IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से तीन एचसीएस अधिकारियों के स्थानान्तरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए

चण्डीगढ़, 27 मई –

हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से तीन एचसीएस अधिकारियों के स्थानान्तरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव, हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग के सचिव, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त सचिव, प्रधानमंत्री किसान योजना के नोडल अधिकारी और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के निदेशालय में सम्बन्धित कार्य के अधिकारी योगेश कुमार मेहता को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा, हरियाणा लोक सेवा आयोग का अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे संदीप सिंह को आयुषमान भारत-हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।

नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे संजय कुमार को नगर निगम पानीपत का संयुक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

डॉ. तायल : भाजपा हरियाणा में 90 की 90 सीटों पर जीतने में सक्षम

जींद:

 भाजपा महिला मोर्चा की जिला प्रधान पुष्पा तायल ने सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह हरियाणा विधानसभा के चुनाव में सभी सीटों पर भाजपा जीत दर्ज कराकर विपक्ष का सूपड़ा साफ करने का काम करेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में चुनाव लड़कर हरियाणा में सभी 90 सीटें जीतेगी।

पुष्पा तायल ने कहा कि हरियाणा में भाजपा का सीधा जनता से गठबंधन है और हरियाणा की जनता अपना भला-बुरा अच्छी तरह पहचानती है। जनता विकास कार्यों पर मोहर लगाएगी। कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए   उन्होंने कहा कि वह विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ले। लोकसभा चुनाव की तरह महिलाएं विधानसभा चुनाव में भी ज्यादा से ज्यादा मत का प्रयोग करे। 50 प्रतिशत महिलाओं के मत हैं और महिलाएं अपने दम पर सरकार बनाने में सक्षम हैं।

तायल ने महिला कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर भाजपा संगठन उनके ऊपर विश्वास करके विधानसभा  चुनाव में प्रत्याशी बनाता हैं तो वह चुनाव में जीत दर्ज करवाकर जनता की सेवा करने का काम करेगी। महिलाओं ने लोकसभा चुनाव में भी अबकी बार लगभग 70 सीटों पर जीत दर्ज करवाई है।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

पंचकुला में पथरी के मुफ्त आपरेशन का कैंप लगाया

पंचकुला:

अग्रवाल जन आरोग्य ट्रस्ट, पंचकुला की अोर से रविवार को किडनी और गॉल ब्लेडर की पथरी का लेज़र लेप्रोस्कोपी दूरबीन से फ्री ऑपरेशन का कैम्प आयोजित किया गया। इसमें ट्रस्ट की तरफ से 100 ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन संस्था के पास 200 लोगों की रजिस्ट्रेशन हो चुकी हैं। ट्रस्ट ने सभी लोगों का ऑपरेशन कराने का फैसला किया है। 


कार्यक्रम में आरएसएस के प्रांत संघ चालक पवन जिंदल, पंचकूला के विधायक व राज्यमंत्री ज्ञान चंद गुप्ता, अम्बाला विधायक असीम गोयल, डॉक्टर पुष्पा मोहन गर्ग, एमएल गर्ग, प्रोफेसर एमके गुप्ता विशेष अतिथि रहे।

ट्रस्ट के संरक्षक राकेश अग्रवाल ने बताया कि यह ट्राइसिटी का पहला ऐसा निशुल्क ऑपरेशन कैम्प लगाया गया है । इसमें क्वालीफाइड डॉक्टरों की टीम की अाेर से लेज़र, लेप्रोस्कोपी से ऑपरेशन किए जाएंगे। ये सभी ऑपरेशन ओजस अस्ताल, पारस अस्पताल, धवन अस्पताल, गोकुल अस्पताल, अमरावती अस्पताल में किए जाएंगे। ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया कि मरीजों की सुविधा के अनुसार अस्पताल आवंटित किए जाएंगे। ट्रस्ट के संरक्षक राकेश अग्रवाल ने बताया कि ट्रस्ट का नींव पत्थर 40 दिन पहले ही रखा गया है जिसका उद्देश्य मरीजों को गंभीर बीमारी से निजात दिलाने के लिए उनको आर्थिक मदद देना है।

इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, मनोज लाहोरीवाला, कोषाध्यक्ष अशोक जिंदल, अध्यक्ष विजय अग्रवाल, संरक्षक विनोद बंसल, राम अवतार बंसल, महासचिव नितिन अग्रवाल, संयोजक अमित जिंंदल, तकनीकी सलाहकार संजय राय, कानूनी सलाहकार सीए संजय अग्रवाल, आरोग्य सलाहाकार डॉ. पवन गुप्ता, कार्यकारणी सदस्य विठल रूंगटा, बालकृष्ण बंसल, सज्जन जिंदल, अग्रवाल विकास ट्रस्ट के प्रधान सत्यनारायण गुप्ता, रोहित अग्रवाल, केशव अग्रवाल, पूर्णिमा अग्रवाल, ईश्वर जिंदल, किशोरी लाल जिंदल आदि मौजूद रहे।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

सभी को आवास और सामाजिक समरसता सरकार के सामने बड़ी चुनौती

पंचनद शोध संस्‍थान की गोष्‍ठी में विद्वानों के किया मंथन

पंचकूला, 27 मार्च।

पंचनद शोध संस्‍थान के पंचकूला अध्‍ययन केंद्र की ओर से सोमवार को सेक्‍टर 10 स्‍थित गुर्जर भवन में विचार गोष्‍ठी का आयोजन किया गया। गोष्‍ठी में नई सरकार के सामने चुनौतियां विषय पर चर्चा हुई। विषय की प्रस्‍तुति कर रहे विशेषज्ञों ने कहा 2022 तक सभी के लिए आवास की व्‍यवस्‍था करना, आतंरिक सुरक्षा, ऊर्जा के क्षेत्र में आत्‍मनिर्भरता, धारा 370 को हटाना और जनसंख्‍या के बिगड़ते संतुलन ठीक करना और सभी नागरिकों को स्‍वास्‍थ्‍य सेवा उपलब्‍ध करवाना बड़ी चुनौतियां हैं। गोष्‍ठी में पंचनद शोध संस्‍थान के कार्यकारी अध्‍यक्ष डॉ. कृष्‍ण सिंह आर्य, निदेशक प्रो. बृजकिशोर कुठियाला सहित बड़ी संख्‍या में शहर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्‍थित रहे।

विषय की प्रस्‍तुति कर रहे क्रीड के प्रोफेसर मनोज तेवतिया ने कहा कि देश के विकास के लिए प्रति व्‍यक्‍ति आय का फार्मूला अब पर्याप्‍त नहीं है। इससे आगे बढ़कर लोगों के रहन-सहन और उनके सुख के स्‍तर का भी आंकलन करना होगा। उन्‍होंने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य बीमा की तरफ पहली बार किसी सरकार का ध्‍यान गया है, लेकिन गरीबी उन्‍नमूलन की दिशा में अभी और प्रभावी कदम उठाए जाने की आवश्‍यकता है। सामाजिक समरसरता के लिए गांवों और शहरों की दूरी को पाटना होगा और इसके साथ ही शहरों की संरचना इस प्रकार करनी होगी जहां गरीब और अमीर एक साथ रह सके। शहरी योजनकारों को गरीबों के पुनर्वास की व्‍यवस्‍था करते वक्‍त उनके स्‍थापित काम-धंधों पर भी विचार करना चाहिए।

हरियाणा विद्युत नियामक आयोग के उपनिदेशक प्रदीप मलिक ने कहा कि नदियों को आपस में जोड़ना बड़ी चुनौती है और ऐसा करके ही रावी आदि दरियाओं का पानी पाकिस्‍तान जाने से रोका जा सकता है। नदियों को प्रदूषण से भी बचाना होगा। उन्‍होंने आष्‍युमान भारत योजना को बड़े स्‍तर पर लागू करने की आवश्‍यकता पर बल देते हुए कहा कि अभी ग्रामीण भारत तक स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की पहुंच पर्याप्‍त नहीं हो सकी है। चिकित्‍सा पेशे से जुड़े अधिकतर विशेषज्ञ महानगरों में रहना चाहते हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं देने में रुचि नहीं ले रहे।

गोष्‍ठी के दौरान खुली चर्चा में प्रबुद्ध नागरिकों ने कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर को विशेष राज्‍य का देने वाली धारा 370 को हटाना आवश्‍यक है। इसके साथ ही बिगड़ रहे जनसंख्‍या के संतुलन को ठीक करना भी सरकार के लिए बड़ी चुनौती है।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

पंचकूला ज़िले के सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में ‘ अंतर्राष्ट्रीय कला शिक्षा सप्ताह ‘ मनाया गया

पंचकूला , 27 मई

पंचकूला ज़िले के सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में ‘ अंतर्राष्ट्रीय कला शिक्षा सप्ताह ‘ मनाया गया। 20 से 27 मई तक आयोजित किये गए इस सप्ताह में विद्यार्थियों को म्यूज़िक , डांस , ड्रामा, आर्ट एंड क्राफ्ट वर्क करवाया गया।


जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती उर्मिल के निर्देश पर कक्षा छठी से आठवीं , नौवीं से बाहरवीं व डाइट व गेटी के विद्यार्थियों को ‘ अंतर्राष्ट्रीय कला शिक्षा सप्ताह ‘ को मनाने के लिए कहा गया था। इसके तहत ज़िले के विभित्र विद्यालयों में कई प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियां करवाई गयी। सप्ताहिक गतिविधियों के दौरान विद्यार्थियों ने कागज़ की सहायता से सुंदर – सूंदर वाल हैंगिंग्स , मेहँदी , रंगोली , हरियाणवी नृत्य , हरियाणवी गीत , सुलेख, पोस्टर मेकिंग व ड्राइंग प्रतियोगिता करवाई गयी।


अंतर्राष्ट्रीय कला शिक्षा सप्ताह ‘ में विद्यार्थियों ने कला की इन विभिन्न कलाओं की बारीकियों को सीखा।जिन अध्यापकों ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया उनका कहना है कि इस तरह के कार्यक्रमों से के आयोजन से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता, उनकी एकाग्रता में भी बढ़ोतरी होती है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती उर्मिल ने सभी विद्यालयों के अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को जिस भी सांस्कृतिक गतिविधि में परांगत किया गया है , यह आने वाले समय में इन विद्यार्थियों के लिए काफी सहायक सिद्ध होंगे।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

रैडक्रास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

प्ंाचकूला 27 मई।  

जिला रैडक्रास सोसायटी के श्रवण एवं वाणी निशक्त जन कल्याण केन्द्र की ओर से रायपुर रानी में प्राथमिक जांच सहायता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। रैडक्रास के जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चैधरी ने इस प्रशिक्षण शिविर में युवाओं को विशेषकर गर्मी के मौसम में होने वाले संक्रमण एवं रोगों के प्राथमिक उपचार के बारे में अवगत करवाया।

प्रशिक्षण शिविर में उन्होंने गर्मी के मौसम में बच्चों को नकसीर चलना, हाथ व पैर में चोट लगना, पट्टी बांधना, सांप के काटने का उपचार करना, आग लगने व एलपीजी सिलेण्डर में आग लगने से बचाव बारे जानकारी दी। इसके अलावा बेहोश आदमी को कृत्रिम स्वांस देने तथा मिर्गी के दौरे में उपचार एवं हृदय घात होने पर छाती पर प्रेशर करने संबधी विस्तार से प्रशिक्षण दिया।

केन्द्र की सहायक श्रीमती सीमा ने रैडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।  

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

किसानों को टैªक्टर मुहैया करवाने हेतू ड्रा- डा. बलकार सिंह

प्ंाचकूला 27 मई।

कृषि विभाग द्वारा पंचकूला जिला के किसानों को कृषि उपकरण टैक्टर मुहैया करवाने के लिए स्थानीय जिला सचिवालय स्थित अतिरिक्त उपायुक्त के सभागार में 28 मई को सांय 4 बजे ड्रा निकाला जाएगा।

इस संबध में जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. बलकार सिंह ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन योजना के तहत किसानों को सबसिडी पर ट्रैक्टर मुहैया करवाने के लिए आॅनलाईन आवेदन मांगे गए थे, जिसके तहत जिला के 64 किसानों ने आवेदन किया। उन्हांेने बताया कि किसानों को सबसिडी पर ट्रैक्टर देने के लिए जिला सचिवालय स्थित अतिरिक्त उपायुक्त के सभागार में 28 मई को संाय 4 बजे ड्रा निकाला जाएगा। इसलिए जिन किसानों ने आवेदन किया है वे इस ड्रा में शामिल होकर इस योजना का लाभ उठाएं।  


IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

बुजुर्ग समाज की आन, बान व शान-नीरजा शेखर

पंचकूला, 27 मई।

हरियाणा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की प्रधान सचिव नीरजा शेखर सेक्टर-25 स्थित वरिष्ठ नागरिक क्लब के स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व सीनियर सिटीजन मुख्यातिथि नीरजा शेखर को  सत्य आधारित पोस्टर भेंट करते हुए।

सैक्टर 25 क्लब को मिशाल के तौर पर किया जाएगा स्थापित

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती नीरजा शेखर ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार ने महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की हैं ताकि वे वृद्धावस्था में सुखमय जीवन व्यतीत कर सकें। उन्होंने कहा कि पंचकूला सैक्टर 25 के वरिष्ठ नागरिक क्लब को हरियाणा में एक मिशाल के रूप में स्थापित किया जाएगा ताकि प्रदेश के अन्य क्लब इससे प्रेरणा लेकर नागरिकों को ओर बेहतर सुविधाएं मुहैया करवा सके।  

