उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने बच्चों के अधिकारों और कल्याण की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिले भर के सभी बाल देखभाल संस्थानों (सीसीआई) का किया नियमित मासिक निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 4 सितंबर। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), पंचकूला, सुश्री अपर्णा भारद्वाज, बच्चों के अधिकारों और कल्याण की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिले भर के सभी बाल देखभाल संस्थानों (सीसीआई) का नियमित मासिक निरीक्षण करती रहती हैं।

इसी आदेश के तहत, सुश्री भारद्वाज ने हाल ही में पंचकूला के सेक्टर-15 स्थित शिशु गृह का दौरा किया, जहाँ इस संस्थान की प्रभारी सुश्री मिलन पंडित भी मौजूद थीं। निरीक्षण में कई गंभीर खामियाँ सामने आईं और संस्थान में रखे गए शिशुओं को दी जा रही देखभाल के स्तर पर गंभीर चिंताएँ जताई गईं।

निरीक्षण के दौरान, यह चौंकाने वाली बात सामने आई कि इस संस्थान में तैनात अधिकांश देखभालकर्ता छोटे बच्चों की ज़रूरतों के प्रति लापरवाह थे। अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के बजाय, वे अपने मोबाइल फोन पर स्क्रॉल करते हुए देखे गए। यह उदासीन और लापरवाह रवैया न केवल गैर-पेशेवर था, बल्कि शिशुओं के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सीधा खतरा भी पैदा करता था।

सबसे चिंताजनक अवलोकनों में से एक एक शिशु की हालत थी, जिसने अपने पालने में उल्टी कर दी थी और उसे अकेला छोड़ दिया गया था। बच्चा बिना साफ़ किए, उल्टी के साथ पड़ा हुआ पाया गया, उसके चेहरे और बालों पर उल्टी लगी हुई थी। उसी कमरे में मौजूद केयरटेकर सुश्री सुरिंदर, शिशु की देखभाल करने के बजाय अपने मोबाइल फोन में व्यस्त थीं। एक अन्य घटना में, एक अन्य शिशु (नाम ज्ञात नहीं) की पैंट गीली पाई गई, फिर भी केयरटेकर ने कोई ध्यान नहीं दिया। ये घटनाएँ स्पष्ट रूप से स्टाफ सदस्यों की चिंताजनक लापरवाही को दर्शाती हैं, जो अपनी देखभाल में सौंपे गए बच्चों के कल्याण की बजाय अपने फोन में अधिक रुचि रखते दिखाई दिए।

कर्मचारियों की लापरवाही के अलावा, निरीक्षण में सुविधा में बुनियादी ढाँचे की कमियों को भी उजागर किया गया। स्वागत क्षेत्र और प्रभारी के कमरे की छत से पानी टपक रहा था, जिससे एक अस्वास्थ्यकर और असुरक्षित वातावरण बन रहा था। इसके अलावा, यह भी चिंताजनक था कि सुविधा केंद्र में लगे कई सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे। अधिकारियों द्वारा कैमरों की मरम्मत या बदलने के बार-बार निर्देश देने के बावजूद, स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। सीसीटीवी निगरानी का अभाव ऐसे संवेदनशील संस्थान में निगरानी और जवाबदेही को काफी हद तक कमज़ोर करता है।

सुश्री भारद्वाज ने ज़ोर देकर कहा कि यह पहली बार नहीं है जब शिशु गृह, सेक्टर-15, पंचकूला के कामकाज में गंभीर विसंगतियाँ सामने आई हैं। इससे पहले भी, कमियों की ओर इशारा किया गया था और उपायुक्त, पंचकूला को एक विस्तृत पत्र (संख्या 4301 दिनांक 06.05.2025) लिखा गया था। हालाँकि उस पत्र के बाद कुछ अस्थायी सुधार किए गए थे, लेकिन वर्तमान निरीक्षण से स्पष्ट रूप से संकेत मिलता है कि कर्मचारी अपनी लापरवाही और लापरवाही पर लौट आए हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए, सुश्री भारद्वाज ने एक बार फिर महिला एवं बाल विकास विभाग (डब्ल्यूसीडी) के सचिव को पत्र लिखकर शिशुओं की दुर्दशा और कर्मचारियों की बार-बार की गई चूक पर प्रकाश डाला है। अपने पत्र में, उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया है कि इस सुविधा केंद्र में रहने वाले शिशुओं का कल्याण खतरे में है और उनकी सुरक्षा एवं उचित देखभाल सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने आवश्यक हैं। उन्होंने यह भी सुझाव दिया है कि कर्मचारियों के लापरवाह रवैये पर लगाम लगाने और संस्थान के कामकाज में जवाबदेही लाने के लिए संबंधित ज़िला-स्तरीय अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण तेज़ किए जाएँ।

