*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

मंडियों में हुई 14 हजार मीट्रिक टन सरसों की आवक

सिरसा,12 अप्रैल।

जिला की मंडियों में पिछली साल की अपेक्षा अधिक आवक हो रही है। अब तक जिला की 9 मंडियों में 14 हजार 409 मीट्रिक टन सरसों आ चुकी है।  

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि चौटाला मंडी में 1514 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 1160, ऐलनाबाद मंडी में 1084, कालांवाली मंडी में 282, औढां मंडी में 859, खारियां मंडी में 2386, नाथूसरी चौपटा मंडी में 2591, डिंग मंडी में 3378 तथा सिरसा मंडी में 1155 मीट्रिक टन सरसों फसल की आवक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि फसल का उठान व किसानों को उनकी भुगतान भी नियमित तौर पर किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिला की सभी मंडियों में सरसों खरीद के लिए पु ता प्रबंध किए गए हैं। पानी, बिजली व शौचालय आदि सुविधाओं के सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने के लिए स बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि मंडी में लाने से पूर्व फसल को अच्छी तरह सुखा व साफ करके ही लाएं ताकि फसल को रोस्टर के हिसाब से निर्धारित दिन में ही समर्थन मूल्य पर खरीद किया जा सके।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

चुनाव को लेकर नोडल अधिकारियों की बैठक 15 को

सिरसा, 12 अप्रैल।

लोकसभा आम चुनाव 2019 को नोडल अधिकारियों की बैठक 15 अप्रैल को लघुसचिवालय के बैठक हाल में प्रात: 11.30 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त प्रभजोत सिंह करेंगे।

चुनाव तहसीलदार रामनिवास ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के लिए जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर चुनाव से संबंधित गतिविधियों के लिए बनाए नोडल अधिकारियों की बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभोत सिंह की अध्यक्षता में की जाएगी। बैठक का आयोजन लघुसचिवालय के बैठक कक्ष कमरा न बर 63 में किया जाएगा। सभी नोडल अधिकारी बैठक में भाग लेंगे।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

जोश के साथ मतदान, यही है सच्चे लोकतंत्र की पहचान

सिरसा, 12 अप्रैल।

स्वच्छ सरकार के निर्माण में मतदाता की भागीदारिता विषय पर आज स्थानीय महिला बहुतकनीकी महाविद्यालय में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने बतौर मुख्यवक्ता विद्यार्थियों को मताधिकार के महत्व एवं प्रयोग बारे जागरुक किया। 

उन्होंने विद्यार्थियों व भावी मतदाताओं से कहा कि एक अच्छे मतदाता के रुप में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम देश के इस महा त्यौहार में बढ़-चढ़कर अपने मतदान का उपयोग करें। क्योंकि 18 वर्ष होते ही हमें मतदान का अधिकार मिल जाता है। लेकिन यदि हम मतदान के प्रति जागरूक नहीं होंगे और चुनावों में बढ़-चढ़कर मतदान नहीं करेगें तो एक मजबूत सरकार की कल्पना नहीं की जा सकती। इसलिए एक स्वच्छ, मजबूत व जिम्मेदार सरकार का निर्माण तभी होगा जबतक हम मतदान का हिस्सा नहीं होंगे।

इसके साथ-साथ बच्चों को प्रेरित करते हुए बताया कि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या आये तो वो टोल फ्री नंबर 1950 उसका निर्वारण कर सकते है। वोटर हेल्प लाईन के लिए एनवीएसपीडॉटइन एप डाउनलोड कर वोटर कार्ड से सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके साथ-साथ इस कार्यशाला में बच्चों को कहा कि वे सभी 12 मई के को बढ़-चढ़कर मतदान करें व अपने आस-पड़ोस के लोगो को व रिश्तेदारों को भी उनके वोट के महत्व के बारे में बताए।  

उल्लेखनीय है कि व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) के तहत मतदाताओं को जागरुक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे है। मतदाताओं में जोश भरने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के निर्देशानुसार जिला में भिन्न-भिन्न प्रकार की गतिविधियां के मार्गदर्शन में चलाई जा रही है। 

उन्होंने इस मौके पर महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य श्री हरजिन्द्र सिंह व समस्त स्टाफ ने विधार्थियों  के साथ यह शपथ ली कि वे 12 मई को बढ़-चढ़कर मतदान का हिस्सा बनेगें और लोकतन्त्र की नींव को मजबूत बनाने में अपना योगदान देगें।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

राम नवमी हिन्दू धर्म में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है

रामनवमी के दिन भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना करने से विशेष पुण्य मिलता है।

धर्मशास्त्रों के अनुसार राम नवमी के ही दिन त्रेता युग में महाराज दशरथ के घर विष्णु जी के अवतार भगवान श्री राम का जन्म हुआ था। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्म रावण के अंत के लिए हुआ था।

हिन्दू धर्म में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में रामनवमी का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन उपवास और ब्राह्मणों को भोजन कराना भी बहुत फलदायक है। कहते हैं ऐसा करने से घर में धन-समृद्धि आती है।

नवरात्रि के व्रत के बाद नवमी के दिन उत्तर भारत के कई राज्यों में कन्या पूजन किया जाता है। इस बार नवरात्रि में के नवें दिन रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है।

13 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह दिन में 08:16 बजे तक अष्टमी तिथि होगी

अष्टमी के दिन उत्तर भारत के कई राज्यों में कन्या पूजन किया जाता है।

14 अप्रैल की सुबह 6 बजे से नवमी तिथि लग जाएगी

नवरात्रि के व्रत के बाद नवमी के दिन उत्तर भारत के कई राज्यों में कन्या पूजन किया जाता है।