कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा समैम स्कीम के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए हाल ही में निकाले गए ड्रा में जिन किसानों का नाम आया है, वे किसान 13 जून से पहले-पहले अपने सभी कागजात जमा करवाएं। निर्धारित तिथि तक कागजात जमा न करवाने पर आवेदन रद्द किया जाएगा।
सहायक कृषि अभिंयता जसविंद्र सिंह चौहान ने बताया कि विभाग द्वारा जिले में समैम स्कीम के तहत जिन किसानों ने विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किया था उनके ड्रा 29 मई को निकाला गया। उन्होंने किसानों का नाम ड्रा में आया है, वे किसान अपने कागजात जैसे कि आधार कार्ड, ट्रैक्टर की आरसी (ट्रैक्टर चालित कृषि यंत्रो के लिए), बैंक की पास बुक, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, दो पासपोर्ट फोटो, पटवारी द्वारा जमीन की रिपोर्ट, अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र अगर वह इस जाति से संबधित हो तो वे 13 जून तक कार्यालय सहायक कृषि अभियंता, सिरसा में जमा करवाएं।
उन्होंने बताया कि 29 मई को डीएसआर, मल्टी क्रोप प्लांटर, रिपर बाईडर, पैडी ट्रंासप्लांटर, स्ट्रा बैलर, हे-रेक व ट्रैक्टर के लिए ड्रा निकाले गए थे। उन्होंने बताया कि यदि किसान 13 जून तक उपरोक्त कागजात जमा नहीं करवाते हैं तो उनके आवेदन को रदद मानते हुए प्रतिक्षा सूचि में रखे हुए अगले लाभार्थी को परमिट जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि कोई किसान उपरोक्त कृषि यंत्रो में से कोई यंत्र लेने के इच्छुक नहीं है वे किसान कार्यालय में लिखित रूप मे सूचित करें ताकि प्रतिक्षा में रखे लाभार्थियों के आवेदनों पर विचार किया जा सके।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-03 13:28:092019-06-03 13:29:55कृषि यंत्र अनुदान के लिए 13 तक करवाएं कागजात जमा
डीआर मैमोरियल आईटीआई खैरेकां की ओर से विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए एक रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेले में 6 कंपनियों ने भाग लिया। कंपनियों द्वारा मेले में 405 युवाओं का चयन किया।
संस्था की निदेशक हरसिमरन कौर ने बताया कि इस रोजगार मेले में प्रदेश भर के 6 कंपनियों ने भाग लिया जिनमें टीवीएस ग्रुप बावल, हीरो मोटो-कार्प मानेसर, हैव्लस ग्रुप निमराणा, फरूका मिंडे इलेक्ट्रोनिक्स प्राईवेट लिमिटेड बावल, टाक प्राईवेट लिमिटेड बावल, मैट ब्रेक्स प्राईवेट लिमिटेड सोनीपत शामिल है। इस रोजगार मेला में लगभग 800 प्रशिक्षित युवकों ने भाग लिया और कंपनियों द्वारा उनका साक्षात्कार लिया गया। कंपनियों द्वारा 405 युवकों का चयन करते हुए ऑफर लेटर प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि आईटीआई का लक्ष्य जिला के बेरोजगार युवकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है ताकि वे अपनी आजीविका अर्जित करने में सक्षम हो।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-03 12:58:462019-06-03 12:58:49रोजगार मेले में 405 युवाओं का हुआ चयन
हरियाणा राज्य शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला के 14 शूटर ने क्वालिफाई किया है। राज्य स्तरीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता में क्वालिफाई के लिए फतेहाबाद में जिला स्तरीय शुटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिला सिरसा के 350 शूटर ने भाग लिया।
