहन अपडेट व मडावाला कालका में एक वाहन तैनात करने के दिए निर्देश

एसडीएम ने  किसानों से गेंहू के फान्ने न जलाने की करी अपील

श्री कटारिया ने वन विभाग को मोरनी में अग्निशमन गाडी के लिए मैनपावर नियुक्त करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 22 अप्रैल- एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में गर्मी के मौसम में फसल कटाई के समय अग्निशामक उपकरण अद्यतन व जनशक्ति को लेकर बैठक हुई। श्री कटारिया ने अग्निशमन उपकरण व वाहनों को लाईन विभागों से तालमंेल कर कार्य करने के निर्देश दिए ताकि किसी आगजनी जैसी अनहोनी को होने से रोका जा सके।

श्री चंद्रकांत कटारिया ने कहा कि उपायुक्त के निर्देशानुसार तहसीलदार की अध्यक्षता में सीआरओ, ग्राम सचिव, कृषि विभाग के प्रतिनिधी, पुलिस प्रतिनिधी की एक कमेटी  बनाई जाएगी जो जिले में आगजनी जैसी घटनाओं की मानिटरिंग करेगी व हर सप्ताह इसकी रिपोर्ट उपायुक्त के सम्मुख प्रस्तुत करेगी।

श्री कटारिया ने एचएसवीपी को अग्निशमन की गाडियों में पानी भरने के लिए 10 वाटर हाइड्रेंट लगाने के निर्देश दिए ताकि शीघ्रता से अग्निशमन की गाडियों में पानी भरा जा सके। उन्होने राजस्व विभाग को यदि किसी खेत में आगजनी होती है उसकी नुकसान का जल्दी से जल्दी एफआईआर अटैच कर, केस बनाकर उपायुक्त के सम्मुख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि समय पर किसान की मदद  की जा सके। श्री कटारिया ने नगर निगम पंचकूला के  अधिकारी को अग्निशमन विभाग के साथ मैनपावर कटाई के समय तक लगातार नियुक्त करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने मोरनी में अग्निशमन  विभाग को एक गाडी तैनात करने के निर्देश दिए व वन विभाग को मोरनी में अग्निशमन गाडी के लिए मैनपावर नियुक्त करने के निर्देश दिए।

एसडीएम ने बताया कि जिले में आगजनी की घटना होने पर मदद के लिए 112 नंबर के अलावा चारों ब्लाॅकों में मदद के लिए लैंडलाईन नंबर 0172-2590926, अग्निशमन अधिकारी तरसेम ंिसह के मोबाईल नंबर 8628863423 पर डायल करें।  इसके अलावा पिंजौर, कालका में लैंडलाईन नंबर 01733-220166 सुरेंद्र सिंह नंबर 8295739802, बरवाला व रायपुररानी के लिए लैंडलाईन नंबर  01733-258100, लालचंद नंबर 9467225405 इन नंबरों पर डायल करके मदद प्राप्त कर सकते है। एसडीएम ने किसानों से गेंहू के फान्ने न जलाने की अपील की और बताया कि फान्नें जलाने से किसानों की भूमि की उपजाऊ शक्ति नष्ट होती है व  मित्र कीटों को नुकसान पहंुचता है।  फान्नें न जलाने से राजमार्गों पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।  उन्होने बताया कि भविष्य में भी यदि किसी किसान ने गेंहू के फान्ने में आग लगाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ जुर्माना कम से कम 5000 रुपए लगाने के साथ-साथ अन्य कानूनी कारवाई की जाएगी।

इस अवसर पर एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, एसीपी सुरेंद्र सिंह, डीआरओ डाक्टर कुलदीप मलिक, कृषि विभाग के उप निदशक सुरेंद्र यादव, तहसीलदार कालका विनय गोयल, विक्रम सिंगला, अग्निशमन अधिकारी तरसेम ंिसह, जनस्वाथ्य अभियंांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, वन विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

