*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

चुनाव आयोग द्वारा 03-सिरसा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव खर्च पर्यवेक्षक के रुप में नियुक्त किया- एन. वरुण कौण्डिन्य

सिरसा, 16 मार्च।

सिरसा लोकसभा क्षेत्र के चुनाव खर्च पर्यवेक्षक एन. वरुण कौण्डिन्य सिरसा पहुंच चुके है। उनका कार्यालय स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के गैस्ट हाऊस में स्थापित किया गया है। श्री एन. वरुण कौण्डिन्य वर्ष 2013 बैच के आईआरएस हैं। इस समय वे विशाखापट्नम के कस्टम विभाग में डिप्टी कमिशनर के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें चुनाव आयोग द्वारा 03-सिरसा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव खर्च पर्यवेक्षक के रुप में नियुक्त किया गया है। 

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

चुनाव खर्च पर्यवेक्षक ने ली फ्लाईंग स्क्वायड एवं वीडियो सर्विलैंस टीमों की बैठक

सिरसा, 16 अप्रैल।

सिरसा लोकसभा क्षेत्र के चुनाव खर्च पर्यवेक्षक एन. वरुण कौण्डिन्य ने  लोकसभा चुनाव के लिए गठित 15 टीमों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे सम्बंधित क्षेत्रों में पूरी तरह चौकन्ना रहकर हर राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों एवं अन्य प्रत्याशियों के खर्च की रिपोर्ट उनके कार्यालय, जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय व अकाऊटिंग में नियमित रुप से दें। वे आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में फ्लाईंग स्क्वायड एवं वीडियो सर्विलैंस टीम के सदस्यों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि बिना किसी अधिकृत दस्तावेज के किसी व्यक्ति के पास अवैध धन राशि या गिफ्ट आइटम पाए जाते है तो उन्हें जब्त करें और उन्हें पंचनामा की कार्यवाही कर खजाना या मालखाने में जमा करवाएं। उन्होंने सभी अधिकारियों से यह भी कहा कि आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें।  उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन फलाइंग स्क्वायड टीम और स्टेटिकल सर्विलेंस टीम बनाई गई है। एक टीम आठ घंटे तक कार्य करेंगी उसके बाद अगली टीम का कार्य शुरू हो जाएगा।   

उन्होंने गठित टीमों से कहा कि लोकसभा के चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के खर्चों का ब्यौरा रखने के लिए वीडियो सर्विलैंस टीमें जहां भी वीडियोग्राफी करती है उन्हें सही ढंग से करें ताकि खर्चें का ब्यौरा सही-सही लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि पार्टियों के उम्मीदवारों द्वारा 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। उन सभी पार्टियों द्वारा आयोजित की जाने वाली रैलियां, जनसभा तथा बैनर व उनके बनाए गए कार्यालयों की पूर्ण वीडियोग्राफी करवाएं ताकि उनके द्वारा दिये गए खर्च का ब्यौरा का मिलान किया जा सके। उन्होंने कहा कि चुनाव खर्चे से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी अकाऊंटिंग टीम के पास पहुंचनी चाहिए। उन्होंने इस बैठक में सभी टीम अधिकरियों की ड्यूटी से सम्बंधित सभी बिंदुओं पर गहनता से बताया तथा उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा निर्देशों से संबंधित पुस्तक का भी प्रकाशन किया गया है, उसे गहनता से पढें तथा अपने कार्य को पूरी ईमानदारी से करें।

इस अवसर पर डीईटीसी (बिक्रीकर) एवं नोडल अधिकारी चुनाव खर्च निगरानी सैल सत्यबाला एवं सभी नियुक्ति किये गए टीमों के सदस्य मौजूद थे। 

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

स्वीप के तहत कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के लिए किया जा रहा जागरूक

सिरसा, 16 अप्रैल।

सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो, से गूंजी गांव की गलियां

लोकसभा आम चुनाव के लिए जिला में शतप्रतिशत मतदान के लिए लोगों को अनेक गतिविधियों के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में जिला में स्वीप के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गांव बेगू में स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकालकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया। बच्चों ने रैली में सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो के स्लोगन-नारों के साथ लोगों को 12 मई को मतदान के लिए प्रेरित किया। 

बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए किया प्रेरित

जागरुकता रैली का नेतृत्व स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश कुमार ग्रोवर ने किया। उल्लेखनीय है कि जिला में व्यवस्थित मतदाता एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम के तहत अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश कुमार ग्रोवर ने स्कूली विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे घर व गली-मोहल्लों में सभी जानकर व सगे-संबंधियों तक यह संदेश पहुंचाए कि वे 12 मई को अपने सभी काम छोड़कर वोट डालने अवश्य जाए।