यह जानकारी देते हुए जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग के कल्याण अधिकारी कर्नल डा. दीप डागर ने बताया कि जिला स्तरीय शुटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता हाल ही में फतेहाबाद के बेस्ट शूटरस शूटिंग रेंज में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में जिला सिरसा के 350 शुटर ने भाग लिया था। उन्होंने बताया प्रतियोगिता में जिला के कुल 14 शूटर ने क्वालीफाई किया, जिनमें राईफल व पिस्टल में दो-दो शूटर ने पोजिशन प्राप्त की। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में क्वालिफाई शूटर दिल्ली के डा. करणी सिंह इंटरनेशनल शूटिंग रेंज में होनी वाली राज्य स्तरीय शुटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय राईफल प्रतियोगिता में मैमोरियल कॉलेज सिरसा के अमनजोत कौर द्वितीय, राहुल शर्मा ने तृतीय पोजिशन हासिल की। इसी प्रकार पिस्टल प्रतियोगिता में जेसीडी के जतिन कुमार ने प्रथम व जतिन पुनियां ने तृतीय स्थान हासिल किया। डागर ने बताया कि राइफल प्रतियोगिता में जिला के जिन शूटर ने क्वालिफाई किया उनमें डॉ. हरप्रीत, रशपाल, सागर, मनीषा, सचिन व सुरेंद्र बेनीवाल ने क्वालिफाई किया है। इसके साथ ही पिस्टल पोजिशन प्रतियोगिता में मनीष, आर्यन डागर, मोहित तथा जसवीर सिंह ने क्वालिफाई किया है।
Watch This Video Till End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-03 12:33:022019-06-03 12:33:05हरियाणा राज्य शूटिंग चैंपियनशिप के लिए 14 शूटर ने किया क्वालिफाई
नमो और मनो की नीतियों पर जनता ने लगाई मजबूती से मोहर : दुग्गल
साइकिल चलाकर आभार जताने पहुंची सुनीता दुग्गल
सिरसा लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद सुनीता दुग्गल ने आज विश्व साइकिल दिवस पर राष्ट्रीय राजमार्ग और गांवों में साइकिल चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। अपने धन्यवादी दौरों के दौरान सांसद सुनीता दुग्गल ने आज डिंग, कालांवाली की अनाज मंडी में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों का आभार जताया। विशेष बात यह रही कि सांसद सुनीता दुग्गल ने साइकिल यात्रा से अपने धन्यवादी दौरों का आगाज किया। सबसे पहले सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल ने डिंग मोड़ पहुंचकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया और इसके उपरांत स्वयं साईकिल चलाकर राष्ट्रीय राजमार्ग से समर्थकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम में पहुंचीं। उन्होंने विश्व साइकिल दिवस की सभी को शुभकामनाएं दीं।
सिरसा जिला में विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुए अभिनन्दन समारोह
उन्होंने जनता का आभार जताने के साथ-साथ सिरसा को नशा मुक्त बनाने और हरियाली से युक्त करने की शपथ भी दिलवाई। अपने अभिनन्दन समारोह में सांसद ने सभी से नशों को त्यागने, नशाखोरी रोकने और नशों के खिलाफ जागरूकता का संकल्प लेने का आह्वान किया। इसके अलावा बरसात का मौसम शुरू होने के साथ ही पांच पौधे प्रत्येक व्यक्ति द्वारा लगाने का भी संकल्प दिलवाया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान कि वे नशाखोरी को रोकने के लिए समर्पित होकर कार्य करें। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि वे आज सिरसा के जन-जन का आभार जताने के लिए आई हैं। दुग्गल ने कहा कि विशेष रूप से इस चुनाव में चार बातें उभरकर आईं। सबसे पहली बात जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी की राष्ट्रहितैषी और जनकल्याणकारी नीतियों पर अपनी मोहर लगाई। साथ ही प्रदेश के लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पारदर्शी और लोकहितैषी नीतियों को अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि देश में जहां प्रधानमंत्री की नीतियों की गूंज है, वहीं प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीति और नीयत की वजह से 10 की 10 सीटों पर भाजपा को कामयाबी मिली है। दुग्गल ने कहा कि पार्टी के समर्पित पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, शक्ति केन्द्र पालकों और पन्नाप्रमुखों की मेहनत से भी उन्हें इस क्षेत्र में कमल खिलाने का मौका मिला। जनता ने मुझमें भी अपना विश्वास व्यक्त किया और सिरसा का प्रतिनिधित्व दुनियां के सबसे बड़े लोकतंत्र की महापंचायत में करने का अवसर प्रदान किया।
