*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

विद्यार्थियों को मूर्ति कला, रिलीफ आर्ट, 3-डी मॉडलिंग, क्राफ्ट और हरियाणवी संस्कृति के कलात्मक विषय का प्रशिक्षण शुरू

पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-15 पंचकूला में डाबर उत्सव का शुभारंभ

For Detailed

पंचकूला, 1 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में कला एवं संस्कृति कार्य विभाग हरियाणा और शिक्षा विभाग हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान से डाबर उत्सव का शुभारंभ पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-15 पंचकूला में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस शिविर में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों को मूर्तिकला की बारीकियां सीख सिखाई जाएंगी। 

जिला संस्कृति समन्वयक दीपा रानी ने बताया कि इस शिविर में किसी भी विद्यालय के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। टाबर उत्सव में विद्यार्थियों को मूर्ति कला, रिलीफ आर्ट, 3-डी मॉडलिंग और क्राफ्ट सहित हरियाणवी संस्कृति से संबंधित कलात्मक विषय बारे प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस उत्सव को लगाने का उद्देश्य हरियाणा में लुप्त होती मूर्ति कला के विकास को बढ़ाना है ताकि बच्चे आगे चलकर मूर्ति कला विषय में भी अपने करियर का चुनाव कर सके। 

उन्होंने बताया कि इस उत्सव का समय सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होगा, जिसमें कक्षा 9 से 12 के कुल 50 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के साथ-साथ बच्चों को रिफ्रेशमेंट भी दी जाएगी । प्रति सप्ताह खण्ड शिक्षा अधिकारी और कल्चरल कोऑर्डिनेटर कार्यशाला की मॉनिटरिंग करेंगे। 

जिला संस्कृति समन्वयक ने बताया कि इस उत्सव के लिए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा राकेश कुमार और पूजा गर्ग को नियुक्त किया गया है, जो बच्चों को मूर्ति कला की विभिन्न विधाओं में पारंगत करेंगे। 

स्कूल इंचार्ज गुणमति मोर ने बच्चों को पूरा महीना चलने वाले इस उत्सव की पूरी जानकारी दी और बच्चों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर योगिता और कीर्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

*4 जून को सुबह 8 बजे से 14 टेबलों पर शुरू होगी मतगणना, कालका के 16 राउंड और पंचकूला के 15 राउंड होंगे – जिला निर्वाचन अधिकारी*

*मतगणना के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए पूरे – डा. यश गर्ग*

For Detailed

पंचकूला, 1 जून – भारत निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को राज्य के सभी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ लोकसभा आम चुनाव-2024 की मतगणना की तैयारियों को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विस्तार से समीक्षा की और फीडबैक लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी एआरओ के समक्ष किसी प्रकार की शिकायतें लम्बित नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर मुख्य चुनाव अधिकारी हरियाणा श्री अनुराग अग्रवाल भी मौजूद रहे।

पंचकूला के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. यश गर्ग ने इस संबंध में अब तक किए गए प्रबंधों बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 4 जून को सुबह 8 बजे दोनों विधानसभा क्षेत्रों के काउंटिंग सेंटर से ईवीएम मतगणना का कार्य शुरू किया जाएगा। मतगणना से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि मतगणना के लिए जिला के पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 4 जून को राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय सैक्टर 1 पंचकूला व कालका विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर 14 पंचकूला के सभागार में होगी। मतगणना हॉल में मतगणना एजेंटों से मतगणना टेबलों को अलग अलग करने के लिए पर्याप्त बैरिकेडिंग की जाएगी। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कालका एवं पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना के लिए 14-14 टेबल लगाई जाएंगी और एक-एक टेबल ऑब्जर्वर की लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचकूला विधानसभा के मतों की गणना लगभग 15 राऊंड और कालका विधानसभा के मतों की गणना लगभग 16 राउंड में पूरी होगी। मतों की गणना करते समय पहले राऊंड का परिणाम क्लीयर होने के बाद ही दूसरे राऊंड के लिए मशीन टेबल पर लाई जाएंगी। 

उन्होंने बताया कि मतगणना केन्द्रों में पर्याप्त संचार सुविधाएं और कालका एवं पंचकूला में मतगणना केन्द्रों पर सूचना के आदान प्रदान के लिए मीडिया रूम स्थापित किये जाएगें जिसमें प्रत्येक राउण्ड की सूचना दी जाएगी। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को मतगणना केन्द्रों में चुनाव एजेंट बनाने बारे सूचित कर दिया है। 

