*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

सहायक निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर ने दिए कार्य में पूरी हिदायत बरतने के दिशा-निर्देश

सिरसा, 25 अप्रैल।

सिरसा विस क्षेत्र में चुनाव सामग्री वितरण व जमा करने बारे ड्ïयूटियां निर्धारित

लोकसभा आम चुनाव के लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां गंभीरता के साथ पूर्ण की जा रही है, जिसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की अलग-अलग जिम्मेवारियां बाबत ड्ïयूटियां लगाई गई है। इसी कड़ी में 45-सिरसा विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव सामग्री वितरण करने व इसे वापिस जमा करवाने के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने ड्ïयूटियां निर्धारित की हैं। 

उन्होंने बताया कि चुनाव सामग्री वितरण का कार्य स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में किया जाएगा। निर्वाचन सामग्री वितरण हेतु 10 टेबल लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की ड्ïयूटी 11 मई को प्रात: 7 बजे से तथा 12 मई को सायं 5 बजे से रहेगी। सभी कर्मचारी अपनी ड्ïयूटी पर निर्धारित समय पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। 

एडीसी ने बताया कि पोलिंग पार्टियों को 11 मई को प्रात: 7 बजे चुनाव सामग्री का वितरण किया जाएगा तथा 12 मई को मतदान समाप्ति उपरांत पोलिंग पार्टियां सेे निर्वाचन सामग्री जमा करवाई जाएगी। उन्होंने सामग्री वितरण व जमा करने में लगे कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे इस कार्य को आयोग के हिदायतोनुसार करेंगे और इसमें पूरी एहतियात बरतेंगे। 

उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन सामग्री, ईवीएम व वीवीपैट के वितरण व मतदान उपरांत निर्वाचन सामग्री को स्ट्रांग रुम में सही ढंग से रखवाने के लिए एसडीओ (प.रा.) राम कुमार, परियोजना अधिकारी अक्षय ऊर्जा मनोज जैन, सहायक परियोजना अधिकारी संजय कुमार, पटवानी कश्मीर चंद की ड्यूटियां लगाई गई है।  निर्वाचन सामग्री वितरण कार्य हेतु इन सभी टेबलों की मॉनेटरिंग के लिए टेबल 1 से 5 तक खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सिरसा व 6 से 10 तक नगर परिषद सिरसा के कार्यकारी अधिकारी की ड्यूटियां लगाई गई है। 

इसके अलावा पोलिंग पार्टियों द्वारा मांग अनुसार किसी सामग्री में कमी होने पर पूरा करने के लिए समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी उमेद कुमार व उनके साथ दो ग्राम सचिवों की ड्यूटियां लगाई गई है। 

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

कालांवाली का बूथ 23 पिंक व रघुवाना का बूथ 115 बनेगा मॉडल बूथ

सिरसा, 24 अप्रैल।

बूथों पर पुख्ता व्यवस्था बारे सहायक निर्वाचन अधिकारी कालांवाली ने ली स्कूल मुखियाओं की बैठक

लोकसभा आम चुनाव के लिए मतदाता को किसी प्रकार की असुविधा ना हो और वह बिना किसी बाधा के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इसके लिए प्रशासन ने बूथों पर सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं। बूथों पर इन सुविधाओं व व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के संबंध में आज सहायक निर्वाचन अधिकारी(कालांवाली)एवं एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी ने क्षेत्र के स्कूल मुखियाओं की बैठक ली। इस दौरान तहसीलदार सिरसा, सचिव मार्केट कमेटी कालांवाली, बीडीपीओ वेदपाल, बीडीपीओ औमप्रकाश,एसडीओ पंचायत राज सुधीर,एसडीओ सतीश मेहता, कानूनगो अविनाश सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 

एसडीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में अधिकतर बूथ सरकारी स्कूलों में बनाए गए हैं। इसलिए स्कूल मुखियाओं की अधिक जिम्मेवारी हो जाती है कि वो बूथों पर बिजली, पानी व शौचालय आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने में अपना सहयोग करें, ताकि मतदाता बिना किसी असुविधा के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उन्होंने बताया कि कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में 193 बूथ हैं। इनमें से 150 बूथ विभिन्न स्कूलों में बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ सभी प्रबंध किए गए हैं, फिर भी कहीं कुछ कमियां हैं, वहां स्कूल मुखिया अपने स्तर पर इनको पूरा करवाएं और लोकसभा आम चुनाव के सफलतम समापन में अपना सहयोग करें।

