IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

*राज्यपाल बंडारू दतात्रेय प्रतिभागियों को करेंगे पुरस्कार वितरित-डा. यश गर्ग*

*राज्य स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण का आयोजन*

For Detailed

पंचकूला, 11 जून-  हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम सैक्टर 5 में 12 जून को राज्य स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दतात्रेय प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित करेंगे। 

उपायुक्त डा. यश गर्ग ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री श्री असीम गोयल बतौर विशिष्ठ अतिथि शिरक्त करेंगे। 

कार्यक्रम में आयुक्त एवं सचिव महिला बाल विकास विभाग अमनीत पी कुमार, निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग एवं मानद महासचिव राज्य बाल कल्याण मोनिका मलिक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। 

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

Road Closed

For Detailed

Chandigarh, June 11: – The Municipal Corporation Chandigarh is going to connect the pipe line work of 800mm i/d M.S. Pipeline from Sector 39, Chandigarh to MES Chandimandir on Sector 39/56 dividing road (Vikas Marg). Due to this work, the roads leading to Sector 39/56 dividing road (Vikas Marg) would be closed on 12.06.2024 from 10.00 A.M. to 10.00 P.M. The general public is requested to take alternate route and bear with Municipal Corporation.

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

विधान सभा अध्यक्ष ने ज्ञानचंद गुप्ता ने वार्ड 7 राजीव कॉलोनी इन्दिरा कॉलोनी बुढनपुर में बनें शौचालय का किया अवलोकन

अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

25 दिन में दोबारा करेंगे इन कार्यों का अवलोकन

For Detailed

पंचकूला 10 जून, हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने इंदिरा कॉलोनी में बनाए गए शौचालय का निरीक्षण किया। यह बहुत ही स्वच्छ और सुंदर शौचालय बनाया गया है जिसमे महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग शौचालय के साथ नहाने की भी सुविधा उपलब्ध होगी। इसके निर्माण और नवीनीकरण पर 40.98 लाख रुपए की लागत आई है।

इसके बाद उन्होंने बुढनपुर में नाले पर शमशान की और जाने के लिए बनाए जा रहे पुल का भी अवलोकन किया। उन्होंने पुल का निर्माण करने के साथ सड़क तक टाइल लगाकर रास्ते को भी दुरुस्त करने तथा गोशाला के रास्ते को भी पक्का करने और सीवरेज के अंत में हैड बनाकर नाले में डालने के निर्देश दिए।

श्री गुप्ता ने बूढ़ानपुर में पेयजल सप्लाई और गंदे नाले की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नाले की सफाई जे सी बी मशीन लगाकर की जाय और इंदिरा कॉलोनी के लोगो को नाले के दूसरी और पेयजल की पाइप लाइन डालकर नाले के दूसरी और पानी के कनेक्शन दिए जाय ताकि सभी लोगो को नाले के उपर से पाइप लाइन डालकर पानी न लेना पड़े।

उन्होंने इंदिरा कॉलोनी में बन रहें शौचालय का भी अवलोकन किया और अधिकारियों को उसके आगे के नाले को ऊंचा उठाकर कवर करने और सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस क्षेत्र में बिजली की तारों को दुरुस्त करने के लिए बिजली के पोल लगाने के निर्देश दिए और पानी की भी निकासी सही करने को कहा। उन्होंने कहा कि शौचालय का निर्माण लोगो की सुविधा के लिए किया जा रहा है इसलिए राजीव कॉलोनी और इंदिरा कॉलोनी के लोग इनके नवीनीकरण और निर्माण में पूरा सहयोग करें ।

श्री गुप्ता ने कहा कि 15 दिन में दोबारा से इन विकास कार्य का अवलोकन करेंगे तब तक कार्य सही ढंग से पूरा होना चाहिए और लोगो को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जानी चाहिए।

विधान सभा अध्यक्ष ने इंदिरा कॉलोनी में डिपो पर बांटे जा रहे गेहूं कार्य का भी अवलोकन किया जिस पर लंबी लाइन लगी हुई थी। इस पर उन्होंने डीएफएससी को फोन कर डिपो का जायजा लेने के निर्देश दिए। उन्होंने डिपो का समय बढ़ाने और पोस मशीन से निकली पर्ची स्पष्ट नहीं दिखाई देने पर डिपो होल्डर को फटकार लगाई। स्टॉक जांच के दौरान 126 किवंटल से अधिक गेहूं का वितरण बाकी पाया गया जबकि 303 किवंटल गेहूं की डिपो पर आवक हुई थी। उन्होंने डिस्पले बोर्ड पर स्टॉक अंकित करने को भी कहा।

