Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

समस्या का हुआ समाधान तो कनियाला के ग्रामीण पंहुचे धन्यवाद करने

मेरी फसल मेरा ब्यूरा पोर्टल पर गलत जानकारी भरने के मामले में एसडीएम करेंगे जांच

For Detailed

पंचकूला, 7 अगस्त- प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर सोमवार व वीरवार को लगने वाले शिविर लोगों के लिए राहत देने वाले है। वीरवार को कनियाला गांव के ग्रामीण, उनकी समस्या का समाधान होने उपरांत जिला प्रशासन का धन्यवाद करने लघु सचिवालय पंहुचे। ग्रामीणों ने उनके गांव में ट्यूब्वैल लगाकर उनकी पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए उपायुक्त मोनिका गुप्ता का आभार जताया।
वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में कई अन्य शिकायतें भी पंहुची, जिनमें से एक शिकायत मेरी फसल मेरा ब्यूरा पोर्टल पर गलत जानकारी भरकर किसी अन्य की फसल बेचने संबंधी शिकायत आई, जिस पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने एसडीएम पंचकूला को जांच कर आवश्यक कार्रवाही करने के निर्देश दिए।
सेक्टर-10 की एक शिकायत में आरोप लगाया गया कि उनके मकान के नजदीक बहुमंजिला इमारत का निर्माण करने से उनके मकाने में दरार आ गई है, इस पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने एचएसवीपी के अधिकाररियों को मौका मुआयना कर शिकायतकर्ता को राहत दिलवाने का आदेश दिए। पिंजौर में तार लटकने की समस्या के संबंध में आई शिकायत पर उपायुक्त ने संबंधित विभाग को समाधान करने के आदेश दिए। गोबिंदपुर के सरपंच की नदी में कटाव व गांव में पानी घुसने संबंधी शिकायत पर वन विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। नवानगर के सरंपच की सरकारी स्कूल के प्रांगण में जलभराव संबंधी शिकायत पर जल्द से जल्द पानी की निकासी के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।  शाहपुर में बस संबंधी शिकायत पर डीसी ने रोडवेज के अधिकारियों को ग्रामीणों को राहत दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। गांव खोखरा के ग्रामीणों की गांव में पांच दिन से पानी न आने की शिकायत पर उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, नगराधीश जागृति सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

बेसहारा गौवंश को पंहुचाए गौशालाओं में-उपायुक्त

डीसी मोनिका गुप्ता ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 7 अगस्त- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिए है कि सड़को पर बेसहारा घुमते गौवंश को गौशालाओं में पंहुचाने की व्यवस्था करें। उपायुक्त मोनिका गुप्ता वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागांे के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। अधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि सड़को पर बेसहारा घूम रहे गौवंश को पकडकर उन्हें गौशालाओं और नंदीशालाओं में पंहुचाए। उन्होंने कहा कि जिला में स्थित गौशालाओं में जितना स्थान उपलब्ध है, उसी हिसाब से गौवंश को वहां पंहुचाने के लिए नगर निगम पंचकूला व नगर परिषद कालका के अधिकारी व्यवस्था करें । उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भी साथ लगते राज्यों की सीमाओं पर चैकस रहकर निगरानी करें और गौवंश को पकडकर गौशालाओं में पंहुचाने के लिए संबंधित विभागों का सहयोग करें। उपायुक्त ने कहा कि नगर निगम पंचकूला के अधिकारी कोट नंदीशाला का रजिस्ट्रेशन कराकर वहां पर नंदी पंहुचाने की व्यवस्था कराए ताकि बेसहारा नंदी सडको पर घूूमते ना दिखाई दें।
इस अवसर पर नगर निगम कमीशनर आर के सिंह, डीसीपी सृष्टि गुप्ता, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, नगराधीश जागृति सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले में होंगे विभिन्न कार्यक्रम- उपायुक्त

घर पर तिरंगा लगाकर सैल्फी करे वेबसाईट पर अपलोड

For Detailed

पंचकूला, 7 अगस्त- ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत आगामी 15 अगस्त 2025 तक पूरे हरियाणा राज्य सहित पंचकूला जिले में भी हर घर तिरंगा अभियान हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य जन-जन में देशभक्ति की भावना का संचार करना है ताकि हर नागरिक राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उसकी गरिमा को और अधिक ऊँचाई प्रदान कर सके।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी जी जान से जुटे और लोगों को हर घर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि इस अभियान को केवल एक सरकारी पहल न मानते हुए इसे एक जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाना है।