 विद्यालय के मुखिया अरविंद शर्मा ने कहा कि हमें अपने अधिकार के साथ-साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करना है और इसके साथ-साथ सभी मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित भी करना है। उन्होंने अपील की कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हमारा यह कर्तव्य है कि सभी 12 मई को अपने मत का प्रयोग करते हुए मतदान प्रतिशत्ता बढ़ाने में योगदान दें। इस अवसर पर श्री नरेश कुमार ग्रोवर की अध्यक्षता में स्कूल मुखिया व समस्त स्टाफ के साथ मिलकर रैली को हरी झंडी दिखाकर गांव के लिए रवाना किया। इस रैली में बच्चों ने ‘सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दोÓ, ‘ना नशे से ना नोट से-किस्मत बदलेगी वोट सेÓ के नारे लगाकर आमजन को प्रेरित किया। 

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

संघर्ष से निकलने वाला बनता है महान : उपायुक्त

सिरसा, 16 अप्रैल।

हर पात्र व्यक्ति का मतदान करना ही बाबा साहेब को होगी सच्ची श्रद्धांजलि

जो व्यक्ति अपने जीवन में संघर्ष करते हुए आगे बढ़ता है, वह आगे चलकर एक महान व्यक्तित्व का धनी होता है। दुनिया में जितने भी महापुरूष हुए हैं, उनका जीवन संघर्षों से भरा हुआ रहा है। इन्हीं महान शख्सियतों में डॉ. भीम राव अम्बेडकर भी एक थे, जिन्होंने अपने जीवन में अनेक कठिनाईओं का सामना करते हुए अधिकारों के प्रति लड़ाईयां लड़ी।

डा. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंति पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

ये विचार उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में डा. भीमराव अम्बेडकर जी के 128वीं जयंती के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। समारोह का शुभारंभ डा. भीम राव अम्बेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। समारोह का आयोजन जिला कल्याण विभाग की ओर से किया गया। समारोह में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बतौर विशिष्ठ अतिथि शिरकत की। मंच संचालन चिमन भारती ने किया।

उपायुक्त ने कहा कि डा. भीम राव अम्बेडकर ने अंग्रेजों के साथ अपने अधिकारों के लिए लड़ाईयां लड़ी और जीवन पर्यन्त इस दिशा में सुधार के लिए संघर्ष करते रहे। उन्होंने सामाजिक,जातिवाद आदि की समानता के लिए अनेकों कठिनाईयों का सामना करना पड़ा,लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। यदि आज की तुलना में उस दौर के सामाजिक परिदृश्य को देखा जाए तो बहुत विषमता थी, लेकिन डा. भीम राव अम्बेडकर ने ऐसे हालातों में न केवल स्वयं को दूसरों को भी जीवन में आगे बढने की कला सिखाई। और उनकी दूसरों को सीख दी शिक्षा। उन्होंने कहा कि डा. भीम राव अम्बेडकर ने शिक्षा को ही अपनी कामयाबी का हथियार बनाया और लोगों को शिक्षित होने के लिए प्रेरित किया। उनका मानना था कि शिक्षा के बिना कोई भी समाज व देश आगे नहीं बढ सकता है। उन्होंने उपस्थित छात्राओं को कहा कि वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर डॉ. भीम राव अम्बेडकर के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें। 

उन्होंने कहा कि डॉ. भीम राव अम्बेडकर की हमें सबसे बड़ी देन संविधान है। इसी संविधान ने हमें हमारे अधिकार दिए हैं। यदि डॉ. भीम राव अम्बेडकर को सही मायने में जानना है, तो संविधान को पढ व समझ लेना चाहिए। इसी संविधान के अंदर प्रत्येक पात्र नागरिक को मत के प्रयोग का भी अधिकार दिया गया है। कोई भी व्यक्ति जो मत के प्रयोग की पात्रता रखता है, वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे। उन्होंने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि हर पात्र व्यक्ति 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करके देश की लोकतांत्रिक प्रणाली की मजबूती में अपना योगदान करे। हर पात्र व्यक्ति का मतदान करना ही डॉ. भीमराव अम्बेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने भी उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहा कि वे डॉ. भीम राव अम्बेडकर की शिक्षाओं व उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें। उन्होंने उपस्थित छात्राओं से कहा कि वे उच्च शिक्षा प्राप्त करें और इस दिशा में कड़ी मेहनत करें। उप जिला शिक्षा अधिकारी पवन कुमार सुथार, डॉ. रमेश मेहरा, शुभकरण शर्मा, विद्यालय की छात्रा रीतिका व नेहा ने भी डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला। 