विश्व साइकिल दिवस पर चलाई साइकिल
उन्होंने कहा कि आज विरोधी अपना जनाधार तलाशते घूम रहे हैं। जिन लोगों ने जनता को छलने का काम किया उन्हें जनता ने अपने वोट की चोट से सबक सिखा दिया है। सुनीता दुग्गल ने दावा किया कि सिरसा की तमाम उन समस्याओं का समाधान किया जाएगा जो काफी अंतराल से लंबित है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश में सभी 10 की 10 लोकसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है, उसी तरह जनता के विश्वास और कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत हरियाणा विधानसभा चुनावों में भी भाजपा ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी। इस अवसर पर विभिन्न गांवों में लोगों ने सांसद का फूल-मालाओं से अभिनन्दन किया। अभिनन्दन से अभिभूत सुनीता दुग्गल ने भी कहा कि वे इस सम्मान और प्यार को सदैव याद रखेंगी।
नशा मुक्त और पर्यावरण जागरूकता का दिलवाया सांसद ने संकल्प
उन्होंने कालांवाली में जनसभा को संबोधित करते हुए उपस्थित नागरिकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों की मेहनत का फल है कि आज न केवल प्रदेश में देश में भाजपा का परचम लहरा रहा है। जनता ने भाजपा के शासन पर अपनी मोहर लगा दी है। सरकार ने प्रजातांत्रिक प्रणाली को अपनाते हुए सबका साथ-सबका विकास की सोच के साथ हरियाणा को प्रगति के पथ पर ले जाने का काम किया है। यही कारण है कि आज हरियाणा का हर वर्ग प्रदेश सरकार के कार्यों से खुश है। उन्होंने जनसभा में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं व नागरिकों से कहा कि हम सबने मिलकर हरियाणा को एक सुदृढ प्रदेश बनाना है। नशा मुक्त समाज बनाना है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-03 10:48:082019-06-03 12:21:55सांसद ने साइकिल चलाकर दिया जागरूकता का संदेश
वैसे तो हर किसी में कोई न कोई ख़ूबी होती है लेकिन कुछ लोगों में एक हुनर ऐसा छिपा होता है जिसे दुनिया के सामने लाना बेहद ज़रूरी था ऐसा ही ऐक कारनामा सिरसा (हरियाणा) के सज्जन कुमार सोनी ने शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप जो की सेम डिटो कोपी लम्बाई , 6 mm वजन 160, मीली ग्राम 90,मीन्ट बनाने मे लगा चांदी व सोने मे हाथ से निर्मित बिना सहायता 1987 से हर लोगो ट्राफी क्रिकेट की बनाई इसके ईलावा ओलपीक गेम ,फिफा फूटवोल कप, कोमनवैल्थ गेम , 20 20, वर्ल्ड कप ट्राफी !
न्यूज 7 वर्ड (News7world) इसके लिए दिल से आभारी है। सज्जन कुमार सोनी सिरसा ने यह िसद़् कर दिया दुनिया में नामुमकिन कुछ नहीं है।
सज्जन कुमार सोनी सिरसा
न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) मेरी पसन्द क्यो,स्टीक न्यूज देना बड़ी खबर को सुक्षम बनाकर प्रस्तुत करना ,स्टीक जानकारी देेश बिदेश के बारे में जिससे हमे कुछ नया करने को प्रेरित करता है,जो और चैनलो से अलग है यू तो हमारे देश में बहुत न्यूज चेनल है लेकिन खबरो की जानकारी जरुर देते है लेकिन मसाला ज्यादा जिससे खबर पर विश्वास करना कई बार मुशकिल हो जाता है के सत्य है या असत्य, इस से मै प्रभावित हुआ मन में विचार आया जो हमे कुछ दे रहा है, शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप जो की सेम डिटो कोपी बनाकर भेजा तो न्यूज़ 7 वर्ल्ड इसे स्वीकार करेगा एक नई उम्मीद के साथ कुछ नया करने के लिए प्रेरित करेगा होसलो की उङान के साथ आपका, सज्जन कुमार सोनी सिरसा
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-03 08:29:472019-06-03 09:35:38Breaking News : शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप
दुनिया को उम्दा तकनीक देने वाला आइआइटी कानपुर पर्यावरण को लेकर भी सचेत है और प्रोफेसर व छात्र समेत संस्थान से जुड़े आठ हजार लोग कार व बाइक की बजाय कैंपस में साइकिल से चलते हैं।