उपायुक्त ने जानकारी दी कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत जिला में अनेक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। जिला के प्रमुख मार्गों पर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें स्कूलों के छात्र, सामाजिक संगठन, स्वैच्छिक संस्थाएं तथा आम नागरिक भाग लेंगे। साथ ही, विभिन्न विद्यालयों में रंगोली और राखी मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे बच्चों में रचनात्मकता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रप्रेम का समावेश किया जा सके। इसके अतिरिक्त, एक भव्य जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन भी प्रस्तावित है, जिसमें     सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, देशभक्ति गीत, प्रेरणादायक भाषण और जागरूकता गतिविधियाँ शामिल होंगी।

उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे परस्पर समन्वय बनाकर व्यापक स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाएं और नागरिकों को तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों पर तिरंगा अवश्य लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि समाज में सकारात्मक संदेश जाए और अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ें।

उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने-अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों और कार्यालयों पर तिरंगा अवश्य फहराएं और तिरंगे के साथ खींची गई अपनी फोटो को  https://harghartiranga.com  वेबसाइट पर अपलोड करें। इसके साथ ही #HarGharTiranga2025  हैशटैग का उपयोग करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा करें, ताकि इस अभियान की देशव्यापी पहुँच सुनिश्चित हो और तिरंगे के सम्मान की भावना हर दिल में बसे।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

आर0के0वाई0 की फसल अवशेष प्रबंधन सीआरएम स्कीम वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन आमंत्रित

पंचकूला 7 अगस्त-   

For Detailed

 
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा, द्वारा आर0के0वाई0 योजना के घटक फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत व्यक्तिगत श्रेणी के अंतर्गत विभिन्न कृषि यंत्रों पर अधिकतम 50% अनुदान दिया जा रहा है। विभाग के सहायक कृषि अभियन्ता, ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि इस स्कीम के तहत विभागीय पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20.08.2025 है।
व्यक्तिगत श्रेणी के किसान का चयन एक परिवार पहचान पत्र में से केवल एक ही किसान का किया जाएगा। व्यक्तिगत श्रेणी के किसान अधिकतम 4 कृषि यंत्र जिसमें सुपर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम, हॅप्पीसीडर/स्मार्ट सीडर, पेडी स्ट्रॉ चॉपर/मल्चर, रिवेर्सिबल एम0बी0 प्लों, जिरों टिल सीड ड्रिल, सुपर सीडर, सर्फेस सीडर, स्ट्रा बेलिंग मशीन, स्ट्रॉ रेक, क्रॉप रीपर, ट्रैक्टर माउंटेड लोडर, ट्रैक्टर चालित टेडर मशीन पर अनुदान के लिए आवेदन कर सकते है परंतु अनुदान एक ही मशीन पर प्राप्त कर सकेंगे। लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लाभार्थियों का चयन ऑनलाईन ड्रॉ के माध्यम से किया जायेगा। जिसके लिए जरूरी दस्तावेज किसान का ‘‘मेरी फसल मेरा ब्योरा‘‘ पर पंजीकरण, फैमिली आई0डी0, पैन कार्ड, हरियाणा राज्य में पंजीकृत किसान के नाम टैªक्टर की वैध आर0सी0, बैंक खाता संख्या, एस0सी0 कैटेगरी के किसानों के लिए एस0सी0 कैटेगरी सर्टिफिकेट, स्वंय घोषणा पत्र शामिल है। इस स्कीम के तहत विभागीय पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 20.08.2025 है। अधिक जानकरी के लिए किसी भी कार्य दिवस में सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकूला के कार्यालय में सम्पर्क करें।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

Centre, Chandigarh.