इस अवसर पर निबंध व भाषण प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। समारोह में जिला समाज कल्याण अधिकारी सुशील कुमार शर्मा, स्कूल प्रिंसिपल जसबीर कौर, हिंदी प्रवक्ता कुमारी सीमा मिल सहित अन्य अधिकारी व स्कूल स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। 

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार उतार और चढ़ाव का सिलसिला बरकरार

दिल्ली:

भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार उतार और चढ़ाव का सिलसिला बरकरार है।

मंगलवार को देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है और लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 1 पैसे का इजाफा हुआ है और साथ ही डीजल की कीमत में 5 पैसे का इजाफा हुआ है।

देश की अर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत में कटौती हुई है और डीजल की कीमत एक बार फिर से 5 पैसे बढ़ी है।

यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में बदलाव हुए हैं, जिसकी वजह से भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत में हलचल हुई है।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 72.93 रुपए प्रति लीटर है, डीजल की कीमत 66.31 रुपए प्रति लीटर है।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 78.50 रुपए प्रति लीटर है, डीजल की कीमत 69.40 रुपए प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 74.95 रुपए प्रति लीटर है, डीजल की कीमत 68.05 रुपए प्रति लीटर है। 

बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 75.30 रुपए प्रति लीटर है, डीजल की कीमत 68.46 रुपए प्रति लीटर है।

चन्नई में पेट्रोल की कीमत 75.69 रुपए प्रति लीटर है, डीजल की कीमत 70.01 रुपए प्रति लीटर है।

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

सुनीता दुग्गल : ग्रामीणाें द्वारा सम्मान स्वरुप पगड़ी भेंट की है, उस पगड़ी पर मैं आंच नहीं आने दूंगी

फतेहाबाद:

 सिरसा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है।

ग्रामीणों से जनसम्पर्क करने के लिए दुग्गल ने फ़तेहाबाद विधानसभा के करीब डेढ़ दर्जन गॉवों का तूफानी दौरा करके लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए समर्थन मांगा।

तीखी धूप और तेज गर्मी होने के बावजूद ग्रामीण दुग्गल की सभाओं में उत्साह से उमड़ रहे हैं। भाजपा नेत्री सोमवार के खाराखेड़ी, कुम्हारिया,बड़ोपल, धांगड़ , काजल हेडी, खजूरी पहुंचने पर उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।

ग्रामीणाें द्वारा सम्मान स्वरुप पगड़ी पहनाने से गदगद हुए दुग्गल ने कहा कि सभी गांवों में आप लोगों ने जोरदार स्वागत कर जो सम्मान किया है और जो पगड़ी भेंट की है, उस पगड़ी पर मैं आंच नहीं आने दूंगी और आप लोगों के लिए हर वक्त उनके दरवाजे खुले रहेंगे।

कोई व्यक्ति किसी कार्य के लिए आकर उनसे सम्पर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के लिए काम कर रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए कार्यों से प्रभावित होकर ही उन्होंने आयकर विभाग की नौकरी छोड़कर लोगों की जनसेवा करने का विचार आया। पहले मेरा परिवार छोटा था, लेकिन राजनीति में आने के बाद मेरा परिवार बहुत बड़ा बन गया है। उन्होंने कहा कि आप लोगों का सुख दुख मेरा अपना है तथा आप लोगों की सेवा करने के लिए ही राजनीति में आई हूं।

उन्होंने कहा कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृृत्व में तथा हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृृत्व में प्रत्येक गांव में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए गए।

गांव में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करवाई गई। शमशान घाट की चारदिवारी का निर्माण किया गया। प्रदेश की प्रत्येक गउशाला में गायों के लिए सहायता दी गई।

उन्होंने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र में बिना भाजपा का सांसद व विधायक होते हुए अनेक विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि परमपिता की कृृपा से ही उन्हें भाजपा प्रत्याशी बनाया गया है।

उन्होंने लोगों से अपील की कि 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में आप सभी कमल का बटन दबाकर उन्हें जीताने का काम करें। आप का लोकसभा में सांसद बन जाएगा तो क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को वे नामांकन पत्र भरेगी।

नामांकन पत्र भरने से पहले फ़तेहाबाद में एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा और फिर सभी काफिले के रुप में फ़तेहाबाद से सिरसा नामांकन पत्र भरने पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी 19 अप्रैल को सिरसा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे। गांव बड़ाेल में पवन कुमार, सुनील कुमार, शुभम, राकेश, हरीसिंह, प्रमोद कुमार, प्रदीप कुमार, ओमप्रकाश, अरविंद, रामकुमार सहित सैंकड़ों लोगों ने भाजपा का दामन थामा।