श्रीमती शेखर ने वरिष्ठ नागरिक क्लब सैक्टर 25 के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आयुष विभाग से तालमेल कर क्लब आयुष की डिस्पेंसरी सप्ताह में दो बार संचालित की जाएगी ताकि उसमें बुजुर्गो को स्वास्थ्य की जांच व अन्य लाभ मिल सके। इसके अलावा क्लब में फिजियोथेरेपिस्ट की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी ताकि जरूरतमंद वरिष्ठ  नागरिकों के स्वास्थ्य संबधी जांच आसानी से हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का लाभ बुजुर्गो को सही समय पर सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने आवश्यक कदम उठाए हैं।

 उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य क्लबों को भी वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए आगे आना चाहिए। वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज की आन,  बान एवं शान हैं, जिन्होंने हमारी युवा पीढी को संस्कारित करने के साथ सभ्य बनाने का कार्य किया है। इसलिए युवाओं को भी बुजुर्गो की सेवा और भावनाओं का आदर व सम्मान करना चाहिए।

 क्लब में सीनियर सीटिजन की ओर से लतिका बहनों ने मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। लगभग 95 वर्षीय सबसे वरिष्ठ नागरिक  तुलसीदास ने मुख्य अतिथि का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। वरिष्ठ नागरिक कृष्णलाल अरोड़ा ने जय सियाराम भजन के माध्यम से भगवान की महिमा की प्रस्तुति दी। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी भी उपस्थित रहे।   

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

मंडियों में हुई साढे 12 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की आवक

सिरसा 27 मई।

ऐलनाबाद मंडी में सबसे अधिक हुई गेहूं की आवक तो सिरसा मंडी द्वितीय

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि जिला की अनाज मंडियों में गेहूं की जारी है। मंडियों में अब तक 12 लाख 81 हजार 483 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 2 लाख 34 हजार 302 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। हैफेड द्वारा 7 लाख 36 हजार 886 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा एक लाख 26 हजार 353 तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा एक लाख 83 हजार 942 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद मंडी में एक लाख 37 हजार 854, सिरसा मंडी में एक लाख 34 हजार 640 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 99 हजार 144, कालांवाली मंडी में 96 हजार 926, चैटाला मंडी में 71 हजार 425, रानियां मंडी में 60 हजार 232, बणी मंडी में 50 हजार 603, जीवन नगर मंडी में 32 हजार 631, नाथूसरी चैपटा मंडी में 29 हजार 305, डिंग मंडी में 28 हजार 32, गंगा मंडी में 27 हजार 796, खारियां मंडी में 27 हजार 345, अबूबशहर मंडी में 25 हजार 296, मल्लेकां मंडी में 22 हजार 778 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। साथ ही जिला की अन्य मंडियों में भी गेहूं की आवक जारी है।

 उन्होंने सभी एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि गेहूं के उठान का कार्य में और अधिक तेजी लाए, किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। जिला में फसल खरीद को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रबंध पूरे किये गए हैं। सभी मंडियों में अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मदारी सौंपी गई है।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए बाल भवन में रुचिकर कक्षाएं 1 से

सिरसा 27 मई।

ग्रीष्मावकाश में बच्चों को दिया जाएगा सैल्फ डिफेंस, डांस तथा ऑर्ट एंड क्राफ्ट का प्रशिक्षण 

जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से ग्रीष्मावकाश के मद्देनजर रखते हुए बच्चों के चहुंमुखी एवं रचनात्मक विकास के लिए स्थानीय बाल भवन प्रांगण में एक जून से रुचिकर कक्षा आरंभ की जा रही है। 

यह जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि बच्चों के ग्रीष्मावकाश को देखते हुए एक जून से सांय 4 बजे से 7 बजे तक प्रतिनिधि आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण (सैल्फ डिफेंस), डांस तथा ऑर्ट एंड क्राफ्ट की कक्षाएं शुरु की जा रही है। इन कक्षाओं में प्रवेश हेतु दाखिले शुरु हो चुके हैं। रुचिकर कक्षाओं में भाग लेने के इच्छुक बच्चें बाल भवन के कमरा नम्बर 3 से दाखिला फार्म प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बतासा कि सीटें सीमित होने के कारण दाखिला पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रुचिकर कक्षाओं की जानकारी सभी स्कूलों में भी भेज दी गई है।