For Detailed

Today Dr. Savita Panwar, Dy. Director, Indira Gandhi National Open University
(IGNOU), visited the IGNOU Study Centre 0601, University Institute of Engineering and
Technology, Panjab University, Chandigarh and another Study Centre 06033 Govt. P.G.
College, Sector 1, Panchkula for an awareness cum promotional lecture about IGNOU
programmes for the ongoing July, 2025 admission cycle.
The students were briefed about the dual degree notification of UGC and also about the
scheme of pursuing two UG/PG Programmes simultaneously in IGNOU. The lecture was
attended by the faculty and the students of both the institutions. She explained in detail about
IGNOU and the ODL/Online mode of imparting education of IGNOU regarding various Masters,
Bachelors, PG Diploma/Diploma and PG Certificate/Certificate programmes on offer for July,
2025 Further she informed about recognition of the Degree/Diploma/Certificates of IGNOU by
the AIU and the degree acquired through ODL/Online mode being at par with the Degree
acquired through conventional mode. 
The Sr. Regional Director, Regional Centre Chandigarh, Dr. Bhanu Pratap Singh,
informed about the flexible system of getting education from IGNOU at their own place, pace
and time and also briefed about the three tier Learner Support System of IGNOU. He further
told that the information may be shared with their family members, neighbours and fellow
students to take admission in IGNOU July, 2025 session admission in NAAC A++ accredited
IGNOU.
Dr. Singh, further shared that the desired candidate may take admission through link:
: https://ignouadmission.samarth.edu.in/ before 15 th August 2025. In case a learner faces any
difficulty he/she can approach the Regional Centre Chandigarh through email
([email protected]) for support.

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

*MC Chandigarh conducts cleanliness drive at Japanese Garden under ‘Safai Apnao Bimaari Bhagao’ campaign*

For Detailed

*Chandigarh, August 6:-* In a dedicated effort to make the City Beautiful cleaner and greener, the Municipal Corporation of Chandigarh, in collaboration with social organizations Onkar Charitable Foundation and Don Bosco Navjeevan Society, organized a special cleanliness drive at the Japanese Garden, Sector 31 today under ‘Safai Apnao Bimaari Bhagao’ campaign.

Area Councillor Smt. Anju Katyal, along with volunteers from both organizations and local residents, actively participated in the drive. Together, they collected litter and cleaned the park, setting an inspiring example of community-driven environmental responsibility.

In addition to the cleaning activities, a plantation drive was conducted at Nehru Park to promote environmental sustainability. Councillor Katyal administered a cleanliness pledge to all present and urged citizens to take collective responsibility in keeping their surroundings clean. “Let’s come together to make our city clean, green, and beautiful,” she said.

MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS emphasized the importance of public participation in the Municipal Corporation’s cleanliness mission, urging citizens not to litter in open spaces and to dispose of waste responsibly in designated municipal vehicles.

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

*राजकीय महिला महाविद्यालय पंचकूला में प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित*

For Detailed

*पंचकूला, 5 अगस्त 2025।* राजकीय महिला महाविद्यालय, सेक्टर 14, पंचकूला में आज प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए एक भव्य ओरिएंटेशन प्रोग्राम (अभिमुखीकरण कार्यक्रम) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवप्रवेशित छात्राओं को महाविद्यालय में संचालित शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक तथा प्रशासनिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देना था, ताकि वे अपने कॉलेज जीवन की शुरुआत सही दिशा में कर सकें और भविष्य की तैयारी को लेकर सजग रह सकें।

*प्राचार्या का प्रेरणादायक संबोधन*

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. ख़ुशीला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और अनुशासन, मेहनत, ईमानदारी तथा लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि कॉलेज जीवन केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण की आधारशिला है।

*शैक्षणिक एवं प्रशासनिक दिशा-निर्देश*

प्रो. लतेश ने छात्राओं को महिला सैल की भूमिका और गतिविधियों की जानकारी दी तथा नई शिक्षा नीति के तहत उपलब्ध कराए गए नए कोर्सेज की रूपरेखा साझा की। प्रो. कंचन ने छात्राओं को कक्षा समय-सारणी (टाइमटेबल) से अवगत कराया और बताया कि समय प्रबंधन ही सफलता की कुंजी है। प्रो. गीता भाटिया ने विश्वविद्यालय से संबंधित परीक्षा फार्मों की प्रक्रिया, विषय चयन और संबंधित तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी। वहीं, प्रो. सरिता ने उपस्थिति के नियमों और इसके महत्व पर प्रकाश डाला।

*सांस्कृतिक, सामाजिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियाँ*

प्रो. सारिका ने महाविद्यालय में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे वार्षिकोत्सव, प्रतिभा खोज और अन्य आयोजनों की जानकारी देते हुए छात्राओं को भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रो. कविता ने एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के माध्यम से समाज सेवा की भावना जागृत करने का आह्वान किया, जबकि प्रो. कल्पना ने एनसीसी की गतिविधियों के बारे में बताते हुए अनुशासन, नेतृत्व और सेवा भावना को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी।