उन्होंने स्कूल मुखियाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने-अपने स्कूलों में बने बूथों की सुविधाओं का निरीक्षण करें और जहां भी कोई कमी नजर आती है, उसे अपने स्तर पर पूरा करवाएं। यदि कोई सुविधा किसी अन्य विभाग द्वारा की जानी है, तो उस बारे अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बूथ पर बिजली, पानी, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्था होना जरूरी है। स्कूल प्रशासन यह देखे कि स्कूल में बने बूथ पर पीने के पानी की व्यवस्था सही हो, ताकि पोलिंग पार्टी या मतदाता को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। इस कार्य के लिए किसी चुतुर्थ कर्मचारी की ड्यूटी लगाएं। बूथ पर सीनियर सिटीजन व दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप की सुविधा हो। यह भी सुनिश्चित करें कि बूथ केंद्र पर बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से रहे। सभी पावर प्वाईंट चालु हालात में हो। 

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के गांव रघुवाना के बूथ नम्बर 115 को मॉडल तथा मार्केट कमेटी कालांवाली के बूथ नम्बर 23 को पिंक बूथ के रुप में स्थापित किया जाएगा। पिंक बूथ व माडल बूथ को पूरी तरह से आकर्षक बनाया जाएगा। पिंक बूथ पर सभी कार्य महिला अधिकारी व कर्मचारी करेंगे। पिंक बूथ पर मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने से लेकर सुरक्षा तक का जिम्मा महिलाओं पर होगा। इनमें मतदान के लिए पीठासीन अधिकारी, प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान अधिकारी सहित सुरक्षाकर्मी व अन्य कार्मिक महिलाएं ही होगी।

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

छंटनी में एक नामांकन रद्ïद, चुनावी मैदान में अब 21 उम्मीदवार

सिरसा, 24 अप्रैल।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि 03-सिरसा (अ.जा.) लोकसभा क्षेत्र के लिए 21 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को स्वीकृति दी गई है। छंटनी प्रक्रिया के दौरान एक उम्मीदवार के नामांकन में त्रुटि होने के चलते रद्ïद कर दिया गया है। लोकसभा क्षेत्र से 22 उम्मीदवारों ने 27 नामांकन पत्र जमा करवाए थे।

उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के लिए 16 से 23 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया चली थी। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों व आजाद उम्मीदवारों के तौर पर 22 प्रत्याशियों ने 27 नामांकन फार्म जमा करवाए थे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की छंटनी प्रक्रिया के दौरान एक प्रत्याशी के नामांकन पत्र में कमियां होने के कारण रद्ïद कर बाकी के नामांकनों को स्वीकृत कर लिया गया है। श्रीमती चरणजीत कौर के नामांकन फार्म में कमियां पाए जाने पर उसे अस्वीकार कर दिया गया। इस प्रकार से लोकसभा क्षेत्र सिरसा से चुनाव के लिए अब 21 उम्मीदवार मैदान में हैं। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 26 अप्रैल को नाम वापस लिए जा सकेेंगे। इस दिन कोई भी प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र वापिस ले सकता है। उन्होंने नामांकन वापसी के दिन ही प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी अलॉट कर दिए जाएंगे। मतदान 12 मई को होगा और मतों की गिनती 23 मई को की जाएगी। 

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

सौ फीसदी मतदान कर लोकतांत्रिक प्रणाली को करें मजबूत : लेखाकार मक्खन सिंह

सिरसा, 24 अप्रैल।

बाल भवन में मेले की गतिविधियों के माध्यम से स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों को किया मतदान के लिए जागरूक

जिला का हर पात्र व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकसभा आम चुनाव के इस महापर्व में अपनी आहूति डालकर मतदान के प्रति अपनी जागरूकता को सार्थक करने का काम करें। आने वाली 12 मई को जिला का कोई भी पात्र व्यक्ति वोट डाले बिना ना रहे। 