श्री गुप्ता ने श्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर कॉलोनी के लोगो में लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया। लोगो में खुशी का आलम रहा और प्रधानमंत्री मोदी जिंदाबाद के नारे लगा कर खुशी में शामिल हुए। उन्होंने राजीव कॉलोनी में एक महिला का बिजली का बिल अधिक आने पर उसे दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजीव कॉलोनी और बुढनपुर के लोगो की समस्याओं का निराकरण के लिए तत्पर है और इनके लिए सड़क का भी निर्माण किया गया है।

इस अवसर पर नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल, भाजपा के जिला प्रधान दीपक शर्मा,एम सी प्रमोद, जाय कौशिक नरेंद्र लुभाना सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

*21 जून को 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस*

*ब्लाॅक स्तर से प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी, पंच-सरपंच ले रहे योग प्रशिक्षण*

*13 जून से जिला स्तर पर दिया जाएगा प्रशिक्षण*

For Detailed

पंचकूला, 10 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग के मागदर्शन में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को जिला में होने वाले योग कार्यक्रम की तैयारियां पूरे जोरशोर से चल रही हैं। 

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी पंचकूला डा. दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में 10 जून से 12 जून तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ब्लाॅक स्तर के प्रशासनिक अधिकारी, अन्य सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, सरंपच, पंच अन्य निर्वाचित सदस्य पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, स्काउट कैडेट एंव इच्छुक जन साधारण को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन जिला पंचकूला के खंड पिंजौर, रायपुररानी, मोरनी व बरवाला में योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास आयुष योग सहायक व पतंजली के योग शिक्षकों द्वारा करवाया गया। इसमें लगभग 150 प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। 

*प्रार्थना मंत्र के उच्चारण से शिविर का आरंभ*

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर का आंरभ प्रार्थना मंत्र के उच्चारण से किया गया। तदोपरांत योग क्रियाओं जैसे ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्त, अर्धचक्रासन, वज्रासन, उत्तानमण्डुक, उष्ट्रासन, वक्रासन, मक्रासन, शलभासन, सेतुबंध, उत्तानपादासन, पवनमुक्त, अर्धहलासन, अनुलोम विलोम, कपालभाती, भ्रामरी का अभ्यास करवाते हुए इन यौगिक क्रियाओं द्वारा होने वाले लाभों की भी जानकारी दी गई एवं योग अभ्यास का समापन शंाति पाठ करवाकर किया गया।

*नियमित योगाभ्यास करने से रहेंगे स्वस्थ*

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि योगाभ्यास शिविरों में योगासन करने के तरीके व उनसे होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि वे योगाभ्यास को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। नियमित रूप से योगाभ्यास कर हम स्वस्थ रह सकते हैं। योगाभ्यास से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहते हैं। योग करने का असर हमारे मन और मस्तिष्क दोनों पर पड़ता है, इससे अध्यात्मिक विकास भी होता है।  

*13 से जिला स्तर पर लगेगा शिविर*

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी पुरजोर से शुरू कर दी गई है। 19 जून को योग दिवस का पायलट प्रशिक्षण और 21 जून को योग दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि योग दिवस की तैयारी को लेकर शिक्षा विभाग के पीटीआई व डीपी के लिए 29 से 31 मई तक प्रशिक्षण दिया जा चुका है। 07 जून तक जिले के सभी स्कूलों में व पुलिस विभाग को प्रशिक्षण दिया जा रहा है और अब 10 से 12 जून को जिला तथा ब्लॉक स्तर के प्रशासनिक अधिकारी, अन्य सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, सरपंच, पंच अन्य निर्वाचित सदस्य पुलिस विभाग, एनसीसी कैडेट, स्काउट कैडेट एंव इच्छुक जनसाधारण को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 13 से 15 जून को जिला स्तर पर मंत्रीगण, सांसद, विधायक एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों व आयुष योग सहायकों, योग समितियों एवं खेल विभाग के योग ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

निपुण गृह कार्य के अंतर्गत बच्चे एक दिन करेंगे टीवी व मोबाइल से परहेज

जिले में निपुण मि यूशन के अंतर्गत बलवाटिका से कक्षा पाँचवी के गृह कार्य को करने में बच्चों में दिख रहा भारी उत्साह