उन्होंने कहा कि मतगणना के पूरे कार्य की वीडियोग्राफी की जाएगी। हाल में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं और हॉल से बाहर एलईडी भी लगवाई जाएगी। प्रत्येक राऊंड का परिणाम एआरओ द्वारा ही घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी काऊंटिंग टीमों को जरूरी प्रशिक्षण दिया जाएगा। काऊंटिंग टीमों में काऊंटिंग सुपरवाईजर, काऊंटिंग एसिस्टेंट और माईक्रो ऑब्जर्वर भी शामिल हैं। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी पार्टियों के काऊंटिंग एजेंट को काऊंटिंग हॉल में कागज व पेंसिल दिए जाएंगे। बाहर से कोई चीज लाने की अनुमति नहीं होगी। किसी भी कर्मचारी व एजेंट को अपने साथ मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक राऊंड का परिणाम काऊंटिंग हॉल में बोर्ड या प्रोजेक्टर पर अंकित होना चाहिए ताकि वहां पर मौजूद काऊंटिंग एजेंट भी उसे विस्तार से देख सकें। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना के दौरान इवीएम की वीडियोग्राफी करने की अनुमति नहीं होगी। दोनों मतगणना केन्द्रों पर 1-1 एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है। 

इस मौके पर एसडीएम एवं एआरओ कालका लक्षित सरीन, एसडीएम एवं एआरओ पंचकूला गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा, नायब तहसीलदार चुनाव अजय राठी, कानूनगो कुलदीप सिंह मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

*Door-to-Door Garbage Collection and Sweeping  to take place on Sunday instead of Saturday Due to Lok Sabha Elections*

*Requests citizens to cooperate with the Municipal Corporation and the amended schedule for garbage collection *

For Detailed

**Chandigarh, May 31:** As the voting for Lok Sabha is scheduled on Saturday,  1st June, the Municipal Corporation has rescheduled door-to-door garbage collection to Sunday, June 2, 2024. This change is made to facilitate the field staff of Municipal Corporation in casting their votes in the upcoming Lok Sabha elections in Chandigarh, Punjab, and Himachal Pradesh on June 2024.

In order to ensure that sanitation and garbage collection in the City does not suffer, Municipal Corporation has directed it employees to ensure garbage collection on Sunday instead of Saturday.

The municipal corporation urged citizens to take note of the same and cooperate with the municipal employees.

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त  ने नशीले पदार्थों के उपयोग की रोकथाम के लिये गठित जिला स्तरीय एनकोर्ड कमेटी की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

– पुलिस विभाग के अधिकारियों को नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने के दिए निर्देश

-नशीले पदार्थों की सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए पंजाब और हिमाचल के बाॅर्डर से लगते क्षेत्रों में चलाया जाए विशेष चैकिंग अभियान -यश गर्ग

For Detailed

पंचकूला, 31 मई- उपायुक्त यश गर्ग ने आज लघु सचिवालय के सभागार में नशीले पदार्थों के उपयोग की रोकथाम के लिये गठित जिला स्तरीय एनकोर्ड कमेटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और पुलिस विभाग के अधिकारियों को नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अवैध धंधे में संलिप्त लोगों से किसी भी प्रकार की रियायत ना बरते।

उन्होंने जिला में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज विभिन्न मामलों की समीक्षा की और अब तक जब्त किए गए मादक पदार्थ जैसे-ओपीयम, चरस, गांजा और पोपीहस्क का ब्यौरा मांगा।

उपायुक्त ने पुलिस विभाग को जिला में एनडीपीएस के तहत दर्ज मामलों के साथ साथ अंडर इनवेस्टिगेशन और कोर्ट में विचाराधीन मामलों की रिपोर्ट जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
यश गर्ग ने निर्देश दिये कि दूसरे प्रदेशों से नशीले पदार्थों की सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए पंजाब और हिमाचल के बाॅर्डर से लगते जिला के क्षेत्रों में पुलिस विभाग द्वारा नाके लगा कर विशेष चैकिंग अभियान चलाया जाए। इसके अलावा हिमाचल और पंजाब पुलिस के साथ निरंतर संपर्क स्थापित किया जाए।

उन्होंने निर्देश दिये कि पुलिस विभाग द्वारा शुरू किए गए टोलफ्री नंबर 7087081100 पर मादक पदार्थों की तस्करी और उपयोग से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए और मादक पदार्थों को जब्त करने के साथ-साथ इस अवैध धंधे में संलिप्त लोगों को पकड़ कर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि पुलिस द्वारा जिला में ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाए जहां नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री की संभावना है। उन्होंने कहा कि एनकोर्ड कमेटी का मुख्य उद्देश्य नशाखोरी पर लगाम लगाना है।  