सुश्री भारद्वाज ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए लापरवाह कर्मचारियों पर कड़ी निगरानी और अनुशासनात्मक कार्रवाई ज़रूरी है। बच्चों, विशेषकर उन शिशुओं का कल्याण, जो पूरी तरह से अपने देखभालकर्ताओं पर निर्भर हैं, सभी संस्थानों और उनकी सुरक्षा के लिए ज़िम्मेदार अधिकारियों की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

सुश्री भारद्वाज ने कहा कि डीएलएसए पंचकूला बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने और यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है कि बाल देखभाल संस्थान कानून, गरिमा और करुणा के अनुसार काम करें।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

*फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत विभिन्न कृषि यंत्रो पर 50 प्रतिशत अनुदान देने के लिए आॅनलाईन ड्राॅ का किया गया आयोजन*

For Detailed

पंचकूला, 4 सिंतबर –उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा, द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत व्यक्तिगत श्रेणी के अंतर्गत विभिन्न कृषि यंत्रो पर अधिकतम 50 प्रतिशत अनुदान देने के लिए आॅनलाईन ड्राॅ का आयोजन किया गया। यह ड्राॅ जिला स्तरीय कमेटी सिटी मेजिस्ट्रेट, जागृति की अध्यक्षता में किया गया। 

इस अवसर पर सहायक कृषि अभियन्ता, ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि यह ड्राॅ आॅनलाईन माध्यम से विभागीय पोर्टल पर किया गया व इस ड्राॅ में स्कीम अनुसार डीएलटीसी द्वारा किसानों के सामने चार ट्रायल किए गए। जिलें में किसानों ने 147 मशीनों के लिए 20 अगस्त तक विभागीय पोर्टल पर आॅनलाईन आवेदन किया था, जिसमें 51 किसानों का चयन किया गया है व जिन किसानों का चयन किया गया है उन किसानों की सूचि सहायक कृषि अभियन्ता के कार्यालय में लगा दी गई है ताकि कोई भी किसान चयन के लिए अपना नाम देख सकता है। 

उन्होने बताया कि जिन किसानों का चयन हुआ है, वे किसान अपने कागजात 7 सितंबर तक सहायक कृषि अभियन्ता के कार्यालय में जमा करवाएं। मशीन खरीदने के लिए विभाग द्वारा 25 सितंबर अंतिम तारीख तय की गई है और 30 सितंबर तक सभी किसान मशीन खरीदने के बाद अपने बिल विभागीय पोर्टल पर अपलोड करवाएं।

इस अवसर पर जिला स्तरीय कमेटी के सदस्य डाॅ0 सुरेन्द्र यादव, उप कृषि निदेशक, डाॅ0 ओमप्रकाश महिवाल, सहायक कृषि अभियन्ता, डाॅ0 अशोक शर्मा, जिला बागवानी अधिकारी व जी0एस0टी0 अधिकारी डीईटीसी व किसानों ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

*Mayor and Commissioner inspects waterlogged areas, push for urgent solutions*

For Detailed

*Chandigarh, September 3:-* Taking swift action on public concerns, City Mayor Smt. Harpreet Kaur Babla, and MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS conducted an on-ground inspection of key waterlogged zones across the city today. The inspection aimed to assess ongoing repair and drainage operations and expedite the resolution of long-standing issues impacting residents.