यह बात लेखाकार मक्खन सिंह ने स्वीप कार्यक्रम के तहत स्थानीय बाल भवन में गत दिनों में आयोजित मेले के दौरान मतदान जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित लोगों, युवाओं को व नए मतदाताओं से कही। इस अवसर पर स्वीप के मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर भी उपस्थित थे, जिन्होंने युवाओं को मतदान प्रक्रिया व वोट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। 

श्री मक्खन सिंह ने कहा कि मतदान के प्रति हर व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए विशेषकर युवाओं को। युवा ऊर्जावान है और वह बदलाव लाने में सक्षम होता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश की लोकतांत्रिक प्रणाली मजबूत है, लेकिन उसे और मजबूत करने के लिए नए मतदाताओं की भागीदारी  भी आवश्यक है। इसलिए युवाओं को स्वयं अपने मताधिकार का प्रयोग करने के साथ-साथ अपने परिवार, आस पड़ोस व गांव के लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने लोकसभा आम चुनाव 2019 में सौ फीसदी मतदान लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि सिरसा का अभिमान, शतप्रतिशत मतदान के नारे को जिलावासी इसे पूरा करके सार्थक करेंगे। उन्होंने उपस्थित युवक-युवतियों को जहां चुनाव के संबंध में सवाल-जवाब किए, वहीं मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी के बारे में भी अवगत करवाया। 

मेले में ऊंट के दोनों और मतदान जागरूकता के लगे बैनर लोगों को आकर्षित करने के साथ-साथ युवाओं उत्साहित करने का काम कर रहे थे। मेले की हर गतिविधियों के माध्यम से मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों ने जागरूता रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदान के लिए किया जागरूक

सिरसा, 24 अप्रैल।

‘सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दोÓ के नारे से गूंजी चत्तरगढ़ पट्टी की गलियां

जिला में लोगों को लोकसभा आम चुनाव में  मतदान के लिए प्रेरित करने बारे स्वीप के तहत अनेकों जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। उपायुक्त प्रभजोत सिंह के निर्देशानुसार व अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के नेतृत्व में जिला में अब तक 100 से अधिक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर के अनुसार जिला में आयोजित इन मतदान जागरूकता कार्यक्रम से लोगों में मतदान के प्रति उत्साह बढा है और लोग आने वाली 12 मई को अपना वोट डालने बाबत पूरी तरह से उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों के माध्यम से अब तक 5 हजार से अधिक मतदाताओं को सीधे तौर पर मतदान के लिए प्रेरित करने में सफलता मिली है। जागरूकता कार्यक्रमों की इसी कड़ी में जिला के गांव चतरगढ पटटी में स्कूली बच्चों ने मतदान जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान करने बारे प्रेरित व जागरूक करने का काम किया। बच्चों ने हाथों में ‘सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दोÓ, ‘सिरसा का अभिमान-100 प्रतिशत मतदानÓ के स्लोगन की पट्ïिटयां’ लेकर न नशे से, न नोट से-किस्मत बदलेगी वोट के नारों से लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित व जागरूक करने का काम किया। 

रैली को  उप जिला शिक्षा अधिकारी पवन सुथार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना है। इस मौके पर स्कूली बच्चों व स्कूल स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले 12 मई 2019 को लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। हम सब अपना नैतिक कत्र्तव्य समझते हुए 12 मई के दिन बढ़चढ़ कर मतदान में भाग लेना है। मास्टर टे्रनर नरेश ग्रोवर ने बच्चों में जोश भरते हुए बताया कि वे भी मतदान के लिए अन्य लोगों को प्रेरित कर लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मतदान प्रणाली एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें सभी लोगों को समान रूप से भाग लेना अति आवश्यक है। 

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

लोकसभा क्षेत्र सिरसा में चुनाव के लिए 22 ने भरा पर्चा

सिरसा, 23 अप्रैल।

नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 10 प्रत्याशियों ने दाखिल किया अपना नामांकन 