इसी प्रकार गांव कुम्हारिया में भी अनेक परिवारों ने विभिन्न पार्टियां छोड़कर भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। इसी प्रकार खाराखेड़ी काजल हेड़ी में सुनीता दुग्गल का जोरदार स्वागत हुआ और सैंकड़ों लोगों ने कांग्रेस व इनेलो छोड़कर भाजपा मेें शामिल होने की घोषणा की।

इस मौके पर सुनीता दुग्गल ने पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को सम्मान देने का आश्वासन दिया और कहा कि भाजपा में उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वेद फूलां ने जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोगों से कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने ग्रामीण आंचल में विकास की गंगा बहा दी।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर चल रही है तथा आम आदमी को पूरा सम्मान दे रही है।

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

फसल अवशेष को जलाने पर जिलाधीश ने लगाया प्रतिबंध

सिरसा, 15 अप्रैल।

फसल के अवशेष जलाने पर रोक, धारा 144 लागू

जिलाधीश प्रभजोत सिंह ने दंड प्रक्रिया नियमावाली 1973 की धारा144 द्वारा प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत आदेश पारित करके जिला सिरसा में तुरंत प्रभाव से गेहूं फसल की कटाई के बाद बचे अवशेष/भूसे को जलाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है।

आदेशों में कहा गया है कि जिला सिरसा की सीमा में गेहूं फसल की कटाई के बाद बची हुई अवशेष/भूसे को जलाने से उत्पन्न धुआं आसमान में चारों ओर फैल जाता है जिससे आमजन के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। आगजनी होने पर सम्पत्ति तथा मानव जीवन को हानि की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। इसके अतिरिक्त फसल की कटाई के बाद बचे अवशेषों को जलाने से जिले में पशुओं के चारे की कमी होने की संभावना रहती है। भूसे/फसल के अवशेष को जलाने से भूमि के मित्र कीट मर जाते हैं जिससे भूमि की उर्वरक शक्ति कम होने से फसल की पैदावार पर भी प्रभाव पड़ता है।

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नई दिल्ली के आदेश क्रमांक ओ.ए. नम्बर 118 ऑफ 2013 दिनांक 10 दिसंबर 2015 के आदेशानुसार फसल के अवशेष जलाने पर प्रतिबंध हेतू निर्देश जारी किए गए हैं जिसके अंतर्गत जुर्माने का भी प्रावधान है। हरियाणा सरकार द्वारा भी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों की कड़ाई से पालना हेतू निर्देश दिये गए हैं।

जिलाधीश प्रभजोत सिंह ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि गेहूं की पराली व उनके अवशेषों को न जलाएं। इन आदेशों की अवहेलना में यदि कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो भारतीय दंड संहिता की धारा 188 सपठित वायु बचाव एवं प्रदूषण नियंत्रक अधिनियम 1981 के तहत दंड का भागी होगा।

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

लोकतंत्र की मजबूती के लिए 12 मई को अवश्य करें मतदान : नरेश ग्रोवर

सिरसा, 15 अप्रैल।

स्वीप कार्यक्रम के तहत मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने विद्यार्थियों को दूसरों को मतदान के प्रेरित करने के लिए किया जागरूक

जिला में व्यवस्थित मतदाता एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) के तहत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम जोर शोर से चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने आज सावन पब्लिक स्कूल, आरके वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व पुलिस लाईन विद्यालय में कार्यक्रमों का आयोजन कर विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारे में अवगत करवाया। 

उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिनका वोट नहीं बना है, वो भी इस लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान दे सकते हैं। इसके लिए वे अपने परिजनों, आस-पड़ोस के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। लोगों को 12 मई को वोट डालने के लिए जागरूक करें और उन्हें उनके वोट के महत्व को बताएं। मताधिकार का प्रयोग ही वोट होने के महत्व को सार्थक करता है। इसलिए जिनका वोट बना हुआ है, वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, ताकि वे भी लोकतांत्रिक प्रणाली की मजबूती का हिस्सा बन सकें। 

उन्होंने कहा कि मतदान को बढावा देने के लिए हम सभी घर-घर जाकर यह संदेश भी देगें ताकि सभी लोगों को 12 मई के दिन सभी कार्य छोड़कर मतदान करने जायेगें। इस अवसर पर विद्यार्थियों में मतदान के प्रति रूचि बढाने के लिए रगोंली व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। अंत में सभी स्टाफ व बच्चों से शपथ दिलवाई गई कि वे सभी खुद वोट डालने और अन्य लोगों को प्रेरित करेंगें।