The Mayor first visited the roundabout between Sectors 14/15 and 24/25 to review the ongoing CBD slab repair work. She was accompanied by Municipal Corporation Special Commissioner Sh. Pardeep Kumar, IAS and Chief Engineer Sh. Sanjay Arora. Engineers at the site informed her that slab casting had been completed 20 days before and that backfilling would commence after a seven-day curing period. Emphasizing the importance of restoring smooth traffic flow, the Mayor directed that the work be completed on a priority basis.

Smt. Babla then proceeded to the underbridge between Sectors 11/15, a frequent site of water accumulation during rains. She instructed engineers to resolve the issue at the earliest. Officials briefed her that high-capacity machinery had already been deployed to drain the accumulated water.

Earlier in the day, MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, visited several low-lying areas with concerned Executive Engineers to personally monitor waterlogged areas. He instructed field teams to maintain constant vigilance, especially in zones with a history of repeated complaints. He also directed immediate deployment of suction pumps to evacuate water from affected buildings and compounds to ensure the safety of lives and property.

The Mayor said that the civic body reaffirmed its commitment to resolving monsoon-related challenges promptly and ensuring better preparedness in future.

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

एसडीएम ने बरवाला व रायपुररानी ब्लाॅक के बारिश के कारण हुए नुकसान का किया दौरा

For Detailed

पंचकूला, 3 सितंबर- एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया ने आज ब्लाॅक बरवाला व रायपुररानी में बारिश के पानी से नुकसान का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि बरवाला तहसील की बंदर घाटी की सडक बारिश के कारण टूट गई। इसके अलावा गांव नटवाल में डांगरी नदी का पानी आने से 25 एकड खेती खराब हो गई। गांव दिला में एक मकान, गांव बतौड में 6 मकान, खनौली में एक मकान, समानवा में एक मकान व प्राइमरी स्कूल में पानी भरने से इमारत गिरने की संभावना है। गांव मोली के अंडर पास में पानी भर गया।

इसके उपरांत श्री कटारिया ने सेक्टर-19 पंचकूला का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया।

इस अवसर पर बीडीपीओ बरवाला, सिंचाई विभाग के एसडीओ कुलदीप राघव, बीडीपीओ रायपुररानी, एमसी हरेंद्र मलिक, तहसीलदार भी उनके साथ थे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

जिला रेड क्रॉस सोसाइटी में 10 सितंबर को लगेगा निशुल्क परीक्षण शिविर

For Detailed

पंचकूला, 3 सितंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), मोहाली और जिला रेडक्रॉस सोसाइटी, पंचकूला द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत निशुल्क परीक्षण शिविर 10 सितंबर को जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, सैक्टर 15 पंचकूला के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए कान की मशीन, व्हीलचेयर, सिलीकोन फोम कुशन, छड़ी, कोहनी वाली बैसाखी, वॉकर, साइकिल कॉलर, काँख बैसाखी, कमर की बेल्ट, घुटने की बेल्ट, ट्राईपॉड/टेट्रापॉड, स्टूल कमोड के साथ चेयर आदि निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इसके लिए आधार कार्ड (60 वर्षीय एवं अधिक, बीपीएल राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, पेंशन पासबुक की फोटोकॉपी (पहला व दूसरा पेज), आय प्रमाण पत्र, नोटरी द्वारा शपथ पत्र (मासिक आय 15000 से कम) दस्तावेज आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मो. 9988213162, 8059564601, 8287359271 पर संपर्क कर सकते है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

जिला प्रशासन द्वारा भारी बारिश को देखते हुए 4 सितंबर को जिले के सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान व खेल स्टेडियम में अवकाश घोषित

उपायुक्त ने अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की जिलावासियों से करी अपील

संबंधित अधिकारियों से आदेश की अनुपालना तुरंत प्रभाव से सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 3 सितंबर- उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की चेयरपर्सन श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचकूला जिले में भारी वर्षा के चलते सभी सरकारी एवं निजी स्कूल, काॅलेज, आईटीआई, बहुतकनीकी संस्थान, खेल स्टेडियम व आंगनवाड़ी केंद्रो में 4 सिंतबर 2025 (वीरवार) को अवकाश रहेगा।