लोकसभा क्षेत्र से सिरसा से चुनाव लडऩे के लिए 22 उ मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नामांकन प्रक्रिया के आज अंतिम दिन 10 उ मीदवारों ने अपना पर्चा भरा। प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की छटनी कल 24 अप्रैल को की जाएगी, जबकि 26 अप्रैल को उ मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे। इसी दिन उ मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी अलॉट कर दिए जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र सिरसा के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वालों की सं या 22 हो गई है। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 10 उ मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया। उन्होंने बताया कि आज बहुजन मुक्ति पार्टी से बृजपाल, शिव सेना पार्टी के उ मीदवार अंकुर, जननायक जनता पार्टी से विरेंद्र सिंह,भारतीय मानवाधिकार फैडरल पार्टी से खुशी राम, राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी से अंग्रेज सिंह, आजाद उ मीदवार कश्मीर चंद ओड, विनोद कुमार, सुरजमल अठवाल, दलीप लुना, दीपक ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किये हैं। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया का समापन हो गया है। अब 24 अप्रैल को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी और 26 अप्रैल तक नाम वापिस लिए जा सकते हैं। इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी अलॉट कर दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि मतदान 12 मई को होगा और मतों की गिनती 23 मई को होगी।  

लोकसभा क्षेत्र सिरसा के लिए नामांकन भरने वालों भारतीय जनता पार्टी की उ मीदवार सुनीता दुग्गल, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के उ मीदवार अशोक तंवर, जननायक जनता पार्टी से निर्मल सिंह, बहुजन समाज पार्टी से जनक राज, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के राजेश महेन्दिया, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से जसवंत, इंडियन नेशनल लोकदल से चरणजीत सिंह व चरणजीत कौर, रेवोलुशनरी माक्र्सिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से राजेश कुमार, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) से हीरा सिंह, आजाद उ मीदवार सुरेंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह,बहुजन मुक्ति पार्टी से बृजपाल, शिव सेना पार्टी के उ मीदवार अंकुर, जननायक जनता पार्टी से विरेंद्र सिंह,भारतीय मानवाधिकार फैडरल पार्टी से खुशी राम, आजाद उ मीदवार कश्मीर चंद ओड, विनोद कुमार, सुरजामल अटवाल, अंग्रेज, दलीप लुना, कृष्ण लाल हैं।

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारी ईवीएम का बेहतर प्रशिक्षण लें ताकि चुनाव के दिन उन्हें मतदान के सुचारु संचालन में कोई कठिनाई न आए

सिरसा, 23 अप्रैल। 

चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारी ईवीएम का बेहतर प्रशिक्षण लें ताकि चुनाव के दिन उन्हें मतदान के सुचारु संचालन में कोई कठिनाई न आए। 

यह बात सिरसा लोकसभा क्षेत्र के चुनाव पर्यवेक्षक सोरभ कुमार ने आज चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के सीवी रमन हॉल में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर उपस्थित पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी, सैक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया बहुत सरल है लेकिन इसके लिए प्रशिक्षित होना बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी ईवीएम को बेहतर प्रशिक्षण लें, पूरी पोल प्रक्रिया को सही प्रकार से समझें। अपने हाथों से मॉक पोल अवश्य करें। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में वीवीपैट भी लगाई जाएगी, इसका भी पूर्ण प्रशिक्षण लें। वीवीपैट मशीन बहुत ही संवेदनशील मशीन है। इसकी निगरानी भली प्रकार से करें। 

उन्होंने कहा कि अपने बूथ पर पहुंचते ही, पोलिंग बुथ की संरचना अच्छी प्रकार से करें। मतदान केन्द्र पर उचित लाईट व अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो। पोलिंग कंपार्टमैंट में पूरी तरह से गौपनीयता बरती जाए। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं दांतेवाड़ा जैसे संवेदनशील जगह पर मतदान करवाया है और इसे पूरी तरह से सफलतापूर्वक पूर्ण भी किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव का कार्य बहुत ही संवेदनशील और निर्धारित समय तक पूर्ण किया जाना आवश्यक है। किसी भी प्रकार की कौताही या लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। लापरवाही को सीधे तौर पर चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना माना जाएगा।

