*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

 *हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला के विकास के लिए गठित पंचकूला डिवलेपमेंट एडवाईजरी कमेटी की बैठक की करी अध्यक्षता*

*सात सरोकारों पर की गई कारवाई की करी समीक्षा*

*नशे पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग को शिक्षण संस्थानों के आसपास पान, बीडी विक्रेताओं को तुरंत हटाने के दिए निर्देश*

*सीएनडी वेस्ट को उठाने और उसके निस्तारण के लिए एचएसवीपी और नगर निगम तैयार करे एक विस्तृत कार्य योजना *

For Detailed

पंचकूला, 27 जुलाई : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला में नशे पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग को शिक्षण संस्थानों के आसपास पान, बीडी विक्रेताओं को तुरंत हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि इसके अलावा स्कूलों में भी विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाए। 

 हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सैक्टर- 5 स्थित होटल कोव में पंचकूला डिवलेपमेंट एडवाईजरी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की। श्री गुप्ता ने पंचकूला के विकास को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए वंही बैठक में उपस्थित शहर के प्रबुध लोगों से सुझाव भी मांगे। 

 श्री गुप्ता ने कहा कि नशा युवाओं को खोखला कर रहा है और इस पर अंकुश लगाना आवश्यक है। उन्होने कहा कि विद्यार्थी नशे से दूर रहें इसके लिए शिक्षण संस्थानों के आसपास पान, बीडी, सिगरेट, गुटका आदि के विक्रताओं को तुंरत हटाया जाए ताकि बच्चें किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहे। उन्होने कहा कि कई जगह पान, बीडी के विके्रताओं द्वारा बच्चों ाके नशा बेचने की शिकायतें भी मिली हैं। 

*वाहनों में अवैध तरीके से बेची जा रही आर्युवेदिक दवाईयों पर लगाया जाए अंकुश*

इसके अलावा उन्होने विभिन्न स्थानों पर वाहनों में अवैध तरीके से बेची जा रही आर्युवेदिक दवाईयों की भी जांच करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जानकारी मिली है कि कुछ जगह आर्युवेदिक दवाईयों के नाम पर नशा बेचा जा रहा है। इसके अलावा राजीव कालोनी और इंदिरा कालोनी में भी नशा बेचने की शिकायतें मिली है। उन्होने पुलिस विभाग को नशा करने वालों के साथ साथ नशे की सप्लाई करने वालों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि नशें को पूरी तरह से खत्म करने के लिए नशे की सप्लाई चेन को तोडना होगा। उन्होने कुछ सैक्टरों में शाम को 7 बजे के बाद वाहनों में बैठकर शराब पीने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए पुलिस विभाग को इस संबंध में उचित कारवाई करने के निर्देश दिए। श्री गुप्ता ने बताया कि नशा युवाओं के लिए अभिशाप है और प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए कई अभियान चलाए गए हैं। 

*पुलिस स्कूल और कालेजों में करेगी औचक निरिक्षण* 

पुलिस उपायुक्त श्रीमती हिमाद्री कौशिक ने बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत गांव में लोगों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नशें के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस माह 5000 लोगों को कवर करने का लक्ष्य निर्घारित किया गया है। उन्होने कहा कि अब जल्द ही पुलिस द्वारा स्कूल और कालेजों में औचक निरिक्षण भी शुरू किया जाएगा। डीसीपी क्राईम और टैªफिक श्री वीरेंद्र संागवान ने बताया कि इस महीने एनडीपीएस एक्ट के तहत 11 मामले दर्ज किए गए है जिसमें से 2 मामले कमर्शियल कवांटिटि के हैं। इसके अलावा पुलिस ने देश के अलग अलग हिस्सों से नशे के 16 बडे सप्लायर को हिरासत में लिया हैं। हाल ही में पुलिस ने 3 किलोग्राम अफीम जब्त करने में भी सफलता हासिल की। 

*पंचकूला डिवलेपमेंट एडवाईजरी कमेटी में हर वर्ग के लोगों की करी गई भागिदारिता सुनिश्चित*