उन्होंने जिले के सभी नागरिकों, अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से अपील की जाती है कि मौसम की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें।

उपायुक्त ने बताया कि इस आदेश की अवेहलना करने वालों पर आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के तहत कानूनी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से इस आदेश की अनुपालना तुरंत प्रभाव से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

जिला प्रशासन ने भारी बारिश के कारण जारी की एडवाइजरी

बाढ़ नियंत्रण हेल्पलाइन नं0-0172-2562135. पर कर सकते है काॅल

For Detailed

पंचकूला, 3 सितंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने भारी बारिश के कारण जिले के लोगों के लिए जारी की एडवाइजरी। पिछले कुछ दिनों से लगातार वर्षा हो रही है तथा आगामी दिनों में भी भारी वर्षा की संभावना है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित सावधानियां एवं परामर्श जारी किए जाते हैं।

मोरनी क्षेत्र की सभी 14 भोज (राजस्व एस्टेट) भूस्खलन और सड़क संपर्क बाधित होने की दृष्टि से संवेदनशील हैं। अतः आम जनता सतर्क रहें तथा आगंतुक अनावश्यक यात्रा से बचें।

नागरिकों को नदियों – विशेषकर टांगड़ी, घग्गर, कौशल्या सहित नालों एवं अन्य जल स्रोतों से दूर रहने की सख्त हिदायत दी जाती है। जल स्तर में अचानक वृद्धि, फ्लैश फ्लड तथा जलभराव की संभावना बनी हुई है।

सभी गौशाला प्रबंधन समितियों से अनुरोध है की वे सतर्क रहें तथा चारा, दवाइयों और अन्य आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करें।

निचले इलाकों में जलभराव की संभावना है। नागरिकों से अनुरोध है कि अनावश्यक आवाजाही से बचें तथा यात्रा करते समय सावधानी बरतें।

जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार वर्षा के कारण भूस्खलन की आशंका बनी हुई है। यात्रियों को सावधानी बरतने और संवेदनशील मार्गों से बचने की सलाह दी जाती है।

सभी निवासी सतर्क रहें और जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा समय-समय पर जारी किए जा रहे परामर्शों का पालन करें।

आपात स्थिति में नागरिक लघु सचिवालय, सैक्टर-1, पंचकूला के भू-तल पर कमरा नं0 107 में संपर्क करें। मदद व जानकारी के लिए बाढ़ नियंत्रण हेल्पलाइन नं0-0172-2562135. पर काॅल सकते है।

जिला प्रशासन स्थिति पर निरंतर निगरानी रख रहा है तथा जनजीवन और संपत्ति की सुरक्षा हेतु आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। साथ ही, जहां आवश्यकता है वहां सड़क संपर्क बहाल करने का कार्य प्रगति पर है। नागरिकों से अनुरोध है कि सतर्क रहें और प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

For Detailed

*Chandigarh, September 2:-* In a proactive move to address civic issues, the Municipal Corporation Chandigarh engineering team conducted a comprehensive inspection of Sector 35 today, focusing on roads, stormwater drainage, and waste management systems.

The inspection was carried out on the directions of MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, and was led by Chief Engineer Sh. Sanjay Arora, accompanied by Area Councillor Smt. Prem Lata. Officials from the Road Wing, Horticulture Wing, Public Health Wing, and MOH staff were also present.

Key Observations & Directives were issued duringthe inspection:

Road Repairs:

The Road Wing has been instructed to initiate immediate patchwork and ensure the timely floating of tenders for comprehensive road repairs.

Stormwater Drainage:

Water stagnation was observed near the BBMB Guest House and a nearby Mandir. The Public Health Wing has been directed to split the stormwater works and take priority action, including the installation of additional road gullies to improve drainage.

Waste Management:

An abandoned SSK was found in the area. The Horticulture Wing has been asked to reactivate and utilize it for shredding horticulture waste prior to disposal.

The Commissioner has emphasized immediate action and consistent monitoring by all wings to ensure timely and effective resolution of the identified issues.