क्लास में जाने से लेकर कैंटीन और प्ले ग्राउंड तक की दूरी साइकिल से तय करते हैं। ऐसे में एक छात्र व प्रोफेसर प्रतिदिन औसतन पांच किलोमीटर साइकिल चलाते हैं।
इस तरह रोजाना ये सभी 40 हजार किमी की दूरी साइकिल से तय कर करीब आठ सौ लीटर पेट्रोल की बचत कर रहे हैं।
ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के साथ आइआइटी ईंधन भी रोजाना बचा रहा है।
आइआइटी में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं को यह निर्देश हैं कि वह कैंपस में साइकिल का ही इस्तेमाल करेंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-03 03:47:532019-06-03 03:47:56विश्व साइकिल दिवस 2019: आइआइटी में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं को यह निर्देश हैं कि वह कैंपस में साइकिल का ही इस्तेमाल करेंगे।
अरुणाचल प्रदेश : मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों को विभागों का आवंटन कर दिया। इन मंत्रियों ने इस सप्ताह की शुरूआत में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी। खांडू ने अपने पास पीडब्ल्यूडी विभाग रखा है और उपमुख्यमंत्री चौना मेन को वित्त एवं निवेश मंत्रालय दिया गया है। इसके अलावा उन्हें ऊर्जा और गैरनवीकरणीय ऊर्जा संसाधन मंत्रालय भी दिया गया है। इसमें बताया गया है कि मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य वांगिकी लोवांग को सार्वजनिक स्वास्थ्य और जलापूर्ति मंत्रालय दिया गया है जबकि होनचुन नागंदम को ग्रामीण कार्य विभाग दिया गया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।
बता दें कि बीती 29 मई को भाजपा के वरिष्ठ नेता पेमा खांडू ने अरुणाचल प्रदेश के 10वें मुख्यमंत्री के रूम में शपथ ली थी। उन्हें राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी डी मिश्रा ने पद और गोपनीयता की शपथ दोरजी खांडू कन्वेंशन सेंटर में दिलवाई गई थी। खांडू समेत चौना मेइन और मंत्रिमंडल के 11 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण दिलवाई गई।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-02 04:18:312019-06-02 04:18:34अरूणाचल प्रदेश: सीएम पेमा खांडू ने किया विभागों का बंटवारा
आज सब इसपैक्टर ब्रहमपाल सिह राणा की रिटायरमैन्ट के अवसर पर गुप्तचर इकाई पंचकुला की तरफ से सी आई डी लाईन पचकुला मे एक फेयरवैल पार्टी का आयोजन किया गया
इस मोके पर sp/CID ध्यान सिह पुनिया,Dsp/cid पूर्णिमा सिह व Di/cid जगबीर सिह , सुभाष राणा, रामपाल सिह, कुलदीप सिह व अन्य सभी मुलाजिम उपस्थित थे
इस मोके पर Di/cid ने बोलते हुये बताया की ब्रहमपाल राणा ने पुरी डयुटी अपनी लगन व इमानदारी से गुप्तचर विभाग में की है ओर राज्यपाल हरीयाणा द्वारा भी अच्छे कार्यो के लिये 15अगस्त पर समानित किया गया था
नोकरी के दोरान ब्रह्ममपाल राणा जी को जो कार्य सोपा गया उसको हमेशा पुरी लगन ओर मेहनत से किया गया ब्रहमपाल राणा ने जिला पुलिस मे रहते हुये डिटेक्टिव स्टाफ,एक्साइज स्टाफ व अन्य कई जगह अपनी सेवाये दी गुप्तचर विभाग पचकुला मे लगभग सात साल की सेवा के बाद आज सेवानिवृत्त हो गये इस मोका पर उन्हे sp/cid की तरफ से एक मोमैन्टो ओर शाल देकर सम्मानित किया गया ब्रहमपाल राणा ने सेवानिवृत्ति के अवसर पर प्रंशसा व्यक्त करते हुये बताया की जो सेवानिवृत्ति के अवसर पर गुप्तचर विभाग पचकुला द्वारा जो मान सम्मान आज दिया गया है वो अपने जीवन मे कभी नही भुल पाउगा।
उन्होने बताया की गुप्तचर ईकाई का स्टाफ़ बहुत ही मेहनती व काबिल है मुझे खुद यहा पर बहुत कूछ सिखने को मिला।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-01 15:10:282019-06-01 15:10:31गुप्तचर विभाग पचकुला से सेवानिवृत्त हुये सब इसपैक्टर ब्रहमपाल राणा
कृष्णपाल गुर्जर – विजन और मिशन के साथ होगा फरीदाबाद का विकास
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शनिवार को कहा, विजन और मिशन के साथ फरीदाबाद का विकास कराया जाएगा।