 श्री गुप्ता जो पंचकूला डिवलेपमेंट एडवाईजरी कमेटी के चैयरमेन भी हैं ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों की भागिदारी से स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, कानून एवं व्यवस्था आदि क्षेत्रों में साकारात्मक बदलाव लाने और पंचकूला को एक आर्दश शहर बनाने के उदेश्य से इस कमेटी का गठन किया गया है। उन्होने कहा कि पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा भरा बनाने के लिए शुरू किए गए सात सरोकारों को धरातल पर लागू करने के लिए बनाई गई अलग अलग कमेटियों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाने के साथ साथ पंचकूला डिवलेपमेंट एडवाईजरी कमेटी के सदस्यों को भी शामिल किया गया। बैठक में श्री गुप्ता ने नोडल अधिकारियों से सात सरोकारों के लिए अब तक की गई कारवाई का ब्यौरा भी मांगा। 

*पंचकूला को स्लम फ्री बनाने के लिए एचएसवीपी को सरकारी भूमि पर अवैध झुग्गियां न डलने देने के निर्देश*

श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि पंचकूला में सीएनडी वेस्ट को उठाने और उसके निस्तारण के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम द्वारा एक कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होने कहा कि संबंधित ठेकेदार को भुगतान करने से पहले यह सुनिश्चित किया जाए कि उसके द्वारा सीएनडी वेस्ट को उठा लिया गया है। उन्होने निर्देश दिए कि पुलिस सुनिश्चित करे कि सैक्टरों में अवैध अतिक्रमण हटने के बाद वंहा पुनः अतिक्रमण न हो। नगर निगम और एसएसवीपी द्वारा सैक्टर को अतिक्रमण मुक्त करने के बाद पुलिस को सौंेपा जाता है और यह पुलिस की जिम्मेदारी है कि वंहा दोबारा अतिक्रमण न हो। उन्होने पंचकूला को स्लम फ्री बनाने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को सरकारी भूमि पर अवैध झुग्गियां न डलने देने के निर्देश दिए। उन्होने शहर में आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए नगर निगम को एक विशेष अभियान चलाकर घग्गर पुल के नीचे, राजीव और इंदिरा कालोनी से आवारा पशुओं को पकडने के निर्देश दिए। उन्होने नगर निगम को निर्देश दिए कि गउशालाओं में अधिक से अधिक गउओं को रखने के लिए सभी गउशालाओं की क्षमता का आंकलन करवाया जाए। 

*पंचकूला को प्लास्टिक मुक्त बनाने की मुहिम के तहत काटे 7 लाख 50 हजार रूपये के चालान*

 बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री सचिन गुप्ता ने बताया कि पंचकूला को प्लास्टिक मुक्त बनाने की मुहिम के तहत पिछले लगभग सवा साल में 7 लाख 50 हजार रूपये की राशि के चालान काटे गए है। इसके अलावा प्रतिबंधित प्लास्टिक बनाने वाली 18 हाॅलसेल युनिटस को बंद करवाया गया है। उन्होने बताया कि नगर निगम द्वारा एक हेल्पलाईल नंबर 9696494949 शुरू किया गया है। पंचकूला का कोई भी नागरिक इस नंबर पर कूडा-कचरा को उठाने या अन्य समस्या के संबंध में शिकायत भेज सकता हैं। निगम द्वारा उसी दिन समस्या का समाधान किया जाएगा। 

बैठक में पंचकूला डिवलेपमेंट एडवाईजरी कमेटी के सदस्यों द्वारा टैªफिक प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था, सीसीटीवी आदि विषयों पर सुझाव दिए गए। 