*छात्र सेवाएँ एवं योजनाएं*

प्रो. भारती ने “अर्न व्हाइल यू लर्न” योजना के अंतर्गत छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ आर्थिक आत्मनिर्भरता के अवसरों के बारे में बताया। श्री निर्मल ने पुस्तकालय की कार्यप्रणाली, नियम और डिजिटल सुविधाओं की जानकारी दी। प्रो. कपूर सिंह ने बस पास व्यवस्था के तहत छात्राओं को मिलने वाली परिवहन सुविधा का विवरण साझा किया। प्रो. लाक्षा ने छात्रवृत्तियों की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और योग्य छात्राओं को आवेदन करने के लिए प्रेरित किया। प्रो. गीतांजलि ने अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) की उपयोगिता पर बल देते हुए पारिवारिक सहभागिता को अहम बताया।

*करियर मार्गदर्शन, खेल और विशेष सशक्तिकरण विषय*

प्रो. मधु ने प्लेसमेंट सैल के माध्यम से महाविद्यालय द्वारा प्रदान किए जा रहे कैरियर मार्गदर्शन, औद्योगिक प्रशिक्षण और रोजगार अवसरों की जानकारी दी। प्रो. संगीता ने खेल विभाग की गतिविधियों, प्रशिक्षण सत्रों और प्रतियोगिताओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रो. शिवानी ने लीगल लिटरेसी क्लब और निर्वाचन साक्षरता कार्यक्रम के तहत छात्राओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया। वहीं, प्रो. पूजा ने पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया, ज़रूरी दस्तावेजों और महाविद्यालय से मिलने वाली सहायता के विषय में बताया।

*साहित्यिक अभिव्यक्ति और मंच संचालन*

प्रो. तरुणा ने महाविद्यालय की मैग्ज़ीन के बारे में बताते हुए छात्राओं को लेखन, कविता, विचार और रचनात्मक अभिव्यक्ति में भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि यह मंच छात्राओं की सोच और व्यक्तित्व को निखारने में सहायक सिद्ध होता है। कार्यक्रम का मंच संचालन कुशलता पूर्वक प्रो. पूजा ने किया।

*उपस्थिति*

इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ़ तथा बड़ी संख्या में प्रथम वर्ष की छात्राएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम ने छात्राओं को महाविद्यालय से जुड़ने का प्रथम अनुभव प्रदान किया, जिससे उन्हें अपने शैक्षणिक जीवन की दिशा तय करने में सहायता मिलेगी।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर कुरुक्षेत्र में होगा भव्य राज्य स्तरीय आयोजन – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

*धर्म और मानवता की प्रेरणा बनेगा यह ऐतिहासिक कार्यक्रम*

*कार्यक्रम के आयोजन के लिए गठित राज्य स्तरीय कमेटी की मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक*

*मुख्यमंत्री ने फेसबुक पेज किया लॉन्च, कार्यक्रम के लिए हरियाणा सहित देश- विदेश के नागरिक दे सकते हैं ऑनलाइन सुझाव*

For Detailed

पंचकूला, 6 अगस्त – हरियाणा सरकार द्वारा ‘हिंद की चादर’ श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर 25 नवंबर को जिला कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लाखों की संख्या में संगत भाग लेगी। यह कार्यक्रम न केवल गुरुओं को नमन करने का अवसर होगा, बल्कि यह श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान, धर्म रक्षा और मानवता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम भी बनेगा।

इस आयोजन को ऐतिहासिक और गरिमामय बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने राज्य स्तरीय कमेटी का गठन किया है, जिसमें सिख समुदाय, संत समाज और विभिन्न धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में बुधवार को पंचकूला में इस कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने संबंधी विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान सिख समाज से आए प्रबुद्धजनों ने अपने सुझाव भी दिए।