इस मौके पर प्रशिक्षण कार्य के इंचार्ज व एसडीएम सिरसा विरेंद्र चौधरी ने चुनाव पर्यवेक्षक का स्वागत किया और कहा कि सभी अधिकारियों को ईवीएम व वीवीपैट के उपयोग का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसके अलावा भी आगामी समय में अधिकारियों की और ट्रेनिंग करवाई जाएगी ताकि चुनाव का सुचारु संचालन सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय इस कार्यशाला में चार बैच में प्रति बैच 600-600 अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से जुड़े कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया है। समापन अवसर पर श्री चौधरी ने सभी अधिकारियों का धन्यवाद किया और कहा कि वे चुनाव के दौरान आचार संहिता का पालन करते हुए पारदर्शी तरीके चुनाव सम्पन्न करवाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

सिरसा लोकसभा क्षेत्र के लिए आईएएस सौरभ कुमार होंगे चुनाव पर्यवेक्षक

सिरसा, 23 अप्रैल। 

चुनाव पर्यवेक्षक ने नामांकन प्रक्रिया व टोल फ्री नम्बर 1950 की कार्यप्रणाली का लिया जायजा

भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा क्षेत्र सिरसा में चुनाव को शांतिपूर्वक,निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए आईएएस अधिकारी श्री सौरभ कुमार आईएएस को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। वे यहां लोकसभा क्षेत्र में तमाम चुनाव प्रक्रियाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने यहां अपने आगमन के प्रथम दिन नामांकन प्रक्रिया की पूरी कार्य प्रणाली को देखा, वहीं मतदाताओं के लिए स्थापित टोल फ्री नम्बर 1950 पर आई शिकायतों के बारे में नोडल अधिकारी से जानकारी ली। आज सिरसा आगमन पर उनका जिला उपायुक्त प्रभजोत सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम वीरेंद्र चौधरी, डीआरओ राजेंद्र सिंह ने स्वागत किया।    

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सिरसा लोकसभा क्षेत्र में होने वाली चुनावी प्रक्रियाओं की देखरेख के लिए श्री सोरभ कुमार आईएएस को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। श्री सौरभ कुमार छत्तीसगढ राज्य केे 2009 बैच के आईएएस अधिकारी है। चुनाव पर्यवेक्षक चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के फैकल्टी हाऊस के कमरा 2 में प्रात: 11 से दोपहर 12 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। उनका संपर्क नम्बर 7419348000 रहेगा। 

चुनाव पर्यवेक्षक श्री सौरभ कुमार ने नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन की पूरी गतिविधि जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ बैठकर देखी और इस दौरान की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इसके उपरांत चुनाव पर्यवेक्षक ने लघुसचिवालय में स्थित कमरा नम्बर 18 में स्थापित वोटर हैल्पलाइन नम्बर 1950 का भी जायजा लिया। उन्होंने हैल्पलाईन नम्बर पर आई शिकायतों व कॉल्स के बारे में नोडल अधिकारी से जानकारी ली। टोल फ्री नम्बर के नोडल अधिकारी उप निदेशक कृषि डॉ. बाबूलाल ने बताया कि वोटर हैल्पलाइन नम्बर 1950 पर आई सभी शिकायतों का निवारण कर दिया गया है। टोल फ्री नम्बर पर अब तक 2339 कॉल्स प्राप्त हुई है। इस मौके पर नगराधीश कूलभूषण बंासल भी उपस्थित थे। 

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

24 से लगेंगे कानूनी जागरुकता शिविर, लोगों को दी जाएगी कानूनी जानकारी

सिरसा, 23 अप्रैल।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला में कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। आगामी 24 से 27 अप्रैल तक जिला के विभिन्न गांवों व शैक्षणिक संस्थान में इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। पैनल अधिवक्ता लोगों को विभिन्न विषयों पर कानूनी जानकारी देने के साथ-साथ विधिक सेवा प्राधिकरण के योजनाओं के बारे में अवगत करवाएंगे।

यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने दी। उन्होंने बताया कि शिविरों में अधिवक्ता लोगों को मानसिक रुप से बीमार, दिव्यांग व्यक्तियों, नशीली दवाओं के दुरुपयोग व इनके उन्मूलन, आपदा पीडि़तों व तेजाब पीडि़त व्यक्तियों के कानूनी अधिकारों की जानकारी के साथ जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से दी जाने वाली सहायता के बारे में अवगत करवाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के माध्यम से चलाई गई योजनाओं की विस्तृत जानकारी इन शिविरों में दी जाएगी। 

  उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को गांव सिकंदरपुर में एडवोकेट नीतू बाला व पीएलवी सुमन, 25 अप्रैल को गांव भावदीन में एडवोकेट रामबीर सिंह व पीएलवी विनोद कुमार व प्रयास स्कूल सिरसा में एडवोकेट दिपांशुल मक्कड़ व पीएलवी राकेश कुमार द्वारा आमजन व विद्यार्थियों को जागरुक किया जाएगा। इसी प्रकार 26 अप्रैल को गांव नाथूसरी चौपटा में एडवोकेट बलजीत कौर व पीएलवी अर्शदीप तथा 27 अ प्रैल को गांव मीरपुर में एडवोकेट अमनदीप कौर व पीएलवी कृष्ण द्वारा आमजन को विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के बारे में जागरुक किया जाएगा।

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

मतदान करके दें जागरूक नागरिक होने का प्रमाण: एडीसी

सिरसा, 23 अप्रैल।

हस्ताक्षर अभियान चला मतदान के लिए किया जागरूक

भारतीय लोकतांत्रिक प्रणाली में मतदान का बड़ा ही महत्व है। जितना अधिक मतदान होगा, उतनी ही हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान होगी। इसलिए हर पात्र व्यक्ति मतदान करके एक जागरूक नागरिक होने का प्रमाण दें। आने वाली 12 मई को लोकसभा आम चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे।

रेलवे स्टेशन पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया

ये विचार अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर गत सायं स्वीप कार्यक्रम के तहत स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चलाए गए हस्ताक्षर करो-जागरूकता बनो अभियान के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे। इस अवसर पर लोगों विशेषकर युवाओं ने हस्ताक्षर कर मतदाता जागरूकता अभियान में अपना योगदान डाला। 

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि मतदान के प्रति हर व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए विशेषकर युवाओं को। युवा ऊर्जावान है और वह बदलाव लाने में सक्षम होता है। इसलिए युवाओं को स्वयं अपने मताधिकार का प्रयोग करने के साथ-साथ अपने गांव व आस पड़ोस के लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करना चाहिए। मतदान हमारे लोकतांत्रिक प्रणाली का एक अहम हिस्सा है। इसकी मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक को अपना योगदान देना चाहिए और यह योगदान प्रत्येक पात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके दे सकता है। 

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने लोकसभा आम चुनाव 2019 में सौ फीसदी मतदान का लक्ष्य रखा है और मुझे उ मीद है कि जिलावासी इसे पूरा करके शतप्रतिशत मतदान-सिरसा का अ िामान के नारे को सार्थक करेंगे। उन्होंने उपस्थित युवक-युवतियों को जहां चुनाव के संबंध में सवाल-जवाब किए, वहीं मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी के बारे में भी उन्हें अवगत करवाया। उन्होंने उपस्थित सभी से कहा कि हर पात्र व्यक्ति 12 मई को सबसे पहला काम वोट डालने का करे। हस्ताक्षर अभियान में सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया और अपने हस्ताक्षर कर मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी सहभागिता की। लोगों में मतदान के प्रति काफी उत्साह है। 

मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने मतदान व चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयोग के दिशा-निर्देशानुसार चलाए जा स्वीप कार्यक्रम से लोगों में मतदान के लिए जागरूकता बढी है। मतदाता आने वाली 12 मई को लोकसभा आम चुनाव में अपना मत डालने के लिए उत्साहित है। उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला में अब तक 99 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं। इसी कड़ी में आगे मौहल्लों, स्कूलों, कॉलेजों व अन्य शिक्षण संस्थाओं में मतदाता जागरूकता शिविर लगाकर मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।