उपायुक्त ने कहा कि नशाखोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने के साथ साथ लोगों खासकर युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना आवश्यक है। इसके लिए स्कूल, महाविद्यालयों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाए ताकि देश की भावी पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके।

बैठक में एएसपी मनप्रीत सिंह ने बताया कि पिछले चार महीने में जिला में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत 48 मामलें दर्ज किए गए है व 292 ड्रग पैडलर चिन्हित कर 190 से सख्ती से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि टोलफ्री हैल्पलाईन नंबर पर मादक पदार्थों की बिक्री और उपयोग के संबंध में शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाती है। बैठक में डिप्टी सिविल सर्जन ने उपायुक्त को विस्तार से नशा मुक्ति केंद्र के बारे मे ंजानकारी दी। उन्होंने बताया कि नशे के आदी लोगों का नशा छुड़वाने और उनके पुर्नवास के लिए जिला में 2 नशामुक्ति केंद्र और 6 पुर्नवास केंद्र संचालित है। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि नशामुक्ति केंद्रों की लगातार चैकिंग की जाए और इनके लाईसेंस भी चैक किए जाए ताकि कोई नशामुक्ति केंद्र बिना लाईसेंस का ना चल रहा हो। यदि जिला में कोई नशामुक्ति केंद्र बिना लाईसेंस के चलाया जा रहा हो उसे तुरंत बंद करने के निर्देश दिए। पंचकूला डवैलपमेंट एडवाईजरी कमेटी के काॅर्डिनेटर डीपी सिंगल ने स्कूलों व काॅलेजों के विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता लैक्चर देने के सुझाव दिए ताकि युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके।
उपायुक्त ने जिलावासियों से नशा बेचने वालों के बारे में जानकारी मिलने पर टोलफ्री नंबर 7087081100 पर तुरंत शिकायत करने की अपील की ताकि नशा बेचने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जा सके और युवा पीढ़ी को नशा रूपी बीमारी से बचाया जा सके। नशा बेचने वालो के बारे में जानकारी देने वालों के नाम को गुप्ता रखा जाएगा।
श्री गर्ग ने डीईओ श्री सतपाल कौशिक को सभी सरकारी व प्राईवेट स्कूलों में बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता शिविर चलाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम गौरव चैहान, एएसपी मनप्रीत सिंह, नगर निगम संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, ड्रग कंट्रोल प्रवीन कुमार, पंचकूला डवैलपमेंट एडवाईजरी कमेटी के काॅर्डिनेटर डीपी सोनी, आरएफओ पंचकूला अनिल श्योराण, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सुमित कुमार, डिप्टी सिविल सर्जन संदीप जैन, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार, ईटीओ सैलज रमनजीत सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

तंबाकू सेहत के लिए किसी जहर से कम नहीं- डा. मुक्ता कुमार

विश्व तंबाकू दिवस पर स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित

For Detailed

पंचकूला, 31 मई-  सिविल सर्जन डा. मुक्ता कुमार ने कहा कि तंबाकू सेहत के लिए किसी जहर से कम नहीं है जो व्यक्ति को न केवल अंदर से खोखला करता है बल्कि सीधे मौत के मुंह में धकेलता है। इसलिए तंबाकू कई गंभीर बीमारियों का कारण बन जाता है।

सिविल सर्जन डा. मुक्ता कुमार विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आयोजित सिविल अस्पताल सैक्टर 6 में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दुनिया भर में हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य तंबाकू के इस्तेमाल से होने वाले दुष्प्रभाव से समाज को जागरूक एवं सचेत करना है।

डा. मुक्ता  ने कहा कि जिला में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल लोगों को तम्बाकू में होने वाले 4 हजार से अधिक जहरीले तत्वों के साथ-साथ स्माॅगलेस तम्बाकू एवं सिगरेट से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अलावा जिला के हेल्थ एवं वेलनैस सेंटरों में डेंटल चिकित्सकों ने भी बढचढ कर भाग लिया और मुंह कैंसर बारे जागरूक किया। डेंटल ओपीडी में शामिल सैंकड़ो नागरिक भी इन कार्यक्रमों में शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि जिला के सभी हेल्थ एवं वेलनैस सेंटरों में तम्बाकू का सेवन न करनें और दूसरे लोगों को भी बचाव बारे जागरूक करने की शपथ भी दिलवाई। जिला के स्वास्थ्य केन्द्रों में विश्व तम्बाकू दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को तम्बाकू से होने वाले सकं्रमण बारे जागरूक किया गया।
कार्यक्रमों में युवाओं को तम्बाकू निषेध स्लोगन लिखी टी शर्ट पहनकर जागरूक किया गया। तम्बाकू मुक्त जीवन अपनाकर अपने स्वास्थ्य को खुशहाल एवं सुखमय बनाना चाहिए।