*चार दिशाओं से निकाली जाएंगी शोभा यात्राएं*

मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और बलिदान के संदेश को आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के चारों कोनों से शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी। पहली यात्रा डबवाली से शुरू होकर, रतिया, फतेहाबाद, सिरसा, धमतान साहिब, कैथल होते हुए कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। दूसरी यात्रा लोहगढ़ से शुरू होगी, जो सढौरा, बिलासपुर, जगाधरी, यमुनानगर, रादौर व लाडवा होते हुए कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। इसी प्रकार, तीसरी यात्रा  फरीदाबाद से प्रारंभ होकर गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, करनाल से होती हुई कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। चौथी यात्रा कालका से शुरू होकर पिंजौर, पंचकूला, अंबाला, शाहाबाद से होती हुई कुरुक्षेत्र में समापन करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शोभा यात्राओं के साथ-साथ प्रदेशभर में एक माह तक श्री गुरु तेग बहादुर जी को समर्पित विविध आयोजन होंगे, जिनमें स्कूली एवं कॉलेज विद्यार्थियों के लिए सेमिनार, क्विज प्रतियोगिताएं, चित्रकला प्रतियोगिताएं, निबंध लेखन, संगोष्ठियों के साथ – साथ रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

*श्री गुरु तेग बहादुर जी की धर्म और मानवता की रक्षा हेतु दी गई कुर्बानी विश्व इतिहास में अद्वितीय – मुख्यमंत्री*

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी द्वारा धर्म और मानवता की रक्षा हेतु दी गई कुर्बानी विश्व इतिहास में अद्वितीय है। ऐसा उदाहरण हमें विश्व के किसी भी कोने में देखने को नहीं मिलता। यह हम सबका कर्तव्य है कि हम भावी पीढ़ी को अपने गुरुओं के बलिदान और त्याग से अवगत करवाएं, ताकि वे इतिहास को जानें, समझें और उससे सीख लेकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।

उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं ने सदैव देश, समाज और धर्म की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दी है। उनका इतिहास स्वर्णिम है और उसी परंपरा को आगे बढ़ाना हम सबका दायित्व है।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के दौरान गुरु मर्यादा का पूरा पालन सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए विशेष समितियाँ बनाई गई हैं, जिनमें सिख समाज के विद्वान, धर्मगुरु और प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने प्रबुद्धजनों, सिख जत्थेबंदियों व संस्थाओं से आह्वान किया कि इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपना सहयोग दें।

बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर आधारित एक विशेष डॉक्यूमेंट्री का विमोचन किया और साथ ही एक फेसबुक पेज भी लॉन्च किया, जिसके माध्यम से हरियाणा व देश-विदेश के नागरिक राज्य स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन संबंधी अपने सुझाव और विचार सांझा कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन राज्य सरकार की ओर से सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को भावी पीढ़ियों तक पहुंचाने का पवित्र प्रयास है।

*श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस कार्यक्रम को राज्य स्तर पर मनाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार – सरदार जगदीश सिंह झिंडा*

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार जगदीश सिंह झिंडा ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने के निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए आभार प्रकट किया।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार लगातार सिख समाज के हित में कल्याणकारी कदम उठा रही है और सिख इतिहास को जन-जन तक पहुंचाने के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रही है। राज्य सरकार की यह पहल न केवल सिख समाज को गौरव की अनुभूति कराती है, बल्कि भावी पीढ़ियों को अपने धार्मिक और सांस्कृतिक इतिहास से जोड़ने का माध्यम भी बन रही है।

उन्होंने आश्वस्त किया कि 25 नवंबर को आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सहित समस्त सिख समाज सरकार को पूरा सहयोग प्रदान करेगा।

बैठक में हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण मिड्ढा, विधायक श्री भगवान दास कबीरपंथी, पूर्व मंत्री श्री मनीष ग्रोवर सहित बड़ी संख्या में सिख जत्थेबंदियों व संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के विकास कार्यों की समीक्षा  बैठक का हुआ आयोजन

उपायुक्त ने लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर संबंधित विभागों को दिए दिशा निर्देश 

For Detailed

पंचकूला, 6 अगस्त – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के विकास कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को तय समय सीमा में पूरा किया जाए।

उपायुक्त आज जिला सचिवालय के सभागार में माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के विकास कार्यो के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। 