*ये रहे उपस्थित*

इस अवसर पर पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण (पीएमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएम पांडुरंग, अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक, डीसीपी क्राईम और टैªफिक वीरेंद्र सांगवान, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी मानव मलिक, पीएमडीए के संयुक्त सीईओ विश्वनाथ, एसीपी पंचकूला सुरेंद्र सिंह, सिविल सर्जन मुक्ता कुमार, एचएसवीपी के अधीक्षक अभियंता राजीव शर्मा और अशोक राणा , प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी सुधीर मोहन, डीडब्लयूओ संध्या छिकारा, वीके कपूर आईपीएस (सेवानिवृत), डीपी सोनी, डीपी सिंघल, जतिंद्र महाजन, पीसीसीआई के एमडी अरूण ग्रोवर, आरपी मल्होत्रा, डाॅ सतीश नरूला, विनोद मित्तल, डाॅ शशी बैनर्जी, एसके चडडा, प्रीत मोहन सिंह, सुरेश सांगर, अशोक कुमार जैन, ए के सिंह, विष्णु गोयल, इंद्रामणी गोयल, रमाकांत भारद्वाज, दिनेश अरोडा सहित अन्य गणमान्य व्यकित मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं*

*अधिकतम समस्याओं का किया मौके पर समाधान*

*बरवाला की तृप्ति देवी की कॉलेज और हास्टल फीस के लिए 60 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि देने की करी घोषणा*

For Detailed

पंचकूला, 26 जुलाई: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस सैक्टर -1 में आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी। श्री गुप्ता ने अधिकतम समस्याओं का मौके पर निवारण करते हुए शेष शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को दूरभाष पर दिशा- निर्देश दिए। श्री गुप्ता ने कुल 45 समस्याएँ सुनी । 

 आज एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए श्री गुप्ता ने एक बेटी की पढाई के लिए लगभग 60 हजार रूपये, कोलेज और हाॅस्टल फीस के रूप में देने की घोषणा की। दुर्गा कालोनी बरवाला की रहने वाली तृप्ति देवी ने बताया कि वह भगत फूल सिंह महिला महाविद्यालय सोनीपत की फाईनल ईयर की छात्रा है और पारिवारिक परिथितियों की वजह से उसके परिजन फीस देने में असमर्थ हैं। इस पर श्री गुप्ता ने तुरंत तृप्ति को कहा कि वे कल ही उनसे 60 हजार रूपये की राशि का चैक ले लें और अपनी पढाई जारी रखे। श्री गुप्ता ने कहा कि किसी भी गरीब बेटी की पढाई धन की वजह से नही रूकने दी जाएगी। 

 रेहडी मार्किट सैक्टर 7, 11 और 17 के मार्किट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने श्री गुप्ता से मुलाकात की और गुहार लगाई की सैक्टर 9 रेहडी मार्किट की तर्ज पर उनका भी पुर्नवास किया जाए। इस पर श्री गुप्ता ने आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में पूरा प्रयास करेंगे। राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 1 में कैंटीन की अलाटमेंट को लेकर टैंडर प्रक्रिया में गडबडी की शिकायत का संज्ञान लेते हुए श्री गुप्ता ने मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होने शिक्षा मंत्री से इस संबध में बात की है और कहा है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के विरूद्व कारवाई की जाए। 

 जनता दरबार में श्री गुप्ता ने गांव में बिजली, पानी से संबधित शिकायतों के अलावा लोगों की व्यक्तिगत समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए उचित दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, बरवाला मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, नाडा मंडल अध्यक्ष जसवीर सिंह, मार्किट कमेटी के पूर्व प्रधान अशोक शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

*उपायुक्त ने नशीले पदार्थों के उपयोग की रोकथाम के लिये गठित जिला स्तरीय एनकोर्ड कमेटी की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता*

For Detailed

*पुलिस विभाग के अधिकारियों से शिकायतों पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट हर सप्ताह प्रस्तुत करने के दिये निर्देश*

*स्कूल और काॅलेज के पास पुलिस की पैट्रोलिंग कर सख्त चैकिंग के दिये निर्देश*

पंचकूला, 26 जुलाई- उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग ने लघु सचिवालय के सभागार में नशीले पदार्थों के उपयोग की रोकथाम के लिये गठित जिला स्तरीय एनकोर्ड कमेटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने स्कूल और काॅलेज के पास पुलिस की पैट्रोलिंग कर वैंडर्स की सख्त चैकिंग के निर्देश दिये।