पृथ्वी  दिवस पर विद्यार्थियों ने दिया हरियाली संरक्षण का संदेश

For Detailed

पंचकूला , 22 अप्रैल । राजकीय महाविद्यालय सेक्टर एक , पंचकूला में भूगोल, भूविज्ञान तथा जीव विज्ञान विभाग ने पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम किए गए । कार्यक्रमों की शुरुआत निबंध लेखन से हुई  जिसमें तमन्ना प्रथम, कुमकुम द्वितीय तथा पूजा और सिमरन सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही भूगोल , भूविज्ञान तथा जीव विज्ञान के होनहार विद्यार्थियों से पेड़ लगवाए गए। उसके बाद  महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा रैली को ग्रीन झंडी देकर रवाना किया गया। विद्यार्थियों ने “ हरा भरा हो हमारा संसार पेड़  लगाओ 10 हज़ार “ जैसे  नारे  लगाकर रैली की शोभा  को बढ़ाया। इसके साथ ही प्रोफेसर अंकेश्वर; परीक्षा नियंत्रक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ,कॉलेज के प्राचार्य  डॉ . नरेंद्र सिवाच, भूगोल  विभाग के अध्यक्ष डॉ . रोहतास गोदारा ,प्रीति , भू विज्ञान विभाग की अध्यक्ष रेखा पुनिया, जीव विज्ञान विभाग की अध्यक्ष एंजेला गहालायन ने अपने अपने विभागों के नाम से महाविद्यालय प्रांगण में पेड़ लगाये और साथ ही कॉलेज में रहते इनकी रक्षा करने की क़सम खाई ।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

जिला की मंडियों में 27883 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 21 अप्रैल- रबी सीजन 2025-26 के दौरान सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला में अब तक 27883 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा बरवाला से 15132 मीट्रिक टन गेहूं, रायपुररानी से 11786 मीट्रिक टन और हैफेड पंचकूला द्वारा 965 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

इसी तरह तीनों मंडियों में से 254 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई, जिसमें से हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग बरवाला में 107 और हैफेड रायपुररानी में 147 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई। इसी प्रकार हैफेड और हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा 209 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया जिसमें से 84 मीट्रिक टन बरवाला अनाज मंडी से तथा 125 मीट्रिक टन रायपुररानी अनाज मंडी से शामिल है।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उत्साह के साथ पृथ्वी दिवस मनाया गया

पंचकूला, 21 अप्रैल।

For Detailed


कार्य योजना-2025 के भाग के रूप में तथा पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में आज सार्थक जी.आई.एम.एस.एस. स्कूल, सेक्टर 12-ए, पंचकूला में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को हमारे पर्यावरण की रक्षा करने तथा भावी पीढ़ियों के लिए ग्रह को संरक्षित करने के लिए संधारणीय प्रथाओं को अपनाने के महत्व के बारे में जागरूक करना था। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डी.एल.एस.ए.), ए.डी.आर. सेंटर, जिला न्यायालय परिसर, पंचकूला सुश्री अपर्णा भारद्वाज उपस्थित थीं। स्कूल के प्रिंसिपल श्री जितेन्द्र शर्मा, स्टाफ तथा उत्साही छात्रों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस वर्ष के पृथ्वी दिवस की थीम के अनुरूप, विद्यार्थियों के लिए एक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें उन्हें पर्यावरण संरक्षण, संसाधनों के संरक्षण और धरती माता की रक्षा की आवश्यकता पर रचनात्मक रूप से अपने विचार और विचार व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। रंग-बिरंगी और सार्थक कलाकृतियों ने प्रदूषण नियंत्रण, वृक्षारोपण, जल संरक्षण और सतत जीवन सहित विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला। सुश्री भारद्वाज ने विद्यार्थियों की पेंटिंग में गहरी दिलचस्पी दिखाई, प्रतियोगिता के दौरान उनसे बातचीत की और पर्यावरण के मुद्दों पर उनके युवा दिमागों को जोड़ने के लिए उनसे व्यावहारिक प्रश्न पूछे।

कार्यक्रम में बोलते हुए, सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने पर्यावरण क्षरण से निपटने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्लास्टिक के उपयोग को कम करने, पानी और बिजली का संरक्षण करने और अधिक पेड़ लगाने जैसे छोटे लेकिन सार्थक जीवनशैली में बदलाव अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा, “भविष्य आपके हाथों में है,” “और पृथ्वी के संरक्षक के रूप में कार्य करना आपकी जिम्मेदारी है।”

इस अवसर को प्रतीकात्मक रूप से मनाने के लिए, स्कूल परिसर में वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया। सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने स्कूल की प्रिंसिपल और छात्रों के साथ मिलकर पौधे लगाए और पर्यावरण स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। वृक्षारोपण गतिविधि ने पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने में पेड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाई।

कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित लोगों द्वारा अपने दैनिक जीवन में पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण करने की शपथ लेने के साथ हुआ। छात्रों ने पूरे कार्यक्रम में बहुत उत्साह और रुचि दिखाई, जिससे यह एक सफल और प्रभावशाली जागरूकता पहल बन गई।

सुश्री भारद्वाज ने कहा कि सार्थक जीआईएमएसएस स्कूल में पृथ्वी दिवस का उत्सव पर्यावरण संरक्षण के बारे में युवा मन को शिक्षित करने और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा करने के लिए एक जीवंत मंच के रूप में कार्य करता है। इस तरह के आयोजन भविष्य की पीढ़ियों के बीच पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देने और एक हरियाली भरे, स्वच्छ कल को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

https://propertyliquid.com