For Detailed

पंचकूला, 9 जून उपायुक्त एवं मिशन डायरेक्टर एफ एल एन डॉ यश गर्ग की अध्यक्षता एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक की देख रेख में जिला पंचकूला में चल रहे निपुण मिशन के अंतर्गत इस सप्ताह कक्षा बालवाटिका से पाँचवी के बच्चे एक दिन टीवी व मोबाइल से पूर्णतया परहेज रखेंगे | जिला एफ एल एन समन्वयक असिन्द्र कुमार ने बताया कि इस सप्ताह बच्चे गृह कार्य में अपने घर के वाहनों की प्रतिदिन रीडिंग नोट करेंगे वह वाहन कितना चला इसकी गणना करके अपने परिवार के सदस्यों को बताएंगे | इसके अतिरिक्त बच्चे प्रतिदिन तापमान नोट करेंगे, सुबह जल्दी उठकर पशु पक्षियों के लिए दाना पानी का इंतजाम करेंगे, घर में उपलब्ध, टी वी, प्रेस, फ्रिज,बिजली उपकरण बनाने वाली कम्पनी के लोगो की पहचान, कम्पनी के नाम के स्पेलिंग जानेंगे अपने व परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड नं याद करेंगे |
एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिन्द्र कुमार के नेतृत्व में जिला पंचकूला की कोर टीम बी आर पी अंजली, दिव्या, रजनी व कृष्णा द्वारा शिक्षा निदेशालय से प्राप्त गृहकार्य को 4 सप्ताह में बांटा गया है ताकि प्रत्येक सप्ताह प्रगति का रिव्यु लिया जा सके |
प्रथम सप्ताह का रिव्यु लिया जा चुका है जिसमें बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिला है

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

*28वें महावीर अवार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित, 30 जुलाई तक करें अप्लाई*

*विजेता को मिलेगा 10 लाख रुपए, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह*

For Detailed

पंचकूला, 9 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि भगवान महावीर फाउंडेशन द्वारा 28वें महावीर अवार्ड के लिए चार क्षेत्रों क्रमश: अहिंसा और शाकाहार, शिक्षा, दवा व समुदाय और सामाजिक सेवा में आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित की गई है। फाउंडेशन द्वारा चार क्षेत्रों क्रमश: अहिंसा और शाकाहार, शिक्षा, दवा व समुदाय और सामाजिक सेवा में पुरस्कार महावीर दिए जाने हैं, जिनमें प्रत्येक क्षेत्र में विजेता को 10 लाख रुपए, एक प्रशस्ति पत्र और एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा।

डा. यश गर्ग ने बताया कि इस अवार्ड के लिए गरीब तबके व समाज के लिए सेवाएं देने वाले संस्थान और लोग आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत अहिंसा और शाकाहार, शिक्षा, दवा व समुदाय और सामाजिक सेवा के अवार्ड दिए जाएंगे। इन पुरस्कारों के लिए विजेताओं का चयन भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एमएन वेंकटाचालिहा की अध्यक्षता में न्यायपीठ द्वारा किया जाता है। प्रत्येक अवार्ड में 10 लाख रुपये, एक प्रशस्ति पत्र व एक स्मृति चिह्न दिया जाएगा। इसके लिए नागरिक 30 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। है।

उन्होंने बताया कि अवार्ड के लिए निर्धारित आवेदन पत्र को भरकर डाक द्वारा भगवान महावीर फाउंडेशन, सियाट हाउस, 961, पूनमल्ली हाई रोड, पुरासावाल्कम, चेन्नई, तमिलनाडु-600084 अथवा ई-मेल [email protected] के माध्यम से भिजवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए भगवान महावीर फाउंडेशन की वेबसाइट bmfawards.org/ पर लॉगिन कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

*100 दिनों का त्यौहार, एनीमिया पर वार*

*एनीमिया मुक्त अभियान में लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रोगी का इलाज किया जाएगा शुरू – डॉ. शिवानी*

*स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग मिलकर लगाएंगे एनीमिया जांच शिविर*