उन्होंने यह बात बधाई देने आए भारतीय जनता पार्टी पहुंचे पदाधिकारियों और गणमान्य नागरिकों से अपने दफ्तर (सेक्टर-28) में कही।
भाजपा नेता आरके चिलाना ने गणमान्य लोगों के साथ पहुंचकर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी। इसके बाद मुंह मीठा कराया।
इस अवसर पर सतीश परमानी, आरके गोयल, विष्णु गोयल, संजीव गर्ग, हितांशु हीरा, पार्षद विक्रम अरुआ आदि मौजूद रहे।
गुर्जर ने कहा, फरीदाबाद की जनता का ऋण वह कभी नहीं उतार सकते। लोगों ने अथाह प्यार देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत किया है।
चिलाना ने कहा, लोगों को अपने सांसद से अपेक्षायें हैं। भाजपा नेता ने लोगों को विश्वास दिलाया कि फरीदाबाद जिले के विकास में कोई भेदभाव नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि गुर्जर ने लोकसभा चुनाव में देश में तीसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंत्रिपरिषद में उन्हें दोबारा शामिल करने पर समूचे जिले में खुशी मनाई जा रही है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-01 13:50:292019-06-01 13:50:36कृष्णपाल गुर्जर – विजन और मिशन के साथ होगा फरीदाबाद का विकास
हर घर को स्वच्छ व उचित मात्रा में जल मिल सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जल स्वच्छता सहायक संगठन व जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव धोतड़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्कूल कैबिनेट का आयोजन किया गया ।
इस तरह अवसर पर खंड संसाधन संयोजक डॉ बलदेव राज ने संबोधित करते हुए कहा कि अमृत रूपी जल बचाने के लिए हम सभी को अपने-अपने स्तर पर पुरजोर प्रयास करने होंगे क्योंकि भारत में पूरी दुनिया के 15% लोग रहते हैं लेकिन पानी हमारे पास केवल दुनिया का 4% ही है। इसलिए हमें आज परंपरागत संसाधनों को पुनर्जीवित करना होगा और ज्यादा से ज्यादा वर्षा जल संग्रह पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि जल की बढ़ती मांग, जल व्यवस्था का कुप्रबंधन व तेजी से हो रहे भूजल दोहन के कारण हमारे देश में वर्ष 2040 तक पानी की विकट समस्या पैदा हो जाएगी जिसका खामियाजा आने वाली पीढ़ी को भुगतना पड़ेगा । उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे अपने-अपने घरों में नलों के आगे टूटी लगाकर, गंदे कनेक्शनों को ठीक करवा कर व दूषित होने वाले जल को बचाकर जल बचाने में बहुत बड़ी भूमिका निभा सकते हैं ।
इस अवसर पर सरपंच विनोद सहारण ने संबोधित करते हुए कहा कि जल है तो कल है बिना जल के हमारा अस्तित्व ही नहीं रहेगा । उन्होंने कहा कि जितने ज्यादा पढ़े लिखे लोग हो रहे हैं उतनी ही ज्यादा प्रकृति के साथ छेड़छाड़ हो रही है जिसके परिणाम स्वरूप हमने हवा, पानी व खाने में जहर घोल दिया है और मानव आज इतने वैज्ञानिक विकास के बावजूद भी गंभीर से गंभीर बीमारियों की चपेट में आ चुका है ।
कनिष्ठ अभियंता समीर कंबोज ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा जिला में अप्रैल माह से जल संबंधी ऑनलाइन सर्वे करवाया जा रहा है ताकि उन घरों का पता लगाया जा सके जिन घरों में पानी नहीं पहुंचा या कम पहुंच रहा है। साथ ही सक्षम टीमों द्वारा लोगों को घर-घर जाकर जल बचाने नलों पर टूटी लगाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है l उन्होंने लोगों से अपील की कि इस सर्वे में लोग ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें ताकि आगामी जल संबंधी योजनाएं मौजूदा समस्याओं को देखते हुए बनाई जा सके और लोगों को साफ व शुद्ध जल मुहैया करवाया जा सके ।
इस अवसर पर प्राचार्य गुरजंट सिंह, अध्यापक, पंच व सक्षम टीम सदस्य पंकज कंबोज, अमनप्रीत व ऊषारानी भी उपस्थित थे।
Watch This Video Till End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-01 07:03:302019-06-01 07:03:34जल संरक्षण को लेकर गांव धोतड़ में स्कूल कैबिनेट आयोजित