बैठक में पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक व एएसपी मनप्रीत सूदन भी उपस्थित रहे। 

 डाॅ गर्ग ने बैठक में उपस्थित सभी शिक्षण संस्थानों व अन्य अधिकारियों से जिले में ड्रग्स का सेवन रोकने के सुझाव मांगे और प्रत्येक शिक्षण संस्थान में एंटी ड्रग्स कमेटी बनाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा की सभी शिक्षण संस्थानों के मुखिया ड्रग्स बेचने व लेने की कोई भी शिकायत सीधे तौर पर उन्हें या पुलिस उपायुक्त को दे ताकि ड्रग्स बेचने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई अमल में लाई जा सके। उन्होने सभी शिक्षण संस्थानों में ड्रग्स के दुष्प्रभाव में बारे में जागरूकता शिविर व नुक्कड नाटक या सेमिनार के माध्यम से विद्याार्थियों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए। 

 उन्होंने निर्देश दिये कि पुलिस विभाग द्वारा शुरू किए गए टोल फ्री नंबर 7087081100 पर मादक पदार्थों की तस्करी और उपयोग से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए और मादक पदार्थों को जब्त करने के साथ-साथ इस अवैध धंधे में संलिप्त लोगों को पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने इसकी रिपोर्ट हर सप्ताह प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

    उन्होंने निर्देश दिये कि पुलिस द्वारा जिला में ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाए जहां नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री की संभावना है। उन्होंने कहा कि नशा करने वाले के अलावा नशा बेचने वाले तक पहुंचने से ही नशे का सेवन रोका जा सकता है। उन्होने बताया कि एनकोर्ड कमेटी का मुख्य उद्देश्य जिला में नशाखोरी को पूर्णतः रोकना है। 

उपायुक्त ने डीसीपी पंचकूला को स्कूल व काॅलेज के पास पैट्रोलिंग बढ़ाने व आस पास सामान बेचने वाले वैंडरों की भी चैकिंग करने के निर्देश दिये ताकि स्कूल व काॅलेज के पास नशे को रोका जा सके और युवाओं को नशे की लत से बचाया जा सके।

डाॅ. गर्ग ने निर्देश दिये कि दूसरे प्रदेशों से नशीले पदार्थों की सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए पंजाब और हिमाचल के बाॅर्डर से लगते जिला के क्षेत्रों में पुलिस विभाग द्वारा नाके लगा कर विशेष चैकिंग अभियान चलाया जाए। इसके अलावा हिमाचल और पंजाब पुलिस व मुखबीरों के माध्यम से निरंतर संपर्क स्थापित किया जाए ताकि नशा बेचने वालों पर सूचना मिलते ही कारवाई हो सके। 

डीसीपी हिमाद्री कौशिक ने वर्ष 2024 में अब तक जिला में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों के बारे में उपायुक्त को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि टोलफ्री हैल्पलाईन नंबर पर मादक पदार्थों की बिक्री और उपयोग के संबंध में शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाती है और नशा बेचने वालों को पकड़ा जाता हैं।

इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला गौरव चौहान , एसडीएम कालका लक्षित सरीन, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक,एनसीबी चंडीगढ़ से कर्मबीर सिंह, आईटीआई पंचकूला के प्रिंसीपल मनदीप बेनीवाल, ड्रग कंट्रोलर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैक्टर 1, सैक्टर 14 और विभिन्न शिक्षण संस्थानों व एनजीओ के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

अतिरिक्त उपायुक्त ने समाधान शिविर में जिला के 30 लोगों की सुनी समस्याएं

पेड़ बेचने की शिकायत पर एसडीएम कालका मामले की जांच कर रिपोर्ट करें प्रस्तुत- अतिरिक्त उपायुक्त

एडीसी की जिलावासियों से अपील, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए स्वयं का घोषणा पत्र अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में करवाएं जमा