For Detailed

पंचकूला, 9 जून- उपायुक्त डॉ. यश गर्ग के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में जिला में 100 दिनों का त्यौहार- एनीमिया पर वार नाम से लोगों को एनीमिया से मुक्ति दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को सार्थक बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग को आपसी तालमेल बनाकर कार्य करेंगे ताकि जिला में चिन्हित किए गए शत-प्रतिशत लोगों के एनीमिया से संबंधित स्वास्थ्य की जांच की जा सके। 100 दिन तक चलाए जाने वाले एनीमिया मुक्त अभियान में जिला में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जानी है, जिनमें बच्चे, किशोरी और महिलाएं शामिल है।

एनीमिया मुक्त भारत अभियान के जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. शिवानी ने कहा कि इस अभियान के तहत जिला के सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों में योजनाबद्ध कार्य करके बच्चों विशेष कर लड़कियों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। इन शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जानी चाहिए, जिन बच्चों में खून की कमी पाई जाती है, उन बच्चों को मौके पर ही दवाईयां देने के साथ-साथ पोषाहार खानपान के लिए जागरूक किया जाए। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं व किशोरियों के स्वास्थ्य की भी जांच की जाए। उन्होंने कहा कि विशेषकर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जानी है ताकि नवजात बच्चे के साथ-साथ उसकी मां का स्वास्थ्य भी सही रहे। आमतौर पर जानकारी के अभाव में महिलाएं एनीमिया से ग्रस्त हो जाते हैं।

डॉ शिवानी ने कहा कि स्वास्थ्य शिविरों में एनीमिया की जांच के साथ इलाज एवं काउंसलिंग की जाएगी। जिन बच्चों का हीमोग्लोबिन कम पाया जाता है, उनको तीन श्रेणी में बांट कर दवाई दी जाए। हलके व मध्यम श्रेणी के विद्यार्थियों को विद्यालय में ही दवाई दी जानी जरूरी है, जबकि गंभीर श्रेणी वाले विद्यार्थियों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा जाए। दवाई देने के दो सप्ताह के बाद विद्यार्थियों का दोबारा हीमोग्लोबिन चेक करवाया जाए।

*स्लम बस्तियों में लगाए जाएं स्वास्थ्य जांच शिविर*

उन्होंने कहा कि स्लम बस्तियों में भी स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। इसी प्रकार से ईंट भळों व औद्योगिक क्षेत्र में जांच शिविर आयोजित करना जरूरी है ताकि श्रमिक महिलाओं व उनके बच्चों का स्वास्थ्य सही रहे। यहां पर भी श्रमिकों को सही भोजन की जानकारी देना जरूरी है।

*एनीमिया ग्रस्त व्यक्ति में अन्य बीमारियों होने की संभावना*

 डॉ. शिवानी ने बताया कि जब शरीर के रक्त में लाल कणों या कोशिकाओं के नष्ट होने की दर उनके निर्माण की दर से अधिक होती है। एनीमिया एक रक्त से संबंधित गंभीर बीमारी है। इसके होने से ग्रस्ति बालिकाओं. महिलाओं व व्यक्तियों में अन्य बीमारियों की संभावनाएं और बढ़ जाती है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए टीमों को नियुक्त किया गया है। हर टीम में स्कूल से अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी स्कूलों में मशीनों द्वारा रक्त में हीमोग्लोबिन का लेवल जांच कर रिपोर्ट प्राप्त की जाएगी। इन रिपोर्टों के आधार पर ही हीमोग्लोबिन की कमी वाले बच्चों को सूची बनाकर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा उनके घर-घर जाकर जागरूक किया जाएगा और हीमोग्लोबिन का लेवल बढ़ाने के लिए दवाइयां एवं गुड़, चना, हरी सब्जी, फल, जूस देने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से खानपान की आदतों में सुधार कर बचा जा सकता है।

*एल्यूमिनियम के बर्तन में न बनाए खाना*

उन्होंने बताया कि एल्युमीनियम के बर्तनों में खाना पकाने व खाने से यह बर्तन आयरन और कैल्शियम जैसे तत्वों को सोख लेता है। इसका मतलब अगर खाने के साथ एल्यूमीनियम पेट में जाता है तो यह शरीर से आयरन और कैल्शियम सोखना शुरू कर देता है। इससे हड्डियां कमजोर हो सकती हैं। लिहाजा एल्यूमीनियम के बर्तन में पके खाने को खाने से हड्डियां खोखली होने लगती हैं। खाने में शामिल आयरन और कैल्शियम की मात्रा को एल्युमिनियम आसानी से अब्जॉर्ब कर लेता है और यह हड्डियों की बीमारियों का कारण बन जाता है।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