इस मौके पर जिला नोडल अधिकारी डा. रीता कोतवाल, डा. रीता कालरा, डा. सरोज अग्रवाल, डा. एम पी शर्मा, डा. संदीप साहनी, डा. मनीषा जोली सहित कई चिकित्सक एवं नागरिक मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 3 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

For Detailed

पंचकूला, 31मई –   उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन व आयुष विभाग के महानिदेशक डॉ. अंशज सिंह के निर्देशानुसार जिला प्रशासन पंचकूला एवं आयुष विभाग पंचकूला द्वारा 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के उपलक्ष्य में आज प्रातः 6:00 बजे से 7:30 बजे तक ताऊ देवीलाल स्टेडियम सैक्टर-3, पंचकूला में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ।

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी पंचकूला डॉ. दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2024 के अवसर पर प्रशिक्षण शिविर के तृतीय दिन दिनांक 31 मई 2024 को प्रातः 6:00 बजे से 7:30 बजे तक ताऊ देवीलाल स्टेडियम, सैक्टर-3, पंचकूला में करवाया गया। इसमें सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के प्रवक्ता, शारीरिक शिक्षक, पीटीआई और डीपीआई को आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ एंव पंतजलि प्रशिक्षकों द्वारा योग प्रशिक्षण करवाया गया। जिसमें लगभग 112 से अधिक सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के प्रवक्ता, शारीरिक शिक्षक, पीटीआई और डीपीआई ने भाग लिया।

इस प्रशिक्षण शिविर का आंरभ प्रार्थना मंत्र के उच्चारण से किया गया तदोपरांत योग क्रियाओं जैसे ताडासन, वृक्षासन, पादहस्त, अर्धचकासन, वज्रासन, उत्तानमण्डुक, उष्ट्रासन, वक्रासन, मक्रासन, शलभासन, सेतुबंध, उत्तानपादासन, पवनमुक्त, अर्धहलासन, अनुलोम विलोम, कपालभाती, भ्रामरी का अभ्यास करवाते हुए यौगिक क्रियाओं द्वारा होने वाले लाभों की भी जानकारी दी गई। इस योग प्रोटोकॉल का अभ्यास आयुष विभाग के योग विशेषज्ञा रितू मित्तल एवं पंतजलि प्रशिक्षकों द्वारा करवाया गया।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

गुरु शिष्य परंपरा प्रशिक्षण योजना के तहत गुरु, संगीतकार और शिष्यों को प्रदान की जाएगी वित्तीय सहायता

For Detailed

पंचकूला 31 मई –     उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि गुरु शिष्य परंपरा प्रशिक्षण योजना के तहत गुरु, संगीतकार व शिष्यों को वित्तीय सहयोग प्रदान किया जाएगा। इसमें लोकगायन, लोकगाथा, लोक चित्रकला, लोकनाट्य, दुर्लभ वाद्ययंत्रों, लोक नृत्य विधाओं को शामिल किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज द्वारा लुप्त होती उपरोक्त विधाओं का प्रशिक्षण देने वाले गुरुओं व प्रषिक्षण लेने वाले शिष्यों की सूची मांगी गई है। उनके द्वारा 1 वर्ष के लिए गुरु, संगीतकार व शिष्यों को वित्तीय सहयोग प्रदान की जाएगी। इसमें गुरु को 7500 प्रति माह, प्रति संगीतकार को 3750 रुपए प्रति माह व प्रत्येक शिष्य को 1500 प्रति माह प्रदान किए जाएंगे।
उपायुक्त ने अपील की कि जो भी उपरोक्त विधाओं में प्रशिक्षण दे रहें हो या प्राप्त कर रहा हूं वह वित्तीय सहायता के लिए आवेदन कर सकता है।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

पंचकूला जोन की उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 03, 10, 18 और 24 जून को यूएचबिविएन के मुख्यालय पंचकूला में की जाएगी