For Detailed

पंचकूला, 26 जुलाई : अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में जिला के 56 लोगों की समस्याएं सुनी, कुछ का मौके पर ही समाधान किया और बाकि समस्याओं का समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निदान करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने सरकारी पेड बेचने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम कालका को मामले की ंजंाच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए  निर्देश

श्री सचिन गुप्ता ने थापली के नरेश कुमार व ग्रामीणों की भारी बारिश व लैंडस्लाईडिंग के कारण थापली मार्ग पर कई सरकारी पेड गिरने व वन विभाग के कर्मचारी द्वारा पेड बेचने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम कालका को मामले की ंजंाच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।  

अतिरिक्त उपायुक्त ने गांव बागवाली के नरेश कुमार व अन्य ग्रामीणों की पुरानी पीने के पानी की पाईपलाईन  की जगह नई पाइपलाइन बिछवानेे के अनुरोध पर श्री गुप्ता ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी को तुरंत मौके का मुआयना कर रिपोर्ट देने व पाईपलाईन बिछाने का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

श्री गुप्ता ने जिला राजस्व अधिकारी को जमीन की पैमाईश कर दो दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

दबकौरी गांव के शुकरदीन की एक कनाॅल जमीन पर जबरदस्ती कम्युनिटी सैंटर बनाने की शिकायत व उसकी जमीन से दीवार हटवाने  व कब्जा वापिस दिलवाने की मंाग पर अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला राजस्व अधिकारी को जमीन की पैमाईश कर दो दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

करतार सिंह ने बताया कि वह बंजारा जाति से संबंध रखता है परंतु उसका जनरल कैटेगरी का प्रमाण पत्र बना दिया गया है । इसलिए  उसका बीसी (ए) का प्रमाण पत्र बनाया जाए । इस पर अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को  त्रुटि को दूर कर जल्द ही बीसी (ए) का प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश दिए।

एडीसी की जिलावासियों से की अपील, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए स्वयं का घोषणा पत्र अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में करवाएं जमा

अतिरिक्त उपायुक्त ने  ने जिलावासियों से अपील की कि जिनकी आय फैमिली आईडी में ज्यादा दर्शाई गई है और जो भी उस आय को कम करवाना चाहता है  वे अपना स्वयं की आय का घोषणा पत्र अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में जमा करवाए ताकि उसको जल्द से जल्द सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर नगराधीश मन्नत राणा, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक,  जिला परिषद के पीओ चिराग मेहरा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पीडब्लयूडी बीएंडआर, शिक्षा विभाग, खनन विभाग, वन विभाग, फूड एंड सप्लाई सहित संबंधित  विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

निक्षय दिवस : मरीजों को बांटे 50 पोषण किट

For Detailed

पंचकूला जुलाई 26: अर्बन हेल्थ सेंटर, सेक्टर-16 में  शुक्रवार को निक्षय दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार और जिला टीबी अधिकारी डॉ. मोनिका कौरा ने की।


        डॉ. मुक्ता कुमार ने कहा कि टीबी हवा के द्वारा फैलने वाली बीमारी है। टीबी और एक्स्ट्रा पलमोनरी टीबी बिना फेफड़ों की टीबी है। यह शरीर के किसी भी अंग में हो सकती है। टीबी कोई लाइलाज बीमारी नहीं है। टीबी का इलाज संभव है। उन्होंने बताया कि टीबी का मरीज पूरी दवाइयां लेकर जल्दी से जल्दी ठीक हो सकता है। टीबी के मरीज को पोषण आहार के तहत 1500 रुपये हर तीसरे महीने मिलते हैं।


      इसके लिए सरकारी अस्पतालों में अपनी जांच करवाकर फ्री में ही टीबी की दवाइयां प्राप्त की  जा सकती है और इस बीमारी को जल्दी से जल्दी ठीक किया जा सकता है ।


    उन्होंने बताया कि टीबी से संक्रमित व्यक्ति को खांसते, छींकते, बोलते समय जो थूक के कण निकलते हैं, उसे एक स्वस्थ व्यक्ति भी संक्रमित हो सकता है। टीबी को फैलाने वाले बैक्टीरिया का नाम माइको बैक्टेरियम ट्यूबरक्लोसिस होता है। डॉ. मोनिका ने बताया कि रोटरी क्लब मिड टाउन चंडीगढ़ हर माह 50 जरूरतमंद टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित करता है।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