प्रदेश स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता की जिला स्तरीय टीमों का ट्रायल 10 और 11 जून को होगा

For Detailed

पंचकूला, 8 जून – उपायुक्त डा यश गर्ग के मार्गदर्शन में खेल विभाग द्वारा आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय टीमों का ट्रायल 10 और 11 जून को लिया जाए। 24 प्रकार के खेलों में शामिल होने के इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित समय पर ट्रायल देने पहुंच सकते हैं। ट्रायल में चयनित खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे।
जिला खेल अधिकारी पंचकूला नीलकमल ने बताया कि राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता से पूर्व 10 जून से 11 जून तक पंचकूला में जिला स्तर पर टीमों का चयन के लिए ट्रायलों के आयोजित किए जाएंगे। जिले में खेल के अनुसार ट्रायल लेने की जगह विभिन्न स्थानों पर निर्धारित की गई है। इन खेलों के इच्छुक खिलाडी चयन ट्रायल में भाग लेकर लाभ उठाएं और सभी खिलाडी अपनी आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्थायी निवासी प्रमाण पत्र/शिक्षण संस्थान प्रमाण पत्र तथा फोटो अपने साथ लेकर चयन ट्रायल में भाग ले सकते हैं।

यहां यहां पर होंगे ट्रायल
हैण्डबाल के लिए जैनेन्द्रा पब्लिक स्कूल, सैक्टर-01, पंचकूला, तैराकी के लिए एण्डेल पब्लिक स्कूल, सैक्टर-09, पंचकूला में ट्रायल करवाई जाएगी। जिम्नास्टिक के लिए भवन विधालय स्कूल, सैक्टर-15, पंचकूला, कबडडी के लिए राजीव गांधी खेल परिसर, नग्गल, पंचकूला, शुटिंग के लिए हाॅलमार्क स्कूल, सैक्टर-15, पंचकूला में ट्रायल करवाई जाएगी। एथलैटिक्स, बैडमिंटन, बाक्सिंग, बास्केटबाल, साइकलिंग, क्यांईग एवं क्नोईग, फैंसिंग, फुटबाल, जिम्नास्टिक, हाकी, क्रिकेट, जूडो, राईंग, टैनिस, टेबल-टैनिस, कुश्ती, वालीबाल, हैंडबाल व ताइक्वांडो खेलों की ट्रायल ताऊ देवीलाल खेल परिसर, सैक्टर-03, पंचकूला में करवाया जायेगा।

महाकुंभ में इन 24 कैटेगरी के होंगे खेल
खेल विभाग हरियाणा सरकार द्वारा राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ का आयोजन (पुरूष व महिला) दोनों वर्गो में यानि ओपन कैटेगरी में 24 खेलों (आर्चरी, एथलैटिक्स, बैडमिंटन, बाक्सिंग, बास्केटबाल, साइकलिंग, क्यांईग एवं क्नोईग, फैंसिंग, फुटबाल, जिम्नास्टिक, हाकी, क्रिकेट, जूडो, कबड्डी, राईंग, टैनिस, शुटिंग, स्विमिंग, टेबल-टैनिस, कुश्ती, भारतोलन, वालीबाल, हैंडबाल व ताइक्वांडो खेलें शामिल) में करवाने का निर्णय लिया गया है।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

*जिला नगर योजनाकार की टीम ने गांव बड़ौना खुर्द में अनाधिकृत काॅलोनी के रोड नेटवर्क को जेसीबी से किया ध्वस्त*

*अर्बन एरिया में कोई भी निर्माण करने से पहले योजना विभाग से लें अनुमति*

For Detailed

पंचकूला, 7 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में जिला नगर योजनाकार पंचकूला के कार्यालय द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में गांव बड़ौना खुर्द में स्थित अनाधिकृत काॅलोनी में रोड नेटवर्क को जेसीबी द्वारा ध्वस्त किया गया। इस कार्यवाही में जिला नगर योजनाकार पंचकूला के सहायक नगर योजनाकार अशोक कुमार व प्रवीण कुमार एसडीई, एचएसवीपी बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट मौजूद रहे। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद रहे। 