बैठक में माता मनसा देवी पूजा स्थल श्राईन बोर्ड के एसडीओ राकेश पाहुजा ने उपायुक्त को मंदिर परिसर में बने संस्कृत काॅलेज, एनआईयू आयुर्वेदा, गुरुकुल, गुबंद, माता मनसा देवी मार्किट में खाली बूथों की नीलामी करवाने, मंदिर परिसर के नजदीक से अतिक्रमण हटानेे, दान में प्राप्त सोने चांदी के आभूषणों का उपयोग, वृद्वाश्रम के निर्माण एवं संचालन, मुख्य मंदिर के लिए अतिरिक्त प्रवेश द्वार, जटायु यात्रिका, मंदिर परिसर में सीसीटीवी प्रणाली के, श्री काली मंदिर कालका की ओर जाने वाली सडकों पर दो सिंह द्वार का निर्माण, प्रसाद योजना के अंतर्गत परियोजनाएं की प्रगति/समीक्षा, हनुमान वाटिका का निर्माण करने आदि मुद्दो पर विस्तार से जानकारी दी।

इसके उपरांत उपायुक्त ने बी एंड आर के कार्यकारी अभियंता को मंदिर परिसर में बन रहे संस्कृत काॅलेज के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। कार्यकारी अभियंता ने उपायुक्त को इस कार्य को फरवरी 2026 तक पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके उपरांत गुरुकुल के सदस्य ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि हरियाणा राज्य में एक ही गुरुकुल है जहां संस्कृत की शिक्षा दी जाती है। उन्होंने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि गुरुकुल के कार्य को 30 सितंबर तक पूरा करवा दिया जाएगा। 

उपायुक्त ने हर मंदिर में साफ सफाई के लिए अलग से सेनिटेशन कमेटी बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव को डोनेशन हैंडलिंग कमेटी बनाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने पूजा स्थल बोर्ड की सचिव को मंदिर परिसर में आने वाले सोने व चांदी की वीडियोग्राफी करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधा केंद्र व पार्किंग एरिया के पास एक कैफेटेरिया बनवाने के निर्देश दिए ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को बैठने व चाय पानी की सुविधा मिल सके। उपायुक्त ने एचएसवीपी को मंदिर परिसर के आस पास हुए अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बी एंड आर के जेई को मंदिर परिसर में स्थित शौचालयों के प्रयोग (इन शौचालयों को कितने श्रद्धालु इस्तेमाल करते है) की रिपोर्ट कल तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के लंबित विकास कार्यों की टेबल बनाकर, जिसमें पूर्ण कार्य और लंबित कार्यों के साथ साथ कितने प्रतिशत कार्य हो गए है कि पूरी डिटेल शामिल कर उन्हें प्रस्तुत करें। 

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सीईओ श्रीमती निशा यादव, कालका एसडीएम संयम गर्ग, माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

*Chandigarh, August 5:-*

For Detailed

In a beautiful blend of tradition, sustainability, and Nationalism, the Municipal Corporation Chandigarh, in collaboration with Resident Welfare Associations (RWAs), Market Welfare Associations (MWAs), and Self-Help Groups (SHGs), today launched the inspiring initiative — “Rakhi with a Cause: Tying the Nation Together.”

As part of the Har Ghar Tiranga campaign, this unique initiative features handmade, eco-friendly tricolour Rakhis, meticulously crafted by local women artisans from SHGs across the city. These rakhis symbolize the sacred bond of love while also promoting self-reliance (Aatmanirbharta), women empowerment, and environmental sustainability.

The initiative was officially launched from Sector 22-D, by Municipal Corporation. Sh. Sumeet Sihag, Joint Commissioner, MCC, area Councillor Sh. Damanpreet Singh and Sh. Parveen Kumar, Brand Ambassador, Swachh Bharat Mission & President of the Shopkeeper Market Association, Kiran Theater Block, Sector 22-D, along with other dignitaries and association office bearers were present on the occassion.

While speaking about the initiative, Sh. Amit Kumar, IAS, MC Commissioner said that this initiative is not just about Rakhi. It is about connecting hearts, empowering women, and celebrating the National identity. The aim behind this initiative is to involve diverse sections of society and unite them under one patriotic cause, he said.

He said that the tricolour Rakhis will be showcased and made available across various city markets, bringing visibility and income opportunities to women SHGs, while promoting an eco-conscious way of celebrating Raksha Bandhan. He said that this Raksha Bandhan, let’s tie a Rakhi that tells a story — of unity, empowerment, and National pride.

The programme was conducted as a zero-waste event, aligning with the city’s commitment to sustainability and responsible civic participation.

Key Highlights of the programme were:

Eco-friendly handcrafted Rakhis by women SHGs

Celebration of Har Ghar Tiranga through community participation

City-wide showcasing in various market areas

Zero-waste event execution

Promotion of local artisans, sustainability, and patriotism.

https://propertyliquid.com