मंच 1 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की करेगा सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 31 मई, 2024 –  उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके।
            उक्त जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में 1 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों (कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर) के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 03, 10, 18 और 24 जून को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, पंचकूला में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
            उन्होंने बताया कि पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से सम्बंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, ख़राब हुए मीटरों से सम्बंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरूप्योग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। उपभोक्ता और निगम के बीच किसी भी विवाद के निपटान के लिए फोरम में वित्तिय विवादों से संबंधित शिकायत प्रस्तुत करने से पहले पिछले छह महीनों के दौरान उपभोक्ता द्वारा भुगतान किए गए बिजली के औसत शुल्क के आधार पर गणना की गई प्रत्येक माह के लिए दावा की गई राशि या उसके द्वारा देय बिजली शुल्क के बराबर राशि, जो कम है, उपभोक्ता को जमा करवानी होगी। इस दौरान उपभोक्ता को प्रमाणित करना होगा कि यह मामला अदालत, प्राधिकरण या फोरम के समक्ष पेंडिंग (लंबित) नहीं है क्योंकि इस न्यायालय या फोरम में विचाराधीन मामलों पर बैठक के दौरान विचार नहीं किया जाएगा।
            उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं से अपील करता है कि वे अपनी बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए 03, 10, 18 और 24 जून को यूएचबिविएन के मुख्यालय, विद्युत सदन, इंडस्ट्रियल प्लाट-3 और 4, सेक्टर-14, पंचकूला में प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होने वाली कार्यवाही में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं।
            उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को निरंतर एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए दूसरे दिन 105 पीटीआई व डीपीई को दिया प्रशिक्षण

For Detailed

पंचकूला, 30 मई – उपायुक्त डा. यश गर्ग के दिशा निर्देशानुसार तथा आयुष विभाग के महानिदेशक अंशज सिंह के मार्गदर्शन में जिला में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 को सफलतापूर्वक मनाने के लिए प्रथम कड़ी में 31 मई 2024 तक जिला के शिक्षा विभाग के कुल 105 पीटीआई तथा डीपीई, आयुष योग सहायकों ने अन्तर्राष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल के प्रशिक्षण में दूसरे दिन भाग लिया।


आयुष विभाग पंकचूला के जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि ताऊ देवीलाल स्टेडियम सेक्टर-3 पंचकूला में अंतरराष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया, अंतरराष्ट्रीय योग प्रोटोकोल के तहत प्रार्थना के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद सूक्ष्म व्यायाम, विभिन्न आसन, प्राणायाम व ध्यान आदि का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि योग क्रियाओं जैसे ताडासन, वृक्षासन, पादहस्त, अर्धचक्रासन, वज्रासन, उत्तानमण्डुक, उष्ट्रासन, वक्रासन, मक्रासन, शलभासन, सेतुबंध, उत्तानपादासन, पवनमुक्त, अर्धहलासन, अनुलोम विलोम, कपालभाती, भ्रामरी का अभ्यास करवाते हुए यौगिक क्रियाओं द्वारा होने वाले लाभों की भी जानकारी दी गई। शिविर का समापन शांति पाठ के साथ किया गया।


उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के हेतु आने वाले आगामी प्रोग्रामों के लिए भी लगातार तैयार रहने, विभिन्न पार्कों में तथा संस्थाओं में योग का निरंतर शिक्षण करते रहने के लिए तथा साधकों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

मत्स्य पालन पर विभिन्न योजनाओं के तहत 50-60 फीसदी अनुदान का प्रावधान – उपायुक्त

अनुसूचित जाति परिवारों के कल्याण हेतु योजना के अंतर्गत मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए बनाई योजनाएं

For Detailed

पंचकूला, 30 मई – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला मत्स्य विभाग द्वारा अनुसूचित जाति परिवारों के कल्याण हेतु योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को मछली पालन पर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये योजना तैयार की गई है।
डा. यश गर्ग ने बताया कि अनुसूचित जाति से सम्बन्धित व्यक्ति के लिए पंचायती तालाब/सरकारी जलाशयों में मत्स्य पालने के लिए प्रथम वर्ष पटटा राशि का 50 प्रतिशत या 50 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर में जो भी कम हो अनुदान के रूप में प्रदान किया जाएगा। एक पात्र को अधिकतम 4 हेक्टेयर तक लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दूसरे वर्ष के लिए पटटा राशि का 40 प्रतिशत या अधिकतम 40 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर में से जो भी कम हो अनुदान के रूप में प्रदान किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि 40 हजार रूपये के जाल खरीद पर 60 प्रतिशत अनुदान के रूप में प्रदान किया जाएगा। इसी तरह 60 हजार रूपये की रेहडी (स्टोव/गैस चूल्हा, बर्तन आदि सहित) खरीद पर 60 प्रतिशत अनुदान दो वर्षों में एक बार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 150000 रूपये की खाद खुराक पर 60 प्रतिशत अनुदान के रूप में प्रदान किया जाएगा। उपरोक्त योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्रों को मत्स्य विभाग के कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करवाएं।

https://propertyliquid.com