  सहायक नगर योजनाकार ने बताया कि उक्त अवैध काॅलोनी को नियमानुसार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चुककर्ताओं द्वारा आदेशों की अनुपालना न करने पर उपरोक्त कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि नियंत्रित क्षेत्र व अर्बन एरिया में कोई भी निर्माण करने या कोई भी काॅलोनी विकसित करने से पहले महानिदेशक, नगर तथा ग्राम योजना विभाग हरियाणा से अनुमति लेना आवश्यक है। बिना अनुमति लिए भविष्य मंे कोई अवैध निर्माण काॅलोनी विकसित की जाती हैं तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा। 

उन्होंने जनता को सचेत करते हुए कहा कि विभाग से सीएलयू/लाइसेंस की अनुमति लिए बिना काटी गई अवैध काॅलोनियों में प्लाॅट ना लेंवें, ताकि जनता की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

*स्कूल विद्यार्थी टाबर उत्सव में मूर्तिशिल्पकारों के संग सीख रहे मूर्तिकला के गुर*

*पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-15 पंचकूला में 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण*

For Detailed

पंचकूला, 7जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा एवं शिक्षा विभाग, हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान से पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-15 पंचकूला में 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को ग्रीष्मकालीन शिविर टाबर उत्सव-2024 में कला का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। 

जिला संस्कृति समन्वयक दीपा रानी ने बताया कि इस 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर टाबर उत्सव का उद्देश्य हरियाणा राज्य के होनहार छात्र-छात्राओं को मूर्तिशिल्प कला में अपनी प्रतिभा निखारने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रदेश में लुप्त हो रही मूर्तिकला के विकास के उद्देश्य के साथ-साथ राज्य में होनहार कलाकारों को सुमार्ग देने हेतु, सरकारी स्कूल स्तर के विद्यार्थियों को कला के क्षेत्र में तकनीकी दृष्टिकोण प्रयोगात्मक अभ्यास के साथ लर्निंग बाए डूइंग प्रोसेस से मूर्तिशिल्प व काफट की सौंदर्यात्मक एवं विभिन्न माध्यमों में तकनीकी प्रशिक्षण शामिल है। जिससे ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्र-छात्राओं का रचनात्मक / कलात्मक विकास होगा। साथ ही राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बालक-बालिकाओं को एक स्थान पर एकत्रित कर उस क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में प्रशिक्षण / हॉबी क्लासस से प्रतिभा को निखार पाएंगे। विद्यार्थियों को मूर्तिकला का निःशुल्क प्रशिक्षण और प्रतिदिन रिफ्रेशमेन्ट भी दी जा रही है। इससे सभी विद्यार्थी भविष्य में कला प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के साथ राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की मूर्तिशिल्प प्रतियोगिताओं के बारे में भी जानेंगे। इस शिविर में विभाग द्वारा हरियाणा राज्य के विभिन्न जिलों से नियुक्त किए गए कलाकारों एवं सहकलाकारों द्वारा हर्ष एवं उत्साह के साथ सभी विद्यार्थियों को मूर्तिकला विधा में प्रयोग होने वाली सामग्री जैसे क्ले, पीओपी (अन्य माध्यम) व सामग्री आदि से लघु मूर्तिशिल्पों को बना कर रंगों से हुनर भी सिखाए जाएंगे। जिससे भविष्य में उनको मूर्तिकला क्षेत्र में शिक्षा के साथ प्रतियोगिता, रोजगार एवं मूर्तिकला के क्षेत्र में कैरियर बनाने का भी ज्ञान मिलेगा। राज्य में कला संस्कृति तथा मूर्तिकला के उत्थान संरक्षण, संवर्धन एवं विकास हेतु कला को निखार कर करियर बना पाएंगे। हरियाणा राज्य में आधुनिक मूर्तिकला के प्रचार-प्रसार हेतु यह शिविर अत्यंत सार्थक सिद्ध होगा।  

उन्होंने बताया कि मूर्तिशिल्प एक मात्र ऐसा विषय है, जिसमें सभी विषयों का अध्ययन एक साथ हो जाता है। शारिरिक, मानसिक एवं बौधिक ज्ञान को नवीनता प्रदान करता है। हरियाणा राज्य में लुप्त होती मूर्तिकला का विकास एवं विभिन्न माध्यमों में जैसे धातु, लकड़ी, पत्थर, पीओपी, टैराकोटा, कांच, वैल्डिंग, सिरामिक, असेम्बलेज आदि माध्यमों से भी अवगत करवाया जाएगा। कक्षाओं को प्रयोगात्मक व रोचक बनाने के लिए लाईव मोडल डेमो से भी कार्य करवाया जा रहा है।

https://propertyliquid.com