*हरियाणा का प्रसिद्ध राहगीरी कार्यक्रम पंचकूला में एक भव्य वापसी के लिए तैयार – पंकज नैन*

*राहगीरी कार्यक्रम में सीएम श्री नायब सिंह होंगे मुख्य अतिथि व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की रहेगी विशेष उपस्थिति*

*मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी ने राहगीरी को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता*

For Detailed

पंचकूला, 25 जुलाई – हरियाणा का प्रसिद्ध राहगीरी कार्यक्रम पंचकूला में एक भव्य वापसी के लिए तैयार है। सामुदायिक जुड़ाव और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने वाला यह कार्यक्रम 4 अगस्त 2024 को सेक्टर-5 में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह की मुख्य अतिथि व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की विशेष उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। 

सामुदायिक पुलिसिंग और आउटरीच कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी आईपीएस श्री पंकज नैन ने यह जानकारी लघु सचिवालय के सभागार में राहगीरी को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। इस मौके पर उपायुक्त डॉ. यश गर्ग, पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। जिला परिषद सीईओ गगनदीप सिंह को राहगीरी कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। 

श्री पंकज नैन ने राहगीरी कार्यक्रम में जनभागीदारी के महत्व पर बल देते हुए अधिक से अधिक लोगों को इसमें शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित राहगीरी टीम से भी अधिक से अधिक लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ने का आग्रह किया। 

श्री पंकज नैन ने कहा कि राहगीरी कार्यक्रम को युवाओं और अन्य प्रतिभागियों के लिए एक यादगार अनुभव बनाने के लिए प्रतिष्ठित कलाकारों और खिलाड़ियों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से आयोजित करवाने के लिए सभी आवश्यक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने कहा कि राहगीरी, जो अपने जीवंत वातावरण और विविध मनोरंजक गतिविधियों के लिए जाना जाता है, पंचकूला के लोगों को एक साथ आने और सामुदायिक भावना का जश्न मनाने के लिए एक मंच प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि इस राहगीरी कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य हर वर्ग के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए नागरिक सहभागिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग शामिल होंगे, जो स्थानीय समुदाय की उत्साहपूर्वक भागीदारी को प्रदर्शित करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में हजारों स्कूली विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। 

*बच्चों के साथ-साथ नगर निगम पार्षदों, आरडब्ल्यूए व एनजीओ की रहेगी सक्रिय भागीदारी*

उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम पार्षदों, आरडब्ल्यूए और एनजीओ को भी साथ जोड़ा जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा इस आयोजन में सभी उपस्थित लोगों के लिए एक सहज और सुखद अनुभव के लिए तमाम व्यापक बंदोबस्त किए जाएंगे।

उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने राहगीरी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रस्तावित कार्ययोजना साझा की। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से सक्रिय योगदान देने और आयोजन को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों को उजागर करने और आकर्षक गतिविधियों और इंटरैक्टिव सत्रों के माध्यम से जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। राहगीरी कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों, विशेष रूप से स्कूली बच्चों, कलाकारों, फिटनेस विशेषज्ञों और विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों सहित सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति होगी। उनकी सक्रिय भागीदारी और सहभागिता आयोजन को सफल बनाने मंें योगदान देगी।

*राहगीरी में खूब होगा खेल, नाच, गाना*

राहगीरी कार्यक्रम के दौरान, बच्चों और वयस्कों सहित सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों को साइकिलिंग, स्केटिंग, दौड़ और पैदल चलना जैसी विभिन्न शारीरिक गतिविधियों में भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त, सामुदायिक गतिविधियां जैसे स्ट्रीट गेम्स, स्ट्रीट डांसिंग, नुक्कड़ नाटक (स्ट्रीट प्ले), फन जोन, योगा और अन्य कलात्मक गतिविधियां भी मुख्य आकर्षक का केन्द्र रहेंगी। 