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

मंडियों में हुई साढे 19 हजार मीट्रिक टन सरसों की आवक

सिरसा, 15 अप्रैल।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि अब तक जिला की 9 मंडियों में 19 हजार 594 मीट्रिक टन सरसों की आवक हो चुकी है तथा 14 हजार मीट्रिक टन से अधिक उठान भी हो चुका है। इसके साथ-साथ किसानों को उनकी फसल का भूगतान भी किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि चौटाला मंडी में 2240 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 1490, ऐलनाबाद मंडी में 1809, कालांवाली मंडी में 601, औढां मंडी में 1407, खारियां मंडी में 2870, नाथूसरी चौपटा मंडी में 3457, डिंग मंडी में 4199 तथा सिरसा मंडी में 1521 मीट्रिक टन सरसों फसल की आवक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि फसल का उठान व किसानों को उनकी भुगतान भी नियमित तौर पर किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिला की सभी मंडियों में सरसों खरीद के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पानी, बिजली व शौचालय आदि सुविधाओं के सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि मंडी में लाने से पूर्व फसल को अच्छी तरह सुखा व साफ करके ही लाएं ताकि फसल को रोस्टर के हिसाब से निर्धारित दिन में ही समर्थन मूल्य पर खरीद किया जा सके।

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

चुनाव कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करें अधिकारी : उपायुक्त

सिरसा, 15 अप्रैल।

चुनाव आयोग की हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित करें अधिकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में चुनाव प्रक्रिया से जुड़े नोडल अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि सभी अधिकारी तालमेल के साथ कार्य करें और चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित सभी हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित करें। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम डबवाली ओम प्रकाश, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, नगराधीश कुलभूषण बंसल, डीआरओ राजेंद्र, तहसीलदार चुनाव राम निवास सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

30 अप्रैल को दिया जाएगा अधिकारियों-कर्मचारियों को चुनाव से जुड़े कार्यों का प्रशिक्षण

उपायुक्त ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए अलग-अलग कार्यों के लिए नोडल अधिकारी लगाए गए हैं। सभी नोडल अधिकारी अपने मातहत बनाई गई टीमों की बैठक लेकर संबंधित कार्य की रुपरेखा तैयार करें और चुनाव कार्य को प्राथमिकता देकर निपटाएं। उन्होंने कहा कि सी-विजिल में आने वाली शिकायतों का 100 मिनटों में निपटान सुनिश्चित करें। सी-विजिल से जुड़े सभी अधिकारी लगातार एप पर निगरानी रखें और शिकायत आते ही कार्य शुरु कर दें। इसके साथ-साथ जिन टीमों की नाकों पर चैकिंग के लिए ड्यूटी लगाई गई है वे मुश्तेदी के साथ ड्यूटी करें और आने-जाने वाले वाहनों की सघन चैकिंग करें। किसी प्रकार के अधिक मात्रा में कैश आदि के ट्रांजेक्शन पर विशेष नजर रखें। उपायुक्त ने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों की समुचित ट्रेनिंग भी करवाएं। इसके लिए अगला ट्रेनिंग कैंप 30 अप्रैल को लगाया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि स्वीप का कार्य समुचित ढंग से किया जा रहा है। अब वोटरों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करें और जागरुक भी करें। 1950 पर आने वाली शिकायतों के निपटान में भी तेजी लाएं। उन्होंने बताया कि अब तक हैल्प लाईन नम्बर पर कुल 1957 शिकायतें आई है, जिनका निपटान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मतदान व मतगणना के दिन पूरी तरह से ड्राई डे रहेगा। इसकी अनुपालना के लिए भी संबंधित टीमें समुचित कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिला के सभी दिव्यांग मतदाताओं का 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए आयोग द्वारा इन्हें दी जाने वाली सभी सुविधाएं मुहैया करवाना सुनिश्चित करें जिसमें ट्रांस्पोर्ट व व्हील चेयर आदि की सुविधाएं शामिल हैं। 

उपायुक्त ने कहा कि जिला में आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित की जाए। कोई भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी सरकारी भवनों, कार्यालयों या अन्य संस्थानों पर किसी भी प्रकार की चुनाव प्रचार सामग्री या अन्य गतिविधियां आयोजित न करें। उन्होंने कहा कि प्रचार सामग्री चस्पा करने, जनसभा करने व होर्डिंग आदि लगाने के लिए स्थान निर्धारित किये गए हैं, केवल उन्ही स्थानों पर चुनाव प्रचार का कार्य किया जाए।