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

उपायुक्त ने बारिश के कारण 3 सितंबर को चारों ब्लाॅकों स्कूलों में अवकाश रखने के दिए निर्देश 

भारी बारिश व जलभराव के कारण 3 सितंबर को मोरनी ब्लाॅक के सभी स्कूल रहेंगे बंद

बरवाला ब्लाॅक के 44, पिंजौर के 92 व  रायपुररानी के 16 स्कूल बारिश के करण 3 सितंबर 2025 को रहेंगे बंद 

For Detailed

पंचकूला, 2 सितंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि भारी बारिश के कारण जिला पंचकूला के चारों ब्लाॅक मोरनी, बरवाला, पिंजौर व रायपुररानी के स्कूलों की   03.09.2025 को छुट्टी रहेगी।

उन्होंने बताया कि मोरनी ब्लाॅक के सभी स्कूल कल बंद रहेंगे।

 बरवाला के 44  स्कूल, पिंजौर के 92 सरकारी स्कूल, रायपुररानी के 16 सरकारी स्कूल बारिश और जलभराव के कारण अवकाश रहेगा

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

जिला उपभोक्ता फोरम पंचकूला ने लगाया स्मार्ट प्वाईंट सेक्टर-11 (रिलाइंस रिटेल लिमिटिड) पर 1 लाख 10500 रुपये का जुर्माना

For Detailed

पंचकूला, 2 सितंबर- जिला उपभोक्ता फोरम पंचकूला के अध्यक्ष श्री सतपाल और श्रीमती सुषमा गर्ग व सदस्य डाॅ. सुमन सिंह ने अपने फैसले में कहा कि पैकेज कमोडिटीज सैल्ज के अनुसार पैकेट में बेचे जाने वाली किसी भी वस्तु के पैकेट के बाहरी कवर पर कुछ विवरण होने चाहिए, जिनमें से वजन एक है। इसलिए निर्माता को पैकेट का सही वजन देना होगा ताकि ग्राहक को गुमराह न किया जा सके।
पंचकूला निवासी प्रमोद कुमार ने 2 अगस्त 2022 को स्मार्ट प्वाईंट सेक्टर-11 पंचकूला से कुछ सामान खरीदा था, जिसमें एक 500 ग्राम का बादाम का पैकेट भी शामिल था। ग्राहक ने घर पंहुचकर बंद पैकेट बादाम का वजन कम होने का शक हुआ तो इसे दोबारा वजन करने पर इसका वैट 350 ग्राम पाया गया। जब ग्राहक शिकायत लेकर स्मार्ट प्वाईंट पंहुचा तो वहां के कर्मचारियों द्वारा ग्राहक का मजाक उडाया गया और उसके साथ बदतमीजी की गई, जिसे अनुचित मानते हुए ग्राहक ने जिला उपभोक्ता आयोग में अपनी शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायतकर्ता की ओर से एडवोकेट ने केस की पैरवी की। लगभग तीन साल चले इस केस की जिला उपभोक्ता आयोग ने अब फैसला सुनाया है, जिसमें आयोग ने स्मार्ट प्वाईंट आउटलैट को सेवा में दोषी और अनुचित व्यापार में लिप्त मानते हुए स्र्माट प्वाईंट को 45 दिनों के भीतर 1 लाख रुपये बतौर जुर्माना पूवर पेसेंट वेलफेयर फंड चंडीगढ के पास जमा कराने को कहा है और साथ ही 5 हजार रुपये ग्राहक/शिकायतकर्ता को मानसिक कष्ट के लिए व 5500 रुपये वाद-व्यय बतौर हर्जाना देने का आदेश दिया है।
आयोग ने यह भी निर्देश दिए है कि उपभोक्ताओं को बेचने/बिलिंग से पहले पैक की गई या अनपैक की गई वस्तु/उत्पाद का वजन करने की प्रथा अपनाए। इसके अतिरिक्त स्मार्ट प्वाईंट सेक्टर-11 पंचकूला की भविष्य में ऐसी अनुचित व्यापारिक प्रथाओं से बचने का निर्देश दिया है।

https://propertyliquid.com