कार्यक्रम में महिला बाजार, वीटा स्टाॅल, निरोगी शिविर, सीआरपी टेªनिंग, ताइक्वांडो, कबड्डी, जूडो, वुशू, रेसलिंग, बाॅक्सिंग, फुटबाल, हाॅकी, बास्केटबाॅल, वाॅलीबाॅल, स्टोपो, गतका, आईटीबीपी का पीटी शो, जूड़ो शो जैसे कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। इन विविध गतिविधियों का उद्देश्य नागरिकांे को अपने समुदाय के साथ बातचीत करने, स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने और उनकी कलात्मक प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करना है।

*ये रहे मौजूद*

इस मौके पर जिला परिषद सीईओ गगनदीप सिंह, एसडीएम गौरव चैहान, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, जिला खेल अधिकारी नील कमल, पंखूरी गुप्ता, जिला प्रोग्राम अधिकारी सीमा, टेªफिक मैनेजर रोडवेज व्योम शर्मा, इनरव्हील एनजीओ वीना सिंह, सुधा समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

*राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19 में कल्चरल डे का आयोजन*

For Detailed

पंचकूला जुलाई 25: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चौथी वर्षगांठ मनाने के उपलक्ष में शिक्षण सप्ताह के चौथे दिन कल्चरल डे का सेलिब्रेशन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19 में बड़े धूमधाम से किया गया। 

   इस अवसर पर कक्षा 6 से 8 तथा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। 

    बच्चों का उत्साह देखने लायक था बच्चों ने हरियाणवी डांस ,पंजाबी डांस ,राजस्थानी डांस, हिमाचली डांस की प्रस्तुतियां देकर अनेकता में एकता का संदेश दिया। बच्चों ने डांस के साथ साथ नुक्कड़ नाटक, गीत ,रैप सोंग के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। 

   स्कूल की प्रधानाचार्य निर्मल डुल ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों का आयोजन बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए बहुत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि बच्चों में टैलेंट कूट-कूट कर भरा है बस आवश्यकता है तो उन्हें उचित मार्गदर्शन की। स्कूल की प्राध्यापिका दीपा रानी ( प्रवक्ता ललित कला) और डॉ हरनीत (प्रवक्ता गृह विज्ञान) ने इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन करवाया। स्कूल प्राध्यापक सुखबीर सिंह आर्य ने बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों पर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

*26 जनवरी को दिए जाने वाले पदम पुरस्कार के लिए 15 अगस्त तक करें आनलाईन आवेदन- उपायुक्त*

For Detailed

पंचकूला, 25 जुलाई – उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग ने बताया कि भारत के राष्ट्रपति द्वारा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 को पदम पुरस्कार दिए जाएंगे। पदम पुरस्कार के लिए हरियाणा सरकार से प्राप्त सूचना के संदर्भ में आनलाईन नामांकन की प्रक्रिया 15 अगस्त 2024 तक रहेगी। इच्छुक जिलावासी 15 अगस्त तक आनलाइन आवेदन कर सकते है। 

   उन्होंने बताया कि आनलाईन आवेदन में आवेदनकर्ता का पूरा नाम, पता, जन्म तिथि, उस व्यक्ति के जीवन की प्रमुख घटनाएं एवं उसका वर्तमान व्यवसाय, पद का विवरण पत्र के संलग्न हिदायतों के अनुसार दिए प्रोफार्मा को आनॅलाईन भर कर भेज सकते है। उपायुक्त ने बताया कि पदम पुरूस्कार के लिए इच्छुक व्यक्ति अपने सभी संबंधित दस्तावेज email-id political2.hry/gmail.com अथवा dysecy-political.cse/hry.gov.in पर 15 अगस्त 2024 तक सत्यापित कर आवेदन कर सकते है।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी 75 समस्याएं

गांव मट्टावाला निवासी प्यारी देवी की समस्या का मौके पर ही बीपीएल कार्ड बनवाकर किया समाधान

उपायुक्त ने फैमिली आईडी में आय कम करवाने के लिए आय का सेल्फ एफिडेविट जमा करवाने की जिलावासियों से करी अपील

डाॅ गर्ग ने बिजली विभाग को अपनी हेल्पलाईन दुरूस्त करने व जिलावासियों की बिजली शिकायतों का निपटान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 24 जुलाई- उपायुक्त डाॅ यश गर्ग ने आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में जिला के 75 लोगों की समस्याओं को सुना । उन्होंने अधिकतम समस्याओं का मौके पर समाधान करते हुए बाकि के लिए संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निदान करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने गांव मट्टावाला निवासी प्यारी देवी का मौके पर ही बीपीएल कार्ड बनवाकर उन्हें सर्टीफिकेट प्रदान किया।
   उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों की आय फैमिली आईडी में ज्यादा दिखाई गई है और वो अपनी आय कम करवाना चाहते है। वे सभी लोग अपनी आय का सेल्फ एफिडेविट जमा करवाएं ताकि सर्वे कर उनकी समस्याओं का तुरंत निवारण किया जा सके और उनको सरकार की स्कीमों का समय पर लाभ मिल सके।
डाॅ गर्ग ने मीरापुर बक्शीवाला के ग्रामीणों की शिकायत पर बिजली विभाग के अधिकारियों को गांव में मौके का मुआयना कर लटक रहे तारों को तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बिजली विभाग को अपनी हेल्पलाईन दुरूस्त करने व जिलावासियों के फोन अटेंड करने व बिजली शिकायतों का निपटान करने के निर्देश दिए।
   उपायुक्त ने रामफूल की बुढ़ापा पेंशन व वासुदेवपुरा निवासी  राजो की विधवा पेंशन के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी को दस्तावेज जांच कर तुरंत पेंशन बनवाने के निर्देश दिए।
   डाॅ गर्ग ने गांव बाढ़ गोदाम के दर्शन कुमार व अन्य ग्रामीणों की जमीन की रजिस्ट्री की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिला राजस्व अधिकारी को मामलें की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
   उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि समाधान शिविर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी की प्रदेशवासियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान के लिए की गई नई पहल है। मुख्यमंत्री स्वयं समाधान शिविर की मोनिटरिंग कर रहे है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिला के लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सेक्टर-25 निवासी पुष्पा कुमारी की सेक्टर में शरारती तत्वों के हुडदंग व निवासियों को परेशान करने की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस उपायुक्त को सेक्टर में राईडर व पैट्रोलिंग बढ़ाकर शरारती तत्वों पर नजर व सख्त कार्रवाही करने व नगर निगम को भी मामले पर मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने माजरी गांव के निवासी जसविंद्र की खेती की जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिला राजस्व अधिकारी को जमीन की पैमाइश करवा रिपोर्ट प्रस्तुत करने व संबंधित अधिकारी को कब्जाधारी से अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने रामपुरजंगी निवासी अमरीक सिंह की 4 एकड़ भूमि का कटाव होने व फसल खराब होने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी  को डंगा लगवाने के निर्देश दिए।
    इस मौके पर एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा,  जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, कष्ट निवारण कमेटी के सदस्य राजेंद्र नुनिवाल, एसपी गुप्ता समेत पीडब्लयूडी बीएंडआर, वन विभाग, शिक्षा विभाग व अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित

-ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024  

For Detailed

पंचकूला, 24 जुलाई- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2025 के लिए आवेदन/नामांकन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in पर आरंभ हो गए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 है।
    उन्होंने बताया कि खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला और संस्कृति के क्षेत्र में असाधारण योगदान करने वाले योग्य उम्मीदवार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2025 के लिए  आवेदन कर सकते है।
उन्होंने आवेदकों से अपील करते हुए कहा कि वे राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in  पर प्रधान मंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए पंजीकरण करें। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेता बच्चों का परिणाम 26 दिसंबर 2024 को ’वीर बाल दिवस’ पर घोषित किया जाएगा।

https://propertyliquid.com